Posts

Showing posts from August, 2023

कलेक्टर ने आवेदक के उपचार हेतु 20 हजार रुपए की राशि का चैक प्रदान किया pradan kiya Aaj Tak 24 news

Image
  कलेक्टर ने आवेदक के उपचार हेतु 20 हजार रुपए की राशि का चैक प्रदान किया  pradan kiya Aaj Tak 24 news  आगर-मालवा - कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने ग्राम पिपलिया निवासी मदनलाल को उसके बेटे के उपचार हेतु रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 20 हजार रुपए का चैक प्रदान किया। आवेदक मदनलाल ने बेटा लकवा ग्रसित होने एवं उपचार के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु आवेदन दिया था, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आवेदक के प्रति सहृदयता दिखाते हुए तत्काल रेडक्रास के माध्यम से 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई।

ग्राम पंचायत निचरोली में रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया rakha gaya Aaj Tak 24 news

Image
ग्राम पंचायत निचरोली में रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया rakha gaya Aaj Tak 24 news  दतिया - ग्राम पंचायत निचरोली में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे लाडली बहना से राखी बंधवाई और भाई बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते के प्रतिक रक्षाबंधन की सभी को शुभकामनाएं दीं जिसमे सरपंच पुष्पा देवी जी, सरपंच प्रतिनिधि,चंदू पटेल, उपेंद्र यादव, निशु यादव, दीवान यादव, मलखान यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

1920 हारर ऑफ़ हार्ट रिलीज horar moves

Image
मुंबई -  1920 हारर ऑफ़ हार्ट रिलीज horar moves  पारलोकिक घटनाओ पर आधारित  1920 हारर ऑफ़ हार्ट रिलीज 

पूर्णिमा पर तनोडिया में हुआ हिमाद्री स्नान himandri snan Aaj Tak 24 news

Image
  पूर्णिमा पर तनोडिया में हुआ हिमाद्री स्नान himandri snan Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण की पूर्णिमा पर बुधवार को नाका चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में स्थित मां गायत्री मंदिर में हिमाद्री स्नान और प्रायश्चित कर्म विधी विधान से पूजन किया गया। सुबह 8 बजे विप्र बंधुओं का एकत्रीकरण हुआ। सुबह 9 बजे हिमाद्रि स्नान एवं प्रायश्चित कर्म प्रारंभ किया गया। पंडित सतीश शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर हिमाद्री स्नान ब्राह्मणों का महापर्व माना जाता है। इसके अंतर्गत गोमूत्र, गोबर, मिट्टी, दूध, दही, चंदन, जल, औषधि, शहद, घी इत्यादि सामग्री से दस विधि कर्म स्नान द्वारा श्रावणी कर्म किया गया। शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से वर्षभर किए पापों का प्रायश्चित हो जाता है। हर कर्मयोगी व प्रत्येक ब्राह्मण को यह करना चाहिए। दस कर्म स्नान के बाद पितृ तर्पण, सूर्य आराधना, गुरुचरण वंदना ऋषि पूजन उपाकर्म के बाद आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पंडित अरुण शर्मा ने बताया कि वेद माता गायत्री की महती करुणा कृपा से समस्त द्विजातियों को वर्ष में एक दिन प्रायश्चितार्थ सुलभ होता है

जिले में सूखें की आहट,अन्नदाता चिंतित,अब तक दर्ज हुई 502 मिमी वर्षा varsha Aaj Tak 24 news

Image
  जिले में सूखें की आहट,अन्नदाता चिंतित,अब तक दर्ज हुई 502 मिमी वर्षा varsha Aaj Tak 24 news  शहडोल - अगस्त महीनें में केवल तीन दिन बारिश हुई,वह भी काफी अंतराल के बाद, अगस्त महीने में बारिश के थमने से अन्नदाताओं में जहॉ त्राहि-त्राहि मची है। वहीं इसे सूखे की आहट माना जा रहा हैं। जिले में अब तक केवल 502.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी हैं जबकि पिछले वर्ष 28 अगस्त की स्थिति में 579.3 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी। गौरतलब हो कि जिले में अगस्त महीने में केवल कई दिनों के अंतराल के बाद मात्र तीन दिन रूक-रूककर बारिश हुई है। और यह भी बारिश कहीं ज्यादा कहीं कम थी। बैढऩ इलाके में ज्यादा बारिश नहीं हुई। साथ ही सरई तहसील इलाके के कई हिस्सों में तेज बारिश न होने से खरीफ फसलें अधिकांश गांवों की मुरझा गयी हैं। इधर उम्मीद थी कि सावन मास के अखिरी दिनों में बारिश हो सकती हैं लेकिन जाते-जाते सावन मास भी अन्नदाताओं को निराश करते हुये जा रहा हैं। वैसे आसमान में रोज काले बादल मडऱाते रहते हैं। लेकिन बारिश होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके चलते अन्नदाताओं में त्राहि-त्राहि मची हुई हैं। आलम यह हैं कि करीब- करीब दस दिनों

शाहरुख खान की जवान से 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाना हुआ रिलीज hua rilij Aaj Tak 24 news

