Posts

Showing posts from September, 2021

सामाजिक समरसता और भाईचारा को खराब करने वालों से सावधान रहें जिले के लोग | Samajik samarsata or bhaichara ko kharab karne walo se sawdhan rhe

Image
सामाजिक समरसता और भाईचारा को खराब करने वालों से सावधान रहें जिले के लोग बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले में रेत के बहाने सामाजिक समरसता और भाईचारे को खराब करने का आरोप लगाते हुए ऐसे जनप्रतिनिधियों से जिले की जनता से सावधान रहने की अपील राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने प्रेसवार्ता के माध्यम से की। ब्लैकमेलिंग और निज स्वार्थ के चलते सामाजिक प्रतिष्ठा और व्यवसायियांे की छवि धूमिल करने वाली घटनाओं पर प्रेसवार्ता आयोजित कर अपनी-अपनी बात रखी।   आरोप लगाने से पहले आत्मचिंतन करे  पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि डोमनसिंह नगपुरे ने कहा कि बालाघाट एक शांतप्रिय जिला है, लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते जिले का शांतिप्रिय माहौल खराब करने का काम कर रहे है। जिससे हमें समझने और सोचने की जरूरत है कि हमें किन लोगों के साथ रहना है। उन्होंने कहा कि  पूर्व जनप्रतिनिधि है, जो जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते है लेकिन पूर्व सांसद कंकर मुंजारे लगातार रेतघाटो में जा रहे है और दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की कथनी और करनी मंे बहुत अंतर है, मे

नेशनल हाइवे 92 भिण्ड ग्वालियर बन रहा मौत का हाइवे National highway 92 bhind gwalior ban rha mout ka highway

Image
नेशनल हाइवे 92 भिण्ड ग्वालियर बन रहा मौत का हाइवे प्रदेश सरकार नही ले रही फ़ॉर लाइन रॉड बनवाने पर ध्यान प्रस्ताव के नाम पर डंपरों की भरपूर हो रही बढ़ोत्तरी भिंड (मधुर कटारे) - नेशनल हाइवे 92 गोहद डांग विडख़री के बीच सड़को पर खड़े माल से भरे कंक्रीट के डंपर बन रहे है हादसों का कारण लेकिन प्रसासन ओर पुलिस की मिली भगत से ऐसे हादसे हर बार देखने को मिल जाते है ,घटना  आज सुबह ग्वालियर से बरेली जा रही बस कंटेनर की भिड़ंत मे महिला सहित है 07  लोगों की मौत की सूचना ने गोहद के आस पास के इलाके में दहशत फैलादी है । गोहद चौराहा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 92 भिण्ड ग्वालियर  पर सुबह 6 ,30 के लगभग हुआ हादसा गोहद विकासखंड गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग विडखडी बाली रॉड घूम का पुरा के निकट नेशनल हाईवे 92 पर एक यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई बस के अंदर सवार एक महिला सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की गई है  जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए है । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की  बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान गोहद आते ही सड़क किनारे आस पास के इलाके में सड़कों पर खड़े

ब्रेकिंग: रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल से कटा एक बृद्ध बेहद दर्द नाक हुई मौत | Railway crossing ke pass rail se kata ek vradh

Image
रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल से कटा एक वृद्ध बेहद दर्द नाक हुई मौत भिंड (मधुर कटारे) - आज सुबह रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी के समीप पैसेंजर गाड़ी भिण्ड ग्वालियर से एक बृद्ध की दर्द नाक मौत हो गई है बृद्ध लाल कलर के कपड़े पहने हुए है देखने मे किसी साधु बाबा का पहनावा देखा जा रहा है आस पड़ोस के लोगो द्वारा देख शिनाख्त की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी ब्यक्ति के द्वारा पहचाना नही जा सका घटना अभी अभी की है ।

अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी | Ambika jat kick boxing national silver medal vijeta rashtriya camp main prashikshan legi

Image
अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी धार जिले के माचकदा गांव की बेटी अम्बिका जाट किक बॉक्सिंग नेशनल सिल्वर मेडल विजेता राष्ट्रीय केम्प में प्रशिक्षण लेगी केसूर (नितेश परमार) - विगत माह में गोवा में आयोजित नेशॅनल किक बाक्सिंग प्रतिस्पर्धा पचपन किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने पर माचकदा की बेटी अम्बिका जाट राष्ट्रीय दल में चयनित होने पर हिमाचल प्रदेश के ऊना में 1 से 8 अक्टूबर तक किक बाक्सिग का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।इस नेशनल प्रशिक्षण शिविर में विदेश से पधारे विशेषज्ञ कोच द्वारा किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अम्बिका इश्वरलाल जाट बचपन से ही होनहार बालिका है।अपने देश के लिए मेडल जीतना चाहती है।कई प्रतिस्पर्धाओं में देश विदेश में अपने हूनर का जलवा दिखाते हुए विजय श्री हासिल कर चुकी हैं।इस शिविर में एशियाई खेलों के लिए चयन भी किया जाएगा।अम्बिका के नेशनल केंम्प में जाने पर पूर्व प्रशिक्षक केप्टन सुरेन्द्र सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा, बद्रीलाल जाट, जगन्नाथ कामदार ने बधाई दी। और उज्जवल भविष्य की कामना की।

