Posts

Showing posts from March, 2020

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया की सराहनीय पहल | Jila yuvak congress adhyaksh evam vidhayak pratinidhi dr vikrant bhuriya

Image
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया की सराहनीय पहल इंदौर एवं भोपाल में फंसे झाबुआ और आलीराजपुर जिले के छात्र-छात्राओं के लिए 4 निजी बसों की व्यवस्था की  करीब 200 से अधिक विद्यार्थियो को इनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद तथा झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के पुत्र जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया मप्र के इंदौर एवं भोपाल में लाॅक डाउन के दौरान शासन-प्रषासन के सख्त आदेषों के बीच फंसे झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के कई छात्र-छात्राओं के लिए अब तक 4 निजी बसों की व्यवस्था कर उन्हें सुरक्षित और सावधानी के साथ घर पहुंचाया गया है। उनके इस कार्य में पूर्ण सहयोग जिले के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा भी प्रदान किया गया। ज्ञातव्य रहे कि इन दिनों नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु संपूर्ण देष में लाॅक डाउन किया गया है। इसी बीच मप्र के प्रमुख शहर इंदौर एवं भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज अधिक आने से यहां शासन-प्रषासन द्वारा सख्ती से

तबलीगी जमात जिसे हम 24 नंबर कहते हैं, अपने घर पर ठहराना या पनाह देना सख्त गुना है - मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष | Tabligi jamat jise hum 24 number kahte hai

Image
तबलीगी जमात जिसे हम 24 नंबर कहते हैं, अपने घर पर ठहराना या पनाह देना सख्त गुना है - मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष थांदला (करीम शेख) - जाहिर सूचना जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तबलीगी जमात जिसे हम २५ नंबर कहते हैं उन अपने घर पर ठहराना या पनाह देना सख्त गुना है कोरोंना से लड़ने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है आप किसी को भी इसकी सूचना मिले तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें या नीचे लिखे नंबर पर सूचना देवें यह तबलीगी जमात वाले समाज देश दोनों के गद्दार है जिसका उदाहरण दिल्ली जामिया में देखने को मिला अगर कहीं भी ऐसे व्यक्ति जिसे घर या मोहल्ले में पाया जाए गया तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा एवं उसे समाज से भी बायकॉट किया जाएगा आपका सहयोग जरूरी है कोरोना हारेगा हिंदुस्तान जीतेगा जय हिंद जय भारत विनीत मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष  कादर शेख द्वारा समस्त मुस्लिम समाज जनों को की गई है ।

भारतीय दंड संहिता धारा 188, तथा क्या है सजा का प्रावधान | Bhartiya dand sahinta dhara 188

भारतीय दंड संहिता धारा 188, तथा क्या है सजा का प्रावधान पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोनावायरस के कारण पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस बीच देशभर में धारा 188 भी लागू रहेगी। जानें क्या हैं इसके नियम। लॉकडाउन में सुनसान सड़क    भारत में तेजी से पांव पसारते कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू होने की घोषणा की थी। इसके साथ ही पूरे देश में धारा 188 भी लागू हो गई है।  क्या है धारा 188? क्या हैं इसके प्रावधान? किस कानून के तहत लागू किया गया है लॉकडाउन? इसके नियमों का उल्लंघन करने पर क्या हो सकती है कार्रवाई, क्या मिल सकती है सजा? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां बताए जा रहे हैं।  क्या है IPC Secion 188  ये भी पढ़ें : क्या है महामारी एक्ट, जिसे Corona से लड़ने के लिए इस्तेमाल कर रही है भारत सरकार  क्या मिल सकती है सजा  IPC की धारा 188 के तहत दो प्रावधान हैं-  पहला -  अगर आप सरकार या किसी सरकारी अधिकारी द्वा

थांदला रोड के युवाओं ने पुलिस प्रशासन को दिया सहयोग | Thandla road ke yuvao ne police prashasan ko diya sahyog

Image
थांदला रोड के युवाओं ने पुलिस प्रशासन को दिया सहयोग थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर थांदला रोड युवाओं ने सुबह जब थांदला रोड बाजार खुलता है 7:00 से 10:00 उसमें उन्होंने भीड़ को व्यवस्थित दूरी पर  रहने के लिए  एवं  मास्क बांधने के लिए बाधित किया एवं जो लोग थांदला रोड में ऐसे ही घूमने निकले थे उनको हिदायत दी कि आप अपने अपने घर चले जाइए.एवं नगर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें  थांदला  रोड के युवाओं की जो काम गिरी रही वह सराहनीय रही रिंकू भाई अमलियार ,संतोष भाई सोनी ,लाल चंद ,जी जितेंद्र जी ,अज्जू भाई पंचाल ,एवं संतोष भाई सोनी का  अमूल्य योगदान रहा पुलिस प्रशासन को भी यह कामगिरी बहुत अच्छी लगी चौकी प्रभारी कु.रुक्मणी जी ने युवाओं के काम की  प्रशंसा की।

