माता रानी चौक बाहरपुरा में गरबो की धूम
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - माता रानी चौक बाहरपुरा अलीराजपुर में राठौर समाज के तत्वाधान में गरबो की धूम राठौर समाज अध्यक्ष किशन लाल राठौड़ एवं युवा मंडल अध्यक्ष कमल राठौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के द्वारा नवरात्रि पर्व पर गरबा रास का आयोजन किया गया है पहले दिन समाज के द्वारा रणछोड़राय मंदिर से माता रानी का भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बालक बालिकाएं एक जैसी वेशभूषा में शामिल हुए सभी पूरे चल समारोह में गरबा नृत्य करते हुए चल रहे थे चल समारोह का मुख्य आकर्षण ब्रह्मा विष्णु महेश की चलित झांकी एवं अखाड़ा फाइटर रहे चल समारोह रणछोड़राय मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड नीम चौक पोस्ट ऑफिस चौराहा रामदेव जी चौराहा होते हुए माता रानी चौक बाहरपुरा पहुंचकर माता रानी की पंडित जी द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया पश्चात आरती की गई
आरती के मुख्य यजमान गणपत छोटू जी राठौड़ रहे आरती पश्चात इंदौर से आए नृत्य दल द्वारा गरबो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसे लोगों ने बहुत सराहा समारोह में भारी भीड़ उमड़ी थी इनका रहा सहयोग समाज उपाध्यक्ष दिनेश आर राठौड़ शंकर राठौड़ कुलदीप राठौर कान्ति दर्शन दीपेंद्र नितेश मनोज भरत जितेंद्र राकेश राठौड़ प्रशांत राठौड़ एवं बाहरपुरा युवा मंच के सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।
Tags
jhabua