Posts

Showing posts from April, 2023

सर्व ब्राम्हण समाज ने किया विधायक बिसेन और स्वामी अखिलेश्वरानंद का सम्मान ka samman Aaj Tak 24 News

Image
सर्व ब्राम्हण समाज ने किया विधायक  बिसेन और स्वामी अखिलेश्वरानंद का सम्मान ka samman Aaj Tak 24 News  बालाघाट - सर्व ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष राजेश पाठक के नेतृत्व में सामाजिक धुओं द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम महोत्सव कार्यक्रम एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के कमला नेहरू प्रेक्षागृह में किया गया जहां सर्व ब्राम्हण समाज के भवन के भूमि दान देने वाले आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और मंत्री दर्जा प्राप्त गौ पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, दक्षिण वनमंडलाधिकारी श्रीमती मिश्रा, राजपूत क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, महिला मंडल अध्यक्ष संध्या दीक्षित सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अजय मिश्रा द्वारा किया गया।इस दौरान सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने भगवान परशुराम सामाजिक भवन के लिए भगवान परशुराम महात्सुत्र भूमि दान करने वाले आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का अभिनंदन करते हुए समाज की ओर से उनका आभार व्यक्

उत्कृष्ट विद्यालय धार की बालिकाओं ने बाजी मारी baji mari Aaj Tak 24 News

Image
उत्कृष्ट विद्यालय धार की बालिकाओं ने बाजी मारी baji mari Aaj Tak 24 News  धार  - उत्कृष्ट विद्यालय धार की बालिकाओं ने बाजी मारी है। इसमें पहले स्थान पर अंशिका चौहान, द्वितीय हर्षिता शर्मा, तृतीय गौरी पुराणिक व चतुर्थ कनिष्का भावसार व पांचवें स्थान पर मनावर हाईस्कूल अजंदा की प्रतिभा सोलंकी रही है।

जिले के प्रत्येक बूथ एवं विधानसभा के 100 प्रमुख स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का होगा प्रसारण- कमल प्रताप सिंह man ki bat Aaj Tak 24 News

Image
  जिले के प्रत्येक बूथ एवं विधानसभा के 100 प्रमुख स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का होगा प्रसारण - कमल प्रताप सिंह  man ki bat Aaj Tak 24 News  शहडोल – भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी  ने जानकारी देते हुए शनिवार को बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक बूथ एवं विधानसभा के 100 प्रमुख स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का होगा प्रसारण मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर सभी तैयारियां जिले में पूर्ण कर ली गई हैं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "मन की बात" का 100 वां संस्करण प्रसारण रविवार 30 अप्रैल को होने जा रहा है। जैसा कि सबको विदित है कि माननीय प्रधानमंत्री जी मन की बात के जरिये पूर्णत: गैर राजनैतिक किंत सामाजिक और देश को प्रेरणा देने वाले विषयो पर जनमानस से चर्चा करते है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला कार्यक्रम है

3 मई से 9 मई तक चलेगा श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर shikshan sivir Aaj Tak 24 News

Image
  3 मई से 9 मई तक चलेगा श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर shikshan sivir Aaj Tak 24 News  दमोह - आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज के परम आशीर्वाद से श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर सांगानेर पूरे देश में शिविरों का आयोजन करता आ रहा है इसी श्रंखला में दमोह नगर की जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य आस्तिक्य सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में 3 मई से 9 मई तक इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में नगर के सभी मंदिरों से सैकड़ों की तादाद में शिवरार्थी   हिस्सा ले रहे हैं, शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों नौजवानों एवं बुजुर्गों में धर्म के प्रति जागृति पैदा करना है इस शिविर में धार्मिक शिक्षा के अलावा लौकिक भौतिक वैज्ञानिक सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा की जाएगी इस शिविर में देशभर से विद्वान पधार रहे हैं जो अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग शिक्षा प्रदान करेंगे इसके अलावा दमोह नगर के  विद्वान भी इस शिविर में लोगों को शिक्षा प्रदान करेंगे। इस हेतु एक वृहद बैठक में सर्वसम्मति से श्री अरविंद इटोरिया को शिविर संयोज

जिला अस्पताल का दो दिवसीय दौरे पर मुस्कान टीम tim ka dora Aaj Tak 24 News

Image
  जिला अस्पताल का दो दिवसीय दौरे पर मुस्कान टीम tim ka dora Aaj Tak 24 News  दमोह  - जिला चिकित्सलय दमोह में शिशु रोग प्रबंधन की जांच सम्बन्धी कार्यक्रम जिसे राज्य स्तर से मुस्कान का नाम दिया गया है. इसी का निरिक्षण और जांच हेतु राज्य स्तर से चयनित हुई जिला अस्पताल जबलपुर टीम से 2 दिवसीय प्रवास पर दमोह में है. प्रथम दिन शुक्रवार को टीम के सदस्य डॉ नीरज निगम, श्रीमती अंजू जिला अस्पताल जबलपुर के साथ एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय असेसर भी है. टीम द्वारा जिला अस्पताल दमोह के शिशु रोग ओपीडी,बच्चा वार्ड,नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र जैसी शिशु रोग सम्बन्धी इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है. टीम द्वारा सभी 4 जगहों के भ्रमण किये जा रहे है. भृमण में राज्य स्तरीय टीम ने जिला चिकित्सलय टीम एवं  चिकित्सकीय दल की तारीफ की. शिशुरोग प्रबंधन में जिला अस्पताल की टीम की मानकों के अनुसार कार्य करने पर बधाई दी. बताया गया कि राज्य स्तरीय भ्रमण के पश्चात नेशनल स्तर की टीम भी भृमण करेगी.

