Posts

Showing posts from November, 2022

अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई rajya ki khabar

Image
  अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई rajya ki khabar  रतलाम  -  अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य को 29 वर्ष के लम्बे सेवाकाल पश्चात सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा श्री आर्य के भावी स्वस्थ, सुखद् एवं उज्जवल जीवन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, एसएलआर श्री रमेश सिसोदिया, कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफान खान, श्री संभाजीराव शिंदे तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री आर्य का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पुष्पहारों से स्वागत, अभिनंदन किया गया। आत्मीयता से भरे उद्बोधन में वक्ताओं द्वारा श्री आर्य की कर्मठता, कार्य के प्रति निष्ठा की सराहना की गई।कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में श्री आर्य को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की स्थिति में रतलाम जिला प्रगति के पथ पर दौड़ रहा है, इसका श्

सरपंच को ठेकेदार ने कहा कलेक्टर मेरी जेब में है 100 करोड़ में खदान ली है! Thekedar ne sarpanch ko di dhamki

Image
  सरपंच को ठेकेदार ने कहा कलेक्टर मेरी जेब में है 100 करोड़ में खदान ली है!  भोपाल /छतरपुर- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत परेई का एक मामला संज्ञान में आया है इस पंचायत के सरपंच देवकली यादव के प्रतिनिधि  हरिमर्दन सिंह यादव ने पूर्व विधायक एवं रेत खदान के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए आज तक 24न्यूज़ को बताया की 6 गांव के किसानो के खेतो मे बालू रेत के अवैध ट्रक यहां से चल रहे हैं किसानों के खेतों से जबरदस्ती निकाले जा रहे हैं किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है किसान उससे बहुत ही परेशान है जो कि किसानों को गाली एवं अबशब्द बोले जाते एवं धमकी भी दी जा रही है श्री यादव ने बताया कि वे  500 किसानों को लेकर ठेकेदारों के पास ले गया जोकि बालू का काम कराते हैं मानू सिंह, विजय बहादुर बुंदेला, अवदेश यादव के पास अपने गांव के किसानों को लेकर गया था यह निवेदन करने गया था यह बोलने भाई साहब क्या बात है 1 माह के लिए ट्राफिक बंद कर दीजिए ट्रक चलाना बंद कर दीजिए ताकि किसानों की बोनी हो सके फसल उग जाए 1 महीने के बाद पुनः चला लेना वहां पर तो उन्हें बेज्जती की धमकी दी दादागिरी की इस तरीके से जब

मेयर इंन काउसिल ने लिया निणर्य आगामी वित्तिय वर्ष में बाजारो की नही किया जाये नीलामी rajya ki khabar

Image
मेयर इंन काउसिल ने लिया निणर्य आगामी वित्तिय वर्ष में बाजारो की नही किया जाये नीलामी rajya ki khabar  सिंगरौली - आम जन के लिए आरंक्षित किये जाने वाले सामुदायिक भवन के शुल्क में दी गई छूट सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य सत्रुघन लाल शाह,खुर्शिद आलम, श्यामला बर्मा, शिवकुमारी कुशवाहा, शशि पुष्पराज, अर्चन विश्वकर्मा,रीता देवी प्रजापति, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह के गरिमामय उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक निगम कार्यालय में विगत दिवस आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में मेयर इंन काउसिल के पूर्व बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई तत्पश्चात लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाडली लक्ष्मी वाटिका के नामकरण के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत उतकृष्ट विद्यालय तिराहा से कोतवाली सड़क का लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाल पार्क विन्ध्यनगर का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका किये जाने की स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक में निगम क्षेत्रांतर्गत निर्मित सामुदायिक भवनो के शुल्क निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव पर वृहद रूप से चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया कि रामलीला मै

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे निकाय को नम्बर वन बनाने हेत नगर मे साफ सफाई अभियान चलाया जा rajya ki khabar

Image
  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे निकाय को नम्बर वन बनाने हेत नगर मे साफ सफाई अभियान चलाया जा  rajya ki khabar  मण्डलेश्वर - मण्डल मिश्र पवित्र नगरी मे नगर परिषद मण्डलेश्वर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे निकाय को नम्बर वन बनाने हेत नगर मे साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय कलोसिया को अवगत करवा गया उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष विश्व दिप मोयदे के तत्काल आदेश पर नगर बस स्टेड पर नाली नाले एव प्रतिक्षाल य और महिलाए शोचालय की साफ सफाई धुलावाया गया व्यापारी संघ मिडीया प्रभारी नितीन जोशी ने बताया गया की व्यापारी ने बताया की बस स्टेड पर जो महिलाए शौचालय बन हुआ है उसकी साफ सफाई नही हो रही है व्यापारी संघ मिडिया प्रभारी ने नगर परिषद अध्यक्ष को बताया गया उसके बाद तत्काल सफाई कर्मचारियो को भेज कर साफ सफाई फायर से शौचालय की गई नगर परिषद कमल सिंह चौहान दरोगा सहायक दरोगा शैलेन्द्र गोहर ऊँ शांती समाज सेवा संस्थान के शुभम वासुरे हर्षिता सेन दीपीका केवट समस्त सफाई कर्मचारियो के सहयोग से नगर की साफ सफाई की जा रही है स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे निकाय को नम्

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति हुई। Rajya ki khabar

Image
  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति हुई। Rajya ki khabar मंडलेश्वर - नगर परिषद मंडलेश्वर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में निकाय को नम्बर वन बनाने हेतु ब्रांड एंबेसडर इक़बाल सैफी एवम विपीन कुमार जैन की नियुक्ति अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे स्वच्छता विभाग प्रभारी बिनुबाई तंवर एवम पार्षदगण मुजीब कुरैशी (मोंटी), मिसरबाई वर्मा, इमरान कुरैशी, साबिर पठान, अनिल वर्मा पार्षद प्रतिनिधि जगदीश केवट, मुन्ना तंवर, तैय्यब अली बवाहिर, दिनेश प्रजापत,  प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय कलोसिया की उपस्थिति में की गई, उक्त कार्यक्रम में प्रभारी लेखापाल मुकेश श्रीवास, कैलाशचंद्र वर्मा, सुखदेव डावर, जावेद खान, स्वच्छता प्रभारी महेश पाटीदार, अमित जोशी, दरोगा कमल सिंह चौहान, वाहन प्रभारी फिरोज खान, सहायक दरोगा शेलेन्द्र गोहर, ॐ शांति समाज सेवा संस्थान के शुभम वासुरे, हर्षिता सेन, दीपिका केवट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक राठौड द्वारा किया गया

आर्यिका मृदुमति प्रवचन श्रृंखला संपन्न rajya ki khabar

Image
आर्यिका मृदुमति प्रवचन श्रृंखला संपन्न rajya ki khabar  दमोह  - आर्यिका रत्नश्री मृदुमति माता जी के प्रवचनों की प्रभावना श्रृंखला का चतुर्थ चरण सरस्वती शिशु मंदिर पलंदी चौराहा कानेटकर भवन में 29 नवंबर को संपन्न हुआ। विद्यालय के भैया - बहनों ने हाथ जोड़कर अति भाव पूर्वक संस्कृत भाषा में सामूहिक  प्रार्थना कर पूज्य आर्यिका संघ का अभिनंदन किया। संस्था सचिव व व्यवस्थापक श्री लालजी पटैल, अयोजन समिति विद्या मृदु प्रवाह ग्रंथ प्रकाशन समिति के महामंत्री व भारतीय जैन संघठन के जिलाध्यक्ष श्री राकेश जैन पलंदी सहित स्टॉफ के आचार्य व सभी दीदी के अलावा विद्यालय छात्र प्रतिनिधी भैया ने भी पूज्य माता जी संघ के समक्ष श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। दीप प्रज्वलन पश्चात बहिनों ने कोरस में सरस्वती वंदना का सुमधुर गान किया। कुमारी जैन ने मधुर कंठ से अपने एकल भजन में भगवान महावीर स्वामी का व गुरु का गुण गान किया।  आर्यिका रत्न पूज्य मृदुमति माता जी ने बड़े गदगद भाव से सरस्वती स्कूल के आचार्यों के द्वारा दी जा रही शिक्षा व भैया - बहिनों में पनप रहे भारतीय संस्कारों की हार्दिक प्रशंसा करी। माता जी ने कहा

ऐसे कार्य मत करो, जो माता-पिता को न बता सको आर्यिका रत्न मृदुमति rajya ki khabar

Image
ऐसे कार्य मत करो, जो माता-पिता को न बता सको आर्यिका रत्न मृदुमति  rajya ki khabar  दमोह  -  संत शीरोमणि परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्या सागर जी मुनि महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका रत्नश्री 105 मृदुमति माता जी अपनी संघस्थ आर्यिका श्री 105 निर्णयमति माता जी के साथ जसवंत लाल प्रहलाद भाई कन्या शाला (जे.पी.बी. स्कूल) पहुंचीं।  हाई स्कूल की लगभग एक हजार छात्राओं को अपनी धर्ममयी अमृत वाणी से संबोधित किया। उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि छात्राएं अपने मन मर्जी की नहीं बल्कि अपने माता पिता के मन की शादी कर भारतीय संस्कृति की रक्षा कर सकती हैं। *मत फिसलो ऊपर की सफाई पर,* *वर्क सोने का चढ़ा है, गोबर की मिठाई पर*। ये संसार मृग मरीचिका का रेगिस्तान है। लड़कियां फिसलें नहीं, लव जेहाद में फंसने से बचें। मोबाइल फ़ोन का पढ़ाई में सदुपयोग करें। मोबाइल के दुरुपयोग से बचें। बराबरी के लड़कों से या अन्य पुरुष वर्ग से सूने में व्यक्तिगत एकाकी संपर्क में न रहें। घी आंच में पिघलता है। साधु वृक्ष की तरह प्रतिकूलताओं को सम भाव से सहते हैं। फिर भी दूसरों को सन्तोष रूपी फल देते हैं। जैन दर्शन की प्रसिद्ध प्र

ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएं समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए निर्देश rajya ki khabar

Image
  ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएं    समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए निर्देश rajya ki khabar  रतलाम - कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार प्रातः समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले के आदिवासी क्षेत्रों में गड़बड़ बिजली आपूर्ति पर सख्त असंतोष व्यक्त करते हुए अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा को निर्देशित किया कि लापरवाही नहीं की जाए। सैलाना-बाजना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में शिकायत प्राप्त हुई है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में तत्काल सुधार कर रिपोर्ट देवे। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान जनजातीय कार्य विभाग में कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने, व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन से प्रभार वापस लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा को प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का दायित्व सौंपने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर द्वार

