Posts

Showing posts from May, 2020

बेटे घर लौटे तो मां-बाप के हाथों को मिल गई नई ताकत | Bete ghar lote to maa baap ke hatho ko mil gai nai takat

Image
बेटे घर लौटे तो मां-बाप के हाथों को मिल गई नई ताकत डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - कुछ भी हो कोरोना वायरस ने गांव में रहकर कई वर्षों से अपने बेटों के आने की बाट जोह रहे बूढ़े मां-बाप को उनके सहारे वापस लौटा दिए हैं। बड़े शहरों में अच्छी कमाई की चाह में अपना परिवार और गांव छोड़कर गए लोग लॉकडाउन के बाद स्थिति बिगड़ते ही घर लौट रहे हैं। ऐसे ही दो परिवार जिला डिण्डौरी अंतर्गत समनापुर जनपद के ग्राम भाजीटोला के छोटे लाल परस्ते व ग्राम झांखी के  कृष्ण कुमार के हैं। इनके बेटे रामदयाल एवं अनंतराम करीब 3 साल पहले उन्हें गांव में छोड़कर रोजी रोटी की तलाश में मुम्बई चले गए थे। कोरोना संकट ने जब जीवन निगलने की कोशिश की तो उन्हें अपने गांव की मिट्टी और परिवार की याद सताने लगी और सभी घर की ओर चल दिए। रामदयाल और अनंतराम बताते हैं, कि सैकड़ों किलोमीटर की दूर तय कर जब उनके बेटे गांव पहुंचे तो ऐसा लगा मानो बूढ़े मां बाप के कंपकपाते हाथों को फिर से नई ताकत मिल गई हो। बेटों के सकुशल वापस आने पर दोनों परिवार खुश है। सभी ने साथ में रहकर रुखी सूखी खाकर गांव में ही खेतीबाड़ी करने का मन बना लिया है। बाहर से लौटकर आ

दुर्लभ संकटापन्न प्रजातियों के एक करोड़ पौधे तैयार | Durlabh sankatapann prajatiyo ke ek crore podhe tayyar

Image
दुर्लभ संकटापन्न प्रजातियों के एक करोड़ पौधे तैयार वन विभाग की नर्सरी से आम लोग भी खरीद सकते हैं ये पौधे          रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - वन विभाग ने दुर्लभ संकटापन्न 32 प्रजातियों के एक करोड़ पौधे तैयार किये हैं। जीवनोपयोगी और औषधि के रूप में प्रयोग किये जाने वाले ये पौधे ग्रामीणों और वनवासियों की आय का स्त्रोत भी हैं। सभी प्रजातियों के पौधे आम लोग भी वन विभाग की नर्सरियों से 12 से 15 रुपये की दर पर खरीद सकते हैं। संकटापन्न पौधे बीजा, अचार, हल्दू, मैदा, सलई, कुल्लू, गुग्गल, दहिमन, शीशम, लोध्र, पाडर, सोनपाठा, तिन्सा, धनकट, कुसुम भारंगी मालकांगनी, कलिहारी, माहुल, गुणमार, निर्गुड़हकंद, केवकंद, गुलबकावली, मंजिष्ठ, ब्राम्हनी आदि जाति के पौधों की उपयोगिता आज भी बहुत है। वन विभाग ने इन प्रजातियों को बचाने के लिये दीर्घकालीन योजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। खतरे (Endangered) में दहिमन, सोनपाठा, लोध्र और गुग्गल, संवेदनशील (Vulnerable) में शीशम, बीजा, पाडर (अर्धकपारी), कुल्लू और कैथा, खतरे के नजदीक (Near Thereatened) में सलई, अचार (चिरोंजी), धनकट (धामिन), अंजन, तिन्सा, हल्दू औ

ट्रेनों के आवागमन को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण | Traino ke avagaman ko lekar adhikariyo ne kiya nirikshan

Image
ट्रेनों के आवागमन को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - 1 जून से पैसेंजर ट्रेनों के आवागमन को लेकर प्रशासन तथा रेलवे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के संदर्भ में एंट्री तथा एग्जिट प्वाइंट तय किए गए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, सीनियर स्टेशन मास्टर श्री राजेश श्रीवास्तव तथा आरपीएफ के अधिकारीगण रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।            अधिकारियों ने यात्रियों के एंट्री तथा एग्जिट प्वाइंट निर्धारित किए हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री 2 नंबर प्लेटफार्म से अंदर आएंगे, वे 2 नंबर प्लेटफार्म से एंट्री करके अपनी निर्धारित ट्रेन को पकड़ने के लिए संबंधित प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे। इसी तरह रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर निकलने के लिए 4 नंबर प्लेटफार्म एग्जिट प्वाइंट बनाया गया है जहां से बाहर निकलकर वे अपने घर अथवा अन्य गंतव्य को रवाना होंगे।            इस दौरान यात्रि

