Posts

Showing posts from January, 2020

माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ का विशेष पुष्पो के द्बारा श्रंगार किया | Maa narmada jayanti ke upalakshy main bhagwan bholenath ka vishesh pushpo ke dwara shringar kiya

Image
माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ का विशेष पुष्पो के द्बारा श्रंगार किया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत भी किया अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड़ में आजाद नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में  माँ नर्मदा उत्सव समिति  द्वारा  माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में  भगवान  भोलेनाथ का विशेष पुष्पो के द्बारा श्रंगार किया गया एव माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर  महा भोग अर्पित किया गया इसी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत  किया एव प्रसादी  दी गयी  माँ नर्मदा उत्सव समिति आजाद नगर के युवाओं द्वारा स्वागत  किया गया। इस अवसरपर  भाजपा नगर अंजड़ मण्डल के अध्य्क्ष  नरेंद्र पाटीदार  एव जिला भाजपा अध्य्क्ष ओम सोनी के  साथ कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर  समिति के सदय विजय खड्सनदोनी  शेरा ठाकुर अनिल चौहान सोनू चौहान धर्मेन्द्र मण्डलोई  गणेश सोनी  गब्बू लोहार  निक्की ठाकुर बबन चौहान विजय मेहरा गोलू चौहान  जितेंद्र सरगरा  सतीश सिसोदिया  रूपचंद हम्मड आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।

आर्थिक गणना कार्य का कार्य झाबुआ में शुरू | Arthik ganana kary ka kary jhabua main shuru

Image
आर्थिक गणना कार्य का कार्य झाबुआ में शुरू झाबुआ (मनीष कुमट) - नगर में आर्थिक गणना का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें सुपरवाईजर मितेश जैन द्वारा प्रशिक्षित प्रगणको से जिला प्रबंधक श्री राहुल जी वाघेला व रणजीत जी नियमा के निर्देशन मे 7 वी आर्थिक गणना करवाई जा रही है, जिसमें झाबुआ की जनता से अपिल की गई की आपके घर आये प्रगणको को अपनी सही व सटीक जानकारी मोहया करे ताकि सरकार उस डेटा के आधार पर आने वाले समय में आपके लिये सही दिशा में कार्य कर सके।

आजाद नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छितूसिंह मावी को किया निष्कासित | Ajad nagar block congress adhyaksh chhitusingh mavi ko kiya nishkasit

Image
आजाद नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छितूसिंह मावी को किया निष्कासित आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एव कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की आजाद नगर(भाभरा) के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छितूसिंह मावी को पार्टी गतिविधियों के खिलाफ काम करने पर  छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। श्री पटेल ने बताया कि जिला कांग्रेस को आजाद नगर ब्लाक अध्यक्ष श्री मावी की कांग्रेस पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत काफी समय से मिल रही थी। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। इसी को लेकर श्री मावी को पार्टी से निष्कासन कर दिया है। इस मामले की जानकारी प्रदेश कांग्रेस हाईकमान ओर कार्यालय को भी भेजी गई है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी।

रवि ने गरीबो को कंबल बुजुर्गों को साल श्रीफल देकर बुजुर्गों का किया सम्मान | Ravi ne garibo ko kambal buzurgo ko saal shrifal dekar buzurgo ka kiya samman

Image
रवि ने गरीबो को कंबल बुजुर्गों को साल श्रीफल देकर बुजुर्गों का किया सम्मान विधायक सांसद ने सरपंच रवि पवार की मंच से की प्रशंसा आमला (रोहित दुबे) - एक ओर जहा ब्लाक की कुछ भाजपा नेता के अपने कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सोमलपुर सरपंच रवि पवार ने पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर सांसद एवं विधायक स्वयं थे।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोमलापुर में अपने सरपंची के 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरपंच रवि पवार द्वारा गरीबजनो को 120 कंबल बाटे गए वही ग्राम के 7 बुजुर्गों को साल श्रीफल भेट कर उनके तथा अपने पिता कपूरचंद पवार के चरण छूए ।जिस पर उनके पिता सहित सभी बुजुर्गों व ग्रामीणों ने रवि को  आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डी डी उइके विधायक योगेश पण्डागरे ने भी अपने सम्बोधन में सरपंच द्वारा किये गए विकास कार्यो व बुजुर्गों के सम्मान गरीबो को कंबल वितरण की प्रशंसा की। सांसद विधायक से सरपंच रवि पवार ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन सौपा जिसमे पस्तलई से मदनी पहुच मार्ग 4 की मी त

पीजेएन महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान में छात्र छात्राओं को दी बेहतर भविष्य की जानकारी | PJN mahavidhyalaya ne college chalo abhiyan main chhatr chatarao ko di

