मुहूर्त में कपास की आवक सिद्धार्थ कॉटन फाइबर में लगभग 100 कुण्टल हुई | Muhurat main kapas ki awak siddharth cotton fiber

मुहूर्त में कपास की आवक सिद्धार्थ कॉटन फाइबर में लगभग 100 कुण्टल हुई


अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर की सिद्धार्थ कॉटन फाइबर ने कपास खरीदी का मुहूर्त किया विधिवत तरीके से पूजा करके किसान के माथे पर तिलक लगाकर कपास की गाड़ी का कांटा करवा कर 4131 रूपये के मुहूर्त में भाव भरे काश्तकार दिनेश भाई पाटीदार और हीरालाल भाई पाटीदार ने बताया के मुहूर्त में सिद्धार्थ कॉटन फाइबर मैं हमने अपना कपास दिया जिसके भाव हमें उचित मिले उससे हम काफी संतुष्ट हैं क्योंकि इस साल भारी बारिश होने से हमारे कपास की फसल काफी हद तक खराब हो चुकी है और अगर आगे भी बारिश होगी तो जो उपज बची है वह भी खत्म हो जाएगी इसी कड़ी में काटन के व्यापारी विजय भाई जैन ने बताया कि इस साल बारिश ज्यादा होने के कारण कपास का सीजन एक महीना लेट चालू हो रहा है इस वजह से हमें काश्तकारो के घर से कपास खरीद कर लाना पड़ेगा फैक्ट्री या चालू होने से फैक्ट्रियों में काम करने वाले जितने भी वर्कर से है सभी में उत्साह का माहौल देखा गया क्योंकि फैक्ट्री चलती है तो हमें रोजगार मिलता है और उसी से हमारा परिवार चलता है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News