Posts

Showing posts from October, 2020

वाल्मीकि समाज ने मनाया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव | Valmiki samaj ne manaya maharshi valmiki prakotutsav

Image
वाल्मीकि समाज ने मनाया महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव  पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सामाजिक संगठन म.प्र.महा वाल्मीकि पंचायत पीथमपुर द्वारा रामायण के रचयिता ओर वाल्मीकि समाज के आराध्य देव , महर्षि वाल्मीकि जी का जनमोत्स्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया , जिसमे समाज के वरिष्ठजनों के साथ ही युवा, माता-बहने व बच्चे उपस्थित रहे,,  कार्यक्रम की शुरुआत रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी व देश के संविधान रचेयता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर  माल्यार्पण कर की गई,,  तत्पश्चात बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया, साथ ही अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किये। जिसमे समाज मे व्याप्त कुरीतियों    से मुक्ति की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि हमारा समाज देश मे स्वछता का प्रतीक माना जाता है । फिर भी उन्हें उनका उचित सम्मान नही मिल पाता, इसके लिए वाल्मीकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की ओर बढ़ना होगा तभी हम सम्मान प्राप्त कर पाएंगे।। क्योंकि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा। समाज को "शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" की तर्ज पर आगे बढ़ना होगा। तभी समाज का सामाजिक , राजनैति

देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और लोह पुरुष स्वर्गी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई | Desh ki purv pradhan mantri swargiya indira gandhi ji

Image
देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और लोह पुरुष स्वर्गी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई अंजड़ (शकील मंसूरी) - कांग्रेस कमेटी की और से देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और लोह पुरुष स्वर्गी सरदार वल्लभ भाई पटेल की  जयंती स्थानी पाटनी जिनीग में  मनाई गई  ब्लॉक कांग्रेस की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया  स्वरगी इंदिरा गांधी जी , एव सरदार वलभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर  कर्यक्रम की शरुआत की  इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर  अपने विचार रखे और कहा कि दोनो ही नेताओ ने  देश के लिए  अनमोल कार्य किया है   कांग्रेस कई वरिष्ठ  कार्यकर्ताओं ने भी संबोधन में स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के और सरदार वल्लभ भाई पटेल के  कार्य को याद किया कार्यक्रम को   नगर परिषद के उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती ने भी सबोधित किया  इस अवसर पर अंजड़ नगर परिषद के  सभी पार्षद गण तथा कांग्रेस  के सभी कार्यकर्ता  एव  पदाधिकारी मौजूद थे  कार्तिकेय चौहान केपी सिंह ठाकुर रितेश धनगर साधूराम वर्मा  विमल अगलचा देवेंद्र  पाटीदार नीतीन सोनी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजकीर

स्वर्गीय श्री सरदार पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने शपथ दिलवाई | Swargiya shri sardar patel ke janm divas kr awsar pr sambhagayukt ne shapath dilwai

Image
स्वर्गीय श्री सरदार पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर संभागायुक्त ने शपथ दिलवाई उज्जैन (रोशन पंकज) - स्वर्गीय श्री सरदार पटेल के जन्म दिवस  के  अवसर  पर संभागायुक्त   श्री  आनंदकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ कोठी पैलेस पर मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारियों की दिलवाई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री  आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी  सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

जिला पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र की पुलिस ने मिलकर निकाला फ्लैग मार्च | Jila police SAF evam maharashtra ki police ne milkar nikala

Image
जिला पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र की पुलिस ने मिलकर निकाला फ्लैग मार्च बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज फ्लैग मार्च में 612 का बल रहा उपस्थित। आगामी चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिला बुरहानपुर के अतिसंवेदनशील होने के कारण बुरहानपुर पुलिस को सतर्क एवं मुश्तैदी से ड्यूटी पर बने रहने के लिये आदेशित किया है। बुरहानपुर पुलिस द्वारा  आगामी चुनाव के अपेक्षित ड्यूटी की जा रही है, इसी कढी में उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 31/10/2020 को नेपानगर में जिला बुरहानपुर पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर  फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैगमार्च में उप पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, थाना नेपानगर प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव, नावरा चौकी प्रभारी शशिकांत गौतम, लाईन सूबेदार रीना यादव सहित जिला बुरहानपुर पुलिस,एसएएफ एवं महाराष्ट्र पुलिस के जवान सहित कुल 612 के बल ने नेपानगर जिला बुरहानपुर में फ्लैगमार्च निकाला।

चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से नगदी चार लाख तीस हजार रुपये पुलिस ने किये जप्त | Check post pr checking kr douran car se nagdi char lakh tees hazar rupye police

Image
चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से नगदी चार लाख तीस हजार रुपये पुलिस ने किये जप्त बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के चलते जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसको लेकर चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। आज इच्छापुर चेक पोस्ट पर अंतुर्ली महाराष्ट्र निवासी व्यापारी की गाड़ी से चार लाख तीस हजार रुपये नगद मिलने से मामला सुर्खियों में आ गया है। नगद राशि जप्त कर शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है ऐसे में कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि साथ में लेकर नहीं चल सकता। ऐसे में चार लाख से अधिक की राशि कार से बरामद होना इसको चुनाव में दुरुपयोग होने से जोड़ कर देखा जा रहा है। अंतुर्ली निवासी व्यापारी से शाहपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। राशि जप्त करली गई है, तथा व्यापारी से रुपए एक नंबर के होने तथा इसका चुनाव में दुरुपयोग नहीं होने जैसे प्रमाण तलाश किए जा रहे हैं, यदि व्यापारी के द्वारा संतोषजनक प्रमाण प्रस्तुत किए गए तो यह राशि उसे चुनाव पश्चात लौटा दी जाएगी अन्यथा मामला बनाया जाएगा।

