Posts

Showing posts from August, 2019

सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया 8 किलोमीटर पैदल मार्च | Safai karmachariyo ne apni maango ko lekar nikala pedal march

Image
सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया 8 किलोमीटर पैदल मार्च शीतल तोमर के खिलाफ भी दिया ज्ञापन     पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शनिवार  नगर के सेक्टर नंबर एक में पीथमपुर के लगभग 300 सफाई कर्मचारियों ने धरना आंदोलन करते हुए एक सभा का आयोजन किया। सभा के बाद सभी कर्मचारियों ने लगभग 8 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल व नगर पालिका पीथमपुर में पदस्थ चपरासी शीतल सिंह तोमर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उसके विरोध नारे भी लगाए, और अपनी मांगों को मानने की मांग की। सबसे पहले नगर के सेक्टर नंबर 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित कम्युनिटी हाल मे एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई कर्मचारी एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी सभा में उपस्थित थी। सभी ने अपनी मांगों को लेकर सभा में अपनी बातों को रखा। सभा के बाद एक पैदल मार्च भी निकाला गया। यह पैदल मार्च हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए छत्रछाया कॉलोनी, संजय जलाशय रोड से नगरपालिका कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा, जिसे चपरासी शीतल तोमर ने

पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छीने गए पंचायत राज अधिनियम नई सरकार द्वारा जल्द ही लौटाए जाएंगे - मंत्री कमलेश्वर पटेल | Panchayat raj adhiniyam nai sarkar dwara jald hi lotaye jaenge

Image
पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छीने गए पंचायत राज अधिनियम नई सरकार द्वारा जल्द ही लौटाए जाएंगे -ः मंत्री कमलेश्वर पटेल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर हुआ पंच-सरपंच स्व-सहायता समूह प्रषिक्षण सह-सम्मेलन, हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है, हर वर्ग के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रहीं है। हमारा उद्देष्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के स्वावलंबी एवं आत्म निर्भर बनाना है, इस हेतु नए समूह को 25 हजार रू. एवं सेक्टरवाईस समूह को 50 हजार रू. दिए जाएंगे। साथ ही सरकार की मंषा है कि हर विकासखंड नहीं अपितु हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौषाला खोली जाएं। इसके साथ ही जिले में विकाखंड स्तरों पर स्वयं सहायता महिलाआें के एकत्रिकरण होने पर भवन (हॉल) निर्माण हेतु 3 करोड़ रू. की राषि आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही मप्र सरकार जल्द ही भूतपूर्व भाजपा सरकार द्वारा छीने गए पंचायत राज अधिनियम को भी लागू करेगी, यह मेरा वादा है। उक्त उद्बोधन एवं घोषणा मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामी

नकली सोने के गुरिया को असली बताकर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफतार | Nakli sone ke guriya ko asli batakar bechne wale aaropi giraftar

Image
नकली सोने के गुरिया को असली बताकर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफतार थाना भेडाघाट अपराध क्रमांक 310/19 धारा 420 भा.द.वि.    1-बबलू पिता अर्जुन राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी  मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र 2-राजू पिता धनीराम राठौर उम्र 23 वर्ष सा0 सा0 मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र जप्त मशरूका - बेंटेक्स की नकली सोने की मालाए एवं 03 नग असली सोने के गुरिया जबलपुर (संतोष जैन) - थाना भेडाघाट में दिनाॅक 30-8-19 को प्रमोद कुमार पिता हुकुम अहिरवार उम्र 27 निवासी बिलखरवा थाना भेडाघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि  दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीब 30-32 साल होगी, आलीषान ढाबा के पास मिले जिन्होंने बताया कि हम लोग सोने की माला बेचते हैं, तब उसने दोनें से नाम पूछा तो दोनेा ने अपने नाम बबलू राठौर एवं राजू राठौर दोनेा निवासी नागपुर महाराष्ट्र के बताये, दोनो ने उसे सोने की गुरिया होना बता कर 10 गुरिया 2 हजार रूपये मे दिये। बबलू ने अपना फोन नम्बर देते हुये कहा अगर और सोने की माला की आवश्यकता हो फोन कर लेना, मै और सोने की माला दे दूंगा, एैसा कहते हुये दोनो चले गये। ब

बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते 8 बदमाश गिरफ्तार | Bank main daketi dalne ki yojna banate 8 badmash giraftar

Image
बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते 08 बदमाश गिरफ्तार, देशी पिस्टल, कारतूस, चाकू, राॅड, आदि जप्त जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से) द्वारा घटित हुई  लूट एवं नकबजनी  की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को पूर्व में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में पकडे गये आरोपियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा आरोपियों की पतासाजी हेतु आदेंशित किया गया,। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डाॅ रायसिंह नरवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पाटन श्री रवि सिंह चैहान के मार्ग निर्देशन में क्राइम ब्रांच एवं थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।                 दिनांक 30-08-19 की रात्रि 11 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चैकी बेलखाडू अन्तर्गत ग्राम हरदुआ हार शमशान घाट के पास में 7-8 संदिग्ध बदमाश झाडियों में छिपकर बैठे हुये है जो कहीं डकैती डालने की योजना बना र

विद्यालय में प्रवेश के समय जन्म तिथि लिखे जाने के सम्बंध में प्रधान अध्यापक/अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण | Vidhyalay main pravesh ke samay janm tithi likhe jane ke sambandh main diya gaya prashikshan

Image
विद्यालय में प्रवेश के समय जन्म तिथि लिखे जाने के सम्बंध में प्रधान अध्यापक/अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण जबलपुर (संतोष जैन) - बालक/बालिकाओं के विद्यालय में प्रवेश के समय जन्म तिथि लिखे जाने के सम्बंध में प्रधान अध्यापक/अध्यापकों को पुलिस कन्ट्रोलरूम मे दिया गया प्रशिक्षण, सभी को बताया गया कि प्रवेश के समय माता पिता द्वारा लिखाई गयी जन्म तिथि महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसे सावधानी पूर्वक लिखना चाहिये, यह भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत ‘‘लोक दस्तावेज’’ है आज दिनॉक 31.08.19 को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बालक/बालिकाओं के विरुद्ध घटित हो रहे प्रकरणों में आयु निर्धारण के संबंध में साक्षी के तौर पर स्कूल के प्रधान अध्यापक एंव अध्यापकों को जन्म प्रमाण पत्र के संबंध मे  पुलिस कंट्रोल रुम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में   एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।                 उक्त प्रशिक्षण में जिले के स्कूल के 125 प्रधान अध्यापक एंव अध्यापक  उपस्थित थे। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को जिला अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम व ए.डी.

सरस्वती विद्या मंदिर में भैया बहनों द्वारा मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा | Saraswati vidhya mandir main bheya behna ne mitti ke ganesh ji ki pratima banai

Image
सरस्वती विद्या मंदिर में भैया बहनों ने मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाई मंडलेश्वर (साहिल कुरेशी) - सरस्वती विद्या मंदिर में भैया बहनों द्वारा मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा तैयार कर अपने घरों में स्थापना का संदेश दिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन विद्यालय भवन प्रांगण में सांसद ने किया वृक्षारोपणए | Jawahar navoday vidhyalaya ke nirmanadhin vidhyalaya bhavan prangan main sansad ne kiya vriksharopan

Image
जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन विद्यालय भवन प्रांगण में सांसद ने किया वृक्षारोपणए झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ.1 के निर्माणाधीन विद्यालय भवन प्रांगण में 31 अगस्तए शनिवार को सुबह 10 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने वृक्षारोपण कर अपने उद्बोधन में विद्यालय के विद्यार्थियों को लाभांवित किया। इस अवसर पर उनके साथ विषेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्माए वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोरए भूपेष सिंगोड़ए सरपंच लिंबा भाई एवं मिश्रुभाई भी उपस्थित थे।  प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य अब्दुल हमीद ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सम्मानीय अभिभावक.षिक्षक परिषद् के चयनित सदस्यों का स्वागत कियां। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत द्वारा सभी का अभिवादन किया। तत्पष्चात् प्राचार्य श्री हमीद ने विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ.1 का कक्षा. 7वीं एवं कक्षा. 8वीं के 108 विद्यार्थियों के साथ रातीतलाई के खेल परिसर के अस्थायी भवन में सुचारू रूप

कृषक कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव 3 सितम्बर को जिले के भ्रमण पर | Krashak kalyan mantri sachin yadav 3 September ko jile ke bhraman pr

Image
कृषक कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव 3 सितम्बर को जिले के भ्रमण पर झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री सचिन सुभाष यादव मंत्री म.प्र.षासन कृषक कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण विभाग 03 सितम्बर मंगलवार को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री यादव 3 सितम्बर को इन्दौर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे झाबुआ पहुचकर सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियो से भेंट करेगे एवं विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेगे, तत्पष्चात उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ पर आयोजित किसान एवं पंच-सरपंच सम्मेलन में सम्मिलित होगे। उसके बाद स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद झाबुआ से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगे।

कैबिनेट मंत्री रहेंगे झाबुआ जिले के भ्रमण पर | Cabinet mantri rahenge jhabua jile ke bhraman pr

Image
कैबिनेट मंत्री रहेंगे झाबुआ जिले के भ्रमण पर झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री तुलसी सिलावट कैबिनेट मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन 1 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे झाबुआ में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

सर्पदंश से गयी निर्मला की जान, स्वास्थ्य केंद्र में तोड़ा दम | Sarpdansh se gai nirmala ki jaan

Image
सर्पदंश से गयी निर्मला की जान, स्वास्थ्य केंद्र में तोड़ा दम पेटलावद (मनीष कुमट) - क्षेत्र में बारिश के चलते जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बड़ गया है। जहरीले सांप के काटने से आज एक ओर महिला की जान गई है। कल अमरगढ़ निवासी महिला की सर्पदंश से जान गई थी, आज एक ओर महिला को सांप ने काट लिया है जिससे महिला की मौत हो गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खोखरिया (गुणावद) निवासी निर्मला पति राकेश मावी को कल दोपहर अपने खेत पर घास काटते समय सांप ने काट लिया था। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी ओर परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद लेकर पहुचे जंहा महिला ने दम तोड़ दिया। महिला पोस्टमार्टम पेटलावद में किया गया है।

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में खेला जाता गोटमार के नाम खूनी खेल | Chhindwara jile ke pandurna main khela jata gotmar ke naam khooni khel

Image
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में खेला जाता गोटमार के नाम खूनी खेल छिंदवाड़ा/पाटुर्णा (गयाप्रसाद सोनी)  - गोटमार मेले की शुरुआत 17वीं ई. के लगभग मानी जाती है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे पांढुरना हर वर्ष भादो मास के कृष्ण पक्ष में अमावस्या पोला त्योहार के दूसरे दिन पांढुरना और सावरगांव के बीच बहने वाली जाम मे प्लास के वृक्ष की स्थापना कर पूजा अर्चना कर ने नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं और सूर्योदय से सूर्यास्त तक पत्थर मारकर एक-दूसरे का लहू बहाते हैं। इस घटना में कई लोग घायल हो जाते हैं। इस पथराव में लगभत 13 लोगों की मौत भी हुई है इतनाही नही कई लोगो ने अपने शरीर के महत्वपूर्ण अग भी खोये है जो अपने जीवन मे मेले को गलत मानते है अफसोस जताते है । परंपरा धार्मिक आस्था का प्रतीक मानते है नगर के बीच में नदी के उस पार सावरगांव व पांढुर्ना इस पार को पांढुरना कहा जाता है। कृष्ण पक्ष के दिन यहां बैलों का त्यौहार पोला धूमधाम से मनाया जाता है। इसी के दूसरे दिन साबरगांव के सुरेश कावले परिवार की पुस्तैनी परम्परा स्वरूप जंगल से पलाश के वृक्ष को काटकर घर पर लाने के बाद उस प

बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया | Bachcho ko maati ke ganesh ji banane ka prashikshan diya gaya

Image
बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया मनावर (पवन प्रजापत) - माटी के बप्पा  "एक जनाभियान" के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम-बाकानेर तहसील मनावर , जिला-धार (म.प्र.) में बच्चों को माटी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से दिया गया ,साथ ही प्रतिमा निर्माण में उपयोग में आने वाली उपर्युक्त मिट्टी को तैयार करने की विधि भी बताई गई तथा इस अभियान के उद्देश्य को विस्तार से रखा गया, बच्चों ने बहुत ही उत्साह से गणेश जी बनाना सीखे व ये संकल्प लिया कि हम हमारे हाथों से माटी के गणेश जी बनाकर स्थापना भी इनकी ही करेंगे, जय श्री गणेश

लाठी का खेल दिखा कर मनाते हैं पोला पर्व | Lathi ka khel dikha kr manate hai pola parv

Image
लाठी का खेल दिखा कर मनाते हैं पोला पर्व सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला सौसर विधानसभा जहां से महाराष्ट्र की दूरी मात्र 15 से 20 किलोमीटर है यहां महाराष्ट्र की संस्कृति के अनुसार ही पोला पर्व मनाने की परंपरा है, पोले के पावन पर्व पर जहां किसान बैल जोड़ी को सजाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं वही महाराष्ट्र से लगे मध्य प्रदेश के सौसर विधानसभा की ग्राम बेरडी में कुछ अलग ही ढंग से पोला देखने को मिला,यहां बैल जोड़ी ओला मैदान में आने के पहले ग्रामीण द्वारा एक से बढ़कर एक लाठी का खेल दिखाते हैं, सिर पर मटका रखकर फोड़ा जाता है, ऐसा अचंभाव खेल देखकर भी ग्रामीण आकर्षित होते हैं, इसके बाद सभी किसान पोला मैदान में अपनी जोड़ी लेकर आते हैं, और राम की मुखिया द्वारा सभी जोड़ी का पूजन कर पोला पर्व मनाया जाता है।

पानी भरे दलदल व कीचड़ भरे मार्ग से स्कूल जाते हैं बच्चे | Pani bhare daldal va kichad bhare marg se school jate hai bachche

Image
2 किमी लम्बे पानी भरे दलदल व कीचड़ भरे मार्ग से स्कूल जाते हैं बच्चे, सरकार के विकास के सारे दावे खोखले साबित बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में नोनिहालो का कैसा सवर रहा है भविष्य इसका अंदाजा 2 किमी लम्बे कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल के लिये हाथो मे चप्पल उठाकर निकल रहे छात्र छात्राओं से लगाया जा सकता है। जिससे सरकार के विकास के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बडवाह की ग्राम पंचायत लोंदी बी के ग्राम टांडा से जगतपुरा की मेन सड़क को जोड़ने वाला यह 2 किमी लम्बा कच्चा मार्ग बारिश के दिनों में एक नाले का रूप ले लेता है। घुटने घुटने पानी व दलदल भरे कीचड से इस मार्ग से आमजन का निकलना तो मुश्किल है लेकिन 500 से ज्यादा आबादी वाले ग्राम टांडा के  विद्यार्थियों सहित ग्रामीणजनों को मजबूरन इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है  वही विद्यार्थियों को हाई स्कूल जाना पड़ता हैं। वर्षो से पंचायत, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी का शिकार बना हुआ यह दलदल रूपी मार्ग से दोपहिया वाहनों से भी आना-जाना संभव नहीं है। वही बीमार व गर्भवती महिलाओं के लिये भी मुशीबत बने मार्ग से ग्रामीणजन स्वास्