हमले के विरोध में जिलाअधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 News

Image
हमले के विरोध में जिलाअधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन  sopa gyapan Aaj Tak 24 News  दमोह - विगत दिनों टॉकीज तिराहा के पास क़तील कुरेशी पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक दमोह के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता क़तील कुरैशी पर दिनांक 26 अप्रैल 2023 को रात्रि करीब 8:00 बजे जगदीश टॉकीज के पास अज्ञात आरोपी द्वारा कट्टे से फायर कर जान लेने की कोशिश की गई जिस पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज की जा चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा आज दिनांक तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसको लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक दमोह को ज्ञापन सौंपा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

अरबिंदो कॉलेज का 51वां वार्षिकोत्सव-2023 सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news

Image
अरबिंदो कॉलेज का 51वां वार्षिकोत्सव-2023 सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news  नयी दिल्ली -  दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो  कॉलेज का 51वां वार्षिककोत्सव - 2023 बड़े धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की केंद्रीय विदेश राज्य एवं संस्कृति मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन प्रोफ़ेसर राजेश सिंह ने की, तो वहीं गवर्निंग बॉडी के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रूपम कपूर,सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मीता माथुर , डॉ.हंसराज सुमन, प्रोफेसर प्रमोद कुमार ,डॉ.वंदना भल्ला, प्रो.सोनी रस्तोगी व डॉ.प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित रहें ।मंच का संचालन डॉ. सिखा नारंग व सुकृति सोबती ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के चीफ लाइब्रेरियन प्रो.राजेश सिंह ने कॉलेज द्वारा हासिल समस्त उपलब्धियों पर अरबिंदो कॉलेज परिवार को बधाई दी एवं अपने सम्बोधन में कहा कि यह गर्वानुभूति का क्षण है।उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं की क

मंत्री विधायक के आदेशों का 1 साल में नहीं हुआ पालन hua palan Aaj Tak 24 News

Image
  मंत्री विधायक के आदेशों का 1 साल में नहीं हुआ पालन hua palan Aaj Tak 24 News शहडोल - जिला पंचायत संविदा लेखा अधिकारी अशोक शुक्ला न केवल पूरे ग्रामपंचायतों की फिजा बिगाड़े हुए हैं, बल्कि मनरेगा कर्मी होने के बावजूद उन्हे नियमविरुद्ध खनिज प्रतिष्ठान योजना का प्रभारी बना दिया गया है। यह सुविधा उन्हे किस विशेष प्रयोजन से प्रदान की गई है यह समझ के परे है। जबकि इनके भ्रष्ट आचरण कोलेकर विधायक जयसिंह मराबी भी शासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। यही नहीं मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद कार्यपालन यंत्री एसएल निमजे ने भी इन्हे अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दे चुके हैं। लेकिन एक साल से अधिक समय बीत गया आज तक उनके निर्देश का पालन नहीं किया गया। इसी तरह का  पत्र प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल ने भी लिखा था लेकिन जिला प्रशासन के बडे अफसर कलेक्टर ने सबको झाड़ पोंछ कर किनारे रख दिया है। अशोक शुक्ला जिले की अधिकांश ग्रामपंचायतों में जांच पड़ताल के नाम पर हस्तक्षेप कर भ्रष्ट सरपंच व सचिव को राहत प्रदान करने के नाम पर उनसे साठंगाठ  कर न केवल लम्बी रकम वसूलते हैं बल्कि वे सरपचं, सचिव उपयंत्रियों के

पुलिस बाइक रैली द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया chalaya gaya Aaj Tak 24 News

Image
पुलिस बाइक रैली द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया chalaya gaya Aaj Tak 24 News  कटनी -  पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता अभियान एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह  के तहत बाइक चलते समय हेलमेट लगाने के संदेश को देने के उद्देश से आयोजित पुलिस बाइक रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया । स्थान -कोतवाली से प्रारंभ होकर मिशन चौक ,आज़ाद चौक , जगन्नाथ चौक , बस स्टैंड , पन्ना नाका , पुन बस स्टैंड , जगन्नाथ मंदिर ओवर ब्रिज , कटायेघाट मोड़, माधवनगर गेट , पंचायत चौराहा , विश्राम बाबा गेट  होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समापन  उपस्थिति - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ,नगर पुलिस अधीक्षक , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), उप पुलिस अधीक्षक (आजाक ) , थाना प्रभारी कोतवाली ,माधवनगर ,कुठला ,रंगनाथनगर ,एनकेजे तथा थाना यातायात ,बाकल अपने बल के साथ उपस्थित रहे। 

घर घर जाकर भरवाए जा रहे लाडली बहना योजना के फार्म अंतिम तीन दिन शेष tin din shesh Aaj Tak 24 News

Image
 घर घर जाकर भरवाए जा रहे लाडली बहना योजना के फार्म अंतिम तीन दिन शेष tin din shesh Aaj Tak 24 News दमोह  - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन करने की 30 अप्रैल अंतिम तारीख है। जिससे लेकर नगर परिषद पथरिया में सीएमओ ज्योति सुनेरे व न.प. कर्मचारियों द्वारा घर घर का जाकर लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए जा रहे है। पथरिया नगर परिषद की सीएमओ ज्योति सुनेरे अपने अमले के साथ वार्ड क्रमांक 8 में पहुंची। पथरिया नगर परिषद इस योजना में जिले के निकाय में सबसे आगे हैं जिससे मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। पथरिया नगर परिषद द्वारा लाडली बहना का आंकड़ा पार कर चुकी है। सीएमओ ज्योति सुनेरे ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में शामिल होने से कोई भी पात्र बहन छूट न जाए, इसके लिए नगर में शिविरों का आयोजन किया गया था।  योजना के आखरी चरण में  घर-घर जाकर फार्म भरवाने का काम लगातार किया  जा रहा हैं। ताकि योजना का लाभ सभी बहनों को मिल सके। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता

श्रेया सिंह को एनसीसी में अंडर ऑफिसर की रैंक प्रदान की गई ki gai Aaj Tak 24 News

Image
श्रेया सिंह को एनसीसी में अंडर ऑफिसर की रैंक प्रदान की गई ki gai Aaj Tak 24 News  शहडोल - ज्ञानोदय के संचालक श्री अजय सिंह व प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह की पुत्री श्रेया सिंह को एनसीसी में अंडर ऑफिसर की रैंक प्रदान की गई है श्रेया दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत जीसस एंड मैरी कॉलेज दिल्ली में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं जहां इन्हें लांस नायक की रैंक प्रदान की गई थी इनके कठिन परिश्रम लगन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए अब अंडर ऑफिसर की रैंक दी गई है। 2018 में हुए  राजपथ (कर्तव्य पथ) परेड एनसीसी नेशनल गर्ल्स बैंड का भी हिस्सा रही है एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति महोदय ने पुरस्कृत किया है श्रेया कक्षा आठवीं तक शहडोल मिली अध्ययन करने के बाद कक्षा 9 वी से बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान मे स्कूली शिक्षा पूरी की वही रहते हुए इन्होंने एनसीसी में भाग लेकर राष्ट्रपति जी को सलामी देने वाली गणतंत्र दिवस राजपथ परेड में भी हिस्सा लिया शहडोल  में पढ़ाई के दौरान इन्होंने विभिन्न प्रकार के जिला स्तरीय डांस कंपटीशन में फर्स्ट रैंक प्राप्त किया। श्रेया देश के लिए कुछ बेहतर करने की

जाति सूचक गाली दे एरिया मैनेजर डेविड जॉन दे रहा है धमकी नही दूंगा रिलीविंग duga riliving Aaj Tak 24 news

Image
  जाति सूचक गाली दे एरिया मैनेजर डेविड जॉन  दे रहा है धमकी नही दूंगा रिलीविंग duga riliving Aaj Tak 24 news  शहडोल - धनपुरी निवासी राम झरिया ने थाना धनपुरी में शिकायत करते हुए बताया कि वे हरीता रिसिवल एण्ड कलेक्शन सर्विस में 02 जुलाई 2022 से कार्य कर रहा थेइ सके बाद 3 से 4 महीने बाद कंपनी ने पेट्रोल का पैसा तीन माह तक दिया जब मैं डेविड जॉन से बोला, जो को मेरे एरिया मैनेजर है  सर मेरा पेट्रोल का पैसा दो महीने से नहीं आया, तो डेविड जॉन गाली देकर बोलने लगा, काम कर नहीं पा रहे हो और पेट्रोल का पैसा चाहिए, बहुत गंदे तरीके से गाली-गलौज करने लगा, यहां तक की जाति को लेकर गाली देने लगा, तुम हरिजन आदिवासी एस.सी., एस.टी. हो मां बहन करने लगा, फिर मैं बोला सर गाली देकर बात मत करिये तो बोलने लगे कि तुझे मैं जॉब से भगा दूंगा और तेरी सैलरी होल्ड कर दूंगा, न तो तेरा पेट्रोल का पैसा आयेगा और न ही तेरा इंसेंटिव आयेगा, तुझे जो उखाड़ना है उखाड़ ले, फिर मुझे 01 दिसम्बर 2022 को डेविड जॉन एरिया मैनेजर द्वारा जॉब से भगा दिया गया और मुझे इसकी जानकारी भी नहीं हुआ, जब मुझे दिसम्बर महीने का कलेक्शन का लिस्ट नहीं म

राज्य स्तरीय खेल में शाजापुर की जीत ki jit Aaj Tak 24 News

Image
राज्य स्तरीय खेल में शाजापुर की जीत ki jit Aaj Tak 24 News  शाजापुर - द्वितीय मध्य प्रदेश राज्य रतरीय पारंपरिक लाठी खेल सघ द्वारा ग्वालियर मै आयोजित दण्ड पतियोगिता  मै भाग लेकर श्वेता मडकया गोल्ड व बाऊन मेडल स्वरा  शर्मा  गोल्ड  मेडल  अश्विनी  पियाशी  पलक अनुश्री  नैनसी   अनुष्का   ने जीत का परचम लहाराकर  अपने परिवार और अपने  गुरू जी अंकित जी सोनी का नाम गौरवान्वित  किया

पेयजल व्यवस्था एवं शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित, अधिकारी नियुक्त adhikari niyukat Aaj Tak 24 News

Image
 पेयजल व्यवस्था एवं शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित, अधिकारी नियुक्त  adhikari niyukat Aaj Tak 24 News शहडोल  -   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने ग्रीष्म काल को दुष्टिगत रखते हुए पेयजल की निरंतरता बनाये रखने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो एवं पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं मॉनिटरिंग हेतु जिला पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम हेतु  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड शहडोल श्री अफजल अमानुल्लाह मोबाइल नम्बर 9472175636, श्री राजेश पाण्डेय  सहायक जिला प्रबंधक  ग्रामीण आजीविका मिशन  मोबाइल नम्बर 9340127827, श्री एन के निगम  जिला पंचायत मोबाइल नम्बर 9755290043 एवं श्री शुभम श्रीवास्तव जिला पंचायत मोबाइल नम्बर 9098790269  को नियुक्त किया है।