महात्मा गाँधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित | Mahatma gandhi jayanti pr shushk divas ghoshit

Image
महात्मा गाँधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - महात्मा गाँधी जयंती 2  अक्टूबर के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस रहेगा। जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में देशी विदेशी मदिरा दुकाने वाईनरी, वाईन आउटलेट, होटलबार तथा सभी मद्यभाण्डागार बन्द रहेंगे। शुष्क दिवस पर जिले में मदिरा के अवैध धारण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

कैलाशवासी माधव महाराज की दिखाई राह ही हमारा कर्तव्य- डॉ रमेश दुबे | Kailashvasi madhav maharaj ki dikhai rah hi hamara kartavya

Image
कैलाशवासी माधव महाराज की दिखाई राह ही हमारा कर्तव्य- डॉ रमेश दुबे निराश्रित भवन पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर बुजुर्गों को किये फल एवं मिठाई वितरण भिण्ड (मधुर कटारे) - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश की सियासत के बड़े नाम रहे कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि पर सिंधिया परिवार से वर्षों से पारवारिक तौर पर जुड़े भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने अपने सभी साथियों के साथ बाईपास रोड स्थित निराश्रित भवन पर पहुंचकर कैलाशवासी महाराज के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किये और वृद्धजनों को फल मिठाई वितरित किये। इस अवसर पर डॉ दुबे ने कहा कि  स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया एक बड़े विशाल ह्रदय के स्वामी थे, उनकी सरल ह्र्दयता की दुनियां कायल थी, ऐसे अनेक उदाहरण रहे जब उन्होंने अपने चाहने वालों को स्पष्ट प्रेम एवं अपनत्व प्रदर्शित किया, वो एक बहुत बड़ी रियासत के महाराज थे,लेकिन उनके महाराज होने की वजह से नहीं बल्कि उनकी  विशाल ह्र्दयता के कारण कैलाशवासी बड़े महाराज को हम सभी महाराज कहते थे।वो आज भी ये अहसास कराते हैं कि वो कहीं न कहीं आज भी हमारे बीच प्रेरणा बनकर विद्

विद्यार्थी परिषद ने मनाया विकास चेतना सप्ताह | Vidhyarthi parishad ne manaya vikas chetna saptah

Image
विद्यार्थी परिषद ने मनाया विकास चेतना सप्ताह राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा रणछोड़राय मन्दिर राजोद पर विकास चेतना सप्ताह अभियान के निम्मित पौधरोपण किया गया । जिसमें ज़िला संयोजक गौरव साहू ने बताया कि हमारा ये अभियान विकास चेतना सप्ताह 25 सितम्बर से प्रारंभ हुआ हैं जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके माध्यम से जिले में स्वच्छता अभियान , पौधरोपण, पॉलीथिन मुक्त भारत को लेकर  कार्यक्रम होंगे। पौधरोपण के दौरान नगर अध्य्क्ष अर्जुन मदारिया,शुभम कावालिया,ऋषभ जायसवाल, अमन कावलिया ,प्रदीप कावलिया,कान्हा लौहार ,छोटू कहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

थाना खाचरोद पुलिस की प्रशंसनीय कार्यवाही | Thana khachrod police ki prasansniya karyawahi

Image
थाना खाचरोद पुलिस की प्रशंसनीय कार्यवाही  *थाना खाचरोद पुलिस ने किया अवैध रूप से IPL मैच से सट्टा करते 01 आरोपी को गिरफ्तार*।  *आरोपी से 1,47,400 लाख रुपए व अन्य सट्टा सामग्री जप्त*। उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों व अवैध गतिविधिया संचालित करने वाले गुण्डा-बदमाशो व संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, नकबजनी,लुट की घटनाओं को लेकर में पतारसी व त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात उज्जैन *श्री आकाश भुरिया* एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद *श्री अरविंद सिंह* के अनुभवी कुशल मार्गदर्शन थाना खांचरौद क्षेत्र में चल रहे आईपीएल मैच द्वारा सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी खाचरौद *श्री रविन्द्र यादव* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आईएल मैच से सट्टा चलाते एक आरोपी को मय नगदी व सट्टा सामग्री के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।  *घटना का संक्षिप्त विवरण* थाना खाचरोद क्षेत्र में दिनांक 29.09.21 को दौराने कस्ब

इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अंकित यादव को गोल्ड मेडल पुरस्कार हुआ प्राप्त | Indian games and sports federation of india ki taraf se ankit yadav ko gold

Image
इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अंकित यादव को गोल्ड मेडल पुरस्कार हुआ प्राप्त भिंड (मधुर कटारे) - जिले में प्रतिदिन नये, नये प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हमारे मध्य प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं बालक  एवं बालिका इन्हीं में से एक  किसान का बेटा है जिसने अपने माता-पिता का नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसा ही एक बेटा जिसका नाम अंकित यादव पिता का नाम संत सिंह यादव गांव देवगढ़ में रहने वाले एक बालक ने अपनी मेहनत और लगन से मुकाम हासिल किया है 15 सौ की दौड़  जीतकर 800मिटर कि दौड में पहले नंबर पर आकर गोल्ड मैडल पुरस्कार से सम्मानित किया यह अंकित यादव 5 महिनों से बड़ी लगन से मेहनत कर रहा था जब भिंड जिले की और से दौड़ के लिए उसको चुना गया तो उसको बहुत  खुशी हुई तो ग्वालियर जैसे ग्राउंड में जब 800सौ मिटर कि दौड़ में अंकित यादव प्रथम स्थान पर रहा उसकी मेहनत और लगन रंग लाई और उसने गोल्ड मेडल प्राप्त कर उसने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया...