सैयदना साहब का फरमान लॉक डाउन रहे बोहरा समाज के हर व्यक्ति - किसी भी स्थिति में ना निकले घर से बाहर | Sayyadna sahab ka farman lock down rhe bohra samaj ke har vyakti

Image
सैयदना साहब का फरमान लॉक डाउन रहे बोहरा समाज के हर व्यक्ति - किसी भी स्थिति में ना निकले घर से बाहर प्रधानमंत्री राहत कोष में भी दिये 53 करोड़ रुपये थांदला (कादर शेख) - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सैयदना साहब के आदेश अनुसार पूरे देश मे लॉक डाउन की स्थिति में सकल बोहरा समाज शासन के निर्देश का पालन करते हुए हर परिस्थिति में अपने घरों में ही रहेंगे। इस दौरान युवा संस्था बुरहानी गार्ड्स, शबाब एवं हिजबुल फलाह के मेम्बर्स द्वारा उनकी जरूरत आदि की सेवा दी जाएगी। इसके लिये सोशल डिस्टेंश व जरूरी एतिहात के साथ मोहल्ला वाइज डयूटी सोप दी गयी ताकि बोहरा समाज मे आवश्यक ज्यादा जरूरी दवाई व किराना आदि सामान  घर तक पहुचाया जा रहा है। बुरहानी गार्डस द्वारा थांदला में वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में रख कर अपनी सेवा देने वाले पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मी को चाय एवं बिस्किट की सेवा भी दी जा रही है। सैयदना साहब व बोहरा समाज ने देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए देश के लिये आर्थिक मदद का हाथ बढाते हुए 53 करोड़ की राशी भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की है।

3 दिन तक पूर्ण रूप से पेटलावद तहसील लॉक डाउन तथा प्रशासन द्वारा चयनित दुग्ध किराना फल सब्जी विक्रेताओं की लिस्ट एवं नंबर जारी | 3 din tak purn roop se petlawad tehsil lock down

Image
3 दिन तक पूर्ण रूप से पेटलावद तहसील लॉक डाउन तथा प्रशासन द्वारा चयनित दुग्ध किराना फल सब्जी विक्रेताओं की लिस्ट एवं नंबर जारी पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पूरे भारत देश में कोरोना वायरस महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं ,तथा मध्य प्रदेश  में भी  कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संपूर्ण झाबुआ जिले को 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक पूरी तरीके से  लॉक डाउन  कर दिया गया है आज शाम को पेटलावद  तहसील एसडीएम मालवीय जी द्वारा जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों  की बैठक नगर परिषद कार्यालय  में ली गई, जिसके अंतर्गत एसडीम साहब द्वारा कलेक्टर महोदय के द्वारा पूरे जिले हेतु जो आदेश दिए गए हैं, उसकी  जानकारी दी गई , एसडीएम मालवीय जी द्वारा बताया गया कि समय सारणी में दी गई छूट वाली वस्तुओं की भी छूट अब 3 दिनों तक संपूर्ण जिले में नहीं रहेगी, तथा दूध, सब्जी, किराना यह  दुकानें भी पूर्ण रूप से अब बंद रहेगी, कुछ किराना व्यापारी को चयनित कर उक्त आवश्यक सामग्री घर से घर पहुंचाने की योजना बनाई गई है, अनावश्यक रूप से दो प

जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा आमजनों को किया जा रहा जागरूक | Jile ke vibhinn shetro ka saghan bhraman kr collector evam sp dvara aamja o ko kiya ja rha

Image
जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा आमजनों को किया जा रहा जागरूक मैदानी अमले को दिए जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का अक्षयशः पालन करवाने एवं आमजनों को सुगमता से समस्त आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ ही जनजागरूकता के उद्देश्य से सतत रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया जा रहा हैं ।  इसी क्रम में मंगलवार 31 मार्च को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री कुमार प्रतीक द्वारा केवलारी एवं धनोरा विकासखण्ड के ग्रामों का सघन निरीक्षण किया गया तथा ग्राम में बाहर से आए व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर होम आइसोलेशन मे रखे गए व्यक्तियों पर सतत निगरानी के निर्देश दिए गए ।  इसी तरह आमजनों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं जैसे अनाज, सब्जी,दूध आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम धनोरा खुर्द के ग्रामीणों से चर्च

संकट की घड़ी में भोजन से वंचित ना रह जाएं लोग | Sankat ki ghadi main bhojan se vanchit na rah jaye

Image
संकट की घड़ी में भोजन से वंचित ना रह जाएं लोग  युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने नए नियमों को लेकर जताई चिंता जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोनावायरस नामक संक्रमण जहां पूरे विश्व में एक समस्या बना हुआ है और उसकी रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा  पूरे देश में लॉक डाउन किया गया  ताकि यह संक्रमण  ना फैले  और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके साथ ही  यह आश्वासन  प्रशासन को दिया गया है  कि गरीब और वंचित को भोजन की मूलभूत आवश्यकता  की कमी ना होने पाए इस कारण निरंतर चल रहे लॉक डाउन के बीच सभी स्वयंसेवी संस्थाएं  एवं  युवा मोर्चा के कार्यकर्ता  लोगों को भोजन पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं  परंतु  विगत दिन  प्रशासन द्वारा  यह नियम लागू किया गया  संपूर्ण लोक डाउन किया जाए  और दोपहिया वाहन पर भी रोक लगाई जाए इस कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित महामारी से यहां जहां पूरा विश्व लड़ रहा है वही संस्कारधानी के लोग लॉकडाउन के बीच गरीबों के बीच जाकर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं ताकि कोई भी भूखा ना रह सके। रंजीत पटेल ने आगे कहा कि विगत

