Posts

Showing posts from March, 2024

कलेक्टर प्रभात मलिक ने छत्तीसगढ़ की टीम को बधाई देते हुए किया प्रोत्साहित protsahit Aajtak24 News

Image
  कलेक्टर प्रभात मलिक ने छत्तीसगढ़ की टीम को बधाई देते हुए किया प्रोत्साहित protsahit Aajtak24 News  महासमुंद - बास्केटबॉल खेल में जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो, खेल अकादमी में प्रवेश कर कामयाबी हासिल करने के उद्देश्य से जिले के खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते हुए उपलब्धियां हासिल कर रहें हैं। विदित हो कि जिले में इस साल राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे जिले के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला। जिले के खिलाड़ियों में आशीष शर्मा, आदित्य पटेल, सिद्धार्थ चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, दिव्या रंगारी, स्वाति यादव, सुभाष मंडल, लालू सोनवानी, कुलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय व यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता अगस्त 2023 पांडिचेरी में महासमुंद से दिव्या रंगारी व स्वाति यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मिनी स्टेडियम महासमुंद में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण साल भर सुबह-शाम दिया जाता है

कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों एवं इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्रों एवं इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  बीजापुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर तेलंगाना सीमा पर स्थित सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ का औचक निरीक्षण कर सभी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि कुल 07 मतदान केन्द्रों में पामेड़ क्षेत्र के मतदाता 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों को सुरक्षित स्थानों पर बनाया गया है। वहीं मतदान केन्द्र एवं पोलिंग पार्टी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पामेड़ कैम्प में स्थापित इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं मतदान केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सीआरपीएफ कैम्प पामेड़ एवं धर्मारम में जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने विद्युत विस्तार, बीएसएनएल 4G सुविधा, धर्मारम कैम्प में हैलिपैड की मांग पर नियमानुसार जल्द निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान ए

कलेक्टर ने की प्रेरणा कार्यक्रम की समीक्षा samiksha Aajtak24 News

Image
  कलेक्टर ने की प्रेरणा कार्यक्रम की समीक्षा samiksha Aajtak24 News  बेमेतरा - कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि यह दुनिया एक ईको सिस्टम है। हम इस दुनिया को जो देते हैं वही दुनिया से हमें वापस मिलता है। आप जैसी शिक्षा विद्यार्थियों को देंगें वैसे ही समाज का निर्माण होगा और अंततः उससे हम, हमारा परिवार, समाज और देश प्रभावित होगा। अतः आवश्यकता है कि हम अपनी पूरी लगन, निष्ठा और ऊर्जा देश के भविष्य को सजाने एवं संवारने में लगायें। उन्होंने कहा कि प्रेरणा एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक जिले के दो विद्यार्थी (1 बालक एवं 1 बालिका) को चयनित कर शामिल किया जाना है। एक महिला अभिभावक शिक्षक को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना है। प्रेरणा कार्यक्रम मेहसाणा जिले के वडनगर शहर में आयोजित होगा। यह प्रायोगिक ज्ञान पर आधारित एक सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण होगा कलेक्टर श्री शर्मा आज यहां ज़िला पंचायत सभागार में शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक सह प्रेरणा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जतायी कि ज़िल

खाद्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता निकाला गया gaya Aajtak24 News

Image
खाद्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता निकाला गया gaya Aajtak24 News  मनेंद्रगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के अधिकारी श्री संजय ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के अन्तर्गत संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के शासकीय उचित मूल्य के दुकान के संचालकों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु पैदल रैली निकाली गई। जिसमे एसडीएम श्री लिंगराज सिदार ने सभी को मतदान करनेे की शपथ दिलायी तथा भगत सिंह चैक से महात्मा गांधी चैक हजारी होटल तक रैली में शामिल हुए। इस रैली में सहायक खाद्य अधिकारी जतीन देवांगन, तहसीलदार नीरजकांत तिवारी, मनेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र के सभी दुकान संचालक, झगराखांड, खोंगापानी एवं नई लेदरी के सभी दुकान संचालक सहित खाद्य विभाग के कर्मचारी जागरूकता रैली संचालन में शामिल रहे।  

बिहान की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक jagruk Aajtak24 News

Image
  बिहान की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक jagruk Aajtak24 News  राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2204 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 26 अप्रैल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में बिहान योजना अंतर्गत समूह की महिलाएं अपने-अपने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी 9 विकासखंड अंतर्गत अब तक लगभग 650 ग्राम संगठनों से जुड़े लगभग 1 लाख से अधिक स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया है और आगे भी ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकालकर, हांथों में मेंहदी लगाकर, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए जागरूकता किया जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं द्वारा

कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने निर्माणाधीन कार्यो का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

Image
  कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने निर्माणाधीन कार्यो का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News  गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अंतर्गत पूर्ण-अपूर्ण, प्रगतिरत, निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल लाईन स्थित उद्यान विकास कार्य, सांई उद्यान में पुष्पवाटिका निर्माण कार्य अंतर्गत लेंड स्केपिंग, प्ले एरिया विकास कार्य, सोलर लाइट, शौचालय, जल प्रदाय व्यवस्था, बाउंड्रीवाल एवं गेट निर्माण, गजिबों निर्माण, इंडोर स्टेडियम का समतलीकरण एवं हाई लाइट मास्क लगाने, महरीन डबरी, छिंद तालाब, नया तालाब एवं रावनभाठा स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी स्थलों का साफ-सफाई नियमित रूप से कराएं। सिविल लाईन स्थित गार्डन में अनावश्यक पड़े मलबा को हटाये तथा गार्डन के भीतर चारों ओर अच्छे से गार्डनिंग करें एवं मैदान पर हरे घास लगाएं। सांई उद्यान में स्वीकृत निर्माण कार्यो को शुरू कराये। छिंद तालाब, नया तालाब एवं रावनभाठा स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यो में और तेजी लाएं। केशोडार मार्ग स्थित र

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक की मौत mot Aajtak24 News

Image
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक की मौत mot Aajtak24 News  गुना - धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम बीला खेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है जिसमें एक पारदी युवक की मौत हो गई है मृतक के परिजनों ने युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए हैं। धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बीला खेड़ी का धर्मपाल पारदी पुत्र खंडेल पारदी खेत में प्लॉऊ चलवा रहा था उसके साथ बड़ी बहन थी इसी दौरान गांव के कुछ लोग आ गए और पुरानी रंजिश पर गालियां देने लगे धर्मपाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पर गोली चला दी वह मौके पर गिर पड़ा।  डॉक्टर ने घायल धर्मपाल पारदी को भोपाल रेफर कर दिया भोपाल ले जाने से पहले ही धर्मपाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले भी दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो चुका है धरनावदा पुलिस ने सात आरोपियों पर धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया है।

महाशिवपुराण कथा को लेकर मंदिरों की नगरी मानासा में निकली भव्य कलश यात्रा yatra Aajtak24 News

Image
  महाशिवपुराण कथा को लेकर मंदिरों की नगरी मानासा में निकली भव्य कलश यात्रा yatra Aajtak24 News  नीमच - मंदिरों की नगरी मनासा में महाशिवपुराण कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुई। जो नगर के मुख्य मार्गो होते हुए कथा पंडाल पहुंची नगर वासियों ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। मंदिरों की नगरी मनासा में आज से पंडित मिश्रा के द्वारा शिवपुराण कथा वाचन करने जा रहे है इसी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है जिसमे अचानक पहुंचे डी एस पी के कलेक्टर एस पी एस डी एम पूरा जायजा ले रहे कथा पंडाल में हर छोटी से छोटी अव्यवस्था पर समय पर पूरा करने का जोर दिया जा रहा है जिसमे पानी पंडाल शौचालय में कमी  मानसा आने जाने वाले भारी वाहनों यात्रीय बसों का रूठ  कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के दौरान मार्ग व्यवस्था परिवर्तित मार्ग कथा का आयोजन मनासा शहर मे आज से 07.04.24 तक होने जा रहा है, जिस हेतु परिवर्तित मार्ग निम्नानुसार रहेगा। रामपुरा से नीमच की ओर जाने वाले वाहन - हासपुर- हासपुर गांव - दरगपुरा - दरगपुरा फण्टा - कचोली - भाण्डिया - चुकनी चुकनीखेड़ा खेतपालिया ज

डॉ. अरुण खोबरे को साहित्य एवं श्रीरामचरित मानस के लिए कलाव्योम फाउंडेशन ने किया सम्मानित sammanit Aajtak24 News

Image
डॉ. अरुण खोबरे को साहित्य एवं श्रीरामचरित मानस के लिए कलाव्योम फाउंडेशन ने किया सम्मानित sammanit Aajtak24 News  भोपाल - छिंदवाड़ा के ग्राम बदनूर में जन्मे डॉ. अरुण खोबरे (कवि अरुण अज्ञानी) को साहित्य में एवं विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस लिखने पर उल्लेखनीय योगदान के लिए कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। दुष्यंत संग्रहालय में आयोजित एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि एवं कथाकार डॉ. संतोष चौबे ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कबीर लोकगायक एवं पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री कालूराम बामनिया, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री राजीव वर्मा, प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं अभिनेता श्री आलोक चटर्जी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विश्व की सबसे बड़ी श्री रामचरित मानस लिखने के कारण डॉ. अरुण अज्ञानी का नाम छह विश्व रिकार्ड बुक में दर्ज है। उन्हें अब तक कई सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। कवि डॉ. अरुण अज्ञानी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं जनसंपर्क अधिकारी हैं। Kalavyom Foundation honored Dr. Arun

कलेक्टर के निर्देशन में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News

Image
  कलेक्टर के निर्देशन में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News  भिण्ड - जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही महिला मतदाताओं से भी 07 मई को मतदान करने की अपील की गई महिला मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। विधानसभा गोहद में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली, मेंहदी प्रतियोगता तथा विधानसभा लहार के सेक्टर असवार में मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता शपथ, विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के कुशवाह कॉलोनी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और मतदान के महत्व को समझाया गया।

कलेक्टर के निर्देशन पर अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News

Image
कलेक्टर के निर्देशन पर अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News  भिण्ड - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम के लिए खनिज विभाग को निर्देशित गया हे जिस पर खनिज विभाग  दल द्वारा मध्य रात्रि में ग्राम बबेडी तहसील भिण्ड में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन करते हुए 01 पोकलेन मशीन एवं 02 डम्पर को जप्त कर थाना देहात कोतवाली की अभिरक्षा में रखा गया एवं तहसील गोहद अंतर्गत खनिज मिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने से 01 डम्पर  थाना गोहद की अभिरक्षा में रखा गया। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जावेगी खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रौन थाना प्रभारी शक्ति यादव की बडी कार्यवाई अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News

Image
  रौन थाना प्रभारी शक्ति यादव की बडी कार्यवाई अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News  भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डा असित यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिऐ अवैध शराब अवैध हथियार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश किया गया था जिसपर रौन थाना प्रभारी  निरीक्षक शक्ति यादव ने 70, पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया  है 30 मार्च को रात में मुखबर के द्वारा सूचना मिली की मेहर खुर्द में एक युवक काफी शराब की पेटी रखे हुऐ जिस पर रोन थाना प्रभारी शक्ति यादव अपनी पुलिस टीम के सात सुबह 31मार्च मेरा खुर्द पहुंच कर  मुखवर के बताए हुऐ स्थान पर दविश दी गई  जिसपर  70 पेटी शराब कुल 3500 क्वार्टर देशी शराब के कीमत करीब 2,80,000/- रूपये शराब को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया सात ही एक आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया जिस पर अपराध क्रमांक 112/24 धारा 34(2) आबकारी अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी. शक्ति यादव, उ

राम जन्मोत्सव उतसव समिति के अध्यक्ष बने अजय अढाऊ adhav Aajtak24 News

Image
 राम जन्मोत्सव उतसव  समिति के अध्यक्ष बने अजय अढाऊ adhav Aajtak24 News  पांढुरना - आगामी 17 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जयंती उत्सव को भव्यता के साथ मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को श्री राम जन्मोत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत नवीनतम कार्यकारिणी गठन से की गई। जिसमे सर्वसम्मति से सौसर नगर के प्रतिष्ठित गणेश किराना स्टोर्स के संचालक अजय गणपतरावजी अढाऊ को अध्यक्ष मनोनित किया गया। वही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए, शहर की साज सज्जा, लाइटिंग, राम जन्म उत्सव, स्थाई झांकी, चल झांकी समारोह आदि का निर्णय लिया गया। बैठक में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सरंक्षक संजय राठी, पिंटू मानेकर, इंदरचंद डागा, मारोती लोनारे, चंद्रकांत केलकर, उदय ढाले, नरेश बोडखे, अशोक राठी, नरेश राठी,ओम बागानी, नीरज पूरी, बबलू उमाठे, निलेश खंडाइत, भैय्या बाविस्ताले, संजय जायसवाल, सुनील भांगे, एकनाथ सूर्यवंशी, संजय चावके,मुन्ना आप्पा, शैलेश केलकर आदि उपस्थित थे।

नवनिर्मित मुद्रा स्टील कंपनी की लापरवाही से गई सिक्योरिटी गार्ड की जान jaan Aajtak24 News

Image
नवनिर्मित मुद्रा स्टील कंपनी की लापरवाही से गई सिक्योरिटी गार्ड की जान jaan Aajtak24 News  पीथमपुर - एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों में हादसा होना आम सी बात हो गई है जिसमें साफ कंपनीयो की लापरवाहीया नजर आती है , इसके बाद भी प्रशासन कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर पाता। कुछ कंपनियों में यह नौबत तक आ जाती है कि कंपनियां पुलिस को घटना की बिना जानकारी देते हुए सीधे घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हो जाती है। जब घायल अवस्था में कर्मचारियों की मौत होती है तो तब कहीं जाकर पुलिस को मामले का पता लग पाता है ,यही नहीं जब कंपनी पर किसी प्रकार की कार्यवाही होने की नौबत आती है तब वह परिजनों को कुछ ले दे करके मामले को रफा दफा करने में लग जाते है। ऐसे में प्रशासन इन कंपनियों पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर पाती है जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान गंवाकर देना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर नंबर 3 की मुद्रा स्टील कंपनी का आया है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला पीथमपुर सेक्टर-3 थाने में 30 मार्च  शनिवार को निर्माणाधीन सरिया बनाने वाली मुद्रा स्टील कंपनी में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी की मौत

आ बैल मुझे मार सम्मेलन का हुआ रंगारंग आयोजन aayojan Aajtak24 News

Image
 आ बैल मुझे मार सम्मेलन का हुआ रंगारंग आयोजन aayojan Aajtak24 News  छिंदवाड़ा - होली के पावन पर्व पर रंग पंचमी की पूर्व संध्या में आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आयोजन पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में आयोजित किया। आ बैल मुझे मार परिवार  एवं कार्यक्रम के प्रायोजक महाकौशल संपादक संघ एवं युवा पत्रकार संगठन के सदस्य गणों के  द्वारा बताया कि यह सम्मेलन विगत 22 वर्षों से संपन्न होता रहा है।आ बैल मुझे मार सम्मेलन  हर बार के तरह इस वर्ष भी आयोजित हुआ प्रतिवर्ष किसी ना किसी कलाकार को बुलाया जाता रहा है। इस बार फिल्में जगत के जाने-माने हास्य सम्राट जानी लीवर जूनियर सभी को हंसाने गुदगुदा मैं कोई कसर नहीं छोड़ी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आ बैल मुझे मार के प्रधान संपादक राजेश तांत्रिक, युवा पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे, युवा पत्रकार संगठन के प्रदेश सचिव जितेंद्र अलबेला, राजा मंसूरी, रवि बेलबंसी , हबीब मंसूरी ,अमित जोसेफ, मनोज बघेल, सूर्यकांत भट्ट हरीश सुल्तान, फिरोज खान  तथा टीम के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ। आ बैल मुझे मार सम्मेलन का शहर की जनता ने भरपूर आनंद उठाया। 

बुद्ध विहार का उद्घाटन एवं तथागत बुद्ध प्रतिमाओं का अनावरण समारोह संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
   बुद्ध विहार का उद्घाटन एवं तथागत बुद्ध प्रतिमाओं का अनावरण समारोह संपन्न sampann Aajtak24 News  छिंदवाड़ा - भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में संतरांचल के ग्राम सातनुर एवं सत्रापुर में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा निर्मित  धर्मदाय आयुक्त मुम्बई से विधिमान्य भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन डॉ.चंद्रबोधि पाटील,संविधान के शिल्पकार एवं  भारतीय बौद्ध महासभा के संस्थापक डॉ.बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पौत्र डॉ.भीमराव अम्बेडकर , सिने अभिनेता गगन मलिक ,भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी कोषाध्यक्ष इंजीनियर धम्मरतन सोमकुंवर,मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश महासचिव चिंतामन पगारे,प्रदेश उपाध्यक्ष एड.रमेश लोखंडे, विदर्भ प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोहर दुपारे,विदर्भ अध्यक्ष अनिलकुमार मेश्राम, रामकुमार वंजारी , एड.नरेश कडबे  अनिरुद्ध दुपारे आकाश सहारे,सन्माननीय भिक्षु संघ,देश भर से पधारे अतिथि गण,समता सैनिक दल, रमाबाई महिला मंडल,डॉ.अम्बेडकर नवयुवक मंडल,जिले के बौद्ध उपासक,गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में बुद्ध विहारों एवं महाकरुणिक तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं

पुलिस द्वारा एक माह पूर्व गुम हुए 02 नाबालिक लङकिया 01 नाबालिक लडके को गुङगाँव हरियाणा से प्राप्त किए kiye Aajtak24 News

Image
पुलिस द्वारा  एक माह पूर्व गुम हुए 02 नाबालिक लङकिया 01 नाबालिक लडके को गुङगाँव हरियाणा से प्राप्त किए भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डा असित यादव अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत लहार थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है 28.फ़रवरी 24 एवं  29.फ़रवरी 2024 को लहार थाना क्षेत्र  वार्ड नं. 09 लहार से 02 नाबालिक लङकी  01 नाबालिग लङका परिजनों को बिना बताये घर से कहीं चले गये थे जिसकी नाबालिक लापता होने से पर थाने पर अप.क्र 58/2024,59/2024,60/2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था मामले की गम्भीरता को देखते हुए भिण्ड पुलिस अधीक्षक व्दारा थाना प्रभारी लहार को निर्देशित किया गया कि आप तत्काल एक टीम गठित कर उपरोक्त बालक, बालिकओं को दस्तयाब करें उसके बाद लहार थाना प्रभारी  रविन्द्र शर्मा व्दारा उनि. ध्यानेंद्र सिंह, आर. 62 अजय यादव, आर. 1233 सुभाष जाट एवं महिला आर.520 नसरीन बानों की टीम गठित कर उपरोक्त अपहृताओं के दस्तयाबी के लिए दिल्ली, गुडगाँव रवाना किया गया। पुलिस टीम व्दारा कडी मेहनत एवं हिकमतअमली से तीनो अ

प्रजापति समाज सुधार समिति के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया gaya Aajtak24 News

Image
प्रजापति समाज सुधार समिति के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया gaya Aajtak24 News भिंड - शहर में सुभाष नगर स्थित बरवाली गली में आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भिंड जिले के सभी प्रजापति समाज के लोग एकत्रित हुए वहीं मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में मेहगांव से आए जसवंत प्रजापति और प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे। होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जसवंत प्रजापति ने कहा कि समाज को शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही समाज को एक साथ मिलकर रहना चाहिए होली मिलन समारोह के अवसर पर आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के जिला अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने कहा कि होली का त्योहार रंगों से भरा हुआ है हमें हर व्यक्ति के जीवन में रंग भरना चाहिए क्योंकि जिस व्यक्ति के जीवन में रंग होते हैं वह आसमान की ऊंचाई तक जा सकता है इसलिए हर गरीब व्यक्ति की मदद करके उसके जीवन में रंग भरे रंग भरने से हम उसे ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं वही इस दौरान कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति ने कहा कि होली का त्योहार हम सभी को भाईचारे के साथ मनाना चाहिए क

भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह ने गांव-गांव किया संपर्क sampark Aajtak24 News

Image
भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह ने गांव-गांव किया संपर्क sampark Aajtak24 News  नर्मदापुरम - होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह का पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में दौरा रहा जिसमें उन्होंने ग्राम कल्लू खापा, तरौन, खैरी, डापका में जनसंपर्क कर ग्राम सभाओं को संबोधित किया। सभाओं को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मेने अपना संपूर्ण जीवन और जवान इस भारत माता की सेवा में लगाई है इसलिए मैं चाहता हूं अगले 25 दिन आप इस भारत माता को दे। विकसित भारत के संकल्प पूर्ति के लिए हम सभी को समय दान करना होगा। मोदी है तो मुमकिन है। अब तो बीमा के पैसा कब खाते में टपक जाए पता ही नहीं चलता। लोकसभा चुनाव से पहले पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी लगातार पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो रहे है। शुक्रवार को पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह के प्रवास के दौरान गांव में कांग्रेस के पदाधिकारी ने अपने पदों से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर राजेंद्र हरदेनिया नवनीत नागपाल जनपद अध्यक्ष संध्या सिंघाड़े संपत मूंदड़ा उमेद सिंह प

आमंत्रित देवी देवताओं की विदाई के साथ ऐतिहासिक फागुन मेले का हुआ समापन samapan Aajtak24 News

Image
आमंत्रित देवी देवताओं की विदाई के साथ ऐतिहासिक फागुन मेले का हुआ समापन samapan Aajtak24 News  दंतेवाड़ा - आस्था, श्रद्धा, एवं परम्परा के अनुठे संगम का प्रतीक ऐतिहासिक फागुन मेले का आज समापन कार्यक्रम माई दंतेश्वरी मंदिर के परिसर मे संपन्न हुआ। इस मौके पर कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी सीईओ  कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम  जयंत नाहटा, मुख्य जिया पुजारी हरेंद्र नाथ सहित गावं परगना से आए हुए देव पुजारी उपस्थित थे। इस वर्ष आयोजित फागुन मंडई की प्रमुख विशेषता मेले में 900 से अधिक स्थानीय देवी देवताओं की उपस्थिति रही। इसमें तेलंगाना और ओडिशा राज्य के देवी देवताओं ने भी पहली बार मडंई में शिरकत किया। फागुन मड़ई में विशेष तौर पर भद्रकाली माता की डोली 900 वर्ष बाद पहली बार दंतेवाड़ा पहुंची थी इस मौके पर मड़ई के सफल आयोजन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर ने कहा कि मेला मड़ई हमारी संस्कृति और परम्परा के धरोहर है और इस फागुन मंडई में सभी परम्परागत प्रसंगों का प्रस्तुतीकरण एवं समस्त दैवीय अनुष्ठानों का नियमानुसार भली-भांति पालन किया गया और सभी की इसमें सहभागिता रही। इसके लिए मड़ई से जुड़े सभी देव पुजारी बधा

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले भर में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम karyakarm Aajtak42 News

Image
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले भर में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम karyakarm Aajtak42 News  रायगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जिले के विभिन्न विकासखंडों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत चिखली में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इसके साथ ही खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-हालाहुली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। धरमजयगढ़ के कन्या छात्रावास, बाकारूमा एवं हाटी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में शपथ कार्यक्रम, लैलूंगा के कुर्रा बिरहोर बस्ती में रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई। रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह जिले के अन्य विकासखण्डों में स्वीप संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। आयोजित स्

चेम्बर द्वारा रामबाग में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन संपन्न sampann Aajtak24 News

Image
चेम्बर द्वारा रामबाग में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन संपन्न sampann Aajtak24 News  रायगढ़ - छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा स्थानीय रामबाग में भव्य होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन गत 27 मार्च को आयोजित किया गया था। उक्त आयोजन में बरमकेला, सरिया, सारंगढ़, सराईपाली, घरघोड़ा, खरसियां, लैलूंगा सहित नगर के हजारों व्यापारी बंधुगण सपरिवार एवं रायगढ़ के हजारों प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए, जहां लोगों ने तिलक होली खेली। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने आयोजन में आए लोगों को गुलाल से तिलक लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, चेम्बर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, जिला भाजपा अध्यक्ष रायगढ़ उमेश अग्रवाल, चेम्बर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, चेम्बर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार राठी, चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (सराईपाली), छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास (रायगढ़), प्रदेश मं

पुलिस ने 8 पेटी शराब एवं एक मोटर साइकल के सात एक तस्कर को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

Image
पुलिस ने 8 पेटी शराब एवं एक मोटर साइकल के सात एक तस्कर को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News  भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डाँ. असित यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एंव गोहद एसडीओपी  सौरभ कुमार के मार्ग दर्शन में लोक सभा चुनाव को देखते हुऐ अवैध शराब एवं अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी है इसी लेकर पुलिस को 27 मार्च शामको कस्बा भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि पिपाहडी हेड नहर पर दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल. पर शराव लेकर राय की पाली तरफ जा रहे है मुखविर के बताये स्थान पर पहुंच कर देखा तो दो लडके मोटर साईकिल पर जाते दिखे जिनको पुलिस द्वारा घेर कर पकडा तो मोटर साईकिल पर पीछे बैठा एक व्यक्ति मोटर साईकिल से कूद कर भाग गया। मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति को पकडा तो प्लास्टिक की पल्ली में बंधी शराव की पेटियो को खोलकर चैक किया जिसमे पाँच पेटी देशी प्लेन मदिरा व तीन पेटी देशी लाल मशाला की कुल 400 क्वाटर व 72 लीटर शराव कुल कीमती 30000 रुपये मय एक मोटर साईकिल जिसकी कीमत 20000 रु कुल मशरुखा 50 हजार रु. के आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस

गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी प्रारंभ prarambha Aajtak24 News

Image
  गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी प्रारंभ prarambha Aajtak24 News  भिण्ड - निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। प्रथम चरण के उपरांत स्कूलों में रिक्त रह गयी सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाना है। सत्र 2024-25 द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देशानुसार आवेदकों को पृथक से आवेदन एवं सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन में केवल स्कूल की च्वाइस ही अपडेट हो सकेगी। द्वितीय चरण में स्कूल च्वाइस अपडेट करने हेतु वह आवेदक पात्र नहीं हैं जो सत्यापन उपरांत अपात्र पाये गये थे। जिन आवेदकों को प्रथम चरण में स्कूल आवंटन हुआ है एवं आवंटित स्कूल में प्रवेश ले लिया है वह द्वितीय चरण हेतु पात्र नहीं हैं। आवेदक जिन्होंने सत्र 2024-25 प्रथम चरण में आवेदन किया था एवं सत्यापन उपरात पात्र पाये गये थे किन्तु प्रथम चरण

होली मिलन समारोह में ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ एवं सेल्फी selfi Aajtak24 News

Image
  होली मिलन समारोह में ली गई मतदाता जागरूकता की शपथ एवं सेल्फी selfi Aajtak24 News  शाजापुर - जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं जिला स्वीप प्लान नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर तथा जिला सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी श्री राजेन्द्र सिप्रे के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां   स्वीप टीम के द्वारा आयोजित की जा रही है जिससे आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक शत प्रतिशत मतदान हो सकें।  इसी क्रम में कलचुरी यूथ फाउंडेशन कलाल समाज  शाजापुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन काशी नगर शाजापुर स्थित जायसवाल परिसर में रखा गया। जिसमें शाजापुर सहित उज्जैन एवं राजगढ़ जिले से भी समाज के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की और सामाजिक कार्यक्रम के साथ साथ सभी उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता की शपथ भी ली और साथ ही मतदाता जागरूकता की सेल्फी लेते हुए सभी ने मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर यूथ फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष श्री अंकित जायसवाल, श्री मनोज

आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आज शाम दशहरा मैदान में आयोजन aayojan Aajtak24 News

Image
आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आज शाम दशहरा मैदान में आयोजन aayojan Aajtak24 News    छिंदवाड़ा - होली के शुभ अवसर पर रंग पंचमी के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले आ बैल मुझे मार सम्मेलन का 22 वा वर्ष है। आयोजित होने वाले सम्मेलन की पूर्ण व्यवस्था बना ली गई है राजेश तांत्रिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में इस बार विशेष व्यवस्था की गई है मंच के ऊपर अनावश्यक रूप से कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता समिति के लोग ही मंच पर जा सकते हैं जो  व्यक्ति अनावश्यक रूप से मंच पर जाएगा पुलिस द्वारा उन्हें नीचे उतार दिया जाएगा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुंबई से जूनियर जॉनी लीवर विशेष प्रस्तुति देंगे इस कार्यक्रम की सहयोगी टीम युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश है जो इस वर्ष कार्यक्रम में मिलजुल कर आ बैल मुझे मार कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी टीम के रूप में कार्यरत है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता से अपील की जा रही है की बड़ी से बड़ी संख्या में आप लोग आए एवं हास्य बुलेटिन का हिस्सा बने। Come bull kill me conference organized this evening at Dussehra ground Chhindwara - This is the 22nd year of the