Posts

Showing posts from August, 2022

पीएम आवास का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, कलेक्ट्रेट मे लगाई गुहार | PM awas ka labh patr vyakti ko hi mile

Image
पीएम आवास का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, कलेक्ट्रेट मे लगाई गुहार  पात्रता का विशेष ध्यान रखे जरूरत मंद पात्र व्यक्ति को पहले दी जाये  सहायक सचिव द्बारा संबंधियों के जाब कार्ड पर फर्जी हजारी चढ़ाकर निकाले जा रहे है शासन के रुपये  मशीनरीयो से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य की जांच के लिऐ उपसरपंच सहित पंचों ने दिया आवेदन  बीड (सतीश ग़म्बरे) - पुनासा विकास खंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित उप सरपंच सहित पंचो ने बुधवार खंडवा कलेक्टर कार्यालय जाकर ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव के मनमाने तरीके से काम करने ओर शासन की  राशि का दुरुपयोग करने सहित अन्य मामले की शिकायत की गई ग्राम के उपसरपंच रवि सलूजा ने बताया की मनरेगा के कामो मे सचिव शंकर यादव एवं  सहायक सचिव कमलेश मण्डरे शासन की योजनाओ मे पलीता लगा रहे है प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ आपसी हित साधकर  अपात्र लोगो को दिया जा रहा जरूरत मंद लोगो को जो वास्तविक हकदार है उन्हे आवास नही दिए जा रहे है 2018 मे कीये गए सर्वे को आधार बनाकर गरीबो का शोषण किया जा रहा है इसकी जांच कर गरीबो को न्याय दिलाने की शिकायत करी  ग्राम के पंच अंकित य

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया | Bhartiya kisan sangh ne mukhyamantri ke naam gyapan diya

Image
भारतीय किसान संघ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय किसान संघ मनावर के द्वारा मनावर एसडीम ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिया गया।जिसमें ज्ञापन लेने के लिए नायब तहसीलदार नैहा शाह उपस्थित हुई। ज्ञापन में किसान संघ ने मांग की है कि जो अवैध खाद का कारोबार चल रहा है। उस पर कार्यवाही की जाए और जो नकली खाद बनाते हुए पाए जाते हैं। या पाए गए हैं।उन पर रासुका कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए वह सभी दुकानों की जांच की जावे क्योंकि सबसे ज्यादा अवैध धंधा अगर चल रहा है। वह सिर्फ खाद ,बीज, दवाई ,पर ही चल रहा है। जिससे अन्नदाता दिन पर दिन बदतर हालत में होता जा रहा है। इसलिए जो भी व्यापारी ऐसे अवैध कार्य करते हुए पकड़ा जाए उन पर रासुका कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जावे वह सभी के एक साथ कृषक विभाग के द्वारा  टीम  बनाकर के जांच की जावे वह इस वर्ष मनावर तहसील में मानसून की बारिश बहुत कम हुई है।इस वजह से अभी भी कुआं में तालाबों में नदियों में पर्याप्त पानी नहीं आया है।वह वाटर लेवल भी नहीं पड़ा है। इसलिए किसान संघ ने यह मांग की है कि  ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 में तत्काल पानी छोड

सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों का हुआ सम्मान | Sarvashresth bhumika nibhane wale ganmanya logo ka hua samman

Image
सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों का हुआ सम्मान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन के आदेश पर सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों का हुआ सम्मान धरमपुरी (गौतम केवट) - विमुक्त जाति दिवस पर मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार जिला पंचायत धार के सभागृह में भव्य आयोजन किया गया । जिसमें समाज के छात्र-छात्राओं एवं समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार राज नेता और समाजसेवी लोगों का सम्मान जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती भगवती काग के द्वारा प्रशासन और कलेक्टर डॉ पंकज जैन,मध्य प्रदेश शासन की ओर से किया गया । विमुक्त एवं घुमक्कड़ कल्याण समिति के जिला सदस्य खेमचंद चौहान के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका धरातल स्तर पर क्रियान्वयन होना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए । श्याम नायक और मिट्ठू लाल चावड़ा, मगन भाटिया जो कि शासन की हर योजनाओं को प्रशासन से क्रियान्वयन करवाने के लिए संघर्षरत रहते हैं । उन्होंने भी इन्हीं बातों पर जोर दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन सह

जिला प्रशासन के द्वारा विमुक्त जाति दिवस मनाया गया | Jila prashasan ke dvara vimukt jati divas manaya gaya

Image
जिला प्रशासन के द्वारा विमुक्त जाति दिवस मनाया गया पत्रकार मयंक साधु का सम्मान मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन धार ने किया धरमपुरी (गौतम केवट) - 31 अगस्त विमुक्त दिवस को पुरे म प्र मे जिला कलेक्टर के द्वारा शासकीय कार्यक्रम के रुप में मनाया गया, बंजारा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नायक धार, प्रभारी मंत्री महोदय के द्वारा नोमिनेट खेमचन्द्र चौहान अमलाठा व मिठ्ठूसिह चावड़ा तुर्क बगडी़ मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे, हमारे बंजारा समाज की बेटी सुश्री भावना कछावा सरदारपुर प्रथम श्रेणी न्यायधीश का सम्मान श्रीफल और शाल से किया गया ,बैरागी समाज से पत्रकार मयंक साधु का भी सम्मान किया गया, साथ ही समाज के मगन भाटिया, लक्ष्मण नायक, प्रकाश नायक, धन्ना नायक, घीसालाल चौहान, दशरथ चौहान, रन्छोड़ चौहान, परसराम चौहान, जग्गु नायक फतियापुर, सकु नायक पगारा ,सहदेव चौहान, कुन्दन चौहान, रामदेव चौहान, रामेश्वर नायक ,रितेश जायसवाल, राकेश ,राहुल चौहान, कमल चौहान के द्वारा पत्रकार सैयद रिजवान अली का सम्मान मीडिया में समाज का सहयोग करने के लिए किया गया । * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाध

5 सितम्बर को बालाघाट में होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान का आगमन | 5 september ko balaghat main hoga mukhyamantri shri chouhan ka agman

Image
5 सितम्बर को बालाघाट में होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान का आगमन आगमन को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 05 सितम्बर 2022 को बालाघाट प्रस्तावित है। उनके कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आज 31 अगस्त को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर, एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का 05 सितम्बर को बालाघाट आगमन प्रस्तावित है। उनके द्वारा पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान से जुड़े पुलिस के जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन दिया जायेगा। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नये भवन का लोक

आयुष मंत्री श्री कावरे ने उकवा के स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण | Ayush mantri shri kavre ne ukwa ke swasthya kendr evam up tahsil karyalay

Image
आयुष मंत्री श्री कावरे ने उकवा के स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 31 अगस्त को बैहर जाते समय उकवा के स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। ग्राम उकवा के स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में पाया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुआ है। स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार एवं जांच कराने के लिए आये मरीजों से मंत्री श्री कावरे ने चर्चा की और उनकी समस्या को समझा। उन्होंने तत्काल कलेक्टर एवं बीएमओ से दूरभाष पर चर्चा कर समय पर स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित नहीं होने वाले एवं अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाह कर्मचारी वर्षीला समरिते, आर पी शुक्ला एवं आर के हाड़गे को कारण बताओ नोटिस जारी करने और कार्यवाही करने कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जब आम जन के लिए स्वास्थ्य की सुविधायें उपलब्ध करायी है तो उनका लाभ जनता को मिलना चाहिए। मंत्री श्री कावरे ने उप तहसील कार्यालय उकवा के सामने कीचड़ होने क

राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का बैहर में हुआ शुभारंभ | Rajya stariya shooting pratiyogita ka behar main hua shubharambh

Image
राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का बैहर में हुआ शुभारंभ आयुष मंत्री श्री कावरे ने रायफल चलाकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन बालाघाट (देवेंद्र खरे) -  जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी शालेय खेल कैलेंडर के अनुसार आज विभागीय राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे के मुख्य आतिथ्य में खेल परिसर स्टेडियम बैहर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम, एसडीएम बैहर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री कावरे ने स्वयं रायफल चलाकर निशाना साधा एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में बालाघाट के अलावा मंडला, सिवनी, बड़वानी आदि जिलों के खिलाड़ी छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैहर में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता में

ग्रामीण महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा | Gramin mahila congress ki karyakarini evam block adhyaksho ki ghoshna

Image
ग्रामीण महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल की अनुशंसा और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत एवं सभी विधायकांे की सहमति से महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने कार्यकारिणी में संरक्षक मंडल, पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की है। ग्रामीण महिला कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी में 6 संरक्षक मंडल, 10 उपाध्यक्ष, 11 महामंत्री, 5 सहसचिव, 15 ब्लॉक अध्यक्ष एवं 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये है। महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने बताया कि ग्रामीण महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में केशर बिसेन, अंजु जायसवाल, दुर्गा कसार, नेहा सिंह, लक्ष्मी वघाड़े, विनिता सोनी, उपाध्यक्ष भुमेश्वरी लिल्हारे, वहीदा खान, गायत्री पटले, मिथलेश गुप्ता, प्रभा वरकड़े, शिमला मड़ावी, चंद्रकांता हिरवाने, राजश्री संजय वानखेड़े, धानेश्वरी मरावी, मीना ओंमकार पांचे, महामंत्री हेमलता चंदेल, सरिता नागफासे, देवेश्व

धार में 3 सितम्बर को जमेगी शेरो शायरी की महफ़िल | Dhar main 3 september ko jamegi shero shayri ki mehfil

Image
धार में 3 सितम्बर को जमेगी शेरो शायरी की महफ़िल धार - आगामी 3 सितम्बर को शहर के मोहल्ला मुरादपुरा बाग़वान जमाअत खाने में हज़रत इमाम हुसैन अलैह सलाम रज़िअना तआला अन्हा की याद में एक मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन बाग़वान पंचायत धार के तत्वाधान में होने जा रहा है। जिसमे हिन्दोस्तान के बेहतरीन शायर शिरकत कर हज़रत इमाम हुसैन अलैह सलाम की शहादत और शुजाअत पर अपने अपने कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम की सदारत उदयपुर से पधारे आली जनाब सूफ़ी अब्दुल ग़नी जहाँगीरी बाबा साहब करेगें। मेहमाने ख़ास जनाब सूफ़ी सईद क़ादरी चिश्ती बाबा साहब इंदौर होंगे। मेहमान ख़ुसूसी - लियाक़त पटेल साहब, शकील खान पार्षद , शन्नू चाचा पूर्व सदर सरकारी ताज़िया कमेटी, मुस्लिम समाज सदर अब्दुल समद साहब, खालिद भाई कुरेशी, करीम कुरेशी, इब्राहिम भाई कबाड़ी, सादिक़ पहलवान एस के टायर सर्विस बगड़ी फाटा धार, शिजान बाग़वान, यूनुस बाग़वान, सलीम बाग़वान और चूचू लाला रहेंगे। ये जानकारी धार के शायर जनाब मुश्ताक़ राही ने दी। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 88

पालीवाल के राजा का धूमधाम से हुआ भव्य आगमन, मुंबई के लालबाग के राजा की तरह ही दर्शनों के लिए उमड़े भक्त | Paliwal ke raja ka dhoom dham se hua bhavya agman

Image
पालीवाल के राजा का धूमधाम से हुआ भव्य आगमन, मुंबई के लालबाग के राजा की तरह ही दर्शनों के लिए उमड़े भक्त आदियोगी की 13 फिट प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र दमोह (अरविंद जैन) - श्री वक्रतुंड गणेश उत्सव समिति पालीवाल तिराहा दमोह के द्वारा मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर दमोह के पालीवाल के राजा गणेशोत्सव पर इस वार भगवान आदियोगी की 13 फिट की भव्य प्रतिमा के साथ विध्न हर्ता मंगल कर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश और भगवान आदियोगी पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी यात्रा बजरिया 07 संकटमोचन हनुमान मंदिर से पालीवाल के राजा का नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। जो बजरिया 01, ज्वाला माई चौराहा,पुराना थाना,मोहन टाकीज़, टंडन बिल्डिंग, बकौली सांई मंदिर, हनुमान गढ़ी,घंटाघर,हाकगंज बंरडा,उमा मिस्त्री की तलैया,श्री गौर राधा रमण मंदिर से असाटी वार्ड 02 पालीवाल तिगड्डा पर वार्ड पुष्प वर्षा कर पालीवाल के राजा की भव्य अगवानी की गई। स्वागत आतिशबाजी,नाच गाकर,बैंड बाजे की धुन के साथ बप्पा का स्वागत: आस्था ऐसी कि समूचा शहर दमोह के पालीवाल के  राजा के दरबार में मत्था टेकने आता है. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से ये आयोजन नही

जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया | Janardan babuji ke sevanivritt pr vidai samaroh karyakram rakha gaya

Image
जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया बोरगांव (चेतन साहू) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गागतवाड़ा मे जनार्दन बाबूजी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें अतिथि गण कडू बाबूजी पात्रिकरसर और मुख्य अतिथि विजय धुरड़े नांदेडकर , R N निंबूलकर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्राचार्य श्रीमती शीला बाई डोंगरे  द्वारा किया गया एवं शाला के समस्त शिक्षक गण  विदाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन एवं अभिनंदन डहरवाल सर द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती मां की पूजा की गई और सेवानिवृत्ति पर बाबूजी को नारियल और श्रीफल दिए गए। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ द्वारा नवीन कार्यकारणी पुनर्गठन की बैठक संपन्न | Mekal kewat samaj kalyan mahasangh dvara naveen karyakarini punargatyan ki bethak samppan

Image
मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ द्वारा नवीन कार्यकारणी पुनर्गठन की बैठक संपन्न धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्यप्रदेश के खरगौन जिले की तहसील महेश्वर के श्री धारेश्वर मंदिर प्रांगण ग्राम खेगाव में मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ म.प्र. द्वारा नवीन कार्यकारणी पुनर्गठन की बैठक मां नर्मदा आरती से आरम्भ कर मां नर्मदा व श्री राम भजनों की प्रस्तुति खेगाव के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बलीराम केवट के भजनों ने समाज के अनुभवी, युवाओ का मुंह मोह लिया पूरा केवट समाज ने नमामि देवी नर्मदे, जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ पूरा मां नर्मदा तट श्री धारेश्वर मंदिर प्रांगण गूंज उठा । कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बलीराम केवट खेगाव व शिवराम केवट बड़वाह ने किया । उपस्थित सभी केवट बंधुओ का महासंघ आभार प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।  महासंघ के समस्त पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम केवट कि अनुसंशा पर प्रदेश व जिला कार्यकारिणीयो का गठन किया गया ।  प्रदेश उपाध्यक्ष:-  जितेंद्र केवट महेश्वर प्रदेश सचिव:- हरिराम केवट बहेगाव प्रदेश सह सचिव:-पवन केवट अकबरपुर प्रदेश कोषाध्यक्ष:- बांगा के

हजरत गुलाब शाह वली का उर्स मुबारक 1 सितंबर को | Hazrat gulab shah wali ka urs mubarak 1 september ko

Image
हजरत गुलाब शाह वली का उर्स मुबारक 1 सितंबर को मण्डलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - हजरत गुलाब शाह वाली का उर्स मुबारक दिनांक 01/09/2022 दिन गुरुवार दोपहर 2:00 बजे चादर चढ़ाई जाएगी शाम 5:00 बजे हर साल की तरह लंगर कमेटी की तरफ से लंगर का आयोजन रखा गया है और  हर साल की तरह कौमी एकता उस कमेटी के तत्वाधान में शानदार कव्वाली और रंग  का प्रोग्राम रखा है रात 9:00 बजे  शानदार कव्वाली का मुकाबला रहेगा दिनांक 2/09/2022 सुबह बाबा के आस्ताने पर रंग का प्रोग्राम रहेगा। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

