Posts

Showing posts from September, 2020

हाथरस मैं हुई घटना के विरोध में वाल्मीकि महा पंचायत के आवाहन पर आज कैंडल मार्च निकलेगा | Hathras main hui ghatna ke virodh main valmiki maha panchayat ke ahvan pr

Image
हाथरस मैं हुई घटना के विरोध में वाल्मीकि महा पंचायत के आवाहन पर आज कैंडल मार्च निकलेगा नगर पालिका के कर्मचारियों ने लिया स्वैच्छिक अवकाश पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर हाथरस में बालिका के साथ किए गए जघन्य कृत्य के विरोध में वाल्मीकि महापंचायत  के आवाहन पर पीथमपुर नगर नगरपालिका के कर्मचारियों ने आज 1 अक्टूबर गुरुवार  को स्वैच्छिक अवकाश लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वाल्मीकि महापंचायत के संजय भैरवे  शहर अध्यक्ष जितेंद्र परोतिया रूपेश निन्याने  राजेंद्र पंडित सोनू खरे विवेक वाली ने बतलाया कि आज शाम 7:00 बजे आईसर चौराहे से छत्रछाया तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

बहुजन समाज पार्टी हाथरस बुलगड़ी की घटना का विरोध करती है | Bahujan samaj party hathras bulgadi ki ghatna ka virodh krti hai

Image
बहुजन समाज पार्टी हाथरस बुलगड़ी की घटना का विरोध करती है बहुजन समाज पार्टी जिला छिंदवाड़ा की अपील देश एवं प्रदेश के वाल्मीकि समाज से एक कदम सतर्कता एवं स्वच्छता की ओर  छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - मामला है उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस ग्राम बुलगढ़ी चंदपा में हुए..... अनुसूचित जाति वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ गांव के स्वर्ण जाति के संदीप ठाकुर, लवकुश ठाकुर, रवि ठाकुर, रामू ठाकुर ने मानवता  को शर्मसार करते हुए निर्दयता से बलात्कार किया..... इन चारों बदमाशों ने मिलकर उक्त घटना सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया..... साथ ही पीड़िता की जीप काट दी, गर्दन की हड्डी या पसलियां तोड़ दी, उक्त घटना का विरोध बहुजन समाज पार्टी कार्यालय जिला छिंदवाड़ा ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को जगाने की कोशिश करते हुए बहुजन समाज पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में विरोध प्रकट करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त जांच कर फांसी एवं फास्ट कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की है..... सामूहिक बलात्कार की घटना से भारत वर्ष में रोष उत्पन्न हुआ है..... बनते बिगड़ते रिश्तो में खासकर उत्तर प्रदेश में बहन बेटि

कुपोषण दूर करने के लिए जीवन चक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान संचालित, कुपोषण पर मीडिया कार्यशाला संपन्न!kuposan dur krne ke liye jivan chakra aproch

Image
  रतलाम - भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवन चक्र एयरफोर्स अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान संचालित किया जा रहा है इसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हेतु लक्ष्य तय किए गए हैं। यह जानकारी रतलाम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह पर आयोजित मीडिया कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती विनीता लौढा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश टांक, प्रेस क्लब सचिव श्री मुकेश गोस्वामी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। श्री टांक ने अपने उदबोधन में कुपोषण की रोकथाम के सम्बन्ध में सारगर्भित सुझाव दिए। कार्यशाला में बताया गया कि जन्म से 6 वर्ष के बच्चों में ठिगनेपन की दर में कमी लाने एवं इसे रोकने हेतु प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत की दर से कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी प्रकार जन्म से 6 वर्ष के बच्चों में कम वजन की दर में कमी एवं इसे रोकने के लिए भी 2 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से कमी लाने का लक्ष्य है। इसी प्रकार 6 माह से 15 माह के बच्चों में

कलेक्टर ने किया अपना कार्यालय, अपना घर अभियान के तहत कलेक्टरेट कार्यालय का निरीक्षण!callecatr ne kiya apana karyalay apana ghar abhiyan ke tahat callectaret karyalay ka nirixan