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की नकली हींग की आशंका में कार्यवाही | Kahdya suraksha prashasan ki nakli hing ki ashanka main karyawahi

Image
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की नकली हींग की आशंका में कार्यवाही उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा पुलिस के साथ हींग की ट्रेडिंग करने वाले अनिल भावसार  निवासी दानी गेट के मकान पर कार्यवाही अनिल भावसार की सियागंज इंदौर में श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से  है फर्म जहां से हींग की ट्रेडिंग की जाती है।  अनिल भावसार के द्वारा अपने घर पर छत पर हींग का गोडाउन बनाकर यहां पर कंपाउंड हींग अर्थात बँधानी हींग तैयार की जाती है और उसकी ट्रेडिंग की जाती है।   अनिल भवसार द्वारा हींग में गोंद और स्टार्च मिलाकर तैयार की जाती है बंधाणी हींग ।  अनिल भावसार के पास उज्जैन का खाद्य लाइसेंस नही पाया गया । बिना खाद्य   लाइसेंस के खाद्य वस्तु रखने पर लगभग 585 kg हींग और अन्य सामग्री जिसका अनुमानित मूल्य रु 1458400 है को जब्त किया जाकर गोदाम सील किया टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा, बी एस देवलिया प्रभुलाल डोडियार, एवं सी एस पी पल्लवी शुक्ला और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।

सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के जरूरतमंदों को शत प्रतिशत दिलवाए - श्री शिम्पी | Sarkar ki yojnao ka labh ganv ke jaruratmando ko shat pratishat dilwaye

Image
सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के जरूरतमंदों को शत प्रतिशत दिलवाए - श्री शिम्पी परिषद की सेक्टर बैठक के दौरान विदाई समारोह में श्री व्यास ने सभी का आभार माना उज्जैन (रोशन पंकज) -  जन्म से लेकर मृत्यु तक के योजनाएं सरकार ने लागू कर रखी है । प्रदेश एवं केंद्र सरकार की  घोषित हजारों योजनाओं का क्रियान्वयन अगर गांव के शत-प्रतिशत जरूरतमंद लोगों तक हो जाए तो समग्र ग्राम विकास की अवधारणा को स्वतः प्राप्त किया जा सकता है।  यह बात मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने विकासखंड बड़नगर के ग्राम उटवास में आयोजित सेक्टर बैठक के दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि मप्र जनअभियान परिषद ग्रामीण जन के साथ मिलकर गांव की समस्याओं का समाधान करता है । प्रत्येक समस्या का समाधान गांव में ही मौजूद है किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ दृढ़ इच्छाशक्ति वह लगन की कमी के चलते हम दूसरों पर निर्भर रहते हैं । इस दौरान सरकारी सोसाइटी के श्री ओम प्रकाश रावल ने कहा कि परिषद सभी के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम विकास की दिशा में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। आज सेक्टर

केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने नेशनल लेवल के मॉनीटर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे | Kendriya yojnao ki zameeni haqiqat janne national level ke monitor gramin shetr ka doura karenge

Image
केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने नेशनल लेवल के मॉनीटर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे उज्जैन (रोशन पंकज)​ - केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केन्द्रपोषित ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिये नेशनल लेवल के मॉनीटर्स उज्जैन जिले में भेजे गये हैं, जो विभिन्न ग्रामों में जाकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्व-सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन का अध्ययन करेंगे एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिये अपनी अनुशंसा करेंगे। केन्द्र सरकार से आये नेशनल लेवल के मॉनीटर्स ने आज बृहस्पति भवन में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की एवं जिले में संचालित योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि मॉनीटर करने आया दल ग्रामीण क्षेत्र में यह भी देखे कि केन्द्र से आये पैसे का कितना सदुपयोग हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों का पंजीयन शीघ्र प्रारम्भ करने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि छोटे नालों पर स्टापडेम अधिक से अधिक बन

जल जीवन मिशन के तहत निर्मित नल जल योजना का मेंटेनेंस ग्रामवासियों को ही करना है - कलेक्टर | Jal jivan mission ke tahat nirmit nal jal yojna ka maintanance gramvasiyo ko hi karna hai

