Posts

Showing posts from October, 2023

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड "से सम्मानित हुए बस्तर के डॉ राजाराम rajaram Aaj Tak 24 news

Image
  लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड "से सम्मानित हुए बस्तर के डॉ राजाराम rajaram Aaj Tak 24 news  बस्तर - बीएससी ,(गणित), एलएलबी, कार्पोरेट-ला एवं पांच अलग-अलग विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्रियों तथा डॉक्टरेट की उपाधि के साथ देश के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे अग्रिम पंक्ति के किसान-नेता के रूप में जाने जाते हैं राजाराम, विगत 30 वर्षों से अधिक समय से हर्बल कृषि के क्षेत्र में नित नए नए शोध एवं प्रयोगों की वजह से हर्बल कृषि में वैश्विक स्तर पर लगातार कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए, कृषि को फायदे का सौदा बनाकर उससे लाभ प्राप्त करने वाले बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के प्रसिद्ध हर्बल कृषक डॉ राजाराम त्रिपाठी को थिंक मीडिया, बालाजी समूह ने उद्यानिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन की सहभागिता में छत्तीसगढ़ व बस्तर की कृषि के ज्वलंत मुद्दों पर जीवंत परिचर्चा चर्चा आयोजित की एवं  बस्तर के प्रगतिशील किसानों को मंच से सम्मानित किया।इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण था बस्तर की माटी के लाल डॉ राजाराम त्रिपाठी के द्वारा अंचल की खेती,किसानों और मुख्य रूप से जनजातीय समुदाय की 30 वर्षों की गई अनर्हिश सेवा हेतु "लाइफटाइम अच

एसडीएम श्री ढोके ने क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news

Image
  एसडीएम श्री ढोके ने क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मिलिन्द ढ़ोके द्वारा रविवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही महिला द्वारा संचालित होने वाले पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार नलखेड़ा, नायब तहसीलदार बड़ागांव, चौकी प्रभारी बड़ागांव उपस्थित रहे।

आगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत का जनसंपर्क जारी jari Aaj Tak 24 news

Image
  आगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत का जनसंपर्क जारी jari Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - भारतीय जनता पार्टी के आगर विधानसभा के प्रत्याशी मधु गेहलोत  का विधानसभा क्षेत्र के गांव लिगोडा, मलवास,हडाई, गुन्दीकलां,भाचाखेडा, ठिकरिया,राघौगढ़,कबीर खेडा,आखाखेडी, पिपलोन खुर्द सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में दौरा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विजय श्री का आशीर्वाद मांग रहे हैं। भाजपा को प्रचंड मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत ने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि आगर विधानसभा विकास में कुछ पीछे रह गया, क्योंकि एक्सीडेंटल विधायक बन गए थे। जब उनकी सरकार बनी तो यह तबादला उद्योग, गरीबों के अतिक्रमण में व्यस्त थे। जनता के कल्याण की कोई भी योजना क्रियान्वित नहीं किया। जनता कांग्रेस से तंग आ चुकी है। जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष भेरुसिंह चौहान, मनोज ऊंटवाल,मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, करणसिंह सौंती,सहित अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

रांगोली बनाकर शत्-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश sandesh Aaj Tak 24 news

Image
  रांगोली बनाकर शत्-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश sandesh Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित हो रही है। इसी श्रृंखला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ग्राम झलारा में महिला मतदाताओं ने रंगोली बनाकर नैतिक मतदान की शपथ ली।

रिटर्निंग अधिकारी श्री ढ़ोके ने क्रिटीकल मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news

Image
  रिटर्निंग अधिकारी श्री ढ़ोके ने क्रिटीकल मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - अक्टूबर/रिटर्निंग अधिकारी श्री मिलिन्द ढ़ोके ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के अन्तर्गत क्रिटीकल मतदान केन्द्र बराई का भ्रमण कर सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश संबंधित को दिए।

दिगंबर जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विद्यासागर का 78वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  दिगंबर जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विद्यासागर का 78वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news  दमोह - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 78 वे जन्मोत्सव पर दिगंबर जैन धर्म शाला में विराजमान उपाध्याय श्री विश्वरुत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में विविध आयोजन की गए प्रातकाल नगर की विभिन्न पाठशाला के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली सभी बच्चे अपने हाथों में धर्म के स्लोगन युक्त पोस्टर एवं झंडे लिए हुए थे तदोपरांत जैनधर्म शाला में दिगंबर जैन पंचायत की अध्यक्ष सुधीर सिघई के साथ श्रेयांस लहरी चंद कुमार खजरी आदि ने ध्वज आरोहण किया इसके पश्चात आचार्य श्री एवं बड़े बाबा के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया गया नगर के विभिन्न मंदिरों के महिला मंडल के द्वारा आचार्य श्री की संगीतमय मंगल पूजन संपन्न की गई इस मौके पर उपाध्याय श्री के बाद पद प्रक्षालन का सौभाग्य मनीष बजाज राज श्री परिवार को प्राप्त हुआ उपाध्याय श्री को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य पंडित अभिषेक एवं पंडित आशीष जी क परिवार को प्राप्त हुआ इस अवसर पर अपने मंगल उद्बोधन में उपाध्याय श्री ने कहा

प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर हुई बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news

Image
  प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर हुई बैठक  bhaithak Aaj Tak 24 news  दमोह - अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कल 28 अक्टूबर के दमोह आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कमलकांत शर्मा मप्र कांग्रेस कमेटी से प्रियंका गांधी सभा के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन विधायक अजय टंडन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह सब हथकंडे अपना रही है जिससे वह पुनः सत्ता में आ सके किंतु जिस तरह इनके राज में मंहगाई बढ़ी है और इन्होंने इस दिशा में कोई विराम नहीं लगाया है। आम जनता आगामी चुनाव में इनको मुंहतोड़ जबाव देगी। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जिले की चारो विधानसभा के प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया कि नुक्कड़ सभायें कर एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी की सभा में अधिकाधिक संख्या में महाराणा प्रताप स्कूल गांउण्ड पहुंचकर उनका संबोधन सुने।

विजयदशमी पर पुलिस थाना एवं चौकी में हुआ शस्त्र पूजन pujan Aaj Tak 24 news

Image
  विजयदशमी पर पुलिस थाना एवं चौकी में हुआ शस्त्र पूजन pujan Aaj Tak 24 news  दमोह - नोहटा थाना में दशहरा पर्व मनाया गया। परंपरा अनुसार शस्त्रों का पूजन किया गया, साथ ही वाहनों को भी सजाकर पूजन किया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने पूजन करते हुए कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हमें सभी बुरे कार्यों का त्याग कर अच्छे कार्यों की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। वही पुलिस चौकी बनवार में भी चौकी प्रभारी मनीष यादव ने शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन किया। इस मौके पर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

बुराई के प्रतिक रावण का किया दहन, धू धू कर जला रावण ravan Aaj Tak 24 news

Image
  बुराई के प्रतिक रावण का किया दहन, धू धू कर जला रावण ravan Aaj Tak 24 news  अलीराजपुर - नानपुर ग्राम पंचायत द्वारा 41फीट रावण का पुतला बनाया गया। पिछले एक सप्ताह से पंचायत द्वारा दशहरा पर्व की तैयारियां की जा रही है।पंचायत प्रशासन द्वारा रावण दहन मार्ग सहित पूरे नगर की साफ सफाई कर विधुत व्यवस्था दुरुस्त की गई।दशहरे के दिन सुबह से ही बाजार सज कर तैयार था।सुबह 10 बजे माता के ज्वारे  के साथ साथ माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए चल समारोह निकाला गया जिसमे युवक युवतियां गरबा रास करते चल रहे थे।कालिका माता मंदीर पर चल समारोह का समापन किया गया।शाम को बुराई के प्रतिक रावण दहन को देखने के लिए आप पास के हजारो की संख्या मे आदिवासी  जन एकत्रित हुए। शाम 5 बजे  परम्परा अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच  व उपसरपंच प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि गण सहित पंडित जी के साथ ढोल के साथ पुलिस ग्राउंड पर जाकर शमी वृक्ष की विधिविधान से पूजा अर्चना कर  शुभ मुहूर्त मे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा आतिशबाजी कर बुराई के प्रतिक दशानंद रावण के पुतले का दहन किया गया।पुतले दहन के समय जय सियाराम के  जयकारो से मैदान गूंज उठा।इस

जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर संभाग के तीन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारो से कराया अवगत avgat Aaj Tak 24 news

Image
  जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर संभाग के तीन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारो से कराया अवगत avgat Aaj Tak 24 news  शहडोल - विगत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर के आशियाना पैलेस में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर संभाग के तीनों विधानसभा क्षेत्र जय सिंह नगर , जैतपुर व ब्यौहारी के प्रत्याशियों से अवगत कराया आपको बता दें कि इस बार जयसिंहनगर से नरेंद्र मरावी कांग्रेस से चुनावी मैदान में है तो वहीं जैतपुर से उमा धुर्वे , एवं ब्यौहारी से राम लखन सिंह को पार्टी ने टिकट दी है। यदि हम तीनों प्रत्याशियों के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इनमें से दो के राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत है। नरेंद्र मरावी जोक सिंह नगर से भाजपा के मनीष सिंह को टक्कर देंगे नरेंद्र मरावी ने अपना चुनावी सफर 2005 से शहडोल नगरपालिका से शुरु किया। और फिर जिला पंचायत में अध्यक्ष पद का कार्यभार भी नरेंद्र मरावी ने संभाला एक बार फिर पार्टी ने नरेंद्र मरावी पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी चुना है। आपको बता दें नरेंद्र मरावी की पकड़ स्थानी काफी मजबूत है सभी से मरावी का सीधा संपर्क है जिसका फायदा आने वाले चुना

नगर के हजारों लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी का पर्व मनाया manaya Aaj Tak 24 news

Image
  नगर के हजारों लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी का पर्व मनाया manaya Aaj Tak 24 news  शाजापुर - मंगलवार को सभी जगह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी दशहरे का पर्व मनाया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भी प्रति वर्ष की तरह इस बार भी नगर के हजारों लोगों की उपस्थिति में विजयादशमी का पर्व मनाते हुए भगवान् श्रीराम द्वारा बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। इस बार के विजयादशमी उत्सव में निर्वाचन जागरूकता की झलक भी दिख रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री किशोर कन्याल एवं जिला स्वीप प्लान नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में जिला स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी श्री राजेन्द्र सीप्रे की उपस्थिति में जिला स्वीप प्लान टीम द्वारा पूरे स्टेडियम ग्राउंड में आम सभी वयस्क लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह सेल्फी पाइंट, मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लेक्स एवं स्लोगन मैदान के चारों ओर लिखें गए थे, जिससे अधिक से अधिक वयस्क लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें और शाम को जब सभी लोगों दशहरा उत्सव मनाने स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे त

डेवलपमेंट एरिया में माता को हर वर्ष लगता है 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग bhog Aaj Tak 24 news

