नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को यह क्या बोल गए | Neta prati paksh gopal bhargav Congress pratyashi kantilal bhuriya

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को यह क्या बोल गए

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को यह क्या बोल गए

झाबुआ (मनीष कुमट) - विधानसभा उपचुनाव के नाम निर्देशन की आज आखिरी तारीख थी जिसमें कांग्रेश और भारतीय जनता पार्टी में अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने प्रत्याशियों के नाम निर्देशन जमा करवाएं लेकिन इन सभाओं में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कांग्रेसी उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया पर ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोर पकड़ने लगा है  मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए इतनी प्रतिश्ठा का हो गया है कि जिसमे प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने चुनावी सभा मे भारत-पाकिस्तान का नाम लेते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील कर दी। भाजपा प्रत्याशी की जीत को भारत ओर कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान समर्थित मानसिकता वाला बताया।

जिला मुख्यालय के राजवाडा चैक पर आज भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन के लिए एक सभा व नामांकन रैली आयोजित की गई थी। जिसमे प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि भानु भारत का प्रतिनिधित्व करते है ओर कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते है। साम्प्रदायिक ताकतों का प्रतिनिधित्व करते है। जो पाकिस्तान को प्रोत्साहन देती है। ओर इसलिए मित्रो आज मै कहना चाहता हूं की आप हाथ उठाकर बताईये आप हिन्दुस्तान के साथ है या पाकिस्तान के साथ है। आप हाथ उठाकर बताईये हम हिन्दुस्तान के साथ है सभी।श्री भार्गव ने उपस्थित जनसमुदाय ओर मंच पर बैठे अतिथियों से हाथ उठवाकर भारत के साथ होने का समर्थन करवाया। उन्होने सभी से भारत माता ओर भारतीय जनता पार्टी की जय के नारे हाथ उठवाकर लगवाए। उधर कांग्रेस ने भी मामले को गंभीरता में लेकर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ इलेक्शन कमीशन मे की शिकायत, झाबुआ मे नामांकन के समय दिया था विवादित बयान

गोपाल भार्गव ने कांतिलाल भूरिया को बताया पाकिस्तान का प्रतिनिधि , 'कांतिलाल भूरिया जीते तो पाकिस्तान जीतेगा भानु भुरिया जीते तो हिंदुस्तान जीतेगा'

Post a Comment

0 Comments