Posts

Showing posts from February, 2023

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हुई प्रतियोगिताएं pratiyogita hui Aaj Tak 24 news

Image
  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हुई प्रतियोगिताएं pratiyogita hui Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 20 फरवरी 1928 को फिजिक्स के क्षेत्र में एक खोज की थी। इस खोज को रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता है। फिजिक्स के क्षेत्र में इस खोज के लिए उन्हें साल 1930 में नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था। सीवी रमन नोबेल प्राइज हासिल करने वाले पहले एशियाई थे। वैज्ञानिक सीवी रमन जी  की याद में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है डॉक्टर हरगोविंद खुराना विपनेट विज्ञान क्लब समन्वयक श्रीमती साधना जैन एवं प्राचार्य श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में शासकीय एम एल बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में मॉडल एवं चार्ट निर्माण तथा साइंस क्विज का आयोजन किया गया प्राचार्य सर के द्वारा विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी और संस्था के अन्य बच्चों को भी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में प्रतिवर्ष मॉडल चार्ट निर्माण के लिए प्रेरित किया अंतिमा सोनकर के द्वारा पाचन तंत्र को दर्शाने वाला, मीनाक्षी स

हर घर श्रीरामचरित्रमानस ग्रंथ का संकल्प लिया ramcharitmanas bhet ki gai Aaj Tak 24 news

Image
हर घर श्रीरामचरित्रमानस ग्रंथ का संकल्प लिया ramcharitmanas bhet ki gai Aaj Tak 24 news धार -  जिले के एक छोटे से गॉव लाबरिया मे भगवान राम के परम भक्त श्री हनुमान के नाम से एक मित्र मंडल है, जिसका नाम श्री बालाजी मित्र मण्डल है। इस बात की और अभी तक किसी ने भी ध्यान नही दिया था ,उस कार्य को एक मण्डल ने संकल्प ले लिया है कि क्षेत्र मे जहा पर भी बिटिया का विवाह होगा वहा पर पुरा मण्डल पहुँच कर श्रीरामचरित्रमानस ग्रंथ को भेट स्वरूप प्रदान करेंगे। मण्डल के इस संकल्प को देख लोगो ने अपने गॉव को गोरांवित करने वाले इस संकल्प की खुब प्रसंसा एवं सराहना की एवं आसपास के गॉव के लोगों मे भी चर्चा हो रही है की ,इस ग्रंथ से अपनी बिटिया को अपने माता पिता को छोड़ कर अपने नये घर मे जाकर कैसे नव जीवन को व्यापन करना है। इस मे मान मर्यादा, वचन, कर्तव्यों, सहास सहनशीलता के साथ अपना जीवन जीने की सभी बातो का वर्णन मिल जायेगा। आज फिर गॉव मे दो बेटियो को अपने माता पिता के साथ श्री बालाजी मित्र मण्डल ने श्री रामचरित्रमानस ग्रंथ को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस पल को देख अपनी बेटी को यह ग्रंथ देने के बाद माता पिता

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ विज्ञान चित्रकला एवं विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ विज्ञान चित्रकला एवं विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news  शहडोल -  डॉ निधि शुक्ला विज्ञान क्लब प्रभारी ने बताया कि लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और समाज में विज्ञान के प्रति जागरुकता लाने के लिए हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह मानव जाति की प्रगति के लिए वैज्ञानिक विश्लेषण और खोज के महत्व पर प्रकाश डालता है। यह भारतीय नागरिकों को भौतिक दुनिया को प्रभावित करने वाली घटनाओं का अध्ययन करने और समझने के लिए प्रोत्साहित करता है।विज्ञान ब्रह्मांड में जीवन, निर्माण और विनाश की प्रक्रिया को समझने के लिए कुछ सैद्धांतिक या प्रेक्टिकल प्रणालियों का उपयोग कर हमारी दुनिया का अध्ययन है। विज्ञान के क्षेत्र में भारत का एक समृद्ध इतिहास है, जहां कई दिग्गजों ने देश को गौरवान्वित किया है। सीवी रमन विज्ञान के क्षेत्र के ऐसे ही एक दिग्गज हैं। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में 28 फरवरी को मनाया जाता है। यही वह दिन है जब देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने 'रमन प्रभाव' का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल

कंडे की होली से लकड़ी और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश लेकर निकले युवा surkhsa ka sandesh le kar nikle yuva Aaj Tak 24 news

Image
  कंडे की होली से लकड़ी और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश लेकर निकले युवा surkhsa ka sandesh le kar nikle yuva Aaj Tak 24 news  शहडोल - आओ जलाएं कंडे की होली अभियान से जुड़े युवा, लोगों को कर रहे हैं जागरूक FC पर्यावरण के संरक्षण और गोवर्धन के लिए जरूरी है हम सब मिलकर काम करें इसके लिए आने वाले त्योहार होली पर हम गाय के गोबर से बने हुए कंडो की होली जलाकर न केवल पर्यावरण को बचाने का काम कर सकते हैं बल्कि हम गौशालाओं के विकास के लिए भी एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं। कंडो की होली के यहां लकड़ी की बचत होगी वहीं पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। एकत्र कर रहे हैं कंडा टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि युवा टीम उमरिया के सदसयो के द्वारा इस वर्ष लकड़ी की जगह कंडो से होलिका दहन किया जाएगा। इसके लिए युवा टीम उमरिया के सदस्य गांव-गांव घर-घर जाकर कंडे इकट्ठा करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली जलाते समय हम जहां अति उत्साह में आकर कई क्विंटल लकड़ी जला देते हैं तो कहीं कहीं तो हरे भरे पेड़ काटकर भी होली में रख देते हैं जिससे प्रकृति का नुकसान होता है। हम जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए नई द

भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर के बलिदान दिवस पर किया नमन sahid punyatithi par kiya unhe naman Aaj Tak 24 news

Image
  भाजपा ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर के बलिदान दिवस पर किया नमन sahid punyatithi par kiya unhe naman Aaj Tak 24 news  बालाघाट  -  युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और देश को आजाद करने में अपनी भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने उन्हे नमन किया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया की भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली के रूप में हनुमान चौक पहुंचे। जहां क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर नगर भाजपा प्रभारी राकेश सेवईवार,हीरा सिंह भाटिया,भारती सुरजीत ठाकुर,सरिता राणा द्वारा माल्यार्पण किया और उपस्थित युवाओं ने राष्ट्रवादी गगनभेदी जयघोष किया ।वहीं वार्ड नं25 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड के आजाद पार्क में भी आजादजी का बलिदान दिवस मनाया गया । इस दौरान वार्ड नं25 के वरिष्ठ नागरिक जी एल नायक   ने कहा कि देशभक्ती वीरता व सहास के पर्याय महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं देश व हमारी सुरक्षा में सीमाओं की सुरक्षा में खड़े जवानों की सुरक्षा के लिए हम सभी राष्ट्रभक्त प्रार्थना करते हैं ,देश के प्रत्य

जल प्रदाय परियोजना में समुदाय की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित karyashala aayojit Aaj Tak 24 news

Image
  जल प्रदाय परियोजना में समुदाय की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित  karyashala aayojit Aaj Tak 24 news  शहडोल - नगरीय विकास एवं आवास के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा शहडोल  में ‘‘जल प्रदाय परियोजना में समुदाय की भूमिका‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आम जन को नल से स्वच्छ जल की महत्ता समझाने और जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के प्रयासों पर भी विर्मश हुआ। कार्यशाला में शहडोल इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री पवन कुमार जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक प्रियांशु दुबे,सामुदायिक विकास अधिकारी श्री शैलेष तिवारी, एडीबी की सामुदायिक विशेषज्ञ डॉ.मनीषा तैलंग और डॉ.रीता मोहन ने विषय विशेषज्ञ के तौर पर संबोधित किया। कार्यक्रम में फिल्ड इंजीनियर,उपयंत्री,प्रेरक,परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म और संवदिकार के प्रतिनिधि प्रतिभागी के रूप में मोजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शहडोल इकाई अन्तर्गत एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जैतहरी,खांड,चंदिया,और पसान में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

15 पेटी अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार avedh sarab pakdi gai Aaj Tak 24 news

Image
  15 पेटी अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार  avedh sarab pakdi gai Aaj Tak 24 news  शहडोल -  थानाप्रभारी गोहपारू को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो क्रं. MP20 TA 2139 से तीन व्यक्ति सुरेश सिंह, विनोद सिंह, शत्रुधन सिंह करीबन 15 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब व बियर लेकर जयसिंहनगर से शहडोल तरफ निकले है, यदि तत्काल रोड पर चेकिंग लगाई जाय तो इनको अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना प्राप्त होने पर गोहपारू फ़ारेस्ट बैरियर पर उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सुभाष दुबे के साथ प्र.आर. सुनील मिश्रा, आर. सुदीप पटेल, आर.गुरूदयाल उइके के साथ मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त वाहन को रात करीबन 11.30 बजे रात उपरोक्त बोलेरो जयसिंहनगर से आती दिखी जिसे फ़ारेस्ट बैरियर पर पुलिस स्टाफ व साक्षीगणों की मदद से रोका गया, बोलेरो वाहन क्रमांक MP20 TA 2139 मे तीन आदमी सवार थे. बोलेरो की तलाशी ली गई जिसमे 10 पेटी रायल स्टेग कुल 90 लीटर एवं एवं 5 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर 39 लीटर रखी पाई गई। उक्त वाहन मे बैठे तीन व्यक्तियों से शराब परिवहन करने के संबंध मे बैध लायसेंस व वाहन के दस्तावेज चाहे जाने पर पेश नहीं किया जाने

एकल अभियान के तहत जयसिंहनगर के 26 एकल विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रंग – रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति karyakram ki parstuti di Aaj Tak 24 news

Image
एकल अभियान के तहत जयसिंहनगर के 26 एकल विद्यालयों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रंग – रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति karyakram ki parstuti di Aaj Tak 24 news  शहडोल -  एकल अभियान के तहत एकल विधालयो के जयसिंहनगर ब्लाक अंतर्गत 26 एकल विधालयो के बच्चो का सामूहिक आंनद उत्साव के रूप में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रविवार को जयसिंहनगर के उत्कृस्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान ब्लाक जयसिंहनगर के 26 एकल विधालयो में अध्यनरत छात्रों और बच्चो के चहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयत्न कर रहे आचार्यो में उत्साह का मौहाल दिखा । एकल विधालयो के नन्हे मुन्हे छात्रों ने रंगा रंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतिया दी कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित आनंद उत्सव कार्यक्रम के अतिथियों में जिला उपाध्यक्ष सातिका प्रसाद तिवारी, भाजपा जयसिंहनगर मंडल अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय, भाजपा करकी मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, भाजपा जयसिंहनगर उपाध्यक्ष निर्मल द्विवेदी, दिवाकर पयासी, भाजपा जयसिंहनगर मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता, भाजपा करकी महामंत्री विवेक तिवारी, समाजसेवी विजय दुबे, अंचल प्र

आजाद अध्यपक शिक्षक संघ ने क्रमोंनती पदोन्नति व पुरानी पेशन की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकली mukhyamantri ke nam somboshit gyapan sopa Aaj Tak 24 news

Image
  आजाद अध्यपक शिक्षक संघ ने क्रमोंनती पदोन्नति व पुरानी पेशन की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकली  mukhyamantri ke nam somboshit gyapan sopa Aaj Tak 24 news  शहडोल - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान व प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के दिशा निर्देशन पर जिलाध्यक्ष अनिल पटेल के नेतृत्व में जिला शाखा- शहडोल द्वारा आज 26 फरवरी को शिक्षकों की लंबित मांग क्रमोंनती पदोन्नति व पुरानी पेशन बहाली तथा संवर्ग की लम्बित समस्याओं के निराकरण को लेकर स्थानीय टेक्निकल ग्राउंड मे सभा आयोजन के उपरांत रैली निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंच कर शाम 4 बजे  ज्ञापन सौपा गया । रैली ज्ञापन से पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल पटेल,  संतोष शर्मा, रमेश सोनकर, के एल यादव, अरविन्द पटेल, पुष्पेंद्र पांडेय भानू पटेल, पुष्पेंद्र परसते,अमर बहादुर सिंह, बाला मिश्रा, आर साकेत,सोहन सिंह परसते सहित अन्य पदाधिकारी ने सभा को संबोधित, जबकि मंच संचलन योगेंद्र पांडेय द्वारा किया गया किया ।  रैली, ज्ञापन मे जिले के कोने कोने आये अध्यापक शिक्षक संवर्ग से शिक्

कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय- सीमा की बैठक मे प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश collector ne li samay sima ki bhaithak Aaj Tak 24 news

Image
  कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय- सीमा की बैठक मे प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश collector ne li samay sima ki bhaithak Aaj Tak 24 news  कटनी  - कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय -सीमा बैठक में लंबित आवेदनों के एक- एक प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होेने बैठक मे सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणों तथा समय- सीमा पर कार्यवाही करनें हेतु चिन्हित किये गए प्रकरणों पर कार्यवाही करनें के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम.प्रिया चंद्रावत, नदीमा शीरी, महेश मंडलोई, संघमित्रा गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला व्यापार एवं केन्द्र के उद्योग महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव, यशवंत वर्मा, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. एस.एल.कोरी, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिेनेश विश्वकर्मा, ई गर्वनेंस अधिकारी सौरभ नामदेव सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक मे फल सब्जी थोक विक्रेताओं को मंडी

गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन hocky turnament ka hua samapan Aaj Tak 24 news

Image
  गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन  hocky turnament ka hua samapan Aaj Tak 24 news  कटनी  - नगर पालिक निगम के तत्वाधान में आयोजित हो रहे 10 दिवसीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में में समापन कर खेल महोत्सव में भाग ले रही विजेता एवं उपविजेता टीम सहित सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा फाइनल विजेता टीम बीआरसी दानापुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख एवं उपविजेता टीम बीईजी रुड़की को 50 हजार तथा तृतीय पुरस्कार वाराणसी को 25 हजार एवं चतुर्थ पुरस्कार सरगुजा टीम को 25 हजार रुपए देकर सम्मानीय एमआईसी सदस्यों वयोवृद्ध नागरिकों पार्षदों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। फाइनल मैच बीआरसी दानापुर एवं बीईजी रुड़की के मध्य खेला गया जिसमें बीआरसी दानापुर ने बीईजी रुड़की को 2 1 से पराजित कर फाइनल मैच अपने नाम किया गौरतलब है कि शहर में लंबे अंतराल के बाद महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा प्रारंभ किए गए खेल महोत्सव का नगर वासियों में खासा उत्साह दे

सतना मेडिकल कॉलेज के उदघाटन कार्यक्रम में कटनी की जनता ने उठाई कटनी मेडिकल कॉलेज की माँग medical college ki mang Aaj Tak 24 news

Image
  सतना मेडिकल कॉलेज के उदघाटन कार्यक्रम में कटनी की जनता ने उठाई कटनी मेडिकल कॉलेज की माँग medical college ki mang Aaj Tak 24 news  कटनी -  गत दिवस कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल द्वारा सतना जाकर, कटनी शासकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग जी से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपने के प्रयास किये गए , टीम KDA द्वारा कटनी से दोनो ही नेताओ के नाम पर, पत्र तैयार किये गए थे, पर केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की Z+ सुरक्षा घेरे व अत्यधिक टाइट सिक्योरटी व्यवस्था के बीच, टीम के सदस्यों को पुलिस द्वारा ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया गया, इसके बाद कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा " कटनी मांगे शासकीय मेडिकल कॉलेज" व  "कटनी शासकीय मेडिकल कॉलेज नहीं तो वोट नहीं" ऐसे बैनर लेकर, संवैधानिक तरीके से घंटो गेट पर बाहर खड़े रहकर, कटनी की आवाज़ को सतना मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर उठाया गया। इसके बाद कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सतना मेडिकल कॉलेज सम्पूर्ण बिल्डिंग , हॉस्पिटल, होस्टल, म