कलेक्टर श्री डाड ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई | Collector shri dad ne rashtriya ekta ki shapath dilai

Image
कलेक्टर श्री डाड ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम शहर श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री रमाकांत उपाध्याय तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर शपथ ली गई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

माताजी गरबा मंडलों पर कन्याओं का पूजन किया | Mataji garba mandlo pr kanyao ka pujan kiya

Image
माताजी गरबा मंडलों पर कन्याओं का पूजन किया पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - इंदौर विधानसभा एक वार्ड क्रमांक 11  भागीरथपूरा के समस्त माताजी गरबा  पांडालो पर कांग्रेस नेता विजेंद्र कल्लू यादव  के द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कन्या पद पूजन कर उपहार भेंट किए गए । इंदौर शहर  विधानसभा एक के  विधायक  संजय शुक्ला एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपू यादव के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर सतीश बोरासी धर्म ठाकुर गोलू यादव प्रभारी भागीरथपुरा, भोला वर्मा  सहित काफी तादाद में वार्ड कांग्रेस कमेटी  के लोग उपस्थित थे।

इंदिराजी के त्याग, शहादत ओर योगदान को देश कभी भुल नही सकता | Indiraji ke tyag shadat or yogdan ko desh kabhi bhul nhi sakta

Image
इंदिराजी के त्याग, शहादत ओर योगदान को देश कभी भुल नही सकता श्रीमती गांधी एवं श्री पटेल के सपनो को साकार करने का संकल्प लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे शनिवार को भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री एवं विष्वभर मे लोहा मनवाने वाली स्व. इंदिरा गांधी की 36 वे षहिद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई गई। कार्यक्रम मे नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने स्व. श्रीमती गांधी एवं सरदार पटेल के सपनो को साकार करने का संकल्प लेकर राष्ट्रीय एकता की षपथ ली। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, प्रकाषचंद्र जेन सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  *भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित किया*  जिला कांग्रेस कमेटी मिडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस द्धारा बस स्टैण्ड स्थित चोराहे पर प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण क

नेपानगर उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील-जिला निर्वाचन अधिकारी | Nepanagar up nirvachan main shat pratishat matdan ki apil

Image
नेपानगर उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील-जिला निर्वाचन अधिकारी  स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें ‘‘कोरोना को हराना है, लोकतंत्र को जिताना है‘‘ बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - दिनांक 3 नवम्बर 2020, दिन मंगलवार को समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोकतंत्र का पर्व आयोजित है, अर्थात मतदान दिवस है। प्राप्त जानकारी अनुसार 3 नवम्बर को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 41 हजार 633 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा। 3 नवम्बर को अपने घर से निकले, अपने मताधिकार का करें प्रयोग- प्रवीण सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के मतदाताओं से अपील की है कि 3 नवम्बर को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुगम, आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अतः आप सभी मतदान करने जरूर जाये।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील में कहा है कि मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। मन में किसी भी प्रकार की शंका, भय ना रखें। प्रशासन द्वार

दो मोटरसाइकिल का हुआ एक्सीडेंट, दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल | Do motorcycle ka hua accident do vyakti hue gambhir roop se ghayal

Image
दो मोटरसाइकिल का हुआ एक्सीडेंट, दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल पेटलावद (संदीप बरबेटा):- *पेटलावद तहसील के बामनिया करवड़ मार्ग पर छोटी  गेंहडी प्रतीक्षालय के सामने दो मोटरसाइकिल  का हुआ,*  *दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया पुलिस प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया, पुलिस प्रशासन के बामनिया चौकी प्रभारी मोहन जी सोलंकी, चंद्रपाल सिंह जी तथा मेडा जी  द्वारा तत्काल पहुंच कर घायलों को बामनिया चिकित्सालय पहुंचाया,*

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई वल्लभ भाई पटेल की जयंती | Rashtriya ekta divas ke roop main manai vallabh bhai patel kio jayanti

Image
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई वल्लभ भाई पटेल की जयंती पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 31 अक्टूबर  शनिवार को  सुबह 10:00 बजे छत्रछाया कॉलोनी  स्थित  सरदार वल्लभभाई पटेल कम्युनिटी हॉल  मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी की 145वी जयंती मनाई गई। कठोर निर्णय  निर्णय लेने के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष का उपनाम दिया गया। देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 145 वीं  जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है। देश मे उनके योगदान को चिरकाल तक याद किया जाएगा।   सरदार पटेल''राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत रहे । दीप प्रज्वलित  कर पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।  पटेल समाज की ओर से अध्यक्ष रोशन पटेल, सचिव लालता प्रसाद पटेल, एम पी पटेल, पूर्व सैनिक नारेंद्र नंदगोपाल पटेल, शिवशंकर पटेल, अमृत लाल पटेल, आई पी पटेल, रावेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, आज की उपस्थिति में जयंती मनाई गई। जिनमें प्रमुख रूप से अशोक पटेल,डॉ कृपाराम मुकाती सुनीता महेश पटेल, मुकेश पटेल,सुभाष पटेल, भाजयुमो जिला मंत्री संजय सोनी, शुभ

