Posts

Showing posts from October, 2019

3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, अधेड पर केस दर्ज | 3 saal ki bachchi se dushkarm, adhed pr case darj

Image
3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, अधेड पर केस दर्ज अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर अंजड के श्रीराम कालोनीं में तिन साल की बच्ची से रेप का मामला, पड़ोस में रहने वाले ऐक अधेड पुरूष पर आरोप, वहीं पिडीता अंजड कि ऐक निजी स्कूल केजी फस्ट क्लास में पढ़ती है पिडीता के पिता के मुताबिक, बच्ची ने माँ और बुआ को खुद हुए दुष्कर्म के बारे में रो-रोकर बताया, परिवार जनों से मिली जानकारी अनुसार घटना दिनांक 29/10/19 भाईदुज के दिन पडोस में रहने वाले ऐक परिवार कि ऐक बच्ची ने अपनी माँ और भुआ को अपने साथ घटी घटना बताई दो दिन बाद बच्ची की हालत खराब होने पर गुरुवार दोपहर बच्ची को बडवानी के ऐक निजी अस्पताल में दिखाने के बाद जिला चिकित्सालय में चेकप कराया गया है। गुरूवार देररात बच्ची के माता पिता और परिजनों ने थाना अंजड थाना में पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। लड़की की मां ने इसकी शिकायत दी थी। आरोप है कि मंगलवार को बच्ची पडोस के घर में हमेशा कि तरह खेलने गई थी। इस दौरान 3 साल की बेटी घर पर अकेली थी। बच्ची ने घर आकर माँ और अन्य लोगों को अपनी आप बिती बताई परिवार वालों ने देखा कि लड़की के कपड़े अस्त-व्

हिन्दू जागरण मंच रतलाम द्वारा निकाली गई विशाल भव्य वाहन रैली | Hindu jagran manch ratlam dwara nikali gai vishal bhavy vahan raily

Image
हिन्दू जागरण मंच रतलाम द्वारा निकाली गई विशाल भव्य वाहन रैली रतलाम - हिंदू जागरण मंच रतलाम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में आज विशाल वाहन रैली निकाली गई। जिसमें हिंदू जागरण मंच कार्यकारिणी के उज्जैन विभाग संयोजक नेपाल सिंह डोडिया, प्रांत अध्यक्ष आशीष बसु,रतलाम जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया व अन्य सभी पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में युवा,वरिष्ठ एवं माताएं बहने शामिल हुए, बिरमावल से इस भव्य रैली में सूर्या मित्र मंडल से सूर्या पाटीदार, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल खारीवाल, निलेश, मुकेश, रंजीत, काना व  अन्य युवा साथी शामिल हुए रैली का प्रारंभ अंबेडकर भवन पोलो ग्राउंड रतलाम से होकर रतलाम के प्रमुख मार्गो से होती हुई अंबेडकर पोलो ग्राउंड पर रैली का समापन हुआ। उपरोक्त जानकारी खारोल समाज पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपाल बिरमावल ने दी।

आज का दीन इन दोनों भारत देश की विभूतियों के स्मरण का दीन है - विधायक डॉ हीरालाल अलावा | Aaj ka din in dono bharat desh ki vibhutiyo ke smaran ka din hai

Image
आज का दीन इन दोनों भारत देश की विभूतियों के स्मरण का दीन है - विधायक डॉ हीरालाल अलावा मनावर (पवन प्रजापत) - आज काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक कार्यालय पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 35 वीं पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार वल्लवभाई पटेल की 144 वीं जयंती पर पूष्प समर्पित तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि आज का दीन इन दोनों भारत देश की विभूतियों के स्मरण का दीन है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनीधी बबलू दरबार, नगर काग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी, संतोष काकरेचा, इरशादअलि एडवोहकेट, अरूण गर्ग, रुपेश जौहरी, टोंकी सरंपच नाथूलाल पंवार, करण मंडलोई, दिनेश ठाकुर, ऋषभ किमती सहीत कई काग्रेस नेता मोजूद थे।

नगर परिषद प्रांगण में मनाई गई वल्लभ भाई पटेल जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि | Nagar parishad prangan main manai gai

Image
नगर परिषद प्रांगण में मनाई गई वल्लभ भाई पटेल जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि अंजड (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अंजड प्रांगण में गुरुवार को नगर परिषद उपाध्यक्ष, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदगण सहित ब्लॉक कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई। इस दौरान लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल एवं पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सरदार बल्लभ भाई ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वतंत्र भारत को समग्र राष्ट्रवाद का रुप दिया। वहीं सरदार पटेल 562 रियासतों का एकिकरण कर भारत गणराज्य कि स्थापना करने में अहम योगदान को याद किया गया।  नगर परिषद उपाध्यक्ष जिराती ने समग्र भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई की सच्ची ‌र्श्रद्धांजलि उनके राष्ट्रवाद की नीतियों को आत्मसात कर ही कर सकते हैं। मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष रण्छौड जिराती, ब्लॉक अध्यक्ष महादेव धनगर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, सीएमओ अमरदास सेनानी सहित

सांसद गुमानसिंग डामोर ने बामनिया से किया गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ, यात्रा के दौरान कुछ इस अंदाज में किया भोजन | Sansad guman singh damor ne bamniya se kiya gandhi sandesh yatra ka shubharambh

Image
सांसद गुमानसिंग डामोर ने बामनिया से किया गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ, यात्रा के दौरान कुछ इस अंदाज में किया भोजन बामणिया (प्रितेश जैन) - रतलाम-झाबुआ लोकसभा सांसद गुमानसिंग डामोर द्वारा गुरूवार को बामनिया से गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय योजना अनुसार क्षेत्रीय सांसदो द्वारा अपने, अपने प्रत्येक विधानसभा में 150 किलोमीटर की यात्रा निकालना तय हुआ है। उसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 31/ 10 /2019 गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पेटलावद में दो दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस सांसद गुमान सिंह डामोर ने गांधी संदेश-यात्रा के दौरान बामनिया में चौकीदार फलिया में सोहन डामोर के यहां देशी अंदाज में भोजन किया। साथ ही भोजन पश्चात यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मोईचारणी ग्राम पंचायत पहुचे जंहा ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। और कई निराकरण तत्तकाल भी किये। बामनिया में लोकसभा चुनाव के पहले कुछ ट्रेन का स्टापेज का वादे किए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए जिससे गांव की जनता में नाराजगी नजर आई एवम ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए कार्यकर्ता ओ

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की कांग्रेस ने मनाई जयंती | Indira gandhi ki punyatithi evam sardar vallabh bhai patel ki congress ne manai jayanti

Image
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की कांग्रेस ने मनाई जयंती पेटलावद (मनीष कुमट) - ब्लाक कांग्रेस कमेटी पेटलावद एवं शहर कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा जी को उनकी 35 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया साथ ही लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जन्म जयंती पर स्मरण किया और दोनों हस्तियों को उनके योगदान एव राष्ट्रीय एकता और अखंडना के लिए किए गए कार्यो एव देश के नवनिर्माण में उनके अनुषंय योगदान के लिए याद रखा। इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर याद किया गया। इस अवसर पर जीवन ठाकुर, चंदू राठौर, विक्रम चावडा, नाना गोयल,बबलू राठौर, जगदीश जानी, पपु पडियार, विनोद चौधरी, हरचन्द डामर, राजकुमार मुथा, शुभम मकवाना, उत्तम राठौर, जयदीप सतोगिया, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश केबिनेट: किसानों के लिए 1 माह का वेतन देंगे मंत्री, मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में धरना,इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी | Pradesh cabinet: Kisano ke liye 1 mah ka vetan denge mantri

Image
प्रदेश केबिनेट: किसानों के लिए 1 माह का वेतन देंगे मंत्री, मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में धरना,इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को भोपाल  में संपन्न  कैबिनेट की बैठक मे एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में  कैबिनेट के सदस्यो ने सीएम कमलनाथ का सम्मान किया। साथ ही मैग्नीफिसेंट एमपी इन्वेस्टर समिट और झाबुआ चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर कैबिनेट मंत्रियों ने सीएम को बधाई दी।बैठक खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी।कैबिनेट में सभी मंत्रियों ने किसानों के लिए एक एक महिने का वेतन दिया। वही केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में जाकर धरना देने की बात कही। कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार द्वारा अतिवृष्टि के लिए राहत पैकेज ना दे दिए जाने को लेकर चिंता जताई गई। साथ ही कहा गया कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। मंत्रियों ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी 4 नवंबर को मध्यप्रदेश में जो प्रदर्शन करने जा रही है, वह प्रधान

म.प्र. स्थापना दिवस 01 नवंबर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन में आयोजित होगा | MP stahpna divas 1 november ka karyakram drp line main ayojit hoga

Image
म.प्र. स्थापना दिवस 01 नवंबर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन में आयोजित होगा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल होगे मुख्य अतिथि झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा 01 नवंबर 2019 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने के निर्देश जारी किये गये है। झाबुआ जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेष स्थापना दिवस 1 नवम्बर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन झाबुआ में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। संदेश वाचन के बाद संकल्प होगा। संकल्प के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन होगा। तत्पश्चात जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को पुरस्कृत किया जाएगा।  स्थापना दिवस का कार्यक्रम जनपद स्तर पर भी आयोजित होगा।जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवम प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बाताया की मंत्रीजी दोपहर 1