Image
बड़वानी / कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने उनके द्वारा प्रारंभ किये गये अपना कार्यालय, अपना घर अभियान के तहत कलेक्टरेट कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यालयो का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने संबंधित कार्यालय प्रमुखो से भी चर्चाकर जहाॅ जानकारी प्राप्त की, वही आवश्यक निर्देश भी दिये । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खुशी व्यक्त की कि कोरोना के मददेनजर जिले में चलाये जा रहे अपना कार्यालय, अपना घर अभियान में सभी कार्यालय प्रमुख बढ़ - चढ़कर भाग ले रहे है। जिससे कार्यालयों की रंगत एवं व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जो कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को बेहतर कार्य करने का वातावरण उपलब्ध करायेंगा, वहीं आने वाले आंगन्तुको को भी प्रेरणा देगा कि वे भी अपने घर एवं आस - पास इसी प्रकार साफ - सफाई रखे। जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम की व्यवस्थाओं में सभी का योगदान प्राप्त हो सके । ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में अपना कार्यालय, अपना घर अभियान संचालित किया है, जिसके तहत कार्यालयो में साफ - सफाई का अभियान कर्मियो द्वारा चलाया जा रहा है। इस प्रकार हुई साफ - सफाई का

आनंद हॉस्पिटल ने उड़ाई लोगो की नींद | Anand hospital ne udai logo ki neend

Image
आनंद हॉस्पिटल ने उड़ाई लोगो की नींद छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आनंद हॉस्पिटल को जब से कोविड सेंटर बनाया गया है तब से गुलाबरा, प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए है। यहां पर कोरोना मरीज और उन्हें लाने वाले एम्बुलेंस चालक बेफिक्र होकर सड़को पर टहल रहे है।जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों सहित आम लोगो को भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।यदि समय रहते प्रशासन ने मामले की सुध नही ली तो गुलाबरा सहित सम्पूर्ण प्रायवेट बस स्टैंड में कोरोना महामारी तेजी से फैल सकती है।आज कोरोना संदिग्ध को लेकर आने वाली एम्बुलेंस एमपी 28 डीबी 0545 का चालक पीपी किट पहने बेफिक्र होकर क्षेत्र में घूमता नज़र आया,होटल में ये चालक बाकायदा चाय भी पी रहा था जिसे देख लोग रास्ते से भागते नज़र आये। गौरतलब है कि प्रायवेट बस स्टैंड से सम्पूर्ण जिले में यात्रियों का आना जाना रहता है यदि ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलता है तो जिले की स्थिति बद से बदतर हो सकती है। यहाँ से फैला कोरोना पूरे जिले में त्राहि त्राहि मचा सकता है।प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर आनंद हॉस्पिटल पर नकेल कसना चाहिए।

संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को तंबाकू नियंत्रण कानून के परिपालन के सम्बन्ध में निर्देश दिये | Sambhagayukt ne sambhag ke sabhi collector ko tambakoo niyantran kanoon

Image
संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को  तंबाकू नियंत्रण कानून के परिपालन के सम्बन्ध में निर्देश दिये रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने उज्जैन संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, समस्त आयुक्त नगर पालिक निगम, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और समस्त सीईओ जिला पंचायत को जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समिति की नियमित बैठक और तंबाकू नियंत्रण कानून की धारा-4, 5, 6 और 7 के परिपालन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में 12 से 13 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। भारत सरकार ने नागरिकों को तंबाकू आपदा से बचाने के लिये सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 बनाया है। इस अधिनियम की धारा-4 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान निषेध, धारा-5 के अन्तर्गत तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन, प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध, धारा-6 अ के तहत नाबालिकों को/के द्वारा तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, धारा-6ब के

स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा मेरा प्यारा | Swachh sarvekshan main achche number pane ki lalsa main dikhawa mera pyar

Image
स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा मेरा प्यारा आय लव बुरहानपुर जेसे पॉइंट बनाकर भुला निगम बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा कुछ माह पुर्व स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे नंबर पाने की लालसा मे दिखावा करने मात्र "मेरा प्यारा बुरहानपुर" "आय लव बुरहानपुर" जेसे स्लोगनो की लाइटिंग से जगमगाती नाम प्लेटो सहित उनके आस-पास कई तरह के आर्टिफिसल फेंसी पौधे लगाकर लाखो रुपए खर्च कर साज सज्जा (डेकोरेट) किया था। शनवारा का बंद पड़ा फव्वारा भी निगम ने चालू कराया था, जिनमे जलने वाली लाइटिंग व आसमान की और उडते फव्वारो को लोग निहारते व रुक कर अपनी फोटो तक खिंचते थे। वही राजपुरा गेट के बाहर सेल्फी खीचने के लिये सेल्फी पॉइंट पर भी युवाओ की भीड नज़र आती थी। लेकिन अच्छे नं. मिलने के बाद यह फव्वारे और कई जगह किया सोंदर्य करण की दुर्दशा को देख कर बुरहानपुर वासी निगम अधिकारियो को कोस रहे है। ध्यान नही देने के आभाव मे इन सुंदर पॉइंट का अस्तित्व खत्म होते नज़र आ रहा है। यदि इनका रख रखाव व सौंदर्यीकरण पुनः किया जाये तो इनमें फिर से सुंदरता लौट

