32 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर दी जान | 32 varshiy yuvak ne fansi lagakar di jaan

32 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

32 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

राजपुर रोड कालोनीं कि घटना

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड के राजपूर रोड कालोनी में सोमवार दोपहर को एक युवक नेे अपने घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार राजपुर रोड निवासी 32 वर्षीय महेंद्र पिता राधेश्याम प्रजापति (कुम्हार) ने सोमवार दोपहर करीब 4:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा लगा लिया। घटना के वक्त घर में परिवार के दुसरे अन्य लोग भी घर पर ही मौजूद थे। कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो महेंद्र को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। महेन्द्र विवाहित था। उसकी ऐक लडकी दो साल कि और  एक साल का बेटा भी है। वह हाट बाजार में दाल वगैरा बेचने का कार्य करता था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post