Image
जल जीवन मिशन के तहत निर्मित नल जल योजना का मेंटेनेंस ग्रामवासियों को ही करना है - कलेक्टर कलेक्टर ने बड़नगर के धुरेरी व उन्हेल के आक्याजस्सा में ग्राम चौपाल लगाई उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री आशीष सिंह आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर बड़नगर तहसील के ग्राम धुरेरी व उन्हेल तहसील के आक्याजस्सा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उसके त्वरित निराकरण के निर्देश सम्बन्धित एसडीएम को दिये। कलेक्टर ने बड़नगर के धुरेरी में बनकर तैयार हुई नल जल योजना का तथा आक्याजस्सा में निर्माणाीधन टंकी का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से कहा कि उक्त दोनों नल जल योजनाओं का संचालन जल समितियों द्वारा किया जाना है, इसके लिये सभी उपभोक्ताओं से सहयोग राशि ली जाये। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा नल जल योजना बनाकर दे दी गई है, किन्तु अब संचालन का दायित्व समितियों का है। भ्रमण के दौरान ग्राम धुरेरी में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एसडीएम सुश्री निधि सिंह, जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इसी तरह ग्राम आक्याजस्सा में एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वा

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान | Azadi ka amrit mahotsav karyakram ke antargat swasthya jivan sheli vishay pr vyakhyan

Image
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कॉलेज के स्टाफ एवं कर्मचारियों को शासकीय आयुर्वेद औषधालय भैरवगढ़ की डॉ.श्वेता गुजराती ने स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान दिया। स्वस्थ जीवन शैली विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ.गुजराती ने उपस्थित सेवकों से कहा कि जीवन में दीनचर्या एवं ऋतुचर्या में आयुर्वेद के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। व्याख्यान के बाद उपस्थित सेवकों को आयुर्वेद औषधी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ.विजय कुमार सुखवानी, प्रो.योगेश कुमार जोशी, डॉ.वीके सिंह, कीर्ति मांझी, लक्ष्मी सोलंकी आदि उपस्थित थे।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित | Highcourt baar association ke chunav parinam ghoshit

Image
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित   (1499 में से 1162 मतदाताओं ने मताधिकार का किया प्रयोग) देर रात रिकाउंटिंग को लेकर आपत्ति की वजह से 3:30 बजे अध्यक्ष की घोषणा हो सके अध्यक्ष में सूरज शर्मा और सचिव गौरव श्रीवास्तव ने बाजी मारी  इंदौर (राहुल सुखानी) - हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम देर रात मतगणना के पश्चात घोषित किए गए, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सूरज शर्मा सचिव पद हेतु गौरव श्रीवास्तव निर्वाचित हुए इसके पहले कुल 1499 मतदाताओं में से 1162 वकील मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  यद्यपि रात को 11:30 बजे तक सभी उम्मीदवारों के वोटों की गणना हो चुकी थी किंतु सूरज शर्मा को 389 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल ओझा को 385 वोट जिस पर अनिल ओझा द्वारा रिकाउंटिंग के एप्लीकेशन दी गई, और आपत्ती देते हुए पुनर्गणना की मांग की। चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को देखते हुए और शंका व संदेश ना रहे इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनय सराफ द्वारा रात्रि 1: 30 बजे पुनः रिकाउंटिंग प्रारंभ की गई,

श्री कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अभिनय कार्यक्रम | Shri collector dinesh jain dvara abhinay karyakram

Image
श्री कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अभिनय कार्यक्रम शाजापुर (मनोज हांडे)  - शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अभिनव कार्यक्रम चलाते हुए ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी, पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ आपदा, निर्माण कार्य, पंचायतों के बजट आवंटन, रोजगार मूलक कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं समीक्षा की जा रही है। इस सिलसिले में अगले माह अक्टूबर से दिसंबर तक कलेक्टर श्री जैन प्रति मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कुल 104 ग्राम पंचायतों के सरपंचों, रोजगार सहायकों एवं उपस्थित जनसामान्य से चर्चा करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 05 अक्टूबर 2021 की वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत देवलाबिहार, सिरोलिया, रिछोदा, हीरपुरबज्जा, लोहरवास, दिल्लोद्री, छापीहेड़ा एवं छतगांव शामिल होंगी। इसी तरह 12 अक्टूबर को जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया की ग्राम पंचायत मोरटा, सरसोदिया, गोदना, करजू, मोहना, गाडराखेड़ी, बीजाना एवं खरसोदा शामिल होंगी। 26 अक्टूबर को जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत तिलावद मैना, लसुड़ियामलक, पोचानेर, मण्डलखां, ढाबलाधीर, जाबड़िया, गणेशपुर तथा

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन | Rotary club or vanganga ne kiya ni shulk sugar janch shivir ka ayojan

Image
रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यो की कड़ी में 29 सितंबर को विश्व ह्रद्रय दिवस पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत मुख्यालय के 6 स्थानों कलेक्टर कार्यालय, जिला चिकित्सालय, निदान हॉस्पिटल, मिताली नर्सिंग होम, मॉयल भरवेली में आयोजित कैंप में मधुमेह शिविर में लगभग 500 लोगों की मधुमेह की जांच निःशुल्क की गई।  रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा ने बताया कि भारत में दुनिया में मधुमेह रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। भारतीय आबादी के लिए इसका जल्दी पता लगाना बेहद जरूरी है ताकि इसका इलाज संभव हो सके और जीवन सुरक्षित रहे। जिसे देखते हुए रोग की रोकथाम और उपचार की मंशा से रोटरी इंटरनेशनल ने रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के साथ मिलकर मधुमेह रोग की पहचान के लिए जांच शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी के तहत आज 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर पूरे देश में 10 लाख मधुमेह परीक्षण किए जाने का लक्ष्य लेकर जांच शिविरों का आयोजन कर

