Posts

Showing posts from January, 2024

सार्वजनिक हिंदू उत्सव समीति द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली Nikali Aaj Tak 24 news

Image
सार्वजनिक हिंदू उत्सव समीति द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली Nikali Aaj Tak 24 news  धार/लाबरिया -  सार्वजनिक हिंदू उत्सव समीति द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उत्साह है । नगर के धर्ममय माहौल है। शुक्रवार को महिलाओं व बालिकाओं ने शिव मंदिर से जल भरकर सिर पर कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकली यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।ढोल ढमाकों के साथ निकली यात्रा मे बडी संख्या में लोग शामिल हुए यात्रा का समापन क्षत्रिय मारु कुमावत समाज के श्री राम जानकी व राधा कृष्ण मंदिर पर केले वितरण के साथ हुआ।

जिले के एक विकलांग व्यक्ती द्वारा अयोध्या की यात्रा की Yatra ki Aaj tak 24 news

Image
  जिले के एक विकलांग व्यक्ती द्वारा अयोध्या की यात्रा की Yatra ki Aaj tak 24 news  धार - जिला के पचरुंडी गांव का  24-25 साल का विकलांग लड़का साइकिल के द्वारा 1014 किलोमीटर की यात्रा पर निकला जो की अपने आप मे बहुत गर्व की बात हे ।आज के युग मे लोग 1किलोमीटर भी चलना पसंद नही करते ।जो काम आज जिले के छोटे से गांव के एक लड़के ने करने की ठानी ओर अपने जस्बे से श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए होने वाले समाहरो मे जा कर श्री राम जी के दरबार मे दर्शन करने के लिये आयोध्या के लिए निकल गया ।भगवान श्री राम हमेशा उसका होंशला बढ़ाये ओर वो हमेशा अपने निशुवार्थ के भाव मे कामयाब हो ।

शिक्षक हुआ फर्जीवाडे का शिकार sikar Aaj Tak 24 news

Image
  शिक्षक हुआ फर्जीवाडे का शिकार sikar Aaj Tak 24 news  दमोह - विनोद कुमार खलखो उच्च माध्यमिक शिक्षक ने आई सी आई सी आई  बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था और उसे आइ सीआइ सी आइ क्रेडिट कार्ड में फर्जीवाडे में हुए इनके 1,82,515  रुपए ऑनलाइन गमन हुए हैं इन्होंने एस पी कार्यालय की साइबर सेल तथा कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई तथा आइ सीआइ सीआइ बैंक को भी सूचित किया एवं ऑनलाइन बैंकिंग में शिकायत दर्ज भी कार्रवाई और अभी तक पैसे का कुछ अता-पता नहीं है श्री विनोद खलखो शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले CM राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में पदस्थ हैं । पूरा विद्यालय परिवार इस घटना से व्यथित है और आई सीआई सी आई आज दिनांक तक  बैंक से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गई।

संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया gaya Aaj Tak 24 news

Image
   संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया gaya Aaj Tak 24 news  दमोह - महिला जैन मिलन नेमीनगर शाखा दमोह क्षेत्र 10 के द्वारा परंपरागत मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन पर वृद्धों, पुरूषों, महिलाओं और बच्चों को शाखा की वीरांगनाओं के द्वारा तिल गुड़ के लड्डू, मिठाई,  और टाफियां बाटी गई। इसके बाद ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े, कंबल और साड़ियां तथा कुछ पुराने वस्त्र भी गरीबों को वितरित किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शाखा की सभी वीरांगनाओं के द्वारा सूर्य के उत्तरायण होने पर देव दर्शन का पर्व मनाने हेतु देवाधिदेव आदिनाथ भगवान कांच मंदिर  में देव दर्शन एवं देव स्तुति की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री अतिवीरांगना कविता ऋषभ जैन, सह चेयर पर्सन वीरांगना रश्मि आनंद जैन, शाखा की मंत्री वीरांगना डॉ सविता जैन जैन, प्रचार मंत्री वीरांगना सीमा बाबा, वीरांगना सीमा आगरा,  वीरांगना दिशा जैन, वीरांगना नेहा जैन, वीरांगना संध्या जैन, वीरांगना डॉली जैन, वीरांगना रोशनी जैन, वीरांगना पल्लवी जैन का विशेष सहयोग एवं उत्साह रहा।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने विधायक निधि से निर्मित स्वागत गेट का किया उद्घाटन kiya udaghatn Aaj Tak 24 news

Image
राज्यमंत्री श्री लोधी ने विधायक निधि से निर्मित स्वागत गेट का किया उद्घाटन kiya udaghatn Aaj Tak 24 news  दमोह -  प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम हरदुआ हाथीघाट खर्राघाट शिवमन्दिर में नव निर्मित स्वागत गेट का विधि विधान से उद्घाटन किया। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी की खर्राघाट धाम गेट का निर्माण हो जिसे विधायक निधि की राशि से पूर्ण किया गया।

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news  दमोह -  स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर माँ शारदा कोचिंग क्लास में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय नवमतदाता भारत का भाग्य विधाता इस विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपना भाषण प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बताया के भारत निरंतर में विकाश की गति बढ़ रही है जिसमे युवाओ की अहम भूमिका है स्वमी विवेकानंद को पढ़ने उनके बताए सदमार्ग पर चलने की बात कही भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल सर महेंद्र राठौर रहे प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अंकित मुड़ा रहे जिन्होंने  नवमतदाता की भूमिका एव अपने मत का सही उपयोग करने की बात अपने भाषण में कही द्वतीय स्थान पर मनीषा राव रही एव  तृतीय स्थान पर दीपक पटेल रहे कार्यक्रम का जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी आयोजन में राहुल कुमार,नीलेश राठौर,नी

अमृतकाल में रामराज्य की संकल्पना हो रही है साकार - विष्णुदत्त शर्मा sharma Aaj Tak 24 news

Image
अमृतकाल में रामराज्य की संकल्पना हो रही है साकार - विष्णुदत्त शर्मा sharma Aaj Tak 24 news  दमोह - यह चौपाई अब वास्तविकता बनने जा रही है जब श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से चहुंओर हर्ष और आनंदमय वातावरण होगा। 5 अगस्त 2020 को राममंदिर की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘जय सियाराम’ के उद्घोष के साथ अपने संबोधन में कहा था कि “आप भगवान राम की अदभुत शक्ति देखिए... इमारतें नष्ट हो गईं, अस्तित्व मिटाने का भरसक प्रयास हुआ, लेकिन प्रभु श्रीराम आज भी हमारे मन में बसे हुए हैं। प्रभु श्रीराम हमारी संस्कृति के आधार हैं, भारत के जनमानस के विचार हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं। प्रधानमंत्री जी ने अपने संकल्प स्वरूप यह भी कहा था कि राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम 22 जनवरी 2024 को भव्य-दिव्य मंदिर में हमारे रामलला विधि विधान के साथ विराजने जा रहे हैं। सांस्कृतिक सभ्यता से परिपूर्ण हमारा भारत सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रचने जा रहा है। सोमनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ तक अयोध्या धाम इतिहास गढ़ने जा रहा है। आज संपूर्ण भारत राममय होकर आनंदित है। हर मन प्रफुल्लित है

पांडव कालीन शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव मनाया जाएगा शिव मारूति सेना द्वार dwara Aaj Tak 24 news

Image
  पांडव कालीन शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव मनाया जाएगा शिव मारूति सेना द्वार dwara Aaj Tak 24 news  अनूपपुर - नगर का स्वयं सेवी संगठन द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम में रामलला के भव्य मंदिर में  22 जनवरी 2024 को पूरे विधि-विधान के साथ रामलला विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक क्षण में समातपुर अनुपपुर  मढ़फा तालाब स्थित शिव मारूति मंदिर में रामलला महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ  मनाया जाएगा। इस महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए शिवमरूति सेना जुटी है 22जनवरी को शिव मारूति मंदिर में रामलला का पूजन आरती करने के पश्चात, प्रसाद वितरण किया जवेगा तदपश्चात नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शिव मारुति सेना  द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगरवासियों से संपर्क कर उत्सव में सामिल होने के लिए अनुरोध किया जा रहा है एवम् 22 जनवरी को सब सनातनी दीपावली की तरह अपने घर में दीप जलाएं और ऐतिहासिक क्षण का लाभ उठाएं जाने की अपील की है।

शिला पूजन से राम मंदिर निर्माण तक की यात्रा - बृजेंद्र कुमार पंत ‌‍‌‌ pant Aaj Tak 24 news

Image
शिला पूजन से राम मंदिर निर्माण तक की यात्रा - बृजेंद्र कुमार पंत ‌‍‌‌ pant Aaj Tak 24 news  अनूपपुर - 6 दिसंबर 1992 आपको गिरफ्तार किया जाता है थाना प्रभारी अनूपपुर ने ने मुझे व मेरे मित्र प्रेमनाथ पटेल से कहते हुए अपने साथ चलने को कहा दोपहर लगभग 3:00 बजे हमारे साथ भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष स्मृति शेष ओमप्रकाश द्विवेदी बजरंग दल के अध्यक्ष स्मृति शेष रामनिवास मिश्रा  एवं गिरीश दास सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। रात्रि 9:00 बजे हम लोगों को मुचलका में रिहा किया, गया बाद में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 107, 116 सीआरपीसी के तहत हम लोगों को पाबंद किया गया था। उस समय मै विश्व हिंदू परिषद में व प्रेमनाथ पटेल भाजपा में  अध्यक्ष थे राम मंदिर के शिला पूजन से लेकर कर सेवकों पर तत्कालीन उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा की गई बर्बरता पर पूज्य कोठारी बंधुओं के अस्थि कलश यात्रा मे सहभागी होने का सौभाग्य हम लोगों को प्राप्त हुआ है वह एक दौर था जब कुछ गिने चुने कार्यकर्ता इस अभियान के अंग थे तत्कालीन सत्ता का इतना खौफ था कि लोग अपने घरों के लोगों को हमारे साथ रहने से मना करते थे संघ निष्ट कार्

ग्राम पंचायत बरतराई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्यमंत्री - श्री दिलीप जायसवाल jaiyaswal Aaj Tak 24 news

Image
ग्राम पंचायत बरतराई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्यमंत्री - श्री दिलीप जायसवाल jaiyaswal Aaj Tak 24 news  अनूपपुर - देश जब आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 में मनायेगा। तब हमारा सम्पूर्ण भारत देश विकसित भारत होगा। यह संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का है। जिसे साकार करने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं तक हर वर्ग की सुलभ पहुंच सुनिश्चित करने गांव और शहर तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतराई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुश्री भारती केवट, सरपंच श्री रामखेलावन सिंह, श्री प्रेमचंद्र यादव, जनपद अनूपपुर की मुख्य

पूर्वजों को जानने का अधिकार कानून नहीं बना तो 21वीं सदी में भारत बन जाएगा मुस्लिम राष्ट्र - चिनमय पाण्डेय chinmay panday Aaj Tak 24 news

Image
  पूर्वजों को जानने का अधिकार कानून नहीं बना तो 21वीं सदी में भारत बन जाएगा मुस्लिम राष्ट्र - चिनमय पाण्डेय chinmay panday Aaj Tak 24 news  अनुपपुर - केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र, अभाविप विश्वविद्यालय खंड के पूर्व अध्यक्ष तथा स्वावलंबी भारत अभियान के शहडोल जिला युवा आयाम प्रमुख चिन्मय पांडे ने पीएचडी शोध में हिंदुओं तथा मुसलमानों की जनसांख्यिकीय कुल प्रजनन दर (टीएफआर) की डाटा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मशीन लर्निंग टेक्निक के माध्यम से एनालाइज करते हुए नया खुलासा किया है की समय रहते हुए पूर्वजों के जानने का अधिकार कानून नहीं बना तो भारत के हिंदुओं का अस्तित्व 21वीं शताब्दी में संकट में आ सकता है। अखंड भारत में रहने वाले लोग सामान पूर्वजों के वंशज है तथा उनके डीएनए में समानता भी है। विदेशी आक्रांताओं द्वारा भारत के पूर्वजों पर किए गए घोर प्रताड़ना, अपहरण, बलात्कार, जबरन धर्मांतरण जैसे अत्याचारों की छोटे-छोटे वीडियो क्लिप, अत्याचारों की इतिहास की पाठ्यक्रम सामग्री तथा पूर्वजों की वंशावली की जानकारी बताया जाना अत्यंत अनिवार्य हो गया है ताकि संयुक्त भारत में रह रहे धर्मांतरित लोग