Image
शाहरुख खान की जवान से 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाना हुआ रिलीज hua rilij Aaj Tak 24 news  मुंबई - शाहरुख खान के साथ पार्टी करने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि जवान का नॉट रमैया वस्तावैया गाना हो चुका है रिलीज हाल ही में AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान के अपकमिंग गीत 'नॉट रमैया वस्तावैया' की झलक के साथ अपने प्रशंसकों को शानदार सरप्राइज दिया था। इसके बाद गाने की प्रत्याशा को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने एक टीज़र के जरिए फिल्म के तीसरे गाने की एडिशनल झलकियां जारी कीं, जिसने दर्शकों को इसके रिलीज के लिए बेसब्र कर दिया। और अब आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाना रिलीज हो गया है। 'नॉट रमैया वस्तावैया' गाना निश्चित रूप से एक शानदार पार्टी नंबर होने के अपने वादे पर खरा उतरा है। अपनी हालिया रिलीज के साथ, इसने हम पर जादू कर दिया है, शाहरुख के जादुई आकर्षण और जोरदार एनर्जी ने भी लोगों को क्रेजी कर दिया है। गाने में ट्रेंडसेटर डांस मूव्स बिल्कुल अनूठे हैं, जो हमें डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर कर देते

महात्मा गांधी की चरित्र हत्या को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज darj Aaj Tak 24 news

Image
महात्मा गांधी की चरित्र हत्या को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज darj Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली में महात्मा गांधी की चरित्र हत्या करने को लेकर की गई एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि, समाजसेवी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, निवासी- वार्ड क्रमांक- 35, शहडोल ने यह शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि, फेसबुक आईडी लेजेंसी 09 से वीडियो रील बनाकर अपलोड और शेयर किया गया है। उक्त रील राष्ट्रपिता गांधी की चरित्र हत्या के उद्देश्य से बनाया गया है। यह कृत्य बेहद घिनौना और शर्मनाक है। यह भी उल्लेख किया है कि, यह हरकत देश और समाज के वातावरण में जहर फैलाने एवं तोड़ने का काम कर रही है। महात्मा गांधी केवल भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण दुनिया के लिए प्रेरणा एवं आदर्श पुरुष हैं। Also Read - शहडोल बढ़ाया मान: संभाग के 27 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश का किया प्रतिनिधित्व, 16 गोल्ड पदक- 7 सिल्वर और 11 ब्रोंज पदक हासिल किए।

कमिश्नर की रिपोर्ट के बावजूद फजीवाड़े में शामिल लोगों पर दर्ज नहीं कराई गई एफ आइ आर FIR Aaj Tak 24 news

Image
  कमिश्नर की रिपोर्ट के बावजूद फजीवाड़े में शामिल लोगों पर दर्ज नहीं कराई गई एफ आइ आर  FIR Aaj Tak 24 news  भिंड - जिले के गोहद क्षेत्र में बीते वर्ष ओलावृष्टि क्षतिपूर्ति में करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया। राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया गया। खास बात यह है कि लहार विधायक नेता प्रतिपक्ष डा़ गोविंद सिंह ने इस घोटाले को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया था। इसके बाद प्रमुख सचिव के निर्देश पर चंबल कमिश्नर दीपक सिंह ने जांच की। जांच में भी पटवारी, आरआइ को दोषी पाया गया। साथ ही माना गया कि किसानों के हक की राशि रसूखदारों और उनके परिवार के लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई। कमिश्नर की रिपोर्ट के बावजूद फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर एफआइआर नहीं की गई है। गोहद के एंडोरी ग्राम पंचायत में रते का पुरा निवासी रामलखन सिंह कंसाना पुत्र आशाराम सिंह कंसाना ने कमिश्नर से की शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। श्री कंसाना ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि नेता प्रतिपक्ष लहार विधायक डा गोविंद सिंह के विधानसभा ध्यानाकर्षण सूचना 12 मार्च 20

स्कूटी से अब कॉलेज जाने में होगी आसानी hogi aasani Aaj Tak 24 news

Image
  स्कूटी से अब कॉलेज जाने में होगी आसानी hogi aasani Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - अपनी बिटिया को पढा लिखा कर उन पर अपनी सारी खुशियां लुटाकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने के बाद जब बिटिया सफ़लता के शिखर पर होती है तो सबसे ज्यादा खुशी एक पिता और गुरु की होती है। मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना में स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हायर सेकण्ड्री की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा गंगा पिता कालुसिंह राठौर मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना में स्कूटी पाकर बहुत खुश है। उन्हें 23 अगस्त को जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में स्कूटी प्रदान की गई है।गंगा कहती है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्कूटी वितरण की योजना शुरू करके प्रदेश के हजारों मेधावी विद्यार्थियों की कॉलेज जाने की राह आसान कर दी है। पहले वह सोचती थी कि रोजाना उज्जैन कॉलेज जाने में परेशानी होगी, लेकिन स्कूटी मिलने से अब समस्या हल हो गई है। वह कहती है कि स्कूटी से वह प्रतिदिन कॉलेज जाकर मन लगाकर पढ़ाई करेगी। गंगा ने स्कूटी मिलने पर मुख्यमंत्री,गुरु सर्वेश घौंसले सहित अध्यापकों और माता पिता का आभार माना है।

दिलचस्प क्राइम ड्रामा बंबई मेरी जान की प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान hua alan Aaj Tak 24 news