खाद्य एवम् औषधी प्रशासन द्वारा एक क्विंटल नकली घी जब्त rajya ki khabar

Image
खाद्य एवम् औषधी प्रशासन द्वारा एक क्विंटल नकली घी जब्त rajya ki khabar  रतलाम - खाद्य एवम् औषधी प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा की सक्रियता से एक क्विंटल नकली घी जब्त किया गया। सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जमरा द्वारा मुखबिर के साथ पिछले पन्द्रह दिनों से निगरानी रखी जा रही थी। मुखबिर  सूचना की पुष्टी होने पर  खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जमरा डीडी नगर थाना पुलिस के साथ दीनदयाल नगर स्थित मनीष व्यास कैटरर के घर पर रविवार को देर रात 9.30 बजे छापामार कर प्रथम दृष्टया घी की गुणवत्ता संदेहास्पद होने से एक क्विंटल घी मूल्य 30900 रूपये का  जप्त कर नमूने लिए गए। जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। जांच रिर्पोट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी। पूछताछ करने पर मनीष व्यास द्वारा बताया कि शादी पार्टी में खाना बनाने का  काम करता हूं तथा डिमांड के आधार पर एक-दो डिब्बे विक्रय करना बताया। मनीष ने बताया कि दोस्त की शादी में उपयोग के लिए आज ही घी मंगवाया था। मौके पर क्रय संबंधी

सेवा भारती समिति का त्रैमासिक मिलन और वार्षिक साधारण सभा rajya ki khabar

Image
  सेवा भारती समिति का त्रैमासिक मिलन और वार्षिक साधारण सभा rajya ki khabar  शाजापुर -  को सेवा भारती का त्रैमासिक मिलन और वार्षिक साधारण सभा की बैठक श्री डॉ राजकुमार पाटीदार जिला अध्यक्ष सेवा भारती की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर पचोर रोड शुजालपुर  पर संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां भारती पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण होने के बाद अतिथियों  का परिचय जिला सदस्य श्री सचिन सबनीश ने करवाया स्वागत डॉ राजेंद्र जी शास्त्री , जितेंद्र जी गुरेनीया ने श्रीफल तिलक लगा कर किया गया। अतिथियों में श्री हुकुम धनगर माननीय जिला संघचालक शाजापुर, श्री योगेश शर्मा प्रांत सेवा प्रमुख ,श्री लल्ला सोनी विभाग सेवा प्रमुख रहे। अध्यक्षीय उद्धबोधन और समिति की जानकारी अध्यक्ष श्री डॉ  राजकुमार पाटीदार ने दी एकल गीत श्री कन्हैया राठौर ने लिया इसके बाद अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन दिया मुख्य अतिथि श्री योगेश शर्मा ने बताया की सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित समाज पिछड़ा समाज के बीच में कार्य करना है उन्हे स्वावलम्बी बनाना है साधारण सभा के द्वितीय सत्र में वार्षिक प्रतिवेदन सम

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महु में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । Rajya ki khabar

Image
  भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महु में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । Rajya ki khabar  धरमपुरी  - बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए महू में लोगों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी। महू डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली राहुल गांधी ने महू पहुंचने पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी सहित अन्य नेताओं ने भी अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की। माल्यार्पण के बाद संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने हिस्सा लिया। संविधान दिवस कार्यक्रम में इंदौर और प्रदेश के अलग-अलग शहरों से अधिवक्ता आए थे। राहुल गांधी को संविधान की एक प्रति सौंपी।  राहुल ने महू में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर आरएसएस और बीजेपी को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं। हिंदुस्तान के हर एक नागरिक को संविधान ने एक जैस

उक्त कार्यक्रम संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण rajya ki khabar

Image
उक्त कार्यक्रम संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण rajya ki khabar  मण्डलेश्वर - उक्त कार्यक्रम संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर श्री डी.के. नागले की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में प्रातः 11 बजे न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेन्टियर की उपस्थिति में भारत की संविधान की प्रस्तावना/ उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहां की कोई भी देश बिना संविधान के नही चल सकता। यह संविधान ही है जो हमे एक आजाद देश का आजाद नागरिक होने की भावना का एहसास कराता हैं। जहां संविधान के लिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते है वही इसमे दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियॉ भी याद द

मृदुमति माता जी ने छात्र-छात्राओं को दी नैतिक शिक्षा rajya ki khabar

Image
मृदुमति माता जी ने छात्र-छात्राओं को दी नैतिक शिक्षा rajya ki khabar  दमोह -  भारत की हिंदी भाषा, भावों को व्यक्त करने में पूर्ण सक्षम है। हिंदी भारतीय भाषा है। हिन्दी को हमेशा अपनाना है। विद्यार्थी बाल ब्रह्मचारी होते हैं। जब तक विवाह न हो इस ब्रह्मचर्य आश्रम को सफल बनाए रखें। बड़े होने पर अपने माता - पिता की अनुमति से विवाह करें। शीलवान नारियों ने ही महापुरुषों को जन्म दिया है। दिन में भोजन करने की आदत अच्छी होती है। रात्री में खाया गया भोजन सही तरीके से नहीं पचता और विकार उत्पन्न करता है। अभक्ष पदार्थ न खाएं। तामसिक भोजन न करें। शुद्ध शाकाहारी भोजन करें। जैंसा खाएं अन्न वैंसा होवे मन, जैसा पिएं पानी वैंसी होवे वाणी। मद्य-मांस-मधु का त्याग व व्यसनों का त्याग जीवन को उन्नत बनाता है। गुरु मात्र ज्ञानी ही नहीं संयमी भी होना चाहिए। जो जैसा करेगा वैसा फल भोगेगा। मोबाईल फोन का उपयोग आवश्यकता से अधिक न करें। संत शिरोमणी जैनाचार्य परम पूज्य 108 विद्या सागर जी महाराज की परम संन्यासिनी विदुषी शिष्या पूज्य आर्यिका रत्नश्री मृदुमति माता जी  ने अपने उदगार मॉडल स्कूल में सार्वजनिक रुप से व्यक्त कि