शहर में एकता दौड का हुआ आयोजन कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना | Shahar main ekta dod ka hua ayojan collector ne hari jhandi

Image
शहर में एकता दौड का हुआ आयोजन कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना झाबुआ (मनीष कुमट) - स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। एकता दिवस के अवसर पर आज राजवाडा चैक से एकता दौड का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के खिलाडी षासकीय सेवक सहित शहर वासीयो ने एकता का संदेश देने के लिए दौड लगाई। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दौड रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड राजवाडा चैक से प्रारभं होकर नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर, पुलिस लाईन होते हुए यातायात गार्डन पुलिस लाईन झाबुआ पर सम्पन्न हुई।

जब तक सुरज चांद रहेंगा इंदिरा तेरा नाम रहेंगा | Jab tak suraj chand rahega indira tera naam rahega

Image
जब तक सुरज चांद रहेंगा इंदिरा तेरा नाम रहेंगा श्रीमती गांधी एवं श्री पटेल के सपनो को साकार करने का संकल्प दिलाकर राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे गुरुवार को भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री एवं विश्वभर मे लोहा मनवाने वाली स्व. इंदिरा गांधी की 35 वे शहिद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई गई। कार्यक्रम मे नेताओ ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को स्व. श्रीमती गांधी एवं सरदार पटेल के सपनो को साकार करने का संकल्प दिलाकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बडी संख्या मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित किया जिला कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित आसपास के ब्लाक स्तरो पर कांग्रेस पार्टी द्धारा पुर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्ल

कल हुए रेलवे उदघाटन के बाद आज रेल गाडी पचास मिनट लेट अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची | Kal hue railway idghatan ke baad aaj rail gadi 50 minute late alirajpur railway station pahuchi

Image
कल हुए रेलवे उदघाटन के बाद आज रेल गाडी पचास मिनट लेट अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंची आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गत 30 अक्टुम्बर बुधवार को अलीराजपुर के ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन ओर नई रेल गाडी का उदघाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया था। जिसमे क्षेत्रिय सासंद गुमानसिंह डामोर, पुर्व रेल राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा, छोटाउदयपुर की सासंद गीतागेन राठवा सहित अनेक जनप्रतिनिधियो भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के हजारो जिलेवासी इसके गवाह बने थे ओर नई रेल गाडी का ढोल-ढमाको एवं आतिशबाजी के बिच जोरदार स्वागत किया गया था। इस पल को मौजूद लोगो ने अपने-अपने मोबाईल केमरे मे भी केद किया। बडोदा-छोटाउयपुर से अलीराजपुर आने वाली रेल गाडी जिसका आने का टाईम टेबल प्रतिदिन दोपहर 1ः40 बजे का है। वह रेल गाडी आज गुरुवार को करीब पचास मिनट लेट से अलीराजपुर के ग्राम सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यानि अलीराजपुर आने वाली रेल गाडी दोपहर 2ः35 मिनट मे सेजा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उक्त गाडी मे से गुजरात से आने वाले करीब पचास के लगभग यात्री सेजा रेलवे स्टेशन पर उतरे। आज गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आमजनो ओर जाने वाले यात

लववंशी बने ग्राम खरसोडा अध्यक्ष | Lovevanshi bane gram kharsoda adhyaksh

Image
लववंशी बने ग्राम खरसोडा अध्यक्ष तिरला (बगदीराम चौहान) - कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रवण जी सेन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए। ग्राम खरसोडा के युवा और सामाजिक कार्यकर्ता विमल लववंशी को खरसोडा ग्राम अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। विमल लववंशी  ने कहा कि संघ ने जो जिम्मेदारी दी है उसका तन मन और धन से इस पद का निर्वहन करूंगा । लववंशी पहले से समाज कार्य में सक्रिय व्यक्तिव है । इस अवसर पर ग्रामीणजन और   ग्राम के लोधा युवा शक्ति ने शुभकामनाएं ओर उज्वल भविष्य की कामना की और बधाई दी ।

खेलो इंडिया खुथ गेम 2020 (गुहाटी) में रोशनी का चयन | Khelo india youth game 2020 guhati main roshni ka chayan

Image
खेलो इंडिया खुथ गेम 2020 (गुहाटी) में रोशनी का चयन आमला (रोहित दुबे) - खेलो इंडिया खुथ गेम 2020 (गुहाटी) बालिका फ्री स्टाइल अंडर-21 उम्र समूह कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया दिनांक 30/10/2019 को मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ इंदौर के तत्वावधान में श्री विजय बहादुर व्यायामशाला इंदौर में सम्पन्न हुई। ट्रायल में कुल 17 पहलवानो के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें से सात बालिका पहलवान का राज्य स्तर से चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में आमला विकास खंड के ग्राम बांगा के जनपद सदस्य ओमप्रकाश यदुवंशी की बेटी कु.रोशनी यदुवंशी का भी चयन हुआ है। ओमप्रकाश यदुवंशी ने बताया कि यह राज्य स्तरीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता थी जिसमें सत्रह बालिका पहलवानो ने हिस्सा लिया और आगामी जनवरी 2020 मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सात पहलवानो का चयन हुआ है जिसमें रोशनी का चयन हुआ है। फिलहाल रोशनी पिछले एक वर्ष से हरियाणा के हिसार में कुश्ती की कोचिंग कर रही और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। इसके पूर्व में भी रोशनी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में

विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने नगर भ्रमण कर जानी समस्या किया समाधान | Vidhayak dr yogesh pandagre ne nagar bhraman kr jani samasya kiya samadhan

Image
विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने नगर भ्रमण कर जानी समस्या किया समाधान दिपावली मिलन कार्यक्रम में हुऐ शामिल आमला (रोहित दुबे) - क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने बुधवार नगर को नगर की उपनगरी बोड़खी स्थित वार्ड 17 में दीपावली के दिन 11 के.व्ही. लाईन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हुऐ मजदूर स्व. कमलेश लोखण्डे के घर मिलने गये एवं परिजनों को सांत्वना देते हुऐ हर संभव मदद का आश्वासन दिया और 11 के.व्ही लाईन को रिहायशी क्षेत्र से हटाने का आश्वासन दिया। विधायक नगर के लक्ष्मण नगर,बल्लाचाल एवं बढई चाल क्षेत्र में नगरपालिका सी.एम.ओ. श्री खाडे कोे साथ लेकर लोगो की समस्याऐं जानी। यहां बल्लाचाल से बढ़ईचाल पंहुचमार्ग की नदी पर रपटा निर्माण एवं पंहुचमार्ग बनवाने का आश्वासन दिया जिसके संबंध में तत्काल ही सी.एम.ओ. नगरपालिका आमला को प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिये गये। बल्लाचाल क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं मंच निर्माण हेतु दो लाख रूपयें की राशि स्वीकृत की।  आमला के व्यापारियों के मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र गढेकर, भाजपा नेता अशोक

कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ली विधायक पद की शपथ | Kantilal bhuriya ne pradesh ke mukhymantri ki upastithi main li vidhayak pad ki shapath

Image
कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ली विधायक पद की शपथ झाबुआ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उस पर खरा उतरूंगा – विधायक कांतिलाल भूरिया झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ विधानसभा के उप-चुनाव में भारी बहुमतों से विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने 31 अक्टूबर, गुरूवार को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच विधानसभा सभा भवन भोपाल में अपने पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण अवसर पर स्वयं मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्वियजसिंह, एआईसीसी के प्रभारी दीपक बावरिया जैसे कई बड़े नेता, मंत्रीगण एवं झाबुआ जिले से भी विधायकगण तथा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। कांतिलाल भूरिया को विधायक पद की शपथ विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने दिलवाई। बाद मीडिया से चर्चा में विधायक श्री भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा की जनता ने जो उन्हंे आर्षीवाद दिया है, उस पर वे खरे उतरेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा।  जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्तात्रय हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल एवं आचार्य नामदेव ने बताया

देश के महान नेताओं को याद कर कांग्रेस ने मनाई पुण्यतिथि | Desh ke mahan netao ko yaad kr congress ne manai punyatithi

Image
देश के महान नेताओं को याद कर कांग्रेस ने मनाई पुण्यतिथि थांदला (कादर शेख) - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा गांधी एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी देश की सबसे मजबूत,कर्मठ,जुझारू महिला थी।भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव उनके अद्भुत विलक्षण प्रतिभा के बल पर मिला।देश के प्रति इनके द्वारा किये गये असंख्य रचनात्मक कार्य व उपलब्धियों को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है।हमें देश हित में हमारे महान नेताओं से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र के निर्माण में हमें अपनी अग्रणी भूमिका को निभाना चाहिए तो ही हम हमारे देशभक्त नेताओं के प्रति एक सच्ची पुण्यतिथि व जयंती मनाना सार्थक होगी।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर,युवा नेता जसवंत भाबर, पार्षद काऊ जैन,आनंद चौहान,कमालुद्दीन शेख,पूर्व पार्षद  अक्षय भट्ट,कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कादर श

अजब बोराली में बाबुलाल का गजब कारनामा | Ajab borali main babulaal ka gajab karnama

Image
अजब बोराली में बाबुलाल का गजब कारनामा 6 सदस्यों का परिवार खुले में शौच करने को मजबूर  सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो गरीब परिवार को कर दिया अपात्र घोषित बाबुलाल का कारनामा फिर हुआ उजागर पेटलावद (मनीष कुमट) - स्वच्छ भारत अभियान के तहत जंहा पूरे भारत को देश के प्रधानमंत्री शौच मुक्त करना चाहते है, ओर देश की तस्वीर बदलने हेतु लाखो करोड़ो रूपये खर्च भी कर रहे है। जिससे गरीब पिछडो को भी खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। लेकिन मोटी तनख्वाह पाने वाले भ्रष्ट अधिकारी और पंचायतो में लूट मंचाने वाले सरपंच सचिव देश के प्रधानमंत्री के सपने को चूर-चूर कर रहे है। ओर गरीब आदिवासियों को योजनाओं से वंचित कर उनके हक पर डाका डाल रहे है।  सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा था। जिसमे ओडीएफ घोषित भी किये गए। किन्तु झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील में स्वच्छ भारत अभियान के भ्रष्टाचारी ब्लॉक समन्वयक अधि

आज से शुरू हो रहा है आस्था का महापर्व छठ | Aaj se shuru ho rha hai astha ka maha parv chhat

Image
आज से शुरू हो रहा है आस्था का महापर्व छठ  सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर 3 नवंबर रविवार को होगा व्रत संपन्न पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस का शुभारंभ 31 अक्टूबर यानी आज से हो रहा है। यह पर्व चार दिन तक चलता है। नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान वह पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं। यह त्योहार पूर्वी भारत के बिहार, राझारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। पारिवारिक सुख-समृध्दि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और यह कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्त होता है। छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। सूर्य प्रत्यक्ष रूप में दिखाई देने वाले देवता हैं जो पृथ्वी पर सभी प्राणियों के जीवन का आधार हैं। सूर्य देव के साथ-साथ छठ पर छठी मैया की प

इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल को स्मरर्ण किया | Indira gandhi evam sardar patel ko smaran kiya

Image
इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल को स्मरर्ण किया मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - ब्लाक कांग्रेस कमेटी मेघनगर द्वारा स्थानीय विधायक  कार्यलय पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री।मति इंदिरा जी को उनकी 35 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया साथ ही  भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जन्म जयंती पर स्मरण  किया और दोनों हस्तियों को उनके योगदान एव राष्ट्रीय एकता और अखंडना के लिए किए गए कार्यो एव देश के नवनिर्माण में उनके अनुषंय योगदान के लिए याद रखा इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी चित्तरो पर।मालियपन कर के याद किया गया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी व स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कमलनाथ विचार सद्द्भावना मंच जिला अध्यक्ष शाहरुख खान पार्षद एव शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनन्दी पडियार युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की डोडियार  महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शायदा भाबोर अमित लालवानी(मोनू),रोशन बारिया, संगीता चारेल, अरुण ओहरी ,रोशन  मेडा ,यूसुफ नन्ने खा उक्त जानकारी मीडिया सेल अध्यक्ष असगर अली बोहरा ने दी है

भाजपा विधायक के गृह ग्राम में पेयजल को तरस रहे ग्रामीण | Bhajpa vidhayak ke grah gram main pay jal ko taras rhe gramin

Image
भाजपा विधायक के गृह ग्राम में पेयजल को तरस रहे ग्रामीण ससुन्दरा पंचायत में नलजल व्यवस्था में हो रही लापरवाही आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ग्राम पंचायत ससुन्दरा के ग्रामीण बारिश के मौसम में पेयजल के लिए परेशान है ।बताया जाता है कि वर्तमान भाजपा विधायक योगेश पण्डागरे का गृह ग्राम है ।लेकिन फिर भी हजारो की जनसंख्या वाले ग्राम में पेयजल के लिए लोग परेशान है ।ग्रामीणों ने बताया पेयजल के अलावा अन्य मामलों में विधायक महोदय को काल करने पर वे काल रिसीव ही नही करते।आलम यह है कि पंचायत में लगभग 400 नल कनेक्शन है और पैतीस सो की जनसंख्या व 20 वार्ड है लेकिन ग्राम पंचायत में नल किसी वार्ड में 8 दिन किसी वार्ड में 10 तो कही 15 दिनों में आते है वह भी 20 से 25 मिनट जिसमे ग्रामीण इतने दिनों के अंतराल हेतु पेयजल स्टोर भी नही कर पाते ।वार्ड नम्बर 16 के संदीप हरोडे ने बताया उनके वार्ड में 10 से 15 दिनों के अंतराल में नल खोले जाते है ।वही वार्ड नम्बर 20 के पंडरी धोटे ने बताया उनके वार्ड में कभी 8 तो कभी 10 दिनों में नल खोले जाते है ।यही हाल पंचायत के अन्य वार्डो का भी है ।ग्राम पंचायत में इतनी