बीड़ पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील | Bid police chouki main hui shanti samiti ki bethak

Image
बीड़ पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील बीड़ (सतीश ग़म्बरे) - गणेश उत्सव को लेकर बीड़ पुलिस चौकी में शांति समिति की बैंढक रखी गई जिसमें शांति सदभावना से गणेश उत्सव मनाने की अपिल बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने कही कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर पर्व मनाए  चौकी प्रभारी ने बताया कि गणेश पंडाल में समिति के दो या पांच सदस्य रात्रि में रहे प्रयास हो सके तो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए समय समय पर प्रतिदिन बीड़ पुलिस के कर्मचारी गणेश पंडाल पर जानकारी लेने पंहुचेगे बैढक में धर्म जागरण जिला प्रमुख दिनेश दुबें, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्र टुटेजा, पूर्व संरपच बालकृष्ण अग्रवाल,उप सरपंच रवि सलुजा, चंपालाल गोयल, गणेश जायसवाल,सचिन जैन,रुपा भारके, संतोष यादव,आंनद दराडे़ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे.... * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शांति समिति की बैठक मैं भाईचारे की मिसाल कायम की | Shanti samiti ki bethak main bhaichare ki misal kayam ki

Image
शांति समिति की बैठक मैं भाईचारे की मिसाल कायम की आप हमारे उर्स में पधारे हम गणेश पूजन में शामिल होंगे मण्डलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - गणेशउत्सव को लेकर नगर शांति समिति की बैठक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में थाना परिसर में सम्पन्न हुई ।बैठक में  प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मुकेश डामर  मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम मचार  थाना प्रभारी जगदीश गोयल  सहायक अभियंता राजेश वर्मा  सब इंस्पेक्टर रितेश तायड़े की उपस्थित में आगामी गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन की गाइड लाइन बताई गई । सार्वजनिक गणेश प्रतिमा स्थापना करने वाले मंडलो को सबसे पहले प्रशासन से अनुमति लेना होगी  । पंडाल की सुरक्षा हेतु रात में वहाँ पहरा देने वालो के नाम पुलिस को देना होंगे साथ ही अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिये विद्युत मंडल में आवेदन देकर कनेक्शन लेने होगा साथ ही पंडाल में विद्युत सुरक्षा अग्नि सुरक्षा के इंतजाम भी आयोजक को करना होंगे  । विसर्जन नगर परिषद के द्वारा निर्धारित पोखर कुंड में ही किया जा सकेगा । नर्मदा में किसी भी व्यक्ति को मूर्ति विसर्जित करने की अनुमति नही होगी ।इंदौर या अन्य नगरों से आन

घर घर पधारे सर्वर पूज्य | Ghar ghar padhare sarvar pujy

Image
घर घर पधारे सर्वर पूज्य शाजापुर (मनोज हंडे) - आज शुभ मुहूर्त में गली मोहल्ला व घर घर सर्व पूजा रिद्धि सिद्धि के दाता श्री शिव के पुत्र सर्वर पूज्य श्री गणेश जी की स्थापना हुई । आज सुबह से ही महूर्त होने से  बाजारों में रौनक रही। जनमानस कामना लिए की चारों ओर सुख शांति हो भारत अखंड रहे उसकी कीर्ति पूरे विश्व में प्रकाशित हो। यह उत्सव 10 दिनों तक बड़े उत्साह के साथ बनाया जाएगा। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

जन जागृति मंच द्वारा मिट्टी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमा का निशुल्क वितरण किया गया | Jan jagrati manch dvara mitti se nirmit shri ganesh pratima ka nishulk vitran kiya

Image
जन जागृति मंच द्वारा मिट्टी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमा का निशुल्क वितरण किया गया मंडलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जन जागृति मंच द्वारा मिट्टी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमा का निशुल्क वितरण किया गया। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शांति समिति को अपग्रेड किया जाएगा | Shanti samiti ko upgrade kiya jaega

Image
शांति समिति को अपग्रेड किया जाएगा केसुर (नितेश परमार) - केसूर ग्राम पंचायत में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें बदनावर एसडीओपी शेर सिंह राणा सादलपुर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने बैठक में वहाँ उपस्थित हिन्दू समुदाय व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे जिसमें प्रशासन के अमले द्वारा सभी त्योहार चाहे वह मुस्लिम समाज के हो या हिन्दू समाज के हो सभी को अपने त्योहार शांतिव सौहार्द भाव से मनाने की अपील की और वहाँ  उपस्थित जन समुदाय से उनके विचार जाने इस अवसर पर केसुर पत्रकार संघ की और से नवीन जैन ने अपने प्रस्ताव में कहा की जो शांति समिति वर्तमान उपस्थिति के साथ अन्य और योग्य व्यक्तियों को मौका दिया जाय कुछ सीनियर सिटीझन के अलावा इसमें हर वार्ड व मोहल्ले से यंगेस्टर को भी जोड़ा जाय जिससे शांति समिति के विस्तार के साथ उनके विचार जानने का अवसर मिलेगा इस पर एस, डी,ओ,पी महोदय द्वारा पत्रकार संघ की बात पर अमल करने का आश्वासन दिया गया। औऱ सभी  लोगो से अपील करते हुए त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का कहा जिसमें गणेश चतुर्थी तेजा दशमी डोल ग्यारस अनंद चतुर्थी एवं चालीसवे मोरम के त्यौहार भाईचार

मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ म.प्र. ने गौतम जयराम केवट को धार जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त | Mekal kewat samaj kalyan maha sangh MP ne goutam jayram kewat ko dhar jila media prabhari niyukt

Image
मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ म.प्र. ने गौतम जयराम केवट को धार जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त मनावर (पवन प्रजापत) - खरगोन जिले की तहसील महेश्वर के ग्राम खैगांव के श्री धारेश्वर मंदिर में मैकल केवट समाज कल्याण महासंघ के अध्यक्ष श्याम केवट की अनुशंसा पर धार जिला मीडिया प्रभारी गौतम जयराम केवट को नियुक्त किया ।  मैकल केवट समाज मे सामाजिक उत्थान को गति प्रदान करने के लिए सभी सर्व धर्म व केवट बन्धुओ एवम युवा साथियो को मिलकर महासंघ के माध्यम से प्रचार, प्रसार कर समाज मे जीवंत जनचेतना एवं सामाजिक उत्थान हेतु तेज गति से विकाश की ओर आगे लेकर चलने वाले समाज को नई दिशा देने । * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

हरा भरा मध्यप्रदेश के तहत युवा मोर्चा धार जिले की प्रत्येक पंचायत मे पौधारोपण करेगा | Hara bhara MP ke tahat yuva morcha dhar jile ki pratyek panchayat main podharopan

Image
हरा भरा मध्यप्रदेश के तहत युवा मोर्चा धार जिले की प्रत्येक पंचायत मे पौधारोपण करेगा पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा धार जिले कि प्रत्येक पंचायत में हरा-भरा मध्य प्रदेश  अभियान चलाया जा रहा है।  अभियान के तहत  विधान सभा जिला धार,भाजयुमो प्रदेश  के आव्हान पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे "हरा भरा मध्यप्रदेश" अभियान  के अंतर्गत गंधवानी विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई। धार जिले के प्रत्येक नगर मंडल में युवा मोर्चा द्वारा प्रतिदिन बैठकों का दौर जारी है। कार्यक्रम की रूपरेखा के अंतर्गत सभी युवा साथियो से भाजयुमो जिला अध्यक्ष जय सूर्या जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी गौरव रघुवंशी  ऋषभ पाटनी , इंगेश मेहता ,विश्वास चौहान  ने चर्चा कर सभी युवा साथियों को वृक्षारोपण का संकल्प दिलवाया । इस अवसर पर मंडल पधाधिकारी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

गणपति के पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक | Ganpati ke pandal main amrit mahotsav ki jhalak

Image
गणपति के पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक बड़े पुल के पास हरदौल मंदिर समिति के द्वारा रखी जा रही गणेश प्रतिमा,  झांकी में दिखेगा अमृत महोत्सव दमोह (अरविंद जैन) - दमोह में कल शहर में जगह-जगह गणेश पंडालों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को विराजमान किया जाएगा। इसके लिए बीते कई दिनों से अलग-अलग तरह की झांकियां बनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में शहर के बड़ापुल क्षेत्र में हरदौल गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस बार भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की थीम पर गणेश पंडाल सजाया जा रहा है। इस पंडाल में अमृत महोत्सव की झलक साफ तौर पर दिखाई देने लगी है, हालांकि काम अभी चल रहा है। कई तरह की लाइटें लगाई जाएंगी। तीन टैंक में पानी भरकर उछाला जाएगा जिसमें तिरंगे के रंग दिखाई देंगे। सजावट का काम कर रहे कलाकार गोलू ठाकुर ने बताया कि बीते 8 सालों से यहां पर गणेश प्रतिमा पंडाल में विराजमान की जा रही है  इस बार देश की आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है, इसलिए उनकी समिति ने तय किया है कि इस बार गणेश पंडाल आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर बनेगा। * 80 लाख से अधिक विजिटर

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित | Police adhikshak shri tenivar ne 7 farar aropiyo pr 21 hazar rupye ka kiya inam ghoshit

Image
पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित दमोह (अरविंद जैन) - पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने दमोह जिले के 06 प्रकरणों में 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 455/2021 धारा 307,302,326,147,148,149, ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत फरार आरोपी राजेन्द्र सींग पिता घूमन सींग लोधी निवासी गंजबरखेरा, अपराध क्रमांक 166/2022 धारा 452,302,147,148,149,324 ता.हि. के तहत फरार आरोपी अनरथ सींग पिता गुलजार सींग लोधी  तथा मिलन सींग लोधी पिता गुलजार सींग लोधी निवासी गंजबरखेरा, थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 244/2022 धारा 304 बी, 498 ए, 34 ता.हि. के तहत फरार आरोपी पूजा पति राहुल सींग लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम जेरठ खेड़ा थाना बण्डा जिला सागर, अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 363 ता.हि. के तहत फरार अरोपी नारद पटेल निवासी तरी मोहल्ला थाना नोहटा, अपराध क्रमांक 253/ 2022 धारा 363 ता.हि. के तहत फरार आरोपी वीरू अहिरवार पिता अच्छल अहिरवार उम्र 20 साल निव

