Posts

Showing posts from February, 2024

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News

Image
   जिला स्तरीय कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News   पन्ना - स्थानीय टाउन हाॅल पन्ना में , विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा पर केन्द्रित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद द्वारा अनुशंसित विकास कार्यों सहित पन्ना विधानसभा एवं नगर पालिका परिषद पन्ना के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।    इसके अतिरिक्त जिले के अलग-अलग स्थानों पर भी सम्पन्न हुए कार्यक्रम में 29 करोड़ रूपए से अधिक की लागत राशि के कुल 154 विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना विकास के सोपान पर निरंतर आगे बढ़ेगा। स्वनिधि योजना के लाभ से छोटे व्यापारियों को बड़ा सहारा मिला है। स्वसहायता समूह से जुड़ के लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। सतानंद गौतम ने कहा कि जनहितैषी विकास कार्यों का कम समय में क्रियान्वयन किया गया है ।प्रधानमंत्री श्री मोदी की वैश्विक स्तर पर अलग पहचान स्थापित हुई है।  कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने अलग-अलग विभागों द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली विकास प

शुभम वैष्णव को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई bhadhai Aaj Tak 24 News

Image
  शुभम वैष्णव को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई bhadhai Aaj Tak 24 News पीथमपुर - हिंदू सनातन सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष  शुभम वैष्णव (भय्यु महाराज) को धार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति  राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक व्यास जी  व  प्रदेश अध्यक्ष महिला विद्या चोरी जी   की अनुमति से  जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर  शुभम गौरी उज्जवल गोरी निखिल मारू  कान्हा कामदार रोहित गौरी कुणाल गोरी विराज गौरी तुषार मकवाना चेतन चौहान मुकेश चौहान आयरन गौरी विकास गौरी रितेश मारू मनीष मारू नीरज रघुवंशी राहुल रघुवंशी वासुदेव पवार माखन पवार विशाल चौधरी हरिओम यादव राजा यादव गौरव चौधरी गोपाल राठौर अंशुल राजपूत मोनू राजपूत देवेंद्र पवार अभिषेक पटेल राहुल पवार अमित यादव सहित काफी तादात में लोगों ने बधाई दी।

न्यायालय में 50 व 100 रुपये के नॉन ज्युडिशीयल स्टाम्प के लिए भटक रहे वकील और नागरिक nagrik Aaj Tak 24 News

Image
 न्यायालय में 50 व 100 रुपये के नॉन ज्युडिशीयल स्टाम्प के लिए भटक रहे वकील और नागरिक  nagrik Aaj Tak 24 News  छिंदवाड़ा - शासन द्वारा ऑनलाइन स्टांप की खरीदी बिक्री करवाया जा रहा है वहीं लंबे समय से कार्य कर रहे स्टांप वेंडर जो स्टैंप और टिकट का व्यवसाय करते हैं न्यायालय में जुडिशल और नॉन ज्यूडिशियल स्टांप की आवश्यकता होती है जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में विगत तीन माह से 5 की टिकट और स्टांप 50 एवं 100 के ट्रेजरी से ही स्टांप वेंडर को नहीं दिया जा रहा है ट्रेजरी खजाना से स्टांप ही उपलब्ध नहीं कराया जा रहे हैं और वकील एवं नागरिकों को 50 एवं 100 के स्टांप की आवश्यकता अधिकांश कार्यों में करना पड़ता है। वह न्यायालय परिसर में किसी भी लाइसेंसी स्टांप वेंडर के पास उपलब्ध नहीं है जिसके कारण नागरिकों एवं वकीलों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिस प्रकार शासन ने 50 और 100 के स्टांप की ऑनलाइन खरीदी बिक्री करके रखा है। उसी प्रकार 2, 5,  10 व 20 की कोर्ट टिकट की बिक्री भी ऑनलाइन कर दिया जाना चाहिए शासन की मंशा यह होना चाहिए कि सभी के साथ समानता का व्यवहार करें ऐसा हो रहा है कि बड़ों को भोजन और छोटो

