गंधवानी थाना प्रभारी ने ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी पुलिस थाना प्रभारी दिनांक 30। 9।19 को थाना प्रांगण में ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया गया कोटवारों को उनके उनके काम और जवाबदारी के साथ उनके संबंध में जानकारी दी खुफिया तंत्र मजबूत करने के लिए हेतु प्रोत्साहित क्या गया अच्छे काम करने वाले कोटवारों को वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पुरस्कार कराने के बारे में गंधवानी के थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी ने बताया कि अच्छे काम मेहनत खुफिया तंत्र मजबूत करने पर अधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा बाहर से आए ग्रामीण क्षेत्र के कोटवारों को सम्मेलन करके सरकारी काम के बारे में समझाइश दी गई सभी कोटवारों उपस्थित थाना परिसर में रहे।
Tags
dhar-nimad