8 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, 3 अक्टूबर को 3:00 बजे होगी तस्वीर साफ कौन रहेगा मैदान में | 8 Abhyarthiyo ne bhare namankan

8 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, 3 अक्टूबर को 3:00 बजे होगी तस्वीर साफ कौन रहेगा मैदान में

8 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, 3 अक्टूबर को 3:00 बजे होगी तस्वीर साफ कौन रहेगा मैदान में

झाबुआ (मनीष कुमट) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन-2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 30 सितंबर तक सपंन्न हो गया। 

जिसमे अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से, भानू भूरिया पिता बालू भूरिया निवासी दौतड तहसील रानापुर जिला झाबुआ ने भारतीय जनता पार्टी से, कल्याणसिंह डामोर निवासी ग्राम तलावली जिला झाबुआ ने निर्दलीय, रामेश्वर सिंगार निवासी ग्राम रामा ने निर्दलीय, जोसफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा ने निर्दलीय, निलेश डामोर पिता सकरिया डामोर निवासी ग्राम कडावद बडी ने निर्दलीय, संजय डामोर निवासी ग्राम फुटिया तहसील झाबुआ ने यूनाईटेड नेशनल पार्टी से, जालमसिंह पटेल निवासी वलवई तहसील सोंडवा जिला आलीराजपुर ने भारतीय सामाजिक पार्टी से नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस प्रकार कुल 8 अभ्यर्थी फिलहाल चुनावी मैदान में है। 

नाम-वापसी 3 अक्टूबर तक

अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्रवाई 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक की जाएगी, जो भी अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहते है, वह 3 अक्टूबर को दोपहर तक ले सकता है। निर्वाचन लडे जाने की दश मे 21 अक्टूबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 24 अक्टूबर को संपन्न होगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News