वाल्मीकि संगठन ने हर्षोल्लास से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, कोरोना महामारी के चलते कवि सम्मेलन किया स्थागित | Valmiki sangathan ne harshoullas se manai maharshi valmiki jayanti

Image
वाल्मीकि संगठन ने हर्षोल्लास से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, कोरोना महामारी के चलते कवि सम्मेलन किया स्थागित बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - वाल्मीकि संगठन ने मंडी बाजार स्थित कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई। संगठन पदाधिकारियो ने वाल्मिकी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने बताया पिछले वर्ष वाल्मिकी जयंती पर फुल चौक मे कवि सम्मेलन किया गया था। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए होने वाले सभी बडे आयोजनो को स्थागित किया गया है। तत्पश्चात उमेश जंगाले ने महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वाल्मिकी जी द्वारा रचित श्री रामायण ग्रंथ की रचना से सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पितामाह थे, जिन्होंने बुराई पर नेकी की जीत का संदेश अपने महान ग्रंथ श्री रामायण के जरिए दिया। उन्होने समाज में से भेदभाव को दूर करने के लिए भी प्रेरित किया और सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी, वह आदिकवि के रुप मे भी जाने जाते

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मनाया | Sardar vallabh bhai patel smrati main rashtriy ekta divas

Image
सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मनाया उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशन पर और सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह के आदेशानुसार वाह आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद तिवारी आर आई जयप्रकाश मौर्य निरीक्षक रवि चौबे सूबेदार उर्मिला चौहान एएसआई जुबेदा शेख आरक्षक दिनेश द्विवेदी किरण पाठक सही संपूर्ण पुलिस पर इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में षाष्वत नवपद ओलीजी आराधना | Shri mohankheda mahatirth main shashvat navapad oliji aradhna

Image
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में षाष्वत नवपद ओलीजी आराधना तप ही कर्मो की निर्जरा का मुख्य मार्ग: मुनि रजतचन्द्रविजय राजगढ़ (संतोष जैन) - व्रत, पच्चखाण, नियम व तप करने के लिये देवता भी तरसते है क्योंकि तप सिर्फ मानव जीवन में ही सम्भव है । तप का सारांश समझना व धर्म क्रिया के अर्थ का चिन्तन समझना बहुत जरुरी है । तप के ज्ञानियों ने 12 प्रकार बताये है । छः बाह्य तप और छः आन्तरिक तप होते है । तप में प्रवेश करना और तप की पूर्णाहुति में भी गुरु भगवन्तों की आज्ञा जरुरी है । गुरु की मर्यादा तप में रखना जरुरी होता है । तप की गहराई समझते हुये तप के मर्म को जानना चाहिये । तप का सीधा अर्थ यह है की भीतर का क्रोध व कषायों को हमेशा के लिये समाप्त करना । उक्त बात वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन में कही और कहा कि नवपद का रत्नरुपी नववां तप पद व्यक्ति के कर्मो का क्षय कराता है । कर्मो की निर्जरा करना ही शास्त्रों में तप माना गया है । उमा स्वाती जी ने तप की व्याख्या करते हुये कहा इच्छा निरोध तपः यानी जो इच्छाओं को रोक द

ग्रामो एवं मोहल्लों में पहुंचकर लार्वा सर्वे एवं कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे करते हुए.!ghramo evam mohallo me pahuchakar larva sarva evam kitanashak gavaiyo ka spre karte huye

Image
  मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग का अमला, ग्रामो एवं मोहल्लों में पहुंचकर लार्वा सर्वे एवं कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे करते हुए.

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस!31 october ko mnaya jayega rastriya ekta diwas

Image
रतलाम - सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

एक साथ तीन बच्चों की मौत से केसूर में गम का माहौल | Ek sath teen bachcho ki mout se kesur main gam ka mahol

Image
एक साथ तीन बच्चों की मौत से केसूर में गम का माहौल केसूर (अनिल परमार) - एक साथ तीन बच्चों की मौत से केसूर में गम का माहौल अपने प्यारे बच्चे को देखकर बाप हुआ बेहोश    सा द लपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम के सुर के तीन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गई तीनों ही बच्चे त्यौहार होने के चलते सादलपुर में जल महल के नजदीक स्थित मजार के दर्शन करने के लिए गए थे  उसी के नजदीक बागड़ी नदी भी स्थित है। वहीं पर नहाने के दौरान तीनों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि अचानक  नदी में गहराई वाली जगह आ जाती है। इसी के चलते तीनों की मौत हो गई। सादलपुर थाना प्रभारी श्री परिहार ने बताया कि अनस 12 पिता भूरु शाह, अतीक पिता भूरु शाह 15 वर्ष व सोयल पिता फकीर मोहम्मद तीनों बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

अग्रवाल पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी के आंखो में मिर्ची डालकर 3 बदमाशों ने की लूट | Agrawal petrol pump pr karmchari ke ankho main mirchi dalkar 3 badmasho ne ki loot