Image
पीजेएन महाविद्यालय ने कॉलेज चलो अभियान में छात्र छात्राओं को दी बेहतर भविष्य की जानकारी आमला (रोहित दुबे) - मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पंडित जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय ने जम्बाडा में हायर सेकंडरी छात्र छात्राओं को हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तरीन करने के पश्चात उच्च शिक्षा में अध्ययन हेतु प्रेरित किया गया ।शिक्षा से ही जीवन का मूल्य है जीवन में शिक्षा प्राप्त करना अतिआवश्यक है ।हायर सेकेंडरी के पश्चात छात्र एवं छात्राए फार्मेसी ,इंजीरियिंग,मेडिकल ,एकाउंटेंसी, उच्च शिक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा  प्राप्त पो.में छात्रवत्ति एवं खेल कूद गतिविधियों में भाग लेकर केरियर बनाया जा सकता है  साथ ही एन सी सी में भाग लेकर देश की सेवा की जा सकती है ।गौरतलब होगा कि  31 जनवरी तक चलने वाले कालेज चलो अभियान ब्लाक के शासकीय उच्च माध्यमिक शाला ,छिपन्या पिपरिया में हायर सेकेंडरी के छात्र छात्राओं को परीक्षा उत्तरीन करने के पश्चात उच्च शिक्षा में अध्ययन हेतु प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया जिसमे छात्र छात्राए अपने कैरियर अनुसार चयन कर सकते

नगर परिषद ने पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम चलाकर 7.500 किलो पोलिथीन जब्त की | Nagar parishad ne polythene ke khilaf muhim chalakar 7.500 kilo polythene

Image
नगर परिषद ने पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम चलाकर 7.500 किलो पोलिथीन जब्त की रानापुर (ललित बंधवार) - नगर परिषद ने शुक्रवार को बाजार में अमानक पॉलीथिन  जब्ती की मुहिम चलाई।इस दौरान करीब 8 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया।सीएमओ कमलेश गोले ने बताया कि कार्रवाई के लिए एक 4 सदस्यी य दल बनाया गया था।दल ने नगर के मुख्य बाजार,सब्जी मंडी व फल की दुकानो पर जाकर जांच की।अनेक दुकानों पर अमानक पॉलीथिन का प्रयोग होते पाया गया।जिसे जब्त किया गया।चूंकि मुहिम का पहला ही दिन था लिहाजा दल ने ज्यादा सख्ती नही बरती। जांच दल ने दुकानदारों को हिदायत दी कि अगली बार पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर 500 से लेकर 5हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।दल में कांतिलाल परमार,जालूसिंह वसुनिया, बाबूलाल गरवाल, धर्मेंद्र उपाध्याय शामिल थे।

सरकार के हर योजना का लाभ गरीब तक पहुंचना चाहिए - विधायक भूरिया | Sarkar ke ha yojna ka labh garib tak pahuchana chahiye

Image
सरकार के हर योजना का लाभ गरीब तक पहुंचना चाहिए - विधायक भूरिया आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जोबट जनपद विभाग के स्तरीय बैठक में ग्राम पंचायत के संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ  की मंशा है कि हर बीमार गरीब को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब वर्ग तक  पहुंचना चाहिए । वन अधिकार पट्टा वितरण विधायक स्वेच्छानुदान में विधायक द्वारा 47 ग्रामीणों को पट्टे व 5000 के 25 लोगों को चेक वितरण किए गए सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी जवाबदारी समझनी होगी और सारे अधूरे पुराने कार्यों को पूर्ण करवाना होगा मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत 9 अगस्त से अभी तक की पूरी सूची तैयार करें ग्रामीण सुधर सड़क योजना कपिलधारा कूप निर्माण पंचायतों का रखरखाव फर्नीचर जैसी सारी जरूरतों को पूर्ण करने की जरूरत है जीवन में कार्यों की सराहना होती है मनुष्य की नहीं आप लोग ईमानदारी से काम करोगे तो इनाम पाओगे और अगर नहीं करोगे तो इसकी जवाबदारी आपकी स्वयं की रहेगी। बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने भी संबोधित किया।

बड़नगर विधायक द्वारा साढ़े 6 लाख की लागत के 3 निर्माण कार्य स्वीकृत | Badnagar vidhayak dwara sade 6 lakh ki lagat ke 3 nirman kary svikrat

बड़नगर विधायक द्वारा साढ़े 6 लाख की लागत के 3 निर्माण कार्य स्वीकृत उज्जैन (रोशन पंकज) - बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल ने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ावदा में शमशान शेड व सभागृह के निर्माण हेतु ढाई लाख रुपये, ग्राम सिलोदिया में हनुमान मन्दिर के सामने वाली गली में नाली निर्माण हेतु एक लाख रुपये तथा ग्राम उमरिया में कब्रिस्तान रोड के सीमेन्ट-कांक्रीट हेतु तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। सभी कार्यों के निर्माण एजेन्सी सम्बन्धित ग्राम पंचायत को बनाया गया है।

विक्रम विश्वविद्यालय में राजा भोज के व्यक्तित्व और कर्तव्य पर व्याख्यान आयोजित | Vikram vishvavidyalay main raja bhoj ke vyaktitv or kartavya

Image
विक्रम विश्वविद्यालय में राजा भोज के व्यक्तित्व और कर्तव्य पर व्याख्यान आयोजित उज्जैन (रोशन पंकज) - गत दिवस महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन और सिंधिया प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वसन्तोत्सव के अन्तर्गत मालवा के प्रतापी सम्राट राजा भोज के व्यक्तित्व और कर्त्तव्य पर विश्वविद्यालय के कालिदास सभागार में व्याख्यान आयोजित किया गया। कुलपति डॉ.बालकृष्ण शर्मा ने व्याख्यान में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरस्वती भोज की आराध्या रही है। राजा भोज के बारे में कहा गया है कि भोज ने दान, धर्म, साहस, पर्यावरण संरक्षण और विद्वानों को आश्रय ही नहीं दिया, बल्कि वे सभी क्षेत्रों में अनुपम कार्य करने वाले लोकप्रिय विद्वान और विजयी शासक थे। ऐसे सम्राट भोज के व्यक्तित्व में शास्त्र और शस्त्र का अदभुत समन्वय था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व निदेशक महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित और उपाचार्य पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय डॉ.तुलसीदास परोहा थे। स्वागत उद्बोधन देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना

सभी नियोजक रजिस्ट्रीकरण का नवीनीकरण करवायें | Sabhi niyojak rajistrikaran ka navinikaran karvaye

सभी नियोजक रजिस्ट्रीकरण का नवीनीकरण करवायें उज्जैन (रोशन पंकज) - मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के नियम 4 एवं 5 के स्थान पर नये नियम प्रतिस्थापित किये गये हैं। प्रतिस्थापित नियमों के अनुसार धारा-6 की उपधारा-3 के अधीन प्रदान किया गया रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र नियोक्ता द्वारा यथा अधिसूचित बंद किये जाने की तारीख तक विधिमान्य रहेगा। धारा-6 की उपधारा-2 के अधीन जारी प्रमाण-पत्र स्थापनाओं के उस वर्ग के लिए विनिर्दिष्ट फीस भुगतान पर जारी किया जा सकेगा। श्रम आयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि रजिस्ट्रीकरण  प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण आवश्यक है। तीन कर्मचारी वाली स्थापना की 200  रुपये तथा 3 से अधिक कर्मचारी वाली संस्थाओं की  नवीनीकरण की  फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। सभी नियोजक जिन्होंने 15 फरवरी 2014 के पूर्व  रजिस्ट्रीकरण प्राप्त कर लिये हैं संशोधन के पश्चात अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रीकरण का नवीनीकरण करवायेंगे। उक्त आशय की अधिसूचना 8 मार्च 2019 को जारी की जा चुकी है।

गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा | Gehu uparjan hetu panjiyan 1 february se prarambh hoga

गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन 1 फरवरी से प्रारम्भ होगा उज्जैन (रोशन पंकज) - रबी विपणन मौसम 2020-21 में समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन एक फरवरी से 28 फरवरी तक करवा सकते हैं। पंजीयन प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिले में निर्धारित 74 पंजीयन केन्द्रों पर शासकीय कार्य दिवसों में किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी के साथ किसान भाई अपना पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी स्वयं कर सकते हैं। किसान पंजीयन विगत वर्ष के पंजीयन वाले कृषकों को भी कराना अनिवार्य है। पंजीयन में किसान का स्वयं का मोबाइल नम्बर, समग्र आईडी, राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक खाता, आईएफएससी कोड सहित आधार नम्बर एवं फसल विक्रय की तीन संभावित तिथियां देना आवश्यक होगा। किसान पंजीयन में गेहूं का बोया रकबा, ई-गिरदावरी डाटाबेस से किया जायेगा एवं यदि किसान ई-गिरदावरी के रकबे से संतुष्ट नहीं है तो पंजीयन के पूर्व भूमि एवं बोई गई फसल में संशोधन हेतु गिरदावरी में दावा-आपत्ति सम्बन्धित तह

पर्यावरणीय स्वीकृति की लोक सुनवाई हेतु 7 मार्च की तिथि निर्धारित | Paryavaraniy swikriti ki lok sunvai hetu 7 march ki tithi

पर्यावरणीय स्वीकृति की लोक सुनवाई हेतु 7 मार्च की तिथि निर्धारित उज्जैन (रोशन पंकज) - अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आरपी तिवारी ने बताया कि मेसर्स लैक्सेंस इण्डिया प्रा.लि. नागदा की ओर से पर्यावरणीय स्वीकृति के आवेदन के सम्बन्ध में लोक सुनवाई हेतु कलेक्टर द्वारा 7 मार्च की तिथि तय की गई है। लोक सुनवाई इस तिथि को एसडीएम कार्यालय में प्रात: 11 बजे से होगी। इस सम्बन्ध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी, आपत्ति एवं आक्षेप सम्बन्धी विचार आमंत्रित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर की चयन प्रक्रिया हेतु कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश | Suraksha guard evam supervisor ki chayan prakriya hetu kaksh uplabhdh

सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर की चयन प्रक्रिया हेतु कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक निजी कंपनी द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की चयन की प्रक्रिया करने हेतु जिले के छह उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक कक्ष उपलब्ध करवाने के निर्देश सम्बन्धित स्कूलों के प्राचार्यों को दिये गये हैं। चयन की प्रक्रिया हेतु 3 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि उज्जैन में, 4 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि महिदपुर में, 5 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि घट्टिया में, 6 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि तराना में, 7 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़नगर में तथा 8 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि खाचरौद में चयन प्रक्रिया हेतु कैम्प लगाये जायेंगे। कैम्प लगाने हेतु सभी स्कूलों में प्रात: 10.30 से 4 बजे तक एक-एक कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। सिक्योरिटी गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के चयन हेतु 20 से 35 वर्ष की आयुवर्ग के युवा जिनकी ऊंचाई 168 सेमी, सीना 80 से 85 सेमी एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