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 News

Image
 स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 News  शहडोल -  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में आज जिला जेल शहडोल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा विश्वकर्मा व जेल अधीक्षक श्री भास्कर पाण्डेय द्वारा श्री कृष्ण के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया । श्रीमती निशा विश्वकर्मा द्वारा जेल बंदियों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक रूप से कराये जाने हेतु कहा गया । इसके साथ ही उन्होंने बंदियों के अधिकार एवं प्लीबारगेनिंग विषय पर बंदियों को विस्तृत जानकारी दी तथा बंदियों को विधिक सलाह के साथ-साथ जरूरतमंद बंदियों को विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु कहा गया । विशेष स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल चिकित्सक,विशेषज्ञों की टीम द्वारा एक-एक करके कुल 161 पुरूष एवं 20 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक

सड़क सुरक्षा अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया jagrukta abhiyan Aaj Tak 24 News

Image
 सड़क सुरक्षा अन्तर्गत  जागरूकता अभियान चलाया गया jagrukta abhiyan Aaj Tak 24 News  धार /तिरला -  पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री जयराज जी सोलंकी टीआई पुलिस थाना तिरला के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत तिरला फाटे पर व बोधवाडा फाटे पर अपने स्टॉफ के साथ बुधवार को सड़क पर मोटरसाइकिल व कारो को रोककर यातायात के नियम को समझाएं गए। वही कई लोग ऐसे भी मिलें जो मोटरसाइकिल पर दो से अधिक व्यक्ति सवार थे। जिनको यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए, यातायात के नियम के बारे में लिखे हुए पंपलेट दिए गए एवं उनका पालन करने के निर्देश भी दिए गए। वही थाना स्टॉफ द्वारा यह अभियान करीबन 2 घंटे चलाया गया। जिसमें कुछ लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।

खबर छपते ही भड़के माफिया, पत्रकार पर ही लगाने लगे आरोप lage aarop Aaj Tak 24 News

Image
  खबर छपते ही भड़के माफिया, पत्रकार पर ही लगाने लगे आरोप   lage aarop  Aaj Tak 24 News शहडोल - यह की अमरदीप मिश्रा निवासी रसमोहिनी एवं प्रमोद तिवारी पिता बिंदु राम तिवारी निवासी सोहागपुर के द्वारा खसरा नंबर 300 में अवैध प्लाटिंग कर जमीन को बिक्री कर रहे थे । जिस पर प्रमोद तिवारी के भाई सुरेंद्र तिवारी द्वारा इसकी शिकायत की गई वह शिकायत काफी हमें खबर छापने के लिए मिली जिस पर हम पत्रकारों ने निष्पक्ष रुप से सच को अपने पेपर के माध्यम से प्रकाशित किया खबर प्रकाशित होने के बाद आए दिन अमरदीप मिश्रा द्वारा खबर ना छापने के लिए मना भी किया गया पर खबर छपता ही गया जिस पर अमरदीप मिश्रा द्वारा पत्रकारों पर आरोप लगाया गया।  और अब 24 अप्रैल को प्रमोद तिवारी द्वारा कमिश्नर , कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर पत्रकारों को दलाल पत्रकार बोला गया है। दलाल पत्रकार किसको बोलते हैं यह प्रमोद तिवारी से पूछा जाए और इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए। तभी इस पूरे मामले की असलियत सामने आएगी। जोकि आदतन अपराधी के द्वारा इस प्रकार के अनर्गल शब्दों का प्रयोग पत्रकारों के लिए हो रहा है जो की पूर्णता

उमरिया के तात्कालिक सचिव के खिलाफ ग्रामीणों एवं सरपंच के द्वारा कलेक्टर को शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News

Image
 उमरिया के तात्कालिक सचिव के खिलाफ ग्रामीणों एवं सरपंच के द्वारा कलेक्टर को शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया kiya gaya Aaj Tak 24  News शहडोल -  आदिवासी बहुल क्षेत्र जिले में जहां सरकार ने चौमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का पैगाम प्रशासन के जिम्मा दिया है वही संभाग के संभाग आयुक्त के संज्ञान में आने के पश्चात भी ग्राम पंचायतों एवं पंचायत ग्रामीण विकास के कार्यशैली पर सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। मामला  शहडोल जिले के समीप जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के  तात्कालिक सचिव अजीत पाठक के खिलाफ ग्रामीणों एवं तात्कालिक सरपंच के द्वारा कलेक्टर एवं संभाग आयुक्त कमिश्नर के पास वित्तीय अनियमितता निर्माण कार्य की जांच कराने का शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था संभाग आयुक्त के निर्देश में जनपद स्तर पर 3 सदस्य टीम गठन कर जांच का आदेश दिया गया था तात्कालिक पंचायत स्पेक्टर राम रतन शर्मा रानी महोबिया सीता शरण शुक्ला उपयंत्री के मार्गदर्शन में जांच पूर्ण हुआ जांच पश्चात जांच दल के साथ ऐसा क्या मामला हुआ जिससे वह अपना जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनप

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मे कटनी प्रदेश में प्रथम pradesh me pratham Aaj Tak 24 News

Image
 मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मे कटनी  प्रदेश में प्रथम pradesh me pratham Aaj Tak 24 News  कटनी - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन करने और ई- के वाय सी के माामले मे कटनी जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। राज्य शासन द्वारा जारी जिलों की ग्रेडिंग में कटनी अव्वल है।  जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अवि प्रसाद नें  इस कार्य में लगी ‘‘टीम कटनी’’ को बधाई और शाबाशी दी है। श्री प्रसाद ने इस कार्य में जनप्रतिनिधियों एवं मीडियों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया है । प्रदेश में प्रथम स्थान की उपलब्धि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हर दिन योजना की समीक्षा की वजह से हासिल हुई है। श्री प्रसाद ने  शासकीय कर्मियों की कड़ी मेहनत और लगनशीलता की सराहना की है।  कलेक्टर श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले को मिले लक्ष्य 1 लाख 81 हजार 502 के विरूद्ध दो लाख 18 हजार 261 महिला हितग्राहियों का आवेदन-पत्र भरा जा चुका है जबकि ई- के.वाय.सी के मामले में करीब 90 फीसदी  कार्य पूर्ण कर की रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल कर प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहला स्थान अर्जित किया है। प्रथम स्थान पर कटनी

कलेक्टर ने निर्माण कार्याें की समीक्षा की samiksha ki Aaj Tak 24 News

Image
 कलेक्टर ने निर्माण कार्याें की समीक्षा की  samiksha ki Aaj Tak 24 News  शहडोल - कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले मे निर्माण कार्याें की समीक्षा। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पीाआईयू विभाग के अधिकारियों को निर्देषित  किया  कि जो कार्य अपूर्ण है उन्हें तेजी से पूर्ण किया जाए वे किसी भी हालत में आधे अधूरे न रहे। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य किये जा रहे है उनमंे गुणवत्तायुक्त मटेरियल का उपयोग करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने निपनिया, छतवई, केषवाही सहित अन्य स्थानों चल रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा की। इसी कलेक्टर ने अधिकारियों को आवष्यक  निर्देष दिये। बैठक में  आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री एम एस अंसारी सहित पीआईयू विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।

मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही ki ja rahi Aaj Tak 24 News

Image
  मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही ki ja rahi Aaj Tak 24 News  दमोह - अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला आबकारी अधिकारी श्री रविन्द्र खरे ने बताया आबकारी विभाग दमोह अंतर्गत वृत 'हटा' में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम डोंगा, महुआ, बंजारा, रिहायशी क्षेत्र, आलमपुर, टंकी के पास बटियागढ़ में स्थित संदिग्ध मकानों और रिहायशी मकानों की तलाशी लेने पर कुल 25 लीटर हाथभट्ठी महुआ मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लाहन विधिवत् जप्त कर कुल 02 प्रकरण धारा 34(1) (क), (च) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गएl उक्त कार्यवाही वृत 'हटा' प्रभारी सुरेश कुमार गोंड द्वारा की गईl इस दौरान आबकारी आरक्षक ज्ञानेंद्र ठकोरिया और नगर सैनिक बल शामिल रहे हैंl

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजीत किया गया karyakarm aayojit kiya gaya Aaj Tak 24 News

Image
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजीत किया गया karyakarm aayojit kiya gaya Aaj Tak 24 News  धार -  तिरला प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रीवा जिले से           हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर तिरला में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश का जनपद स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत तिरला में आयोजीत किया गया। जहाँ भाजपा मंडल                अध्यक्ष अमित पाटीदार,भाजपा जिलामंत्री संजय मुकाती, विधायक प्रतिनिधि गंगाराम ,जनपद अध्यक्ष                  सीताराम सिंगार ,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिशन पाटीदार, ग्राम तिरला सरपंच आरती पटेल एवं जनपद सी ई ओ जिम्मी बाहेती ने हितग्राहियो के घरों का फीता काटकर प्रवेश करवाया। तिरला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो में 1088 हितग्राहियों का भी गृह प्रवेश हुआ। वर्चुअली संपन्न हुए कार्यक्रम जनपद पंचायत तिरला की 52 ग्राम पंचायत में आयोजित किए गए। वर्चुअल हुए इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायतो में भी हितग्राहियों को गृह प्रव

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला ब्राह्मण समाज द्वारा नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा bhavya shobhayatra Aaj Tak 24 News

Image
 भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला ब्राह्मण समाज द्वारा नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा bhavya shobhayatra Aaj Tak 24 News  शहडोल – भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  ने जानकारी देते हुए रविवार को बताया है कि 22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान श्री परशुराम जी के शुभ जन्मोत्सव के अवसर पर जिला ब्राह्मण समाज शहडोल द्वारा जयस्तंभ चौक से लेकर मोहनराम राम जानकी मंदिर तक निकाली गई  भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यात्रा पहुंची मोहन राम जानकी मंदिर में भगवान श्री परशुराम जी की भक्तों द्वारा की गई भव्य आरती प्रसाद का किया गया वितरण कर यात्रा का किया गया समापन इस अवसर पर जिला ब्राह्मण समाज के आवाहन पर सनातन धर्म को पूजने मानने वाले भक्त हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए  भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव के अवसर पर धूमधाम गाजे-बाजे के साथ शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यात्रा में भगवान श्री राम जानकी जी व पवन पुत्र हनुमान जी एवं भगवान श्री परशुराम जी की छायाचित्र स्वरूप झांकी के दर्शन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुरेखा सिसोदिया के द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई bhaithak li Aaj Tak 24 News