Image
अग्रवाल पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी के आंखो में मिर्ची डालकर 3 बदमाशों ने की लूट पुलिस की तत्परता से 3 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्त में बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में बढती चोरी एवं डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने में  सफलता हाथ लगी है। पिछले सप्ताह भी सिविल लाइन एरिया के गोविंद पुरम कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई थी। कल रात्रि फिर व्यस्ततम मार्ग बहादरपुर रोड (अब बिटियाँ मार्ग ) पर स्थित इंदिरा काॅलोनी स्थित पेट्रोल पम्प पर 3 बदमाशों ने रात्रि लगभग 3 बजे पंप के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर, दोनों हाथों को बनियान से बांधकर पटक दिया और डंडा मारकर ऑफिस में रखे गल्ले से 28000 हजार नगदी व एलईडी, मानिटर लूट कर ले गए। लालबाग पुलिस ने घटना का विवरण प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 668/ 2020 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं डायल हंड्रेड पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल एवं जिला पुलिस कंट्रोल बुरहानपुर से भी सूचना दी गई। तत्काल मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी मनकामना प्रसाद एवं सीएसपी बीपी वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के मार्गदर्शन, निर्देशन में थाना प्

पीथमपुर में कल 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी | Pithampur main kal 31 october ko maharshi valmiki jayanti manai jaegi

Image
पीथमपुर में कल 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर म.प्र.महावाल्मीकी पंचायत पीथमपुर द्वारा वाल्मीकि समाज के आस्था के प्रतीक,महाकाव्य रामायण के रचयिता , आदिकवि , महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव  धूमधाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी पीथमपुर में  दिनाँक 31अक्टूबर शनिवार को शाम 4:00 बजे वैष्णो कॉलोनी दुर्गा माता मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। समाज बंधुओं ने शासन के नियमो को ध्यान में रखकर मनाने  का निर्णय लिया है। जिसमे सभी समाजजन,वरिष्ठ  जनों सहित,बच्चे व माता-बहने   भी उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश बाल्मीकि पंचायत व समस्त बाल्मिक समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी वाल्मीकि समाज के शहर अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता जितेंन्द्र पारोतिया ने दी।

शरद पूर्णिमा पर विसर्जित हुईं मां काली की प्रतिमा | Sharad purnima pr visarjit hui maa kali ki pratima

Image
शरद पूर्णिमा पर विसर्जित हुईं मां काली की प्रतिमा कोरोना महामारी को देखते हुए नहीं निकला चल समारोह डिंडौरी। (पप्पू पड़वार) - नवरात्र की अष्टमी को जिले के समनापुर स्कूल प्रांगण में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर खरमेर नदी के सड़क घाट पर किया गया। कस्बे में शक्ति की आराधना बड़े ही उत्साह और उमंग से हुई।भक्त मातारानी की भक्ति में डूबे रहे। इस बार कोरोना के चलते ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह नहीं निकला। उल्लेखनीय है कि समनापुर में शरद पूर्णिमा पर उत्साह के साथ विसर्जन चल समारोह निकाला जाता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं। सेवा समिति भंडारा करती है। इस बार प्रशासन के कड़े रवैये के चलते काली माँ की प्रतिमा को साधारण तरीके से नदी पर विसर्जन के लिए पहुंची। समिति के सदस्य अपने हाथों से मूर्तियों का विसर्जन प्रशासन के नियमों के तहत करवाया। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर व्यवस्था देखी। हालांकि विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्ना हुई। भक्तों ने मां काली से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए

31 अक्टूबर तक विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी दर्ज करने के निर्देश | 31 october tak vidhyarthiyo ke namankan ki jankari darj karne ke nirdesh

Image
31 अक्टूबर तक विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी दर्ज करने के निर्देश रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - माध्यमिक शिक्षा मंडल मंडल से मान्य विद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी। विद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक विद्यार्थी के नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाईन दर्ज करना सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने समस्त हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों से कहा कि मंडल की परीक्षा के लिए केवल वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाईन नामांकन कराया गया है। ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने में आने वाले कठिनाई के लिए मंडल के हेल्पलाईन नंबर 18002330175 पर संपर्क किया जा सकता है।

मानवता और शांति के दुत पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन सादगीपुर्वक मनाया | Manavta or shanti ke dut paigamber hazrat mohammad sahab ka janmdin

Image
मानवता और शांति के दुत पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन सादगीपुर्वक मनाया कोराना-19 के चलते मुस्लिम समाज ने नही निकाला जुलुस अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को मानवता एवं शांति के दुत पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब (स.अ.) का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरानुसार सादगीपुर्वक मनाया। इस बार कोराना महामारी एवं षासन-प्रषासन की जारी गाईडलाईन का परिपालन करते हुए मुस्लिम समाज ने नगर मे निकलने वाला सामुहिक जुलुस स्थगित कर नही निकाला। समाजजनो ने धार्मिक रिति-रिवाज अनुसार दुरुद-फातिहा, नमाजे अदाकर पर्व मनाया। साथ ही समाजजनो द्धारा देष एवं नगर मे कोरोना संक्रमण के खात्मे की विषेष रुप से दुआएं की गई।    *कराई गई मुए मुबारक की ज्यारत*   पर्व को लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षैत्रो मे स्वागत द्धार लगाए गए एवं मकानो पर आर्कषक रोषनी की सजावट की गई। समाजजजनो ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर खुषियां मनाकर मिठाई, फल-फु्रट, षितल पेय वितरित किए। मिलादुन्नबी पर्व पर जामा मस्जिद परिषर मंे दोपहर को हुजुरे पाक (स.अ.) मुए मुबारक (बाल मुबारक) की ज्यारत समाजजनो को कराई गई। ज्यारत के दौरान नआंत

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों ने भरा सरकारी खजाना, अब तक एक करोड़ 27 लाख रुपए का जुर्माना वसूला | Corona protocol todne walo ne bhara sarkari khajana

Image
कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों ने भरा सरकारी खजाना, अब तक एक करोड़ 27 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जबलपुर (संतोष जैन) - बिना मास्क के घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों की संख्या में रोजाना बढ़ रही है ऐसे लोगों से रोको टोको अभियान के तहत जुर्माना भी वसूला जा रहा है फिर भी स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है जुर्माना की राशि से शासन का खजाना जरूर बढ़ता जा रहा है बुधवार  शाम तक जिले में कोरोना का काल का उल्लंघन करने वाले 1लाख 15हजार 530 लोगों से एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है जिला प्रशासन नगर निगम पुलिस और राजस्व अधिकारियों के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है जुऱवाना के जरिए लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे कोरोना को हल्के में नहीं ले कम से कम  मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा जुर्माना पुलिस और नगर निगम ने वसूला  है

भाजपा रच रही वोट खरीदने की साजिश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत | Bhajpa rach rhi vote kharidne ki sajish congress ne chunav ayog se ki shikayat

भाजपा रच रही वोट खरीदने की साजिश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत भोपाल (संतोष जैन) - कांग्रेस ने भाजपा पर वोट खरीदने की योजना बनाने का आरोप लगाया है इस संबंध में कांग्रेस ने आयोग को शिकायत कर बताया है कि मतदाताओं को पैसे देकर चुनाव जीतने और मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट करने की रणनीति तैयार कर रही है इसे रोक कर निष्पक्ष चुनाव कराने की व्यवस्था की जाए चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया आयोग को शिकायत कर बताया कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र जहां से मंत्री इंदल सिंह कसाना भाजपा प्रत्याशी हैं वहां के 52 बूथों पर बूथ कैपचरिंग की योजना बनाई जा रही है मतदाताओं को भाजपा के लोगों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है भय का वातावरण बनाया जा रहा है

सीबीआई ने डीजीपी को दी थी फर्जी तरीके से पीएमटी पास करने की सूचना | CBI ne DGP ko di thi farzi tarike se PMT pass karne ki suchna

Image
सीबीआई ने डीजीपी को दी थी फर्जी तरीके से पीएमटी पास करने की सूचना नहीं दे सकते अग्रिम जमानत हाईकोर्ट व्यापम घोटाले के आरोपी की अर्जी खारिज  जबलपुर (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने व्यापम घोटाले के आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव व जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बेंच ने कहा कि सीबीआई अफसरों ने ही प्रदेश के डीजीपी को सूचना दी थी कि आरोपी ने फर्जी तरीके से एमपी 2009 परीक्षा पास कर ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले लिया उसे क्लीन चिट नहीं दी कोर्ट ने यह कहते हुए आरोपी की जमानत अर्जी निरस्त कर दी थी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी जरूरी है

24 घंटे के भीतर अंधे हत्या काण्ड का खुलासा | 24 ghante ke bhitar andhe hatya kand ka khulasa

Image
24 घंटे के भीतर अंधे हत्या काण्ड का खुलासा कटनी (संतोष जैन) - दसमत सिंह बरगाही पिता शंकर सिंह बरगाही उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खिरवा नम्बर 01 थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी का दिनांक 24/10/2020 के 03:00 बजे दिन अपने घर से मोटर साईकल से डबल रोटी लेने जाने को कहकर गया था देर रात्रि तक घर नहीं पहुचने पर दिनांक 25/10/2020 के रात्रि 09:30 बजे सूचनाकर्ता देवीसिंह बरगाही की सूचना पर गुमइंसान क्रमांक 36/20 दर्ज कर जांच में लिया गया था। दिनांक 27/10/2020 को प्रातः पथरहटा गांव के पास स्थित आमपासी तालाब (डेम) में शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुचकर पाया गया कि शव दसमत सिंह बरगाही का है। मृतक का शव पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. हेतु शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ भेजा गया। मर्ग क्रमांक 74/20 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया। मृतक दसमत का शव आमपासी तालाब पथरहटा के पास संदिग्ध अवस्था में मिलने पर मौके पर एफ.एस.एल. अधिकारी डॉ अवनीश कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री शिखा सोनी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिये गये जिसमे घटना संदेहास्पद पायी गयी ।

दुर्घटनाग्रस्त परिवार को सांत्वना देने मंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे | Durghatnagrast parivar ko saantvana dene mantri dr mohan yadav pahuche

Image
दुर्घटनाग्रस्त परिवार को सांत्वना देने मंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे   उज्जैन (रोशन पंकज) - पवासा मक्सी रोड पर पिछले दिनों डंपर से दुर्घटनाग्रस्त हुए परिवार को आज सुबह सांत्वना देने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पवासा स्थित  पीड़ित परिवार  के  घर  पहुंचे । उन्होंने परिजनों से बातचीत की और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। आज सुबह कैबिनेट मंत्री डॉ यादव पवासा में दुर्घटनाग्रस्त परिवार के परिजनों से मिले  उन्होंने परिजनों को कहा कि आपके परिवार    के   सदस्य  श्री अवतार हॉस्पिटल में भर्ती है उसका पूरा इलाज व्यवस्थित ढंग से कराया जा रहा है और  उन्हें  अच्छा उपचार मिले इसलिए  निजी अस्पताल में शासकीय खर्चे पर भर्ती कराया गया है  उन्हें हर संभव इलाज दिया जाएगा।   मंत्री   डॉ  यादव ने परिजनों को यह भी कहा कि  इलाज एवं अन्य खर्चे जो भी हुए वह भी उनको  दिलवाया  जाएगा  तथा शासन की ओर  आर्थिक  सहायता भी  प्रदान  की  जायेगी ।

कोरोना वायरस तथा मंदी के दौर से गुजरने के बाद,अच्छी ग्राहकी को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट | Corona virus tatha mandi ke dour se gujarne ke baad achchi grahki

Image
कोरोना वायरस तथा मंदी के दौर से गुजरने के बाद,अच्छी ग्राहकी  को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट दीपावली के पहले दुल्हन की तरह सजी दुकाने रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा):- कई महीनों बाद बाजार में आए  खुशियां, तथा मंदी के दौर  से गुजरने के बाद अच्छे ग्राहकी  को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट, जैसे–जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे–वैसे तैयारियों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। घर, दुकान, प्रतिष्ठानों में साफ–सफाई, रंगाई–पुताई के साथ सजावट का सिलसिला तेज हो गया है। व्यापारी और लोग त्योहार से पहले की तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। शहर हो या गांव सभी जगह दीपोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। बाजार में भी चहल–पहल बढ़ गई ह* *पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत 12 नवंबर से होगी। पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन रूप चौदस, तीसरे दिन महालक्ष्मी पूजा, चौथे दिन पड़वा/गोवर्धन पूजा और पांचवें अंतिम दिन भाईदूज के साथ उत्सव का समापन होगा। प्रकाश पर्व दीपोत्सव के लिए लोगों ने अपने घर–दुकान व प्रतिष्ठानों में साफ–सफाई, रंग–रोगन के साथ सजावट शुरू कर दी है। दीपा

झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएं | Jhabua jile ki seva bhartiya sanstha dvara anath bachcho ko jhabua

Image
झाबुआ जिले की सेवा भारती संस्था द्वारा अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएं अनाथ बच्चों का किया गया  पुष्प मालाओं से स्वागत ,करवाया स्वल्पाहार पेटलावद  (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले  की सेवा भारती संस्था  द्वारा मेघनगर  तहसील के बड़ा घोंसला में स्थित छात्रावास*के अनाथ बच्चों को झाबुआ जिले के प्रमुख मंदिर तारखेड़ी,नंदन* *माताजी,झकनावदा के श्रृंगेश्वर धाम आदि प्रमुख तीर्थ पर बच्चों*को दर्शन कराए, मुख्य रूप से* *सेवा भारती प्रकल्प प्रमुख* *रामसिंह जी निनामा मेघनगर, सेवा भारती पेटलावद संकुल प्रमुख अमृत जी भाबर, सेवा भारती पूर्णकालिक इंजीनियर पीयूष जी साहू छिंदवाड़ा के द्वारा क्षैत्र के प्रमुख  धार्मिक स्थल*मोहनकोट के नंदर माताजी,विश्व मंगल धाम तारखेड़ी एवं झकनावदा के श्रृंगेश्वर धाम पर भ्रमण के लिए बच्चो को लेकर आये थे।जहां सेवा भारती के बच्चों का झकनावदा में आत्मीय स्वागत सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा द्वारा किया गया।एवं सभी बच्चों को सांसद प्रतिनिधि के द्वारा स्वल्पाहार करवाया गया, सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के साथ दामोदर पडियार,जीवन वैरागी,गोपाल लछेटा,नारायण परमार ए

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि पर 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस | Sardar vallabh bhai patel ki janmtithi pr 31 october ko manaya jaega rashtriya ekta

Image
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि पर 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा):-  मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिले में 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी* *इसके अन्तर्गत  एकता,अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि आमंत्रित किये जायेंगे। कार्यक्रम आयोजित करते समय*कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा*    

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में षाष्वत नवपद ओलीजी आराधना | Shri mohankheda mahatirth main shasvat oliji aradhna

Image
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में षाष्वत नवपद ओलीजी आराधना चारित्र धर्म आठ कर्मो नाश करके अश्टसिद्धियां दिलाता है: मुनि रजतचन्द्रविजय राजगढ़ (संतोष जैन) - शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना का आठवां चारित्र पद आराधक को संसार के सारे सुख वैभव और परलोक के सारे आलौकिक सुख की प्राप्ति करवाता है । प्रभु से हमारा रिश्ता जल में मछली जैसा होना चाहिये । श्वेत ध्वजा युद्ध के विराम का प्रतीक है, सफेद चांवल भोजन के विराम का संकेत है और सिर में सफेद बाल आना जीवन के विराम का संकेत है । इंसान सफेद बाल आने पर कलर कराकर अपनी उम्र छुपाना चाहता है पर इंसान के उम्र का कोई ठिकाना नहीं रहता है । व्यक्ति किस पल चला जायेगा कोई नहीं जानता इस लिये उम्र के रहते व्यक्ति को चारित्र की भावना रखते हुये धर्म क्रिया में संलग्न रहना चाहिये । मोत का संदेश आने से पहले धर्म क्रिया करके जीवन के सारे संदेह मिटा लेना चाहिये । दर्शन से आत्मा की प्रतीति होती है, ज्ञान से आत्मा की पहचान होती है और चारित्र से आत्मा को प्राप्ति होती है । इस लिये चारित्र धर्म की शास्त्रों में बहुत महिमा बतायी गयी है । उक्त बात वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्

रोको टोको अभियान में 16 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल!roko toko abhiyan me 16 hjar 800 rupye ka jurmana vsul

Image
बालाघाट- कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले की जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए एस.एम.एस.(सोशल डिस्टेशिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर) को अपनायें। जब भी घर से बाहर निकले और सार्वजनिक स्थल पर जायें तो सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए दो व्यक्तियों के बीच कम से कम 06 फिट की दूरी बनाये रखें और चेहरे पर मास्क अवश्य लगायें। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने के लिए सेनेटाईजर या साबुन का उपयोग अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन उपायों का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना है। बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है और उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है। रोको टोको अभियान के तहत 28 अक्टूबर को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के काली पुतली चौक और अंबेडकर चौक पर नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बगैर मास्क के घूमने वाले कुल 216 व्यक्तियों से16 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 लोगों से 750 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्यवाही के

मुख्यमंत्री श्री चौहान से जनजाति सुरक्षा मंच के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की! mukhyamantri shree chohan se janjati suraxa manch ke pratinidhi mandal ne bet ki

Image
बड़वानी 29 अक्टूबरए 2020 ध् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर जनजाति सुरक्षा मंच मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। प्रतिनिधि मंडल जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख श्री कालू सिंह मुजालदाए क्षेत्र जनजाति संपर्क प्रमुख श्री श्यामा जी ताहेड़ए श्री योगीराज परतेए श्री मनोहर अवास्याए श्री लक्ष्मीनारायण बामनेए श्रीमती सुरभि आत्रराम उपस्थित थे। मंच द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिए गए सुझाव पत्र में कहा गया है कि धर्मान्तरित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति सूची से अलग कर उन्हें दिए जाने वाले आरक्षण को समाप्त करना चाहिए। जनजाति सुरक्षा मंच के सुझाव पत्र में कहा गया है कि वास्तविक जनजातियों के साथ पूरा न्याय करते हुए उन्हें ही निर्धारित सुविधाएं प्रदान की जाएं। वर्ष 2010 में मंच ने इस विषय पर जनमत संग्रह के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया थाए जिसमें 27 लाख से अधिक जनजाति वर्ग के लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। वर्ष 1970 में तत्कालीन सांसदए जनजाति नेता स्वण् कार्तिक उरांव ने 235 लोक सभा सदस्यों के हस्ताक्षर से युक्त आवेदन तत्कालीन प्रधानमंत्री को सौंपा था। इस संबंध में अनुसूचित जातिध्ज

मोहखेड़ के जनशिक्षकों की ली बैठक, डीपीसी ने दिए निर्देश | Mohkhed ke janshikshako ki li bethak DPS ne diye nirdesh

Image
मोहखेड़ के जनशिक्षकों की ली बैठक, डीपीसी ने दिए निर्देश छिंदवाड़ा जिले में बीआरसी, बीएसी तथा जन शिक्षकों ने भी निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण किया मोहखेड़/छिंदवाड़ा (संजय काले) - जनपद शिक्षा केन्द्र मोहखेड़ में जिला परियोजना समन्वयक जी.एल. साहू ने जनशिक्षकों की बैठक में जनशिक्षा केन्द्रवार निष्ठा प्रशिक्षण की जानकारी मोहखेड़ विकास खंड के सभी शिक्षकों ने पंजीयन कर लिए है श्री साहू ने मोहखेड़ टीम को बधाई दी । कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण की प्रथम दिवस से ही समीक्षा की जा रही है जिससे ज़िला लगातार हर गतिविधि में अव्वल रहता है।  डीपीसी श्री साहू ने बताया कि हमारे ज़िले के सभी बीआरसी,बीएसी,जन शिक्षक ने भी निष्ठा प्रशिक्षण लिया है उन्होने बताया कि ये अनूठी पहल प्रदेश में ज़िले ने की है।उक्त बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक शशि कुमार वाहने,बीएसी अरविंद भट्ट,मनोज कोलारे,दिनेश खापरे,छिंदवाडा जनशिक्षक कुलदीप मोखलगाय विशेष रूप से  उपस्थित रहे। डीपीसी श्री साहू ने विकासखंड अंर्तगत चल रही अकादमिक गतिविधियों की चर्चा की तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये मोहल्ला क्लॉस की मॉनिटरिंग के लिए जनशिक्षकों

1 नवम्बर को स्थापना दिवस पर जगमगायेंगे शासकीय भवन | 1 november ko sthapna divas pr jagmaenge shaskiya bhavan

Image
1 नवम्बर को स्थापना दिवस पर जगमगायेंगे शासकीय भवन बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर राजधानी एवं जिला स्तरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। किन्तु वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी के कारण राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त मुख्य शासकीय भवनों पर दिनांक 1 नवम्बर, 2020 की रात्रि को प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।

राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा | Rashtriya ekta divas 31 october ko manaya jaega

Image
  राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा बुरहानपुर। (अमर दिवाने)  - ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ 31 अक्टूबर को स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। यह जानकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दिवस पर राष्ट्रीय एकता की शपथ कलेक्टोरेट कार्यालय में दिलवाई जायेगी एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि, उक्त निर्देशों एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

नेपानगर करेगा वोट, मतदान पर विश्वास-एक वोट, एक पसंद | Nepanagar karega vote matdan pr vishvash ek vote ek pasand

Image
नेपानगर करेगा वोट, मतदान पर विश्वास-एक वोट, एक पसंद ‘‘कोरोना को हराना है, लोकतंत्र को जिताना है‘‘ बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ज्ञात है कि 3 नवम्बर, 2020 को मध्य प्रदेश राज्य के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में जिसमें बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र-179 भी शामिल है जहां उप निर्वाचन संपन्न होना है।  जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में नेपानगर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र में महती भूमिका निभायें। भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित ‘‘हम भारत के लोग‘‘ लोकतंत्र को मजबूत बनाते है। हमें हमारे मत का उपयोग कर लोकतंत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।  स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि मतदान प्रतिशत बढाया जा सकें। जिला प्रशासन अपील करता है कि, विधानसभा उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के प्रत्येक मतदाता, मतदान दिनांक 3 नवम्बर, 2020 को मतदान दिवस पर प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान अवश्य करें एवं अपने साथियों क

डाभियाखेड़ा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, कानून बनाकर देंगे पट्टे का लाभ, कांग्रेस का पाप का घड़ा सवा साल में भर गया | Dabhiyakheda main ayojit sabha main mukhyamantri ne kaha kanoon banakar denge patte

Image
डाभियाखेड़ा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, कानून बनाकर देंगे पट्टे का लाभ, कांग्रेस का पाप का घड़ा सवा साल में भर गया बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर उपचुनाव में सुमित्रा कास्डेकर का प्रचार करने चौथी बार आये मुख्यमंत्री दाभियाखेड़ा में आयोजित सभा कहा मैंने जो काम किया वह मेरा फर्ज था। जितने विकास के काम भाजपा ने किए वह कांग्रेस ने नहीं किए। सुमित्रा कासडेकर ने कहा कोई काम नहीं हो रहा। उसने तय किया और भाजपा में आ गई। मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बना। मुझे तो उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस के पाप का घड़ा सवा साल में भर गया। सुमित्रा ने लट्ठ मारकर फोड़ दिया। मैंने विकास का कोई काम नहीं छोड़ा। यह तो विकास का ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। राजस्व की जमीन पर कोई के भी कब्जे हों उनपर काबिज आदिवासी और जो नहीं उन्हें भी पट्टे दिए जाएंगे। यह म.प्र. के लिए बड़ी घोषणा है। पीढ़ियों से जमीन पर रहे हैं, उन्हें नए नियम कानून बनाकर बिनाई के पट्टे दे दिए जाएंगे। 2005 के पहले से काबिज लोगों को पट्टे देंगे। 37 लाख गरीबों के नाम जोड़े। कौन गरीब छूट गए सूची बना लो। मामा के राज में कोई भूखा नहीं सोएगा। दादा कमलनाथ आ ग

नेपानगर विधानसभा उपचुनाव, सोशल मीडिया के संबंध में कलेक्टर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी | Nepanagar vidhansabha upchunav social media ke sambandh main collector ne dhara 144

Image
नेपानगर विधानसभा उपचुनाव, सोशल मीडिया के संबंध में कलेक्टर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किया जारी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले में 179 नेपानगर विधानसभा के उप निर्वाचन-2020 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है। अतः कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जनसामान्य के स्वास्थ्य के हित/जानमाल की रक्षार्थ, कानून व्यवस्था एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु जिला बुरहानपुर की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में निम्नलिखित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।  बुरहानपुर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाली फोटो/चित्र मेसेज करने पर एवं उनकी फारवर्डिंग ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसअप, इन्स्ट्राग्राम सोशल मीडिया आदि पर साम्प्रदायिक मेसेज आदि करने से पोस्ट पर कमेंट्स एवं लाइक करने की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। इन गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के नियमों के तहत क

संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों तथा निगम कार्यालय का निरीक्षण किया | Sambhagayukt shri anand sharma ne collectred ke vibhinn karyalayo tatha nigam

Image
संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों तथा  निगम कार्यालय का निरीक्षण किया रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा ने गुरुवार को रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नगर निगम कार्यालय भी पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, सिटी एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सिटी तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल आदि उपस्थित थे। संभाग आयुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित उपसंचालक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संपादित कार्यों की जानकारी ली। भंडार सामग्री की जानकारी लेते हुए उसके भौतिक सत्यापन के निर्देश उपसंचालक को दिए। सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। एसडीएम शहर कार्यालय के निरीक्षण में संभाग आयुक्त द्वारा लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी गई। भूमि उपयोग परिवर्तन के मामलों में अग्रिम रूप से वसूली के निर्देश संभाग आयुक्त द्वारा एसडीएम को दिए गए। तहसीलदार को समस्त रिकार्ड का मूल्यांकन करने, दौरा डायरी एस