Posts

Showing posts from May, 2024

शिकायतों के निराकरण में जिला टॉप 3 में, पुलिस और नगर पालिक निगम प्रदेश में अव्वल avval Aajtaj24 News

Image
  शिकायतों के निराकरण में जिला टॉप 3 में, पुलिस और नगर पालिक निगम प्रदेश में अव्वल avval Aajtaj24 News  छिंदवाड़ा - राज्य स्तर से आज सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में माह अप्रैल 2024 की ग्रेडिंग जारी कर दी गई है। इस बार भी छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में टॉप 3 में रहा है। कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर विशेष जोर दिया जाता है और प्रतिदिन विभागवार व अधिकारीवार इसकी समीक्षा की जाती है। लापरवाही पर कार्यवाही भी की जाती है। परिणाम स्वरूप छिंदवाड़ा जिला लगभग हर माह जारी रैंकिंग में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल रहता है। इसी प्रकार इस बार जारी रैंकिंग में नगर निगम छिंदवाड़ा ने 99.27 प्रतिशत वेटेज स्कोर करते हुए ' ए ' ग्रेड के साथ प्रदेश के सभी नगर निगमों में पहला, छिंदवाड़ा पुलिस ने 92.43  प्रतिशत वेटेज स्कोर करते हुए ' ए ' ग्रेड के साथ प्रदेश में पहला और जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने 82.87 प्रतिशत वेटेज स्कोर करते हुए ' ए ' ग्रेड के साथ प्रदेश में 16 वां स्थान प्राप्त किया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत श्

मनगवां तहसील के तिवनी गांव में विद्युत करंट से सात पशुओं की मृत्यु mratyu Aajtak24 News

Image
  मनगवां तहसील के तिवनी गांव में विद्युत करंट से सात पशुओं की मृत्यु mratyu Aajtak24 News रीवा - जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में बीते सप्ताह ग्राम तिवनी में एक किसान की भैंस विद्युत तार में फंसकर काल के गाल में समा गई थी इस दौरान क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति मनगवां द्वारा मौके पर पहुंचकर गरीब परिवार की मदद के लिए मृतक भैंस का डॉक्टर को बुलाकर पीएम करवाया गया और बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई गई थी की सभी जगह जो विद्युत तार लटके हुए हैं उनको ठीक किया जाए अब दूसरी घटना ग्राम पंचायत तेंदुआ कोठार तहसील मनगवां थाना क्षेत्र गढ़ से सामने आई है जहां एक साथ सात मवेशी बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं  इस समय देखा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की क्या व्यवस्था है कई जगह सर्विस लाइन के तार लटक रहे है बांस लगाकर बिजली के तार को ऊपर किया जाता है बांस के सहारे लत्ता लपेटी करके बिजली की व्यवस्था चल रही है। ऐसे हुई घटना घटना को लेकर बताया गया है कि आज सुबह किसानों ने ऐरा होने की वजह से अपने मवेशियों को चरने के लिए सुबह 5:30 बजे छोड़ दिया था जैसे ही म

दोनों हाथ से लिखने वाली चार वर्षीय बच्ची को डीएम ने किया सम्मानित sammanit Aajtak24 News

Image
  दोनों हाथ से लिखने वाली चार वर्षीय बच्ची को डीएम ने किया सम्मानित sammanit Aajtak24 News  खंडवा - जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा 4 वर्ष की प्रतिभाशाली बच्ची स्वस्ति सिंघल को सम्मानित किया गया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्ची दोनों हाथो से एक साथ लिखने की प्रतिभा रखती है। जिसके लिए ब्रेन बूस्टेबल के अध्यापक अरिहंत जैन द्वारा मार्ग दर्शन किया गया। और बच्ची का नाम इनफ्लुएंसर बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित हुआ है इससे बच्ची के परिवार सहित सहारनपुर जनपद का गौरव भी बढा है। सहारनपुर की स्वस्ति सिंघल ने दोनों हाथों से लिखकर असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है। 5 सितंबर, 2019 को जन्मी स्वास्ति ने 4 साल, 7 महीने की उम्र में केवल 11 मिनट 39 सेकंड में 50 अंक लिखने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। यह उत्कृष्ट उपलब्धि स्वस्ति की असाधारण प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है। विगत 5 अप्रैल, 2024 को इसकी पुष्टि की गई और स्वस्ति का नाम आधिकारिक तौर पर इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। स्वस्ति ने ब्रेन बूस्टेबल में अपना असाधारण कौशल सीखा, जिससे उनकी संज्ञात्मक कौशल क्षमताओं में