Image
  दिलचस्प क्राइम ड्रामा बंबई मेरी जान की प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान hua alan Aaj Tak 24 news  मुंबई - प्राइम वीडियो ने अपने आने वाले क्राइम ड्रामा, बंबई मेरी जान के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी है। 10-एपीसोड वाली इस सीरीज़ का प्रीमियर 14 सितंबर को भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, एस. हुसैन जैदी की कहानी के साथ, बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा क्रिएट की गई हैं। वहीं ये सीरीज शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित हैं। इस सीरीज में अमायरा दस्तूर अहम रोल में हैं। जबकि के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य जैसे बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। यह फिक्शनल क्राइम सीरीज एक पिता और बेटे की एक मनोरंजक कहानी है, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ये सीरीज अच्छाई वर्सेज बुराई की क्लासिक, यूनिवर्सल लड़ाई की खोज करती है। आजादी के बाद के दिनों पर आधारित, यह कहानी एक युवा, दारा कादरी (तिवारी द्वारा अभिनीत) के जीवन और उ

ग्राम चक्र रामसागर में ग्रामीणो का बड़ा फैसला यहां शराब पीना और बेचना है मना he mana Aaj Tak 24 news

Image
  ग्राम चक्र रामसागर में ग्रामीणो का बड़ा फैसला यहां शराब पीना और बेचना है मना he mana Aaj Tak 24 news  दतिया - ग्राम पंचायत निचरोली के ग्राम चक्र रामसागर में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से एक बड़ा फैसला लिया है. ग्राम पंचायत में यह निर्णय हुआ है कि गांव में ना तो कोई शराब पियेगा और ना ही शराब बेचेगा. अगर ऐसा करता कोई पाया गया, तो उस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने की भी बात कही है. ग्रामीणों ने शराब बंदी को लेकर बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है" शराब बेचते पाय जाने पर 21000 का जुर्माना, एवं शराब पीकर झगड़ा करने पर 51000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी, सरपंच प्रतिनिधि गौरव यादव, सिविल लाइन थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर शशांक शुक्ला,चंदू पटेल, बाली पटेल, मुकेश केवट, दिनेश केवट, मलखान यादव,दीवान यादव,प्रागी लाल यादव, राजाराम केवट, और कई गणमान्य महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

एक्टिविटी- डे पर एफ एल एन कक्षा के बच्चों को करवाई रोचक गतिविधियां gatividhiya Aaj Tak 24 news

Image
  एक्टिविटी- डे पर एफ एल एन कक्षा के बच्चों को करवाई रोचक गतिविधियां gatividhiya Aaj Tak 24 news  शाजापुर - एक्टिविटी- डे पर एफ एल एन कक्षा के बच्चों को विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों को टी एल एम के माध्यम से शा उ मा वि ज्योति नगर के प्राथमिक विभाग के बच्चों को नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों को गणित की रोचक गतिविधियों को टी एल एम माला एवं आइस्क्रीम की स्टिक द्वारा करवाया गया, जिसे बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ किया। इसके साथ ही बच्चों ने आगामी रक्षाबंधन उत्सव को देखते हुए विद्यालय में शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया और छोटी छोटी राखियाँ बनाई। बच्चों को इस अवसर पर शिक्षक गुप्ता द्वारा स्वच्छता पर आधारित बहुत ही रोचक गतिविधि ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल इंडिया हमारा ब्यूटीफुल भी करवाई गई, जिसे सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ किया और सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई जारी karyawahi jari Aaj Tak 24 news

Image
   पुलिस को मिली बड़ी सफलता,शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई जारी karyawahi jari Aaj Tak 24 news  धार - थाना राजौद पुलिस ने आरोपी अनिल चौधरी निवासी संदला से एक बोलेरो वाहन व 31 पेटी अवैध शराब कुल कीमती 404880 रुपये जप्त की गयी आगामी चुनाव को देखते हुये वर्तमान में चल रही अवैध शराब, स्थाई वारन्टी फरारी वारन्टी एवं गिरफ्तारी वारन्टी की मुहिम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान इन्द्रजीतसिंह बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर श्रीमान आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना राजौद पर कल दिनांक 26.08.2023 की रात्री को अवैध शराब की सूचना मिलने पर रात्री करीब 1.30 बजे एक बोलेरो गाडी क्रमांक MP09CG2248 को आरोपी अनिल पिता भगवानलाल चौधरी जाति गारी उम्र 29 साल निवासी संदला के साथ पकडाया । गाडी को चैक करते गाडी में 26 पेटी बीयर 312 बल्क लीटर कीमती 74880 रुपये एवं 5 पेटी सुपर मास्टर व्हिस्की शराब 45 बल्क लीटर कीमती 30000 रुपये कुल शराब 357 बल्क लीटर कीमती 104880 व बोलेरो गाडी क्रमांक MP09CG2248 कीमती 3 लाख रुपये जप्ती की गयी। शराब एवं गाडी की क

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उमंग सिंगार का स्वागत किया swagat kiya Aaj Tak 24 news

Image
  कांग्रेस के  राष्ट्रीय सचिव उमंग सिंगार का स्वागत किया  swagat kiya Aaj Tak 24 news  धार - कद्दावर नेता एवं कार्यकर्ता के दिलों की धड़कन  गधंवानी विधायक उमंग सिंगार का सरदारपुर तहसील के लाबरिया आशीष जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया उपस्थिति पंडित अल्पेश दवे फूलचंद पटेल प्रकाश रताजी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिला मेना मारू धवल दवे अर्जुन मेडा हिमांशु शर्मा सोरभ चौहान मुनालाल मेडा राधाकृष्ण राधु वाकड आदि उपस्थित थे

वार्ड 19 बरदरी में नगर पालिका द्वारा भूमि पूजन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  वार्ड 19 बरदरी में नगर पालिका द्वारा भूमि पूजन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 बरदरी में नगर पालिका  द्वारा भूमि पूजन 1,12 करोड़  रुपए का किया गया। साथ ही श्मशान घाट पर वृक्षारोपण किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व पार्षद विपुल  पटेल उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया  पार्षद पति महेश पथरिया  पार्षद प्रेमचंद  पाटीदार पीथमपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंसी  वर्मा पीथमपुर  कांग्रेस कार्यवाहक शहर अध्यक्ष परमेश्वर  रघुवंशी पार्षद रामेश्वर  गणावा पूर्व पार्षद  रणछोड़ सिंह रघुवंशी संदीप रघुवंशी धर्मेंद्र रघुवंशी नंदराम  नेताजी सहित ग्राम बरदरी के  गणमान्य लोग काफी तादात में  उपस्थित थे।

जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा संपन्न pariksha sanpann Aaj Tak 24 news

Image
  जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा संपन्न pariksha sanpann Aaj Tak 24 news  शाजापुर - शुक्रवार को जिले में कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक के निर्धारित संख्या में विद्यालय से चयनित बच्चों की परीक्षा संबंधित जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें संबंधित शालाओ के शिक्षक और बच्चों के पालक भी अपने अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र पर छोडने आए। उक्त परीक्षा का निरीक्षण जन शिक्षा केन्द्र शा उ मा वि क्र 2और एम एल बी स्कूल में बनाएं गए परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण बीआरसी श्री रजनीश महिवाल और बीएसी श्री दीपक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षक लोकेश राठौर, जगदीश भावसार, शिव नारायण कराडा, आशीष सक्सेना सहित शिक्षक प्रमोद गुप्ता उपस्थित थे।

शाहरुख खान की जवान के लिए दुनिया भर के 6 सबसे बड़े एक्शन निर्देशक आए साथ aaye sath Aaj Tak 24 news

Image
  शाहरुख खान की जवान के लिए दुनिया भर के 6 सबसे बड़े एक्शन निर्देशक आए साथ aaye sath Aaj Tak 24 news  मुंबई - बहुप्रतीक्षित 'जवान' के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान दुनिया भर के अपने फैन्स और दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। जबकि फिल्म के शानदान प्रीव्यू और गानों को पहले ही लोगों के दिलों में खास जगह मिल गई है, फिल्म के एक्शन  सीक्वेंस भी यादगार होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने जवान के धमाकेदार एक्शन सीन्स को ग्रैंड बनाने के लिए टॉप क्लास एक्शन निर्देशकों की एक पूरी फौज हायर की थी जिसमें 6 बड़े एक्शन डायरेक्टर्स शुमार है। इन नामों में स्पिरो रज़ाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे केचा खम्फाकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु शामिल हैं जिन्होंने  विश्व स्तर पर कुछ बेहतरीन एक्शन फिल्मों पर काम किया हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "जवान के एक्शन को 6 सबसे बड़े एक्शन निर्देशकों, स्पाइरो रजाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे, केचा खम्फकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया हैं। उन्होंने विश्व स्तर पर कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए एक्शन कोरियोग्राफ किया

सलमान खान स्टाररर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 25 अगस्त को बांग्लादेश में होगी रिलीज hogi rilij Aaj Tak 24 news

Image
सलमान खान स्टाररर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'  25 अगस्त को बांग्लादेश में होगी रिलीज hogi rilij Aaj Tak 24 news  मुंबई - इस साल 21 अप्रैल  ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज होने पर प्रशंसकों और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सलमान खान को लेकर दर्शकों के बीच बॉक्स ऑफिस पर खूब उत्साह देखा गया, जहां फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन किया। अब सलमान खान के बांग्लादेशी फैन्स के लिए खुशी का समय है क्योंकि फिल्म 25 अगस्त 2023 को बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।'किसी का भाई किसी की जान' बांग्लादेश में रिलीज होने वाली ज़ी स्टूडियो की पहली फिल्म है और 1971 के बाद से 'पठान' के बाद बांग्लादेश क्षेत्र में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है। सलमान खान की फिल्में हमेशा ही जनता को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती हैं और  उनकी हालिया रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' निश्चित रूप से बांग्लादेश के दर्शकों का मनोरंजन करेगी। जैसा कि ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत फिल्म को भारतीय

मुख्यमंत्री का शहडोल में ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम: उमड़ा जन-सैलाब, जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत kiya swagat Aaj Tak 24 news

Image
   मुख्यमंत्री का शहडोल में ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम: उमड़ा जन-सैलाब, जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत kiya swagat Aaj Tak 24 news  शहडोल - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल पहुंचे दोपहर करीब 1:30 बजे वह हेलीकॉप्टर से जमुई में उतरे। जहां से बाय कार उन्होंने मुख्यालय में प्रवेश किया। बगिया तिराहे के समीप लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई। लाड़ली बहनों एवं भांजियों ने प्यारे भैय्या व मामा के स्वागत में फूलों की वर्षा भी की। इसके साथ ही बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए उनके लंबे उम्र की कामना की। तत्पश्चात लाड़ली बहनों के स्कूटी दल की अगुवाई में मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जनदर्शन कार्यक्रम स्थानीय गांधी चौराहा से प्रारंभ हुआ। जिसका समापन पॉलिटेक्निक ग्राउंड में किया गया। जहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक हुए इस कार्यक्रम के दौरान अपार जनसमूह उमड़ा। लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। कहीं घरों की छत से, कहीं मंच से पुष्पों क

धर्म रक्षा समिति की महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा kalash yatra Aaj Tak 24 news

Image
  धर्म रक्षा समिति की महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा kalash yatra Aaj Tak 24 news  देवास - कांटाफोड,धर्म रक्षा समिति बेडगांव द्वारा सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। कलश यात्रा पर ग्रामीणों ने जगह -जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।यात्रा,मे,महिलाओं ने डीजे गाजे बाजे पर नाचते मंगल गीत गाते हुए भगवान भोलनाथ के जयकारें लगा रही थी। वही पुरुष भी हाथों में ध्वज लेकर कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे।कलश यात्रा बेडगांव से चंद्रकेश्वर नदी के तट पर पहुंची। जहां पर विधि विधान के साथ कलशों की पूजा अर्चना हुई और कलश का जल भगवान को अर्पित कर महिलाओं ने कलश मे चंद्रकेश्वर का जल लेजा कर बेडगांव खाटीया शिव मंदिर में, जल अभिषेक किया।

नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं घटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया abhiyan chalaya Aaj Tak 24 news

Image
नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं घटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया abhiyan chalaya Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - 20 अगस्त को चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार पीथमपुर में 18 वर्ष  के मतदाता परिचय पत्र   के लिए नाम जुड़वाना एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम कटवाना व एड्रेस चेंज करने का जागरूकता अभियान  शासन के आदेश अनुसार सभी बीएलओ कोई एक साथ लेकर हर वार्ड में रथ खड़ा से प्रचार प्रसार किया गया।   साथ बेल्ट मशीन से सभी मतदाताओं को वोट कैसे डालना है इसकी जानकारी देते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए वार्ड वाइज प्रचार की गाड़ी पर जगह-जगह  क्षेत्र के बीएलओ द्वारा एक साथ घूम कर जागरूकता का प्रचार किया।वोट डालने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की गई ।

काशी विश्वनाथ से मंगवाकर रुद्राक्ष अभिमंत्रित कर बांटे kar bate Aaj Tak 24 news

Image
  काशी विश्वनाथ से मंगवाकर रुद्राक्ष अभिमंत्रित कर बांटे kar bate Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - कल सोमवार को राम रतन पटेल नगर कॉलोनी मैं पवित्र श्रावण सोमवार  नाग पंचमी को  नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पर पार्थिव शिवलिंग बनाया गया।  अभिषेक कर पूजा आरती कर फरियाली खिचड़ी की प्रसाद वितरण की गई। रुद्राक्ष काशी विश्वनाथ जी से मंगवा कर उन्हें मंत्रों द्वारा सिद्ध अभिषेक कर वार्ड क्रमांक 6 रहवासियों में बांटे गए ।जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस धर्म  यज्ञ में सभी ने हिस्सा लेकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन के संयोजक समाजसेवी कमल पटेल ने आयोजन को सफल करने पर जनता का आभार माना। इस मौके पर प्रमुख रूप से बाल चंद प्रजापति चंदा खरे अनुप  मीणा अर्जुन धाकड़ रंजीत ठाकुर आदि गणमान्य शामिल हुए।

भागवत कथा में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, झूमे भक्त jhume bhakt Aaj Tak 24 news

Image
  भागवत कथा में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, झूमे भक्त jhume bhakt Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - नगर के सेक्टर नंबर 3 में स्थित श्रीराम मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दौरान चौथे दिन कथावाचक पंडित अरविंद जोशी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया तो कथा सुनने के लिए उपस्थित श्रद्धालु झूमने हुए भगवान की भक्ति में खो गए। कथा वाचक जोशीजी ने कथा सुनाते हुए उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन विस्तार से सुनाया। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वृत्तांत सुनाते हुए कहा कि माता देवकी ने भगवान कृष्ण का जन्म जेल में जन्म दिया तो तत्काल जेल की जंजीरों टूट गई, और उसके बाद उनके पिता उन्हें लेकर गोकुल पहुंच गए थे। कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद कथावाचक ने उनकी बाल लीलाओं को विस्तार से सुनाया। संगीतमय भागवत कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव को सुनते हुए महिलाएं और भक्त झूमते हुए नजर आए। कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव के तहत बाल कृष्ण की झांकी मण्डलावदा गांव में निकाली गई। इस दौरान ग्रामवासियों ने कृष्ण जन्मोत्सव का जश्न मनाते हुए बालकृष्ण का फूल वर्षा कर स्वागत किया, और पुरे गांव मे माखन-मि

लाखों भक्तों ने किए भोले बाबा के सातवें सोमवार को दर्शन ko darsan Aaj Tak 24 news

Image
  लाखों भक्तों ने किए भोले बाबा के सातवें सोमवार को दर्शन ko darsan Aaj Tak 24 news  दमोह -  सावन सोमवार के सातवें सोमवार को श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर भोले बाबा के दरबार में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, इधर शहर के जटाशंकर मंदिर में भी भक्तों की भीड़भाड़, बांदकपुर में नवागत टीआई महेंद्र कुमार जगत ने हिंडोरिया पुलिस और बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी के अलावा स्टाफ के साथ संभाली व्यवस्थाएं।

अज्ञात ट्रक से बालिका की मृत्यु ki mratyu Aaj Tak 24 news

Image
  अज्ञात ट्रक से बालिका की मृत्यु ki mratyu Aaj Tak 24 news  दमोह- आज सुबह बेलाताल तालब के पास सड़क पर एक लड़की सड़क हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की 23 वर्षीय सुप्रिया असाटी पिता श्री केश कुमार असाटी इंद्रा कॉलोनी निवासी है। लड़की सुबह की सैर के बाद अपने घर वापिस जा रही थी जिसको एक ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया लड़की के ऊपर से होकर गुजर गया, दुर्घटना में  मृत्यु हो गई  है।

मंत्री श्री कावरे ने मर्री में सभामंच निर्माण के लिए किया भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news

Image
  मंत्री श्री कावरे ने मर्री में सभामंच निर्माण के लिए किया भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news  बालाघाट - पहले परिवार में बेटी का जन्म होने पर घर में मातम छा जाता था और बेटी को बोझ समझा जाता था। बेटी को बोझ ना समझा जाये बल्कि बेटी के जन्म को वरदान समझा जाये इसके लिए मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मुख्यंमंत्री लाड़ली लक्ष्मीि योजना बनाई गई है। अब महिलाओं को सक्षम एवं आत्म्निर्भर बनाने के लिए मुख्यचमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सशक्तओ बनाने के साथ ही उनका सम्माभन बढ़ाने का काम किया है। यह बाते मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य‍ मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 19 अगस्तह को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्री में विकास पर्व के अंतर्गत 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभामंच के भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कही। सभामंच निर्माण के लिए आयुष मंत्री श्री कावरे ने अपनी विधायक निधि से 02 लाख रुपये की राशि दी है। भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यिक्ष श्री फुलचंद सहारे, श्री

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया ho gaya Aaj Tak 24 news

Image
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया ho gaya Aaj Tak 24 news  शहडोल - मध्यप्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के लोग आपस में भिड़ गए। परिवार के दो पक्षों में दुकान का मालिकाना हक को लेकर  लाठी-डंडे चल गए। जिसमें छह लोग घायल हो गए।दरअसल, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में दुकान के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में लगभग छह लोग घायल हुए। दोनों पक्षों के घायल लोगों को चोटे पहुंची है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वार्ड नंबर नौ में दुकान के मालिकाना हक को लेकर शुक्रवार की दोपहर झगड़ा हुआ।पुलिस के मुताबिक गंगा गुप्ता, दिलीप गुप्ता, श्रीराम गुप्ता और अन्य लोग भी घायलों में शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के बीचो-बीच वार्ड नंबर 9 मेन रोड की यह दुकान है, जिसको लेकर दो पक्षों में मालिकाना हक को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है । शुक्रवार की दोपहर दोनों पक्षों के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा देखते देखते मारपीट में बदल गया और खूब लाठी-डंडे दोनों पक्षों की

सहकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर hadtal par Aaj Tak 24 news

Image
सहकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर hadtal par Aaj Tak 24 news  देवास - सतवास तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कांटाफोड नगर में वेतनमान एवं नियमितीकरण के संबंध में मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ भोपाल के आह्वान पर प्रदेश के सभी समितियां के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है कर्मचारियों ने बताया कि  22/08/2023 तक अगर निराकरण नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल, घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हड़ताली कर्मचारियों में मोतीलाल गहलोत ज्ञानेंद्र जोशी विजय जोशी मुकेश जायसवाल राजेश मीणा रमजान खान रमजान शेख जगदीश गोस्वाल मनीष पंचोली महेश त्रिगाम एवं संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया पौधा- रोपण आभियान abhiyan Aaj Tak 24 news

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया पौधा- रोपण आभियान abhiyan Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला महू  सागोर-कुटी नगर ईकाई द्वारा आज़ादी के 75वे अमृतकाल ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सागोर थाना परिसर में विद्यार्थी परिषद ने चलाया पौधा रोपण का आभियान। जिसमे थाना प्रभारी सगोर विजय जी वास्केल ,अभाविप नगर मंत्री उज्जवल जी जैन, प्रांत कार्यकारणी सदस्य सत्यम जी पाण्डेय, भाग सांयोजक उमेश जी बागवान , मीडिया प्रभारी रोशन जी , मलखान जी , कार्यकारणी सदस्य मनीष जी और पुलीस थाने के समस्त स्टाफ द्वारा आभियान में अपना योगदान दिया गया।

आरटीओ बनकर मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन ने ठगे हजारों रुपए hajaro rupe Aaj Tak 24 news

Image
  आरटीओ बनकर मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन ने ठगे हजारों रुपए hajaro rupe Aaj Tak 24 news  शहडोल - मामला जिले के आरटीओ विभाग का है। जहां पर ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा पिता जनार्दन प्रसाद शर्मा निवासी रामनगर जिला अनूपपुर के द्वारा मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मै कोयले का व्यापारी हूं व मेरे 9 ट्रेलर चलते हैं। विगत दिवस 13 अगस्त को मेरे 9 ट्रेलर दीपिका छत्तीसगढ़ से कोयला लोड कर केजेएस मैहर जिला सतना ले जा रहे थे। जिस पर ट्रांसपोर्टर के ड्राइवर इकबाल ने उसे फोन कर बताया कि बघेल ढाबा के पास में रोड में आरटीओ ऑफीसर ने गाड़ी पकड़ ली है। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने अपने ड्राइवर से आरटीओ ऑफीसर का नंबर मांगा जिस पर ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा ने बात की तो मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन ने बात कर अपने आप को आरटीओ अफसर बताया। एवं ₹50,000 फोन पे पर ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा से ले लिए। उक्त शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदोरिया ने पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक से उक्त प्रकरण पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिवहन अधिकारी के पत्र में लेख है कि मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन वि

पेंडरई में रानी अवंतीबाई प्रतिमा स्थापना के लिए किया गया भूमिपूजन gaya bhumipujan Aaj Tak 24 news

Image
  पेंडरई में रानी अवंतीबाई प्रतिमा स्थापना के लिए किया गया भूमिपूजन gaya bhumipujan Aaj Tak 24 news  बालाघाट - ग्राम पेंडरई में देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोधी समाज की आराध्य रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित करने भूमिपूजन किया गया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी आतिश लिल्हारे और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रूखमणी मुकेश माहुले, पेंडरई सरपंच श्रीमती ललिता महेन्द्र नगपुरे, धापेवाड़ा सरपंच नरेन्द्र लिल्हारे और रानी अवंतीबाई प्रतिमा स्थापना निर्माण समिति अध्रूक्ष शिव मस्करे मंचासीन थे।यहां विधिविधान से रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापना के लिए अतिथियों के हस्ते भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने कहा कि वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म लोधी राजपूत समुदाय में 16 अगस्त 1831 को सिवनी जिले के ग्राम मनकेहणी, के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। जो आगे चलकर देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनी। देश की वीरांगना

जिला पंवार क्षत्रिय संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार ka vistar Aaj Tak 24 news

Image
जिला पंवार क्षत्रिय संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार ka vistar Aaj Tak 24 news  बालाघाट - जिला पंवार क्षत्रिय संगठन  की बैठक दिनांक 17 अगस्त को मोती नगर स्थित कार्यालय मे आहूत की गयी, जिसमे जिला पंवार क्षत्रिय संगठन मे जिला पदाधिकारियों द्वारा संगठन का विस्तार किया गया और संगठन मे युवाओं को नयी जिम्मेदारी दी गयी। श्री तपेश पटले (ज़िला उपाध्यक्ष), श्री मिलिंद ठाकरे(ज़िला उपाध्यक्ष युवा), श्री केशव परिहार( ज़िला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ),श्री सुरेंद्र राहंगडाले (ज़िला अध्यक्ष केमिस्ट एशोसियन) की जिम्मेदारी देकर पंवार संगठन ने समाज की गतिविधि और संघठन को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक सामाजिक लोगो को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गयी। इस बैठक मे मुख्य रूप से एफ़. एल. बिसेंन(ज़िलाध्यक्ष), मनोज भैरम ( युवा ज़िलाध्यक्ष),डा राजेन्द्र कटरे( कोषाध्यक्ष), अजय बिसेंन( सह सचिव), निखिल गौतम( ज़िलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ),विजय बोपचे( युवा ज़िला उपाध्यक्ष),लोकेश राहंगड़ाले (सह सचिव), गुणेन्द्र पटले( नगर अध्यक्ष), चेतन पटले( नगर सचिव), अरविंद कटरे( नगर उपाध्यक्ष), प्रकाश ठाकरे(ब्लॉक अध्य

कलेक्टर श्री सिंह ने बीएलओ सुपरवाईज की ली बैठक ki Li bhaithak Aaj Tak 24 news

Image
  कलेक्टर श्री सिंह ने बीएलओ सुपरवाईज की ली बैठक ki Li bhaithak Aaj Tak 24 news  आगर मालवा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक लेकर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर फॉर्म नंबर 6,7 एवं 8 में प्राप्त किए जा रहें आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एव ंबीएलओ सुपरवाईजर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कर, सूची को शत्-प्रतिशत शुद्ध करें, बीएलओ 31 अगस्त तक प्रतिदिन मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए दावे- आपत्ति प्राप्त करें, जो युवा 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने हेतु अग्रिम आवेदन लिए जाए। उन्होंने कहा कि जेंडर एवं ईपी रेशियों बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए, जिन क्षेत्रों में जें

आगर मालवा जिले की दसवीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई manai gai Aaj Tak 24 news

Image
  आगर मालवा जिले की दसवीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई manai gai Aaj Tak 24 news  आगर- मालवा - जिला स्थापना की दसवीं वर्षगांठ जिला प्रशासन द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई। स्थानीय कंपनी गार्डन आगर में 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले रुद्राक्ष शर्मा, सचिन शर्मा, पंखुड़ी शर्मा ने बैजनाथ वंदना का गायन किया। इसके पश्चात एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जिले में विगत 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 अगस्त 2013 को प्रदेश के 51 वें जिले के रूप में आगर-मालवा जिले का गठन किया गया था।  आगर मालवा जिला शाजापुर जिले की आगर, बड़ौद, सुसनेर, नलखेड़ा तहसील को अलग कर बनाया गया था। कार्यक्रम में विधायक श्री विपिन वानखेड़े, जिला अध्यक्ष श्री चिंतामन राठौर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीलेश पटेल, श्री हरिन