डीपीएफ खातों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश | DPF khato ki jankari uplabdh karane ke nirdesh

डीपीएफ खातों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश उज्जैन (रोशन पंकज) - वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री डीके चौरसिया ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के डीपीएफ (विभागीय भविष्य निधि खाता) की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में पेंशन कार्यालय को उपलब्ध करवायें। जानकारी एक सप्ताह में यदि उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो आगामी माह का वेतन सम्बन्धित कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

जिले की विभिन्न नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त | Jile ki vibhinn nagar parishad evam nagar palikao main prashasak niyukt

जिले की विभिन्न नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त उज्जैन (रोशन पंकज) - नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा उज्जैन जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये हैं। उज्जैन जिले में नगर पालिका परिषद खाचरौद में अनुविभागीय अधिकारी, बड़नगर नगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, तराना नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, माकड़ोन नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, महिदपुर नगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी, नागदा नगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी तथा उन्हेल नगर  परिषद में सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रशासक नियुक्त किया गया है।

मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के परिजनो को पांच लाख की आर्थिक सहायता राशी का चेक सोपा | Mratak congress karyakarta ke parijano ko panch lakh ki arthik sahayata rashi ka check sopa

Image
मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के परिजनो को पांच लाख की आर्थिक सहायता राशी का चेक सोपा आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत माह नई दिल्ली में अभा कांग्रेस द्वारा भारत बचाओ रैली आयोजित की गई थी। इस रैली मे अलीराजपुर जिले से सेकडो कांग्रेस नेता ओर कार्यकर्ता दिल्ली गए थे। रैली मे अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मगन पिता भंगड़िया निवासी पटेल फलिया ग्राम बेगड़ी दिल्ली मे अचानक गुम हो गया था। उसके बाद राजस्थान के भरतपुर में उसका मृत अवस्था मे उसका शव बरामद हुआ था। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मृतक मगन को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की थी। इनकी मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता राशी स्वीक्रत कर दी थी।  उक्त राशी का चेक गत गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एव कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर के हाथो से मृतक मगन के वैद्य वारिस उसके पिता भं

जिला एवं जनपद पंचायत क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष का किया गया आरक्षण | Jila evam janpad panchayat shetr evam janpad panchayat

Image
जिला एवं जनपद पंचायत क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष का किया गया आरक्षण बालाघाट (देवेन्द्र खरे)  मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 में जिला एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही आज 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में की गई। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की मौजूदगी में यह आरक्षण की कार्यवाही की गई।

भरवेली में 12वीं क्लास का छात्र ने लगाई फांसी | Bharveli main 12vi class ka chhatr ne lagai fansi

Image
भरवेली में 12वीं क्लास का छात्र  ने लगाई फांसी बालाघाट (देवेन्द्र खरे) -  मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित भरवेली थाने के पास अमन देवांगन 12वीं क्लास का छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली भरवेली थाने के S.I रवि शंकर रोकड़े से पूछता करने पर उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे उनके परिवार वाले ने सूचना देने के लिए थाने आए और बताया कि रात में सभी परिवार के लोग खाना खाकर सो गए सुबह 4:00 बजे पढ़ने के लिए उठा और दूसरे कमरे में जाकर उन्होंने फांसी लगा लिया तभी पुलिस और एफ ए सियाल की टीम ने जाकर  शव को उतारा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है  अब जांच के बाद पता चलेगा कि किस बात पर यह घटना हुई है।

कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों से संपर्क किया | College chalo abhiyan ke tahat utkrisht vidhyala main sahayak pradhyapako

Image
कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों से संपर्क किया चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - कॉलेज चलो अभियान के तहत स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर सहायक अध्यापकों द्वारा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों से आगामी सत्र-2020-21में प्रवेश हेतू संपर्क किया| संपर्क कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों  में प्रवेश लेने हेतू शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी महाविद्यालय प्राध्यापक संदीप बामनिया, डॉ.रेशम बघेल, प्रोफेसर नवनीत सांखला,प्रोफेसर निलेश परमार दी| इस दौरान विभिन्न संकाय में प्रवेश प्रक्रिया एवं स्नातक पाठ्यक्रमों से डिग्री प्राप्त कर रोजगार के अवसरों के जानकारी निलेश परमार द्वारा दी गई दी| कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया |आभार संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा व्यक्त किया गया|

रानापुर प्रीमियर लीग का समापन, झाबुआ जीन्स रही अव्वल | Ranapur premier league ka samapan

Image
रानापुर प्रीमियर लीग का समापन, झाबुआ जीन्स रही अव्वल रानापुर (ललित बंधवार) - नगर में 27 जनवरी से चल रही अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट राणापुर प्रीमियर लीग का समापन गत दिवस धूमधाम से किया गया। आयोजन में 16 आमंत्रित टीमो ने भाग लिया जिसमे गुजरात, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र तथा राजस्थान के खिलाड़ियों ने भाग लिया साथ ही अव्वल प्रदर्शन किया गया। आयोजन में अतिथि विशेष के रूप में डॉक्टर विक्रांत भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, मनोहरलाल भंडारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, अविनाश वसुनिया, मनोज पंवार एवं मयंक राठी, नईम शेख उपस्थित रहे। आयोजन के फाइनल में झाबुआ जीन्स एवं बड़वानी के बीच खेला गया साथ झाबुआ जीन्स के द्वारा जीत हासिल कर राणापुर प्रीमियर लीग के दूसरे चरण की विजेता बनी जिन्हें अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। समापन में संचालन सईद मकरानी के द्वारा किया गया वही आभार विनोद पांचाल स्पर्धा अध्यक्ष के द्वारा किया गया। *ये रहे आकर्षक पुरुस्कार* आयोजन में प्रथम पुरुस्कार 51 हजार एवं कप डॉ विक्रांत भूरिया एवं कैलाश डामोर के द्वारा दिया