मोहखेड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak News

Image
 मोहखेड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak News   छिंदवाड़ा  - दिशा निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका पांडे कार्यालय महिला सुरक्षा शाखा छिंदवाड़ा की कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहखेड उप निरीक्षक महेंद्र भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए स्टाफ की मदद से बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी गण सोमनाथ पिता रामचंद्र मिश्रा उम्र 30 साल निवासी ग्राम जोगी पदर मनामुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा गोपीनाथ पिता जोगेश्वर महापुड उम्र 29 साल निवासी ग्राम जोगी पदर थाना मनामुंडा जिला बौद्ध दीपक पिता स्वर्गीय नागेराव राव चौधरी उम्र 44 साल निवासी ग्राम गढ़मऊ थाना मोहखेड जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के कब्जे से थैली में मादक पदार्थ गंज 2 किलो ग्राम कीमत करीब 24000 रुपए तथा दो मोबाइल फोन कीमती 40000 रुपए का जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी गण सोमनाथ मिश्रा गोपीनाथ एवं दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया आरोपी सोमनाथ मिश्रा के विरुद्ध थाना मोहखेड में अपराध क्रमांक 470/ 2023 धारा 8/20 29 N D PS Act

कलेक्टर की अध्यक्षता में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की टीम के साथ बैठक आयोजित की ki Aaj Tak 24 News

Image
  कलेक्टर  की अध्यक्षता में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की टीम के साथ बैठक आयोजित की ki Aaj Tak 24 News   दमोह - कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की गठित टीम के साथ कलेक्टर चैम्बर में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य बदलते दमोह पर सर्वे करना हैं। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व चीफ सेकेट्री मणीपुर के के सेठी ने बताया सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में से दमोह जिले को सर्वे हेतु भारतीय लोक प्रशासन संस्थान ने चुना हैं। यह दमोह के लिए गर्व की बात होगी। बदलते दमोह की तस्वीर को सबके सामने लाया जायेगा। पुराना दमोह और आज का दमोह में क्या-क्या विकास हुआ हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया यहां पर हर घर जल से जिले में बहुत बदलाव आये हैं, जिससे लोगों के लिए नया जीवन मिला हैं। मेडीकल कॉलेज का काम चल रहा हैं जिससे स्वास्थ्य सबंधी बदलाव देखने को मिलेगें। साथ ही नौरादेही अभ्यारण भारत का सबसे बड़ा अभ्यारण प्रस्तावित हैं, जिसमें अब तक की प्रगति से कलेक्टर ने अवगत कराया। इस मौके

वन अमले को फायर ब्लोअर मशीन से जंगल की आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण Prasiksan Aaj Tak 24 News

Image
वन अमले को फायर ब्लोअर मशीन से जंगल की आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण Prasiksan Aaj Tak 24 News  दमोह - पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ वनपरिक्षेत्र में वन अमले को फायर ब्लोअर मशीन की मदद से जंगलो में लगने वाली आग के नियंत्रण, आग बुझाने के तरीके, फायर लाइन जलाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन ने वन अमले को जंगलो में ले जाकर फायर ब्लोवर मशीन चलाने के तरीके बताते हुए जंगलो मे लगने वाली आग को जल्द नियंत्रण करने के तरीके सिखाए और अमले को बताया कि वनों में आग लगने के बाद आग को जंगल मे फैलने से कैसे रोकें तथा तेज हवा चलने की स्थिति में आग पर कैसे नियंत्रण करें। इसके साथ ही अन्य जानकारियां दी गई।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद का जन्मदिन संकल्प वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री बांट कर मनाया manaya Aaj Tak 24 News

Image
 पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद का जन्मदिन संकल्प वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री बांट कर मनाया manaya Aaj Tak 24 News  सीहोर - श्री दिग्विजय सिंह ग्राम सेवा समिति सीहोर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह का जन्मदिन संकल्प वृद्धाश्रम सेकड़ाखेड़ी जोड़ सीहोर में सेवाभावना के साथ वृद्धजनों को खाद्य सामग्री बाँटकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में मनाने के साथ ही सभी कांग्रेसजनों ने श्री दिग्विजय सिंह के उच्च जीवन एवं दीर्घायू की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित कांग्रेसजनों में समिति अध्यक्ष कमलेश चाण्डक, रमेश गुप्ता, के.के.रिछारिया, भगतसिंह तोमर, तुलसी राजकुमार राठौर, सुनील दुबे, प्रीतम दयाल चौरसिया, आर.के.शुक्ला आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

डॉ.दीक्षा गायकवाड का एमपी पीएससी के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ चयन chayan Aaj Tak 24 News

Image
डॉ.दीक्षा गायकवाड का एमपी पीएससी के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ चयन chayan Aaj Tak 24 News  छिंदवाड़ा - सौंसर निवासी कैलाश गायकवाड श्रीमती सुरेखा गायकवाड की पुत्री कुमारी दीक्षा गायकवाड का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजपत्रित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है उनके चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी का माहौल है इसके साथ ही उनके शुभचिंतकों परिजनों रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों द्वारा कुमारी दीक्षा को बधाई और शुभकामनाएं दी गई दीक्षा ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाए और किसी भी काम को पूरी लगन के साथ किया जाए तो एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है हमें किसी भी परिस्थिति में हारना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए अपनी इस सफलता का श्रेय दीक्षा ने अपने माता-पिता गुरुजन रिश्तेदार और अपने शुभचिंतकों को दिया है

स्थानांतरण पर जिला आबकारी अधिकारी को दी विदाई vidai Aaj Tak 24 News

Image
  स्थानांतरण पर जिला आबकारी अधिकारी को दी विदाई vidai Aaj Tak 24 News  पन्ना -  जिले में लगभग 5 वर्षों से पदस्थ रहे जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार का श्योपुर स्थानांतरण हो गया है। शासन द्वारा उमरिया जिले में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह को पन्ना जिले का प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। स्थानांतरण पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आज शहर के एक निजी होटल में श्री परिहार को भावभीनी विदाई दी गयी।गौरतलब है कि श्री परिहार ने अपने कार्यकाल में लगातार पांच वर्षों तक शराब दुकानों का नवीनीकरण कराकर शासन के राजस्व में उत्तरोत्तर वृद्धि की। इनके नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध भी अभियान चलाकर लगातार कार्यवाईयाँ की गयी। विदाई कार्यक्रम में छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य एसपीएस परमार ने स्थानांतरित जिला आबकारी अधिकारी के कॉलेज के समय से वर्तमान समय को स्मरण कर उनके सहज, सरल व्यक्तित्व की चर्चा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ने टीएल बैठक से लेकर चुनाव तक में श्री परिहार के तनाव मुक्त प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जिला प्रबंधक लोकसेवा पंकज शिवहरे

सिंहस्थ के लिए प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा samiksha Aaj Tak 24 News

Image
सिंहस्थ के लिए प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा samiksha Aaj Tak 24 News  शाजापुर  -  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज सिंहस्थ के लिए शाजापुर जिले में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री बाफना ने शाजापुर नगर एवं मक्सी के लिए प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए   कहा कि कार्यों का प्राथमिकता क्रम बनाएं। शाजापुर के कार्यों में मॉ राजराजेश्वरी मंदिर में सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार, महूपुरा रपट निर्माण, दुपाड़ा रोड़ से यूसुफी दरगाह, गिरवर तालाब तक सड़क चौड़ीकरण, एबी रोड फोरलेन मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, बेरछा बर्डियासोन मक्सी मार्ग, प्रवेश द्वारों का निर्माण, भैरूडूंगरी सौन्दर्यीकरण पर चर्चा हुई। इसी तरह मक्सी में बस स्टेण्ड निर्माण, रेस्ट हाऊस निर्माण, फायरब्रिगेड वाहन, दो प्रवेश द्वार, 50 बिस्तरीय अस्पताल सहित अन्य कार्यों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण श्री एमएस डेहरिया, आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण श्री हर्षवर्धन मुवेल, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ

जनसुनवाई में आये 135 आवेदन aavedan Aaj Tak 24 News

Image
  जनसुनवाई में आये 135 आवेदन aavedan Aaj Tak 24 News  नरसिहंपुर -  कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में जिले के विभिन्न स्थानों  से   पहुंचे लोगों ने सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। सीईओ जिला पंचायत ने वीसी के माध्यम से भी अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 135 आवेदन आये।

एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News

Image
  एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News डिण्डोरी -  कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन में डॉ. एच पी शुक्ला उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि आज ग्राम पंचायत पटपरा तहसील शहपुरा में कृषक मेला, पशु उपचार शिविर एवं पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य आतिथ्य में पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल, राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग , श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास धर्मस्व विभाग के आतिथ्य में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के यशश्वी कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सीता प्रसाद तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा वित्त पोषित जनजातीय योजना के अंतर्गत डिंडोरी जिले के शहपुरा तहसील में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रसार निदेशक डॉ सुनील नायक एवं अधिष्ठाता  डॉ राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 27 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया  गया , संचालक विस्तार सेवाएं डॉ सुनील नायक द्वारा क्लाइमेट स्

बीज मेले में पारंपरिक बीजों की लगाई प्रदर्शनी विलुप्त हो रहे बीजों को बचाने की मुहिम muhim Aaj Tak 24 News

Image
    बीज मेले में पारंपरिक बीजों की लगाई प्रदर्शनी विलुप्त हो रहे बीजों को बचाने की मुहिम muhim Aaj Tak 24 News डिण्डोरी   -  जिले को प्रकृति ने अपने अमूल्य उपहारों से नवाजा है इन्ही उपहारों में से अमृत तुल्य मोटे अनाज भी शामिल हैं, जिले के बैगा चक इलाके में मोटे अनाजों की कई किस्में पाई जाती हैं, पोषक गुणों से भरपूर मोटे अनाज की मांग इस समय अधिक हो रही है। जिले में काम कर रही स्वयं सेवी संस्था निवसीड इन मोटे अनाजों के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रही है और इन अनाजों का अधिक से अधिक उत्पादन हो इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और बीज मेलों का आयोजन कर गांव गांव में इन बीजों का प्रसार कर रही है, कोदो, कुटकी, सांवा, मडिया सहित अन्य अनाज व सब्जियों के बीजों का प्रदर्शन कर बीजों का वितरण कर रही है। इसी क्रम में बैगा चक के ठाड़पथरा गांव में बीज मेले का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 25 गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा ले अपने बीजों का प्रदर्शन कर आपस में बीजों का वितरण किया। कार्यक्रम में संस्था के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए जिन्होंने किसानों को पारंप

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के बैडमिंटन विधा में सोमेश लामा का चयन chayan Aaj Tak 24 News

Image
 ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के बैडमिंटन विधा में सोमेश लामा का चयन chayan Aaj Tak 24 News  सूरजपुर -   सिविल सेवा कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता आल इंडिया सिविल सर्विसेज 2023-24 में विभिन्न खेलों के दल गठन हेतु चयन प्रक्रिया रायपुर के विवेकानंद स्टेडियम कोटा में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित की गई। राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पदस्थ व्यायाम शिक्षक श्री सोमेश लामा एवं अंबिकापुर खेल परिसर में पदस्थ आनंद धर दीवान का चयन बैडमिंटन खेल विधा में छत्तीसगढ़ की टीम में किया गया। दोनो चयनित खिलाड़ी 3 मार्च से चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर आल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पूर्व भी सोमेश लामा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है। उनके चयन पर खेल प्रेमियों, स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दी अपने शुभकामनाएं।

जिला पंचायत सीईओ ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं samshya Aaj Tak 24 News

Image
 जिला पंचायत सीईओ ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं samshya Aaj Tak 24 News  गरियाबंद  -  जनचौपाल में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। आज के जनचौपाल में 55 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में ग्राम मड़ेली के थानेश्वर साहू ने सेल्समेन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति पर स्टे (रोक) लगाने, ग्राम खरखरा की ओम बाई पटेल ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम बनगवा के रुपेश कुमार साहू ने मजदूरी की राशि दिलाने, ग्राम गाड़ाघाट के दुष्यंत साहू ने अपूर्ण सीमांकन को पूर्ण कराने, ग्राम नागाबुड़ा की श्यामबाई ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लंबित राशि का भुगतान कराने, ग्राम अमलीपदर की गीतादेवी ध्रुव ने वारिसान प्रमाण पत्र प्रदान करने, ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच श्रीमती डमेश्वरी ने देवगुड़ी निर्म

जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी ने किया अवलोकन avlokan Aaj Tak 24 News

Image
जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी ने किया अवलोकन avlokan Aaj Tak 24 News  कोंडागांव -   रासायनिक खाद के उपयोग के कारण किसानों के लिए बढ़ती जा रही लागत से छूटकारा दिलाने के साथ ही मृदा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों से निजात दिलाने के लिए प्राकृतिक खेती की ओर कदम बढ़ाने की मांग पूरी दुनिया में की जा रही है। यही कारण है कि प्राकृतिक खेती से उपजी फसल की कीमत भी अब किसानों को बहुत अच्छी मिल रही है। इसी कड़ी में कोंडागांव जिले में भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 300 कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को संबलपुर में आयोजित कृषि सखियों के प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलम टोप्पो पहुंचे और प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान कृषि सखियों को प्राकृतिक कृषि के इस प्रशिक्षण का लाभ भलीभांति उठाते हुए अधिक से अधिक सीखने को कहा। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के उपयोग के कारण मानव शरीर के साथ ही प्रकृति पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के कारण अब पूरा विश्व प्राकृतिक कृषि से उपजे फसल की मांग कर रहा है। यह उचित अवसर है कि इसका प्रशिक्षण लेकर हम प्राकृतिक खेती के

जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने सुनी आम लोगों की समस्याएं samasya Aaj Tak 24 News

Image
 जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री लकरा ने सुनी आम लोगों की समस्याएं samasya Aaj Tak 24 News बालोद -  कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।  जनदर्शन में आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरिदकला निवासी श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने पोल्ट्री फार्म निर्माण के संबंध में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह डौण्डीलोहारा निवासी श्री ओमकार सिंह ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार तथा बैहाकुंआ निवासी श्री कोमल सिंह एवं रिखीराम ने पशुशेड निर्माण कराने, ग्राम हीरापुर निवासी श्री खोमीन बाई ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने, मुड़खुसरा निवासी श्री दयालुराम ने अपने खेत में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने, ग्राम रेवती नवागां

लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर श्री लंगेह nirakarn Aaj Tak 24 News

Image
  लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर श्री लंगेह nirakarn Aaj Tak 24 News  कोरिया -  जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विगत सप्ताह विभिन्न विषयों, कार्यों पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में श्री लंगेह ने सीमांकन, बटांकन, नामांतरण व डायवर्सन के प्रकरणों पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों से को निर्देश दिए कि ऐसे सभी प्रकरणो को समय-सीमा के भीतर निराकरण करें।  श्री लंगेह ने उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, लोक निर्माण, आदिवासी विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही करते हुए समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  श्री लंगेह ने जिला शिक्षा अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से कहा कि भवन विहीन प्राथमिक शाला व आंगनवाड़ी केन्द्रों का चिन्हाकन कर रिपोर्ट देने कहा गया। श्री लंगेह ने स्पष्ट कहा कि भवन विहिन स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए तत्काल भवन निर्माण की स्वीकृति की जाएगी।  कलेक्टर श्री

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा samiksha Aaj Tak 24 News

Image
समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा samiksha Aaj Tak 24 News  कोरबा - कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी ईंट भट्ठा अवैध रूप से संचालित न हो। उन्होंने स्वीकृत रेतघाटों के अतिरिक्त होने वाले अवैध रेत उत्खनन पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में होने वाले राखड़ परिवहन पर नजर रखने और नियम विरुद्ध राखड़ परिवहन करने पर संबंधित वाहन पर कार्यवाही के निर्देश एसडीएम, पर्यावरण अधिकारी,परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागों में डीएमएफ अंतर्गत मांगी गई जानकारी प्रस्तुत करने, निरस्त किये गए कार्यों और अप्रारम्भ कार्यों की राशि जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी स्कूल भवन विहीन न हो और जो भी जर्जर स्कूल हैं उसकी मरम्मत अवश्य कराई जाए। उन्ह

गांव में बदलाव लाने में सहभागी बने, बैठक में जिला सीईओ ने सरपंचों से की अपील apil Aaj Tak 24 News

Image
  गांव में बदलाव लाने में सहभागी बने, बैठक में जिला सीईओ ने सरपंचों से की अपील apil Aaj Tak 24 News बीजापुर  - जिला पंचायत के सभागार में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में जल संरक्षण जल संचय के कार्य किए जाते हैं। जिले में जल संरक्षण के कार्य किए जाने की आपार संभावनाएं हैं। गांव के विकास के लिए आपके पास कोई विचार और नवाचार हो तो सामने लेकर लाएं। पीएम आवास से जहां जरूरतमंद परिवार को आवास मिल पाएगा वहीं एनआरएलएम योजना से महिलाओं को लखपति बनाने आजीविका से जोड़ा जा सकता है।  दो पाली में आयोजित बैठक में मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, आधार आधारित भुगतान प्रणाली की पंचायत वार समीक्षा की गई। वहीं जन-मनरेगा एप  के माध्यम से जाबकार्ड नंबर के आधार पर मजदूरी भुगतान की जानकारी का पता लगाया जा सकता है की जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, सचिव को ग्राम पंचायत वार कार्य योजना बनाकर समय सीमा में आवास पूर्ण करने निर्द

प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों पर हुई समीक्षा बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news

Image
प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों पर हुई समीक्षा बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news  दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा जिले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आज प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक जिला ग्रंथालय में आयोजित की गई। जिसमें 167 प्राथमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक दो पालियां में शामिल हुए। इनमें प्रथम पाली में 15 संकुल के प्रधानाध्यापक एवं दूसरी द्वितीय पाली में 14 संकुल के प्रधानाध्यापक एवं समन्वयक थे। बैठक के तहत संस्था में कक्षावार अध्यापन की स्थिति, छात्रवृत्ति की जानकारी, परीक्षा की तैयारी, शौचालय की स्थिति, मध्यान्ह भोजन के संचालन, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, मूलभूत सुविधा, इको क्लब, विद्यार्थी विकास सूचकांक, कन्टेन्जेंसी राशि का उपयोग के संबंध में जानकारी और अन्य बिन्दु पर चर्चा किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकार राजकुमार कठोते के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया एवं समस्याओं पर भी अवगत हुए। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी  जीएस ध्रुव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी  हरीश सिन्हा, टी आर जु

दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आकलन व आवश्यकता निर्धारण शिविर का हुआ आयोजन aayojanAaj Tak 24 News

Image
 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आकलन व आवश्यकता निर्धारण शिविर का हुआ आयोजन aayojanAaj Tak 24 News  रायगढ़ -  समग्र शिक्षा अंतर्गत 26 फरवरी को जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 1 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण आकलन तथा आवश्यकता निर्धारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखंड रायगढ़ की स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 165 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण तथा आवश्यकता निर्धारण किया गया। बीआरसी कार्यालय में पदस्थ बीआरपी श्रीमती सुमित्रा चंद्र ने बताया कि विकासखंड के शासकीय व अशासकीय शालाओं में दर्ज कक्षा 1 से लेकर 12 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। बच्चों का परीक्षण एक मेडिकल टीम के द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। इनके द्वारा बच्चों का परीक्षण कर बच्चों की स्थिति आधार पर उनके लिए थेरेपी, सर्जरी अथवा उपकरण आदि का निर्धारण किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी श्री भूपेंद्र पटेल के निर्देशन तथा  विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर.जाटवर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल के मार्गदर्श

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य कर रहे कान्ट्रेक्टर्स की ली बैठक bhaitahk Aaj Tak 24 News

Image
  कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य कर रहे कान्ट्रेक्टर्स की ली बैठक bhaitahk Aaj Tak 24 News  राजनांदगांव - कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों के संबंध में कान्ट्रेक्टर्स की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर पानी समय पर मिले यह हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कलेक्टर श्री अग्रवाल कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखकर जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यों को स्वीकृत किया गया है। इनमें से कुछ कार्य प्रारंभ और प्रगतिरत है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों से कहा कि प्रगतिरत एवं स्वीकृत कार्यों को पूरा कर आगामी ग्रीष्मकाल के पहले स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने मार्च माह तक स्वीकृत सभी कार्यो

निर्माणाधीन स्क्रीन प्लांट-03 में चट्टान गिरने से 4 मजदूरों की मौत mot Aaj Tak 24 News

Image
निर्माणाधीन स्क्रीन प्लांट-03 में चट्टान गिरने से 4 मजदूरों की मौत mot Aaj Tak 24 News  दंतेवाड़ा - अपराह्न लगभग 3 बजे किरंदुल  क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन स्क्रीन प्लांट-03 में रिटेनिंग वाॅल निर्माण कार्य के दौरान  चट्टान गिरने से से वहां कार्य कर 4 मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे। उक्त दुर्घटना में चार मजदूरों की मृत्यु हो गई थी ,जिनका शव चट्टान के मलबे के नीचे दबा हुआ था ।घटना की सूचना पर प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया और 6 घंटे में रेस्क्यू आपरेशन बाद चारो मृतकों का शव निकाल लिया गया। मृतकों में 1.बिट्टू बाला  पिता राजन बाला उम्र 26 वर्ष,निवासी पश्चिम बंगाल 2.तुषार बाला पिता रमेश बाला उम्र 49 वर्ष निवासी  पश्चिम बंगाल, 3.निर्मल बाला  पिता सुधीर बाला उम्र 56 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल और संतोष कुमार दास पिता रमाशंकर उम्र 29 वर्ष निवासी बिहार के शव बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में थाना किरन्दुल द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है । इस मामले में  एनएमडीसी प्रबंधन ने बताया कि घटना स्

मोहगांव में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News

Image
  मोहगांव में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News   भिण्ड - बालपांडे सभा गृह मोहगांव में मंडल लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन सदानंद डोंगरे जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राजू जी परमार पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मोरेश्वर जी मर्सकोले लाभार्थी जिला सह संयोजक, श्री राजेन्द्र जी भक्ते ज़िला संयोजक गांव चलो अभियान, श्री नरेन्द्र जी ठोमरे, श्री कैलाश जी पालीवाल, श्री सुरेश जी कोठे, श्री नारायण जी वाडोधे, श्री पुरुषोत्तम जुनघरे श्री प्रदीप जी केने,श्री भास्कर जी गुडधे, श्रीमति निर्मला ताई बोकडे,महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमति कल्पना ताई डाहके, श्रीमति निलम ताई बांगडे श्रीमति इन्द्रायनी वाडोघे,सरपंच श्रीमती प्राची ताई केचे, एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे।

प्रो रेसलिंग में संग्राम सिंह ने चटाई पकिस्तानी पहलवान को धूल dhul Aaj Tak 24 News

Image
प्रो रेसलिंग में संग्राम सिंह ने चटाई पकिस्तानी पहलवान को धूल dhul Aaj Tak 24 News  मुम्बई - कॉमन वेल्थ हैवी वेट गोल्ड मेडलिस्ट संग्राम सिंह  दुबई में कुश्ती के अखाड़े  में एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर चुके हैं। 6 साल बाद कुश्ती में वापसी कर रहे हैं संग्राम सिंह प्रो व्रेस्लिंग चैंपियनशिप 2024 में पाकिस्तान के पहलवान को धूल चटा कर दुबई में भारत का झंडा लहर दिया हैं। जी हाँ, एक लम्बे अंतराल के बाद भी संग्राम सिंह की पहलवानी में वही गर्मजोशी और तेजी हैं जिसके सामने किसी भी उम्र का पहलवान टिक नही सकता। शबाब अलहली क्लब में अंतरराष्ट्रीय प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप में संग्राम की शानदार जीत के बाद उनके फैंस उनकी वाहवाही करते दिखाई दे रहे हैं. संग्राम सिंह ने मोहम्मद सईद को धूल चटाकर अपने बुलंद इरादे जाहिर कर दिए।आपको बता दे कि संग्राम सिंह बहुत ही जल्द फ़िल्म ' उड़ान जिंदगी की' में दिखाई देनेवाले हैं । ये फ़िल्म उनकी कमर्शियल सोलो फ़िल्म हैं जहाँ वो 25 साल के युवा पहलवान का रोल अदा कर रहे है। फ़िल्म व्रेस्लिंग बैकग्राउंड पर आधारित एक बाप और बेटे के बीच की भावनात्मक कहानी हैं जो आजकी युवा पीढ़ी को

कवर्धा जिले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे मनमोहक कार्यक्रम karyakarm Aaj Tak 24 News

Image
  कवर्धा जिले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे मनमोहक कार्यक्रम karyakarm Aaj Tak 24 News  कवर्धा - जिले में पहली बार आयोजित हो रहे सरस मेला में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसी तरह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है। इसी क्रम में आगमी दिनों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रत्येक संध्या को आयोजित होंगी। 27 फरवरी को मेरे घर राम आए हैं कि थीम पर आदर्श कन्या विद्यालय कवर्धा के द्वारा भक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती दी जाएगी। श्रीमती अनुष्का पंडित के द्वारा सितार वादन होगा। श्रीमती अनुष्का पंडित सितार की विश्वविख्यात वादिका है। इन्होंने देश के अलग-अलग कोनों के साथ-साथ विदेशो में भी बहुत सी प्रस्तुतियां दी है। आप दूरदर्शन की प्रथम श्रेणी की कलाकार है तथा इनका कार्यक्रम प्रसारित होते रहता है। रायपुर के प्रसिद्ध स्वपनिल लाईव बैन्ड द्वारा बॉलीवुड के नए एवं पुराने गीतों के साथ सूफी एवं गजलकी  प्रस्तुत देगें। स्वपनिल लाईव बैन्ड के प्रमुख श्री स्वपनिल त्रिवेदी है जो विगत 15 वर्षो

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News

Image
 कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News  बलरामपुर -   कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने करें। उक्त आशय के निर्देश संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा दिया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंक सखियों की जानकारी लेते हुए सक्रियता बढ़ाने की बात की। दूरस्थ क्षेत्र जहां लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए अधिक दूरी का सफर करना पड़ता है उन क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य, तथा योजनाओ से सबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैंक के अधिकारियों को बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही