श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव | Shri ganesh vandana ke sath fut talab main prarambh hua

श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव

श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव

माँ की महाआरती में पहले दिन ही उमड़ी भारी भीड़

झिलमिलाते पंडाल में बाहर के कलाकारों और स्थानीय समूहों ने किया गरबा

श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर प्रदेश केँ सबसे जनप्रिय और हजारों लोगों की आस्था के केंद्र बन चुके नवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ श्री गणेश वंदना के साथ हुआ l श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी के दरबार में माँ की महा आरती में पहले ही दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा l मध्य प्रदेश के यशश्वी  समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूणमल जैन श्रीमती सीमा जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन जैकी जैन और परिवार ने उपस्थित जन समुदाय के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज के साथ मिलकर माँ की महाआरती के लिए दीपों का प्रज्वल्लन किया और पूरी आस्था के साथ प्रदेश के इस महापर्व का शुभारंभ किया l इसके पश्चात श्री गणेश जी की वंदना के साथ गरबों  कर मां की आराधना का  प्रारंभ किया गया l अहमदाबाद बड़ौदा और इंदौर के कलाकारों के साथ गरबों की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे ग्रामीण अंचल के विभिन्न समूह ने भी गरबा कर इस आयोजन को प्रदेश के सबसे बड़े दल के रूप में रेखांकित कर दिया आजम के प्रति पिछले 10 वर्षों से लोगों के अपार स्नेह का श्री जैन और परिवार ने आभार व्यक्त किया l मंदिर के महंत श्री मुकेसदास जी महाराज , श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन , श्रीमती सीमा जैन , श्रीमती नीता जैन , पूजा जैन , बिन्नी , पूर्वा और अंतिम बाला जैन ने जिले नगर और प्रदेश के श्रद्धालुओं से भी आयोजन में आने का आग्रह किया हैँ ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News