प्रेस क्लब चांपा परिवार ने गुप्ता निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ और उपहार देकर दी अनेकशः शुभकामना shubkamna Aajtak24 News

Image
प्रेस क्लब चांपा परिवार ने गुप्ता निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ और उपहार देकर दी अनेकशः शुभकामना shubkamna Aajtak24 News  चांपा - संसार में बहुत कम लोग होते हैं ,जो अपनी उम्र को कैलेण्डर की गणना से नहीं बल्कि अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी के अनुसार जीते हैं। जिस उम्र की गिनती को हम उम्र की ढलान कहते हैं उस उम्र में भी नौवजवानों-सा  हौसला रखने वाले और अपने सहज-सरल व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे ,केसरवानी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति ,धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी महेंद्र गुप्ता ने रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित गुप्ता निवास चांपा में दिनांक 20 मई 2024 को अपने जीवन के 65 वें वर्ष में प्रवेश करने पर जन्मोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष सचिव ,पदाधिकारी और सदस्यों को स्नेह पूर्वक उनकी अर्धांगिनी तथा केसरवानी समाज की अध्यक्षा श्रीमति शांता गुप्ता ने मनुहार पूर्वक आमंत्रित किया। जन्मदिन पर मनुष्य की महत्ता का बोध और शुरु से आजतक श्रेष्ठतम जीवन जीने के महेंद्र गुप्ता के चिंतन और‌ सहज-सरल व्यवहार को दृष्टिगत रखते हुए प्रेस क्लब चांपा ने आमंत्रण

हम फाउन्डेशन भारत की मालवा प्रांत कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
  हम फाउन्डेशन भारत की मालवा प्रांत कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न sampann Aajtak24 News  बड़वाह - मां नर्मदा के तट पर स्थित बड़वाह में हम फाउंडेशन भारत की मालवा प्रांत एवं पदाधिकारी सम्मेलन संपन्न हुआ।कार्यक्रम संयोजक शिवराज वर्मा* प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया की  अतिथि मंचासन पश्चात भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी का पूजन कर बालिका रूपाली करोले द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य द्वारा प्रस्तुति  दी , हम फाउंडेशन भारत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथि सत्कार पश्चात अतिथि परिचय :- श्रीमती मनीषा पाटिल प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया।कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड निशिकांत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सनातनी संस्कृति की रक्षा करना,है हर भारतीय का कर्तव्य है। पूर्व में संयुक्त परिवार रहते थे। जिससे परिवार में साहचार्य प्रेम की भावना रहती थी। जब कोई बाहर घटना होती थी। तो पांचो भाई एक साथ मिलकर सामना करते थे। परंतु आज अगर दो भाई भी है तो दोनों में विवाद है संवाद नहीं है। हमारा हम फाउंडेशन एक संयुक्त परिवार है जिसमें सभी पदाधिकारी सदस्य

रहमतुल्लाह अलेह का चौथा उर्स कोमी एकता के साथ संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
रहमतुल्लाह अलेह का चौथा उर्स कोमी एकता के साथ संपन्न sampann Aajtak24 News  नीमच - जिले के रामपुरा के पास ग्राम मजिरिया में स्थित काली कमली सरकार रहमतुल्लाह अलेह का चौथा उर्स कोमी हिन्दू- मुस्लिम एकता के साथ संपन्न हुआ। जिसमें दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई एवं अमन चैन और खुशहाली कि दवाएं कि एवं बाहार से आए कववालो ने नए-नए कलाम पेश किए जिसने सभी जायरिनो का मन मोह लिया। तत्पश्चात लंगर का प्रोग्राम रखा गया जिसमें बडी संख्या में जायरिन उपस्थित रहे। rahamatullaah aleh ka chautha urs komee ekata ke saath sampann neemach - jile ke raamapura ke paas graam majiriya mein sthit kaalee kamalee sarakaar rahamatullaah aleh ka chautha urs komee hindoo- muslim ekata ke saath sampann hua. jisamen daragaah shareeph par chaadar pesh kee gaee evan aman chain aur khushahaalee ki davaen ki evan baahaar se aae kavavaalo ne nae-nae kalaam pesh kie jisane sabhee jaayarino ka man moh liya. tatpashchaat langar ka prograam rakha gaya jisamen badee sankhya mein jaayarin upasthit rahe.

झारखंड राज्य का विकास भाजपा सरकार में संभव - अमर सुल्तानिया sultaniya Aajtak24 News

Image
झारखंड राज्य का विकास भाजपा सरकार में संभव - अमर सुल्तानिया sultaniya Aajtak24 News  जांजगीर चांपा - झारखंड राज्य के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को विजय बनाने के लिए छग प्रवासी टोली के घाटशिला विधानसभा के प्रभारी श्री अमर सुल्तानिया जी लगातार जनसंपर्क अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वो मंडल से शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष रूबरू हो रहें है। श्री अमर सुल्तानिया जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की अटल बिहारी बाजपेई जी सरकार ने झारखंड राज्य की जनभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य का निर्माण किया था,आज प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबी भ्रष्ट नेतृत्व के हाथो मे राज्य की कमान है,रोज नए भ्रष्टाचार के कारनामे उजागर हो रहे रहे है,और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक जेल की सफर तय कर रहे है,राज्य में भाजपा की सरकार ही  विकास को गति देती है जबकि गठबंधन सरकारें उसे बेपटरी कर देती हैँ। इससे राज्य में तरक्की का पहिया थम गया है। यहां की जनता ने अब मन बना लिया है कि भष्ट्राचार से मुक्ति के लिये इस सरकार को मुक्ति देना होगा.

जीआरपी पुलिस महिला के साथ जनरल बोगी में टिकट चेक करते हुए धमकाआने लगे lage Aajtak24 News

Image
  जीआरपी पुलिस महिला के साथ जनरल बोगी में टिकट चेक करते हुए धमकाआने लगे lage Aajtak24 News  खंडवा - मोहम्मद हसन वरिष्ठ पत्रकार एवम पत्रकार संगठन शहडोल के जिलाध्यक्ष अपने फैमिली के साथ नागपुर जा रहे हैं घटना दिनाक आज 19/5/2024 शहडोल से नागपुर की ट्रेन सुबह 5:00 बजे चलती है। जब हम 12:00 के करीब नैनपुर स्टेशन पहुंचे तो यह सब एक जीआरपी पुलिस महिला के साथ जनरल बोगी में टिकट चेक करते हुए नजर आए और लोगों को धमकाआने लगे और लोगों का बैग फेंकने लगे और टिकट देखना शुरू कर दिए जब हमसे नहीं रहा गया हमने जौनपुर रेलवे स्टेशन में टिकट चेक करने वाले सहाब से सवाल किया साहब आपका क्या पोस्ट है आप किस डिपार्टमेंट से हैं आपकी वर्दी और कोर्ट कहां तो यह साहब हमसे ही बदतमीजी करने लगे जब हमने इनको बताया कि हम प्रेस से हैं तो इन्होंने बड़े ही जोश में जीआरपी महिला पुलिस को सामने करते हुए कह रहे थे कि आप पत्रकार हो तो क्या ट्रेन खरीद लिए हो और क्या बिगड लेंगे हमारा मैं महिला जीआरपी को छेड़खानी करने के आरोप में तुमको जेल भेज दूंगा फिर जब मैंने कहा कि ऐसा जो कुछ है ही नहीं है। तो आप ऐसा कैसे करोगे फिर उन्होंने कहा कि

भारतीय बौद्ध महासभा डॉ आंबेडकर तिराहे पर भगवान बुद्ध जयंती समारोह का करेगी आयोजन aayojan Aajtak24 News

Image
  भारतीय बौद्ध महासभा डॉ आंबेडकर तिराहे पर भगवान बुद्ध जयंती समारोह का करेगी आयोजन aayojan Aajtak24 News  छिंदवाड़ा - भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष एड रमेश लोखंडे द्वारा बताया कि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा पंजीकृत संगठन भारतीय बौद्ध  महासभा अनुसांगिक संगठन त्रिरत्न  जन कल्याण समिति ,सुजाता महिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथागत भगवान बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन स्थानीय डॉ आंबेडकर तिराहे पर 23 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से भव्य रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा भगवान बुद्ध जयंती समारोह पर सर्वप्रथम तथागत भगवान बुद्ध एवं डॉ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पंचशील ध्वजारोहण सामूहिक बुद्ध वंदना एवं आमंत्रित अतिथियों के उदबोधन होंगे डॉ आंबेडकर लाइब्रेरी भवन चन्दननगर  में त्रिरत्न जनकल्याण समिति एवं सुजाता महिला संघ द्वारा बुद्ध जयंती पर भगवान बुद्ध के प्रसिद्ध ग्रंथ धम्मपद का प्रातः 8 बजे से वाचन होगा। भारतीय बौद्ध महासभा संपूर्ण प्रदेश ,जिले ,तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर भगवान बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन करेगी तथागत भगवान बुद्ध के जयंती स

निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर लगाकर मनाया बच्चे का जन्मदिन janmdin Aajtak24 News

Image
  निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर लगाकर मनाया बच्चे का जन्मदिन janmdin Aajtak24 News  छिंदवाड़ा - ग्राम पंचायत मोठार के सालीवाड़ा निवासी पत्रकार रवि बेलवंशी ने अपने पुत्र विनायक बेलवंशी के द्वितीय जन्मदिन के शुभ अवसर पर  सत्ता का आयोजन पंडित ऋषिराज महाराज जी चित्रकूट वाले के द्वारा बड़ी धूमधाम से कराया गया!और इसी उपलक्ष में गांव की आंगनबाड़ी केंद्र पर एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया!जहां पर गांव सहित आसपास के लगभग 200 से ज्यादा मरीजों ने पहुँचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया इस मौके पर एशियन आई केयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा की टीम एवं डॉक्टर सोहेल खान की टीम व युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे मौजूद रहे। nishulk svaasthy evan netr jaanch shivir lagaakar manaaya bachche ka janmadin chhindavaada - graam panchaayat mothaar ke saaleevaada nivaasee patrakaar ravi belavanshee ne apane putr vinaayak belavanshee ke dviteey janmadin ke shubh avasar par s

नगर परिषद बरगवां अमलाई क्षेत्र में धधक रहे अवैध ईंट भट्टे - रवि दुबे dube Aajtak 24 News

Image
नगर परिषद बरगवां अमलाई क्षेत्र में धधक रहे अवैध ईंट भट्टे - रवि दुबे dube Aajtak 24 News अनूपपुर - जहां एक और मध्य प्रदेश शासन और मोहन यादव की सरकार द्वारा अवैध कार्यों और अवैध गतिविधियों पर रोक लगा रही है तो वही अमलाई क्षेत्र में जमकर अवैध ईंट भट्टों का संचालन हो रहा है जिस पर रोक लगाने को लेकर अनूपपुर के भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे ने अमलाई क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों व बटुरा - बकही क्षेत्र के कोयले की चोरी से धधक रहे ईट के भट्टो में कार्रवाई न होना वन विभाग, राजस्व, प्रशासनिक अधिकारियों पर एक सवालिया निशान अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। जहां पूर्व से ही कुम्हार समाज को मिट्टी से जुड़े होने और ईट का व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाती थी जिससे वह मिट्टी के कई प्रकार की चीजों को बनाने का काम भी करते थे लेकिन बढ़ते समय के साथ -साथ लोगों ने ईट के भट्ठे को अपना व्यापार बना डाला है चोरी के छाई -कोयल और अवैध खदानों से कोयले की खरीदी कर खुलेआम वन विभाग की भूमि तथा सड़क के किनारे वन परिक्षेत्र की भूमियों में कब्जा कर अपना व्यापार चल रहे हैं। जिसकी जानकारी वन व

व्यापारि मंडल का चुनाव संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
  व्यापारि मंडल का चुनाव संपन्न sampann Aajtak24 News  निवाड़ी - जानकारी के अनुसार निवाड़ी नगर के खंदिया वाले हनुमान मंदिर में आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हेतु मतदान सुबह 8 बजे से 3 तक जारी रहा जिसमें रूपेश दांगी को अध्यक्ष चुना गया है जिन्हें 283 मत प्राप्त हुए हैं शैलेन्द्र गुप्ता शैलू  को 176 और गोपाल चौरसिया को 147 मत प्राप्त हुए, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अजय सोनी और अभय उर्फ चीनी दुबे चुनाव लड रहे थे जिसमें अजय सोनी को उपाध्याय चुना गया है। जिसमें 21 मतों से अजय सोनी  ने विजय हासिल की है अजय सोनी को 305 मत मिले तो अभय दुबे को 284 मत मिले हैं। जबकि सचिव पद हेतु अंकित मोदी और कोषाध्यक्ष के लिए दीपक कुमार खदृ उर्फ सटटू निर्विरोध चुने जा चुके हैं। vyaapaarik mandal ka chunaav sampann nivaadee - jaanakaaree ke anusaar nivaadee nagar ke khandiya vaale hanumaan mandir mein aaj vyaapaar mandal ke adhyaksh aur upaadhyaksh hetu matadaan subah 8 baje se 3 tak jaaree raha jisamen roopesh daangee ko adhyaksh chuna gaya hai jinhen 283 mat praapt hue hain. shailendr gupta shailoo ko

किसान व एम.एस.मेवाड़ा ने लकड़ी का हल भेट कर किया अधिकारियों का सम्मान samman Aajtak24 News

Image
  किसान व एम.एस.मेवाड़ा ने लकड़ी का हल भेट कर किया अधिकारियों का सम्मान samman Aajtak24 News  सीहोर - समाजसेवी व किसान एम.एस. मेवाड़ा ग्राम चंदेरी के साथ में ग्राम रामाखेड़ी के मोतीलाल मेवाड़ा घीसीलाल, राम सिंह, गोवर्धन, ग्राम कचनारिया से राकेश हाड़ा, ग्राम छापरी कल के सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में किसान भोपाल पहुंचे एवं  मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन एवं अतिरिक्त चुनाव आयोग राजेश कोल को खेती किसानी का काम करने वाला लकड़ी का हल भेंट कर सम्मान किया एवं पुष्पमाला व साफा बांधकर सम्मान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा भी समाज सेवी एम.एस.मेवाड़ा एवं ग्रामीण किसानों पुष्पहारों से सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश के चुनाव आयोग श्री अनुपम राजन द्वारा सीहोर जिला ग्राम चन्देरी के समाजसेवी व किसान एम.एस.मेवाड़ा सहित सभी किसानों का स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश में शांतिपूर्वक मतदान होने की खुशी में एवं सीहोर जिला मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनने पर किसानों द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त मध्यप्रदेश जिला कलेक्टर सीहोर एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत स

108 पाठकीय सुंदर काण्ड का हुआ भव्य आयोजन aayojan Aajtak24 News

Image
  108 पाठकीय सुंदर काण्ड का हुआ भव्य आयोजन aayojan Aajtak24 News  सीहोर - संगीतिका संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित 108 पाठकीय सुंदरकाण्ड में सभी भक्तों ने भक्तिमय होकर पाठ का लाभ लिया। संगीतिका संगीत महाविद्यालय के संचालक मांगीलाल ठाकुर ने बताया कि यह पाठ संगीतिका संगीत महाविद्यालय के 8 होनहार विद्यार्थी का केन्द्रीय विद्यालय में चयन होने की मानता पर आयोजित किया गया था । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीहोर जिले के यशस्वी विद्यायक  सुदेश राय, पं.मोहितराम पाठक, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सीताराम यादव, संगीत गुरु पं. वासुदेव मिश्रा ने सभी बच्चों को शाल श्रीफल भेट  कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर सीहोर  विधायक  सुदेश राय ने सभी बच्चों को शुभ कामना देते हुए संगीतिका संगीत महाविद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा संगीत गुरु पंडित श्री वासुदेव के प्रति धन्यवाद किया, जिनके द्वारा सीहोर की धरा को इतने प्रतिभावान छात्रों का भविष्य उज्जवल किया।  सीताराम यादव ने भी पूरे संगीतिका परिवार को शुभकामनाएं दी तथा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। 108 paathakeey sundar kaand ka

शिव मारुति युवा संगठन ने 'हर घर नाद' मुहिम चलाई chalai Aajtak24 News

Image
  शिव मारुति युवा संगठन ने 'हर घर नाद' मुहिम चलाई chalai Aajtak24 News  अनूपपुर - हर घर नाद' मुहिम अब इस तरह से रंग ला रही है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं कि थी, कभी खुद से शिव मारुति युवा संगठन की एक छोटी सी पहल इस भीषण गर्मी में शुरू किया है जिससे कोई भी मूक जीव प्यासा न रहे। युवाओं का कहना हैं कि,हर घर नाद एक पहल है जिससे जानवरों, पशु पक्षियों को पानी की व्यवस्था हो सके. इसके लिए सबसे पहले शुरुआत में हमने लोगों से अपील की, वो अपने घर में नाद रखें, जिसके बाद इसे कुछ घरों में पहले फ्री में रखवाया इस शर्त के साथ कि वो लोग नाद में पानी हर दिन समय से भरेंगे और फिर उसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने इस शुरुआत और नेक काम को देखा तो हमें अपने घर के बाहर नाद रखने के लिये आर्थिक मदद करने लगे और फिर उनकी ओर से आर्थिक मदद हमारी ओर से श्रम दान इसी तरह से ये मुहिम आगे बढ़ती रहेगी और हम युवाओं की मेहनत एक दिन हर घर नाद की मुहिम सफल होती नजर आएगी। 'हर घर नाद' नहीं रहेगा अब कोई प्यासा अब लोग खुद पैसे खर्च कर नाद रखवा रहे हैं युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति, अच्छी सोच ने कुछ दिन पहले एक छोटी सी प

नशे के तीन सौदागरों को भेजा सेंट्रल जेल, संभागायुक्त दीपक सिंह के फैसले को हाईकोर्ट ने माना सही sahi Aajtak24 News

Image
  नशे के तीन सौदागरों को भेजा सेंट्रल जेल, संभागायुक्त दीपक सिंह के फैसले को हाईकोर्ट ने माना सही sahi Aajtak24 News  इंदौर - नशे के सौदागरों के खिलाफ की गई इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की कार्रवाई को हाईकोर्ट ने सही ठहराया है। कमिश्नर दीपक सिंह ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उषा उर्फ काली, पांगूबाई उर्फ सरिता और आमिर ख़ान को 6 -6 माह के लिए सेंट्रल जेल भोपाल में निरुद्ध कराया था। अधिनियम के तहत इस फैसले को हाईकोर्ट ने भी सही माना है। अपराधी पांगू बाई उर्फ सरिता पति स्व. विनय भूरिया, निवासी 121, भील कॉलोनी, मूसाखेडी और उषा उर्फ काली पति रामअवतार वर्मा, निवासी- 858, कुम्हारखाड़ी, बाणगंगा, इंदौर और अमीर खान पिता समीर खान उर्फ चमलु खान, निवासी ग्राम देवल्दी, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान को नशे का व्यापार करने के कारण कमिश्नर दीपक सिंह ने इंदौर संभाग के जिलों की राजस्व सीमा से  6-6 माह की अवधि के लिए निरुद्ध किया जाकर केंद्रीय जेल भोपाल में रखने के आदेश जारी किए गए थे। तीनों कुख्यात अपराधी होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने में लिप्त हैं। कई वर्षों से लगातार अपराधों में भी शामिल रहे। अवैध म

कुशल‌ संगठन कर्त्ता रामचंद्र थवाणी नगर को सूचना छोड़कर चले गए - कुलवंत सिंह सलूजा saluja Aajtak24 News

Image
कुशल‌ संगठन कर्त्ता रामचंद्र थवाणी नगर को सूचना छोड़कर चले गए - कुलवंत सिंह सलूजा saluja Aajtak24 News  चांपा - सबके प्रेरणास्त्रोत , स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत बस्ती के मुखी  ,सुप्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी फर्म रामा क्लाथ स्टोर्स  के सफल संचालक , विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जांजगीर-चांपा  एवं सक्ती जिला के पूर्व जिला संघ-चालक रहे श्रद्धेय रामचन्द्र थावाणी जी ( ऊर्फ रामा भैय्या जी ) उम्र 80 वर्ष के आकस्मिक निधन 15 मई 2024 से हर कोई चिंतित हैं । कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और स्थानीय डाक्टर उनका इलाज़ कर रहे थे। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 16 मई , 2024 दिन गुरुवार की सुबह 11:00 पुराना भैंसा बाजार स्थित हसदेव नदी के तट पर स्थित सार्वजनिक मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया  गया।‌ शोकाकुल परिवार में उनके साथ एक भाई लक्ष्मण दास थावाणी तथा दत्तक पुत्र के रुप में संजय थावाणी, विजय थावाणी और दंत रोग विशेषज्ञ  डाक्टर अजय थावाणी हैं। मुखाग्नि संजय थवाणी ने गमगीन वातावरण में दिया। प्रेस क्लब परिवार चांपा से उनका गहरा लगाव था , इसीलिए क्लब के सदस्य ,अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा जी के स

विकास की अंधी दौड़ में इस समय ग्रीष्म ऋतु में बारिश जलवायु परिवर्तन का संकेत sanket Aajtak24 News

Image
  विकास की अंधी दौड़ में इस समय ग्रीष्म ऋतु में बारिश जलवायु परिवर्तन का संकेत sanket Aajtak24 News  चांपा  - यदि वृक्ष के जीवन का ध्यान पूर्वक अवलोकन किया जाए, तो हम पाएंगे कि वनस्पति अपने आप में प्रकृति की उन अद्भुत रचनाओं में से एक हैं जिसे प्रकृति ने हर प्रकार से मानव जीवन के कल्याण के लिए बनाया है। प्रकृति की गोद में जन्मे पेड़ - पौधे, वनस्पति किस प्रकार एक शिक्षक की भाँति हमें कई सारी चीज़ें सिखाते हैं, आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे। हमने आजतक देखा है कि पेड़ फल - फूल, औषधियाँ, लकड़ी इत्यादि के स्रोत हैं, लेकिन आज हम पेड़ों को एक अलग नज़रिए से देखने जा रहे हैं, जहाँ वह प्रकृति के दूतों के रूप में मानवता के लिए कुछ उत्कृष्ट संदेश ले कर आये हैं। वृक्ष - वनस्पति प्रकृति की वह रचना है, जो मानव जीवन के लिए ना सिर्फ आधार और आवश्यक है बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी है। जब बात प्रकृति से प्रेरणा लेने की आती है तो वृक्ष सबसे पहले स्थान पर हैं । सुंदर, मनमोहक हरे -भरे और आंखों को सुकून देने वाले यह वृक्ष अपना पूरा जीवन दूसरों के लिए जीते हैं । अपने द्वारा पैदा किए गए फल - फूल, अनाज और असंख्य खाद्