21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में शिक्षकों ने दिया धरना | 21 sutriy mango ko lekar rajdhani bhopal main shikshko ne diya dharna

Image
21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में शिक्षकों ने दिया धरना, जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक हुए शामिल पेटलावद (मनीष कुमट) - 31 अगस्त को जिले के शिक्षकों द्वारा राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें उनकी मांग सहायक शिक्षकों को पदनाम दिया जाए अध्यापक को पेंशन दिया जाए जैसी करीब 21 मांगो को लेकर करीबन 12000 शिक्षकों ने धरना दिया। ब्लॉक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र शुक्ला एवं तहसील अध्यक्ष शिक्षक संघ के भरत चौधरी के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षक पहुचे।

पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छीने गए पंचायत राज अधिनियम नई सरकार द्वारा जल्द ही लौटाए जाएंगे - मंत्री कमलेश्वर पटेल

Image
पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छीने गए पंचायत राज अधिनियम नई सरकार द्वारा जल्द ही लौटाए जाएंगे - मंत्री कमलेश्वर पटेल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर हुआ पंच-सरपंच स्व-सहायता समूह प्रषिक्षण सह-सम्मेलन, हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है, हर वर्ग के उत्थान के लिए वर्तमान सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रहीं है। हमारा उद्देष्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के स्वावलंबी एवं आत्म निर्भर बनाना है, इस हेतु नए समूह को 25 हजार रू. एवं सेक्टरवाईस समूह को 50 हजार रू. दिए जाएंगे। साथ ही सरकार की मंषा है कि हर विकासखंड नहीं अपितु हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौषाला खोली जाएं। इसके साथ ही जिले में विकाखंड स्तरों पर स्वयं सहायता महिलाआें के एकत्रिकरण होने पर भवन (हॉल) निर्माण हेतु 3 करोड़ रू. की राषि आवंटित की जाएगी। इसके साथ ही मप्र सरकार जल्द ही भूतपूर्व भाजपा सरकार द्वारा छीने गए पंचायत राज अधिनियम को भी लागू करेगी, यह मेरा वादा है। उक्त उद्बोधन एवं घोषणा मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण

सिलाई कढ़ाई बुनाई संस्थान पर मिट्टी के गणपति बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया | Silai kadai bunai sansthan pr mitti ke ganpati banane ka prashikshan pradan kiya

Image
सिलाई कढ़ाई बुनाई संस्थान पर मिट्टी के गणपति बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - स्थानीय सिलाई कढ़ाई बुनाई संस्थान केंद्र स्वर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है वनवासी बालिकाओं को संस्था प्रभारी एस कादरी ने संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी के मार्गदर्शन में मिट्टी के गणपति जी बनाने का प्रशिक्षण दीया कादरी ने उपस्थित महिलाओं को समझाते हुए बताया कि आज जो पेरिस  आप प्लास्टर की प्रतिमाएं बाजार में बेची जा रही है उनसे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है वही हम पूरी धार्मिक आस्था के साथ 10 दिन जिन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना उपासना करते हैं उनको फिर नदी या तालाब में पटक के आ जाते हैं जो लंबे समय तक वहां इसी प्रकार से टूटे-फूटे हमारे गणपति बप्पा पड़े रहते हैं जो धार्मिक भावनाओं को आपकी आवाज पहुंच आते हैं जिस प्रकार से हम दीपावली पर गोबर के गोवर्धन जी की पूजा करते हैं दूज पर गोबर के भील भिलाला की पूजा करते है और उनकोह नदी में ठंडा करते हैं जिससे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता वह हमारी धार्मिक आस्था में भी बनी रहती है इसी प्रकार से अगर मिट्टी के

शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन | Shanti samiti ki bethak ka hua ayojan