ग्राम पंचायत रजोला में अंतिम संस्कार के लिए नहीं है मोक्ष धाम की व्यवस्था | Gram panchayat rajola main antim sanskar ke liye nhi hau moksh dham ki vyavastha

Image
ग्राम पंचायत रजोला में अंतिम संस्कार के लिए नहीं है मोक्ष धाम की व्यवस्था ग्रामीणों की माने तो निजी जमीन में होता था वर्षो से अंतिम संस्कार वर्षों से चली आ रही अंतिम संस्कार की प्रथा इसी भूमि पर किंतु भूमि मालिक ने तार की फेंसिंग लगाकर किया उसे अपने कब्जे में सिंगोड़ी (जिब्राइल अंसारी) - सिंगोड़ी नगर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रजोला में आज उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम के ही एक यादव समाज के बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसे मोक्ष धाम ले जाया गया ।किंतु मोक्षधाम की जगह जब  चारों तरफ से तारों की फेंसिंग से कसा हुआ देख गया तो ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए।वही कुछ ग्रामीणों की माने तो विगत लंबे अरसे से ग्राम में जिस भी व्यक्ति की मृत्यु होती थी ।उसे इसी जगह दहसंस्कार के लिए ले जाया जाता था किंतु जिस जगह पर मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया जाता है वह किसी की निजी भूमि होना बताया जा रहा है ।ओर जमीन मालिक ने उक्त भूमि को अपने कब्जे में कर लिया ।अंतिम संस्कार करने गए लोगो ने ग्रामीणों ने किसी तरह संबंधित जमीन मालिक से बात कर निवेदन किया और अंतिम संस्कार करने की बात कही

अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित | Akhil bhartiya jagrukta evam pahuch karyakram ayojit

Image
अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक 45 दिवसीय अखिल भारतीय जागरुकता एवं पहुंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 29 सितम्बर को जिले के न्यायाधीशगणों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। ज्ञातव्य है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर प्रातः 10.00 बजे से जिला न्यायालय व अन्य तहसील न्यायालयों से प्रभात फैरी निकालकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। इसी दिन ग्राम गोपालपुरा में वृहद् विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर विभिन्न हितग्राही मृतक योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ गरीब व शोषित वर्ग के व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा।

सीएमओ ने वार्डों का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याएं सुनी | CMO ne wardo ka bhraman kr nagriko ki smasyae suni

Image
सीएमओ ने वार्डों का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याएं सुनी बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया ने आज 29 सितम्बर को नगर के वार्ड नंबर-01, 12, 23, 24 एवं 25 का भ्रमण कर वहां के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना और मौके पर निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखें और गंदगी न होने दें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि जिस किसी का भी संपत्ति कर बकाया है तो वह शीघ्र जमा करा दें। संपत्ति कर जमा नहीं करने वालों से वसूली की कार्यवाही की जायेगी और बड़े बकायादारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

राहत बचाव कार्य की राशि ना मिलने पर सरपंच ने लगाई मंत्री को गुहार | Rahat bachav karya ki rashi na milne pr sarpanch ne lagau mantri ko guhar

Image
राहत बचाव कार्य की राशि ना मिलने पर सरपंच ने लगाई मंत्री को गुहार टीकमगढ़ - जिले की जनपद पृथ्वीपुर की पंचायत की सरपंच हरगोविंद यादव ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 411 2020 से 711 2020 तक ग्राम सैदपुर मेंबोरवेल मे फंसे प्रहलाद कुशवाहा के बचाव राहत कार्य में मौके पर चाही गई सामग्री हेतु जिला प्रशासन द्वारा मौके पर स्थानीय निकाय सरपंच ग्राम पंचायत 12 बुजुर्ग के आदेशित किया गया था जिला प्रशासन के मौखिक आदेश अनुसार स्थानीय निकाय सरपंच ग्राम पंचायत 12 बुजुर्ग द्वारा चाही गई सामग्री उपलब्ध कराई गई तत्पश्चात सरपंच के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय निवाड़ी को सभी सामग्री के देयक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पृथ्वीपुर की अनुशंसा सहित प्रस्तुत किए गए थे परंतु आज दिनांक तक श्रीमान कलेक्टर महोदय निवाड़ी के द्वारा कुल राशि रुपए 250760.00 का भुगतान नहीं कराया गया। ज्ञापन दिनांक 14 सितंबर 2021

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 2016 के बाद कॉलोनी काटने वाले रफीक का अवैध घर तोड़ने की कार्रवाई की गई | Sinhast mela shetr main 2016 ke bad colony katne wale rafik ka awaidh ghar todne ki karyawahi

