भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई मुख्यमंत्री के गृहजिले की पुलिस, अवैध हथियार जैसे संगीन मामले में भी जमकर रिश्वतखोरी | Bhrashtachar main lipt pai gai mukhymantri ke grahjile ki police

भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई मुख्यमंत्री के गृहजिले की पुलिस, अवैध हथियार जैसे संगीन मामले में भी जमकर रिश्वतखोरी


छिंदवाड़ा - लोकायुक्त ने छिन्दवाड़ा पुलिस पर कसा शिकंजा, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई पुलिस अधिकारी

अवैध हथियार खरीद के मामले में आवेदकों से मांगे थे 3 लाख, 1 लाख लेते लोकायुक्त ने दबोचा

रंगेहाथ पकड़ाई कोतवाली में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी के जिम्मे थी अवैध हथियार मामले की छानबीन

नागपुर रोड स्थित उमरानाला में लोकायुक्त ने आरोपी पुलिस अधिकारी के साथ एक अन्य पुलिस कर्मी को पकड़ा

न्यूटन के आवेदकों की शिकायत पर हुई कारवाई, देर शाम तक कोतवाली में रही उथलपुथल

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय का जन्मदिन भी था लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे और दूसरी ओर लोकायुक्त की टीम ने छिन्दवाड़ा की ही पुलिस पर यह कार्रवाई की।

छिंदवाड़ा पुलिस की रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही को दबाने का प्रयास, आरोपी पुलिस अधिकारी कर्मियों को बचाने का प्रयास जारी

रिश्वतखोर पुलिस सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बचाने के लिए उमरानाला पुलिस चौकी में आवेदक के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा था उमरानाला चौकी में आवेदक के खिलाफ माऊज़र कट्टे का मामला बनाने की तैयारी चल रही थी तभी लोकायुक्त डीएसपी जे पी वर्मा ने टीम के साथ दबिश देकर भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को दबोच लिया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया, महिला सब इंस्पेक्टर सहित कोतवाली पुलिस एवं उमरानाला मोहखेड़ पुलिस ने आरोपी सिपाही को अपने क्वाटर में छुपाकर लोकायुक्त की टीम के हाथ नहीं लगने दिया, न्यूटन से लोकायुक्त को चकमा देकर भागे कोतवाली पुलिस ने उमरानाला मोहखेड़ पुलिस ने भरपूर साथ दिया और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ कर लोकायुक्त की टीम से पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई बाद में सभी सिटी कोतवाली छिंदवाड़ा पहुंचे किन्तु मामले को दबाने और संलिप्त पुलिस अधिकारियों को बचाने के पूरे प्रयास किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post