सविधान बचाओ समिति के आह्वान पर CAA,NRC,NPR के विरोध सड़कों पर आऐ लोग | Sanvidhan bachao samiti ke ahwan pr caa nrc npr ke virodh

Image
सविधान बचाओ समिति के आह्वान पर CAA,NRC,NPR के विरोध सड़कों पर आऐ लोग जुन्नारदेव (रफीक आलम) - गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर  CAA,NRC,NPR के विरोध में संविधान बचाओ समिति के आह्वान पर गरीब आदिवासी अल्पसंख्यक सभी वर्ग और समाज के लोग सड़कों पर आए, शासकीय नंदलाल स्कूल के खेल मैदान में सभी वर्ग और वह समाज के लोग एकत्रित हुए, रैली की शक्ल में बाबा भीमराव अंबेडकर संविधान रचयिता पर माल्यार्पण किया गया,भारी संख्या में लोग रेलवे इंस्टिट्यूट होते हुए गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, पुराना बस स्टैंड पर वक्ताओं ने इस कानून की वजह से आमजन लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया तत्पश्चात थाना प्रांगण में तहसीलदार कमलेश राम नीरज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें इस कानून को रद्द करने की मांग की गई।

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नई पहल, प्लास्टिक की बोतलों के एकत्रितकरण हेतु बनाए पोट, ‘‘ऑल इन वन’’ का अभियान | Paryavaran sanrakshan ke shetra main nai pahal

Image
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नई पहल, प्लास्टिक की बोतलों के एकत्रितकरण हेतु बनाए पोट, ‘‘ऑल इन वन’’ का अभियान झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पर्यावरण संरक्षण के प्रति आओ जागरूकता फैलाएं, आओ भारत को विष्व का सबसे स्वच्छ देष बनाएं, के तहत पर्यावरण प्रेमी ग्रुप ‘‘ऑल इन वन’’ ने नई पहल की हे। जिसमें शहर की दुकानों से प्लास्टिक बोतलों के एकत्रितकरण हेतु पोट तैयार किए गए। यह पोट वेस्टेज प्लास्टिक सामग्रीयों से ही बनाए गए है। इसमें दुकानदारांं से वेस्ट प्लास्टिक सामग्रीयां एकत्रित करवाने से बाजार में इन प्लास्टिक के कारण कचरा एवं गंदगी जमा नहीं होगा। साथ ही वेस्ट सामग्रीयों, विषेषकर प्लास्टिक बोतलों का उपयोग ऑल इन वन ग्रुप अन्य सामग्रीयां बनाने में करेगा।  पर्यावरण के क्षेत्र में यह अनोखी पहल (योजना) शारदा विद्या मंदिर के उच्च श्रेणी शिक्षक राजेष चौहान के मार्गदर्षन में तैयार की गई है। जिसमें वेस्टेज लगभग 500 पानी के पाऊच, गुटका पाऊच की पन्नीयों आदि का उपयोग करते हुए दो पोट (डस्टबिन) के रूप में तैयार किए गए, जिन्हें बनाने का कार्य ग्रुप में सदस्यों में श्रीमती दीपशिखा तिवारी, कुल

3 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक नगर के प्रत्येक वार्डों मैं लगेगा शिविर | 3 February se 22 february 2020 tak nagar ke pratyek wardo main lagega shivir

Image
3 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक नगर के प्रत्येक वार्डों मैं लगेगा शिविर  जहां संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्याओं एवं वार्ड की समस्याओं से करवा सकते हैं अवगत 50 शहर मित्र करेंगे नगर में भ्रमण घर-घर देंगे जानकारी झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब जिला प्रशासन ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शहर में भी आयोजित करने का निर्णय लिया है संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि झाबुआ शहर में 3 फरवरी से 22 फरवरी तक शहर सरकार आपके द्वार शिविर मैं जिला प्रशासन एवं नगरी य प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शिविर में रहवासियों की समस्याएं एवं अपने वार्डों की समस्या के लिए आवेदन  लिए जाएंगे जहां कई समस्याओ का तत्काल प्रभाव से निराकरण होगा प्रवक्ता फिटवेल ने बताया कि नगर में 50 शहर मित्रों के माध्यम से 9 प्रमुख बिंदुओं की जानकारी प्रत्येक वार्ड में घर-घर दी जाएगी जिसमें ई नगरपालिका अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं तथा संपति करो का ऑनलाइन भुगतान कराए जाने संबंधी भी जानकारी प्रदान की जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके आवास पू

पंचकुई स्थित कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो तीर्थ महोत्सव प्रारंभ | Panchkui sthit krapao ki mata mariyam ka groto tirth mahotsav prarambh