श्रमिकों को नहीं मिल रहा है निर्धारित वेतन, न्यूनतम मजदूरी देने की मांग | Shramiko ko nhi mil rha hai nirdharit vetan

Image
श्रमिकों को नहीं मिल रहा है निर्धारित वेतन, न्यूनतम मजदूरी देने की मांग पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश खडसे ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर कमेटी के अनुसार, पीथमपुर को शासन द्वारा निर्धारित  दर से श्रमिकों को वेतन नहीं मिल रहा है । श्री खडसे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अकुशल मज़ूदर को महीने की न्यूनतम मज़दूरी 14,842 रुपया , जो अर्ध-कुशल मज़दूर है उनको 16,341 रुपये ,और कुशल मज़दूर को 17,991 रुपये दिए जाएं।   भारत के प्रधानमंत्री , श्रम मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खडसे ने मांग की। और बतलाया कि देश के शहरों में नौकरी में लगे 45 फीसदी भारतीयों को 10 हजार रुपये या फिर इससे कम वेतन मिलता है। महिलाओं को मिलती है कम सैलरी ,महिलाएं और पुरुष नौकरी करते हैं, वो कैजुअल और स्वंय का कार्य करने वालों से ज्यादा कमाते हैं।  शहर, गांव के बीच जारी है खाई हालांकि कमाने के मामले में अभी भी शहर और गांव के बीच खाई जारी है। सभी सेक्टर में शहर में मिलने वाला वेतन, गांव के लोगों को कम मिलता है। वहीं महिलाओं और पुरुषों को मिलने वाले वेतन में भी काफी असमानता

पीथमपुर से घाटाबिल्लोद टोल रोड पर गड्ढे ही गड्ढे | Pithampur se ghatabillod toll road pr gadde hi gadde

Image
पीथमपुर से घाटाबिल्लोद टोल रोड पर गड्ढे ही गड्ढे    पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका उद्योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध पीथमपुर के सेक्टर नंबर 3 सागौर कुटी ब्रिज के वहां मुख्य मार्ग पर पर  बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। जिससे आए दिन कई छोटी- बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है । क्षेत्र के कई नेताओं ने टोल रोड के खिलाफ  अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए  ।कई शिकायतों के बाद भी  सड़क का सुधार नहीं हो रहा है।  आला अधिकारी चुप है , क्षेत्र के नेता  व  कार्यकर्ताओं ने मंत्री महोदय को भी अवगत करा दिया है। फिर सड़क का सुधार नहीं हो रहा है।

छठ पूजा का उत्साह चरम पर, सूर्य देव की पूजा का महापर्व है छठ | Chhat pooja ka utsah charam pr

Image
छठ पूजा का उत्साह चरम पर, सूर्य देव की पूजा का महापर्व है छठ  पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 2 नवंबर शनिवार की शाम सूर्य को अर्ध्य देकर एवं 3 नवंबर रविवार की सुबह जलाशयों पर सूर्य भगवान की आराधना की जाएगी और उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत धारी व्रत का समापन करेंगे। प्रसाद वितरण करेंगे। नगर पालिका क्षेत्र में छठ पूजन की नगर में भव्य तैयारी चल रही। पूजन करने के लिए घर में पकवान बनाने की भी तैयारी चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर संजय जलाशय, काली माता मंदिर कुंड, बोकनेशवर महादेव कुंड ,इंडोरामा तालाब बगदून ,सागौर ,सागौर कुटी ,मैं बसे हुए यूपी और बिहार के रहवासियों द्वारा छठ माई की पूजा हेतु भव्य तैयारी चल रही है ।कपड़ा खरीदी पूजन सामग्री खरीदने में लगे हुए हैं। नगर पालिका द्वारा घाटों (जलाशयों) की साफ-सफाई एवं लाइट व टेंट की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बाजार में छठ की पूजन सामग्री के लिए दुकानें सज कर तैयार है।

भीषण सड़क हादसें में 3 लोगो की मौत | Bhishan sadak hadse main 3 logo ki mout

Image
भीषण सड़क हादसें में 3 लोगो की मौत धरमपुरी (गोलू पटेल) - देर रात धरमपुरी मनावर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसें में 3 लोगो की मौत हो गई वही 2 बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। घटना धरमपुरी थाना क्षैत्र के ग्राम रणगांव-ठनगाव की है जहा एक अज्ञात वाहन ने मनावर की ओर जा रही दो कारो को जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के बाद देख ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलो को ग्रामीणों की मदद से टोल एवं 108 एम्बुलेंसों की मदद से मनावर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया।इस भीषण सड़क हादसे में मनोज पिता सोहन निवासी बाग,सचिन पिता राधेश्याम ग्राम बासवा की मौके पर मौत हो गई ओर दिलीप पिता कैलाश सनावद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।वही एक ही परिवार के दो बच्चे व एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए है। सभी घायल बाग के निवासी बताए जा रहे है।पुलिस ने मृतकों के पर्स में मिले कागजातों और मोबाइलों के आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।फिलहाल

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिलाध्यक्ष ने भाई दुज का पर्व बाल सुधार ग्रह में मनाया | Rashtriy manvadhikar evam mahila bal vikas ayog ki jila adhyaksh ne bhai duj

Image
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिलाध्यक्ष ने भाई दुज का पर्व बाल सुधार ग्रह में मनाया बाल सुधार ग्रह में बच्चो को तिलक लगाकर करवाया स्वल्पाहार झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - भाई -बहन के जीवन में जैसे रक्षा बंधन का बड़ा महत्व है, उसी क्रम में भाई दुज पर्व का भी बड़ा महत्व है। उसी को देखते हुवे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिलाध्यक्ष श्रीमति चेतना चौहान ने भाई दुज एवं अपने जन्मोत्सव का बड़े की अनोखे ढंग से मनाया। सर्व प्रथम बाल सुधार ग्रह पहुॅच कर समस्त बच्चो व स्टाप के साथ एकत्रीत हो कर राष्ट्रगान गाया व  ,भारत माता के जयकारे लगाये। जिसके बाद जहाॅ उन्होने  समस्त बच्चो को मस्तक पर तिलक लगाकर सल्पाहार करवाया। व भाई दुज की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।       बाद श्रीमति चौहान ने समस्त बच्चो को अपने उद्बोधन में कहाॅ की आपने पुर्व में क्या किया और यहाॅ क्यो आना पड़ा यह सब अपने जीवन से भुज जाये। व यहाॅ अच्छे विचारो को अपने मन में लाए। और यहाॅ से वापस जाने के बाद तुमको क्या करना है,अपने माता-पिता भाई बहन के साथ अच्छे रहना है। व अच्छे काम क

छठ पर्व बहादुर सागर तालाब के घाट पर मनाया जाएगा | Chhat parv bahadur sagar talab ke ghat pr manaya jaega

Image
छठ पर्व बहादुर सागर तालाब के घाट पर मनाया जाएगा झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर में चार दिवसीय छठ महापर्व बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) के घाट पर मनाया जाएगा। यह पर्व 31 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 3 नवंबर को सुबह समाप्त होगा। 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को महिलाओं द्वारा अपने घरों पर ही पूजन-पाठ किया जाएगा।  2 नवंबर को बहादुर सागर तालाब के घाट पर अस्त होते सूर्य देवता को सभी उपवास करने वाली महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा पूजा कर अघ्र्य दिया जाएगा। रात में घाट एवं घर पर गन्ना की कोसी भारकर पूजा की जाएगी। 3 नवंबर को सुबह उदय होते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा समाप्त की जाएगी एवं प्रसादी वितरण होगा। छठ पर्व में सभी प्रकार के मौसमी फलों से पूजन की जाएगी। साथ ही अनेक प्रकार के पकवान जैसे ठेकुआ एवं खजूर आदि का प्रसाद बनाया जाएगा। यह पर्व निर्जला होता है। इस पर्व को आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाने हेतु श्रीमती वैजन्ती-अभय सिन्हा, रूबी-ओपी राय, पूनम-अषोक सिन्हा, रिंकू-बृजकिषोरसिंह सिकरवार, संध्या-विजयसिंह, विनीता-सुधीर सिन्हा, दिलीपसिंह, अजय राय, अभयप्रताप सिकरवार, विनीता राय, आदर्ष राय, भूमिका सिन्हा,

शांति समिति की बैठक संपन्न | Shanti samiti ki bethak sampann

Image
शांति समिति की बैठक संपन्न राणापुर (ललित बंधवार) - पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिस पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें आगामी अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विषेश बैठक रखी थी। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखें। इस शांति समिति की बैठक में कई चर्चाएं की गई वहीं एसडीएम ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले मैसेज न डालें न ही उन्हें शेयर करें जिससे कि किसी भी तरह का माहौल खराब हो यदि कोई व्यक्ति इस तरह का काम करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें जिस पर कार्यवाही की जाएगी। इसमें एसडीएम डॉ. अभयसिंह खरारी, तहसीलदार रविंद्रसिंह चौहान, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, नगर परिषद के लेखापाल अनिल जैन, शहिद मकरानी, मनोहर सेठीया, ललीत बधंवार, रामेश्वर नायक पत्रकार संजय अग्रवाल, गणेश पोरवाल, सुरेश समीर, महेश जैन, मुकेश वसुनिया एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पुल से कूदे पति पत्नी, दोनो की हुई मौत | Pul se kude pati patni, dono ki hui mout