पिता को पुत्री ने दी मुखाग्नि rajya ki khabar

Image
  पिता को पुत्री ने दी मुखाग्नि rajya ki khabar  नेपानगर - वार्ड क्रमांक -08 के निवासी, नेपा मिल्स पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी श्री राजू जगताप का दिनाँक- 25/11/22, शुक्रवार को रात्रि - लगभग 01:00 बजे ह्रदयघात से देहावसान  हो गया।स्वर्गवासी  राजू जगताप को दो पुत्रियाँ है व एक भी पुत्र न होने की स्थिति में उनकी छोटी पुत्री सपना जगताप जो कि - हैदराबाद  में अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा पूर्ण कर रही है, ने अपने मृतक पिता को मुखाग्नि दी, जिसमे समाज में बेटा व बेटी के एक बड़े अंतर को समाप्त करने की  दिशा में एक सुदृढ पहल है, जिसकी शुरुआत नेपानगर की इस शिक्षित बेटी ने कर दी है,जो कि सामाजिक स्तर पर  एक वास्तविक रूप से एक सराहनीय कदम है। पिता को पुत्री ने दी मुखाग्नि rajya ki khabar 

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल में शिविर का आयोजन rajya ki khabar

Image
   महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल में शिविर का आयोजन rajya ki khabar  मण्डलेश्वर  - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश मण्डलेश्वर श्री डी.के. नागले के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर श्री नरेन्द्र पटेल द्वारा सरदार पटेल इंटरनेशन स्कूल मण्डलेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सचिव, नरेन्द्र पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की सामान्य व्यक्ति की सोच में जो कार्य बुरा है वह कानून की नजर में भी बुरा है इसलिए वही कानून है किसी को गाली देने से उसे बुरा लगता है तो कानून में भी गाली देने पर सजा का प्रावधान है । आपने बच्चो को सरल भाषा में कानून की जानकारी देते हुए उन्हें संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में भी बताया आपने कहा की हमे बोलने की आजादी है लेकिन हम किसी को गाली नही दे सकते है ।हमारा कर्तव्य है की हम देश के राष्ट्रीय चिन्हों का सम्मान करे राष्ट्रध्वज का हमे सम्मान करना चा

विशेष ग्राम सभा आयोजन rajya ki khabar

Image
  विशेष ग्राम सभा आयोजन rajya ki khabar  धार - जिले की तिरला जनपद की ग्राम पंचायत  बोधवाड़ा में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे नोडल अधिकारी श्री ताजी जी ने पैसा एक्ट लागू किया गया है उसकी विस्तार से जानकारी दी गई उस समय सरपंच कैलाश मकवाना , उप सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौर,रोजगार सहायक मनोहर सिंह राठौर, पंच प्रहलाद मकवाना, मोबिलाइजर आशा मकवाना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति जयशवाल,पंच सोहन गामड ,पंच सुरेश सोलंकी,आशा हेमलता मकवाना, कृष्णा बाई,और सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे खास बात इसमें ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सभा में उपस्थित नहीं थे आजतक पर संदीप पाटीदार की रिपोर्ट

निगम परिषद में विभिन्न कार्यों सहित मूल समस्याओं के निराकरण व विकास को लेकर बैठक हुई संपन्न rajya ki khabar

Image
  निगम परिषद में विभिन्न कार्यों सहित मूल समस्याओं के निराकरण व विकास को लेकर बैठक हुई संपन्न  rajya ki khabar  देवास  -  नगर निगम परिषद की बैठक निगम सभापति रवि जैन की अधक्षता में तथा महापौर गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिती मे पंडित अटल बिहारी वाजपेयी परिषद हॉल मे 23 नवम्बर 2022 (बुधवार) को हुई। परिषद की बैठक मे सर्वप्रथम राष्ट्रगीत वंदे मातरम हुआ तत्पश्चात महापौर, सभापति, विधायक प्रतिनिधि का स्वागत आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा किया गया। निगम मेयर इन काउंसिल सदस्यो के साथ ही परिषद सदस्यो का स्वागत निगम के विभाग प्रमुखो उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनूजा मालवीय के साथ निगम के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा किया गया। महापौर द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि हमारी परिषद की पहली बैठक है, हम देवास के विकास के लिए परिवार भाव से कार्य करेगें आप सभी से अग्रह करती हुॅ। सभापति रवि जैन द्वारा भी अपने उद्बोधन मे सभी जनप्रतिनिधियो एवं पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात सभापति रवि जैन द्वारा परिषद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई । परिषद की बै

अपराजिता महिला संघ द्वारा राष्ट्रव्यापी संघनन वित्तीय जागरूकता अभियान rajya ki khabar

Image
  अपराजिता महिला संघ द्वारा  राष्ट्रव्यापी संघनन वित्तीय जागरूकता अभियान rajya ki khabar  दमोह -  अपराजिता महिला संघ द्वारा  राष्ट्रव्यापी संघनन वित्तीय जागरूकता अभियान  2022 कार्यक्रम के माध्यम से सावधानीपूर्वक डिजिटल लेनदेन करने की दी सलाह आज दिनांक 24/11/2022 को  एकलव्यय  यूनिवर्सिटी में  वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के माध्यम से अतिथियों द्वारा डिजिटल बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग और एजुकेशन लोन और सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं की जानकारी कॉलेज में उपस्थित सदस्य एवं छात्र  छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई  कार्यक्रम  मैं मुख्य रूप से   बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री राजेश कुमार जी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार साहब श्री प्रफुल्ल शर्मा जी  एवं समस्त स्टाफ और अपराजिता महिला संघ से उपेंद्र सिंह  जी  के साथ सीएफएल दमोह समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

