मुहूर्त में कपास की आवक सिद्धार्थ कॉटन फाइबर में लगभग 100 कुण्टल हुई
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर की सिद्धार्थ कॉटन फाइबर ने कपास खरीदी का मुहूर्त किया विधिवत तरीके से पूजा करके किसान के माथे पर तिलक लगाकर कपास की गाड़ी का कांटा करवा कर 4131 रूपये के मुहूर्त में भाव भरे काश्तकार दिनेश भाई पाटीदार और हीरालाल भाई पाटीदार ने बताया के मुहूर्त में सिद्धार्थ कॉटन फाइबर मैं हमने अपना कपास दिया जिसके भाव हमें उचित मिले उससे हम काफी संतुष्ट हैं क्योंकि इस साल भारी बारिश होने से हमारे कपास की फसल काफी हद तक खराब हो चुकी है और अगर आगे भी बारिश होगी तो जो उपज बची है वह भी खत्म हो जाएगी इसी कड़ी में काटन के व्यापारी विजय भाई जैन ने बताया कि इस साल बारिश ज्यादा होने के कारण कपास का सीजन एक महीना लेट चालू हो रहा है इस वजह से हमें काश्तकारो के घर से कपास खरीद कर लाना पड़ेगा फैक्ट्री या चालू होने से फैक्ट्रियों में काम करने वाले जितने भी वर्कर से है सभी में उत्साह का माहौल देखा गया क्योंकि फैक्ट्री चलती है तो हमें रोजगार मिलता है और उसी से हमारा परिवार चलता है।
Tags
badwani