Image
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुरेखा सिसोदिया के द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई bhaithak li Aaj Tak 24 News धार - तिरला ब्लॉक जिला धारके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतिपुरा में बी.सी. एम. डॉक्टर सुरेखा सिसोदिया के  द्वारा  आशा सुपरवाईजर एवम आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण hbnc ,एचबीएसी करने का प्रशिक्षण देने के साथ ही sncu से डिस्चार्ज बच्चो का संस्था आधारित व समुदाय आधारित फ़ॉलोअप करवाने की गम्भीरता के साथ कब कब संस्था व समुदाय में आशा को फॉलोअप करना है एवम आशा सुपरवाईजर की इसमे क्या भूमिका है पर विस्तृत से समझाया गया। AMB कार्यक्रम के अन्तर्गत आयरण की दवाओं की मात्रा उम्र के अनुसार अलग अलग आयुवर्ग की जानकारी देवे हुए आयरन सिरप व दवाओं की मांग किस तरह की जावेगी इसे परतेक आशा को समझाया गया जब तक कि प्रत्येक आशा सिख न गई हो ,साथ ही कार्यक्रम में महत्व के साथ रिपोर्टिग किस तरह की जान आ है विस्तृत से समझाया गया।  हाई रिस्क की देखभाल मातृ शिशु स्वास्थ्य सूचकांक पर विशेस फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही

देश के विकास के लिए विज्ञान की भूमिका जरूरी, जनजाति विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के प्रति सोच वृद्धि कार्यक्रम karyakaram Aaj Tak 24 News

Image
 देश के विकास के लिए विज्ञान की भूमिका जरूरी, जनजाति विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के प्रति सोच वृद्धि कार्यक्रम karyakaram Aaj Tak 24 News शहडोल  -  आजादी के अमृत महोत्सव के दूसरे फेस (AKAM-2.0)की घोषणा हो चुकी है और इसी के चलते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य जिलों के जनजाति विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के प्रति सोच बढ़ाने का काम करने के लिए वनजा एनवायरमेंट साइंस एक्टिविटी संस्था द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एनसीएसटीसी के उत्प्रेरण और सहयोग से शहडोल जिले में किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत  एकलव्य एवं कन्या शिक्षा परिसर के विद्यार्थियों के बीच अनेक गतिविधियों का संचालन करते हुए विज्ञान के प्रति सोच बनाने के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों में जिज्ञासा उत्पन्न करने और उसका साथ साथ समाधान करने का काम संस्था के स्त्रोत विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। वनजा साथ द्वारा विशेष रूप से एक विज्ञान बस को इंदौर से तैयार करवाकर बुलवाया गया है। इस विज्ञानबस के अंदर अनेक विज्ञान के सिद्धांतों एवं पर्यावरण संबंधित मॉडल स्थापित हैं।

बुंदेली दमोह महोत्सव में स्वर श्री, वाद्य श्री, नृत्य श्री, कौन है दमदार के ऑडिशन 23 एवं 24 अप्रैल को mahoutasav ka aayojan Aaj Tak 24 News

Image
 बुंदेली दमोह महोत्सव में स्वर श्री, वाद्य श्री, नृत्य श्री, कौन है दमदार के ऑडिशन 23 एवं 24 अप्रैल को mahoutasav ka aayojan Aaj Tak 24 News  दमोह - बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 28 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित होने जा रहे बुंदेली दमोह महोत्सव में होने जा रही नृत्यश्री प्रतियोगिता, कौन है दमदार का ऑडिशन 23 अप्रैल को एवं स्वर श्री वाद्य श्री प्रतियोगिता के ऑडिशन 24 अप्रैल को स्थानीय जे. एल. वर्मा लॉ कॉलेज में लिए जाएंगे। नृत्यश्री प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्यश्री प्रतियोगिता, कौन है दमदार के ऑडिशन 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि स्वर श्री एवं वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के ऑडिशन 24 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक जे एल वर्मा लॉ कॉलेज में लिए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं में तीन आयु वर्ग पहला 5 वर्ष से 10 वर्ष तक, दूसरा 11 वर्ष से 16 वर्ष तक एवं तीसरा 17 वर्ष से किसी भी आयु तक के प्रतिभागी ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। जो भी इच्छुक प्रतिभागी हो वह समिति से संपर्क कर आवेदन कर सकता है। श

अक्षय तृतीया को होने वाला था बाल विवाह चाइल्ड लाइन टीम ने तत्परता से रुकवाया se rukhwaya Aaj Tak 24 News

Image
अक्षय तृतीया को होने वाला था बाल विवाह चाइल्ड लाइन टीम ने तत्परता से रुकवाया se rukhwaya Aaj Tak 24 News दमोह  - तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम की 12 वर्षीय बालिका का विवाह  अक्षय तृतीया के दिन तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम के 26 वर्ष के लड़के के साथ हाथ पीले होने वाले ही थे की मामला चाइल्ड लाइन 1098 में रजिस्टर्ड हो गया चाइल्डलाइन  टीम को पता चलते ही चाइल्ड लाइन ने  महिला बाल विकास और पुलिस को साथ ले जाकर  बालिका और लड़के के घर का विजिट किया और बालिका के उम्र के दस्तावेज आधार कार्ड और स्कूल के  दाखिल खारिज में देखा कि बालिका की उम्र 12 वर्ष 8 माह है लड़के की उम्र अंकसूची के अनुसार 26 वर्ष पाया गया। उस बालिका और लड़के के परिवार के लोगो को चाइल्ड लाइन टीम ने  बताया  कि बाल विवाह अधिशेष 2006 के अंतर्गत  लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम उम्र में  यदि शादी की जाती है तो वह बाल विवाह कहलाता है जो कि कानूनी अपराध है इस विवाह में सम्मिलित होने वाले प्रति व्यक्ति पर 1लाख रुपए के जुर्माने और 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है और   बालिका के परिवार   का  चाइल्डलाइन ट

रजपुरा थाना पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान ने घर से भागी बेटी परिजनों तक पँहुचाई tak pahuchai Aaj Tak 24 News

