Posts

Showing posts from May, 2022

सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया | Sevanivratt pr bidai samaroh ka ayojan kiya gaya

Image
सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया तिरला (बगदीराम चौहान) - आज दिनांक 31 05  2022 को भारतीय स्टेट बैंक तिरला शाखा के शाखा प्रबंधक श्री राधेश्याम बामनिया सेवानिवृत हुए। बामनिया सर की सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह का आयोजन कर भावभिनी बिदाई दी गई। इस अवसर पर racc धार के मुख्य प्रबंधक श्री रमेशचंद्र पाटीदार,प्रबंधक श्री बिनु,श्रीपतिल,श्री रिग्जेन,श्री तपन दुबे,धार मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री मनोज मेदेल एवं तिरला शाखा के कर्मचारी पवन कुमार नवदे एवं योगेंद्र सिंह राठौर उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी गई। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

न्याय की देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर निकली शौर्ययात्रा | Nyay ki devi ahilyadevi holkar ki jayanti pr nikli shorya yatra

Image
न्याय की देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर निकली शौर्ययात्रा शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर के  इतिहास में पहली बार देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती पर महिलाओं व युवतियों द्वारा श्री गोविंदसिंह सोनी के सानिध्य में अखाड़ा एवं भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई देखते ही देखते अति उत्साहित महिलाओं एवं युवतियों की संख्या बढ़ती चली गई कुछ ही समय में देवी अहिल्याबाईके वेश में युवतीया रथ पर सवार होकर एवं घोड़ों पर सवार होकर शौर्ययात्रा की शोभा बढ़ा रही थी शौर्य यात्रा में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवी अहिल्याबाई झांसी की रानीलक्ष्मीबाई एवं अन्य वीरांगनाये शाजापुर की धरा पर अवतरित हो गई हो ऐसा जोश शाजापुर के जनमानस ने पहली बार देखा महिलाये एवं बालिकाएं तलवार की  लठ चलाते हुए और अपने अखाड़े की कला  का अद्भुत प्रदर्शन करते हुएचलरही  थी शौर्ययात्रा मुरादपुरा रोड से प्रारंभ होकर नई सड़क चौक होते हुए बाल वीर हनुमान मंदिर मुरादपुरा पहुंचा जगह जगह पर शौर्य यात्रा का हर्षोल्लास के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 क

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा पकड़ा गया बोलेरो पिकअप वाहन जिसमें 7 गाय जा रहे थे कत्लखाने | Rashtriya bajrangdal ke karyakarta dvara pakda gaya bolero pickup vahan

Image
राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता दौरा पकड़ा गया बोलेरो पिकअप वाहन जिसमें 7 गाय जा रहे थे कत्लखाने बालाघाट (देवेंद्र खरे) -  रात १२ बजे ग्राम गर्रा माँझापुर  मे एक महिंद्रा बुलेरो पिकप MP50G2441 गाड़ी है मालिक का नाम संजय वाशनिक वॉर्ड नं २ वारासिवनी निवासी है और इस गाड़ी मे ६ गाय १ बैल भरकर कटने के लिए ले जाया जा रहा था जिसमें थाना वारासिवनी पुलिस को अवगत कराया गया जिसमें वारासिवनी टीआई साहब द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस स्टाफ सूचना पर गर्रा  माँझापुर पहुंची तभी वाहन को अपने कब्जे में किया गयाऔर भेजने वाला तरुण ठाकरे ग्राम लेडेझारी का है और भी कुछ लोग थे जो गाड़ी मे भरकर गाय को लीजये जा  रहा था तभी ग्राम माँझापुर में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता संजू ठाकरे ,गौरव ठाकरे ,राजा ऐसने ,जीतेन्द ठाकरे ,महेश पटले ,सिद्दू बूढ़ेश्वर ,विनोद ऐसने ,इनके द्वारा पकड़ा गया तभी हल्ला करें जाने पर ड्राइवर सहित सभी लोग भाग गये उसी रात बालाघाट सूचना मिलते हि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री धनेन्द महानन्द राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राज

प्राचीन मंत्रों का महान तपस्वी गुरुदेव के मुखारविंद से समस्त कष्टों का निराकरण | Prachin mantro ka mahan tapasvi gurudev ke mukharvind se samast kashto ka nirakran

Image
प्राचीन मंत्रों का महान तपस्वी गुरुदेव के मुखारविंद से समस्त कष्टों का निराकरण मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के नाम इतिहास रचा गया | परम सौभाग्य से महामांगलिक प्रदाता आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी म. सा. का सानिध्य श्री श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ मनावर को प्राप्त हुआ | देश के हर कोने से गुरुदेव पर असीम श्रद्धा रखने वाले भक्तों का जैसे सैलाब सा आ गया | निमाड़ की धधकती गर्मी में भी भक्त घंटो गुरु के अमृत वचनों से तृप्त होते रहे | एक ही जाजम पर बिना भेद के साधारण से व्यक्ति से लेकर अरबपति उद्योगपति , नगर के नेता से लेकर प्रदेश व देश की राजनीति में अपना प्रभाव रखने वाले जननायक सब बराबर थे | अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक प्राचीन मंत्रो का महान तपस्वी गुरुदेव के मुखारविंद से समस्त कष्टो का निवारण करने वाली क्रियाओं के साथ महामांगलिक का श्रवण करना हर उपस्थित व्यक्ति के लिए सौभाग्य बन गया | वास्तविकता में नव संत रत्न गुरुदेव श्री नवरत्नसागरसूरिश्वरजी म. सा. के नव रत्न है | गुरुदेव श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी अनन्त ऊर्जा के स्वामी और वाणी के जादूगर हैं |  मनावर समाज समग्र संतो में अपनी समन्वयता के लि

संत सिंगाजी पावर परियोजना मे सूचना का अधिकार अधिनियम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया | Sant singaji pawar pariyojna main suchna ka adhikar adhiniyam ki khule aam udai ja rhi dhajjiya

Image
संत सिंगाजी पावर परियोजना मे सूचना का अधिकार अधिनियम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया  लोक सूचना अधिकारी आवेदकों से करते है अभद्र व्यवहार  लोक सूचना अधिकारी द्बारा आवेदन की प्राप्ति नही देने के दिए गए मौखिक आदेश के तुरंत बाद परियोजना  मुख्य अभियंता के आदेश पर आवेदक को प्राप्ति दी गई बीड (सतीश ग़म्बरे) - सरकार द्बारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की नियत से सूचना का अधिकार 2005 कानून बनाया गया था लेकिन संत सिंगाजी पावर परियोजना के लोक सूचना अधिकारी नीरज सिंह द्वारा सूचना का अधिकार  कानून की खुलेआम  धज्जियां उड़ाई जा रही है ये कानून के अन्तर्गत आवेदन लेने मे आनाकानी करते है आवेदक को एडमिन बिल्डिंग ऊपर से नीचे घूमकर थका देते है ताकि आवेदक परास्त हो जाये बड़ी मुश्किल से आवेदन लेने के बाद  समय सीमा मे जानकारी नही देते वही आधी अधूरी भ्रामक जानकारी देते है तथा आवेदकों से ठीक व्यवहार नही करते है ओर दिए गए दस्तावेजो पर  अधिनियम की सील भी नही लगाई जाती है आवेदक सतीश गम्बरे ने बताया की सोमवार को वह  प्रथम अपील का आवेदन जमा कराने कार्यालय  पहुचे तो इनके के द्बारा कहा की आपको मे प्राप्ति नही दे सकता नीरज सर

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज तमाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | Nasha mukt bharat abhiyan antargat aaj tamaku jagrukta karyakram ka ayojan

Image
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज तमाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जुन्नारदेव (मनेश साहू) - रैली निकालकर किया गया जागरूक परासिया बीएमओ सुधा बक्शी एवं बी संजय मालवीय और बीपीएम अनूप साहू के मार्गदर्शक पर सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा नगर पंचायत बड़कुही  के उप स्वास्थ्य केंद्र में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तमाकू निषेध का आयोजन वेरी निकालकर जागरूकता अभियान किया गया इस अभियान में सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा विभिन्न प्रकार के नसों से शरीर पर होने वाले दुष्टभाव पर चर्चा की गई तमाकू से हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत होती है यह व्यक्ति परिवार समाज एवं देश के लिए नुकसानदायक है पिछले दिनों में  कोविड-19 के समय यहां घातक हुआ है इसलिए हमें तंबाकू एवं नशा का सेवन नहीं करना चाहिए । इस दौरान एनसीडी screening भी की गई इस एएनएम एलिशा थिमोथी आशा प्राची , सविता , भावना , आशा शर्मा आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता लीना तथा अन्य लोग उपास्थित रहे। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

देवताओं का पूजन श्रंगार सुंदरकांड के साथ भंडारे का आयोजन | Devtao ka poojan shrangar sundarkand ke sath bhandare ka ayojan

Image
देवताओं का पूजन श्रंगार सुंदरकांड के साथ भंडारे का आयोजन पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 30 मई  को सूर्य देव पुत्र शनिदेव की जयंती  हवन पूजन व श्रंगार कर मनाई गई ।भजन हवन पूजन के बाद भंडारा   पीथमपुर राम रतन पटेल नगर कॉलोनी में नवनिर्मित शनि मंदिर खाटू श्याम मंदिर पर शनिभगवान व नवग्रह देवता का श्रंगार कर हवन सुंदरकांड के साथ ही भंडारा किया गया। ईश्वर पटेल कमल पटेल व क्षेत्र के कॉलोनी वासियों के सहयोग से सभी कार्य विधि विधान से संपन्न हुए। भंडारा देर रात तक चला। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शनि अमावश्या पर प्रातः से ही शनि मंदिरो में उमड़ी भक्तो की भीड़ | Shani amavasya pr pratah se hi shani mamdiro main umdi bhakto ki bheed