पीएम आवास का लाभ लेने बेटे ने गलत तरीके से खींची फोटो | PM awas ka labh lene bete ne galat tarike se khinchi photo

Image
पीएम आवास का लाभ लेने बेटे ने गलत तरीके से खींची फोटो दमोह (अरविंद जैन) - बजरिया वार्ड 3 में रहनी वाली फूलबाई रैकवार ने नगर पालिका सी एम ओ को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया की उनके बेटे दीपक को हिस्सा दे दिया गया है इसके बाद भी उसने मां की अनुमति के बिना फर्जी तरीके से कच्चे घर की फोटो खिंचवा दी जो की  गलत है। जो फोटो खींची गई है वह मेरे घर की है उस पर रोक लगाई जाए ताकि परिवार में कोई विवाद न हो  और फोटो खींचने वाले पर कार्यवाई की जाए। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई कार्यशाला, खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया | Rashtriya khel divas pr hui karyashala

Image
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई कार्यशाला, खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया मंडलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं सहित भारतीय खेल में हॉकी का योगदान एवं युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मप्र से राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कोच एवं खरगोन जिला हॉकी संघ के सचिव इकबाल खान, पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक एम. पांडेय, प्रो. प्रवीण पांडे बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ.मुकेश साठे ने की। माँ सरस्वती पूजन एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अतिथि खान ने कहा की खेल आज के दौरान में जीवन में आगे बड़ने का सबसे बेहतरीन साधन है। आज बच्चे वर्ल्ड लेवल पर खेल खेलकर नाम कमा रहे है। हॉकी मेहनत मांगती है और यहां के बच्चो में प्राकृतिक स्टैमिना बोहत है, बस आगे आने की जरूरत है। खान ने आगे कहा की हॉकी में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाला हर खिलाड़ी गरीब परिवार से है। मध्यप्रदेश

कुंडलपुर में दसलक्षण पर्व पर धार्मिक आयोजनों की धूम | Kundalpur main daslakshan parv pr sharmik ayojano ki dhoom

Image
कुंडलपुर में दसलक्षण पर्व पर धार्मिक आयोजनों की धूम दसलक्षण पर्व आत्म शोधन का पर्व कुंडलपुर (अरविंद जैन) - सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म का महान पर्व पर्वराज दसलक्षण पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 31 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक दसलक्षण पर्व के दसों दिवस विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रतिदिन प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक -शांतिधारा, पूजन, आचार्य श्री पूजन , दशलक्षण विधान ,पूज्य मुनि श्री के मंगल प्रवचन एवं तत्वार्थ सूत्र वाचन होगा । दोपहर में विद्या भवन मे विधान का आयोजन होगा।सायंकाल पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती एवं 48 दीपों के साथ भक्तांमर पाठ का एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन होगा। दसलक्षण का यह महान पर्व आत्म शोधन का पर्व है। इसका संबंध घर की लीपापोती और दुकान के हिसाब किताब से नहीं है। इस पर्व में यह देखा जाता है कि अंतःकरण की साफ-सफाई कितनी हुई आत्म परिणामों में कितनी विशुद्बता आयी है ।बैर भा

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की बड़ी कार्रवाई | Collector shri narendra suryavanshi ki badi karyawahi

Image
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की बड़ी कार्रवाई एक साथ 25 आरोपियों को किया जिला बदर रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले में अपराध के विरुद्ध  बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 25 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। सभी जिला बदर आरोपी 6 माह की अवधि तक रतलाम तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिलों  की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत लोक शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के रमेश कंजर, अमरू, मोहनलाल, ओमप्रकाश, पुलिस थाना जावरा के रेहान लाल, पुलिस थाना दीनदयाल नगर रतलाम के राहुल उर्फ बम, पुलिस थाना आलोट क्षेत्र के मुबारिक, रफीक, वाहिद उर्फ तोतला, सुरेश राठोर, राकेश, शुभम उर्फ कांटा, टीनू उर्फ़ टीनिया, श्यामसिंह कालूराम उर्फ कारूलाल, मुकेश, हर्ष उर्फ हरीश, सलीम, सुरेश सिंह, सोनू उर्फ सोनटिया, पुलिस था

बाबा रामदेव जी महाराज का बड़े धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया | Baba ramdev ji maharaj ka bade dhoom dham se janmotsav manaya gaya

Image
बाबा रामदेव जी महाराज का बड़े धूमधाम जन्मोत्सव मनाया गया तिरला (बगदीराम चौहान) - बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव प्रति वर्ष भादवा माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। तिरला के बलाई मोहल्ला स्थित सार्वजनिक बाबा रामदेव जी मंदिर में सांस्कृतिक सौहार्द के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ लगी रही। कल रात भर जागरण रखा गया। आज आनंद और उत्साह के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई एवं देशी घी से बने चूरमा लड्डू से बाबा की थाल भरी गई। बाबा रामदेव जी महाराज को दलितों का मसीहा एवं मुस्लिम समाज में इन्हे रामसा पीर या रामदेव पीर भी कहा जाता है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