Image
पंचकुई स्थित कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो तीर्थ महोत्सव प्रारंभ मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - पंचकुई स्थित कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो तीर्थ महोत्सव दिनांक 31 जनवरी से 9 फरवरी तक संपन्न होने जा रहा है जिसमें इस वर्ष इस पुनीत अवसर पर तीन दिवसीय अध्यात्मिक साधना एवं बाईबल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया गया है कि इस तीर्थ महोत्सव में उपस्थित होकर ईश्वरीय कृपा, आशीष, वरदान एवं मां मरियम के विशेष दिव्य आशीष एवं चंगाई प्राप्त करें।  तीन दिवसीय विशेष आराधना में प्रथम दिन 4 फरवरी को मुख्य याजक एवं प्रवचक बशील भुरिया, एस वि डी धर्म अध्यक्ष झाबुआ धर्म प्रांत व दुसरे दिन 5 फरवरी को मुख्य याजक एवं प्रवचक श्रदेव फादर अनिल देव आई एम एस व तीसरे दिन 6 फरवरी को मुख्य याजक एवं प्रवचक टी, जे, चाको एस वि डी धर्म अध्यक्ष इंदौर धर्म प्रांत की उपस्थिति में प्रतिदिन प्रात 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होगा । दिनांक 9 फरवरी रविवार को वार्षिक तीर्थ महोत्सव का कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे इमली मैदान से भव्य जुलूस के साथ प्रारंभ होकर समारोही यूखरि

सीरियल गोलीकांड कर दहशत फैलाने वाले एवं मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाले दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार | Serial golikand kr dahshat failane wale

Image
सीरियल गोलीकांड कर दहशत फैलाने वाले एवं मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाले दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार                                                                        जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाँक 17.01.2020 को थाना बरेला के अपराध क्रमांक 33/2020 धारा 307,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी अज्जू उर्फ अजय पटेल पिता बेड़ीलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बलवारा थाना बरेला द्वारा अपने साथी सत्येन्द्र उर्फ सतन उर्फ स्वतंत्र महतो पिता सुरेश मेहतो उम्र 25 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा थाना गोराबाजार के साथ मिलकर एक राय होकर विशाल सोनी की सोने चाँदी की ज्वैलर्स दुकान पर बैठी विशाल की पत्नी के ऊपर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया । इसी दिन दोनो ने थाना गोराबाजार अंतर्गत बिलहरी में अंग्रेजी शराब दुकान में जाकर शराब ली, गद्दीदार द्वारा शराब के पैसे मांगने पर अज्जू पटेल ने जान से मारने की नियत से गोली चलायी तथा बिलहरी में ही एनी टाईम मील्स रेस्टोरेंट में सतन मेहतो द्वारा दुकानदार से 02 लाख रूपये की मांग कर काउंटर पर बैठे मंजीत पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया गया जिस पर

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर संयुक्त आबकारी दल की छापेमार कार्यवाही,18 लाख रुपये की शराब सामग्री पकड़ी | Awaidh sharab banane ki factory pr sanyukt abkari dal ki chhapemar karywahi

Image
अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर संयुक्त आबकारी दल की छापेमार कार्यवाही,18 लाख रुपये की शराब सामग्री पकड़ी आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देशन, संभागायुक्त विनोद रघुवंशी के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अशिकारी  आरएस राय के नेतृत्व में गुरुवार को वृत्त अलीराजपुर में आबकारी कन्ट्रोल रूम के पीछे निवासरत भदिया पिता मोहनसिंह  के रहवासी मकान तथा जय माता दी ढाबा पर  दबिश दी गई। कार्यवाही में मकान तथा ढाबे के अंदर से कुल 520  लीटर स्प्रिट, 455 पेटी रॉयल नाईट, रॉयल बार,पोलो, देशी मदिरा प्लेन की बनी हुई पेटियां, प्लास्टिक की बोरियों में लगभग 20,000 खाली बारदाने, विभिन्न ब्रांड के लेबल,विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, 03 ढक्कन सील करने की मशीनें, होलोग्राम का एक बंडल,200 लीटर क्षमता के 20 बड़े खाली ड्रम एवम शराब बनाने की अन्य सामग्री जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1)(क)(F),34(2),49(1)(अ)का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 18,00,000 आं

विधायक पटेल व एडीएम वर्मा ने सहज बिजली भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Vidhayak patel va sdm verma ne shaj bijli bhugtan seva vahan ko hari jhandi

Image
विधायक पटेल व एडीएम वर्मा ने सहज बिजली भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय परिसर में गुरूवार को सहज भुगतान सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर विधायक मुकेश पटेल और अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि वाहन जिलेभर में घुमकर विद्युत बिलो का भुगतान प्राप्त करेगा। जिससे आम लोगों को बिजली बिल जमा करने संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पडेगा। आम लोग इस वाहन के माध्यम से अपने बिजली बील का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। इस दौरान विद्युत कंपनी के डीई एचपी डावर ने बताया कि सहज भुगतान सेवा वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में घुमेगा। शहर तक नहीं आ पाने वाले लोगों से बिलो का भुगतान प्राप्त करेगा। उन्हाने बताया कि इस वाहन में लैपटॉप के माध्यम से ऑपरेटर भुगतान प्राप्त कर आन स्पॉट ऑनलाइन जमा करेगा। जिससे आम लोगों के सुविधा मिलेगी। इस दौरान दिलीप पटेल, सोनु वर्मा, झेतरसिंह, विद्युत कंपनी के एई रजनीश यादव सहित कर्मचारी मौजूद थे।

गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधीजी की प्रतिमा का लोकार्पण | Gandhiji ki punyatithi ke awsar pr gandhiji ki pratima ka lokarpan

Image
गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधीजी की प्रतिमा का लोकार्पण अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय अंजड़ में महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधीजी की प्रतिमा का लोकार्पण जनभागीदारी अध्यक्ष वी एस चौहान अध्यक्षता में एवं विधायक जनप्रतिनिधि एवम वरिष्ठ उद्योगपति शेखर चन्द पाटनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ। महाविद्यालय में उपस्थित सभी शैक्षणिक व  कार्यालयीन सदस्यो एवम विद्यार्थियों ने गांधी तुम्हे नमन शीर्षक पर संगोष्टि का आयोजन भी महाविद्यालय में भी किया गया जिसमें गांधीजी के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन स्वरूप शब्द अर्पित किये। एवम कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील मोरे जी ने किया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के पदेन अध्य्क्ष वी ऐस चौहान ने गांधी जी के जीवन एवम उनके आंदोलनो पर प्रकाश डाला इसमे नगर के वरिष्ठ उद्योगपति शेखरचन्द पाटनी जी ने गांधीजी के विचारों की वर्तमान प्रासंगिकता पर वक्तव्य दिया। महाविद्यालय से डॉ. उमेश ककेश्वर एवम मैडम शर्मा ने गांधीजी के आद्यात्मि

बापू के सिद्धांत व आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायक - विधायक पटेल | Bapu ki siddhant va adarsh sabhi ke liye prernadayak

Image
बापू के सिद्धांत व आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायक - विधायक पटेल महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत व आदर्श हमारे लिए प्रेरणादायक है। उनके द्वारा देश की आजादी के लिए दिए गए अमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। स्व. बापू के पदचिन्हों पर चलकर समृद्ध व विकसित भारत बनाने का संकल्प बनाने का संकल्प सभी लेवे। ये बात विधायक और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मुकेश पटेल ने शासकीय महाविद्यालय परिसर के उद्यान में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर कही। इस दौरान अतिथि के रुप में नपाध्यक्ष सेना पटेल, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, जनभागीदारी समिति सदस्य कृष्णा सोमानी, धमेंद्र जायसवाल, बंटी सोमानी, दिलीप पटेल, झेतरसिंह, सोनू वर्मा आदि ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। नपाध्क्ष सेना पटेल ने कहा कि बापू के सपनों को साकार करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होने विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे पदों पर पहुंचने का आव्हान किया।

उत्कृष्ट विद्यालय का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न, पुरस्कार वितरण किए गए | Utkrisht vidhyala ka varshik utsav hua sampann

Image
उत्कृष्ट विद्यालय का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न, पुरस्कार वितरण किए गए आजाद नगर (अल्केश शाह) - विद्यार्थी जीवन शरारत भरा होता है |शरारत तो करना ही चाहिए लेकिन यही समय उपलब्धियों का समय भी होता है विद्यार्थियों को चाहिए कि वे जिस तरह से वार्षिकोत्सव में प्रदर्शन किया है और पुरस्कार प्राप्त किये है ऐसे ही श्रेष्ठ प्रदर्शन कर वार्षिक परीक्षा में भी शानदार अंक अर्जित कर पुरस्कार प्राप्त करे व अपने माता-पिता  नगर का नाम रोशन करें | यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय चंद्र शेखर आजाद नगर के वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कही |इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त मीना मंडलोई द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे कहा कि जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ बहुत कम समय में वार्षिक उत्सव की तैयारी कर  विद्यार्थियों  द्वारा सभी प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं |विद्यार्थियों को चाहिए कि वह शैक्षणिक गतिविधियों में भी इसी तरह आगे आकर अच्छे परिणाम दे

विधायक एवं नपाध्यक्ष ने डामरीकरण कार्य एवं सीसी रोड किया भुमिपुजन | Vidhayak evam napadhyaksh ne damrikaran kary evam cc road kiya bhumi pujan

Image
विधायक एवं नपाध्यक्ष ने डामरीकरण कार्य एवं सीसी रोड किया भुमिपुजन आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानिय नगरपालिका परिषद द्धारा नगर के वार्ड 17 रामदेव मंदिर मार्ग मे डामरीकरण का कार्य रिन्युवनवर्क एवं वार्ड 15  एकता कालोनी मे मुख्यमंत्री अंधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत सीसी रोड का भुमिपुजन क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के करकमलो से किया गया। इस अवसर पर सीएमओ संतोष चोहान, पार्षद किर्ती राजेश राठोड, पार्षद पति ईरशाद चंदेरी, पुर्व पार्षद केलाश प्रजापती, राजु बामनिया विशेष रुप से उपस्थित थे।    *नगर के विकास मे कोई कमी नही आने देगे* नगर के वार्ड क्रमांक 15 मे मुख्यमंत्री अंधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत निर्मित सीसी रोड की लागत 11 लाख रुपए तथा वार्ड क्रमांक 17 रामदेव मंदिर मार्ग चोराहे से पशुपति मार्ग तक  डामरीकरण रिन्युवनवर्क की लागत 8ः50 लाख रुपए है। निर्माण कार्य का विधिवत भुमिपुजन करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगरिय आवास मंत्री जयर्वधनसिंह नगरिय क्षेत्रो के विकास के लिए प्रतिबद्ध ह

