नवरात्रि में जगह-जगह हो रहे गरबा | Navratri main jagha jagha ho rhe garbe

नवरात्रि में जगह-जगह हो रहे गरबा

नवरात्रि में जगह-जगह हो रहे गरबा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में सभी पंडालों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विधिविधान के साथ  विराजित की गई। जगह-जगह गरबे भी आयोजित हो रहे हैं कार मोहल्ले में महिलाएं गरबा उत्सव के दौरान  देवी मां  के सामने  गरबा उत्सव कर रही है इधर  प्राचीन श्री अंबिका देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का ताता लग रहा है । सुबह 5:00 बजे होने वाली महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । नवरात्र पर्व पर देवी के मंदिर को अद्भुत रंग बिरंगी विद्युत सज्जा  भी की जो आकर्षण का केंद्र  बनी है। पांडालो को  विशेष सजाया गया है गरबो के लिये तैयारियां की गई।  पर्व को लेकर  छोटे बच्चों में काफी उत्साह है । दुसरे दिन पंडालों में डांडिया की गूंज  गुजी। इधर अंबिका मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में पहले दिन भीड़भाड़ का माहौल रहा। तमाम छोटे बड़े झूले ,मिकी  माउस, सहित कई चाट पकौड़े और आइसक्रीम की दुकान बच्चों के आकर्षण का केंद्र रही। गौरतलब है कि अंबिका देवी मंदिर मंदिर में देवी मां का प्रतिदिन विशेष श्रंगार किया जाता है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आप पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments