राजवाड़ा पर जीर्ण-शीर्ण भवन का एक हिस्सा प्रशासन ने ताबड़तोब गिरवाया
झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के राजवाड़ा स्थित पुलिस विभाग के अधीनस्थ जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने संबंधी खबर का प्रकाशन आजतक 24 न्यूज़ पेपर ओर पोर्टल में किया गया था
साथ ही इस संबंध में श्री देव धर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा भी पिछले दिनों एसडीएम झाबुआ अभय खराड़ी को पत्र देकर भवन को डिस्मेंटल किए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद नगरपालिका अमले द्वारा यहां पहुंचकर भवन के एक तरफ से अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण हो रहे हिस्से को जेसीबी मशीन से गिराने का कार्य कर दिया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग का अमला भी मौजूद रहा। इस कार्रवाई के दौरान राजवाड़ा मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। मौजूद नगरपालिका के सब इंजिनियर सुरेश गणावा ने बताया कि फिलहाल भवन के पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को गिराया गया है। नवरात्रि पर्व के बाद पूरे भवन को डिस्मेंटल करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jhabua