Image
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 2016 के बाद कॉलोनी काटने वाले रफीक का अवैध घर तोड़ने की कार्रवाई की गई उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नगर निगम द्वारा आज  सिहस्थ क्षेत्र में  2016 के  बाद  अवैध कॉलोनी काटने वाले  कोट मोहल्ला निवासी रफीक का  अवैध घर तोड़ने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने  विगत दिनों   बैठक में नगर निगम एवंम  सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 2016 के बाद  जिन्होंने भी अवैध कॉलोनियां काटी हैं, पहले उन्हें चिन्हित किया जाये, उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये और उनके मकानों को तोड़ा जाये। उसके बाद 2016 के बाद  मेला क्षेत्र में बनी कॉलोनियों के भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जाये। इसी  तारतम्य में  आज कार्रवाई प्रारंभ की गई है ।

अमृत महोत्सव के दूसरे दिन स्वच्छता में सहयोगियों का किया गया सम्मान | Amrit mahotsav ke dusre ke din swachchta main sahyogiyo ka kiya gaya samman

Image
अमृत महोत्सव के दूसरे दिन स्वच्छता में सहयोगियों का किया गया सम्मान जुन्नारदेव (मनेश साहू) - आजादी के 75वीं वर्षगांठ को शासन द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके परिपालन में शासन द्वारा जारी किए गए गतिविधियों को निकायों द्वारा 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक संचालित किया जाना है। 75 वा आजादी अमृत उत्सव की द्वितीय थीम सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत दिवस के द्वारा गतिविधि वार्ड नंबर 3  , 5,16, 11,में पब्लिक टॉयलेट और कम्युनिटी टॉयलेट में सभी केयरटेकर के द्वारा स्वच्छ शौचालय ऐप्स की जानकारी दी जा रही है अब वह प्रतिदिन इस एप्स के माध्यम से अपनी अटेंडेंस और लोगों को फीडबैक की जानकारी लेंगे प्रमुख रूप से डिवाइन टीम लीडर  और IEC , यूसुफ ताज, कमलेश मानेकर, लोकेश जागडे, नरेंश, शिवम यदुवंशी, राजेश यादव, राखी यादव आईईसी टीम की उपस्तिथी रही।

पीथमपुर नगर पालिका परिषद द्वारा 3 रैलियों का आयोजन किया गया | Pithampur nagar palika parishad dvara 3 relliyo ka ayojan kiya gaya

Image
पीथमपुर नगर पालिका परिषद द्वारा 3 रैलियों का आयोजन किया गया पीथमपुर - आज दिनांक 28 सितंबर 2021 को नगर पालिका परिषद्, पीथमपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना नोडल अधिकारी एव स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी. एस. महते के निर्देशानुसार निकाय की सहयोगी संस्था टीम डिवाईन द्वारा निकाय के वार्ड क्र. 03 धन्नड, 06 हाउसिंग, 17 जयनगर के पार्षद श्री कालू मारू, श्री बालचंद्र प्रजापति, श्री लालू जी , श्री अयूब पटेल आदि की उपस्थिति में तीन रैलियों का आयोजन किया गया जिसमे रहवासियों को कचरा अलग करो अभियान के बारे में बताया गया जिसमे रहवासियों को चार प्रकार के कचरे के विभाजन के बारे में बताया गया रैली में टीम डिवाइन से सूरज नरवरिया पंकज परिहार आशीष द्विवेदी के साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही तथा अभियान के तहत दिनांक 29 सितंबर 2021 को शौचालय जन भागीदारी महाअभियान चलाया जायेगा।

5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार | 5 hazar ka inami farar aropi giraftar

Image
5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार धार - पुलिस अधीक्षक  जिला धार आदित्य प्रताप सिंह एवं श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र पाटीदार द्वारा फरार एवं उद्घोषित आरोपीयो की घरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तारतम्भ में याना घरमपुरी के अपराध क्रमांक 183/2021 धारा 307, 302 भा.द.वि. के फरार एवं उद्घोषित आरोपी किश्वर पिता इन्दरसिंड भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम बलगांव याना कसरावद जिला खरगोन जो कि घटना दिनांक से डी फरार ना उक्त आरोपी को  एस.डी.ओ.पी. मनावर के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमपुरी एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 26.09.2021 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर  पुलिस अधीक्षक धार द्वारा 5000 /- रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। अपराध का विवरण –आरोपी किश्वर भील अपनी पत्नी मृतिका सजन बाई एवं बच्चों को लेकर उसकी ससुराल ग्राम बडादरा धरमपुरी में मजदूरी करने के लिये आया हुआ था व अपनी ससुराल में ही रह रहा या दिनांक 12.05.2021 को रात्रि करीब 12.00 बजे आरोपी किश्वर का उसकी पत्नी मृतिका सजन बाई से अपने घर वापस जाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था और आरोपी ने झगड़े के दौरान

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम जिले के सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण तथा दो भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन किया | Mukhyamantri shri shivrajsingh chouhan ne ratlam jile ke 7 vidhyalay bhavani ka lokarpan