उपनिरक्षिका कविता पटले को नागरिकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया | Upnirikshak kavita patel ko nagriko dvara dvara vidai samaroh

Image
उपनिरक्षिका कविता पटले को नागरिकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया खमारपानी/छिन्दवाडा (राजेन्द्र जम्बोलकर) - जिले के बिछुआ थाना अंतर्गत पुलिस चौकी खमारपानी में उपनिरक्षिका कविता पटले को नागरिकों द्वारा शोसल डिस्टेन्स  का पालन करते हुये विदाई समारोह किया गया। वही उपनिरीक्षक तरुण सिंह मरकाम को खमारपानी पुलिस चौकी का पदभार संभालने पर ग्रामीणों  द्रारा स्वागत किया गया। चर्चा में  चौकी प्रभारी तरुण सिह मरकाम  ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है।इसके लिये हर सम्भवता प्रयास करते रहेंगे।कार्यक्रम मे ग्राम के सद्स्य, पुलिस स्टाप एव ग्राम रक्षा समिति की उपस्थिती मे किया गया।

जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी | Jile main dand prakriya sahinta 1973 ki dhara antargat pratibandhatmak adesh jari

Image
जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले में विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के उप निर्वाचन-2020 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है। आज दिनांक 30 सितम्बर, 2020 को बुरहानपुर शहर के थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, लालबाग, शिकारपुरा, गणपति नाका में अवगत कराया गया कि असामाजिक तत्वों के व्दारा कतिपय लोग व्दारा लोक शांति भंग कर सकते है। जिसके कारण प्रतिक्रिया स्वरूप हो सकता है कि विवाद की स्थिति निर्मित हो, जिससे आमजन की जानमाल को नुकसान होने की आंशका भी बनी हुई है। जिससे शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ मानव जीवन एवं लोक संपत्ति की क्षति के संकट का भय बनना प्रारम्भ हो सकता है। अतः मानव जीवन व स्वास्थ्य तथा कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के निवारण हेतु तत्काल प्रतिबंधात्मक कदम उठाया जाना आवश्यक है।  इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 क

बुरहानपुर जिले में ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध | Burhanpur jile main block star ke aspatalo main bhi corona testing

Image
बुरहानपुर जिले में ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर जिले के समस्त नागरिकजनों से अनुरोध किया है कि कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांतिया मन में ना रखें। अगर आपकों कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई दे रहे है तो निःसंकोच अपनी जांच अवश्य करायें। आपको दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ अवश्य ले। कोरोना टेस्टिंग की सुविधा बुरहानपुर सहित ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी दी जा रही है जहां जांच रिपोर्ट तीन घंटे में ही प्राप्त हो जायेगी।

विधानसभा उपचुनाव नेपानगर में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम-1985 धारा-18 के अंतर्गत आदेश जारी | Vidhansabha upchunav nepanagar main kolahal niyantran adhiniyam 1985 dhara 18

Image
विधानसभा उपचुनाव नेपानगर में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम-1985 धारा-18 के अंतर्गत आदेश जारी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विधानसभा उप निर्वाचन-2020 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार कार्य में लगे लाउड स्पीकर के अनियंत्रित उपयोग व तेज आवाज से आम जन की शांति भंग होती है तथा इस प्रकार होने वाले ध्वनि प्रदूषण से लोक प्रशांति को भंग होने से रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम-1985 की धारा-18 के अन्तर्गत आज दिनांक 29/09/2020 से दिनांक 12/11/2020 तक की अवधि के लिए जिला बुरहानपुर अन्तर्गत 179-नेपानगर विधानसभा संपूर्ण क्षेत्र में कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (साईलेन्स जोन) घोषित किया जाता है। उपरोक्त उल्लेखित अवधि में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेंगा।  मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम-1985 की धारा-2 (घ) के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में पदस्थ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एव नायब तहसीलदार को उक्त अधिनि