Image
शनि अमावश्या पर प्रातः से ही शनि मंदिरो में उमड़ी भक्तो की भीड़ (भंडारे का हुआ आयोजन) पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सागौर शनि अमावस्या पर शनि मंदिरों में भक्तो की भीड़ लगी रही शहर के अलग अलग शनि मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना का दौर चलता रहा था। वही राम रतन पटेल नगर में स्थित शनि धाम पर विशेष पूजा अर्चना के साथ ही मंदिर को आकर्षक रूप से फूलो से सजाया गया था। व्यवस्थापक कमल पटेल ने बताया की शनि धाम मंदिर प्रांगण में सुबह से भक्तो का आने का सिलसिला जारी है, मंदिर को आकर्षक फूलो से सजाया गया है। शाम को कसरावद की भजन मंडली द्वारा आकर्षक संगीतमय सुंदर काण्ड का पाठ होगा। वही शाम 6 बजे से भंडारे का आयोजन भी रखा गया था। जिसमे लगभग 5 हजार भक्तो ने प्रसाद ग्रहण करने की उम्मीद है।                                         वहीं शहर के सागौर में भी निर्माणाधीन शनि मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमे नगर के करीब 3500 लोगो ने प्रसादी का लाभ लिया मंदिर समिति के सचिन जोशी, ने बताया की पिछले 2 वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है, समिति का उद्देश जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण कर शनिदेव की स

जनपद चुनाव को लेकर महू विधानसभा के सभी पंचायतों की प्रत्याशियों की बैठक संपन्न | Janpad chunav ko lekar mahu vidhansabha ke sabhi panchayato ki pratyashiyo ki bethak sampann

Image
जनपद चुनाव को लेकर महू विधानसभा के सभी पंचायतों की प्रत्याशियों की बैठक संपन्न   सभी प्रत्याशियों को जीतने का लिया संकल्प पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू विधानसभा की बैठक  30 मई को स्थानीय मोदी गार्डन में पंचायत चुनाव को लेकर  बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत जनपद पंचायत सरपंच जनपद प्रतिनिधि उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर पटेल नारायण पटेल कन्हैया लाल ठाकुर भीम सिंह ठाकुर महेश निनामा जगदीश यादव कमल चौधरी जगदीश यादव यदुनंदन   पाटीदार सुभाष पटवारी ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सैनी हुकुम आंजना पार्षद अशोक वर्मा पप्पू खान ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गोयल संजय शर्मा दौलत पटेल वीतुल चौहान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रीता डोंगरे एहसान पटेल बादशाह खान  जुगनू धनावत  घनश्याम भंडारी गरिमा चौरसिया सुनीता कोरी साकिर खान शेखर मालवीय गुरु भाई बैकूठ पटेल इकबाल पटेल मुस्ताक खान विजय चौहान इंदर सिंह ठाकुर रामू परमार चंदर ठाकुर प्रवीण पाटील आशीष वर्मा मुस्तकीम कुरेशी‌ सफीउल्लाह शेरू भाई आदि उपस्थित थे जिन्होंने कां

मांगीलाल सोनी बने पुनः प्रदेश अध्यक्ष | Mangilal soni bane punah pradesh adhyaksh

Image
मांगीलाल सोनी बने पुनः प्रदेश अध्यक्ष  मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - अखिल भारतीय मेंढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल सोनी का कार्यकाल समाप्त हो जाने से उनकी कार्यकारिणी तथा प्रदेश युवा तथा प्रदेश महिला संगठन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा भंग किया गया है।  उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राधेश्याम सोनी ने देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की कोर कमेटी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संगठन ने एक बार पुनः मांगीलाल सोनी पचोर पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष पुनः घोषित किया, मांगीलाल सोनी कोर कमेटी के साथ मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अपनी कार्यकारिणी तथा प्रदेश महिला तथा प्रदेश युवा संगठन की टीम की घोषणा शीघ्र करेंगे। मांगीलाल सोनी को पुनः प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जाने पर प्रदेश के समाजजनों में हर्ष व्यक्त किया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार जताया है।  * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

शक्तिदल द्वारा चलाया जा रहा शिक्षण प्रशिक्षण | Shaktidal dvara chalaya ja rha shikshan prashikshan

Image
शक्तिदल द्वारा चलाया जा रहा शिक्षण प्रशिक्षण शाजापुर (मनोज हांडे) - मूली खेड़ा रोड शाजापुर जय मल्हार मंदिर परिसर पर रोजाना महिलाओं एवं युवतियों को आत्मरक्षा के गुण शक्ति दल द्वारा दिखाए जा रहे हैं महिलाएं और युवतीया गृहस्ती का कार्य संभालने के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रशिक्षण में समय निकालकर पहुंच रही है प्रशिक्षण में सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता व्यायाम तलवार लटकी चलाना एवं अन्य गतिविधियों से स्वयं की रक्षा कैसे करना यह सिखाया जा रहा है बड़ी संख्या में शाम के समय महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है ऐसा ही प्रशिक्षण अन्य स्थानों पर भी चलाया जा रहा है और महिलाएं बड़े उत्साह से भाग ले रही है प्रशिक्षण के बाद शक्ति दल द्वारा पथ संचलन भी निकाला जाएगा। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

राठौर समाज ने सभी जोड़ों का स्टील के बर्तन देकर किया कन्यादान | Rathore samaj ne sabhi jodo ko steel ke bartan delar kiya kanyadan

Image
राठौर समाज ने सभी जोड़ों का स्टील के बर्तन देकर किया कन्यादान पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर संस्था  आराधना के द्वारा 29 मई को 101 सामूहिक जोड़ों की शादी में सभी संस्थाओं द्वारा अपने अपने हिसाब से कन्यादान किया । पीथमपुर राठौर समाज के प्रमुख सत्यनारायण राठौर दिनेश राठौर तेजराम राठौर पुरुषोत्तम राठौड़ मनोज राठौड़ प्रहलाद राठौड़ के द्वारा स्टील के पांच बर्तन सभी जोड़ों को भेट देकर कन्यादान किया । * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने | Pradesh sarkar ke nirast ayojan ko sambhala sanstha aradhna ne

Image
प्रदेश सरकार के निरस्त आयोजन को सम्भाला सस्था आराधना ने पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र मे प्रदेश सरकार ने मुख्य मंत्री विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था किंतु प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार सहिता लगाने से प्रदेश सरकार का आयोजन निरस्त किया गया था, वही प्रदेश के मामा के वचनो को पुरा करने सस्था आराधना ने इस आयोजन को संपन्न कराया।  101 जोड़ो का विवाह सम्मेलन पूर्ण विधि विधान वैदिक मंत्रो के साथ सात फेरे कराए। पहले दुल्हो को संगम गार्डन से साज सज्जा के साथ आयशर ट्रको पर विराजित कर 101 दुल्हो की बारात बैंड, ढोल ताशे और आदिवासी मनमोहक नृत्य के साथ बनोला निकला गया। बरातियो के साथ आयोजन मंडल ने भी डांस कर जुलूस की शोभा बढ़ाई।  नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने पहुँचे धार प्रभारी कैबिनेट मंत्री प्रभुराम चौधरी, क्षेत्रीय विधायक नीना बर्मा उद्योग कैबिनेट मंत्री मंत्री राजवर्धन दत्तिगाव, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, भाजपा धार जिला अध्यक्ष राजीव यादव, क्षेत्रीय नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव, सस्था आराधना के सरक्षक संजय वैष्णव, पूर्व नगर पा

परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी का मनावर में मंगल प्रवेश हुआ | Param pujya acaharya dev shri vishvratna sagar surishwar ji ka manawar main mangal pravesh hua

Image
परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्नसागरसूरिश्वरजी का मनावर में मंगल प्रवेश हुआ मनावर (पवन प्रजापत)  - नगर में भव्य मंगल प्रवेश रविवार को हुआ | श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाड़ी से बैंड बाजो व गुरूदेव के जयकारो के साथ नगर में जैन मंदिर जी में दर्शन करते हुए महावीर भवन में धर्म सभा में परिणीत हुआ | सभा को आचार्य श्री ने संबोधित करते हुए मनावर मे गुरुदेव श्री नवरत्नसागरजी की महामांगलिक के संस्मरण याद करते हुए पुनः ये अवसर पाना मनावर जैन श्रीसंघ के लिए सौभाग्य का अवसर बताया | आचार्य श्री ने कहा की जिसने समय को साथ लिया वह सिकंदर बन गया जहां विश्वास होता है वहां सारा काम सिद्ध होता है धर्म सभा में मुनि कीर्ति रत्न सागर महाराज ने कहा कि हमारे जीवन में सद्गुरु का सानिध्य मिल जाए तो उद्धार हो जाएगा एवं उत्तमरत्नसागरजी ने भी धर्म सभा को अपनी वाणी से उद्बोधित किया | आधि-व्याधि निवारक, मंत्रो से गुथित, चमत्कारी महामांगलिक आयोजन 31 मई को दादावाड़ी में होना है | सभा को प्रवीण जैन , रमेशचंद्र खटोड़, ने भी संबोधित किया | सकल जैन संघ के स्वामीवात्सल्य का लाभ रमेशचंद्र खटोड़, प्रवीण औरा अभिषेक सचिन सुभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना | PM narendra modi ji ke man ki baat karyakram ko suna

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के ग्राम सिरपुर में आज सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने दरियापुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ  प्रधानमंत्री मान.नरेंद्र मोदी जी की "मन की बात" कार्यक्रम को सुना !! मन की बात कार्यक्रम के उपरांत बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ करणीय कार्यों को लेकर चर्चा की। साथ ही सांसद श्री पाटिल ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे सरकार के सफल 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं को आग्रह किया कि मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी आत्मनिर्भर और नया भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।  इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण पाटिल, मंडल अध्यक्ष गजराज राठौड़, समाजसेवी लक्ष्मण पवार जी बलराज नवानी जी युवा नेता संजय पाटिल , मनोहर बोबडे जी, विजय महाजन जी ,नवल महाराज जी ,सालिक पाटिल जी, अनिल पाटिल जी ,किरण पाटिल जी ,कामेश् चोकसे जी ,पंडित राठौर जी ,हितेश  चोकसे जी,  सुशांत पाटिल , जी सचिन महाजन , अशोक राठौड़ जी, नानू भाई राठौड़ जी , गजानन जाधव, जी अमोल बोबडेजी , भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी नवी

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बुरहानपुर पुलिस का विशेष अभियान शुरू | Sharab pikar vahan chalane walo ke viruddh burhanpur police ka vishesh abhiyan shuru

Image
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बुरहानपुर पुलिस का विशेष अभियान शुरू वाहन चैकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत की जा रही है कार्यवाही शराब पीकर वाहन चलाते पाए  जाने पर न्यायालय द्वारा 10,000/- रुपये तक का जुर्माना बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान दिनांक 26/05/22 से शुरू किया गया है। जिले में  जनवरी से मई माह तक की अवधि में सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले भर में यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सभी थानों द्वारा वाहन चैकिंग करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। अभियान के शुरुआती 4 दिनों में अब तक 31 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान की जा रही इस कार्यवाही में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाँच मौके पर ही ब्रीथ एनालाइजर मशीन से की जा रही है। जाँच में शराब पीया हुआ पाए जाने

अब समय संस्कार संस्कृति इतिहास को पुनः सीखने व जागने का आ गया है - श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह | Ab samay sanskar sankrati itihas ko punah sikhne va jagne ka agaya hai

Image
अब समय संस्कार संस्कृति इतिहास को पुनः सीखने व जागने का आ गया है - श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह बदनावर (पोपसिंह राठौर) - हिंदुस्तान के ध्वज में तीन रंग है और सबसे ऊपर हमारे पूर्वजों के बलिदान का प्रतीक, जो केसरिया रंग है वह सबसे ऊपर है। जहां विज्ञान की सोच खत्म हो जाती है वहां राजपूतों ने झंडे गाड़े हैं।ऐसे हमारे पूर्वज थे जिनका रक्त हमारी शिराओं में दौड़ रहा है और हम अनुसरण उन लोगों का कर रहे हैं जिनकी हिम्मत हमारे सामने खड़े रहने कि नहीं है। जिस दिन अपनी जाति अपने ही संस्कार संस्कृति व इतिहास को खो देती है वह जाति इतिहास में जिंदा नहीं रहती है।अपने बच्चों को अपने वंश कुलदेवी, शास्त्र एवं इतिहास के बारे मैं पढ़ाएं तब जाकर इतिहास हमारा देश, राष्ट्र व क्षत्रिय संस्कार आगे बढ़ेंगे। बदलाव चाहिए तो शुरूआत स्वयं से करना पड़ेगी। अब समय संस्कार संस्कृति इतिहास को पुनः सीखने व जागने का आ गया है।       उक्त ओजस्वी विचार क्षत्रिय राजपूत समाज नागदा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482वी जयंती महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित शौर्य यात्रा एवं सभा में जय राजपूताना संघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री विश्वनाथ

खेड़ापति हनुमान की मूर्ति नए मंदिर में स्थापना | Khedapati hanuman ki murti naye mandir main sthapna

Image
खेड़ापति हनुमान की मूर्ति नए मंदिर में स्थापना शाजापुर (मनोज हांडे) - ग्राम मूली खेड़ा में हनुमान जी की नवनिर्मित मंदिर पर स्थापित करने के लिए 2 दिन से हवन यज्ञ किया जा रहा है बाबा की कई सालों पुरानी मूर्ति गांव में विराजित है जिन्हें नऐ मंदिर में स्थापित किया जाएगा उसके लिए यज्ञ हवन किया जा रहा है सुबह से भक्त दर्शन करने के लिए और यज्ञ में पधार कर आनंद विभोर  हो रहे हैं और गांव में आनंद का उत्सव है। * 80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय * * आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755 *

मिशन अंकुर पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम चरण का हुआ समापन | Mission ankur panch divasiy shikshak prashikshan ke pratham charan ka hua samapan

Image
मिशन अंकुर पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम चरण का हुआ समापन मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शासकीय उत्कृष्ट उमावि मोहन बड़ोदिया में 24 मई से प्रारंभ हुआ शिक्षक प्रशिक्षण (मिशन अंकुर) एफएलएन फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी का प्रशिक्षण  28 मई को प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विभूति, विशेष अतिथि के रूप में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहन बड़ोदिया के प्राचार्य नारायण सिंह एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में हाई स्कूल करजू के प्राचार्य राधेश्याम लववंशी उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थी सीमा सोनगरा एवं आरिज खान दोनों को श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी (प्रतीकात्मक) के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ.विभूति ने कहा कि शिक्षक अपने आपके अस्तित्व एवं व्यक्तित्व को पहचाने, अपने आपको कभी कमजोर ना माने शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, राष्ट्र निर्माता होने के पुख्ता उदाहरण देते हुए उन्होंने शिक्षकों पर श्रेष्ठ विचारों की अमृत वर्षा कर अभिभूत कर दिया। नारायणसिंह विशेष अतिथि ने भी समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ और निरोग रहते हुए ब

रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं | Rahvasiyo ne tanga bahishkar ka banner

Image
रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुलभूत सुविधाओं से जूझ रहे रहवासियों ने टांगा चुनाव बहिष्कार का बैनर, वार्ड क्रमांक 4 का मामला, कहा विकास नहीं तो वोट भी नहीं बालाघाट। सालों से जलभराव समेत अन्य समस्याओं का सामना कर रहे वार्ड क्रमांक 4 कन्हारटोला के रहवासियों ने इस बार नगरीय चुनाव से दूर होने का मन बना लिया है। जिसके चलते ही आज 28 मई को रहवासियों ने वार्ड के मुख्य मार्ग पर चुनाव का बहिष्कार किए जाने का बैनर भी टांग दिया है और नाराजगी जाहिर कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान रहवासी सनत कुमार असाटी समेत अन्य ने बताया कि उनके वार्ड में न तो नाली का निर्माण हुआ है और न ही सड़के है इतना ही नहीं साफ-सफाई के लिए बड़े वाहन वार्ड के अंदर आ सके ऐसा रास्ता भी नहीं है। वहीं बारिश के दिनों में नाला के पानी की निकासी न होने के कारण पूरा वार्ड बाढ़ग्रस्त हो जाता है और दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ ही पानी में डूब कर मकान भी क्षतिग्रस्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई बार उन्होंने नगरीय

संत सिंगाजी पावर परियोजना मे तबादला आदेश के बाद भी अधिकारी नहीं हुए रिलीव | Sant singaji pawar pariyojna main tabadla adesh ke baad bhi adhikari nhi hue relive

Image
संत सिंगाजी पावर परियोजना मे तबादला आदेश के बाद भी अधिकारी नहीं हुए रिलीव   निकाय व पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले का आदेश  नियमों का नहीं हो रहा पालन परियोजना के मुख्य अभियंता ने रिलीव करने मे नही दिखाई रुचि बीड (सतीश ग़म्बरे) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज शुरू  हो चुका है और इसके मद्देनजर आचार संहिता भी लागू हो गई है वही कई विभागों में जरूरत के हिसाब से तबादले किए गए ।उसी क्रम मे   संत सिंगाजी पावर परियोजना मे नगर निकाय व पंचायत चुनाव के  पहले कुछ  अधिकारी कर्मचरीयो के तबादले के आदेश कंपनी के  मुख्यालय जबलपुर से निकाले गए । जिसमे  तबादले आदेश के बाद  कुछ अधिकारी को  तो तत्काल  रिलीव कर दिया गया । लेकिन   सहायक अभियंता  सिविल प्रदीप कुमार पांडेय का आदेश 10 मई को जारी होने के बाउजुद भी उन्हे  अन्य परियोजना के लिए  रिलीव नही किया गया  मुख्य अभियंता अनिल शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लागू हो  जाने  तक इस सहायक अभियंता  पांडे को आपसी तालमेल होने के कारण रिलीव नही किया  जिस कारण  अन्य अधिकारी कर्मचारी   जिनके स्थानांतरण के तत्काल बाद ही उन्हे रिलीव कीये  जाने पर असंतोष

प्राथमिक व माध्यमिक के छात्रों को मूंग वितरण किया | Prathmikta va madhyamik ke chhatro ko mung vitran kiya

Image
प्राथमिक व माध्यमिक के छात्रों को मूंग वितरण किया नगर की उचित मूल्य की दुकान से छात्र-छात्राओं को मूंग दाल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शासकीय उचित मूल्य दुकान मोहन बड़ोदिया पर शासन द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत मूंग वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मूंग वितरण किए। कार्यक्रम के दौरान उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चों को 10 किलो और कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को 15 किलो मूंग वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ तेजसिंह राजपूत ने बताया कि शासन की योजना के अनुसार छात्र छात्राओं को निशुल्क मूंग दाल वितरण की जा रही है सभी पालक जिनके बच्चे बच्चियां शासकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ते हैं उन्हें मूंग वितरण किए जा रहे है, शासन की योजना लाभ मिल रहा है। मूंग वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद्र विश्वकर्मा, पूर्व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष महेश भारती, छात्र-छात्राओं के पाल

कक्षा बारहवीं के छात्र - छात्राओं कोऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया | Kaksha 12vi ke chhatr chhatrao kon the job traning prashikshan diya

Image
कक्षा बारहवीं के छात्र - छात्राओं कोऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - स्कूली शिक्षा में रोजगार कौशल को बढ़ावा देने के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन बड़ोदिया में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थकेयर ट्रेड में कक्षा 12वी के छात्र - छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन बड़ोदिया में 1 मई से 28 मई तक 30 विद्यार्थियों को कुल 20 दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन बड़ोदिया में होने वाली समस्त गतिविधियां जैसे  Patient Care Plan, OPD, IPD, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पेशेंट डाटा एंट्री वर्क, ड्रेसिंग और इमरजेंसी केयर, पेशेंट के सैंपल का संग्रह करना, मरीज के लिए बेड मेकिंग प्रोसीजर , Covid-19 Awarenes & vaccination, Drug distribution, अस्पताल में विसंक्रमण की प्रक्रिया आदि समस्त कार्यों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अजित राव एवं अस्पताल के स्टाफ द्वारा दिया गया। ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण विद्यालय हेल्थकेयर प्रशिक्ष

जिले में तीन चरण में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव | Jile main 3 charano main hoga tristariy panchayat chunav

Image
जिले में तीन चरण में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बालाघाट (देवेंद्र खरे) -  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार बालाघाट जिले की पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गिरिश कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र, स्थानों (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रो की सूची का प्रकाशन 30 मई को प्रातः 10.30बजे से किया जाएगा। जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है।  नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 7 जून 2022 प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है।  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 10 जून 2022 को अभ्यार्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद

जिले में भाजपा जनपद, जिला पंचायत, नगर पालिका में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी-राजेश पाठक | Jila bhajpa janpad jila panchayat nagar palika main purn bahumat prapt karegi

Image
जिले में भाजपा जनपद, जिला पंचायत, नगर पालिका में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी-राजेश पाठक बालाघाट (देवेंद्र खरे) - भाजपा के स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश पाठक ने कहा कि आगामी जून माह में होने वाले ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत एवं नगर पालिका, नगर परिषद चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी स्थानीय सरकार बनायेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है, क्योंकि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने जनता के हित में उसे लाभ पहुंचाने के लिये समाज के हर वर्ग युवा, महिला, बच्चे, वृद्ध, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, दलित वर्ग सहित सभी वर्गो के लिये जनकल्याणकारी योजना लागु करके उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य किया है, उसे जनता समझ रही है। उन्होंने कहा कि इसी आधार पर हमें इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि जिले के 10 जनपद एवं जिला पंचायत तथा विभिन्न स्थानों की नगर पालिका में भाजपा आसानी के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त करने में सफल मिलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं। उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर काव

महू कांग्रेस जनों द्वारा नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई गई | Mahu congress jano dvara nehru ji ki punyatithi manai gai

Image
महू कांग्रेस जनों द्वारा नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई गई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 27 मई सुबह 10:00 बजे महू शहर कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस के आह्वान पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर मालवा कांप्लेक्स स्थित मूर्ति पर कांग्रेश जनों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जन कैलाश पांडे, विष्णु मालवीय ,पुनीत शर्मा, अजय सिंह धनावत, देवेंद्र अग्रवाल, शिखा अमित अग्रवाल, विजय नौलखा, रवि मिश्रा, राजकुमार बागड़ी, शक्ति सिंह गोयल, हमीदुल्लाह कुरेशी, सुनील मित्तल, कमल धानुक, प्रभात यादव, सुभाष मालवीय , गणेश शर्मा, संजय जैन, घनश्याम तोलानी, प्रकाश चौहान ,दिनेश राठौर, किशोर पांनवे अमित अग्रवाल ,सौरभ जैन,सुदीप जैन, संजय जायसवाल,शेखर मालवीय ,चेतन चौधरी ,गोविंद शर्मा श्रीमती  शमा खान  आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।उपस्थित वरिष्ठजनों ने अपने उद्बोधन में पंडित नेहरू जी को भारत की उन्नति का प्रतीक माना।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पंडित गोविंद शर्मा ने किया आभार  कार्यकारी अध्यक्ष

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव निजी दौरे पर | Purv pradesh congress adhyaksh yadav niji dore pr

Image
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव निजी दौरे पर पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 27 मई शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष  अरुण यादव निजी कार्य के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पीथमपुर पधारे। जिसमें चौपाटी पीथमपुर  खंडवा आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात की। पीथमपुर मे कैलाश यादव के निवास पर पहुंचे यहां पर कैलाश सागर प्रेम पाटीदार रमेश मिश्रा डॉक्टर रमेश यादव कैलाश यादव  अरविंद ओझा जगदीश सेन डॉक्टर गोयल हीरामणि सिंह विवेक शर्मा दीपू यादव आदि से मिले। यहां कार्यकर्ताओं ने श्री यादव जी का स्वागत किया।  इसके पश्चात खंडवा ग्राम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज चौधरी के निवास पर पहुंचे यहां पर भैरू सिंह मुकाती राजेश अगाल मुस्ताक पटेल नानू राम चौधरी बद्री लाल चौधरी श्री राम चौधरी नितिन चौधरी अनूप चौधरी राजेंद्र कामदार लालू शर्मा प्रवीण जी लाखन चौहान आदि लोग उपस्थित थे। श्री यादव जी के अचानक कांग्रेसी नेताओं से  मुलाकात की राजनीति में अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं ।श्री यादव सौजन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से  मुलाकात करने आए

धार जिला कांग्रेस निर्वाचन प्रभारी का स्वागत | Dhar jila congress nirvachan prabhari ka swagat

Image
धार जिला कांग्रेस निर्वाचन प्रभारी का स्वागत पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) -  पीथमपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त धार संगठन जिला निर्वाचन अधिकारी  अनिल मितर  का पीथमपुर पहुंचने पर पीथमपुर शहर कांग्रेस  अध्यक्ष जगदीश सैन के नेतृत्व  मे काका कांप्लेक्स पर भव्य स्वागत किया गया।  1 घंटे तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से  चर्चा कर  संगठन को कैसे मजबूती दी जाए इस पर भी सभी कार्यकर्ताओं के विचार लिए। साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य 5000 बनाने पर श्री  सेन की प्रशंसा करते हुए मतदाता सूची पर हस्ताक्षर कर स्वीकृति प्रदान की। इसके बाद  काफिले के साथ   कार्यक्रम के लिए रवाना हुए धार जाते समय कई स्थानों पर कांग्रेस  कार्यकर्ताओं  द्वारा उनका स्वागत किया गया। पीथमपुर स्वागत समारोह में धार जिला अनुसूचित जाति के अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल लघु उद्योग विभाग के जिला अध्यक्ष हीरामणि सिंह वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रंजीत रघुवंशी असंगठित कामगार के प्रदेश उपाध्यक्ष आशिक पटेल शहर कांग्रेश के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा पार्षद लालू शर्मा पार्षद पप्पू असोलिया यू का शहर अध्यक्ष अर्पित नगर अरविंद ओझा

सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा व ब्र. कु. सुंदरी दीदी द्वारा किया गया | Satsang bhavan nirman ke liye bhumi pujan vidhayak dr heeralal alawa

Image
सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन विधायक डॉ. हीरालाल अलावा व ब्र. कु. सुंदरी दीदी  द्वारा किया गया मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले के तहसील मनावर के विधानसभा क्षेत्र उमरबन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मनावर के द्वारा उमरबन में सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में हमारे मनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री हीरालाल जी अलावा, हेमंत खटोड़ सांसद प्रतिनिधि एवं उद्योगपति मनावर  देवेंद्र बरडिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरीश खंडेलवाल वरिष्ठ समाजसेवी मनावर सुरमा सोलंकी बहन भूत पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि लाल सिंह जी पटेल सरपंच उमरबन जवान सिंह भाई सरपंच बडनेरा बुजुर्ग प्रेम सिंह पटेल विधायक पि ए गोपाल बघेल युवा मोर्चा भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन मोतीलाल जी बैरागी बजरंग दल शशांक ठाकुर बजरंग दल महेश नायक बजरंग दल और नगर के वरिष्ठ नागरिक भाई व माताएं  और पत्रकार पवन प्रजापत, कुलदीप चौहान,कलीम खान, फिरोज खान , अशोक जैन उमरबन आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिन

पीथमपुर में 105 दूल्हों की एक साथ निकलेगी बारात | Pithampur main 105 dulho ki ek sath niklegi barat

Image
पीथमपुर में 105 दूल्हों की एक साथ निकलेगी बारात   (मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत) पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर शासन की योजना के अतिरिक्त, लगभग सवा से डेढ़ लाख की सामग्री उधोगपति और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी जाएगी उपहार में। नपाध्यक्ष संजय वैष्णव के विशेष प्रयास से जिले का सबसे बड़ा आयोजन। 15 हजार लोगों की उपस्थिति में होगा विवाह समारोह।   पीथमपुर में 29 मई रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 105 दूल्हों की एक साथ बारात जय नगर कम्युनिटी हाल से निकलकर नूतन नगर स्थित विवाह स्थल पर पहुँचेगी ।जहाँ पर गायत्री मंत्रो उच्चारण के साथ गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा विवाह की सभी रस्में विधि विधान से सम्पन्न करवाई जाएगी । जिला प्रशासन के सहयोग से नगर पालिका द्वारा पीथमपुर में पहली बार 29 मई को 105 वर वधू परिणय सूत्र में बंधेगे । इस भव्य समारोह को लेकर क्षेत्रीय विधायक नीना विक्रम वर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव और उनकी पुरी टीम व्यवस्था में जुटी हुई है। भीषण गर्मी को देखते हुए समारोह शाम को रखा गया हैं । बारिश की संभावना को देखते हुवे 32 हजार स्केवयर फिट के 2