Image
शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक एस.आई. झाला एवं हीरालाल माली वाड ने ली एवं उपस्थित सभी धर्मो के लोगो से आव्हान किया गया कि सभी लोग आपसी भाई चारे से त्यौहार को मनायें आगामी गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम और पर्यूषण पर्व को लेकर नगर में शान्ति से त्योहार मनाया जाय जहा पर कुछ परेशानी आ रही हो तो तुरंत पुलिस को बतायें। गाँव मे किस प्रकार का विवाद न हो अफवाह पर ध्यान न देवे, ग्रामवासियों ने भी कहा कि हम आपसी सौहार्द भाईचारे से त्यौहार मनाएंगे।बैठक मे नगर परिषद से लीला डामोर हिंदू समाज से अनोखिलाल प्रजापति जैन समाज से अनूप भंडारी बसोड समाज से कालू बाबा मुकेश बसोड़ मुस्लिम समाज से अकबर चाचा कुरेशी हसन खान पठान दूवारा बताया गया कि दिनांक 9 को ताजिया घर बाहर निकाले जायगे जहाँ आम जन दर्शन कर सकेंगे और रात्रि 10:00 बजे बाद नगर में भ्रमण कराए जाएंगे और दिनाक 10 को दोपहर 3 बजे नगर मैं ब्राह्मण करा कर रंभापुर तालाब में विसर्जन किया जाएंगे बैठक में नगर के पत्रकार गण रहीम शेरानी फारुख शेरानी जाकिर शेख का सराहनीय सहयोग रहा

शांति समिति की बैठक हुई | shanti samiti ki bethak hui

Image
शांति समिति की बैठक हुई टाण्डा/धार ( महेश सिसोदिया) - आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व मोहर्रम को देखते हुए टाण्डा थाना पर शांति समिति की बैठक हुई। टाण्डा थाना पर थाना प्रभारी सुभाष सुलिया ने शांति समिति की बैठक में  बताया कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हो कोई घटना नही हो। त्यौहार में शांति व सोहाद्र की मिशाल पेस हो। थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए पुलिस भी हर मोर्चे पर मुस्तेद रहेगी। आपराधिक प्रवर्ति के लोगो से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान शान्ति समिति की बैठक में नगर के प्रमुख गणमान्य लोग व समस्त मीडियाकर्मि मौजूद थे।

कुए मैं तैरती मिली युवक की लाश | Kue main terti mili yuvak laash

Image
कुएं में मिली युवक की लाश हत्या या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा मामला बिरसा थाना क्षेत्र के पंडाटोला गांव का बालाघाट (टोपराम पटले) - बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडाटोला के एक कुएं में युवक की लाश मिली है । मामला हत्या या आत्महत्या का है पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। सब स्पेक्टर अवधेश कुमार भार्गव ने बताया कि  ग्राम सुरवाही निवासी युवक परसराम मरावी गत बुधवार को अपनी बहन से मिलने ग्राम पंडाटोला गया था और आज ग्राम पंडाटोला के एक सार्वजनिक कुएं में उसकी लाश  मिली । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कुएं से बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। व जांच में जुटी है।

मिट्टी की प्रतिमाएं ही करें स्थापित - कलेक्टर श्री डाड | Mitti ki pratimae hi kare sthapit - Collector shri dod

Image
मिट्टी की प्रतिमाएं ही करें स्थापित - कलेक्टर श्री डाड शांति समिति की बैठक हुई संपन्न खरगोन (हर्ष गुप्ता) - शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आने वाले महत्वपूर्ण त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का आव्हान विधायक श्री रवि जोशी और कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड सहित शांति समिति के सदस्यों ने किया। बैठक में गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, अनंत चतुर्दशी और नवरात्रि घटस्थापना के लिए तमाम सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के उपरांत कलेक्टर श्री डाड द्वारा निर्देश दिए गए। नगर पालिका और एमपीईबी को समय पर समुचित व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री डाड नवरात्रि पर्व पर माता की मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की घटस्थापना करने का आव्हान भी किया। उन्होंने कहा कि पीओपी से बनी प्रतिमाओं पर धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी है। कोई भी व्यापारी व विक्रेता पीओपी से बनी प्रतिमा नहीं बेचेगा, अन्यथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन गौर, उपा

छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश जी | Chaatr chaatrao ne apne hatho se banaye maati ke ganesh ji

Image
छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश जी धरमपुरी (गोलू पटेल) - कलेक्टर श्रीकांत बनोट ने धार जिले में प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मुर्तियो पर परिवहन व विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि प्लासटर आफ पेरिस से बनाई गई मुर्तिया पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि  किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाओं को आहत न हों। ओर आम जन माटी से बनी गणेश जी की मुर्तियो की स्थापना करने की सलाह दी। उसी के तहत आज नर्मदा समग्र के कार्यकर्ताओं ने धरमपुरी की  सरस्वती शिशु मंदिर  स्कुल मे  मिट्टी  के गणेशजी बनाने का एक  कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 10वी तक के छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से माटी के गणेश जी की मुर्तियो का निर्माण करना सिखाया मोहन प्रजापत कलाकार बच्चो को गणेश जी बनाना सिखाए  गणेश जी बनाने में जो सामग्री लगी वह बच्चो को नर्मदा समग्र के कार्यकर्ताओं ने उपलब्ध करवाई नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता  प्रशांतविनोद शर्मा ने बताया कि धरमपुरीआओ बनाए अपने हाथो से अपने ग

ईएसआईसी अस्पताल के लिए ज्ञापन सौंपा | ESIC aspatal ke liye gyapan sopa

Image
ईएसआईसी अस्पताल के लिए ज्ञापन सौंपा पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज 31 अगस्त शनिवार दोपहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर बालमुकुंद सिंह गौतम के आदेशानुसार पीथमपुर मजदूर नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तुलसीराम जी सिलावट से मुलाकात कर पीथमपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ संबंध में चर्चा की l मजदूरों के लिए ईएसआईसी अस्पतालकी मांग को लेकर  ज्ञापन सौंपा l प्रतिनिधि मंडल में रमेश मिश्रा लोकेंद्र सिंह लकीपटेल  शुभम पवार अर्जी शर्मा  गिरीश पटेल  सीताराम राठौर फोर्स मोटर आदि मजदूर नेताओं ने भोपाल में  सिलावट जी को जाकर ज्ञापन सौंपाl

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस वाहन चालक नाबालिगों पर करेगी कार्यवाही | Operation prahar ke taht police vahan chalak nabaligo pr karegi karywahi

Image
ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस वाहन चालक नाबालिगों पर करेगी कार्यवाही ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ऑपरेशन प्रहार के तहत क्या मांधाता पुलिस ओम्कारेश्वर में दौड़ रहे तीन पहिया चार पहिया वाहन चालक टेंपो नाबालिगों पर कार्रवाई होगी ओकारेश्वर में विभिन्न विभिन्न स्थानों से आने वाली बसों के बस स्टैंड पर प्रवेश करते ही आसपास टेंपो बस को घेर लेते हैं इतना ही नहीं आदिवासी समाज धर्मशाला में आने वाली यात्री बस यात्रिका धर्मशाला के पास रुकने वाली बसों के आसपास भी बड़ी संख्या में टेंपो चालक तेज गति से वाहन चलाकर यातायात नियमों की जहां धज्जियां उड़ा रहे हैं वही श्रद्धालुओं के साथ भी खुली लूट कर रहे हैं अब नाबालिक चला रहा है शराब पीकर चला रहा है वाहनों के कागज कंप्लीट है या नहीं इसकी जांच पुलिस और परिवहन विभाग नहीं करता है खंडवा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चल रही कार्रवाई के तहत क्या कार्रवाई होगी या श्रद्धालुओं नगरवासी इसी परेशान होते रहेंगे स्थानीय रहवासियों ने अव्यवस्थित खड़े होने वाले वाहनों को व्यवस्थित बस स्टैंड पर खड़े करवाने तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है क्या कहते है जिम