Image
   डेवलपमेंट एरिया में माता को हर वर्ष लगता है 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग bhog Aaj Tak 24 news  शहडोल - नगर में हर जगह नवरात्रि की धूम है माता के विभिन्न पंडालो में माता रानी के दर्शन को भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही। इसी कड़ी में आज महा अष्टमी के दिन माता मां गौरी की पूजा अर्चना कर डेवलपमेंट एरिया नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का भोग माता को लगाया जा रहा है।आपको बता दें कि नवदुर्गा उत्सव समिति डेवलपमेंट एरिया शहडोल द्वारा विगत 55 वर्षों से लगातार माता के चरणों में अपनी सेवा दे रहे हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी डेवलपमेंट एरिया नवदुर्गा उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य का पूरी निष्ठा के साथ माता के चरणों में शीश नवाकर अपनी पूरी यथाशक्ति के साथ माता के नवरात्रि के पावन पर्व को सफल बनाने का सार्थक प्रयास करते हैं। नवदुर्गा उत्सव समिति डेवलपमेंट एरिया के द्वारा हर वर्ष नवरात्रि का पावन पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है वही माता के पंडाल को विभिन्न प्रकार की लाइटों से सुसज्जित कर माता को आकर्षण का केंद्र बनाया जाता है। एरिया नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष विभिन्न प्

आनंद धाम में खप्पर आरती में सम्मिलित हुए हजारों लोग log Aaj Tak 24 news

Image
आनंद धाम में खप्पर आरती में सम्मिलित हुए हजारों लोग log Aaj Tak 24 news  दमोह - आनंद धाम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जबेरा के युवाओं द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकालकर आनंद धाम में विराजमान मां को चुनरी अर्पित की ।इसके उपरांत आनंदधाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा भगवती मां की खप्पर महाआरती की गई। आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानन्द जी महाराज ने बताया कि इस आरती की बहुत विशेषता है दूर दूर से लोग नवरात्रि के संमापन में  दसवीं के दिन इस खप्पर आरती के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गुरु कहते हैं कि जो भी इस खबर आरती में मां के दर्शन करता है उसके सारे कष्टों का नाश होता है ब सुख की प्राप्ति होती है।इसके बाद विशाल भंडारे में सभी ने भगवती मां का प्रसाद ग्रहण किया।इस महाआरती में दमोह,जबलपुर,कटनी,राजस्थान सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग की उपस्थिति रही।

विजयादशमी के अवसर पर नगर में निकाला पद संचलन sanchalan Aaj Tak 24 news

Image
  विजयादशमी के अवसर पर नगर में निकाला पद संचलन sanchalan Aaj Tak 24 news  शाजापुर - आज विजयादशमी के पावन अवसर पर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर शाजापुर नगर में आयोजित पथसंचलन नगर की अलग अलग बस्तियों में निकला इसी कड़ी में हिंगलाज बस्ती में भी पथसंचलन निकला करीब 200 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुवे पथसंचलन में लोगो के बीच देखा उत्साह और उमंग इस कार्यक्रम में दिखा।

भव्यता से मनेगा दशहरा पर्व parv Aaj Tak 24 news

Image
  भव्यता से मनेगा दशहरा पर्व parv Aaj Tak 24 news  शाजापुर - छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में कलाकारों के अथक प्रयास से रात दिन मेहनत कर आज रावण का पुतला ग्राउंड की शोभा बढ़ा रहा है लाइट सज्जा भव्य आतिशबाजियों से आकाश रंगमाय होगा  महापर्व विजयदशमी के दिन रावण के दहन में असंख्य जनमानस का शेलाब उमड़ेगा।

सेस सर्वे प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news

Image
 सेस सर्वे प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news  शाजापुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाजापुर में स्टेट एजुकेशन अचिवमेंट सर्वे 2023 के संबंध में जिले के चयनित शिक्षकों एवं छात्र अध्यापकों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला डीईओ   विवेक दुबे एवं डीपीसी आर एस सीप्रे, डाइट प्राचार्य दिलीप देशमुख एवं विकास खण्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में डाइट शाजापुर में 20 व 21 अक्टूबर को चार चरणों में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव, मूल्यांकन प्रभारी दीपक शर्मा, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, बनवारी लाल बैरागी द्वारा प्रशिक्षित करते हुए सभी को 3 नवम्बर को होने वाले सेस सर्वे की आवश्यकता, उसकी तैयारियां, ओएमआर सीट में प्रश्नों के उत्तर कैसे दर्ज करना आदि से संबंधित उक्त महत्वपूर्ण सर्वे की जानकारी, सेक्शन चयन और सर्वे के लिए अधिकतम 30 छात्रों का चयन किस प्रकार करना आदि से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से सभी को बताया गया।

अवैध रेत भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज darj Aaj Tak 24 news

Image
  अवैध रेत भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज darj Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिले के ब्यौहारी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुडवा एवं आसपास के क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त ● शिकायतों की जाँच हेतु कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के आदेश के पालन में खनि अधिकारी श्री देबेन्द्र पटले निर्देशानुसार दिनांक 07.10.2023 को संयुक्त रूप से खनिज, राजस्व, पुलिस अमले के द्वारा आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर तहसील ब्यौहारी के ग्राम बुडवा, सथनी एवं जनकपुर के कुल 08 अलग अलग जगहों पर रेत के अवैध भण्डारण को मौके से जप्त कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुपुर्दगी में दिया गया था । राजस्य अभिलेखों एवं मौके पर उपस्थित लोगों के कथन अनुसार, अवैध रेत भण्डारित स्थल के भूमि स्वामियों  रामकिशोर खैरवार, पन्नालाल गुप्ता, द्वारिका शर्मा, सुन्दर सिंह गहरवार, अभिषेक तिवारी, रामदयाल तिवारी, कृष्णकुमार, शिवकुमार है, जिनकी भूमि पर पुष्पेन्द्र तिवारी, कामता यादव, रिन्कू पाण्डेय, अवैध भण्डारण किया गया । अवैध रेत भण्डारण किये जाने के फलस्वरूप भूमि स्वामियों / अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के

यातायात पुलिस का अभिनव प्रयास, दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में लगवाए क्रैश बैरियर beriyar Aaj Tak 24 news

Image
  यातायात पुलिस का अभिनव प्रयास, दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में लगवाए क्रैश बैरियर beriyar Aaj Tak 24 news  कटनी - पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र डिवाइडर एन्ड पर क्रैश बैरियर लगवाकर दुर्घटना की तीक्ष्णता को कम करने का अभिनव प्रयास किया है। मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम इस तरह का प्रयोग कटनी में किया गया है, साथ ही माधवनगर गेट में हनुमान मंदिर के बगल में यातायात सहायता केंद्र बनाया गया है, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा ने माधवनगर गेट पहुंचकर क्रैश बैरियर में रेडियम लगाया एव यातायात प्राभारी राहुल पांडेय को हाइवे पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए कहा, साथ ही आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा एवं यातायत पुलिस अधिकारियों- जवानों की उपस्थिति रही।

मतदान करने का संदेश घर-घर पहुंचाने गैस सिलेंडर बनेंगे माध्यम madhyam Aaj Tak 24 news

Image
  मतदान करने का संदेश घर-घर पहुंचाने गैस सिलेंडर बनेंगे माध्यम madhyam Aaj Tak 24 news  कटनी - मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा करने कटनी जिले में कई नवाचार किये जा रहे हैं। इन्ही नवाचारों के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर स्टीकर लगाकर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट डालने का संदेश पहुँचाया जा रहा है। गैस सिलेंडर के माध्यम से लोगों के घरों के भीतर पहुंच कर वोट डालने की अपील का नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है ।इस अभिनव परिकल्पना और नवाचार के सूत्रधार और प्रणेता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार स्वीप की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की जा रही अपने किस्म की अनूठी पहल करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद सभी रसोई गैस वितरकों द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर "*पहले वोट डलेगा, फिर खाना बनेगा*" के स्टीकर लगाये गये हैं। इसके साथ ही रसोई गैस वितरण एजेंसियों पर "*आपका वोट-आपकी ताकत*" लिखे बैनर भी ल

महिला मंडल द्वारा गरबो का आयोजन का aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  महिला मंडल द्वारा गरबो का आयोजन का aayojan Aaj Tak 24 news  शाजापुर - जय मल्हार गार्डन मूली खेड़ा रोड शाजापुर में महिला मंडल द्वारा मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजलितकर रंगारंग गरबे का आयोजन हुआ अनेक मंडलियों के द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत कर जनमानस को मंत्रमुग्धकर दिया गरबा मंडल द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया।

नगर मंडल में आयोजित हुआ भाजपा का शक्ति सम्मेलन sakti sammelan Aaj Tak 24 news

Image
नगर मंडल में आयोजित हुआ भाजपा का शक्ति सम्मेलन sakti sammelan Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर के शक्ति केंद्र में शक्ति सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर की अध्यक्षता एवं विधानसभा की लोकप्रिय प्रत्याशी मधु गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में शक्ति सम्मेलन सागर गार्डन में आयोजित किया गया l शक्ति सम्मेलन में नगर के सभी बूथ अध्यक्ष बूथ समिति के सदस्य मंडल कार्य समिति एवं नगर के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए l स्वागत भाषण कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष मनीष सौंलकी द्वारा दिया गया l शक्ति सम्मेलन की रूपरेखा बूथ अध्यक्षों के करणीय कार्य व आगामी चुनाव की कार्य योजना भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर  ने तय करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया l सभी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और उत्साह से भाजपा का कमल खिलाते हुए आम व्यक्ति को भाजपा की रीति नीति से जोड़ने की बात की गई l कार्यकर्ताओं के उत्साह और ऊर्जा के दम पर परिश्रम की पराकाष्ठा की जाएगी और निश्चित ही नगर क्षेत्र से अधिकतम वोटो से भाजपा का कमल खिलेगा l जिला अध्यक्ष ने सर्वाधिक वोट पाने वाले बूथ अध्यक्षों

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज शाजापुर में रोड़ शो करेंगे karege Aaj Tak 24 news

Image
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज शाजापुर में रोड़ शो करेंगे karege Aaj Tak 24 news   शाजापुर - विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शाजापुर की जनता का आशीर्वाद लेने आज 18 अक्टूबर को शाम 04 बजे शहर में आ रहे है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 04 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी माता मंदिर दर्शन करेंगे और फिर वहा से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए रोड़ शो के माध्यम से शहर में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड़ शो करते हुए बस स्टैंड, नई सड़क, आजाद चौक, छोटा चौक, सिंधी मार्केट, सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा, मगरिया चौराहा, लालपूरा, से कुमार घाटी, होते हुए महूपुरा चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचेंगे और इसके बाद वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत कीटनाशक दवाई एवं बीज विक्रेता संघ द्वारा किया जाएगा।  

अनुपमा जैन का वीडियो सॉंग हुआ रिलीज़ जिले का बढ़ाया मान man Aaj Tak 24 news

Image
  अनुपमा जैन का वीडियो सॉंग हुआ रिलीज़ जिले का बढ़ाया मान man Aaj Tak 24 news दमोह - दमोह में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अब एक और प्रतिभा ने अपने प्रदेश और बुंदेलखंड के साथ शहर दमोह का नाम रौशन किया है वह भी एक वीडियो एल्बम के जरिए जिसे स्थान दिया है  देश की प्रसिद्ध zee जी म्यूजिक कंपनी ने।  दमोह नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुदेश जैन की बेटी अनुपम जैन जिसे बचपन से ही संगीत और साहित्य में रुचि थी आज उसका लिखा सॉन्ग  देश की प्रसिद्ध ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है वीडियो सॉन्ग जिसका टाईटल है  ( तुम हो यहीं ) जिसे काफी यूट्यूब पर काफी पसन्द किया जा रहा है। जिले का नाम रौशन करने वाली वाले डॉक्टर सुदेश जैन की बेटी अनुपमा जैन का लिखा हुआ नया सॉंग ( तुम हो यहीं) जिसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी  म्यूजिक कम्पनी ने उस गाने को रिलीज़ कर  ना सिर्फ जिले के संगीत प्रेमी बल्कि सारे बुंदेलखंड का नाम रौशन हुआ । अनुपुमा जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दमोह के सेन्ट जॉन्स स्कूल से की उसके इंदौर में अपनी एजुकेशन कम्प्लीट करने के साथ  जो बचपन से ही गाने का शौक था उसे और शिद्दत के साथ जारी रखा और लगातार  बढ़ती गई