बुधवार को 4 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर पीटीएस से अपने घर के लिये रवाना हुए | Budhwar ko 4 lof corona sankraman se purntah thik hokar PTS se apne

Image
बुधवार को 4 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर पीटीएस से अपने घर के लिये रवाना हुए ‘एसएमएस’ का विशेष ध्यान रखें - डॉ.तोमर उज्जैन (रोशन पंकज) - मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से बुधवार को चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गये। डॉ.तोमर ने घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अभी-अभी कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, इसीलिये आने वाले दिनों में कोरोना से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरतें। यह बात हमेशा ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। डॉ.तोमर ने सभी लोगों से कहा कि वे एसएमएस अर्थात एस से सोशल डिस्टेंसिंग, एम से मास्क और एस से सेनीटाइजेशन का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इन तीन प्रमुख वजह से ही वे काफी हद तक कोरोना से बच सकते हैं। यदि उन्हें दोबारा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो तुरन्त बिना देर किये फीवर क्लिनिक में जाकर डॉक्टर को दिखायें। आज वे स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं वे फोन के माध्यम से अपने परिजनों तथा पड़ौसियों को भी यह बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। वे अपने परिवार में छो

विक्रम विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति-2020 विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन | Vikram vishv vidhyalaya dvara ayojit nai shiksha niti 2020 vishay pr ek vishesh

Image
विक्रम विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति-2020 विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति-2020 विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया व्याख्यान  नई शिक्षा नीति भारतीय सामाजिक मूल्यों एवं मान्यताओं के काफी करीब है इसका उद्देश्य राष्ट्र के निर्माण में ऐसे नागरिकों को तैयार करना है जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप मौलिक चिंतन और शोध की दिशा में सार्थक योगदान कर सके। भारतीय ज्ञान परम्परा और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के उचित समन्वय के साथ नई शिक्षा नीति बड़े स्तर पर प्रतिभावान एवं योग्यतावान वर्ग को तैयार करने में सक्षम सिद्ध होगी  नई शिक्षा नीति के समक्ष निश्चित रूप से अनेक चुनौतियां है जिसे जनजागरूकता के माध्यम से दूर करना है नई शिक्षा नीति में शिक्षकों का दायित्व बेहद महत्वपूर्ण है जिसे बखूबी निर्वहन करना होगा।

विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हूँ - विधायक सुश्री भूरिया | Vidhansabha shetr ke sarvagin vikas hetu sankalpit hu

Image
विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हूँ - विधायक सुश्री भूरिया सड़क निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जोबट विधानसभा क्षेत्र का चाहुमुखी विकास हो, जिसके लिए में सतत प्रयासरत हु, विधानसभा में विकास की कोई कमी आने नही दी जाएंगी। इसके लिए में जिले से लेकर भोपाल तक लड़ाई लड़ते रहूंगी। जनता से किए वादे एक के बाद पूरे सौगात देकर करेंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास हित के कार्य किए जा रहे है ओर आगे भी करेंगे। उक्त बाते जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने आज़ाद नगर विकासखंड के अंतर्गत ग्रामो में सड़क निर्माण कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। विधायक सुश्री भूरीया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवली, डूंगलावानी, काकड़बारी में 29.71 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़को का भूमिपूजन कर गेती चलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत देवली में 10 लाख की लागत से सीसी रोड़, ग्राम पंचायत डूंगलावानी में 3.71 लाख रुपए की लागत सीसी रोड, काकड़बारी में 16 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर  पर डूंगलावा

हृदयरोग से बचने के लिए जीवनशैली में परिवर्तन जरूरी - डॉ. गुप्ता | Hraday rog se bachne ke liye jivan shaily main parivartan jaruri

Image
हृदयरोग से बचने के लिए जीवनशैली में परिवर्तन जरूरी - डॉ. गुप्ता विश्व हृदय दिवस पर आयोजित वेबीनार अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) -  विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकलविंग द्वारा दीपा की चौकी ब्रम्हाकुमारीी सभागृह मैं यूट्यूब पर ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। विषय था सच्ची दिल की निशानी साफ दिल, स्वच्छ और खुशहाल दिल। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्लोबल हॉस्पीटल एण्ड ट्रामा सेन्टर माउण्ट आबू के डायरेक्टर डॉ. सतीश गुप्ता ने कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए जीवन शैली को बदलना होगा। हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव, चिन्ता, उदासी और गुस्सा है। हृदय रोग का सीधा सम्बन्ध मन से है। विश्व में सबसे अधिक मौत हृदय रोग के कारण होती है। पूरे विश्व में तीस प्रतिशत लोग हृदय रोग के कारण मरते हैं। हृदयरोग एक साइकोसोमेटिक डिसीज है। उन्होंने शेर सुनाते हुए कहा कि अगर दिल खोल लिया होता यारों से तो न खोलना पड़ता औजारों से। इसलिए अपने मित्रों से, परिवार वालों से, बच्चों से दिल की बातें कहना सीखो। जो लोग हर काम में जल्दबाजी करते

यातायात पुलिस ने ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण | Yatayat police ne dimrkheda thana shetr ke black spot ka kiya nirikshan

Image
यातायात पुलिस ने ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण कटनी (संतोष जैन) - शहरी क्षेत्र, उप नगरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कवायद शुरू की गई है। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक, रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एक बार फिर यातायात पुलिस द्वारा ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पॉटस का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पहल की गई। ढीमरखेडा थाना क्षेत्र के भमका, झिन्ना पिपरिया और सिमरिया पोडी के ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया। कुछ दिनों पूर्व हुआ ढीमरखेडा थाना क्षेत्र मे एक साथ 6 लोग खत्म हुए थे। वहां का भी निरीक्षण किया गया। ब्लेक स्पॉट निरीक्षण में टीआई ढीमरखेडा एनके पांडेय, टीआई यातायात राघवेंद्र भार्गव, एएसआई दुर्गेश तिवारी, यातायात सिपाही संजय कुमार सहित यातायात कर्मचारी मौजूद रहे।

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 201 व्यक्ति डिस्चार्ज | Corona ke sankraman se mukt hone pr 201 vyakti discharge

Image
कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 201 व्यक्ति डिस्चार्ज कोरोना के आज 176 नये मरीज मिले. जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 29 सितम्बर को 201 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 176 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 201 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8388 हो गई है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 176 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9855 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान  दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 149 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1318 हो गये हैं ।

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी एवं एक 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 2 aropi evam ek 17 varshiy kishor

Image
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी एवं एक 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार 20 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख रुपये का एवं पल्सर मोटर सायकल जप्त जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।                  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) के द्वारा थाना प्रभारी माढोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व मे गठित थाना माढ़ोताल एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 2 आरोपी एवं एक अपचारी बालक कोे मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ते हुये 20 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।             थाना माढ़ोताल में दिनांक 29-9-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक पल्सर मोटर सायकल काले रंग की बिना  न

थाना संजीवनी नगर में दो शातिर चोर 17 वर्षीय अपचारी बालक गिरफ्तार | Thana sanjivni nagar main 2 shatir chor 17 varshiy

Image
थाना संजीवनी नगर में दो शातिर चोर 17 वर्षीय अपचारी बालक गिरफ्तार चुराये हुए 5 मोबाइल एवं अन्य 21 मोबाइल एवं एक सोनाटा घड़ी कीमती 2 लाख रुपये के जप्त जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपतित्रत अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चोरी गए एवं गुम मोबाइलों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह खाण्डेल एवं नपुअ गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमती भूमेश्वरी चैहान की टीम के द्वारा थाना क्षेत्र निवासी दो 17 वर्षीय अपचारी बालकों को पकड़ा गया है। पकडे गए अपचारी बालाकों से चुराये हुए 5 मोबाइल एवं अन्य 21 मोबाइल जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई हैं।               थाना संजीवनी नगर में दिनांक 29.09.2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो 17 वर्षीय लडके प्रतिदिन बदल-बदल कर मोबाइल चला रहे है सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार लाल बाबा बस्ती धनवंतरी नगर निवासी दोनों लडको को पकडा गया एवं पूछताॅछ की

आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस है तैयार | Agami vidhansabha upchunavo ke maddenazar burhanpur police hai tayyar

Image
आगामी विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस है तैयार बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोटवारों, नगर सैनिकों, फॉरेस्ट गार्ड एवं पुलिस के जवानों को दिया जा रहा है चुनाव प्रशिक्षण। चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार 29 सितंबर को प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। बुरहानपुर जिले की नेपानगर सीट में भी उपचुनाव होना है, जिसे लेकऱ पुलिस प्रशासन भी तैयार है।  बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। जिसेक अंतर्गत आपराधिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब वाहन पर कार्यवाही, समेत चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाना है। जिले के सभी थानों पर कोटवारों एवं नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को चुनाव से संबंधित फिल्म दिखाकर चुनाव प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रभारी रक्षित निरीक्षक सुश्री राधा यादव द्वारा भी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा ने चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की, साथ ही चुनाव संबंधित फिल्म दिखाई गई व निष्

संत महात्मा के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करो शिवसेना प्रमुख : आशीष शर्मा | Sant mahatma ke hatyaro ko tatkal giraftar kari shivsena pramukh

Image
संत महात्मा के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करो शिवसेना प्रमुख : आशीष शर्मा बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन बुरहानपुर संयुक्त कलेक्टर बडोले को शिवसेना संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने संत पुजारी समिति और हिन्दू धर्म संगठनो की उपस्थिति में सरकार की विफलता की कड़ी निंदा करते हुए विरोध दर्ज कर ज्ञापन सौंपा। हरदा जिले के ग्राम बारंगी बस स्टैण्ड के निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर के 80 वर्षीय बुजुर्ग महंत नारायण गिरी महाराज की गला रेत कर निर्दयतापूर्ण नृशंस हत्या गत सप्ताह कर दी गई, जिसके हत्यारों को निक्कमी सरकार की नाकारा पुलिस आज तक पकड़ नहीं सकी। संपूर्ण प्रदेश सहित देश में संत महात्माओं पर हो रहे प्राण घातक हमले सनातन धर्म के विरुद्ध सोची समझी साजिश है, जिसे रोकने में राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार नाकारा सिद्ध हो रही है। आशीष शर्मा ने विधर्मी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी कर फांसी की सजा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए मठ मंदिर के संरक्षण हेतु कठोर दिशा निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी करने पर पुरजोर बल दिया। ताकि मठ मंदिरों की भूमि पर अवैध कब्जा क

श्रीमद्भागवत कथा का ऑनलाइन आयोजन बाल व्यास पं. सचिन जी मिश्रा के श्रीमुख से | Shrimad bhagwat katha ka online ayijan baal vyas pandit sachin

Image
श्रीमद्भागवत कथा का ऑनलाइन आयोजन बाल व्यास पं. सचिन जी मिश्रा के श्रीमुख से  बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत गौ सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बाल व्यास पं.सचिन जी मिश्रा के श्रीमुख द्वारा शहर के राजस्थान भवन मे गुरुवार दिनांक 1 अक्टूबर 2020 से बुधवार 7 अक्टूबर 2020 तक आयोजित हो रहा है। जिसका सीधा प्रसारण आपके लोकल केबल नेटवर्क रायल चैनल, आर टी चैनल एवं HariiSharnam के फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। जिसके द्वारा आप अपने घर बैठे, घर पर ही कथा का श्रवण कर आनंद प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी पं. कपिल मिश्रा द्वारा बताई गई।

ऑल इण्डिया मन्सूरी समाज संगठन के ज़रिये से मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र की शरुआत शहर इन्दोर से की गई | All india mansuri samaj sangathan ke jariye se mansuri samaj ke bedari safar

Image
ऑल इण्डिया मन्सूरी समाज संगठन के ज़रिये से मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र की शरुआत शहर इन्दोर से की गई इंदौर (जाहिद मंसूरी) - वेसे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मन्सूरी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत मे व प्रदेशाध्यक्ष हाजी अ.अजीज़ मन्सूरी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे संगठन का प्रतियेक कार्यकर्ता सामाजिक जागृक़्ता का हर सम्भव प्रयास कर रहा है मगर इन्दोर से एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है !! :•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:•:• *अहले मन्सूरी बैदारी सफ़र* :•:•:•:•:•:•:•::•:•:•:•:•:•:•:•: जिसमे राष्ट्रीय सदस्य हाजी अ.सलाम भुरु मन्सूरी प्रदेश महा-सचिव फ़ारुख़ मन्सूरी ज़िला प्रभारी हाजी गम्मू मन्सूरी शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी उपाध्यक्ष द्वय वाज़िद मन्सूरी एवम् रईस मन्सूरी महा-सचिव भुरू सेठ मन्सूरी सरपरस्त अमीन मन्सूरी ने अपने क़ारोबार को छोड़ कर इस मन्सूरी समाज के बैदारी सफ़र मे जाने का निर्णय लिया !! ----------------- शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी ने बताया के अभी पहले चरण मे यह सफ़र राष्ट्रीय सदस्य हाजी अ.सलाम मन्सूरी के मुख्यतिथ्य व प्रदेश महा-सचिव फ़ारुख़ मन्सूरी के विशेषातिथ्

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण किया | Uchch siksha mantri dr yadav ne kendriya jail bheravgad main nirikshan kiya

Image
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण किया व्यवस्थाएं ठीक होने पर प्रशंसा की उज्जैन (रोशन पंकज) - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मंगलवार 29 सितम्बर को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.यादव ने जेल के विभिन्न स्थानों जैसे जेल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से चर्चा, दूरभाष सुविधा केन्द्र, मियादी शाखा, खाद्यान्न गोदाम, भोजन शाला, पाठशाला, बुटिक एवं स्क्रीन प्रिंट, पेंटिंग, दरी, साड़ी उद्योग, नवीन जेल खण्ड ‘ब’ आदि का निरीक्षण कर बन्दियों से चर्चा की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण के दौरान शासन के मापदण्डों के अनुरूप सभी प्रबंध एवं व्यवस्थाएं ठीक होने पर प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ की अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने चिकित्सालय, महिला वार्ड का विस्तारीकरण, पुताई एवं मरम्मत, पाठशाला/पुस्तकालय का विस्तारीकरण एवं जेल के बन्दी वार्डों में मच्छर जाली लगाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव को दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव को जानकारी दी गई कि

सभी ईएफए स्कूलों में लागू होगा "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन | Sabhi EFA schoolo main lagu hoga smart clas room clear

Image
सभी ईएफए स्कूलों में लागू होगा "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन उज्जैन (रोशन पंकज) - स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में सोमवार को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यकारिणी की 43वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय विद्यालयों को ईएफए (एजुकेशन फॉर ऑल) स्कूल के रूप में विकसित करने पर सहमति दी गई। इनका संचालन म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जायेगा। ईएफए स्कूलों के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिये कम्प्यूटर आधारित "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन सिस्टम लागू किये जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान दी गई। इसके अलावा बैठक में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र से डी.पी.एड., कौशल विकास से संबंधित सर्टिफिकेशन कोर्स, प्रत्येक जिले में विद्यालयों के लिये वाद्य यंत्रों की व्यवस्था, जिलों के संकलन केन्द्रों पर कम्प्यूटर लैब्स की स्थापना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख स

आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 40 लीटर महुआ शराब !aabakari vibhag ne dabish dekar japta ki 40 litar mahula sarab

Image
बड़वानी/आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 40 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 600 लीटर महुआ लहान जप्त किया है, साथ ही 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 32 हजार 400 रूपये आंका गया है। आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम उपला, मटली, एकलबारा, जलखेड़ा, निहाली के विभिन्न स्थानो पर उक्त कार्यवाही की है। आबकारी अधिकारी सुश्री ममता भवेल ने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री आनंदपालसिंह मण्डलोई, श्री बीएस जमरा, आरक्षक श्री इरफान अली, श्री रमेश जारोया, श्री हुकूमचन्द्र पाटीदार, श्री महेश गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी ।

कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने 5 माह से वेतन ना मिलने से लगाई गुहार | Computer operator ne 5 mah se vetan na milne se lagai guhar

Image
कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने 5 माह से वेतन ना मिलने से लगाई गुहार उज्जैन (रोशन पंकज) - आज उज्जैन जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर्स को विगत 5 माह से वेतन ना मिलने पर कलेक्टर ऑफिस, उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी को अपनी वेतन संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। माह मई से लेकर आज दिनांक तक कंप्यूटर ऑपरेटर्स को वेतन प्राप्त नही हुआ, जिस वजह से ऑपरेटर्स बहुत ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे है, उनके पास अपनी संस्था में जाने आने हेतु पेट्रोल का पैसा तक नही है। उज्जैन जिले के समस्त ऑपरेटर्स उपस्थित हुए। जानकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा दी गयी।

पानी की बर्बादी, बार-बार पानी की पाईप लाइन फूट रही | Pani ki barbadi bar bar pani ki pipe line fut rhi

Image
पानी की बर्बादी, बार-बार पानी की पाईप लाइन फूट रही पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 30 सितंबर बुधवार को पीथमपुर नगरपालिका के नवनिर्मित बस स्टैंड के पास बनी पानी की टंकी की पाइप लाइन बार-बार फूट रही है जैसे पानी की बर्बादी हो रही है साथ ही लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है सप्लाई भी बंद हो जाती । अमृत योजना  के तहत जो पाइप लाइन बिछाई गई ठेकेदार द्वारा  ध्यान नहीं देने से  आए दिन पाइप लाइने फुटकर हजारों लीटर पानी रोड पर बह रहा है।  वह पानी क्षेत्र  के गंदी नाली के पानी  जमा हो जाता है। जिससे मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे बीमारी का अंदेशा भी बना रहता है। इस लापरवाही की वजह से  हफ्ते तक लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। आज भी पानी बह रहा है कोई देखने वाला नहीं है।  घटिया जॉइंट करने से बार-बार जॉइंट खुल रहे हैं।  टंकी का प्रेशर भी पाइपलाइन सहन नहीं कर पा रही है । आए दिन पाइपलाइन जगह जगह से खुल रही है कहीं-कहीं पाइप लाइन फट भी रही है। हालत यह है कि  इधर ठीक करें। उधर वापस पाइपलाइन फट रही है ।आज वापस सुबह  लाइन फूट गई। जिसको अभी तक ठीक नहीं या गया। समाचार लिखे जाने  किसी भी अधिका

प्रधानमंत्री मान-धन पेंशन योजना!pradhanmantri man - dhan pantion yojna

Image
  झाबुआ- लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्रधानमंत्री मान-धन योजना अन्तर्गत भविष्य को सुरक्षित, सक्षम और बेहतर बनाने के लिये 60 वर्ष की उम्र के बाद मामूली अंशदान पर 3000 रूपये मासिक पेंशन मिलेगा। इस योजना के तहत कृषक को 18 वर्ष की आयु पर 55 रूपये न्यूनतम तथा 40 वर्ष के लिये किसान को कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिये आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन किताब, स्थानीय जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो की आवश्यकता होगी। रजिस्ट्रेशन के लिये किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी। निहित तिथि से पहले हितग्राही की मृत्यू हो जाने की स्थिति में उसका जीवन साथी पात्र पेंशन का पचास प्रतिशत मासिक पारिवारिक पेंशन के रूप प्राप्त करने का हकदार होगा। ऐसी पारिवारिक पेंशन पति,पत्नी के लिये ही लागू होगी। उप संचालक एवं परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री जी.एस. त्रिवेदी ने अवगत कराया कि सभी संस्था भूधारक, भूतपूर्व और वर्तमान संवैधानिक पदधारक, भूतपूर्व और वर्तमान मंत्री, राज्यमंत्री, भूतपूर्व और वर्तमान लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओ

नशामुक्त भारत अभियान का जिले में होगा सघन क्रियान्वयन | Nashamukt bharat abhiyan ka nile main hoga saghan kriyanvyan

Image
नशामुक्त भारत अभियान का जिले में होगा सघन क्रियान्वयन बैठक आयोजित कर अभियान की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई रतलाम (युसूफ अली बोहरा) - नशामुक्त भारत अभियान का रतलाम जिले में भी सघन क्रियान्वयन किया जाएगा। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के आदि व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको उपचार तथा अन्य मदद की जाएगी, उनके पुनर्वास में सहायता की जाएगी। अभियान के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री साबिर अहमद खान, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री एस.एस. चौहान, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री के.एन. जोशी, जन अभियान परिषद के जिला संयोजक श्री रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जिले को नशामुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए 10 लाख रुपए के बजट का शासन द्वारा प्रावधान किया गया है। अभियान के सफल क्रियान्वयन में अशासकीय संस्थाओं की मदद ली जाएगी। जिला स्तरीय समिति के गठन के पश्चात