मध्यप्रदेश में अब कुत्ते, गाय, बिल्ली, बैल को पालने के देने होंगे पैसे paltu janwar ke aawara ghumne par dena hoga dand

Image
मध्यप्रदेश में अब कुत्ते, गाय, बिल्ली, बैल को पालने के देने होंगे पैसे paltu janwar ke aawara ghumne par dena hoga dand शहडोल  -   यह नया नियम मध्यप्रदेश नगरपालिका (रजिस्ट्रीकरण तथा आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 के तहत लागू हुआ है। अब मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके लिए वे नगर निगम और नगर पालिका, परिषद से संपर्क कर सकते हैं।इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत की जिला इकाई की कार्यकारिणी बैठक संपन्न Kalyan samiti ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news

Image
टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत की जिला इकाई की  कार्यकारिणी बैठक संपन्न  Kalyan samiti ki bhaithak sampann Aaj Tak 24 news  शहडोल -  आज टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत की जिला इकाई शहडोल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में यूनियन कल्याण समिति के शहडोल के संभागीय अध्यक्ष पियूष गर्ग (संचालक विराट कैब) के द्वारा जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई बता दें कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत लगातार साक्षी हित के लिए कार्यरत है जिसमें विगत कुछ दिन पहले ही जिला अनूपपुर कोतमा बिजुरी उमरिया एवं ब्यौहारी समेत जिले की भी कार्यकारिणी घोषित की गई है। संभागीय अध्यक्ष गर्ग  के द्वारा सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया। कुछ इस प्रकार बनी जिले की कार्यकारिणी इस अवसर पर जिले के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को मनोनीत किया गया साथ ही साथ जिला उपाध्यक्ष यशवंत प्रताप सिंह,  जिला संगठन मंत्री रमेश त्रिपाठी, जिला सह संगठन मंत्री संदीप सिंह ,कोषाध्यक्ष बलराम बस रानी जिला महामंत्री, शैलेंद्र द्विवेदी, सचिव अमरीश मिश्रा, महासचिव प्रवीण तिवारी ,जिला सलाहकार लक्ष्मी तिवारी ,प्रचार मंत्री एड

सीपीआर देकर कैसे बचा सकते हैं जान डॉक्टरों ने बताया CPR ka doctor dwara prashikshan diya gaya Aaj Tak 24 news

Image
सीपीआर देकर कैसे बचा सकते हैं जान डॉक्टरों ने बताया CPR ka doctor dwara prashikshan diya gaya Aaj Tak 24 news  शहडोल - हार्ट अटैक की स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों को काडियो प्लमोनरी रिससिटेशन सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एसपी शहडोल के नेतृत्व में जिले के सभी थानों में सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस लाइन शहडोल स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक की अध्यक्षता में डॉ मनोज जायसवाल एवं डॉ ऋषि त्रिवेदी जिला अस्पताल शहडोल की मेडिकल टीम  द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को पुलिस लाइन स्कूल व इंदिरा गांधी कर साले शहडोल के छात्र छात्राओं को 2 घंटे तक सीपीआर की ट्रेनिंग देते हुए हार्ड टेक की स्थिति में इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताएं प्रशिक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह कुशवाहा नरबद धुर्वे थाना अजाक सूबेदार राजमती परस्ते सूबेदार अभिनव राय सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू मौजूद रहे प्रशिक्षण में थाना गोहपारू   सिंहपुर अजाक महिला थाना कोतवाली सोहागपुर थाना यातायात रक्षित केंद्र शहडोल

कुठला पुलिस द्वारा बटनदार चाइनीस चाकू के साथ रंगे हाथ युवक गिरफ्तार ek yuvak ko chaku ke sath kiya girftar Aaj Tak 24 news

Image
  कुठला पुलिस द्वारा बटनदार चाइनीस चाकू के साथ रंगे हाथ युवक गिरफ्तार ek yuvak ko chaku ke sath kiya girftar Aaj Tak 24 news   कटनी  -  पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में आपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही चेकिंग के तहत गत रात्रि  एक युवक को कुठला पुलिस के द्वारा चाइनीस बटनदार चाकू के साथ पकड़ा जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। टीआई कुठला अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह और प्रधान आरक्षक अजय यादव ने गत रात्रि चेकिंग के दौरान सूरज उर्फ लक्ष्मी नारायण निषाद पिता  संतलाल निषाद उम्र करीब 23 साल निवासी चक्की घाट कुठला को चाइनीस  बटनदार चाकू के साथ पकड़ा जाकर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है।

3 सूत्री मांगों को लेकर संपन्न हुआ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन tin sutri mango ko le kar dharna pradarshan sampann

Image
  3 सूत्री मांगों को लेकर संपन्न हुआ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन tin sutri mango ko le kar dharna pradarshan sampann  शहडोल - म प्र शिक्षक संघ प्रांतीय निकाय द्वारा भोपाल मे 26 फरवरी को शाहजहानी पार्क मे अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सत्याग्रह करते हुए ज्ञापन दिया । प्रांतीय सम्मेलन मे प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या मे शिक्षक एवं अध्यापक साथियों ने भाग लिया । शाहजहानी पार्क मे धरनास्थल से जानकारी देते हुए प्रांतीय सचिव अरुण मिश्र ने बताया कि धरने से पूर्व 25 फरवरी को मुख्यमंत्री  ने अपने निवास पर शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों को बुलाकर तीन सूत्रीय मांगो पर सार्थक चर्चा करते हुए ।कहा की  मैं शीघ्र ही अप्रैल माह में आपके मंच पर आकर मांगों को पूरा करने की घोषणा करूंगा। मुख्यमंत्री के इस कथन से संगठन के पदाधिकारियों को काफी हर्ष हुआ। पदाधिकारियों को आशा है कि मुख्यमंत्री अपने इस कथन पर अटल रहते हुए मांगों को पूरा करेंगे। इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव अरुण मिश्रा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई शहडोल के अध्यक्ष लालजी तिवारी

आखिर क्यों नहीं दी जा रही अध्यापक संवर्ग को अनुकंपा नियुक्ति anupama niyukti pradan nhi ki ja rahi Aaj Tak 24 news

Image
  आखिर क्यों नहीं दी जा रही अध्यापक संवर्ग को  अनुकंपा नियुक्ति anupama niyukti pradan nhi ki ja rahi Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिले के जनजाति कार्य विभाग के द्वारा अध्यापक संवर्ग के आश्रित परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं की जा रही सहायक एवं सहायक ग्रेड थर्ड पर कैंप लगाकर अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण बहुत पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल के द्वारा किया जा चुका है किंतु ट्राइबल विभाग में आदेश जारी न होने के कारण नियुक्तियां नहीं मिल पा रही थी क्या लगाए जा रहे थे कि जब आदेश जारी होगा तभी नियुक्तियां संभव है। जिसके पश्चात मध्यप्रदेश शासन किस जनजाति कार्य विभाग के उप सचिव के द्वारा 13 फरवरी को आदेश जारी कर दिया गया है। पत्र क्रमांक 247 के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति अभ्यर्थियों द्वारा धारित योग्यता एवं आरता के आधार पर सीधी भर्ती के रिक्त नियम उत्तर पद पर दी जाएगी तथा सहायक ग्रेड 3 समकक्ष पद संविदा शाला शिक्षक को ग्रेड पे तक वेतनमान वाले अन्य कार्यपालिक पदों जैसे लोक सेवा आयोग के कार्य क्षेत्र के पदों को छोड़कर अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी। उक्त आदेश में कंडिका 5.4 में दर्ज है कि तृतीय

जहर खाने से उपचार के दौरान युवक की मौत jahar khane se yuvak ki mot

Image
  जहर खाने से उपचार के दौरान युवक की मौत jahar khane se yuvak ki mot अनूपपुर -  कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानीबस्ती अनूपपुर के 22 वर्षीय युवक ने घर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार दौरान युवक की देर रात मौत पर होने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के पुरानीबस्ती वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय अंकित कुशवाहा पिता स्वर्गीय मनोज कुशवाहा ने शनिवार की रात घर पर अज्ञात कारणों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया जिससे युवक की स्थिति गंभीर होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जिसकी उपचार दौरान देर रात मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा रविवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में युवक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है, परिजनों के अनुसार युवक अज्ञात कारणों से मानसिक रूप से परेशान होने के कारण जहरीला पदार्थ का स

27 फरवरी को रेडियोग्राफरो की सांकेतिक हड़ताल saketik hadtaal Aaj Tak 24 news

Image
     27 फरवरी को रेडियोग्राफरो की सांकेतिक हड़ताल saketik hadtaal Aaj Tak 24 news  शहडोल - कई वर्षों से निरंतर रेडियोग्राफरो ने अपने हितों की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शासन को पत्राचार किया लेकिन आज दिनांक तक उन पत्रकारों में एवं कर्मचारियों के हित मेंकोई भी निर्णय नहीं लिया गया कर्मचारियों द्वारा मजबूरी में अपने हित की रक्षा के लिए 27 फरवरी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे हैं एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहडोल संभाग के सभी रेडियोग्राफर 27 फरवरी को कार्य बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे उसी दिन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ सिविल सर्जन जिला अस्पताल को ज्ञापन के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जाएगा अगर सांकेतिक हड़ताल से प्रशासन कर्मचारी हित के बारे में निर्णय नहीं लेती है तो आगे निरंतर काम बंद कर हड़ताल में जाने को मजबूर होना पड़ेगा

विधायक नगर परिषद अध्यक्ष के साथ रेतपरिवहन करने वाले वाहन को पकडने आखिर क्यों इतने उताबले avedh ret parivahan Aaj Tak 24 news

Image
  विधायक नगर परिषद अध्यक्ष के साथ रेतपरिवहन करने वाले वाहन को पकडने आखिर क्यों इतने उताबले avedh ret parivahan  Aaj Tak 24 news  शहडोल - अबैध रेत परिवहन में लिप्त वाहन को पकडकर थाने के हबाले करना टीपी.पर रेत परिवहन करने बाले ट्रक मालिको के लिए मुसीबत।   यहां रेतखदान चलाने बाली बंसिका कांट्रेक्शन कम्पनी के कर्मचारी ने एक हाइवा क्र.-एमपी.18एच 5046 में अबैधरेत लोड कर बिना टीपी के जाते हुये पकड़ ट्रक मयड्राइवर विनोद वैस को थाना लाया।और अपनी शिकायत दर्ज कराई।जहां पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूंछताछ कर मेमोरेंडम बयान दर्ज किया की सोन नदी के पोंडी घाट से दीनू यादव के साथ मिलकर अवैध रेत हाईवा में लोडकर बिक्री करने जा रहा था।रेत से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं है। वाहनचालक विनोद वैैस पिता  जगतदेव बैस उम्र 26 वर्ष निवासी देवलौंंद, एवं दीनू यादव निवासी ग्राम पोंडीकला थाना ब्यौहारी के विरुद्ध अपराध क्र- /23 की धारा 379, 414 ताहि. 4/21खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही के बाद विधायक शरद कोल इतना बौखलाये की नगर परिषद अध्यक्ष और परिषद के कुुछ कर्मचा

आयुष मंत्री श्री कावरे ने कुकड़ा, नगरवाड़ा चांगोटोला विकास यात्रा में शामिल हुए mantri shree kavre vikas yatra me shamil huve Aaj Tak 24 news

Image
आयुष मंत्री श्री कावरे ने कुकड़ा, नगरवाड़ा चांगोटोला विकास यात्रा में शामिल हुए  mantri shree kavre vikas yatra me shamil huve Aaj Tak 24 news  बालाघाट - मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता भी जागरूक बने मंत्री श्री कावरे गांव में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसे शासन की किसी न किसी योजना का लाभ नहीं मिला होगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर शासन की 38 प्रकार की योजनाओं में पात्रता रखने के बाद भी लाभ से वंचित लोगों के आवेदन पत्र भरवा कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है। आम जन भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक बने। विकास यात्रा के दौरान भी हम जनता को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों को बताने आये है। हमारी सरकार ने विकास कार्यों से गावों का कायाकल्प कर दिया है तो उसे हम बतायेंगें भी। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे ने 25 फरवरी को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकड़ा, नगरवाड़ा, चांगोटोला, बटुवा एवं मोहगांव में विकास यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित करते ह

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अचानक पहुंचे कलेक्टर को देख खुश हुई छात्राएं sivir me achanak pahuche collector Aaj Tak 24 news

Image
  राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में अचानक पहुंचे कलेक्टर को देख खुश हुई छात्राएं sivir me achanak pahuche collector Aaj Tak 24 news कटनी - शासकीय तिलक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के ग्राम बिजौरी में लगे शिविर में अचानक कलेक्टर अवि प्रसाद को अपने बीच पाकर छात्रायें खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। शिविर की प्रत्येक छात्रा उनसे बात कर भावी जीवन में काम आ सकने वाली टिप्स लेने आतुर थीं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी किसी को मायूस नही किया। सबसे बात किया, गांव मे काम करने के छात्राओं के अनुभव सुने और अपने भी विचार साझा किये।  चर्चा के बीच ही देर शाम हो जाने से भोजन बनने का सिलसिला शुरू हुआ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी इसमें सहभागिता की और रोटियों की सिकाई के काम मे छात्राओं का हाथ बंटाया। पूरा खाना बनने के बाद सभी के साथ पालथी मारकर पंगत मे बैठकर भोजन किया। दरअसल पर बड़वारा विकास यात्रा के भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री प्रसाद बीते गुरूवार की शाम अकस्मात बिजौरी ग्राम में लगे एन.एस.एस के शिविर में जा पहुंचे और छात्राओं एवं ग्रामीणों को सरप्राईज दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दशक के दौरा

नीरजा फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगो ने लिया स्वास्थ्य का लाभ shivir ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  नीरजा फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगो ने लिया स्वास्थ्य का लाभ shivir ka aayojan kiya gaya Aaj Tak 24 news  बालाघाट  -  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नीरजा फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगरपालिका सभागार में किया गया था। नीरजा फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष अलग-अलग जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष नगरपालिका के सभागार में किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 130 से 200 लोगों का उपचार किया गया।

विरागोदय तीर्थ में तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्षकल्याणक एवं 44 गुरु उपकार दिवस मनाया mokshkaltan mahotsav banaya Aaj Tak 24 news

Image
  विरागोदय तीर्थ में तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्षकल्याणक एवं 44 गुरु उपकार दिवस मनाया mokshkaltan mahotsav banaya Aaj Tak 24 news     दमोह - विरागोदय तीर्थ पथरिया में गणाचार्य श्री108 विराग सागर महाराज के ससंघ सानिध्यता में 19 वे तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्षकल्याण महोत्सव मनाया नगर एवं बाहर से पधारे भक्तों के द्वारा बड़ी प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया।साथ ही नवनिर्मित जिनालय समोशरण बगीचा मंदिर में आचार्य श्री की आज्ञानुसार चमत्कारी भगवान श्री1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ की प्रतिमा समेत भगवान नेमीनाथ,भगवान सुपार्श्वनाथ एवं अन्य कई प्रतिमाओं को विधि विधान से विराजमान किया गया साथ ही अभिषेक शांतिधारा का अवसर डॉ शैलेंद्र जैन एटा उत्तरप्रदेश एवं पादप्रक्षालन का सौभाग्य सनावद ग्राम बेदिया के भक्तों को प्राप्त हुआ।दोपहर में पूज्य गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी का 44 वा गुरु उपकार दिवस मनाया गया जिसमे नगर के सभी मंडलो एवं बाहर से पधारे गुरुभक्तों द्वारा पूज्य गणनी आर्यिका 105 विशिष्ट श्री माता जी ने अपनी मधुर स्वर में पूजन कराई।साथ ही  पारसनाथ महिला मंडल एवं सक्रिय महिला मंडल ने भव्य भक्तिमय

शाहजहानी पार्क भोपाल में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन 26 को vishal dharna pradarshan Aaj Tak 24 news

Image
शाहजहानी पार्क भोपाल में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन 26 को vishal dharna pradarshan Aaj Tak 24 news  शहडोल मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना, प्रदर्शन एवं सत्याग्रह दिनांक 26 फरवरी  को शाहजहानी पार्क भोपाल में। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शहडोल के अध्यक्ष लालजी तिवारी द्वारा दी गई लिखित विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपरोक्त स्थल भोपाल पर प्रदेश स्तरीय विशाल धरना, प्रदर्शन एवं सत्याग्रह आयोजित हो रहा है। सभी शिक्षक भाई एवं बहनों, से श्री तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। सभी राज्यों में हो रहे प्रदर्शन, उन्होंने कहा कि हक की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते हैं जिनके जमीर जिंदा होते हैं वह खुद ब खुद चले  आते हैं । ।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़ा हुआ राष्ट्रीय शिक्षक संगठन है राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाने के लिए सभी राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन मुख्य बिंदुओं में देंगे पूर्ण जोर शिक्षक का अर्थ होता है नवी

नव निर्माण से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बालिका छात्रावास brastachar nachaya ja raha Aaj Tak 24 news

Image
  नव निर्माण से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बालिका छात्रावास brastachar nachaya ja raha Aaj Tak 24 news  शहडोल  -  यूं तो आए दिन हम भ्रष्टाचार से संबंधित मामले उजागर होते रहते हैं। विगत दिनों जिस प्रकार के आरोप जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के नेताओं के ऊपर लगाए जा रहे हैं वह कहीं ना कहीं ऐसे मामलों में लगाया गया  आरोप सिद्ध होते नजर आ रहे हैं।पहले तो सिर्फ नेता पर्दे के पीछे से ही सारा गेम करते थे अब आलम यह है कि। कुछ तथाकथित भाजपा नेता फ्रंट से लीड करके रेत के अवैध उत्खनन करवाते हैं। ऐसा ही एक मामला बुढार क्षेत्र अंतर्गत झिक बिजुरी में सामने आया है जहां पर केशवाही मंडल के भाजपा नेता लवकेश गुप्ता के द्वारा हायर सेकेंडरी झिक बिजुरी मे बन रहे बालिका छात्रावास में तथाकथित भाजपा नेता एवं ठेकेदार धर्मेंद्र सोनी के द्वारा भारी तरीके से भ्रष्टाचार मचाया जा रहा है बता दें कि बन रहे बालिका छात्रावास में भाजपा नेता के द्वारा रेत गिरवाई गई थी जो कि छात्रावास बनने में उपयोग होने वाली थी। रेत की गुणवत्ता बिल्कुल ही निम्न स्तरीय है। जिसका विरोध गांव के लोग संबंधित वीडियो में करते नजर आ रहे

नवलपुर के डूंगरी टोला तालाब की मेढ़ पर मिली नवजात बालिका med par mili navjat balika Aaj Tak 24 news

Image
  नवलपुर के डूंगरी टोला तालाब की मेढ़ पर मिली नवजात बालिका  med par mili navjat balika Aaj Tak 24 news  शहडोल - जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर के डोंगरी टोला तालाब की मेढ़ पर गुरुवार सुबह एक नवजात को निर्दयी मां छोड़ कर चली गई। तालाब जाते वक्त ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को दी है,सूचना लगते ही डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी एएसआई सूर्यभान सिंह व पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया, जहां मासूम का इलाज चल रहा है।

काँग्रेस पार्षदों ने एकजुट होकर नगर विकास का लिया संकल्प vikas ka liya sankalp Aaj Tak 24 news

Image
   काँग्रेस पार्षदों ने एकजुट होकर नगर विकास का लिया संकल्प vikas ka liya sankalp Aaj Tak 24 news  शहडोल -  जिला काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी के कार्यालय मे नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल जी की उपस्थिति मे शहडोल नगर पालिका पार्षद दल की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी 14 पार्षद उपस्थित रहे। सभी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिए की, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल जी के हाँथ मजबूत करेंगे और नगर विकास के लिए सदैव सहयोग करेंगे। समस्त पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष से कहा कि काँग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार नगर का विकास किया जाए,जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी सहमति दी। सभी पार्षदों ने नगर विकास के लिए सदैव एकजुट रहते हुए कार्य करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी। बैठक मे मुख्य रूप से जिला काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम,पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय,पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह जित्तू,श्रीमती कमला जयसवाल,श्रीमती कुंदन पाण्डेय,श्रीमती प्रमिला सिंह,श्रीमती रेखा प्र

रोजगार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन Aaj Tak 24 news

Image
रोजगार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन Aaj Tak 24 news  दमोह - अपराजीता  महिला संघ के सहयोग मनीवॉइज वित्तीय साक्षरता  केंद्र दमोह द्वारा रोजगार दिवस के कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर श्री उपेंद्र सिंह ने  चल रही बिभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी  ,तथा उपभोक्ताओं को बैंको से अपने वित्तीय व्योहार सुधरने के तारीके  बताये और डिजिटल लेनदेन सावधानी पूर्वक करने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परसवाड़ा में 461 जोड़ों का कराया गया विवाह sasan ki yojana dwara vivah krwaya gaya Aaj Tak 24 news

Image
  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परसवाड़ा में 461 जोड़ों का कराया गया विवाह sasan ki yojana dwara vivah krwaya gaya Aaj Tak 24 news  बालाघाट  -  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह करने में सक्षम नहीं होते हैं, उन कन्याओं के विवाह के लिए यह योजना बनाई गई है। इस योजना में जाति एवं धर्म का कोई बंधन नहीं रखा गया है। हर जा‍ति धर्म के गरीब लोग इस योजना में अपनी कन्या का विवाह कराने के लिए पात्र है। इस योजना से गरीब परिवार के लिए कन्या का विवाह बोझ नहीं बनेगा, बल्कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसे परिवार के लिए माता-पिता का फर्ज निभा रही है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 23 फरवरी को परसवाड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित वर-वधुओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कही। आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गरीब परिवार की कन्या का विवाह करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह

जिले की सीमा क्षेत्र में राजस्व अधिकारी की अनुमति के बिना कोई नलकूप खनन नहीं करेगा-कलेक्टर श्री चैतन्य nal Kup nhi karega rajswa अनुमति k bina Aaj Tak 24 news

Image
  जिले की सीमा क्षेत्र में राजस्व  अधिकारी की अनुमति के बिना कोई नलकूप खनन नहीं करेगा-कलेक्टर श्री चैतन्य nal Kup nhi karega rajswa अनुमति k bina Aaj Tak 24 news  दमोह - जिले में वर्षा औसतन वर्षा से कम होने के कारण जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति को देखते हुये जनता को आवश्यकता अनुसार पेयजल उपलब्ध  कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड दमोह के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश पेयजल परिक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधन अधिनियम 2002 (अधिनियम) की धारा - 3 के अंतर्गत दमोह जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को जल आभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुये पेयजल से संबंधित कार्य प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश में कहा गया है जिले में प्राकृतिक रूप से बहने वाली नदी-नालों तथा तालाबों में उपलब्ध पानी एवं भूमि सतह के नीचे पानी का घरेलू उपयोग एवं पशुधन के रख-रखाव के प्रयोजन के अतिरिक्त पानी की निकासी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। भवन निर्माण (शासकीय निर्माण कार्य को छोड़कर) जिसमें पानी का अत्याधिक उपयोग होता है, पूर्णत: प्र

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित pratiyogita ka aayojan Aaj Tak 24 news  दमोह -  शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय  में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता  भारत में   समान नागरिक संहिता के पक्ष और विपक्ष के रूप में किया गया  प्रतियोगिता के नोडल जी  पी पटेल ने बताया कि दमोह विकासखंड के  7 स्कूलों के 7  छात्र  ने पक्ष  में  और 7 छात्र विरोध    करते दिखे जहां संविधान की  नीति निर्देशक की   धारा 44 का हवाला देते हुए सभी लोगों के लिए शादी,   तलाक ,गोदनामा, और संपत्ति के समान नियम बनाए जाने की वकालत करते दिखे वही संविधान के  अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए अलग-अलग धर्मों के लोगों के धार्मिक रीति-रिवाजों में अनावश्यक   दखल  बताते हुए इसका विरोध करते दिखे निर्णायक के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. एल . अहिरवार  , जे पी बी  विद्यालय के प्राचार्य श्री डीके मिश्रा और  हाई स्कूल  आनू  के प्राचार्य डीपी वर्मा एवं व्याख्याता श्री आर पी पटेल उपस्थित रहे प्रथम पुरस्कार के सत्येंद्र पटेल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह

देवी चित्रलेखा के श्री मुख से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा 25 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी bhagwat katha ka aayojan Aaj Tak 24 news

Image
  देवी चित्रलेखा के श्री मुख से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा  25 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी bhagwat katha ka aayojan Aaj Tak 24 news  दमोह - स्थानीय बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में आगामी 25 फरवरी 2023 से श्रीमद भागवत कथा देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से प्रारंभ होगी। कथा आयोजक और कथा श्रोता श्रीमती सुमन देवी राय है। उक्त कथा का आयोजन स्वर्गीय श्री राजाराम साव जी की स्मृति में किया जा रहा है। उक्त कथा का प्रसारण देवी चित्रलेखा जी के फेसबुक पेज एवं यू ट्यूब चैनल के माध्यम से भी होगा। आयोजन की तैयारियां को लेकर मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रकाश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में देवी चित्र लेखा जी का पहला आगमन है। 25 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023  तक भागवत कथा देवी चित्र लेखा जी के मुखारविंद से आयोजित होगी।  आयोजन के पूर्व में दिनांक 25 फरवरी 2023 की सुबह 10 बजे स्थानीय बूंदा बहु मंदिर घंटाघर से भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें कलर्स धारी महिलाएं घोड़ा बग्गी एवं बैंड बाजों से सुसज्जित शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मां बड़ी देवी मंद