कर्तव्य में उपस्थित न होने पर 3 सहायक प्रबंधक निलंबित | Kartavya main upasthit na hone pr 3 shayak prabandhak nilambit

कर्तव्य में उपस्थित न होने पर 3 सहायक प्रबंधक निलंबित कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त ने की कार्यवाही सिवनी (संतोष जैन) - संभागायुक्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सेक्टर अधिकारी की सहायता हेतु नामांकित मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सिवनी 1 के सहायक प्रबंधक श्री जी. थोम्बरे, श्री प्रदीप गढ़वाल एवं नीलेश सांकरे को कार्यालय प्रमुख के आदेश उपरांत भी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थिति न देने तथा वैश्विक महामारी के विरुद्ध चल रहे अभियान में सहयोगात्मक रवैया न अपनाने को पदेन दायित्वों में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में इन्हें जीवननिर्वाह भत्तों की पात्रता रहेंगी।

गाँधीगंज के व्यापारी लॉक डाउन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां | Gandhiganj ke vyapari lock down ke niyamo ki uda rhe dhajjiya

Image
गाँधीगंज के व्यापारी लॉक डाउन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां छिन्दवाड़ा (गरिमा विश्वकर्मा) - लॉक डाउन के बाद जिले की जनता को दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने शासन की छूट का व्यापारी धज्जियां उड़ा रहे है। घर पहुंच सेवा के नाम पर व्यापार करने में लगे हुए है। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नही रखा जा रहा है। इसी बात को लेकर थाना कुंडीपुरा एसआई पारस नाथ आरमों ने व्यापारों को लाड स्पीकर से  समझाइस दी। वही कुछ वाहनों पर कार्रवाई की। कुछ आवश्यक समान लेने आ रहे लोगों को छोड़ा भी जा रहा है,,, उन्होंने दुकानों के सामने मार्क बनाने व शक्ति से पालन करने के निर्देश भी दिए।

शिवधाम मंदिर में सामूहिक महामृत्यंजय जाप सम्पन्न | Shivdham mandir main samuhik mahamrityunjay jab sampann

Image
शिवधाम मंदिर में सामूहिक महामृत्यंजय जाप सम्पन्न बुरहानपुर। (अमर दिवाने) कोरोना महामारी नाश एवं विश्व की शांति के लिए शिवधाम मन्दिर बहादरपुर में मन्दिर के पुजारी पं. विरभान चतुर्वेदि , पं. राकेश चतुर्वेदि ,पं. गणेश चतुर्वेदि , एवं पंडित योगेश चतुर्वेदि गुरुजी के सानिध्य में महामृत्युंजय जाप सम्पन्न हुआ। पंडित जी ने बताया फ़ेसबुक के माध्यम से लगभग 250 परिवारो ने परिवार सहित घर बैठकर महामृत्यंजय मन्त्र का जाप कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस तरह से लोंगो ने लाइव जुडक़र महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर कोरोना वायरस को हराने के लिए सामूहिक प्रार्थना कर जाप किया गया।

बहादरपुर ग्राम में वार्ड नंबर 3 ओर 5 में दवाई से छिड़काव किया गया | Bahadarpur gram main ward number 3 or 5 main davai se chhidkav kiya gaya

Image
बहादरपुर ग्राम में वार्ड नंबर 3 ओर 5 में दवाई से छिड़काव किया गया सोशल मीडिया पर समस्या बताने पर ले रहे संज्ञान बुरहानपुर। (अमर दिवाने) -  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम बहादरपुर सरपंच प्रवीण शहाने के निर्देश द्वारा वार्ड नंबर 3 और 5 एवं अन्य वार्डों में सफाई कर्मियों द्वारा छिड़काव किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बहादरपुर पंचायत पूरी तरह एक्टिव हो गयी है। सोमवार को नेवड़ी बाकल, धनगर मोहल्ला क्षैत्र में पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डों में लगभग 12 किलो का पंप अपने कंधों पर लादे सफाई कर्मचारियों ने छिड़काव किया।

ग्रामीण क्षेत्रो में शाषन के निर्देशानुसार बच्चो को घर-घर जाकर सामग्री बाटी जा रही | Gramin shetr main shasan ke nirdeshanusar bachcho ko ghar ghar jakr samagri

Image
ग्रामीण क्षेत्रो में शाषन के निर्देशानुसार बच्चो को घर-घर जाकर सामग्री बाटी जा रही बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका घर-घर जाकर बच्चो को दलिया ओर पूड़ी, हलवा बाट रहे है। इसी प्रकार से ग्राम बादखेड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा बाई पाटिल द्वारा घर-घर जाकर बच्चो को सामग्री दि जा रही है।

जय श्री गणेश सेवा संस्थान द्वारा असहाय लोगो को नियमित भोजन का वितरण किया | Jai shri ganesh seva santhan dvara asahay logo ko niymit bhojan ka vitran kiya

Image
जय श्री गणेश सेवा संस्थान द्वारा असहाय लोगो को नियमित भोजन का वितरण किया तिरला (बगदीराम चौहान) - वैश्विक महामारी बन चुकी कोविड -19 नामक बीमारी अब धीरे-धीरे पूरे देश में पैर पसार चुकी है। इस महामारी से निपटने के लिए भारत में 21 दिन तक लाॅकडाउन लगा हुआ है। इस लाॅकडाउन पर विभिन्न संस्था द्वारा जरूरतमंदों को भोजन व अन्य वस्तुएं प्रदान कर रहे। श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर तिरला व परमपूज्य गुरूदेव की प्रेरणा से जय श्री गणेश संस्थान के द्वारा तिरला, धार, इन्दौर, पीथमपुर, बड़वाह, सनावद , कसरावद आदि कई क्षेत्रों में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।       इसी तरह जय श्री गणेश (JSG) सेवा संस्थान तिरला द्वारा देश मे व्याप्त महामारी  लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगो को तिरला बायपास पर गुजरात व अन्य स्थान से आ रहे मुसाफिर और जरूरतमंदो को नियमित रूप से भोजन नाश्ता का वितरण किया जा रहा है, साथ ही संस्थान द्वारा धार शहर  स्थित श्री नित्यानंद आश्रम क्षेत्र में भी नियमित भोजन का वितरण किया जा रहा है । इस भोजन वितरण के दौरान आवश्यक सावधानी रखने की पूर्ण कोशिश की जा रही । जय श्री गणेश  (JSG) सेव

माली समाज द्वारा प्रशासन के आदेश आने तक सब्जी की दुकाने की बंद | Mali samaj dvara prashasan ke adesg aane tak sabji ki dukan

Image
माली समाज द्वारा प्रशासन के आदेश आने तक सब्जी की दुकाने की बंद माली समाज सब्जी विक्रेताओ ने बैठक में लिया निर्णय अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - सागरवंशिय माली समाज की मंगलवार काे बैठक आयोजित की गई। सोल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुवे बैठक में काेराेना महामारी के चलते सब्जी मंडी काे बंद करने का निर्णय लिया। कोरोनो सक्रमण महामारी को देखते हुवे माली समाज एवं सब्जी विक्रेता ने एक बैठक माली समाज धर्मशाला में प्रशासन की अनुमति से बैठक आयोजित की गई । जिसमें समस्त सब्जी विक्रेता ने अपनी अपनी बात रख कर निर्णय लिया है। माली समाज सब्जी थोक व्यापारी दुकान एवं खेरची दुकान एवं बाहर से आने वाली सब्जी विक्रय अलीराजपुर में बंद करने का निर्णय लिया है। माली समाज सब्जी विक्रेता ने प्रशासन के आदेश आने तक सभी सब्जी की दुकान बंद एवं जो विक्रेता घर पर किसी प्रकार की सब्जी बेचतेे हुई। पाये जाने  पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, जिसका जिम्मेदार वो खुद होगा और माली समाज द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी। दो अप्रैल से सारी सब्जी की दुकान बंद रहेगी माली समाज एवं जिला प्रशासन के आदेश आने तक सारी सब्जी एवं थोक व

प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर लोंग बढ़चढ़कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे | PM modi ji ke ahwan pr log bad chad kr Mukhyamntri evam PM rahat kosh

Image
प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर लोंग बढ़चढ़कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रहे बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बहादरपुर के पूर्व सरपंच एवं समाज सेवी सुरेश बाबूराव सोनी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 5000₹ एवं उनके सुपुत्र चेतन सुरेश सोनी द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000₹ दान दिया गया। सुरेश सोनी ने कहा राष्ट्रहित को देखते हुवे हम सभीको मिलकर सहयोग करना है, ओर हमारे शहर, गाँव, कस्बों में जरूरतमंदो को भोजन कराने में सहायता करे। और देश पर आये हुवे इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस महामारी से हम सब लोंग मिलजुलकर इसका सामना करे। ओर हम अपने घरो में ही रहे ता की इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

1 से 3 अप्रेल तक झाबुआ जिले में संपूर्ण लाॅक डाउन | 1 se 3 april tak jhabua jile main sampurn lock down

