श्री गणेश वंदना के साथ फ़ूटतालाब में प्रारंभ हुआ प्रदेश का भव्य और धार्मिक महोत्सव
माँ की महाआरती में पहले दिन ही उमड़ी भारी भीड़
झिलमिलाते पंडाल में बाहर के कलाकारों और स्थानीय समूहों ने किया गरबा
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर प्रदेश केँ सबसे जनप्रिय और हजारों लोगों की आस्था के केंद्र बन चुके नवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ श्री गणेश वंदना के साथ हुआ l श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी के दरबार में माँ की महा आरती में पहले ही दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा l मध्य प्रदेश के यशश्वी समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूणमल जैन श्रीमती सीमा जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन जैकी जैन और परिवार ने उपस्थित जन समुदाय के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज के साथ मिलकर माँ की महाआरती के लिए दीपों का प्रज्वल्लन किया और पूरी आस्था के साथ प्रदेश के इस महापर्व का शुभारंभ किया l इसके पश्चात श्री गणेश जी की वंदना के साथ गरबों कर मां की आराधना का प्रारंभ किया गया l अहमदाबाद बड़ौदा और इंदौर के कलाकारों के साथ गरबों की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे ग्रामीण अंचल के विभिन्न समूह ने भी गरबा कर इस आयोजन को प्रदेश के सबसे बड़े दल के रूप में रेखांकित कर दिया आजम के प्रति पिछले 10 वर्षों से लोगों के अपार स्नेह का श्री जैन और परिवार ने आभार व्यक्त किया l मंदिर के महंत श्री मुकेसदास जी महाराज , श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन , श्रीमती सीमा जैन , श्रीमती नीता जैन , पूजा जैन , बिन्नी , पूर्वा और अंतिम बाला जैन ने जिले नगर और प्रदेश के श्रद्धालुओं से भी आयोजन में आने का आग्रह किया हैँ ।
Tags
jhabua