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम जिले के सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण तथा दो भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन किया रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनकल्याण एवं सुराज अभियान के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूरे प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास भवनों के लोकार्पण, शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिल्ो के भी सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण तथा दो विद्यालय भवनों का भूमिपूजन वर्चुअल रुप से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के शास. हाईस्कूल पिपलिया सिसौदिया, शासकीय हाईस्कूल भोजाखेडी, शासकीय हाईस्कूल कसारी, शासकीय हाईस्कूल गोठडीताल, जावरा विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. असावती, शा.उ.मा.वि. हाटपिपलिया तथा रतलाम विकासखण्ड के शा.उ.मा.वि. नामली के भवनों का लोकार्पण तथा  शा.उ.मा.वि. रानीसिंग में नवीन भवन निर्माण तथा उ.मा.वि. सकरावदा में दस अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम रानीसिंग में श्र

सिंहस्थ क्षेत्र में 2016 के बाद बने हुए पक्के निर्माण कार्य चिन्हित किये गये | Singhasth shetr main 2016 ke bad bane hue pakke nirman kary

Image
सिंहस्थ क्षेत्र में 2016 के बाद बने हुए पक्के निर्माण कार्य चिन्हित किये गये कॉलोनाइजर एवं मकान मालिकों को कल से नोटिस जारी होंगे कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली उज्जैन (रोशन पंकज) - सिंहस्थ  2016 के बाद सिंहस्थ  क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण कार्यों को हटाया जाएगा । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस संबंध में आज नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न झोन में चिन्हित किये गये स्थाई  निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जानकारी में बताया गया कि झोन 1, 2 व 3 में निर्माण कार्य चिन्हित किये गये हैं, अन्य 4, 5, 6 में इस तरह के कोई निर्माण कार्य नहीं हुए हैं। बैठक में बताया गया कि झोन-1 में 4 अवैध कॉलोनी चिन्हित की गई है। झोन-2 में 2 अवैध कॉलोनी चिन्हित की गई है तथा झोन-3 में व्यक्तिगत रूप से किये गये निर्माण कार्यों का चिन्हांकन किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि झोन-1 व 2 में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजर एवं मकान मालिकों को एवं झोन-3 में व्यक्तिगत रूप से   कृषि कार्यो के लिए किए गये निर्माण कार्यो को छोड़कर अन्य  पक्के निर्माण कार्यों

एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक भू-अभिलेख रिकार्ड शुद्धीकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा | Ek november tak bhu abhilekh record shuddhukaran pakhwada manaya jaega

Image
एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक भू-अभिलेख रिकार्ड शुद्धीकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियोयं की बैठक में पखवाड़े से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश दिये उज्जैन (रोशन पंकज) - एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक भू-अभिलेख रिकार्ड शुद्धीकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसमें भू-अभिलेख की कुछ प्रमुख त्रुटियों का समाधान अभियान स्वरूप किया जायेगा, जिनमें फौती नामांतरण, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा सम्बन्धित त्रुटियों का सुधार, व्यपवर्तन डाटा इंट्री शामिल है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में आज जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को आरओ बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कहा है कि वे इस अभियान की माइक्रो प्लानिंग अभी से कर लें। वे स्वयं पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर अभियान की एक-एक बिन्दु की विस्तृत समझाईश अपने अधीनस्थों को दें। कलेक्टर ने अभियान के दौरान डाटा परिमार्जन, खसराक्षेत्रफल सुधार, रिक्त भूमि स्वामी सुधार, सक्रिया मूल एवं बटांक खसरा

माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही | Mafiya abhiyan ke antargat ujjain police prashasan va nagar nigam ki sanyukt karyawahi

Image
माफिया अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही   *थाना चिमनगंज क्षेत्र के 02 गुंडे/बदमाशो के अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त*।   *दोनो  गुंडे/बदमाशो पर लगभग 02 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध*।  *पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा अब तक उज्जैन शहर के लगभग 10 गुण्डे/बदमाशो के अवैध अतिक्रमणो को किया जमींदोज*। उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कलेक्टर महोदय *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* , नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में  माफिया अभियान के अंतर्गत थाना चिमनगंज क्षेत्र मे 02 गुंडा/बदमाशो द्वारा  अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर आज दिनांक 28.09.2021 को पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।  *गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड*  :-  *प्रथम गुंडा/बदमाश का अपराधिक रि

हितग्राही के अत्येष्टि के आए दो लाख का गबन करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे | Hitgrahi ke atyeshti ke aaye 2 lakh ka gaban

Image
हितग्राही के अत्येष्टि के आए दो लाख का गबन करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह ने बताया कि थाना सोरवा क्षैत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बड़दला के सचिव दरियावसिंह पिता प्रतापसिंह चैगड़ निवासी ग्राम बेहड़वा का अपने पद पर वर्ष 2019 से पदस्थ होकर, संबल योजना अंतर्गत ग्राम बड़दला निवासी इंदरसिंह कनेश की मृत्यु होने पर मृतक इंदरसिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र गलत तरीके से तैयार कर अत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि रू0 2 लाख रूपये मृतक की पत्नि रंगली के नाम से स्वीकृत हुई थी। जिसे आरोपी द्वारा हितग्राही के बैंक खाते मे जमा ना करते हुुवे आरोपी सचिव दरियावसिंह ने अपनी भाभी जिसका नाम भी रंगली था, के बैंक खाते मे जमा कर दिए थे। इस प्रकार आरोपी सचिव दरियावसिंह द्वारा आर्थिक अनियमितता का कृत्य किया जाया पाया जानें से थाना सोरवा मे अपराध क्रमांक 94ध्21 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी की त्वारित गिरफ्तारी सुनिश्चित करनें हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सोरवा उनि भूपेन्द्रसिंह खरतिया नेतृत्वं में टीम गठित कि गई। गठित टीम के द्वारा

अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई | Upper collector dvara jansunvai

Image
अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई उज्जैन (रोशन पंकज) - मंगलवार को बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्री संतोष टैगोर एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा विभिन्न आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। आगर-मालवा के बड़ौद निवासी भरत कुमार ने आवेदन दिया कि घोंसला में उनका एक भूखण्ड है, जिस पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा कब्जा कर मकान का  निर्माण कर लिया गया है। अत: उनके भूखण्ड पर उन्हें कब्जा दिलवाया जाये। इस पर एसडीएम महिदपुर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। देसाई नगर कॉलोनी निवासी पिंकी वर्मा पति संतोष वर्मा ने आवेदन दिया कि उन्होंने जाति प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु कई माह पहले आवेदन दिया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें प्रमाण-पत्र नहीं दिया गया है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन नगर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पासलोद तहसील नागदा निवासी भारतसिंह पिता जोरावरसिंह ने आवेदन दिया कि उन्होंने उन्हेल के बीज विक्रय केन्द्र से मूंगफली बोने के लिये मूंगफली के बीज क्रय किये थे। क्रय करते समय दुकानदार ने कहा था कि बीज अच्छी गुणवत्ता का है, परन्तु उक्त बीज को बोने के बाद आवेदक

कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया | Collector police adhikshak ne karyakram styal ka doura kiya

Image
कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान का 30 सितंबर को उज्जैन द्वारा प्रस्तावित है । वे यहां पर बनने वाले क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का भूमि पूजन करेंगे साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कलेक्टर  श्री आशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर  श्री संतोष टैगोर , उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री एसएस रावत एवं अन्य अधिकारियों ने तारामंडल पर  कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए ।

शिविर के पांचवे दिन श्री जिन चंद्र सूरी जी बोले कर्मों के बंधन से छुटकारा पाने के लिए सत्य साधना करना चाहिए | Shivir ke panchve din shri jin chandra suri ji bole karmo main bandhan se chhutkara

Image
शिविर के पांचवे दिन श्री जिन चंद्र सूरी जी बोले कर्मों के बंधन से छुटकारा पाने के लिए सत्य साधना करना चाहिए रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - नगर के सेठिया मैरिज गार्डन में चल रहे दस दिवसीय सत्य साधना शिविर के पंचम दिवस पर परम पूज्य  श्री पूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज साहब ने  साधकों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे दांतो के बीच में जीभ रहती है दांत इतने कठोर होते हैं लेकिन उनके बीच में जीभ का होना व  इतने कठोर दांत के बीच में जीभ नहीं कटना ठीक वैसे ही विकारों के रहते हुए हमें अपने कर्मों के बंधनों से छुटकारा पाने का कार्य करना है। जैसे रोड पर ड्राइविंग करते हैं तो रोड पर ट्राफिक के रहते हुए भी हमें गाड़ी चलाना होता है रोड खराब हो तो भी गाड़ी को चलाना होता है ठीक उसी प्रकार कर्मों के बंधन के उदय के समय में हमें सत्य साधना को करते रहना होता है । साधक जवाहर डोसी  व  शिरीष  सकलेचा ने बताया कि शिविर के पंचम दिवस में म.सा.  द्वारा साधकों को सत्य दर्शन मैं शरीर की यात्रा विपरीत दिशा में भी करने के निर्देश दिए गए । साधकों ने  शिविर के दौरान दिए जा रहे दिशानिर्देशों के मुताबिक अपने आप क

अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने श्री राम मंदिर धनोरा में दिये साउंड सिस्टम और वाद्ययंत्र | Amarwada vidhayak raja kamlesh shah ne shri ram mandir dhanora

Image
अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने श्री राम मंदिर धनोरा में दिये साउंड सिस्टम और वाद्ययंत्र धनोरा जागीर (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखण्ड के धनोरा जागीर के श्री राम मंदिर में  श्री विधायक राजा कमलेश शाह जी ने साउंड सिस्टम और वाद्ययंत्र प्रदान किये गये। जिससे धनोरा ग्राम के समस्त ग्राम वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। साथ सभी ग्राम वासियों ने अमरवाड़ा विधायक सर राजा कमलेश शाह जी का बहुत-बहुत आभार माना है।जिसमें सुनील नेमा, बरकत खान,लब्बू खंगार, अनिल नेमा, विक्की नेमा, नवीन नेमा, लोकेश साहू,नीरज बाथरी,ब्रजेश कहार इत्यादि।सभी राममंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे।