Posts

Showing posts from May, 2024

शहर में विद्युत कटौती से आम जनता परेशान paresan Aajtak24 News

Image
शहर में विद्युत कटौती से आम जनता परेशान paresan Aajtak24 News  रायगढ़ - गर्मी का आलम यह है कि हर दिन पारा 42c. के ऊपर हो रहा है, जहां भीषण गर्मी से लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है, ऐसे में विद्युत कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। शहर में हर रोज विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत विभाग मेंटेनस के नाम पर दोपहर में भी घंटों बिजली को गुल कर रहा है, इस कारण लोगों की समस्याएं और भी बढ़ गई है। लाइन गुल होते ही लोग घर से बाहर निकलने की सोचते है पर बाहर मई महीने की तपती धूप को देखकर फिर से वापस घर पर आने को मजबूर होते है, बिजली की आंख- मिचौली दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी चालू है दिन में तो लोगों की हालात खराब हो ही रही है रात में होने वाले विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, शहर में बार - बार हो रही लाइट गुल की समस्या से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में हर रोज बिना किसी वजह के विद्युत कटौती की जा रही है, इस चीलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान है। वही अब जिले की विद्युत विभाग की मनमानी से भी लोग हैरान हो रहे है जिले में गर्मी का तापमान ल

रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी चरम पर, नया रेट लिस्ट भी नही nahi Aajtak24 News

Image
  रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी चरम पर,  नया रेट लिस्ट भी नही nahi Aajtak24 News  रायगढ़ -  रेलवे स्टेशन पर आए दिन पार्किंग ठेकेदार की मनमाना किराया लेने का कार्य इन दिनों जोरो से चल रहा है।रायगढ़ में मनमानै तरीके से गाड़ी मालिकों से रेलवे स्टेंड ठेकेदार द्वारा किराया लेने का कार्य चल रहा है। रेवले स्टेंड के ठेकेदार के व्यवहार से आम नागरिकों उपभोक्ताओं एवं रेल यात्रीयों को परेशान होना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में रेलवे डीआरएम की चुप्पी समझ से परे है। लोगो का मानना है कि इसमें नियम लागू होना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन पार्किंग में लोग गाड़ी खड़े करते है वापस गाड़ी लेने पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा अपने मन मुताबिक किराया लिया जाता है यह रेलवे के लिए विचार का विषय है इसी कारण कई मर्तबा रेलवे स्टेशन पार्किंग पर आए दिन विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न होती है इस कारण रेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है बताया जाता है रेलवे स्टेशन पार्किंग में ठेकेदार द्वारा  की जा रही इस मनमानी के खिलाफ कई बार रेलवे प्रशासन को शिकायत की गई है इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही होने का मत

पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वाँ जयंती वर्ष पर सोलह श्रृंगार मातृशक्ति उद्यमिता का अनोखा कार्यक्रम संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वाँ जयंती वर्ष पर सोलह श्रृंगार मातृशक्ति उद्यमिता का अनोखा कार्यक्रम संपन्न sampann Aajtak24 News  अनूपपुर - समाज, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित न्यायप्रिय देवी अहिल्याबाई होल्कर की 31 मई को 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मध्य क्षेत्र में वर्ष भर चलने वाले अमृतकाल क्षमता निर्माण कार्यक्रम के 20वें सत्र में आज सोलह श्रृंगार मातृशक्ति उद्यमिता में सौंदर्य प्रसाधन के 8.1 अरब डॉलर बाजार में त्वचा, बालों की देखभाल, चूड़ियाँ, बिंदियाँ, सिन्दूर, मेहंदी, विशेष सौंदर्य उत्पाद के साथ 2032 तक 18.4 अरब डॉलर के उद्यमिता के लिए मातृशक्तियों को स्वावलंबी बनाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   अहिल्याबाई ने महिला सशक्तिकरण, कौशल और स्वावलंबन के अनेक कार्य किये- केशव दुबौलिया  कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संगठक स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के क्षेत्र समन्वयक  केशव दुबौलिया ने बताया की पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई के जीवन वृत्त के असंख्य पहलु हैं। देवी अहिल्याबाई विदेशी आक्रमणकारियों और मुगल साम्राज्य के कारण ध्वस्त हो

बैंकों ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन चालक परेशान paresan Aajtak24 News

Image
बैंकों ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन चालक परेशान paresan Aajtak24 News  चांपा - नगर में दर्जन भर सरकारी बैंक और निजी बैंक है, जहां हर बैंक में सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते है। अपना काम कराने के लिए लोग बैंक के सामने बीच सड़क वाह खड़ा कर दे रहे हैं। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन किसी को भी इस गंभीर समस्या से कोई सरोकार नहीं है। चांपा नगर जो जिले का सबसे बड़े मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां बैंकों के पास अपना कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है। और बार-बार शिकायत आने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल भी नहीं की जा रही है। बैंक में जो लोग आते हैं, वे सिस्टमेटिक ढंग से अपना वाहन खड़ा हीं करते, जिससे आने जाने वाले लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। कई बार अवैध पार्किंग के चलते हादसे तक हो गए हैं फिर भी व्यवस्था सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस भी सब कुछ देखते हुए अनजान बनी रहती है। इससे शहर की यातायात व्यवस्था बर्बाद हो गई है। बैंक के बाहर इस तरह बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं वाहन, जिनकी वजह से जाम लगता है। पार्कि

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News

Image
  पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News  panchaayat sachivon ko milane ja rahee hai badee saugaat, chand dinon ka aur intajaar bhopaal - madhyapradesh sarakaar anukampa niyukti ke maamale mein panchaayat sanchivon ko badee saugaat dene kee taiyaaree kar rahee hai. sarakaar ke is phaisale ke baad panchaayat sachiv ke pad par rahate nidhan hone par unake parijan ko anukampa niyukti ka raasta saaph ho jaega aisee sthiti mein yadi sambandhit jile mein pad khaalee na hone par bhee anukampa niyukti ke lie parijan ko pareshaan nahin hona padega maana ja raha hai ki raajy sarakaar is phaisale par jald hee nirnay le sakatee hai. seva bhartee niyamon mein hoga sanshodhan vidhaanasabha chunaav ke pahale beejepee sarakaar ne pradesh ke panchaayat sachivon ko kaee saugaate dee theen panchaayat sachivon ko saatavaan vetanamaan, samayamaan vetanamaan, ritaayarament par ek musht 3 laakh rupe kee sahaayata ke alaava anukampa niyukti ka bhee praavadhaan

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उदन्त मार्तण्ड सभागार का हुआ शुभारंभ subharambha Aajtak24 News

Image
  पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उदन्त मार्तण्ड सभागार का हुआ शुभारंभ subharambha Aajtak24 News  भोपाल - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर चाणक्य भवन स्थित सभागार का नामकरण देश के पहले हिंदी समाचार पत्र "उदन्त मार्तण्ड" के नाम पर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश एवं मध्यप्रदेश गान के रचियता, विवि. की महापरिषद के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने "उदन्त मार्तण्ड सभागार" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. सुरेश ने घोषणा की कि वर्ष 2026 में उदन्त मार्तण्ड के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी अध्यक्षता श्री महेश श्रीवास्तव करेंगे। सभागार के शुभारंभ एवं हिंदी पत्रकारिता : अवसर और चुनौतियां विषय पर पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष व्याख्यान एवं कार्यक्रम के बारे में विषय प्रवर्तन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा किया गया।  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News

Image
  पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News  भोपाल -  मध्यप्रदेश सरकार अनुकंपा नियुक्ति के मामले में पंचायत संचिवों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद पंचायत सचिव के पद पर रहते निधन होने पर उनके परिजन को अनुकंपा नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा ऐसी स्थिति में यदि संबंधित जिले में पद खाली न होने पर भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिजन को परेशान नहीं होना पड़ेगा माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस फैसले पर जल्द ही निर्णय ले सकती है। सेवा भर्ती नियमों में होगा संशोधन विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी सरकार ने प्रदेश के पंचायत सचिवों को कई सौगाते दी थीं पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान, समयमान वेतनमान, रिटायरमेंट पर एक मुश्त 3 लाख रुपए की सहायता के अलावा अनुकंपा नियुक्ति का भी प्रावधान किया था लेकिन अब प्रदेश की मोहन सरकार ने इससे एक कदम आगे बढ़कर पंचायत सचिवों को अनुकंपा नियुक्ति में और राहत देने जा रही है। राज्य सरकार पंचायत सेवा ग्राम सचिव भर्ती और सेवा की शर्तें नियम 2011 में संशोधन करने जा रही है। इसको लेकर सहमति बन गई है। अन

महिला संस्था ने गरीबों और पक्षियों के लिए बांटी गर्मी से बचाव की बोतलें और छाते chhate Aajtak24 News

Image
  महिला संस्था ने गरीबों और पक्षियों के लिए बांटी गर्मी से बचाव की बोतलें और छाते chhate Aajtak24 News  पीथमपुर - अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय एवं चहुँमुखी महिला संस्था ने इंदौर मे गरीब लाचार मजदूर वर्ग की मदद का बीड़ा उठाया , भीषण गर्मी व बरसात से बचने के लिए छाते , चप्पले , पानी की बोतल व पशु पक्षियों के लिए पानी के सिकोरे दिए। जिससे उन्हें थोड़ी मदद मिल सके। चिलचिल्लाति कड़ी धूप की परवाह किये बगैर महिलाओं ने बहुत सहयोग दिया , उसमें अहम भूमिका राष्ट्रीय अध्यक्षा शीतल वैष्णव ने तन मन धन से पूरा सहयोग दिया। 3 दिन से लगातार उनके मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे से रात की 9 बजे तक सभी संस्था सदस्यों ने एक साथ कार्य किया।इंदौर की पदाधिकारी हेमलता बैरागी,ममता बैरागी,ज्योतिआचार्य,लक्ष्मी वैष्णव,भावना बैरागी ने भयंकर गर्मी को मात देते हुए सड़को पर जरुरत मंदो को ढूंढ ढूंढ कर सहयोग किया। टीना वैष्णव,पुष्पा वैष्णव, पूजा बैरागी, नेहा वैष्णव वह संस्था के सदस्यों का सारणी योगदान रहा।

कलेक्टर ने 4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर प्रेस वार्ता की ki Aajtat24 News

Image
  कलेक्टर ने 4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर प्रेस वार्ता की ki Aajtat24 News  भिण्ड - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने जानकारी दी कि मतगणना 4 जून को सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थान भिण्ड जिले की 5 विधानसभाओं की मतगणना शासकीय आईटीआई कॉलेज भिण्ड में होगी। दतिया जिले की 3 विधानसभाओं की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में होगी। मतगणना प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की स्कैनिंग शुरू होगी। 30 मिनट पश्चात ईवीएम की मतगणना भी प्रारंभ होगी, जो समानांतर चलेगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02-भिण्ड (अजा) के पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की मतगणना भिण्ड शासकीय आईटीआई के कक्ष क्रमांक 39 में होगी। पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएंगी।  मतगणना कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, तम्बाकू, और अन्य ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों, मतगणना अभिकर्ताओं और शासकीय अधिकारियों/कर्मचारिय

जम्मू में बड़ा हादसा: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस bus Aajtak24 News

Image
  जम्मू में बड़ा हादसा: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस  bus Aajtak24 News  जम्मू - जम्मू में बड़ा हादसा, खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, अब तक 24 लोगों की मौत, 50 के  करीब घायल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस शहर के बाहरी इलाके अखनूर में कालीधार के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और 50 के करीब घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए आसपास  के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली एक बस जम्मू से शिव खोरी तीर्थस्थल की ओर जा रही थी। यह जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी चौरा-कालीधार के पास अखनूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि चालक मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय लोग और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, 24 लोगों की मौत हो गई है और 50 के  करीब लोग घायल हु

दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा के संयोजक बने सलूजा saluja Aajtak24 News

Image
  दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा के संयोजक बने सलूजा saluja Aajtak24 News  जांजगीर-चांपा - पत्रकारिता के सर्वोच्च शिखर पर विराजमान प्रेस क्लब चाम्पा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर संचालित संस्था पं दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन, मथुरा की ओर से जारी पत्रक में श्री सलूजा को समाजसेवा, साहित्य, कला, संस्कृति, पत्रकारिता, पर्यटन, विज्ञान और अन्य क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि व सेवा का सम्मान करते हुए उन्हें संयोजक बनाया गया हैं। उन्हें संयोजक बनाने का निर्णय विद्यापीठ मथुरा में आयोजित साधारण सभा की बैठक में कार्यकारिणी द्वारा लिया गया। नगर में उनकी संयोजक पद पर नियुक्ति की खबर लगते ही बधाईयों का तांता लग गया हैं। प्रेस क्लब के संरक्षक भृगुनंदन शर्मा, शैलेष शर्मा, सचिव डां मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, संतोष देवांगन, गौरव गुप्ता, विवेक शर्मा, आशीष अग्रवाल,  अनिल मोदी, राजेश तिवारी, हरीश पांडेय, बलराम पटेल, सीताराम नायक, जति

शमशान घाट पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग, भूमाफियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग mang Aajtak24 News

Image
  शमशान घाट पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग, भूमाफियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग mang Aajtak24 News  सीहोर - गणेश मंदिर रोड साल्वेंट कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच आवेदन दिया, जिसमें कहा गया कि सीहोर नगर में गणेश मंदिर रोड साल्वेंट कॉलोनी। जिसका हल्का नं. 37 कस्बा सीहोर। सर्वे नं 681, रकबा 1.534 हेक्टेयर में स्थित श्मशानघाट को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा श्मशान की भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार करना दुभर हो गया है, जिसके कारण समस्त हिन्दु समाज में रोष व्याप्त है और कभी भी कोई गंभीर विवाद उत्पन्न हो सकता है। पूर्व में प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ अतिक्रमण हटाने अभियान चला गया और पूर्व में भी इन लोगों के विरुद्ध समस्त समाज द्वारा आवेदन दिया गये थे। कार्यवाही के डर से इन्होने पहले छोटा-मोटा अतिक्रमण हटा दिया परन्तु पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया था और वर्तमान में और अधिक जगह पर डम्पर से मूरम व मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर लिया है। मांग की गई है कि उक्त अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जावे मांग करने व

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक नाबालिक की जूते से पिटाई का वीडियो आया सामने samne Aajtak24 News

Image
  मध्य प्रदेश के सीहोर में एक नाबालिक की जूते से पिटाई का वीडियो आया सामने samne Aajtak24 News  सीहोर - बुधनी से उपद्रवी एवं नशेड़ी द्वारा एक नाबालिक को जूते से पीटते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक दूसरे नाबालिक युवक को बुरी तरह जूते से पीट रहा है वीडियो में पीटने वाला युवक देखने में नाबालिक लग रहा है और बार-बार पीटने वाले से नहीं पीटने की गुहार लगा रहा है यह वीडियो बुधनी के वार्ड क्रमांक 8 में सीवरेज प्लांट के पास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीवरेज प्लांट के पास शराबियों और नशेड़ियों का आतंक इसी तरह बना रहता है यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। वीडियो में देखने से साफ लग रहा है कि युवक को पीटते समय भी आरोपी अमन परसाई नशा कर रहा है और आरोपी के साथी उक्त घटना का वीडियो बना रहे हैं। घटना कल की बताई जा रही है हम आपको बता दें कि शासन द्वारा नर्मदा के आसपास के क्षेत्र मे शराब एवं अन्य नशा बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है फिर भी यहां अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। madhy pradesh ke seehor mein ek naabaalik kee joote se pitaee ka ve

पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट की एसपी कार्यालय पहुंच कर की शिकायत sikayat Aajtak24 News

Image
पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट की एसपी कार्यालय पहुंच कर की शिकायत sikayat Aajtak24 News  सीहोर - सीहोर के वृन्दावन कॉलोनी निवासी बाबूलाल मेवाड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायत की जिसमें बाबूलाल मेवाड़ा ने लिखित रूप से बताया कि वह रात्रि 2 बजे लुनिया चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे कि वहां पर पूर्व से ही एक नीले कलर की बुलेनो कार में चार पुलिस वाले मौजूद थे, वह मेरे पास आये और गाली गलौच करते हुए कहा कि तु इतनी रात को कहाँ से आ रहा है, मेने कहा कि पेट्रोल लेने आया हुं आप गाली देकर बात मत किजिये, इतने में वह चारों पुलिस वाले भडक़ गये और मुझे बेरहमी से मारपीट कर मुझे बैहोश कर दिया, जिससे मेरे एक पैर में काफी जख्म है और चेहरे पर भी चौट है। उक्त घटना की शिकायत बाबूलाल मेवाड़ा ने एसपी आफिस में की है, जिसमें उन चारों पुलिसकर्मियों के नाम देवेन्द्र भाटी, महेन्द्र वर्मा, कपिल मेवाड़ा, कृष्णकांत केके बताया गया है। पीडि़त ने न्याय की मांग की है। pulis dvaara berahamee se kee gaee maarapeet kee esapee kaaryaalay pahunch kar kee shikaayat  seehor - seehor ke vr

"महेश्वर: सहस्रार्जुन की नगरी से देवी अहिल्याबाई की राजधानी तक का सफर safar Aajtak24 News

Image
"महेश्वर: सहस्रार्जुन की नगरी से देवी अहिल्याबाई की राजधानी तक का सफर safar Aajtak24 News  maheshvar: sahasraarjun kee nagaree se devee ahilyaabaee kee raajadhaanee tak ka saphar" maheshvar shahar kee sthaapana haihayavanshee raaja sahasraarjun ne kee thee. maanyata hai ki inhonne raavan ko paraajit kiya tha. raaj raajeshvar sahastraarjun ne apanee 500 raaniyon ke saath narmada nadee mein jalakreeda karate hue nadee ke bahaav ko apanee ek hajaar bhujaon se rok liya tha. usee samay raavan apane pushpak vimaan mein aakaash maarg se vahaan pahunche va sookhee nadee ke sthaan ko dekhakar raavan kee shivapooja karane kee ichchha man mein huee. jab raavan ne baaloo se shivaling banaakar pooja shuroo kee to raajaraajeshvar sahastraarjun jee ne jalakreeda samaapt hone ke uparaant jal chhod diya. is kaaran se raavan kee pooja pooree nahin ho sakee va vah paanee mein bahane laga. is par krodhit ho jab raajaraajeshvar se raavan ne yuddh karana chaaha to raavan ko haar sveekaar karanee p

पीथमपुर: सेक्टर 1 में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 18 सटोरिये गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

Image
  पीथमपुर: सेक्टर 1 में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 18 सटोरिये गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News  पीथमपुर - सेक्टर नंबर 1 थाना अंतर्गत नूतन नगर रहवासी क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा था जिसकी भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष दूधी में टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई की, देर शाम नूतन नगर के एक सुने मकान में पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर अंदर चल रहे सटोरियों को अपने कब्जे में लिया ,जिसमें लगभग 18 आरोपियों सहित 40 मोबाइल फोन एक लैपटॉप कुछ सट्टा पर्ची और 17000 रुपए नगद मिले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

कोतवाली की काबिंग गश्त में 34 स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी giraftari Aajtak24 News

Image
 कोतवाली की काबिंग गश्त में 34 स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी giraftari Aajtak24 News  सीहोर -  पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार दिनांक 28/5/24 को जिले के समस्त थाना प्रभारियों को काबिंग गस्त कर फरार अपराधियों, जिलाबदर, स्थायी व गिरफ्तार वारंटीयो की धर पकड़ हेतु आदेशित किया गया था।आदेश के पालन मे csp निरंजन सिंह राजपूत द्वारा अनुभाग सीहोर की काबिंग गस्त की कमान सँभालते हुए थाना प्रभारी गिरीश दुबे के मार्गदर्शन मे सीहोर कोतवाली के अधिकारी / कर्मचारियो की तीन टीमे गठित कर देहात व शहर मे रात्रि 12 बजे रवाना की गयी जो थाना कोतवाली के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी / कर्मचारियो द्वारा प्रातः 5 बजे तक सघन गस्त कर मारपीट, चेक बाउन्स, के चिन्हित 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर  27 स्थायी एवं 07 गिरफ़्तारी  कुल 34 वारंट तामील करने मे सफलता प्राप्त की है।  काबिंग गश्त दल: निरीक्षक गिरीश दुबे, उप निरीक्षक मनोज मालवीय, लोकेश, राजेन्द्र उइके, प्र आर देवेंद्र चौहान, दयाराम, राकेश अहिरवार, जितेंद्र बोबडे, पंकज यादव, सुनील वर्मा, विकास शर्मा, राधेश्याम चौहान, आरक्षक

अहमदपुर पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त कर 06 वारंटियों को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

Image
अहमदपुर पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त कर 06  वारंटियों को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News  सीहोर - वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते अहमदपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर तत्र सक्रिय कर दिनांक 29.05.2024 को कम्बिंग गश्त कर 06 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया गया वारन्टीगणो को गिरफ्तार कर माननीय  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अहमदपुर  अविनाश भोपले के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से दिनांक 29.05.2024 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई । जिसमे थाना अहमपुर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले  03 स्थाई वारंटी 1. रघूवीर सिह मान सिह नि कुशलपुरा जिला सीहोर  2. महेश पिता घुङेलाल उर्फ रघुनाथ अहिरवार नि मगरदा। 3. कमल सिह पिता हेमसिह चन्देल नि सीलखेङा। एवं तीन गिरफ्तारी  1.लीलाकिशन पिता गोरेलाल निवासी ग्राम बरखेङा हसन। 2. गंगाराम पिता किशन लाल निवासी ग्राम बरखेङा हसन 3. संतो

इछावर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में 17 वारंटियों को गिरफ्तार कर 11 ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना वसूला vasula Aajtak24 News

Image
  इछावर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में 17 वारंटियों को गिरफ्तार कर 11 ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना वसूला vasula Aajtak24 News  सीहोर - वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते इछावर पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर तत्र सक्रिय कर दिनांक 29.05.2024 को कम्बिंग गश्त कर 12 स्थाई वारंटियों 5 गिरफ्तारी वारंटी को विधिवत गिरफ़्तार किया गया वारन्टीगणो को गिरफ्तार कर माननीय  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री दीपक कपूर  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी  निरीक्षक नीति देवरवाल के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से दिनांक 29.05.2024 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई। जिसमे थाना इछावर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले 12 स्थाई वारंटी 1. महेश पिता किशनलाल निवासी चैनपुरा 2. शंकर लाल पिता किशनलाल निवासी चैनपुरा नंबर 3 लोकेंद्र पिता शंकर लाल चैनपुरा 4.  मदन नाथ पिता राय सिंह नाथ निवासी सेवनिया पत्थर 5. राजू नाथ सन ऑफ़ रायसिंह नाथ निवासी सेवनिया6.

महंगाई पर नियंत्रण के लिए MRP नीति बनाना जरूरी - ग्राहक पंचायत panchayat Aajtak24 News

Image
महंगाई पर नियंत्रण के लिए MRP नीति बनाना जरूरी - ग्राहक पंचायत panchayat Aajtak24 News  दमोह - महंगाई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, एक स्वयांसेवी सांगठन है जो 1974 से ग्राहक जागरूकत और ग्राहक शोषण के समाधान हेतु काम कर रहा है। ग्राहक पंचायत में पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर) पूरे देश मे राज्य स्तरीय इकाइयां और 500 से अधिक जिला स्तरीय पदाधिकारी हैं। मई माह में ग्राहक पंचायत द्वारा महंगाई के सबसे बड़े कारण पर कार्य करने लक्ष्य लिया गया है जो अनियंत्रित लाभांश मतलब मनमाने ढंग से से छपने वाला खुदरा मूल्य। दवाओ का उदाहरण लें तो सरकार से लेकर चिकित्सा तंत्र का हर व्यक्ति जानता है  कि दवा व अन्य चिकित्सा सामग्री जिनका खुदरा MRP उनके लागत मूल्य से सौ व पांच सौ गुना अधिक तक छपी जाती है तथा कृषि उपयोगी बीज , खाद्य व यंत्र लागत मूल्य से कई गुना अधिक दाम में बेचे जाते हैं व अनियंत्रित लाभ कमाया जाता है । जनता को राहत दिलाने हेतु ग्राहक पंचायत द्वारा पूरे देश में जिला कलेक्टरों के माध्यम से उपभोक्ता मामले मंत्रालय को ज्ञापन देकर MRP नीति बनाये जाने व अधिनियमन की मांग की जा रही है जिससे कीमतों में मनमानी

दुर्घटना में घायल महिला की सहायता करने पर यातायात पुलिस टीम को पुरस्कृत pruskrat Aajtak24 News

Image
दुर्घटना में घायल महिला की सहायता करने पर यातायात पुलिस टीम को पुरस्कृत pruskrat Aajtak24 News  इंदौर - आज दिनांक 29 मई 2024 को कनाडिया अंडर ब्रिज पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे सूबेदार चंद्रेश मरावी और उनकी टीम ने एक घायल महिला को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान कर उसकी जान बचाई। सुबह लगभग 11:00 बजे राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना दी। सूबेदार मरावी, प्रआर सिंह तोमर, आरक्षक अशोक पटेल, और आरक्षक भरत ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाकर उपचार शुरू करवाया। परिजनों को सूचित कर महिला की गाड़ी, पर्स, और मोबाइल सुपुर्द किए गए। परिवारजनों ने यातायात पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री अरविंद तिवारी ने सराहनीय कार्य करने पर टीम को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। पत्रकार संगठन के एक्स राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मसूद जावेद क़ादरी और उनके सहयोगियों ने देश के नागरिकों से अपील की है कि एक्सीडेंट केस के मामले में घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता सेवा में नागरिकों की कमी बढ़ती जा रही

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की संजय गांधी अस्पताल में सही उपचार न मिलने से मौत mout Aajtak24 News

Image
  सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की संजय गांधी अस्पताल में सही उपचार न मिलने से मौत mout Aajtak24 News  रीवा - सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की संजय गांधी अस्पताल में सही उपचार नहीं मिलने से हुई मौत। उपचार के बाद मरीज को स्वास्थ्य होना बताकर डाक्टरों ने किया डिस्चार्ज घर पहुंचने पर मरीज की हुई मौत। रीवा जिले के ग्राम भोती पोस्ट डगरदुआ थाना क्षेत्र गढ़ निवासी अनिल सिंह पिता राजेंद्र सिंह की बीते 7 मई को सिंगरौली जिले के बैढ़न में एक्सीडेंट हुआ था घायल व्यक्ति को सिंगरौली अस्पताल में भर्ती कराया गया था घायल की हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया था रीवा संजय गांधी अस्पताल में लगभग 10 दिनों तक घायल व्यक्ति का उपचार किया गया और बीते दिन अस्पताल से मरीज की हालत सही होना बता कर डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन बीती रात घायल व्यक्ति अनिल सिंह की घर पहुंचने के बाद मौत हो गई इसके बाद इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में सही ढंग से उपचार नहीं होने का आरोप लगाया है पीड़ित परिजन गढ़ थाना पहुंचकर अनिल सिंह की मृत्यु होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है जह

पांच नदियों के प्रदेश पंजाब में कौन काटेगा वोटों की फसल fasal Aajtak24 News

Image
पांच नदियों के प्रदेश पंजाब में कौन काटेगा वोटों की फसल fasal Aajtak24 News   चाम्पा - तपती गर्मियों के बीच अठारहवीं लोकसभा का आखिरी और सबसे दिलचस्प मुकाबला पंज प्यारों के प्रदेश पंजाब में होना है। पांच नदियों की उपजाऊ माटी के मैदान पर एक जून को दिलचस्प मुकाबला होना हैं ।दिलचस्प इसलिए कि कांग्रेस की अगुआई वाले इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी यहां गठबंधन से अलग लड़ रही हैं । पूरे देश में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल मिलकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन पंजाब में दोनों दलों के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं । पंजाब का मुकाबला इसलिए भी रोचक हैं कि यहां बरसों तक साथ रहे शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग लड़ रहे हैं। पंजाब का मुकाबला इसलिए भी ज्यादा रोचक हो गया है, कल तक कमल को खिलने से रोकने के लिए पंजा भिड़ाते रहे दिग्गज हाथ इस बार कमल खिलाने की कोशिश कर रहे हैं । पंजाब की धरती नशे के कारोबारियों की चपेट में । देश की सबसे ज्यादा उपजाऊ पंजाब की माटी को ही माना जाता है। इस उपजाऊ जमीन पर हो रहे पंजाब के चुनावों पर असर डालने की कोशिश विदेशों में रह रहे खालिस्त

कचरा पेटी खरीदी घोटाला: दो वर्षों से ईओडब्ल्यू की फाइलों में कैद kaid Aajtak24 News

Image
  कचरा पेटी खरीदी घोटाला: दो वर्षों से ईओडब्ल्यू की फाइलों में कैद kaid Aajtak24 News  इंदौर - 2016 से 2021 तक कचरा पेटी खरीदी के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत दो युवकों ने 2022 में ईओडब्ल्यू में की। सप्रमाण शिकायत होने के कारण ईओडब्ल्यू के महानिदेशक ने उसे गोपनीय रूप से जांच करने के लिए मूसाखेड़ी इंदौर स्थित एसपी ऑफिस भेज दिया। इसके बाद जून 2022 में ईओडब्ल्यू के एसआई मनोहर बड़ोदिया ने शिकायतकर्ताओं के बयान भी दर्ज कर लिए। इसके कुछ महीनों बाद एसआई बड़ोदिया का ट्रांसफर हो गया। बस करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की यह शिकायत यहीं पर रुक गई और इसके बाद आज तक इस शिकायत पर कोई जांच या कार्रवाई नहीं की जा सकी। सप्रमाण होने के बाद भी 2 वर्षों से यह शिकायत ईओडब्ल्यू की फाइलों में कैद है, क्योंकि अधिकारियों के ट्रांसफर होते रहे और जांच आगे नहीं बढ़ सकी। अब जाकर नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि जब लंबे समय तक जांच ही नहीं हो सकेगी तो भ्रष्टाचारियों को सजा कैसे होगी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा शहरी सीमा से जनवरी 2016 में सड़कों के किनारे