पत्रकार श्रीमती निर्मला गोलाने नमो नमो मोर्चा भारत की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत rajya ki khabar

Image
पत्रकार श्रीमती निर्मला गोलाने नमो नमो मोर्चा भारत की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत rajya ki khabar   जावरा - नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार , राष्ट्रीय महामंत्री कोमल सिंह नरवरिया, राष्ट्रीय मंत्री संसार चंद्र करोतरा, एवं राष्ट्रीय मंत्री लोकेश कुमार झा की सहमति से प्रदेश संयोजक दिनेश लछेटा की अनुशंसा पर झाबुआ की दबंग पत्रकार श्रीमती निर्मला गोलाने को नमो नमो मोर्चा भारत का प्रदेश अध्यक्ष (महिला मोर्चा) मनोनीत किया गया है । इस मनोनयन पर श्रीमती निर्मला गोलाने ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार एवं राष्ट्रीय महामंत्री कोमल सिंह नरवरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है । उल्लेखनीय है कि श्रीमती निर्मला गोलाने मध्यप्रदेश एवं इंदौर संभाग में अनेक संगठनों विशेष कर आदिवासी संस्थाओं मैं अनेक पदों पर होकर आदिवासियों के हित संवर्धन के लिए संघर्षरत हैं अनेक पीड़ित एवं शोषित महिलाओं को न्याय दिला चुकी है । नमो नमो मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने उनकी  कर्तव्यनिष्ठा, संघर्ष एवं जनसेवा को दृष्टिग

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मण्डलेश्वर में एक दिवसीय उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित rajya ki khabar

Image
  श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मण्डलेश्वर में एक दिवसीय उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित rajya ki khabar  मण्डलेश्वर - श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण भारत के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री  नवीन प्रकाश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष,उपभोक्ता अधिकार संगठन एवं सीएजी मेम्बर भारतीय  दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण थे विशेष अतिथि के रूप में प्रो मीनाक्षी मिश्रा आक्स्फ़र्ड इंटर्नैशनल कॉलेज इंदौर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या  डॉ अलका पाठक द्वारा की गयी।श्री नवीन शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधात्मक व्यापार प्रथाओं के खिलाफ उपभोक्ता के अधिकारों को सुरक्षित करना है।उपभोक्ता संगठन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में शिक्षित करने तथा उन्हें संरक्षण प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रो मीनाक्षी मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह  संगठन व्यावसायिक इकाइयों को अनुचित आचरण एवं उपभोक्ताओं के शोषण से दूर रहने के लिए बाध्य कर सकते हैं।श्री दुर्ग

टीबी के 2 मरीजो को फ़ूड बास्केट प्रदान कर पोषण सहायता दी गई rajya ki khabar

Image
  टीबी के 2 मरीजो को फ़ूड बास्केट प्रदान कर पोषण सहायता दी गई rajya ki khabar  रतलाम -  नगर निगम में टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे के मार्गदर्शन में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा की उपस्थिति में नि-क्षय मित्र बनकर टीबी के 2 मरीजो को फ़ूड बास्केट प्रदान कर पोषण सहायता दी गई एवम शहर को टीबी मुक्त बनाने हेतु शहर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, से नि-क्षय मित्र बनकर पोषण सहायता प्रदान करने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर जिला क्षय केंद्र से श्री मोरिस अन्थोनी (डीपीसी), श्री पुष्करराज शर्मा (एसटीएस), श्री देवेंद्रसिंह तोमर(टीबीएचवी), श्री अनिल तलोदीया, श्री अशोक लबाना एवम निगम कर्मी उपस्थित रहे।

दूध, घी, मावा, नमकीन तथा मिर्च पाउडर के नमूने जांच हेतु लिए गए rajya ki khabar

Image
  दूध, घी, मावा, नमकीन तथा मिर्च पाउडर के नमूने जांच हेतु लिए गए rajya ki khabar  रतलाम  -  नापतोल विभाग, खाद्य एवम औषधी प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए दूध, घी, मावा, नमकीन तथा मिर्च पावडर के नमूने जांच हेतु लेते हुए कार्यवाही की गई ताकि आमजन को शुद्ध एवम् गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवम् सुश्री प्रीति मंडोरिया द्वारा कार्यवाही करते हुए सैलाना रोड की ओर से रतलाम की ओर आ रहे चारपहिया दूध वाहन को रोककर मालिक मुकेश सूर्यवंशी से गाय के दूध का नमूना लिया तथा डालू मोदी बाजार स्थित गोकुल डेयरी से खुले घी का नमूना लिया। उसके बाद टीम ग्राम प्रीतमनगर में पहुंचकर मावा निर्माण करने वाले शिवशक्ति मावा भट्टी से मावे का नमूना लिया। ग्राम बिलपाक पहुंचकर सेव निर्माण करने वाली फर्म पंडित के नमकीन के यहाँ सेव एवम सेव की मिर्च पाउडर का नमूना लिया। साथ ही सेव की मिर्च पाउडर में मिलावट की शंका पर 19 हजार 600 रूपए की 98 किलोग्राम सेव मिर्च पाउडर जप्त की गई। सभी लिए गए नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां

ग्राम पंचायत गोन्सा में पिछले 20 दिनों से लाइट नहीं है सरपंच प्रतिनिधि कई बार विद्युत मंडल को सूचित किया गया rajya ki khabar

Image
ग्राम पंचायत गोन्सा में पिछले 20 दिनों से लाइट नहीं है सरपंच प्रतिनिधि कई बार विद्युत मंडल को सूचित किया गया rajya ki khabar  उज्जैन  -  पूरे गांव की केबल सारी जली हुई है और 2 ट्रांसफार्मर 100kv की मांगे है ग्राम पंचायत गोन्सा में पिछले 20 दिनों से लाइट नहीं है सरपंच प्रतिनिधि कई बार विद्युत मंडल को सूचित किया गया विद्युत विद्युत मंडल द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधि पर बकाया बिल जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं विद्युत बिल की वसूली एमपीबी का काम है फिर भी अधिकारी अपनी जवाबदारी ना निभाते हुए जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे हैं जिससे पूरे ग्रामीण वासी परेशान है ग्राम वासियों का कहना है जब तक हमारे यहां विद्युत व्यवस्था मैं सुधार संभव ना हो सके हम बिल नहीं भरेंगे पूरे गांव की सारी के केबल  जली हुई है गांव में दो ट्रांसफार्मर है दोनों जल चुके हैं ट्रांसफार्मर के केबल जली हुई होने के कारण बार-बार जल रहे हैं विद्युत मंडल को कई बार मौखिक रूप से सूचित किया गया लिखित रूप से भी सूचित किया गया परंतु विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही है जिससे पूरे ग्रामवासी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बच्

पीथमपुर महू जोन की कार्यकारिणी घोषित की गई । Rajya ki khabar

Image
   पीथमपुर महू जोन की कार्यकारिणी घोषित की गई । Rajya ki khabar  पीथमपुर  - रीवा पटेल समाज पीथमपुर महू जोन की कार्यकारिणी घोषित की गई । समाज के राज पटेल ने बताया कि कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष रोशन लाल पटेल सचिव पुष्पेंद्र पटेल मास्टर जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल डीके  व सुमंत कुमार पटेल को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।  सभी पदाधिकारियों का समाज जनों द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लेते हुए चर्चा कर निर्णय लिया गया रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल मे कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वार्षिक उत्सव में कूपन प्रणाली लागू रहेगी। जिसमें कोई शुल्क वृद्धि नहीं की जाएगी ।सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। समाज में आगे लाने के लिए क्या करना है इस विषय पर आगामी दिनों में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया जाएगा।

चिनारपार्क की महिलाओं ने कॉलोनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन rajya ki khabar

Image
चिनारपार्क  की महिलाओं ने कॉलोनी  समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में तहसीलदार को  सौंपा ज्ञापन rajya ki khabar  पीथमपुर -  नगर परिषद महू गांव के वार्ड क्रमांक 14 की कॉलोनी चिनार पार्क फेस 1 फेस 2 मैं कॉलोनाइजर द्वारा ₹300 महीना मेंटेनेंस के नाम पर जबरन लेने के लिए कॉलोनाइजर द्वारा प्रत्येक घर पर्चे बांटे गए। परचो में लिखा था अगर ₹300 महीना मेंटेनेंस के लिए नहीं देंगे तो नल कनेक्शन व ड्रेनेज बंद कर दी जाएगी। जिससे रहवासी एक साथ होकर अनुविभागीय अधिकारी महोदय महू को ज्ञापन देकर बताया गया की कॉलोनी चिनार पार्क फेस 1 फेस 2 2019 में नगर परिषद के हैंड ओवर की जा चुकी है। जानकारी वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद विजय कविश्वर द्वारा दी गई व अधिकारी महोदय को हैंड ओवर  करने संबंधित   प्रस्ताव पास  व कॉलोनी हैंड ओवर के दस्तावेज अधिकारी  को सौंपे गए। ज्ञापन देने में कॉलोनी के लगभग 100 लोगों द्वारा  ज्ञापन देने के बाद  तहसीलदार अभिषेक शर्मा द्वारा समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया गया। चिनारपार्क  की महिलाओं ने कॉलोनी  समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में तहसीलदार को  सौंपा ज्ञापन rajya ki

उत्तर भारतीय पूर्वांचल वासियों का छठ मिलन समारोह संपन् rajya ki khabar

Image
उत्तर भारतीय पूर्वांचल वासियों का छठ मिलन समारोह संपन् rajya ki khabar  पीथमपुर -  स्थित संजय जलाशय पर पूर्वांचल उत्तर भारतीयों का  छठ मिलन समारोह संपन्न हुआ ।छठ मिलन समारोह में भोजपुरी व्यंजन लिट्टी  चोखा के साथ पूर्वांचल वासियों ने छठ मिलन समारोह मनाया। संजय  जलाशय पर पीथमपुर इंडोरामा महू बगदून सागौर नगर पालिका क्षेत्र पीथमपुर  के आसपास के उत्तर भारतीय पूर्वांचल समाज के लोग काफी तादात में उपस्थित हुए। प्रमुख रूप से फतेह बहादुर सिंह त्रिलोकी सिंह  धुरंधर यादव रणधीर सिंह  प्रदीप द्विवेदी  भूषण मिश्रा हवलदार भगवान दुबे  कमलेश पटेल  रिंटू सिंह सुनील यादव  विवेक तिवारी  बलविंदर सिंह राकेश सिंह  वीरेंद्र सिंह सीडी सिंह जितेश मिश्रा   विनय पांडे रोहित पांडे प्रिंस सिंह सिनटु सिंह गणेश यादव संदीप सिंह लविश यादव हरिहर सिंह सत्यनारायण यादव छोटू तिवारी मुकेश गुप्ता जितेंद्र दुबे गणेश यादव सुभाष यादव पिंटू सिंह संदीप सिंह छोटू तिवारी संजू दुर्गा प्रसाद गणेश यादव सुरेश गुप्ता जितेंद्र दुबे गोविंद राय अजय भाई  जितेंद्र प्रसाद सुजीत सिंह जोगिंदर यादव टुनटुन यादव रामजीवन शिव सिंह राजपूत राहुल यादव स