12 वे दिन तहसीलदार और पार्टी के पदाधिकारियों ने अनशन खत्म करवाया

Image
12 वे दिन तहसीलदार और पार्टी के पदाधिकारियों ने अनशन खत्म करवाया धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुराने बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर बन रहे भवन निर्माण को लेकर 2 पार्षद विगत 12 दिवस से अनशन पर थे इस बीच पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद के बीच कई आरोप-प्रत्यारोप भी लगे इसी को लेकर तहसीलदार अजमेर से गोड शनिवार शाम धरना स्थल पर पहुंचे तथा अनशन खत्म करने का आग्रह किया तहसीलदार अजमेर से गौड ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है न्यायपालिका पर भरोसा रखिए उनके कहने  भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पार्षदों को  जूस पिलाकर अनशन समाप्त किया गया  वहां पर भारतीय जनता पार्टी के विष्णु नवरंग जगदीश  मूंदड़ा महेंद्र मदनपुरिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे

पुलिस ने अवैध धंधों में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मुहिम चलाई | Police ne awaidh dhando ewam asamajik tatwo ke viruddh muhim chalai

Image
पुलिस ने अवैध धंधों में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मुहिम चलाई ओंकारेश्वर (ललित दुबे ) - खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के  निर्देश थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध धंधों में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है इसी के तहत मोरटक्का चौकी  पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत ग्राम थापना में दो आरोपियों को गांजा पीते पकड़ा  गांजा जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की थाना प्रभारी मांघाता ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार आपरेशन प्रहार के तहत सर्चिंग की जा रही थी जीसमे  अजय पिता पप्पू अरुण पिता रामपुरी को पकड़ा। जिनके पास से 8 पुड़िया गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरक्षक सुरेंद्र शेलेन्द्र एवं गजेंद्र की भूमिका सराहनीय रही। ज्ञात हो की खेड़ी घाट में नर्मदा के तट पर भी आश्रम पर रात 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक शराब और गांजे का सेवन करने वालों की भीड़ लगी रहती है

प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी धार में गणेश प्रतिमा स्थापना में होंगी शामिल | PM ki dharmpatni ganesh pratima sthapna main hongi shamil

Image
प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी धार में गणेश प्रतिमा स्थापना में होंगी शामिल  विजयश्री स्पोट्स क्लब द्वारा किया जा रहा आयोजन 

मध्य क्षेत्र के बालक और पश्चिम क्षेत्र की बालिकाएं रही विजेता | Madhya shetr ke balak or pashchim shetr ki balikae rhi vijeta

Image
मध्य क्षेत्र के बालक और पश्चिम क्षेत्र की बालिकाएं रही विजेता दो दिवसीय राज्य स्तरीय थ्रो-बाल प्रतियोगिता का हुआ समापन खरगोन (हर्ष गुप्ता) - शासकीय देवी अहिल्या बालक उमावि क्र.2 के खेल मैदान जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विभागीय राज्य स्तरीय थ्रो-बॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। शनिवार को हुए फाईनल मुकाबले में सीनियर, जूनियर व मिनी तीनों वर्गों में बालकों में मध्य क्षेत्र तथा बालिकाओं में पश्चिम क्षेत्र विजेता रहा। प्रतियोगिता आयोजन समिति अध्यक्ष सहायक आयुक्त श्री जेएस डामोर ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन पूर्व क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, मध्य क्षेत्र तथा पश्चिम क्षेत्रों की बालक व बालिकाओं की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इन क्षेत्रों में से बालक व बालिकाओं की एक-एक टीम फाईनल में पहुंची। शनिवार को हुए फाईनल मुकाबले में बालकों में सीनियर वर्ग में मध्य ने पश्चिम को 2-0 से, जूनियर वर्ग में मध्य ने दक्षिण को 2-0 तथा मिनी वर्ग में मध्य ने दक्षिण को 2-0 से हराया। वहीं बालिकाओं में सीनियर वर्ग में पश्चिम ने दक्षिण को 2-1 से, जूनियर वर्ग में पश्चिम ने मध्य को