विधायक पटेल ने सोंडवा में तीस लाख रुपए की लागत से निर्मित गोशाला का किया भूमिपूजन | Vidhayak patel ne sondva main 30 lakh rupye ki lagat se nirmit goshala

Image
विधायक पटेल ने सोंडवा में तीस लाख रुपए की लागत से निर्मित गोशाला का किया भूमिपूजन आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाए। जिससे जरुरतमंद और गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। यह   बाते सोंडवा में इंदिरा आवास के पास ढाई एकड़ से अधिक क्षेत्र में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गोशाला के भूमिपूजन के दौरान विधायक मुकेश पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में शासन द्वारा चार गोशाला स्वीकृत की गई है। गोमाता की सेवा का लाभ लेने का पुण्य अवसर सभी क्षेत्रवासियों को मिलेगा। अलीराजपुर विकासखंड में एक गोशाला का काम अंतिम चरण में है। जबकि सोंडवा विकासखंड में दो गोशाला स्वीकृत हुई है। वही एक गोशाला कट्ठीवाड़ा विकासखंड में स्वीकृत हुई है। विधायक पटेल ने कहा कि गांव या फलिए में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे मुझे अवगत करवाएं, समस्या के त्वरित निराक

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापु के सपनो को साकार करने का लिया संकल्प | Mahatma gandhi ki punyatithi pr bapu ke sapno ko sakar

Image
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापु के सपनो को साकार करने का लिया संकल्प जिला कांग्रेस द्धारा गांधीजी की पुण्यतिथि मनाई गई आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे गुरुवार को सत्य ओर अहिंसा के पुजारी स्व. महात्मा गांधी की 72वी पुण्यतिथि श्रद्धापुर्वक के साथ शहिद दिवस के रुप मे मनाई गई। जिला कांग्रेस कार्यालय पर गांधीजी के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दोरान जब तक सुरज चांद रहेंगा गांधीजी तेरा नाम रहेंगा जेसे नारो से चोराहा गुंजामय हो गया। कार्यक्रम मे नेताओ ओर जनप्रतिनिधियो ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को गांधीजी के सपनो को साकार करने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल सहित बडी संख्या मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।  *देश को आजादी दिलाने मे बापु की महत्वपुर्ण भुमिका*  आयोजित श्रद्धांजली सभा मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने जिला कांग्रेस की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने मे महात्मा गांधी बापु क

हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन पूरे फरवरी माह | Hriday rog nidan shivir ka ayojan pure february mah

Image
हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन पूरे फरवरी माह झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारत वर्ष में पहली बार भारतीय पत्रकार संघ 'AIJ' की विशिष्ट पहल पर 'पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल' वड़ोदरा गुजरात द्वारा विराट हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन पूरे फरवरी माह में होने जा रहा है। साथ ही फरवरी माह 2020 के पहले 9 दिन तक  लगभग समस्त बीमारीयो में होने वाली समस्त सर्जरी निःशुल्क की जाएगी, साथ ही यँहा भर्ती होने वाले मरीजों की एक्सरे, सोनोग्राफी, लेबोरेटरी जाँच, एनेस्थीसिया, हॉस्पिटल में रहना, खाना , डॉक्टर फीस पूर्णतः निःशुल्क होंगी। यह आयोजन समस्त पत्रकार जगत व उनके परिजनों के साथ साथ भारत वर्ष के सभी आम नागरिक जन के हितार्थ हो रहा हैं। विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सेवारत हैं। जो यँहा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हैं। उक्त जानकारी भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन व पारूल सेवाश्रम के राकेश पटेल द्वारा दी गई है।

अति कुपोषित बच्चों के लिये शेष 43 जिलों में भी क्रियान्वित होगा CSAM अभियान | Ati kuposhit bachcho ke liye shesh 43 jilo main bhi kriyanvit hoga CSAM abhiyan

अति कुपोषित बच्चों के लिये शेष 43 जिलों में भी क्रियान्वित होगा CSAM अभियान राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्न उज्जैन (रोशन पंकज) - महिला-बाल विकास विभाग द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिये समुदाय आधारित प्रबंधन अभियान होशंगाबाद, मुरैना, श्योपुर, गुना, खण्डवा, बुरहानपुर, छतरपुर, छिन्दवाड़ा एवं बड़वानी जिलों के बाद अब शेष 43 जिलों में भी चलाया जायेगा। गत दिवस भोपाल में सम्पन्न राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में चम्बल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल संभाग के जिलों के प्रतिभागियों को अभियान की रूपरेखा और तकनीकी जानकारी दी गई। प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन ने कहा कि अभियान में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सही तरीके से चिन्हांकन किया जाये। उन्होंने कहा कि जिलों में प्रशिक्षण के लिये तकनीकी सहयोग भी दिया जायेगा। आयुक्त श्री नरेश पाल कुमार ने अधिकारियों को अभियान का सफल क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये। अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन (CSAM) अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अति गंभीर कुपोषित बच्चों की आवश्यक