MPVHA के द्वारा विश्व बाल दिवस मनाया गया। rajya ki khabar

Image
  MPVHA के द्वारा विश्व बाल दिवस मनाया गया। rajya ki khabar  तिरला  -  एंकर- मध्यप्रदेश वालंट्री हेल्थ एसोसिएशन इन्दौर के द्वारा एम-राईट परियोजना के अन्तर्गत जेएसआई के सहयोग से ग्राम तिरला मे विश्व बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे 0 के बच्चे एवं उनकी माताएं उपस्थित हुये। कार्यक्रम की शुरुआत मे संस्था तथा परियोजना से 6 वर्ष आयु की कार्ययोजना के बारे मे परिचय दीया गया। कार्यक्रम मे महिला बाल परियोजना अधिकारी श्री सत्यनारायण मकराना, विकास से विभाग से स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नरेन्द्र पवैय्या, ग्राम पंचायत तिरला सरपंच श्रीमति आरती पटेल उपस्थित रहे। -श्री सत्यनारायण मकवाना जी के द्वारा बच्चों एवं उनकी माताओ को पोषण एवं आहार व संबंधित जानकारी दी गई एवं डॉ. पवेच्या सर के द्वारा महिलाओ को बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई। वर्तमान में शासन द्वारा चलाये जा रहे MR टीकाकरण की जानकारी के साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से डॉ. शुभम निखेल के द्वारा बच्चो का स्वास्थ परीक्षण किया गया। क्रार्यक्रम के अन्त मे सभी बच्चों को पोषण- युक्त आहार वितरित किया गया

दार्जिलिंग का वूलन ठंड का एहसास ना होने दें rajya ki khabar

Image
  दार्जिलिंग का वूलन ठंड का एहसास ना होने दें rajya ki khabar  रतलाम - 21 नवंबर 2022/ रोटरी हॉल में चल रही मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रदर्शनी में दार्जिलिंग की ज्योति राय जिस गुणवत्ता के वूलन वस्त्र लेकर आई हैं वह अपने आप में बेमिसाल है। न्यूनतम तापमान में भी उनके वस्त्र गर्मी का एहसास कराने का सामर्थ रखते हैं। ज्योति राय ने बताया कि दार्जिलिंग का तापमान देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम रहता है और वहां ऊँन ब्रांडेड कंपनियों द्वारा फर्निश्ड किया जाता है फिर उनके महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा बाजार की मांग के अनुरूप डिजाइन और वैरायटी तैयार की जाती है। पिछले 10 वर्षों से ज्योति राय देश के विभिन्न हिस्सों में अपने समूह द्वारा बनाए गए वूलन कपड़ों का विक्रय कर चुकी है। उनकी निर्माण की कला इतनी आकर्षक है कि यहां पहुंचने वाले ग्राहक उनके हाथों से तैयार किए गए इन ऊनी वस्त्रों को खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। उनके पास शॉल, कान पट्टी  स्टॉल सहित कई ऐसी आइटम है जो भीतर की तरफ कॉटन कपड़ा लगाकर तैयार किए गए हैं। जिससे ठंड का बेहतर बचाव होता है। मेले में भोपाल से आए म

पेसा एक्‍ट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन rajya ki khabar

Image
  पेसा एक्‍ट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन rajya ki khabar  रतलाम -  म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा मध्‍य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 पेसा नियम 2022 के प्रति जन जागरूकता के लिए कलेक्‍टर श्री नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्‍व में पेसा एक्‍ट के नियमों एवं अधिकारों के प्रति व्‍यापक जन जागरूकता हेतु सैलाना व बाजना विकासखण्‍ड मुख्‍यालय पर मुख्‍यमंत्री नेतृत्‍व विकास पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं के उन्‍मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक सैलाना श्री रतनलाल चरपोटा, विकासखण्‍ड समन्‍वयक बाजना श्री निर्मल अमलियार उपस्थित रहे। जिला समन्वयक श्री विजयवर्गीय ने बताया कि गौरव दिवस 15 नवंबर से प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है। पेसा के नियमों में जल-जंगल-जमीन, श्रमिक और संस्कृति संरक्षण का पंचामृत है, ग्राम पंचायत बाजार-मेलों का प्रबंधन करेगी व विकास

राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिनांक कल 22 नवंबर मंगलवार को महू में अति आवश्यक बैठक rajya ki khabar

Image
  राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिनांक कल 22 नवंबर मंगलवार  को महू में अति आवश्यक बैठक  rajya ki khabar  पीथमपुर महू -  कल मंगलवार 22 नवंबर को  स्थानीय चंपा वाला बंगले पर रेडक्रास के पास दोपहर 1:00 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में बैठक रखी गई है जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री एवं विधायक  जीतू पटवारी जी इंदौर जिला ग्रामीण प्रभारी महेंद्र जोशी जी पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार जी सहित समस्त प्रदेश कांग्रेश के पदाधिकारी जिला कांग्रेस केपदाधिकारी मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस पदाधिकारी जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारी महू शहर कांग्रेश ब्लॉक कांग्रेस महू ब्लॉक कांग्रेस मानपुर एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण महू विधानसभा युवक कांग्रेसी पदाधिकारी गण जिला जनपद सदस्य गण महूं जनपद सदस्य गण समस्त सरपंच गण महू छावनी परिषद के पार्षद  महू विधानसभा के समस्त कार्यवाहक अध्यक्ष  गण सेवादल महिला कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन किसान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी गण एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाए बैठक मे

पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है rajya ki khabar

Image
  पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है  rajya ki khabar  रीवा  -  श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि जिला पंचायत में पदस्थ डॉक्टर संजय सिंह वाटर शेड योजना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष में पदस्थ श्री राहुल वर्मा भृत्य वर्तमान में आपरेटर का कार्य कर रहे है जिसके वाटर शेड योजना के द्वारा अनावश्यक रूप से पैसे की मांग की जाती है पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है श्री राहुल वर्मा के द्वारा वाटर शेड योजना एवं जिला पंचायत के रिक्त पदों मे भर्ती / नियुक्ति दिलाऐ जाने के नाम पर मेरे 20 रिस्तेदारों एंव परिचितों से लगभग 12 लाख 88 हजार रुपये लिए गए है किंतु आज दिनांक नौकरीनहीलगने के कारण मेरे रिस्तेदारों एंव परिचितों ने अपने पैसे वापस करने के लिए कहा तो संजय सिंह एंव राहुल वर्मा के मुझे निंलबित / सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है महोदय से अनुरोध है कि पार्थी की नौकरी एवं जानमाल की रक्षा करने कष्ट करें🙏🙏🙏 पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है  rajya ki khabar 

प्रभु श्रीराम जी की कृपा से नहर खुलने में मुख्य अतिथि के रुप में जाना हुआ rajya ki khabar

Image
  प्रभु श्रीराम जी की कृपा से  नहर खुलने में मुख्य अतिथि के रुप में जाना हुआ rajya ki khabar  शाजापुर - प्रभु श्रीराम जी की कृपा से  नहर खुलने में मुख्य अतिथि के रुप में जाना हुआ नहर खोलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ एसडीओ साहब एवं सिंचाई विभाग  का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मुख्य अतिथि के रुप में नहर खोलने के लिए आमंत्रित किया आप सभी का प्यारा राम राम राजा भैया लोरवास

जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे को ज्ञापन सौंपा गया ! Rajya ki khabar

Image
  जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे को ज्ञापन सौंपा गया ! Rajya ki khabar  बालाघाट  - जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर के जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे जी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से आदरणीय अध्यक्ष महोदया जी को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य रूप से लाइब्रेरी में किताबों की कमी होना, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था ना होना, कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन ना होना, परिसर की साफ-सफाई ना होना,स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं का प्रैक्टिकल संचालित न होना आदि विभिन्न विषयों पर आदरणीय मौसम हरिनखेडे जी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कॉलेज छात्र संघ से जुड़े हुए हमारे युवा साथी विजय धामड़े शिवम धुवारे   शेखर गौली प्रथम पंडेल शुभम बिसेन  सारांश हिरवाने शशांक जयसवाल अमन ढोक  प्रांजल नगपुरे गिरीश राउत राज बिसेन आशु पटेल  एवं उनकी टीम के द्वारा यह अग्रणी पहल करते हुए छात्र

घर घर पहुंचे विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता rajya ki khabar

Image
  घर घर पहुंचे विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता rajya ki khabar  शाजापुर  -  घर घर पहुंचे विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता मोहन बड़ोदिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के द्वारा मोहन बड़ोदिया प्रखंड में हितचिंतक अभियान, बजरंग दल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है पूरे भारतवर्ष में एक साथ हित चिंतक अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में मालवा प्रांत के शाजापुर विभाग के शाजापुर जिले के सभी सातों प्रखंड सहित मोहन बड़ोदिया प्रखंड में भी हितचिंतक अभियान बजरंग दल भर्ती अभियान सतत 15 दिनो से जारी है हितचिंतक अभियान 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चला। विहिप जिला उपाध्यक्ष श्याम पाटीदार ने बताया कि मोहन बड़ोदिया प्रखंड में 1200 हित चिंतक सदस्य दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति बहने एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं नए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य विहिप के कार्यकर्ताओं ने किया है हित चिंतक अभियान के अंतर्गत बजरंग दल भर्ती अभियान में देश धर्म संस्कृति गौ माता की रक्षा सुरक्षा के लिए बजरंग दल के आयाम सेवा सुरक्षा और संस्कार पर कार्य किया जाता है, लव जिहाद से बहन बेटियों की

सरकार के द्वारा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए खोले गए केंद्र निष्क्रिय पड़े हुए हैं rajya ki khabar

Image
  सरकार के द्वारा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए खोले गए केंद्र निष्क्रिय पड़े हुए हैं rajya ki khabar  मुरैना - सरकार के द्वारा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए खोले गए केंद्र निष्क्रिय पड़े हुए हैं,यह केंद्र गुड्डा चंबल के पटेल के पुरा पर है,जो की हमेशा बंद पड़ा रहता है,सरकार से आग्रह है इसमें जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी है उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए और जिम्मेदारी पूर्वक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं

कम्पनी द्वारा घटिया निर्माण कार्य से पाइप लाइन जगह-जगह फूट रही है । Rajya ki khabar

Image
  कम्पनी द्वारा घटिया निर्माण कार्य से पाइप लाइन जगह-जगह फूट रही है । Rajya ki khabar  आज तक24 छैगांव माखन लिफ्ट इरिगेशन परियोजना ग्राम - केसुन, सालई, जामनिया, में इस परियोजना का अभी तक 1 बूंद पानी नहीं आया जबकि नहर चालू हो गई है। मुख्यमंत्री की आने की संभावना बताई जा रही है परंतु कम्पनी द्वारा घटिया निर्माण कार्य से पाइप लाइन जगह-जगह फूट रही है । इसका पानी मिलेगा या नहीं भगवान भरोसे है। इस पर न्यूज़ कवरेज कीजिए।।