एक मजबूर मां अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए शासन - प्रशासन से लगा रही फरियाद | Ek majbur maa apni beti ki zindagi bachane ke liye shashan prashasan se laga rhi fariyad

Image
एक मजबूर मां अपनी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए शासन - प्रशासन से लगा रही फरियाद बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट की 01 माँ अपना हर कुछ दाव पर लगाकर गंभीर बीमारी से पीड़ित बेटी को बचाने का हरसंभव कर रही कोशिश । अब मेरी बच्ची को बचाने के लिए आंसू और फरियाद के सिवा कुछ नहीं बचा मेरे पास- राखी चौकसे। आपको बता दें कि जिंदगी में पैसा सब कुछ नहीं कहने वालों के लिए यह एक सबब है । की   पैसे की कमी के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रही बालाघाट की 9 माह की मासूम बच्ची हिती चौकसे। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला - किसी भी परिवार में मासूम बच्चे के आने की खुशी में जैसी खुशी हर एक परिवार को होती है। ऐसी ही खुशी भरवेली में रहने वाले संजय चौकसे के परिवार में भी दिनांक 24 नवंबर 2021 को दिखी जब उन्हें लक्ष्मी के रूप में दूसरी पुत्री हिती की प्राप्ति हुई। लगभग 2 माह बीतने के बाद  उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा  जिसे ठीक कराने के लिए चौकसे परिवार हर बड़े हॉस्पिटलों के चक्कर लगा रहे था। बच्ची को बेहतर इलाज दिलाने के लिए चौकसे परिवार के द्वारा बच्ची को एम्स हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ ले जाया गया। जहां पर विशेषज्ञ चि

बाबा रामदेव का विशाल चल समारोह निकला, चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत | Baba ramdev ka vishal chal samaroh nikla

Image
बाबा रामदेव का विशाल चल समारोह निकला, चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - बाबा रामदेव भक्त समिति मंदिर पुरा के द्वारा बाबा रामदेव जी की दूज के शुभ अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर से एक विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में माता बहने एवं नागरिक उपस्थित रहे। बाबा का चल समारोह आकर्षक ट्रैक्टर ट्राली में झांकी साज सज्जा सहित नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। चल समारोह मंदिर पुरा से फूलचंद चौराहे, खेड़ापति हनुमान मंदिर होते हुए बड़ी पाथी, कृष्ण मंदिर होते हुए पतंजलि आरोग्य केंद्र पर पहुंची जहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया एवं विभिन्न संगठनों ने नगर के दुकानदारों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्प वर्षा कर जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। बस स्टैंड से शिवाजी कॉलोनी से वापस यात्रा का मंदिर पुरा में कार्यक्रम का समापन हुआ।  नगर के संभ्रांत नागरिक बंधुओं ने भंडारे में प्रसादी  ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा में डीजे पर बाबा के भजन ढोल धमाकों के साथ महिलाएं बालिक

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मांसाहारी भोजन होटल का किया गया ऑनलाइन निरीक्षण | Khadya suraksha prashasan dvara masahari bhojan hotel ka kiya gaya online nirikshan

Image
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मांसाहारी भोजन होटल का किया गया ऑनलाइन निरीक्षण मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लैबोरेटरी से जांची नॉन वेज फ़ूड में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, मांसाहारी भोजन को सुरक्षित तरीके से निर्माण करने के दिए गए दिशा निर्देश दमोह (अरविंद जैन) - कलेक्टर,दमोह एस0कृष्ण चैतन्य एवं डी0ओ0 खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ0 संगीता त्रिवेदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए दमोह शहर स्थित नॉन वेज फ़ूड होटलों का औचक निरीक्षण किया है। मौके पर फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से नॉन वेज फ़ूड होटलों का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया है। कार्यवाही में दमोह शहर में पुरैना तालाब स्थित इंडिया होटल प्रो0 सलीम खान एवं होटल सलाम कलाम प्रो0 मुहम्मद तारिक का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में मौके पर मांसाहारी भोजन होटलों में खाद्य पंजीयन की प्रति परिसर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई है एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन निरीक्षण में नॉन वेज फ़ूड होटलों में नॉन वेज फ़ूड प्रिपर

सेवा भारती की त्रैमासिक मिलन और राष्ट्रीय सेवा भारती की वैभव श्री की कार्यशाला | Seva bharti ki tremasik milan or rashtriy seva bharti ki vaibhav shri ki karyshala

Image
सेवा भारती की त्रैमासिक मिलन और राष्ट्रीय सेवा भारती की वैभव श्री की कार्यशाला शाजापुर (मनोज हांडे) - सेवा भारती जिला शाजापुर द्वारा योजनाओं के क्रियान्वन कार्यकर्ता केहर तीन माह में कार्यकर्ताओ का मिलन रखती है उसी कडी में दिनांक 28/08/2022 को सेवा भारती द्वारा मिलन और वैभव श्री कार्यशाला मक्सी में रखा गया मिलन का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया मिलन में मुख्य अतिथि माननीय जिला संघचालक श्री हुकुम जी धनगर, श्री योगेश जी शर्मा, प्रांत सेवा प्रमुख, क्षेत्रीय स्वालंबन प्रमुख सेवा भारती श्री विनोद जी मोहने, श्री शैलेन्द्र जी सोनी विभाग कार्यवाह , विभाग सेवा प्रमुख  श्री लोकेंद्र जी सोनी अतिथि रहे। श्री योगेश जी ने सेवा और हम में सेवा की संकल्पना के बारे में जानकारी दी चार आयाम की जानकारी दी वही श्री विनोद जी द्वारा वैभव श्री कार्यशाला में समूह के कार्य की जानकारी दी। वैभव श्री संकल्पना और demo दिया कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला सचिव श्री आशुतोष सोनी , श्री राजाराम कटारिया  सह सचिव, श्री लोकेंद्र नायक कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मेहता , श्री ऋषि जी पारिक के साथ साथ नगर सेवा भा

दमोह में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से फोड़ी गई एसबीआई की एटीएम मशीन | Damoh main agyat vyakti ke dvara patthar se fodi gai sbi ki atm machine

Image
दमोह में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से फोड़ी गई एसबीआई की एटीएम मशीन पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, किसान भवन के सामने  की घटना दमोह (अरविंद जैन) - एटीएम मशीन की सुरक्षा अब भगवान भरोसे चल रही है यहां गार्ड की तैनाती जरूरी होती है, लेकिन दमोह के अधिकांस एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नही है जिससे आरोपी कई प्रकार की घटनाएं अंजाम दे रहे है। रविवार की सुबह इसी तरह की घटना घटित हुई जब कोतवाली थाना अंतर्गत  कोऑपरेटिव बैंक चौराहा किसान भवन के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम मशीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से  तोड़फोड़ कर दी गई। सुबह 7 बजे घटित हुई घटना रविवार की सुबह करीब 7 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कक्ष के अंदर घुस कर मशीन में लगी स्क्रीन पर वजनदार चीज से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना होने के बाद जब कोई ग्राहक एटीएम मशीन का उपयोग करने पहुंचे, तब उसे मशीन फूटी मिली और मामले की जानकारी लगी।  घटना की सूचना ग्राहक के द्वारा आसपास के दुकानदारों को दी और उन्होंने  भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों व पुलिस को सूचित किया गया।  पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की

गायत्री परिवार दमोह द्वारा 24 पौधों का रोपण | Gayatri parivar damoh dgara 24 podho ka ropan

Image
गायत्री परिवार दमोह द्वारा 24 पौधों का रोपण दमोह (अरविंद जैन) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर  चलाए जा रहे  वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज न्यू हाउसिंग बोर्ड के सामने दमयंती पुरम के सामने वाली पहाड़ी परिसर के पास तेज बारिश में सभी युवा एवं वरिष्ठ परिजनों ने बरसाती पहने हुए एवं छाता लगाए हुए गायत्री मंत्र के साथ 24 पौधों का रोपण कराया इसमें गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ परिजनों की भागीदारी रही जिसमें श्रीमान सुनील उपाध्याय श्री प्रदीप खरे श्री प्रद्युमन सिंह ठाकुर श्री रवि कांत ठाकुर श्री पुनीत मिश्रा श्री खिलान सिंह ठाकुर श्री राघवेंद्र नेमा श्री तहसीलदार गुर्जर श्री निकुंज श्रीवास्तव श्री भूपेंद्र तिवार श्रीमती शीला मिश्रा श्री मधुर असाटी श्री श्री प्रमोद विश्वकर्मा श्री प्रखर गर्ग श्री अमन उपाध्याय  श्री नंदन दीक्षित सभी ने मिलकर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया और श्री सुनील उपाध्याय जी ने बताया की इस तरह का पौधारोपण गायत्री परिवार दमोह जिले  की प्रत्येक शाखा सातों तहसीलों एवं ग्रामीण स्तर पर भी चलाए जा रहे हैं*  * 80

पंकज लोधा किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नियुक्त | Pankaj lodha kisan congress pradesh mahamantri niyukt

Image
पंकज लोधा किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नियुक्त पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की विशेष अनुशंसा पर म.प्र. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा धार जिले के कांग्रेस के युवा नेता पंकज लोधा को मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महामंत्री की अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आशा व्यक्त की  म.प्र. के किसानो की आवाज बनकर उनकी पीड़ा तथा समस्याए प्रदेश स्तर पर किसान हित में काम करेंगे इसके पूर्व में भी पंकज लोधा समाज के किसान संगठन लोधा लोधी किसान महापंचायत के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, एवं लोधा युवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वं एनएसयूआई युवक कांग्रेस आईटी सेल में कार्य कर चुके हैं! * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

नीम के पेड़ पर फंदे पर लटके मिले लड़का लड़की के शव | Neem ke ped pr fande pr latke mile lakda ladki ke shav

Image
नीम के पेड़ पर फंदे पर लटके मिले लड़का लड़की के शव महेश्वर (ताहिर कुरेशी) - ग्राम पिपलिया बुजुर्ग मै खेत मै नीम के पेड़ पर फंदे पर लटके मिले लड़का लड़की के शव यह सूचना गांव में फैलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी करहि थाने की पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल करहि भेजा गया  पेड़ पर फंदे से लटके लड़के का नाम श्यामलाल भील उम्र 22 वर्ष   एवं लड़की का नाम सविता भील उम्र 18 वर्ष बताई है करही पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *