आरक्षण हटाओ प्रतिभा बचाओ को लेकर सवर्ण समाज ने दिया ज्ञापन
मुरैना (संजय दीक्षित) - आरक्षण मुक्त बनाने को लेकर संघर्ष छेडने वाले सवर्ण समाज के कुछ युवाओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की है कि आगामी 25 जनवरी 2020 को आरक्षण स्वत: ही समाप्त होने जा रहा है अब इसे और आगे न बढाया जाये। हिन्दुस्तान में समान नागरिक संहिता, कॉमन सिविल कोर्ट सभी देशवासियों को समान अधिकार एक समान सुविधा, एक समान कानून अधिकार, धर्मजाति वर्ग का भेदभाव किए बिना देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी है। इसलिए आरक्षण मुक्त भारत की परिकल्पना जरूरी है। अब तक सिर्फ वोट की राजनीति वाली दम घोंटू तानाशाही शासन व्यवस्था इस देश पर चल रही है जो एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए है अन्य वर्ग और जातियां सब परेशान है। इसलिए तमाम प्रतिभावान सुपात्रों को उपेक्षित, त्रस्कृत, प्रजातांत्रिक और मौलिक अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है, इसलिए कुंठित पीडित युवा देश से पलायन कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर देश पिछड रहा है इससे देश का विकास अवरूद्ध हो रहा है। संघर्ष करने वाले लोगों ने मांग की है कि राज्य व केन्द्र सरकार देश में जाति धर्म के आधार पर कोई पक्षपात न कर सके। इसलिए आरक्षण मुक्त भारत बनाया जाये और देश की प्रतिभाओं को उनका हक दिया जाये। सवर्ण समाज के संघर्षशील लोगों ने रामजानकी मंदिर जीवाजी गंज से रैली निकालकर आरक्षण बचाव को लेकर नारेबाजी की और पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों ने दिनेश डण्डौतिया, गजेन्द्र सिंह राठौर, मनीष उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, रामकुमार परमार, नरेश सिंह, पवन शर्मा, महेश डण्डौतिया, अखिलेश पाराशर, नीरज उपाध्याय, अयज पाराशर, गुड्डू सिकरवार सहित सैकडों लोग सम्मलित थे।
Tags
murena