Image
1 से 3 अप्रेल तक झाबुआ जिले में संपूर्ण लाॅक डाउन कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नही निकलेगा दो एवं चार पहिया वाहन भी नहीं निकलेंगे सकल व्यापारी संघ एवं अन्य रोजर्मरा के व्यापारियों द्वारा घर पहुंच सेवा प्रदान की जाएगी  कलेक्टर ने जारी किए सख्त आदेश, पूर्णतः करे पालन झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम हेतु एवं जिलेवासियों से सोषल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन करवाने के लिए कड़े कदम उठाए है। जिसमें 1 से 3 अप्रेल तक झाबुआ जिले में संपूर्ण लाॅक डाउन रहेगा। इन तीन दिनों में कोई भी व्यक्ति अपने घरांे से बाहर नहीं निकलेगा। दो एवं चार पहिया वाहन भी नहीं चलेंगे। लोगों को प्रतिदिन की रोजर्मरा की आवष्यक वस्तुएं सकल व्यापारी संघ, किराना, सब्जी, दूध व्यवसाईयों के माध्यम से घर पहुंचकर ही प्रदान की जाएगी।  जानकारी देते हुए कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि मप्र की महानगरी इंदौर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार संक्रमित मरीजों के आने के चलते मप्र शासन के निर्देष पर इंदौर कलेक्टर द्वारा इंदौर में तीन दिन का संपूर

देखते ही देखते खेत मे पड़ी गेहूँ की फसल धु-धु कर जलकर हुई खाक, लाखो रुपये का हुआ नुकसान | dekhte hi dekhte khet main padi gehu ki fasal dhu dhu kr jal

Image
देखते ही देखते खेत मे पड़ी गेहूँ की फसल धु-धु कर जलकर हुई खाक, लाखो रुपये का हुआ नुकसान अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला मुख्यालय के समीपस्थ उंडवा फाटक के पास ग्राम रामसिंह की चौकी पर मंगलवार दोपहर को किसान थावरिया पिता भंगड़ा के खेत पर अचानक आंग लग गई। आंग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते खेत पर गेंहू की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। आंग को देख ग्रामवासीयो की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आंग को बुझाने का प्रयास भी किया, मगर नउसमें उन्हें सफलता नही मिल सकी। आंग के रूप और तेज लपटों को देखते हुवे ग्रामवासियों ने नगरपालिका कार्यालय अलीराजपुर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुंचा और आंग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के बावजूद खेत की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। खेत पर लगी आग ओर फसल का मौका मुआयना करने ओर पंचनामा बनाने के लिए पटवारी कमल बारिया सहित अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। पटवारी बारिया के अनुसार खेत पर करीब 70 क्विंटल गेंहू का अनाज और उसका भूषा जलकर खाक हो गया है। जिसका अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये तक हो सकता है। साथ

निराश्रित एवं अतिगरीबो के लिए ही है भोजन व्यवथा जिनको | Nirakshit evam atigaribo ke liye hi hai bhojan vyavastha

Image
निराश्रित एवं अतिगरीबो के लिए ही है भोजन व्यवस्था जिनको 3 माह का राशन मिल गया है उनको नही मिलेगा पका हुआ भोजन बुरहानपुर (अमर दीवाने) - नगर निगम आयुक्त बी डी भूमरकर द्वारा निर्देशित किया गया है। की जो पावरलूम संचालको एवं अन्य ठेकेदारों द्वारा उनके अधीन जो कर्मचारि है उन सबकी भोजन की व्यवथा उनके द्वारा करना सुनिश्चित कि जाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएंगी। जो निराश्रित है और जिनको भोजन की आवश्यकता है , वही लोग भोजन पैकेट हेतु संपर्क करें। हम बेघर, निराश्रित सभी लोंगो को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।

अशोक अहरवार ने जरुरतमंद परिवार को गोद लेकर राशन उपलब्ध कराया | Ashok aharwar ne jaruratmand parivar ko god lekar rashan uplabhdh

Image
अशोक अहरवार ने जरुरतमंद परिवार को गोद लेकर राशन उपलब्ध कराया   डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - नोवेल कोरोना वायरस के कारंण सरकार ने आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए 21 दिन का लॉक डाउन किया है। इस कोरोना वायरस से हम सब मिलकर लड़ रहे हैं। इस बीच महिला सेल में हेड कांस्टेबल   के पद पर कार्यरत अशोक कुमार अहिरवार ने दो जरुरतमंद परिवार को 21 दिन तक गोद लेकर उनके जरुरत का सामान उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाऊन की स्थिति में बेसहारा लोगों की हालत देख मेरा दिल भर आया । अशोक कुमार अहिरवार ने मानवता की मिसाल पेश की करते हुए लॉकडाउन से प्रभावित नगर के दो परिवारों को गोद लेते हुए सीएम रिलीफ फंड में अपना एक महीने का वेतन (25 हजार रुपए) भी जमा कराया है। पुलिस जवान ने फुटपाथ में रहकर जीवन जी रहे दो गरीब परिवारों के भरण-पोषण का जिम्मा उठाकर सेवाभाव का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। अशोक लॉकडाउन के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सड़कों पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं। साथ ही दो गरीब परिवारों का मसीहा बनकर मानवता का फ़र्ज़ भी पूरा

जैन समाज की धर्मशाला मे 560 लोगो को मिला आश्रय: | Jain samaj ki dharmshala main 550 logo ko mila ashrayah

जैन समाज की धर्मशाला मे 560 लोगो को मिला आश्रय: पिसनहारी तीर्थ व गढा जैन समाज की धर्मशाला मानव सेवा को प्रशासन् को समर्पित जबलपुर (संतोष जैन) - जैन समाज की धर्मशालाओ मे अनाश्रित, बेसहारा लोगो के आवास की व्यवस्था की गई है, जैन समाज ने स्वत: स्फूर्त भावना से प्रशासन के सहयोग के लिये अपनी धर्मशाला भवन समर्पित कर दिये है। जैन समाज के प्रसिद्ध तीर्थ पिसनहारी की मढिया मे 500 लोगो के आवास, भोजन की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम मे बड़ा जैन मंदिर गढा की धर्मशाला मे 60 लोगो के आवास एवम भोजन की व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एमपी एवं महाराष्ट्र बॉर्डर का किया निरीक्षण | Collector evam police adhikshak ne mp evam maharastra border

Image
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एमपी एवं महाराष्ट्र बॉर्डर का किया निरीक्षण   बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने आज 30 मार्च को मोवाड़ पहुंचकर वहां पर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए किए गए उपायों को देखा इस दौरान उन्होंने खैरलांजी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मोवाड़ बैरियर पर तैनात सुरक्षाबलों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे बगैर जांच के किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा में प्रवेश न करने दें बैरियर पर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच के बाद उन्हें भोजन आदि भी कराएं।

कलेक्टर ने ली सभी चिकित्सकों की बैठक | Collector ne li sabhi chikitsako ki bethak

Image
कलेक्टर ने ली सभी चिकित्सकों की बैठक बाहर से आने वाले लोगों को जिले के बार्डर पर ही रोका जायेगा बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 30 मार्च को जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं आयुष चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कोराना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नये दिशा निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी पनिका, डॉ अजय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डीपीएम श्री डेहरिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।      कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में बताया कि कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले की सभी सीमायें सील कर दी गई है। अब किसी भी व्यक्ति को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। अन्य जिलों एवं अन्य राज्य से लगने वाली जिले की सीमाओं पर सुरक्षा बलों, पुलिस के जवानों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को तैनात रहना है। जिले में प्रवेश के 08 स्थानों

सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश | Social distancing ka kadai se palan krne ke nirdesh

Image
सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश मकान मालिक किराया के लिए किरायेदार पर नहीं डालेंगें दबाव बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि लोगों को यह समझना होगा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन का निर्णय कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के हित में लिया गया है । उन्होंने कहा कि लोगों को खुद आगे आकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा ।      इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि लॉकडाउन के प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करें । बहुत ज्यादा जरूरत होने पर आकस्मिकता की स्थिति में ही बाहर निकलें । प्रशासन ने रोजमर्रा की सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की है । फल-सब्जियां घर-घर फेरी वाले पहुंचा रहे हैं । गली-मोहल्लों की किराना दुकानें भी दिनभर खुली हुई हैं । इसके बाद भी यदि लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलेंगें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा में सैनिटाइजर का किया छिड़काव | Gram panchayat dharsikheda main sanitizer ka kiya chhidkav

Image
ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा में सैनिटाइजर का किया छिड़काव राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद के पास ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया ग्राम पंचायत सचिव गणपत जी पाटीदार उपसरपंच राजेश जी नाइमा सहित पंचायत की टीम मौजूद थी झांसी खेड़ा ग्राम पंचायत के धारसीखेड़ा गढ़ी खेड़ी में भी छिड़काव किया गया इस छिड़काव के कारण लोगों ने राहत की सांस ली एवं ग्राम पंचायत का आभार माना ग्राम पंचायत सचिव एवं उपसरपंच पूरे समय पूरी टीम के साथ मौजूद रहे एवं मार्गदर्शन किया।

इंदौर में बढ़ती कोरोना पेशेंट की संख्या, अगले 1 सप्ताह और बढेंगे आंकड़े, जिला प्रशासन है तैयार | Indore corona patient ki sankhya agle 1 saptah or badenge ankde

Image
इंदौर में बढ़ती कोरोना पेशेंट की संख्या, अगले 1 सप्ताह और बढेंगे आंकड़े, जिला प्रशासन है तैयार इंदौर (अमित त्रिवेदी) - इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में रोजाना इजाफा होता ही जा रहा है।  फिलहाल इंदौर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 44 तक पहुच गया है। जबकि इस बीमारी की वजह से 2 मौत होने की भी जिला प्रशासन कंफर्मेशन कर चुका है। जबकि अब इन हालातों के बावजूद भी इंदौर का प्रशासनिक अमला इन हालातों को लेकर निश्चिंत है क्योंकि अगर इंदौर कलेक्टर की माने तो अभी यह आंकड़ा सैकड़ा पार भी कर सकता है। क्योंकि कोरोना इंदौर के जिन इलाकों में फेल चुका है वह सभी सघन बस्तियों वाले छेत्र है। लिहाजा प्रशासन इसे लेकर पहले से ही तैयारियों में है।  खुद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह यह मानते है कि रोजाना जो कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है वह कोई हैरानी वाले आंकड़े नही है। फिलहाल जितने भी मरीज इंदौर में सामने आ रहे है वह इंदौर की नयापुरा, दौलतगंज, रानीपुरा, चन्दन नगर और खजराना जैसे इलाको के है। जहां काफी ज्यादा सघन बस्तियां है। यही नही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहरवासियों को पहले से ही चेता दिया है कि

प्रोफेसर द्वारा भीली भाषा में कविता यूट्यूब तथा लेख के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया | Professor dvara bhili bhasha main kavita youtube tatha lekh ke madhyam

Image
प्रोफेसर द्वारा भीली भाषा में कविता यूट्यूब तथा लेख के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी जिसके अंतर्गत विश्व के 190 देश प्रभावित हैं, उन देशों के अंतर्गत भारत देश भी प्रभावित हुआ है,परंतु झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में अभी भी लोगों में जागरूकता नहीं आई है वह ग्रामीण लोग आज भी विवाह कर रहे हैं ,अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं उन लोगों को जागरूकता पहुंचाने हेतु पेटलावद महाविद्यालय के प्रोफेसर अरुण जी कटारा द्वारा भीली भाषा में  यूट्यूब तथा एक कविता लेख के माध्यम से उन लोगों को समझाने की कोशिश की है, जिसके अंतर्गत कोरोना वायरस एक भयंकर महामारी है, इस हेतु ग्रामीण अंचल के लोग कहीं पर भी नहीं जाएं, अपने आप में जागरूकता लाएं , तथा इस बीमारी से खुद को तथा परिवार को बचाएं और राष्ट्रहित में कार्य करें, । प्रो कटारा ने यह जागरूकता गीत लिख कर स्वयं उसे पत्नी के साथ गाकर लोगों को समझाइश देने और कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उनका  यह वीडियो बहुत तेजी से व्हाट्सएप तथा यूट्यूब पर वायरल हो

पुलिस प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी जनता को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं | Police prashasan ke sath sath RSS dvara bhi janta ko jagruk

Image
पुलिस प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी जनता को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस जैसी महामारी कि सतर्कता हेतु पेटलावद विधानसभा का प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है,प्रशासन द्वारा समय सारणी के अंतर्गत दी गई छूट वस्तु का क्रय विक्रय हेतु समय निर्धारित किया गया। इस अंतराल में नगर की जनता  द्वारा  आवश्यक सामग्री लेने हेतु बाजार में आ जाती है, पुलिस प्रशासन नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक की टीम सुबह 6:00 बजे से समय सारणी के अंतर्गत लोगों को मार्क्स पहनने की, एक दूसरे से संपर्क में नहीं आ कर सामान को क्रय करने की तथा जल्द से जल्द अपने घर जाने की समझाइश दे रही है प्रशासन द्वारा आज सब्जी मंडी को शासकीय विद्यालय रायपुरिया रोड पर स्थानांतरित की गई, यह प्रयोग सफल रहा, प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक की टीम द्वारा लोगों को यहां पर भी समझाइश दी जा रही थी, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक समय सारणी के बाद सब्जी व्यापारियों की मदद करते हुए अपना कर्तव्य का निर्वाह कर रहे थे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक तथा पुलिस प्रश

मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने में जुटा जिला प्रशासन | Majduro ko apne gharo tak pahuchane main juta jila prashasan

Image
मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने में जुटा जिला प्रशासन बाहर शहर में फंसे मजदूरों को लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई है फिर भी हजारों की संख्या में मजदूर जो महानगरों से पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़ें थे अभी भी कहीं न कहीं रास्ते में है ऐसे मजदूरों की जानकारी मिलने पर प्रशासन उनकी जांच करवाकर हर संभव कोशिश कर रहा है कि वे अतिशीघ्र अपने घरों तक पहुंच जाएं । अन्य जिलों और महानगर से भी ऐसे लोगो को उनके घर भेजने की व्यवस्थाएं की जा रही है।  इन मजदूरों के लिए कई बसें जिला मुख्यालय से निकल रही है जिन पर प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं और ऐसे लोगो की मेडिकल जांच करा कर उनके भोजन की व्यवस्था आदि कर उन्हें रवाना किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला मुख्यालय डिंडौरी से एक बस में यात्रियों का परिक्षण करवाने के उपरांत बस को शहडोल की ओर रवाना किया गया, बताया जाता है की इस बस में सवार लोग डिंडोरी से शहडोल के बीच आने वाले ग्रमीण अंचलों के हैं और उन्हें बसों के द्वारा उनके गांव तक पहुंचने की

बुरहानपुर में केंद्रीयकृत किचन सेड का आज अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण | Burhanpur main kendriykrat kitchen shade ka aaj upper collector

Image
बुरहानपुर में केंद्रीयकृत किचन सेड का आज अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - किचन शेड में निरीक्षण करते हुए अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो उनके साथ जिला परियोजना अधिकारी विजय पचौरी एवं सामाजिक संस्था से राजेन्द्रसिंह ठाकुर व अन्य सभी उपस्थित थे। जिले में जरूरत मंदो, निराश्रित एवं ऐसे लोग जिन्हें भोजन आसानी से आज के इस कोरोना महामारी अभियान की लडाई में नही मिल पा रहा है, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचन सेड स्थापित किया गया है यह कार्य जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना के निर्देशानुसार किया जा रहा है यह किचन सेड नगर निगम के बाजू मे है। इसका संचालन पिछले 3 दिनों से किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सभी जरूरतमंदों को बाटा जा रहा हैं जिससे जिले में कोई भी भूखा न रह पाए। जिले के कोई भी सम्माननीय व्यक्ति जो आगे आकर इस सामुदायिक किचन सेड मे भोजन संबंधी सामग्री दान देना चाहता है दे सकता है। इसके नोडल अधिकारी विजय पचौरी है अधिक जानकारी के लिए उनके मोबा. 9407134877 पर संपर्क

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों से सर्तकता और सावधानी का आग्रह | MP shramjivi patrakar Sangh ke sathiyo se satarkta

Image
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों से सर्तकता और सावधानी का आग्रह रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - वर्तमान मेंं कोराना वाइरस का कहर विश्व व्यापी है  जिसके प्रभाव से कोई भी बच नही सकता यदि वह सतर्क और सावधान नही  है तो । *साथियों*शासन प्रशासन के निर्देश आम जनता के स्वास्थ्य और उनके परिवार की भलाई के लिए ही है।पत्रकार भी सामाजिक प्राणी है उसे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हूए अपने स्वास्थ्य की चिंता भी करना है।आप सभी के पास सदस्यता कार्ड भी है ताकि आपको परेशानी  न हो। पत्रकार होने का यह मतलब भी नही है कि आप पर संक्रमण का असर नहीं होगा।इसलिए आवश्यक है कि आप अनावश्यक न घुमे।जितना हो  सके घर अथवा दफ्तर में बैठकर कार्य करें सभी अधिकारियों के मो.न .मुहैया कराए गए हे , आवश्यक होने पर  संबंधित से सम्पर्क करें। कोराना वायरस से संबधित समाचार प्रशासन से अथवा जनसम्पर्क अधिकारी से प्राप्त होने पर ही प्रकाशित अथवा प्रसारित करें ताकि अधिकृत जानकारी ही जनता में जा सके। हमें खबरों की प्रतिस्पर्धा से अभी बचना चाहिए। प्रशासन से  भी आग्रह किया गया है कि सभी मीडिया कर्मियों को समान रुप से एक

भोपाल जिले की सभी सीमाएं सील, बाहर से आने वालों का अनिवार्यत कराया जाएगा क्वारनटाईन | Bhopal jile ki sabhi simae seal

Image
भोपाल जिले की सभी सीमाएं सील, बाहर से आने वालों का अनिवार्यत कराया जाएगा क्वारनटाईन भोपाल (संतोष जैन) - जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल के आदेशानुसार भोपाल वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर सम्भव उपाय किये जायेंगे और भोपाल जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन कराया जाएगा। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा भोपाल के निकटवर्ती जिलों की सीमाओं पर चैक पोस्ट बनाकर ललारिया चैक पोस्ट बैरसिया, सोहाया चैक पोस्ट बैरसिया विदिशा-भोपाल, रामपुरा बालाचोन चैक पोस्ट बैरसिया सीहोर, भोपाल, पार्वती चैक पोस्ट बैरसिया सीहोर पर बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। केवल भोपाल निवासियों को ही इन पोस्ट से प्रवेश दिया जा रहा हैै। जिला प्रशासन द्वारा अब किसी अन्य जिलों के वासियों को भोपाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही बाहर रह रहे भोपाल निवासियों को भोपाल की सीमा में प्रवेश करते ही प्रशासन द्वारा धर्मशाला, सामुदायिक भवन आदि जगहों पर क्वारनटाईन में रखा जाएगा, उनका स्वस्थ परीक्षण कि

लड़ेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया | Ladega india tabhi to jitega india

Image
लड़ेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया अंजड़ (शकील मंसूरी) - पूरे देश में लाख डाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी उद्देश्य अंजड़ नगर परिषद के मुख्य अधिकारी अमरदास सेनानी अपनी पूरी टीम के साथ नगर के सभी वार्डों में घूम कर फागिंग मशीन द्वारा धुआं उड़ा कर मच्छरों से मुक्त शहर को बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं रात को मशीन से दुआ उड़ाया जाता है और दिन में वादों के अंदर दवाई छिड़का कर नालियों के पास में पाउडर डलवाने का कार्य भी किया जा रहा है नगर परिषद की सफाई टीम के दरोगा अंबाराम भाई कौशल शंकर भाई दरोगा और विजय मेहरा सभी वार्डों में घूम कर साफ सफाई और नालियां गंदी ना हो इस पर सतत नजर बनाए रखें।