नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर एफ आई आर दर्ज | Neta pratipaksh gopal bhargav pr FIR darj

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर एफ आई आर दर्ज 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर एफ आई आर दर्ज

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ झाबुआ पुलिस थाने मेें झाबुआ के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अभय खराडी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 बी 1,505,2 और 123,1,2 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कल देर रात मुकदता दर्ज किया है उक्त जानकारी झाबुआ पुलिस ने दी है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार कल झाबुआ में भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया की नामाकंन रैली को राजवाडा चौक पर संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने अपने उदबोधन में कहां था कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान विचार धारा का प्रतिनिधित्व करती है और अगर हम हिन्दूस्तान का अत आप पाकिस्तान विचार धारा वाले कांतिलाल भूरिया को हराये और हिन्दुस्तानी विचार वाले भानु भूरिया को जिताये । इस प्रकार से गोपाल भार्गव ने कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी करार दे दिया था जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी जिस पर से देर रात झाबुआ के रिटर्निग अधिकारी ने झाबुआ पुलिस को शिकायत की थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post