Image
पुल से कूदे पति पत्नी, दोनो की हुई मौत उज्जैन (दीपक शर्मा) - बुधवार शाम को ओखलेश्वर और विक्रांत भैरव घाट के बीच बने पुल से पति पत्नी नदी में कूद गए जिससे दोनों की मौत हो गई | इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया काफी प्रयास के बाद पत्नी के शव को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण पति के शव को नहीं ढूंढा जा सका| महावीर नगर निवासी राहुल अपनी पत्नी ज्योति के साथ ओखलेश्वर और विक्रांत भैरव मंदिर के बीच नदी पर बने पुल पर पहुंचे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते राहुल की पत्नी ज्योति नदी में कूद गई| यह देखकर राहुल भी नदी में कूद पड़ा लेकिन तैरना नहीं जाने के कारण दोनों नदी में डूब गए कुछ लोगों ने दोनों को नदी में कूदते देख लिया था। इसलिए इसकी जानकारी तत्काल थाने पर दी थोड़ी देर बाद भैरव गढ़ और जीवाजी गंज थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे.

नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया | Nagar parishad dwara awara maveshi pakadne ka abhiyan chalaya

Image
नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संतोष शिखर चंद जी पाटनी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमान अमर दास जी सेनानी के निर्देश अनुसारआज नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लगभग 7 गाय मवेशियों को पकड़कर आनंद गौशाला में दाखिल किया गया अभियान की इस बार विशेषता यह रही कि जो मवेशी पूर्व में पकड़े गए थे जिन्हें दोबारा गौशाला में दाखिल किया गया उन मवेशी मालिकों पर विशेष दंड कार्यवाही के पश्चात ही उनके मवेशी छोड़े जाएंगे अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। शहर को स्वच्छ और साफ एवं सुलभ बनाने में नगर परिषद अंजड़ के सीएमओ अमरदास सेनानी और नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शेखर चंद पाटनी लगातार प्रयास कर रहे हैं अंजड़ शहर के हर वार्ड को बेहतरीन सफाई से नालिया साफ करवा कर नालियों में पाउडर का छिड़काव करवा कर मौसम की बीमारी से शहर वासियों को बचाया जा सके नगर परिषद के दरोगा अंबाराम भाई कौशल विजय मेहरा और उनकी टीम लगातार अभियान चलाकर शहर में अपनी बेहतरीन सेवा दे रही है।

गांधी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया | Gandhi pratima ka anavran kr malyarpan kiya

Image
गांधी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया मेघनगर (जियाउल हक कादरी) - भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना स्वच्छता ही सेवा रहा है। उन सपनों को साकार करते हुए झाबुआ जिले के मेघनगर बस स्टैंड के समीप गांधी मूर्ति विरोध के चलते काफी लंबे समय से बंद पड़े सार्वजनिक सुलभ शौचालय का शुभारंभ स्थानीय विधायक वीर सिंह भूरिया, एसडीएम,नगर परिषद एवं समस्त पार्षदो के साथ रोटरी क्लब द्वारा फिटा काट कर सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया गया व नगर परिषद  गार्डन में नवीन गांधी प्रतिमा लगाकर माल्यार्पण भी किया गया। झाबुआ जिले के मेघनगर बस स्टैंड पर 2 वर्ष पूर्व 8 लाख रुपये की लागत से बना नगर परिषद का सुलभ शौचालय बनकर काफी लबे समय से तैयार था।लेकिन यह शौचालय सिर्फ इसलिए लंबे समय से बंद था... कि शौचालय के पास गांधी की प्रतिमा है कभी भाजपा तो कभी कांग्रेश शौचालय शुभआरंभ होने का विरोध करती रही...लेकिन आम जनता माता बहनों की मूलभूत सुलभ शौचालय की सुविधा व बापू के सपने हमेशा सुलभ शौचालय शुभारंभ के विरोध के चलते तार तार होते रहे। लेकिन समस्त विरोध के ब

क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम | Shetr main andhi toofan or pani ne machaya kohram

Image
क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम झकनावदा (राकेश लछेटा) - क्षेत्र में आंधी तूफान और पानी ने मचाया कोहराम चित्र में मंगल वार शाम को देखते ही देखते बादलों का जमावट क्षेत्र में हो गया कुछ ही समय में सायं 7:00 बजे आंधी तूफान के साथ तेज बारिश एवं ओले गिरने की खबरें आ रही है जिससे ग्राम कमल खेड़ा में कई मकान एवं खेत में रखी फसलें नष्ट हो गई भगवान का शुक्र रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई खबर मिलते ही क्षेत्र के पटवारी में मौका मुआयना किया और पंचनामा बनाकर अपने वरिष्ठ अधिकारी को दिया खराब हुई फसल एवं   मकान  गिरने  से  गरीबों को नुकसान हुआ है।