सीएम हैल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे nirakaran kare Aaj Tak 24 news

Image
सीएम हैल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे nirakaran kare Aaj Tak 24 news  कटनी - नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने आज 17 अक्टूबर को 10 बजे आयुक्त कार्यालय कक्ष में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन एवं निर्वाचन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में निगमायुक्त शुक्ल ने सभी विभागीय अधिकारियों को सी.एम. हेल्पलाइन की शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण तत्काल करने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कुण्ड शीघ्र बनाये जाने एवं निर्वाचन व्यवस्था हेतु सौंपे गये दायित्वो को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
Image
MCMC kaksh me tenaat karamchari ko paid news ke sambhand me prakashit kiya gaya
Image
Devri circuit house me hui boarder meeting
Image
Durgautsav or vijaydashmi ke tyohar ko lekar shanti smiti ki bethak sampnn
Image
 Matdaan kendaro par mulbhut suvidhaen ki vyavasthaye kare sunishchit
Image
transgender kar sakte hai shadi or le sakte hain baccha
Image
  Nahi khali karna padhega sarkari bungalow
Image
  BJP cahati hain sabhi faisle delhi me liye jaye
Image
  9 sehro me sena karegi sarkari yojna ka prachaar
Image
  20 oct tak pithasen or matdaan adhikari  parikhsan damoh or hata me matdaan dalo ka parikshan  prarabh   
Image
 Kamalnath or  digvijay me takrar manch par bheede dono neta
Image
  Jile me dhaan uparjan hetu panjiyan ki antim tithi 20 october  
Image
 Betul police ne nikala flag march
Image
  Sweep activity quiz ke madhyam se badaya yuvon ka nirvachan sambhandi gayan  
Image
 67 B saleya stariy pratiyogita me jile ke khiladaiyo ne arjit kiye 17 padak

सेस कार्यशाला आयोजित की गई की ki gai Aaj Tak 24 news

Image
  सेस कार्यशाला आयोजित की गई की ki gai Aaj Tak 24 news  शाजापुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में आगामी 3 नवम्बर को आयोजित होने वाली SEAS स्टेट एजुकेशन अचिवमेंट सर्वे जो की कक्षा एक, कक्षा छै एवं कक्षा नौ के बच्चों का राज्य स्तर पर होने वाला है। उक्त परीक्षा में जिले से भी चयनित विद्यालय के बच्चे सहभागिता करेगें। सोमवार को आयोजित कार्यशाला में डाइट प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख,प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अकादमिक सेल के सभी शिक्षक ने मिलकर लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न पत्रों का भी निर्माण किया। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने मिलकर कार्यशाला के दौरान स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ भी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं बीआरसी रजनीश महिवाल, बीएसी देवेंद्र पाठक, ओ पी परमार, दीपक शर्माआदि की उपस्थिति में अकादमिक सेल के सभी सदस्यों द्वारा ली गई। उक्त जानकारी अकादमिक सदस्य शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने दी।
Image
 congress ne rajye ki sari seato par kiya prtyashiyo ka aellan rahul gandhi ne aizawl me ki padyatra  
Image
adarsh acharan sahita ke palan me vahano ki jaach karwahi jari
Image
   SST or AFST ki team duara lagatar ki ja rahi karwahi
Image
  matdaan dalo ka pratham parikshan hua sampann
Image
  shasan duara anumati ke baad hi lagye durga pandal
Image
sabhi adhikari chunav sambhandi nirdesho ka palan kare
Image
 sweep antargrat kavi samelan ayojit  
Image
  evm machino ka pratham randmization sampann  
Image
 matdaan jagrukta calendar ke anusar gatividhiya jari