Image
 रजपुरा थाना पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान ने घर से भागी बेटी परिजनों तक पँहुचाई tak pahuchai Aaj Tak 24 News दमोह - थाना प्रभारी राजीव पुरोहित व पुलिस द्वारा आज वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल, कार और बस के चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और कार- बसों  के दस्तावेज चेक करने के साथ साथ संदिग्ध सवारियों को भी चेक किया गया इसी दौरान हजारी बस में एक बालिका अकेली बैठी पाईं जाने से उससे पूछताछ पर पता चला की उक्त बालिका घर से बिना बताए भाग आई है। थाना पुलिस द्वारा बालिका के संबंध में आस पास के थानों से जानकारी ली गई तो थाना दमोह देहात में गुम इंसान दर्ज होना पाया गया तब थाना दमोह देहात को सूचना देकर बालिका को थाना दमोह देहात पुलिस और बालिका के परिजन को सुपुर्द किया गया ,परिजनों ने थाना पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया

पुलिस ने 02 महिला नक्सली को मार गिराया ko mar giraya Aaj Tak 24 News

Image
पुलिस ने 02 महिला नक्सली को मार गिराया  ko mar giraya Aaj Tak 24 News  बालाघाट - जिले से बाड़ी खबर आज सुबह तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉक फ़ोर्स के साथ नक्सलियों  की मुठभेड़ हुई है जवानो ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए 02 महिला नक्सली को मार गिराया है, और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है जंगल में सघन तलाश जारी है , घटना स्थल पर sp बालाघाट समीर सौरभ और CEO हॉक मोजूद है। दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था।

विचारपुर में बनेगा सर्व सुविधायुक्त फुटबाल स्माॅल फीडर सेंटर fidar center Aaj Tak 24 News

Image
  विचारपुर में बनेगा सर्व सुविधायुक्त फुटबाल स्माॅल फीडर सेंटर fidar center Aaj Tak 24 News  शहडोल  - संभागीय मुख्यालय शहडोल के पास स्थित विचारपुर ग्राम पंचायत में सर्व सुविधायुक्त फुटबाल स्माॅल फीडर सेंटर और स्टेडियम का निर्माण होगा। जिसकी स्वीकृत शासन से प्राप्त हो चुकी है। शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के तहत फुटबाल को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किये गये है। शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल का उत्कृष्टतम प्रशिक्षण एवं सुविधाएं मुहैया कराने के उददेश्य से कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।  जिसके अपेक्षित परिणाम शहडोल संभाग को मिल रहे है। कमिश्नर शहडोल संभाग के प्रयासों से  ग्राम पंचायत विचारपुर में सर्वसुविधा युक्त फुटबाल स्माॅल सेंटर एवं स्टेडियम बनाने की स्वीकृत मिली है जिससे शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी खुशनुमा माहौल में आज शहडोल संभाग के फुटबाल के वरिष्ठ खिलाडी श्रीमती यशोदा सिंह, श्रीमती लक्ष्मी साहिस, श्री अनिल सिंह, श्री नरेश कुंडे ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शहडोल संभाग को फुटबाल के लिये सर्व

अवैध कॉलोनी निर्माण में नगर निगम ने कसा शिकंजा आयुक्त की सख्ती के बाद आठ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर darj hui FIR Aaj Tak 24 News

Image
 अवैध कॉलोनी निर्माण में नगर निगम ने कसा शिकंजा आयुक्त की सख्ती के बाद आठ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर darj hui FIR Aaj Tak 24 News  कटनी - नगर पालिक निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे की सख्ती के बाद नगर निगम के उपयंत्री पवन श्रीवास्तव एवं अश्वनी पांडे द्वारा शहर के आठ लोगों के खिलाफ अवैध कालोनियों का निर्माण करने पर थाना कोतवाली एवं माधव नगर में मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 की धारा 292 सी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उपयंत्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि अंबेडकर वार्ड क्रमांक 21 के खसरा क्रमांक 14486 क 14486 14493 खसरा नंबर 14485 14492  14499 14484क 14491क 14488क 14473 14473 14487 14494 रकवा 1663 हेक्टेयर भूमि पर रामकिशन सोनी पिता बल्लभ दास सोनी राम प्रसाद सोनी पिता बल्लभ दास सोनी रामदास पिता बल्लभ दास सोनी अंबर पिता रामस्वरूप सोनी सभी निवासी शेर चौक जालपा देवी वार्ड एवं इसी प्रकार माधव नगर क्षेत्र के ग्राम अमकुही पटवारी हल्का झिंझरी में सुमेश कुमार खरे निवासी गौतम बंधवा द्वारा  खसरा नंबर 1941 रकवा 0254 हेक्टेयर व 0213रकवा 0202 हेक्टेयर 1942 रकवा 0200 हेक्टेयर 20111111रकवा 0207 हेक्

नगर मे असामाजिक तत्वों तथा चोरों द्वारा शासकीय तथा व्यक्तिगत संपत्तियों को किया जा रहा है नुकसान raha he nuksan Aaj Tak 24news

Image
  नगर मे असामाजिक तत्वों तथा चोरों द्वारा  शासकीय तथा व्यक्तिगत संपत्तियों को किया जा रहा है नुकसान raha he nuksan Aaj Tak 24news  झाबुआ  -पेटलावद नगर झाबुआ जिले का एक सुरक्षित नगर माना जाता है परंतु कुछ समय से पेटलावद नगर मे असामाजिक तत्वों  तथा चोरों द्वारा आम जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा सामान की चोरी की जा रही है, बीती रात पेटलावद नगर के सिविल हॉस्पिटल मुख्य मार्ग बरबेट रोड पर असामाजिक तत्वों तथा चोरों द्वारा वॉल बाउंड्री को तोड़कर सरिया, सामान की चोरी की गई, चोरों द्वारा पूर्व में भी सिविल अस्पताल रोड पर चोरी की गई थी, पेटलावद में असामाजिक तत्वों तथा चोरों को किसी भी प्रकार का भय नहीं है,असामाजिक तत्वों द्वारा शासकीय तथा अशासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जाता हैं, आम जनता का कहना है कि पेटलावद में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध चीजों का भी व्यसन किया जाता है,अवैध व्यसनों के आदी होने के कारण यह लोग गलत रास्ता अपनाते हैं तथा चोरी करते हैं,

जल मंदिर का शुभारंभ किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News

Image
जल मंदिर का शुभारंभ किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News  शाजापुर - सेवा भारती शाजापुर जिला द्वारा ITI परिसर के बाहर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया  जल मंदिर  सेवा भारती शाजापुर द्वारा प्रारंभ किया गया  जल मंदिर के शुभारंभ पर जिला सेवा भारती  अध्यक्ष डॉक्टर  राजकुमार जी पाटीदार जिला सचिव श्री आशुतोष सोनी, कोषा ध्यक्ष लोकेंद्र नायक सहसचिव राजाराम कटारिया, शिवाजी सोनी,   आदि उपस्थित रहे जल मंदिर का पूजन विधि विधान से पूजा अर्चना अध्यक्ष महोदय डॉ राजकुमार पाटीदार  द्वारा की गई और जल मंदिर का आज उद्घाटन किया गया पूजन पश्चात जल अमृत पीकर अपनी प्यास बुझाई कार्यक्रम में दीपक धानुक,जल मंदिर की व्यवस्था में बंशी पाटीदार ,बलराम वर्मा, ITI के कर्मचारी अशोक सोनी, मिश्रा आदि  उपस्थित रहे

डॉ. दिवाली भोजक ने संगीत में पीएचडी डिग्री प्राप्त कर पथरिया नगर का नाम रोशन किया roshan kiya Aaj Tak 24 News

Image
  डॉ.  दिवाली भोजक ने संगीत में पीएचडी डिग्री प्राप्त कर पथरिया नगर का नाम रोशन किया roshan kiya Aaj Tak 24 News  दमोह -   शिक्षा आपको न सिर्फ जिंदगी में सफलता के लिए बेहतर मंजिल देती है, बल्कि यह आपकी पहचान बनाती है। जब शिक्षा की बदौलत पहचान देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच जाए तो जिस संस्थान से आपने पढ़ाई की है, उसका गौरव भी बढ़ जाता है। पथरिया नगर की रहने वाली डॉ.  दिवाली भोजक ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया कि वे आज न सिर्फ पथरिया नगर का नाम मध्यप्रदेश  में गौरवान्वित हो रहा है आज न सिर्फ पथरिया नगर में,बल्कि प्रदेश में भी चर्चित हैं जी हां, डॉ दीपाली भोजक ने यह पहचान बनाई संगीत में महारथ हासिल कर रहीं हैं। संगीत में महारथ की बदौलत डॉ दीपाली भोजक पथरिया नगर में रामायण गायन से अपनी अलग पहचान बना चुकीं हैं।राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला ग्वालियर विवि से पीएचडी हासिल की उपाधि प्राप्त कर  सम्मानित हुईं और पथरिया नगर का गौरव बढ़ाया।डॉ.दिपाली भोजक कहतीं हैं कि प्रदेश में वे संगीत को आगे बढ़ाना चाहतीं हैं इसके लिए कुछ बेहतर करना चाहतीं हैं।साथ ही पथरिया नगर की प्रथम संगीत डॉक्टर दीपाली को नगर के सभी शु

नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत आयेाजित जागरूकता रैली का reli ka Aaj Tak 24 News

Image
  नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत आयेाजित जागरूकता रैली का reli ka Aaj Tak 24 News  दमोह - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह रेणुका कंचन की अध्यक्षता में विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत जिला चिकित्सालय के समन्वय से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता रैली में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत साथिया ग्रुप के बच्चे एवं शहरी आशा कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।  रैली का शुभारंभ प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष रेणुका कंचन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर  किया गया, जिसमें जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय एवं जिला दमोह के अन्य न्यायाधीशगण व जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक ऋषि अहिरवार, डॉ. सुधीर आर्य, नोडल अधिकारी एन0टी0सी0पी0 एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता व मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहें। उक्त जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से होकर घंटाघर से ह

विधायक श्री जायसवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त संग्रहित rakt dan shivir Aaj Tak 24 News

Image
 विधायक श्री जायसवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त संग्रहित rakt dan shivir Aaj Tak 24 News  कटनी  -  मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के जन्मदिवस के अवसर पर बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित छठवे विशाल रक्तदान शिविर में विधायक संदीप जायसवाल सहित उनकी पत्नी स्मिता जायसवाल एवं अन्य रक्तदाताओं ने बढ़ -चढकर हिस्सेदारी की और रक्तदान किया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाताओं से चर्चा की और प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग ही समाज के प्रेरणा स्त्रोत है। सभी नागरिकों को आपके जैसे ही आगे बढकर रक्तदान करना चाहिए। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि रक्तदान अपने रक्त को किसी की रगों में बहने का मौका देकर कई जिस्मों मंे जिंदा रहनें का लाजवाब तरीका है। युवा और स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नही है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान देने वाला सही मायने मे रक्तदाता नहीं जीवनदाता होता है। कलेक्टर श्री प्र