आयुष मंत्री श्री कावरे एवं केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश bhara josh Aaj Tak 24 news

Image
  आयुष मंत्री श्री कावरे एवं केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश bhara josh Aaj Tak 24 news  बालाघाट - परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय  सम्मेलन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री फगन सिंह कुलस्ते, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री  गौरीशंकर बिसेन सहित पार्टी के सभी पद अधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जितना विकास का काम हुआ है शायद ही किसी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, 60 साल कांग्रेस में शासन किया लेकिन परसवाड़ा की जनता को कुछ  नहीं दिया। कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि मैं परसवाड़ा विधानसभा से चुनाव जीत कर आया। और जनता एवं कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप मैंने रात दिन विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में अपने आप को लगा दिया है जिसका परिणाम आपके सामने हैं। चुनाव में हमारा मुकाबला करने की ताकत किसी व्यक्ति या दल में नहीं है। भाजपा का कार्यकर्ता बहुत बलशाली है उसके

धूमधाम से मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस divas Aaj Tak 24 news

Image
धूमधाम से मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस divas Aaj Tak 24 news  पीथमपुर - ब्रेन शेपर्स एकेडमी लेक व्यू चिनार पार्क महू में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यार्थियों के साथ-साथ समस्त कर्मचारीगण प्रभात फेरी में शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लिए विद्यार्थी और शिक्षकों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ प्रभात फेरी निकाली। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजकर सभी आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक श्री प्रमोद शर्मा ने उद्बोधन में शहीदों को याद करते हुए कहा कि, शहीदों के बलिदान से स्वतंत्रता मिली है. इस देश को सशक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. साथ ही कहा कि, देश के साथ साथ विदेशों में भी आज तिरंगा लहरा रहा है जो कि, बड़े ही गौरव की बात है. सभी को साथ मिलकर वीर बलिदानियों के उस सपने को पूरा करना है जो आजाद भारत के लिए उन्होंने देखा था.कार्यक्रम के समापन में बच्चो को प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम समाप्त किया गया।

ग्राम पंचायत परसदा में ध्वजारोहण किया गया gaya Aaj Tak 24 news

Image
ग्राम पंचायत परसदा में ध्वजारोहण किया गया gaya Aaj Tak 24 news  जांजगीर चंपा - हमारे ग्राम पंचायत परसदा कला जनपद पंचायत शक्ति जिला शक्ति के समस्त शासकीय कार्यालयों में जैसे ग्राम पंचायत भवन माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक शाला भवन एवं आंगनबाड़ी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच शंकर लाल लहरे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।जिसमें समस्त पंचगण एवं गांव के वरिष्ठ जनों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर उपस्थित हुए।

जेएसके बैंक मुख्यालय व शाखाओं में हुआ ध्वजारोहण dhvjaropan Aaj Tak 24 news

Image
  जेएसके बैंक मुख्यालय व शाखाओं में हुआ ध्वजारोहण dhvjaropan Aaj Tak 24 news  बालाघाट - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, बैंक सीईओ आर.सी. पटले, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अंजुली धुर्वे, प्रबंधक लेखा पी.जोशी, राजेश नगपुरे, शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा, श्रीमती अन्नमा हरपाल, सतीश कोरी, सारंग बिसेन, अमरेश परिहार, रौनक चौकसे, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती लता गौतम, धनेन्द्र कटरे, कंकर लिल्हारे, रूपचंद लिल्हारे, महेश मरकाम, देवीचंद राहंगडाले, देवेन्द्र बोपचे सहित सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी डी.एस. बिसेन, एल.सी. शरणगात, गिरीश गुप्ता, आर.एस. सेवईवार, अजय राठौर,  सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।  तत्पश्चात बैंक मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक सीईओ आर.सी. पटले स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी के दौरान शिक्षक ब्रज

77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया gaya Aaj Tak 24 news

Image
77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया gaya Aaj Tak 24 news  सिंगरौली - 77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम पंचायत भवन प्रांगण मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व सिंगरौली मॉडल स्कूल मे एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितूल खुर्द मे सरपंच राजकुमारी सकेत द्वारा ध्वजारोहण कर जन गण मन गायन किया गया ततपश्चात शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सितूल खुर्द में अपने पति रामकरण वर्मा एडवोकेट तथा पंचायत के पांच श्रीमती रेणु नंदकुमार एवं केवली राम गोपाल  बसोर गुलाब चंद्र शाह रामेश्वर शाह जमुना पनिका तथा संजय बसोर के साथ मुख्य अतिथि के रूप में रही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  नाटक, नृत्य एवं गायन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को इनाम वितरण की साथ में विद्यालय के शिक्षक तरुण वर्मा एवं दलसुख लाल शाह शिक्षक  द्वारा अच्छा राष्ट्रगीत  प्रस्तुत किए जाने पर उन्हें डायरी और पेन देकर उनका हौसला बढ़ा ते हुए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को चेतावनी दी गई कि प्रत्येक दिन स्कूल आए एवं शिक्षक द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करें तथा सभी बच्चे गणेश में आए एवं मध्यान भोजन बनाने वाले