Posts

Showing posts from September, 2023

जगन्नाथ चौक-घंटाघर सडक निर्माण के लिये 2 करोड 62 लाख की सौगात ki sougat Aaj Tak 24 news

Image
  जगन्नाथ चौक-घंटाघर सडक निर्माण के लिये 2 करोड 62 लाख की सौगात ki sougat Aaj Tak 24 news  कटनी - नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।महापौर ने शहर के विकास में इस मार्ग के निर्माण के लिये 2 करोड 62 लाख की सौगात दी है। जगन्नाथ चौक से घंटाघर की सड़क निर्माण के कार्य को लेकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा इस मार्ग के निर्माण के लिए पदभार ग्रहण करते ही प्राथमिकता दी गई थी तथा सडक निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से नियमानुसार कराने का आश्वासन दिया गया था।महापौर ने आज जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के निर्माण कार्य के पहले चरण में सीवर लाइन बिछाने के लिये भूमि पूजन किया। सीवर लाईन के बाद दूसरे चरण मे रोड चौड़ी करण सड़क, नाली, पेवर ब्लॉक का कार्य प्रारंभ होगा। आज 30 सितम्बर शनिवार को 12 बजे महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक व आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में सीवर लाईंन कार्य के लिए शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर अशोक चौदहा से भूमि पूजन कराया। जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक का न

एशियाड खेलों में भारत के प्रदर्शन से देशवासियों में खुशी का माहौल-राजेश पाठक Pathak Aaj Tak 24 news

Image
  एशियाड खेलों में भारत के प्रदर्शन से देशवासियों में खुशी का माहौल-राजेश पाठक Pathak Aaj Tak 24 news बालाघाट - मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा है कि चीन के हांगझोउ में आयोजित 19 वें एशियन गेम में एशिया महाद्वीप के अनेक देश भाग ले रहे है। जहां 6 वें दिन भारत के शानदार प्रदर्शन ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। हमारे शूटर्स ने 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल हासिल किये तो वहीं टेनिस में रामकुमार रामानाथन और साकेत माइनेनी ने मंेस डबल में सिल्वर जीता। जबकि स्क्वॉश में भारतीय वूमंस टीम को ब्रांच मेडल मिला है। स्पर्धा के 6 दिन तक भारत 32 मेडल जीत चुका है। जिसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रांज मेडल शामिल है। भारत मेडल सूची में चौथे नंबर में आ गया हैं। जबकि बैडमिंटन में भारत मेंस टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। जिसमें भारत का मेडल पक्का है। यह इतिहास होगा कि भारत 37 साल बाद बेडमिंटन में मेडल जीतेगा। वहीं बाक्सिंग में निखहत जरीन ने सेमीफायनल में जगह पक्की कर भारत के लिये एक और मेडल पक्का किया है। इसी के साथ ऑलपिंक कोटा भी हासिल किया है। 10 मीटर एयर पिस्ट

सावी ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स के स्टेज पर अनोखे अंदाज में किया ईशान को प्रपोज ko prapose Aaj Tak 24 news

Image
  सावी ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स के स्टेज पर अनोखे अंदाज में किया ईशान को प्रपोज ko prapose Aaj Tak 24 news  मुंबई - स्टार परिवार अवार्ड्स पांच साल के गैप के बाद स्टार प्लस पर वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार है और फैन्स इसके लिए काफी उत्साहित हैं। इस अवॉर्ड का रेड कार्पेट एक असाधारण और चमकदार इवेंट साबित हुआ और इसमें रूपाली गांगुली, प्रणाली राठौड़ और सयाली सालुंखे से लेकर विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी, भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा संग कई और स्टार प्लस एक्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस इवेंट में स्टार प्लस के शो के एक्टर्स द्वारा विभिन्न प्रदर्शन और अभिनय किए गए। इसका एक बड़ा आकर्षण यह था कि यहां सावी ने ईशान को बेहद प्यारे अंदाज में प्रपोज किया और हमें एक यादगार पल दिया। जबकि भाविका शर्मा उर्फ सावी ने तम्मा तम्मा पर शानदार परफॉर्मेंस दी, शक्ति अरोड़ा उर्फ ईशान और सुमित उर्फ रीवा ने सावी का उत्साह बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया क्योंकि यह पहली बार था जब सावी स्टार परिवार अवार्ड्स में प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान ईशान खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर किसी हीरो की एंट्री क

पूजा एंटरटेनमेंट की टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' का जबरदस्त टीज़र हुआ जारी hua release Aaj Tak 24 news

Image
  पूजा एंटरटेनमेंट की टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' का जबरदस्त टीज़र हुआ जारी hua release Aaj Tak 24 news  मुंबई - पूजा एंटरटेनमेंट ने "गणपत'' के रोमांचक टीज़र की रिलीज़ के साथ भारतीय सिनेमा के लेवल को बढ़ा दिया है। निर्माताओं ने सिनेमैटिक एक्सीलेंस के एक नए युग की शुरुआत की है जो दुनिया भर के दर्शकों को दीवाना करने का वादा करता है। यह टीज़र, "गणपत" की दुनिया की एक आकर्षक झलक, एक सिनेमाई अनुभव देता है जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को टक्कर देता है। यह फिल्म मेकिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूजा एंटरटेनमेंट की कमिटमेंट का एक सबूत है। टॉप लेवल के विजुअल इफेक्ट्स, एक एपिक पैमाना और एक आकर्षक कहानी के साथ, "गणपत" भारतीय सिनेमा में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है। इस टीज़र को जो चीज़ वास्तव में अलग बनाती है, वह है इसका शानदार वीएफएक्स वर्क जिसने फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है, जिसे भारत में शायद ही कभी करने का प्रयास किया गया हो। जैकी भगनानी ने दर्शकों के सामने वर्ल्ड क्लास फिल्म लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

भागवत कथा में मनाया कृष्णजन्मोत्सव,लगा छप्पन भोग chappan bhog Aaj Tak 24 news

Image
भागवत कथा में मनाया कृष्णजन्मोत्सव,लगा छप्पन भोग chappan bhog Aaj Tak 24 news  धार - श्रीनरसिंह मंदिर और श्रीराम मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बुधवार को श्री कृष्णजन्मोत्स धूम-धाम से मनाया गया। कथा वाचन के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग आया वहा उस्थित सभी श्रदालुओं के आलकी के पाल की जय कन्हैया लाल की एवं नंद के घर  आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयघोश से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। गरुड़ घंटी एवं ढोल-ढ़माकों के साथ भगवान की आरती उतारी गई। उस्थित श्रद्धालुओं ने एक दूसरे  को हल्दी के छींटे लगाए। महिलाओं ने अभिनंन्दन गीत गाए और भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया। मिठाइयां एवं चॉकलेट वितरित की गई। प्रभावना भी बांटी गई। जन्मोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण को आकर्षक झूले में झुलाया गया। आरती के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग और माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया। जन्मोत्सव के दौरान सभी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण के स्वरूप में सजाया गया। कृष्णजन्म के दौरान बारिश भी हुई। इस अवसर पर भक्तों का उत्साह देखते ह

एफ एल एन शिक्षकों एवं डीएलएड विद्यार्थियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ sapath Aaj Tak 24 news

Image
  एफ एल एन शिक्षकों एवं डीएलएड विद्यार्थियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ sapath Aaj Tak 24 news  शाजापुर - जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री के के कन्याल,एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में डाइट शाजापुर में चल रहे एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले एफ एल एन कक्षाओं के शिक्षकों को एवं डाइट के डीएलएड विद्यार्थियों को डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा स्वीप प्लान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के सभी सदस्य बीएसी, सीएसी व शिक्षक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने दी।

विघ्नहर्ता बप्पा की भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र, ओमकारा ग्रुप की प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र kendra Aaj Tak 24 news

Image
विघ्नहर्ता बप्पा की भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र, ओमकारा ग्रुप की प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र kendra Aaj Tak 24 news  धार - विघ्नहर्ता बप्पा गणेश की आराधना पूरे नगर सहित आसपास के सैकड़ो गांव में भगवान गणेश की आराधना की जा रही है वहीं नगर के ओमकारा ग्रुप सदर बाजार गणेश उत्सव समिति डाक बंगला सहित जगह-जगह भगवान गणेश की आराधना की जा रही है वहीं ग्राम पंचायत टांडा परिसर पर ओमकारा ग्रुप के द्वारा प्रतिदिन आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें डांस प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस भजन संध्या गरबारास   का आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लग रही है यहां प्रतिदिन  आरती के पश्चात महाप्रसाद जी का वितरण किया जाता है वही कल समापन अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर बप्पा को विदाई देंगे

गजफेरी से निकली भगवान बामन देव की शोभायात्रा sobhayatra Aaj Tak 24 news

Image
गजफेरी से निकली भगवान बामन देव की शोभायात्रा sobhayatra Aaj Tak 24 news  दमोह - विष्णु के पांचवे अवतार भगवान बामन देव का प्राकट्योत्सव हर साल भाद्रपद शुक्ल द्वादशी को वामन जयंती मनाई जाता है। ऐसा माना जाता है कि, भगवान विष्णु ने पृथ्वीलोक को असुरराज बलि के अन्याय और अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए वामन अवतार धारण किया था, जो कि श्री हरि के दशावतार में से पांचवा था। इस दिन भक्त उपवास रहकर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। पुराणों के अनुसार, भगवान वामन ने तीन कदमों में तीनों लोक नापकर प्रहलाद पौत्र राजा बलि का घमंड तोड़ा था। इसी उपलक्ष्य पर प्रति वर्ष अनुसार ब्राह्मण समाज दमोह की ओर से इस वर्ष भी भगवान बामन देव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः काल भगवान बामन देव का हवन पूजन एवम सुंदरकांड का आयोजन किया गया शाम 06 बजे शिवपार्वती मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में महिला बच्चों एवं पुरुषों की तादाद मौजद रही शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहा हाथी जनसमूह के लिए आकर्षण का केंद रहा वहीँ जटाशंकर शिव मंदिर से आई महाकाल झांझर टोली उसी तरह डमरू झांझर का वादन

आईटी एप्लीकेशन के उपयोग हेतु दिया गया प्रशिक्षण parsiksan Aaj Tak 24 news

Image
  आईटी एप्लीकेशन के उपयोग हेतु दिया गया प्रशिक्षण parsiksan Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान आईटी एप्लीकेशन के उपयोग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में बुधवार को जिला ई-दक्ष केन्द्र में एफएसटी, आरओ एवं उनकी आईटी टीम, एमसीसी नोडल एवं शिकायत निवारण टीम को प्रशिक्षित किया गया। डीआईओ आरजू परिहार, एडीआईओ श्रेय भावसार एवं जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक लाखनसिंह द्वारा सी-विजील, वोटर टर्नआउट, ईटीपीबीएमएस, एनकोर आदि आईटी एप्लीकेशन के उपयोग एवं संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी आगर सत्येन्द्र बैरवा, रिटर्निंग अधिकारी सुसनेर किरण बरवडे, एफएसटी टीम एवं अन्य आईटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की अनूठी परंपरा का गवाह बना रामलीला का मंच ka manch Aaj Tak 24 news

Image
  सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की अनूठी परंपरा का गवाह बना रामलीला का मंच ka manch Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - नगर में 72 साल से ज्यादा समय से रामलीला की सांस्कृतिक विरासत को सहेजा जा रहा है। इस परंपरा का निर्वहन 1950 से लगातार जारी है। नगर में गणेश चतुर्थी से 10 दिवसीय रामलीला का मंचन किया जाता है, जो अनंत चतुर्दशी पर श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न होता है। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण का सजीव मंचन किया जाता है। वर्षों से किए जा रहे इस आयोजन में स्थानीय लोग रामायण के विभिन्न चरित्रों को मंच पर प्रस्तुत करते हैं। इसे देखने के लिए प्रतिदिन नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मंचन में प्रमुख पात्रों का अभिनय नगर के लोग बड़ी संख्या में आते हैं। नगर के रामलीला चौक में होने वाले सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति द्वारा किया जाता है। इसमें हारमोनियम,ढोलक, नृत्य करने वाले कलाकारों बाहर से बुलाए जाते हैं। जिनके पारिश्रमिक का भुगतान समिति द्वारा किया जाता है। रामलीला को लेकर बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक देखने की उत्कर्षता रहती है। नगर के शिक्षित वर्ग के युवाओं सहित शिक्षक के रामलीला चौक में ह

एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news  शाजापुर - एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस शाजापुर जिले के मो बडोदिया विकास खण्ड के सलसलाई जशिके के एफ एल एन शिक्षकों को रिफ्रेशर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए रिफ्रेशर प्रशिक्षण का फीडबैक भी शिक्षकों से डाइट शाजापुर के प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं डाइट से ही श्रीमती अनिता श्रीवास्तव द्वारा लिया गया और सभी शिक्षकों को अपने अपने स्कूलों में जाकर इस रिफ्रेशर प्रशिक्षण में जो भी सिखा है उसको बच्चों तक अवश्य पहुचाएं यह बात सभी शिक्षकों से साझा की गई। इस अवसर पर मो बडोदिया विकास खण्ड के सभी एम टी साथी भी उपस्थित रहें, उक्त जानकारी डीआरजी प्रमोद गुप्ता ने दी।

जनपद सीईओ को 5 लाख की रिश्वत दे कर पकड़ाया रोजगार सहायक ने sahayak Aaj Tak 24 news

Image
जनपद सीईओ को 5 लाख की रिश्वत दे कर पकड़ाया रोजगार सहायक ने sahayak Aaj Tak 24 news  बड़वानी -  मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की जनपद सेंधवा में जनपद सीईओ के पद पर पदस्त रविकांत उईके को एक पंचायत के रोजगार सहायक ने 5 लाख की रिश्वत दे कर लोकायुक्त पुलिस से गिरफ्तार करवाया। आरोपी सीईओ के कहने पर सहायक सचिव ने रुपए से भरा बैग जनपद कार्यालय परिसर में खड़ी बाबू की कार में रखा इसके बाद रिश्वत की राशि जब तक की सहायक सचिव सुबह 10:00 बजे जनपद सीईओ के घर पहुंचा। यहां सीईओ के नहीं मिलने पर सुनील ने उन्हें फोन लगाया लेकिन सीईओ ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद सीईओ ने सुनील को फोन कर जनपद पंचायत कार्यालय बुलाया और रूपों से भरा बैग बाबू की कार में रखने को कहा सुनील ने कार में रिश्वत के रुपए रख दिए।लोकायुक्त टीम ने बैग राशि जप्त कर ली। जुलवानिया गांव के स्कूल में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए मनरेगा से 6 लख रुपए स्वीकृत हुए थे। सायन ने निरीक्षण करने पर स्वीकृत राशि के अनुसार बाउंड्री वालों का निर्माण नहीं होना पाए जाने की बात करते हुए सहायक सचिव को नोटिस दिए थे l फिर दर्ज करवाने व सेवा समाप्त करने की धमकी द

कुंडलपुर में दशलक्षण पर्व पर विविध धार्मिक आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  कुंडलपुर में दशलक्षण पर्व पर विविध धार्मिक आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news  दमोह - सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के महान पर्व दशलक्षण महापर्व पर भक्तगणों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की जा रही है ।इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान किया जा रहा है। दोपहर में विद्या भवन में शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन हो रहा है ।आज के विधान पुण्यार्जक  सिंघई रतनचंद जैन, संतोष कुमार जैन अकाउंटेंट, राजू जैन ,रवि जैन, नितेश जैन कुंडलपुर को विधान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रथम अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य दक्ष राहुल स्वयं सक्षम पर्व विदेह जैन बांसवाड़ा राजस्थान, सुधांशु शाश्वत सुब्रत गढ़वाल परिवार जबलपुर ,प्रशांत संगीत सुरेंद्र सीमा साक्षी प्रथमेश शौर्य जैन परभणी ,देवेंद्र साधना आकाश रिया अदिति आस्था जैन परिवार शिवपुरी को प्राप्त हुआ । पारसनाथ शांतिधारा करने का सौभाग्य अखिलेश कामना विद्या कृतज्ञ जैन दमोह ,जयकुमार आनंद राजेंद्र कुमार गिरनार ट्रेडर्स दमोह को प्राप्त हुआ। छत्र चढ़ाने का सौभाग्य सुनील यश

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रांतीय बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 news

Image
  मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रांतीय बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 news  दमोह - शिक्षक का दायित्व बड़े सौभाग्य से मिलता है। समाज को उससे बड़ी अपेक्षाए होती है,बड़े भरोसे के साथ समाज अपने बच्चे उसे सौपता है इसलिए राष्ट्र और समाज के हित मे शिक्षक हो और शिक्षक के हित मे हो समाज हो, यही शिक्षक का महामन्त्र है। उक्त बाते कस्तूरी बाग में आयोजित म प्र शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संघटन मंत्री महेंद्र कपूर ने कही। उन्होंने संघटन को इस भाव के शिक्षक गढ़ने का आव्हान किया जिसमे समरसता हो, मातृ शक्ति की सहभागिता बढ़े, आचार-विचार में राष्ट्र और समाज की सेवा का समर्पण हो। रविवार सुबह 9 बजे से पांच सत्र में चली बैठक के प्रथम सत्र में प्रदेश महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर ने पूर्व बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन रखते हुए उच्च पदभार,शिक्षा विभाग की रुकी हुई क्रमोन्नति की बहाली, चौथी क्रमोन्नति दिलाने में संघटन के सतत अथक प्रयास बताते हुए इस सम्बंध में हो रहे आदेश का श्रेय संघटन को मिला है। उन्होंने संघटन के प्रांतीय न

राकेश बने सेवादल के जिला सचिव नियुक्त niyukt Aaj Tak 24 news

Image
  राकेश बने सेवादल के जिला सचिव नियुक्त niyukt Aaj Tak 24 news  दमोह - जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, विधायक अजय टंडन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनु मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवार की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत द्वारा दपरिया के युवा राकेश राय का जिला कांग्रेस सेवादल का सचिव नियुक्त किया गया है उनके मनोनयन पर सतीश जैन, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, भूपेन्द्र अजवानी, अजय सरवरिया, अरूण मिश्रा, अनिल मिश्रा, अनिल जैन सहित कांग्रेस के मंडलम सेक्टर सहित कांग्रेस जनों के बधाई दी है।

थाना क्षेत्र से चोरी हुए वाहनों को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak 24 news

Image
  थाना क्षेत्र से चोरी हुए वाहनों को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak 24 news  कटनी - थाना क्षेत्र से चोरी गए वाहनों को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 04 आरोपियों के कब्जे से 04 लाख रु. के 06 वाहन बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) द्वारा वाहन चोरी के अपराधी को भीरतापूर्वक लेते हुए को रोकने के लिए क्षेत्र के बैंक, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व बाजार में सहियो पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (गा.पु.से) के निर्देशन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदेहियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 25.09.2023 को गणेश चौक कटनी में एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल लिए दिखा जिसे सराय मोहल्ला के पास

राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत राजभाषा टिप्पण लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई sampann Aaj Tak 24 news

Image
  राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत राजभाषा टिप्पण लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई sampann Aaj Tak 24 news  सिंगरौली - एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में  दिनांक 14.09.2023 से 28.09. 2023 तक राजभाषा पखवाड़ा -2023 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन एवं  स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री गौरव बाजपेयी के नेतृत्व मे "राजभाषा पखवाड़ा -2023" का सफल आयोजन किया जा रहा है।  इस पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 25.09.2023 को कार्मिक विभाग के द्वारा सभी अधिकारीगण और कर्मचारीगण के लिए   तात्कालिक (आशु) भाषण प्रतियोगिता* महाप्रबंधक अमलोरी क्षेत्र के सभागार में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर अमलोरी क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।

पर्युषण में बाहुबली भगवान का हुआ मस्तकाभिषेक mastakabhishek Aaj Tak 24 news

Image
  पर्युषण में बाहुबली भगवान का हुआ मस्तकाभिषेक mastakabhishek Aaj Tak 24 news  दमोह - दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य उपाध्याय श्री विश्रुत सागर एवं मुनि श्री निर्वेग सागर जी का मंगल चातुर्मास चल रहा है। मुनि संघ के सानिध्य में दस लक्षण पर्व पर श्रावक संस्कार शिविर ध्यान योग क्लास एवं सामूहिक पूजन का प्रतिदिन भक्ति भाव के साथ आयोजन चल रहा है। इस अवसर पर प्रवचन एवं दिव्यदेसना का लाभ भी सभी को मिल रहा है। प्रदूषण पर्व के सातवें दिन श्री दिगंबर जैन मंदिर जी में उपाध्यक्ष श्री विश्रुत सागर एवं मुनि श्री निर्वेग सागर जी के पावन मंगल सानिध्य में भगवान बाहुबली का महामस्तकाभिषेक अति उत्साह माहौल में भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बाहुबली भगवान की विशाल खडगासन प्रतिमा का मस्तकाभिषेक सोधर्म इंद्र बन कर प्रथम मस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य देवेंद्र जैन परसवाहा परिवार ने प्राप्त किया। भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य रिंकू खजरी परिवार एवं शैलेंद्र सुधीर बजाज परिवार को प्राप्त हुआ उपाध्याय श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य हरचंद जैन को एवं पद प्

चोरी के आरोपीयो को पुलिस टिम द्वारा किया गिरफ्तार giraftar Aaj Tak 24 news

Image
चोरी के आरोपीयो को पुलिस टिम द्वारा किया गिरफ्तार giraftar Aaj Tak 24 news  कटनी - थाना स्लीमनाबाद मे दिनांक 16.09.23 को प्रार्थी विदेह पिता महेन्द्र बर्मन उम्र 22 साल निवासी कौड़िया का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेक कराया कि दिनांक 14.09.23 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 5,00,000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 443/23 धारा 457,380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 14.09.23 को प्रार्थी भागचंद पिता रामगोपाल लोधी उम्र 46 साल निवासी देवरी मवई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 11.09.23 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 35000 रूपये चोरी कर ले गये है  कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 437/23 धारा 457,380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया  जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन  (भा.पु.से.) के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया , श्रीमान एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थ

मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोष पप्रद निराकरण में कटनी निगम पांचवी रैंक में rank me Aaj Tak 24 news

Image
  मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोष पप्रद निराकरण में कटनी निगम पांचवी रैंक में rank me Aaj Tak 24 news  कटनी - नगर पालिक निगम सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोषपप्रद निराकरण में समूचे मध्यप्रदेश में पांचवी ग्रेडिंग में शामिल हो गया है। निगमायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल द्वारा नगर निगम कटनी के कर्मचारियों के अथक प्रयास से सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों की ग्रेडिंग में कटनी पाॅचवे स्थान पर आने पर निगमायुक्त ने निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये अपील की है कि भविष्य में भी सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें । जिससे कटनी की ग्रेडिंग और उच्च स्तर पर हो सके। छिंदवाड़ा प्रथम स्थान बुरहानपुर द्वितीय स्थान जबलपुर तृतीय स्थान रतलाम चतुर्थ स्थान एवं कटनी पाॅचवे स्थान पर रहा। नगर पालिका निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ला ने नगर निगम कटनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा है कि हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम के स्टाफ का अहम योगदान है जिन्होंने गंभीरता पूर्वक शिकायतों को निराकृत करने में तत

तपस्वी का निकला चल समारोह, तप का बहुमान तप से tap se Aaj Tak 24 news

Image
  तपस्वी का निकला चल समारोह, तप का बहुमान तप से tap se Aaj Tak 24 news  धार - नगर में जैन समाज में ग्यारह उपवास की तपस्या करने वाली बालिका के तप की अनुमोदना में चल समारोह निकाला गया व टांडा जैन श्री संघ की ओर से तपस्वी का बहुमान तपस्या की बोली लेकर किया गया। कु. माही पिता राजेश गादिया ने गर्म जल पर निराहार रह कर छोटी उम्र में ग्यारह उपवास की तपस्या कर अपने कर्मो की निर्जरा की। प्रातः 8.30 बजे निज निवास से गाजे बाजे के साथ जिन मन्दिर में दर्शन, वंदन कर शासन माता का पूजन किया गया। ततपश्चात जैन मंदिर से एक चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकला। जिसमे तपस्वी माही गादिया एक रथ में बैठी थी।परिजन व स्नेहीजन अनुमोदना में नाचते  झूमते चल रहे थे। चल समारोह जैन मंदिर में पहुँच कर धर्म सभा मे परिवर्तित हो गया। धर्म सभा के प्रारम्भ में स्वागत गीत श्रीमती रानी सचिन श्रीश्रीमाल धार ने गाया। स्वागत उद्बोधन शुभम गादिया ने दिया।  प्रकाशचन्द्र जैन, सुशील गोठी ने उदगार व्यक्त किए। अभिनन्दन मेहता संजेली ने स्तवन के माध्यम से अपनी अनुमोदना व्यक्त की।  इस अवसर पर श्रीसंघ की ओर से माही के साथ ही अन्य तपस्व

तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण डाइट में प्रारंभ हुआ hua Aaj Tak 24 news

Image
  तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण डाइट में प्रारंभ हुआ hua Aaj Tak 24 news  शाजापुर - निपुण भारत अभियान अंतर्गत मिशन अंकुर के तहत विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का प्रथम चरण गुरूवार से डाइट में शुरू हुआ, जिसमें कक्षा एक व दो पढाने वाले शाजापुर विकास खण्ड के जन शिक्षा केन्द्र रंथभवर, बेरछा, सुंदरसी, मकोडी, टुकराना, मलक शाजापुर के शिक्षकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। डीआरजी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसी रजनीश महिवाल, बीएसी ओमप्रकाश परमार, दीपक शर्मा द्वारा किया गया और सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो को रिफ्रेशर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में हिन्दी, अंग्रेजी व गणित का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा। इस अवसर पर निपुण से स्नेहल मेम, मिशन अंकुर से माधुरी मेम,नुरुल हस्सान सर, डीआरजी प्रमोद गुप्ता, गोपाल कुंभकार, नरेन्द्र वर्मा, अरूण पाटीदार, प्रीति व्यास, नगजीराम पाटीदार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।

विश्व पूज्य श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हुआ parambha hua Aaj Tak 24 news

Image
विश्व पूज्य श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हुआ parambha hua Aaj Tak 24 news  धार - भागवत  ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतर्गत नगर के प्राचीन नरसिंह मंदिर एवं श्री राम मंदिर पर  विश्व पूज्य ग्रंथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ कथा के प्रारंभ में श्री राम मंदिर से भागवत ग्रंथ की शोभा यात्रा निकली जो नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई  प्राचीन नरसिंह मंदिर एवं श्री राम मंदिर पर पहुंची विश्व पूज्य ग्रंथ श्रीमद्भागवत पुराण कथा का साथ दिवसीय आयोजन कथा रसपान के साथ धार्मिक आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है  श्री नरसिंह मंदिर पर कथावाचक भागवत भूषण परम पूज्य मंगलेश्वर दास जी वैष्णव  झकनावद वालों के मुखारविंद से एवं श्री राम मंदिर पर कथावाचक पंडित आशीष जी भारद्वाज के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है आपको बता दें इस सात दिवसीय आयोजन में श्री कृष्ण जन्म रुक्मणी विवाह वामन अवतार सहित कई प्रसंग आएंगे जिसे बड़े उत्साह से मनाया जाएगा एवं  कथा का समापन 29 सितंबर  के दिन भव्य शोभायात्रा के रूप में किया जाएगा

एफ एल एन प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन हुआ samapan hua Aaj Tak 24 news

Image
  एफ एल एन प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन हुआ samapan hua Aaj Tak 24 news  शाजापुर - राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार एफ एल एन रिफ्रेशर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कक्षा एक व दो पढाने वाले शिक्षकों का प्रथम चरण का समापन शनिवार को हुआ, जिसमें मुख्य रूप से डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव, बीएसी श्री ब्रजमोहन कारपेंटर, डाइट शाजापुर से श्री दीपक शर्मा, बनवारी लाल बैरागी आदि उपस्थित रहें। प्रशिक्षण प्रभारी डा श्रीवास्तव जी द्वारा प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले शिक्षकों से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया और साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत सभी को अपने अपने स्कूलों में जाकर बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विशेष प्रयास करने के लिए सभी को मार्गदर्शित किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड बडोदिया के सभी एम टी भी उपस्थित रहें।

अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा – मुख्‍यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 news

Image
अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा – मुख्‍यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 news  दमोह - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के बड़ा पत्थर रांझी में आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा और आपका संबंध परिवार का है। बहनों, भांजे-भाजियों के साथ प्रदेश की जनता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। जब तक जनता की जिंदगी में बदलाव नहीं आएगा ,चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश की धरती पर जमीन के बिना कोई नहीं रहेगा, रहने के लिए सबके पास भूखंड होगा और पक्का मकान भी होगा। उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। बहनों की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। इस योजना का समाज में व्यापक प्रभाव पड़ा है, इससे बहनों का मान सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना में बहनों को हर माह एक हजार रूपये दिए जा रहे हैं। अब 10 अक्टूबर से 1250 रुपए दिए जाएंगे और धीरे-धीरे कर इसे बढ़ाकर 3000 रूपये तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहनों की आ

पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 news

Image
  पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 news  आगर -मालवा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए प्रदेश में पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। गांव और शहरों में सड़क पर सामान बेचने वाले पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे, उनसे कहीं भी तहबाजारी की वसूली नहीं की जाएगी। उपयुक्त स्थानों पर स्थान चिन्हित कर हाकर्स कार्नर विकसित होंगे। पचास हजार रुपए का बैंक ऋण लौटाने पर पथ विक्रेताओं को एक लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने कार्य का निंरतर विस्तार कर सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पथ विक्रेताओं की पंचायत को संबोधित कर रहे थे। पंचायत में आये पथ विक्रेताओं का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाल परेड मैदान पर लगे पथ विक्रेता बहन-भाईयों के स्टॉल पर जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनसे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न ग्

पूर्व पार्षद विजय कवीश्वर सांसद प्रतिनिधि नियुक्त niyukt Aaj Tak 24 news

Image
  पूर्व पार्षद विजय कवीश्वर सांसद प्रतिनिधि नियुक्त niyukt Aaj Tak 24 news  पीथमपुर -नगर परिषद् महूगांव के पूर्व बीजेपी पार्षद विजय कवीश्वर को बीजेपी सांसद सुश्री कविता पाटीदार जी ने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया। इनकी नियुक्ति पर भाजपा संभागीय संगठन कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद शुक्ला पूर्व महू गांव नगर पंचायत अध्यक्ष हेमराज अहीर ,डॉ प्रशांत दुबे, सूरज दुबेले, की उपस्थिति मे सुश्री पाटीदार ने नियुक्त पत्र दिया। इनकी नियुक्ति पर पीथमपुर नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी पूर्व पार्षद प्रदीप अहीर विक्रम जयेस घनश्याम कुमार घनश्याम पवार भूपेश तिवारी संजय सोलंकी पवन मुकाती विनय मुकाती सहदेव पुजारी आदि ने बधाई दी।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 प्रथम दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न sampann Aaj Tak 24 news

Image
  खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 प्रथम दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न sampann Aaj Tak 24 news  दमोह - खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दमोह द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, जूडो, कुश्ती, योगासन, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, शतरंज खेलों का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में खेल प्रशिक्षण केन्द्र एस.पी.एम. नगर, होमगार्ड खेल मैदान एव डीपीएस विद्यालय इन्डोर हाल में किया गया। उक्त खेलों में विकासखण्ड से चयनित 18 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा जिला खेल अधिकारी सैफुल्लाह खान जी एवं नेहरू युवा केंद्र की ओर सोमनाथ विश्वकर्मा द्वारा मेडल वितरित किए गए। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खेल में बालक वर्ग में 100 मी. में दशरथ सिंह, 200 मी. एवं 400 मी. में मनोज यादव, 800 मी. अरूण पटैल, 1500 मी. में ओमकार लोधी, 3000 मी. में हसीब खान, लांग जम्प लक्ष्मण गौड, शाटपुट थ्रो हर्षित दुबे, डिस्कस थ्रो में भरत सिंह, जैवल

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत टॉर्च रैली का आयोजन हुआ hua Aaj Tak 24 news

Image
  खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत टॉर्च रैली का आयोजन हुआ hua Aaj Tak 24 news  अलीराजपुर - प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 04 चरणों में (ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर) पर 15 सितम्बर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हो रहे है। किया जाना है। राज्य स्तरीय आयोजन प्रदेश के 08 भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन रीवा, शिवपुरी एवं कटनी में आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत आज अलीराजपुर में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्षन एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष व्यास के निर्देशन में टार्च रैली का आयोजन खेल परिसर से हुआ। जिला खेल अधिकारी सुश्री सन्तरा निनामा द्वारा हरी झंडी दिखाकर टार्च रैली का प्रारंभ किया गया। उक्त रैली सेमलपाटी, कोर्टरोड़, जिला जेल, टाॅकीज चैक, नगर पालिका से होते हुए फतेह स्पोटर्स क्लब में टार्च रैली का समापन हुआ। टार्च रैली में बडी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उक्त रैली में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रतियोगिता से अवगत कराया गया है। टार्च रैली में खेल अधिकारी की उपस्थिति में कार्यालयीन कर्मचारी श्रीमती निलोफर बिलवाल, श्री आर.सी. मोरे,

तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ subharambh Aaj Tak 24 news

Image
  तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ subharambh Aaj Tak 24 news  अलीराजपुर - जिला प्रशासन एवं म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन अलीराजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आजीविका उत्पाद मेला का शुभारंभ म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का अवलोकन करते हुए श्री डावर ने कहा आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद उत्कृष्ट क्वालिटी और बेहतर पैकेजिंग में है। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने कहा उक्त उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ पैकिंग गुणवत्ता शहरों में स्थित बडे-बडे मॉल में बिक्री होने वाले सामान के समान है। उन्होंने जिले वासियों से आह्वान किया कि उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए समूह सदस्यों द्वारा उत्पादित सामग्री को क्रय करते हुए उक्त समूह सदस्यों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने समूह सदस्यों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रत्येक स्टाॅल का अवलोकन करते हुए

एनसीएल ककरी परियोजना ने संविदा कर्मियों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर sivir Aaj Tak 24 news

Image
  एनसीएल ककरी परियोजना ने संविदा कर्मियों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर sivir Aaj Tak 24 news  सिंगरौली - गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र ने  संविदा कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वी टी सी, ककरी  में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान उपस्थित सभी लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी एवं नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस दौरान कुल 51 लोग लाभान्वित हुए जिसमें  46 पुरुष एवं 5 महिलाएं शामिल थी। इस अवसर पर शिविर में नोडल ऑफिसर वेलफेयर, स्वास्थ्य अधिकारी डा० लिनी उन्नीकृष्णन और उनकी टीम एवं  सभी हास्पिटल स्टाफ भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल ककरी द्वारा समय समय पर आस पास के क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

सिंगरौली में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 news

Image
  सिंगरौली में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 news  सिंगरौली - पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी गठित टीम द्वारा अवैध शराब के तस्कर पर प्रभावी कार्यवाही की गईमिली कामयाबी। चौकी गोभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हेतु रखे होने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली निरीक्षक सुधेश तिवारी के निर्देशन पर पुलिस चौकी गोभा प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज सिंह चौहान द्वारा 02 पुलिस की टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई जहां ग्राम बरदघटा मे आरोपी बुद्धलाल शाह पिता देवीशरण शाह उम्र 42 वर्ष निवासी बरदघटा के कब्जे से 06 पेटी देशी प्लेन एवं मशाला शराब के 300 पाव कीमती करीब 22,500 /-रूपये का अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर शराब जप्त कर आरोपी बुद्धलाल शाह के विरूद्ध अप.क्र. 1398/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा ग्राम बरहपान में आरोपी मेघनाथ जायसवाल पिता

स्वीप अध्यक्ष श्रीमती कौर ने नैतिक मतदान की दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 news

Image
  स्वीप अध्यक्ष श्रीमती कौर ने नैतिक मतदान की दिलाई शपथ sapath Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा  - शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वीप अध्यक्ष सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं युवा एवं भावी उद्यमियों को नैतिक एवं अनिवार्य मतदान की शपथ दिलवाई। उपस्थित सभीजनों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर सभी चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली तथा मतदान के लिए संकल्प पत्र  भर के दिए। इस अवसर पर एलडीएम दिलीप सिंह, जिला एवं व्यापार केंद्र के सहायक प्रबंधक बहादुर सिंह धार्वे,  रोजगार विभाग से संजीव पाटिल आदि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ लड़े प्रत्याशियों का निष्कासन समाप्त samapat Aaj Tak 24 news

Image
  भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ लड़े प्रत्याशियों का निष्कासन समाप्त samapat Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - महू नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पार्षद का चुनाव लड़ने वाले पांचो प्रत्याशियों का निष्कासन भारतीय जनता पार्टी के इंदौर ग्रामीण केजिला अध्यक्ष पूर्व विधायक  राजेश सोनकर ने 21 सितंबर गुरुवार को समाप्त कर दिया। सभी  ने लिखित  अपनी गलती को स्वीकार करते हुए भविष्य में पार्टी की रीति नीति से कार्य करते हुए कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। निष्कासन समाप्त किया गया है उनमें प्रमुख रूप से घनश्याम पवार तेली खेड़ा वार्ड क्रमांक 11, विजय कपीश्वर साउथ शांति नगर वार्ड क्रमांक 2, मीनाक्षी पति विजयकेश्वर साउथ शांति नगर वार्ड क्रमांक 14, विक्रम जयेश भागीरथ कालोनी वार्ड क्रमांक 8 , महेश पाल वार्ड क्रमांक 12 धरनाका ,का निष्कासन समाप्त किया । जिसकी प्रति भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा,हीतानंद जी शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री, भगवान दास सबनानी प्रदेश महामंत्री एवं संगठन प्रदेश  कार्यालय प्रभारी, राघवेंद्र सिंह गौतम इंदौर संभाग प्रभारी, तेज बहादुर सिंह चौहान इंदौर संभाग  सह प्रभ
Image
  22 सितंबर को विधि विधान से होगी अपने मठ में रुक्मिणी देवी विराजमान virajman Aaj Tak 24 news  दमोह - जिले के तीर्थ स्थल कुण्डलपुर में 22 सितम्बर 2023 को माता रूकमणी देवी की अति प्राचीन पाषाण प्रतिमा पुन: विराजमान होंगी । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से यह संभव हो सका है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने इस कार्य के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा था प्रधानमंत्री जी ने यह कानून बनाया कि जो भी प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई है, वह पुन: अपने स्थान पर पुनर्स्थापित होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार न होती और मैं दमोह का सांसद नहीं होता। यह संभव नहीं था कि रुक्मिणी देवी की मूर्ति की पुनर्स्थापना इस मठ में होती जहां से वह चोरी हुई थी। में अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि यह पुण्य कार्य करने के लिए ईश्वर ने मुझे निमित्त बनाया। ज्ञातव्य है केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल 22 सितंबर 2023 को रुक्मिणी देवी की

गणेश पंडालों में स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश diya sandesh Aaj Tak 24 news

Image
  गणेश पंडालों में स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश diya sandesh Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 शत्-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन जिलेभर में स्वीप गतिविधियों को माध्यम से मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के लिए करें शत्-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को सोयतकलां में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गणेश पंडालों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।  मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें प्रत्येक चुनवा में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत मतदान केन्द्र ढ़ोलाखेड़ी पर आंनगवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा फूलों की रांगोली बनाकर महिला मतदाता को मतदान के जागरूक किया तथा नैतिक मतदान की शपथ दिलाई। जिलेभर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर को मेहंदी एवं रांगोली बनाकर मजबूत लोकतंत्र के सभी मतदाता को मतदान करने का संदेश दिया गया।

विकास खण्ड स्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 news

Image
 विकास खण्ड स्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - खेलो एमपी यूथ गेम्स “2023“ अन्तर्गत जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत के मार्गदर्शन में आगर में विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया किया। प्रतिभा चयन ट्रायल में आगर विकासखंड के लगभग 350 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड, बास्केटबॉल मैदान,खो-खो मैदान,फिल्ड ग्राउंड, वालीबॉल मैदान पर किया गया। प्रतिभागियों का चयन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, चयनित खिलाड़ी आगामी 23 और 24 सितंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता आगर में सहभागिता करेंगे। चयन ट्रायल को संपन्न कराने में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री एम.एल. बिसावत, श्री अमजद अली खान,प्रहलाद सिंह तौमर, शीतल जैन, आशीष जाधव, हेमंत उमठ, नरेन्द्र सिंह झाला, जितेंद्र सिंह चंदेल , अनूप तिवारी, आदिल खान, हर्षित यादव, महेश पाटीदार, रेम सिंह चौहान, सोनू पाटीदार, रोहित यादव, ईश्वर सिंह, गोंविद शर्मा आदि का सहयोग रहा। सहयोगियों का आभार जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाडिया

भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है - अरूण यादव yadav Aaj Tak 24 news

Image
  भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है - अरूण यादव yadav Aaj Tak 24 news  दमोह पूरे प्रदेश में सात जगह से प्रारंभ हुई जनाक्रोश यात्रा के साथ दमोह जिले के भी बांदकपुर धाम से विशाल जनाक्रोश यात्रा का आगाज हुआ। तत्संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जनाक्रोश यात्रा के प्रभारी अरूण यादव ने पत्रकारो के सवालो का जबाव देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुनः सत्ता में आने के लिये वह सब कुछ कर रही है जो उसने पिछले 18 वर्षो से कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार घोटालो की सरकार बन कर रहा गयी है। बुंदेलखण्ड में वह जहां जहां गये है उन्होनें यह जरूर पूछा है कि किस नौजवान को नौकरी मिली तो किसी नौजवान का जबाव ही नहीं मिलता भगवान के नाम का सहारा लेने वाले फर्जी सनातनी बनकर उज्जैन के महाकाल लोक जहां कितना भ्रष्टाचार किया गया यह किसी से छुपा नहीं है विकास के सभी कार्या में भाजपाईयों द्वारा 50 फीसदी कमीशन लेकर कार्यो की गुणवत्ता ही खराब कर दी। विधायक अजय टंडन ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा को अपार जनसमर्थन मि