बड़वानी में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, उसका आसर अंजड में भी दिखाई दे रहा | Badwani main 8 log corona positive nikle

Image
बड़वानी में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, उसका आसर अंजड में भी दिखाई दे रहा अंजड़ (शकील मंसूरी) - 8 लोगों में से एक व्यक्ति का अंजड़ में बड़वानी रोड स्थित मोटरसाइकिल का शोरूम होने से अंजड नगर के आठ कर्मचारी इस शोरूम पर कार्य करते थे स्वास्थ्य विभाग ने सभी के घर-घर जाकर उनकी स्क्रीनिंग कर उनके सहित सभी परिवार को 14 दिन के लिए होम कोरोनटाइन किया। सम्भावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज सोमवार के दिन अंजड़ नगर के सभी व्यवसाई दुकाने मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से बंद किया गया क्योंकि सोमवार को अंजड़ नगर में हाट बाजार लगता है जिसमें काफी भीड़ होने की संभावनाओं को देखते हुए शासन के आदेश अनुसार पूरे अंजड़ नगर को लॉक डाउन कीया गया। वही नायब तहसीलदार विशाखा चौहान ने अपने स्टाफ के साथ सुबह 6:00 बजे से अंजड़ नगर मे घूमते हुए खुद अनाउंस कर लोगों से अपील कर रही है दुकानें बंद रखने की और सभी नागरिकों से अपने अपने घरों में रहने की भी बार-बार अपील की जा रही है।

आईजी ने ली जिले के राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग, अनलॉक 1.0 के संबंध में दिए निर्देश | IG ne li jile ke rajpatrit adhikariyo ki meeting

Image
आईजी ने ली जिले के राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग, अनलॉक 1.0 के संबंध में दिए निर्देश इंदौर (जाहिद मंसूरी) - दिनांक 31/05/ 2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें उन्होंने अनलॉक 1.0  के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके मुख्य बिंदु निम्नानुसार हैं- 1. लॉकडाउन खत्म होने पर अपराधों के बढ़ने की संभावना रहेगी ऐसे में हमें इसके लिए पहले से ही तैयार रहना होगा । इसके लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा कर एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर हमे संभावित अपराधों को रोकना है और ऐसे इंतजाम करने हैं कि लॉकडाउन खत्म होते ही यह आपराधिक प्रवृत्ति के लोग लॉकअप में नजर आयें। 2. अनलॉक 1.0 के दौरान दूध, फल एवं सब्जी  ले जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही नहीं करना है। 3. इस दौरान ट्रैफिक भी बढ़ेगा एवं चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल भी चालू होंगे ऐसे में चौराहों पर लगने वाले पुलिस फोर्स को भीड़भाड़ वाले इलाकों में शिफ्ट करना होगा। इसके लिए ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां भीड़भाड़ होने की अधिक संभावना होती

लॉक डाउन में डिजिटल रूप से मनाया हर दिन हिन्दी उत्सव | Lock down main digital roop se manaya har din hindi utsav

Image
लॉक डाउन में डिजिटल रूप से मनाया हर दिन हिन्दी उत्सव इन्दौर। हिन्दी भाषा के प्रचार के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दायित्व निर्वहन कर रही मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा प्रत्येक दिन डिजिटल रूप से देश-विदेश के रचनाकारों को जोड़कर हिन्दी उत्सव मनाया गया।  कोरोना के कारण विगत 22 मार्च 2020 से ही पूरे भारतवर्ष में देशबन्दी लागू है। इस देश बन्दी का सदुपयोग करते हुए मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने मानव सेवा के साथ-साथ निरंतर साहित्य सेवा भी जारी रखी। व्हाट्सएप्प, फ़ेसबुक आदि डिजिटल माध्यमों से रचनाकारों को जोड़कर प्रतियोगिताएँ, परिचर्चा आदि संचालित की, जिससे रचनाकारों को अवसाद से लड़ने का हौंसला मिला, सबलता मिली। बीते 70 दिनों के लॉक डाउन में संस्थान द्वारा दो ऑनलाइन कवि सम्मेलन, पाँच हज़ार से ज़्यादा कोरोना युद्ध संकल्प प्रमाण-पत्र, चालीस से ज़्यादा साहित्यिक गतिविधियों का संयोजन किया गया। इसी के साथ संस्थान के प्रकाशकीय अंग संस्मय प्रकाशन द्वारा चार साझा संग्रह तैयार किए गए। तीस से अधिक पत्र साहित्यकारों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखे। संस्थान द्वारा डिजिटल परिच

कलेक्टर बुरहानपुर ने किया लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी | Collector burhanpur ne kiya lock down sambhandhi adesh jari

Image
कलेक्टर बुरहानपुर ने किया लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले में धारा 144 प्रभावशील है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 6 (2) (झ) के अंतर्गत, अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधोहस्तापक्षरी को कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन को दिनांक 30/06/2020 तक बढाने और निषिद्ध गतिविधियों को कंटेनमेंट जोनों से बाहर चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने का आदेश जारी करने के निर्देश दिये गये है।  इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए,‘’बुरहानपुर शहर की नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र व ग्राम, जैनाबाद, मोहम्मदपुरा, एमागिर्द की ग्रामीण सीमा क्षेत्र में लॉक डाउन आदेश का सख्ती से पालन करने हेतु‘’ आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होेंने जारी आदेश में कहा है कि उक्त सीमाक्षेत्र में स्थित सडकों पर, सार्वजनिक मार्गाे अथवा अन्य किसी भी स्थल पर पांच

जिले के लिए सुखद खबर, घर की ओर वापसी का सिलसिला जारी | Jile ke liye sukhad khabar

Image
जिले के लिए सुखद खबर, घर की ओर वापसी का सिलसिला जारी जिला अस्पताल एवं आयुर्वेदिक अस्पताल से आज 35 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज  बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - जिला प्रशासन के बेहतर प्रयासों एवम् प्रबंधन तथा जिले की स्वास्थ्य टीम द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं अथक प्रयासों के फलस्वरुप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि आज 35 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मरीजो को 07 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा।  जिले में अब एक सुकून भरी खबर यह है कि, एक्टिव कोरोना  मरीजों की संख्या 53 है, जो शीध्र ही स्वस्थ होकर अपने घर की और वापसी करेंगे। निश्चित तौर पर आप सभी के सहयोग से बहुत शीघ्र ही बुरहानपुर शहर कोरोना मुक्त कहलाएगा ,बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ गर्ग, डॉ. शकील खान सिविल सर्जन, डॉक्टर प्रतीक नवलखे, डॉक्टर पाटिल, डॉ.थवानी सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे, सभी ने स्वस्

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिलेवासियों को दिया संदेश | Jila collector praveen singh ne jilevasiyo ko diya sandesh

Image
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिलेवासियों को दिया संदेश बात करते समय मास्क जरूर पहने बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने समस्त शहरवासियों को संदेश में कहा है कि पूरे शहर में कर्फ्यू हटा लिया गया है। लॉक डाउन लगा हुआ है, जारी रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक लोगो का इकठ्ठा होना प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन अपनी पूरी टीम के साथ कड़ी मेहनत के साथ एवं आप सभी के सहयोग से कोरोना को हराने में तत्पर है। प्रशासन द्वारा लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु समय-समय पर पास जारी किए गए हैं ताकि सभी को होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सकते हैं। परंतु कई बार जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरती गई है, कल 1 जून 2020 है, और हम शहरवासियों की मांग पर उन्हें कुछ रियायतें देना चाहते हैं। लेकिन यह रियायतें, कितने समय तक व्यवस्थित रहेगी यह जनता के हाथों में हैं। शहर की जनता जितना सोशल डिस्टेंस का पालन करेगी, घर से अनावश्यक नहीं निकलेगी ,घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलेगी। भीड इकट्ठा नहीं करेगी,

कलेक्टर ने टेक्सटाईल्स और पॉवरलूम ईकाई संचालन की निर्धारित शर्तो पर अनुमति प्रदान की | Collector ne textiles or power loom ikai sanchalan ki nirdhsrit sharto pr anumati

Image
कलेक्टर ने टेक्सटाईल्स और पॉवरलूम ईकाई संचालन की निर्धारित शर्तो पर अनुमति प्रदान की बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - शहर में कोरोना संक्रमण के पॉजिटीव केस बढ़ने के कारण दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका निगम बुरहानपुर, ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत एमागिर्द, मोहम्मदपुरा, जैनाबाद क्षेत्र की सीमा में कर्फ्यू लगाया तथा लॉकडाउन ग्रामीण क्षेत्र व नगरीय निकाय शाहपुर/नेपानगर में लगाया गया है।  भारत सरकार नई दिल्ली के परिपत्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में लागू लॉकडाउन अवधि में बुरहानपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने  पॉवरलूम ईकाईयों/टेक्सटाईल्स का संचालन करने हेतु छूट/अनुमति निर्धारित शर्तो पर दी है।  संचालन की निम्नानुसार शर्ते है- 1. यह अनुमति/छूट कंटेनमेंट एरिया के क्षेत्र से बाहर को ही लागू होगी।  2. कार्यालय में 30 प्रतिशत स्टॉफ/श्रमिक से ज्यादा उपस्थिति न होते हुए संचालन की अनुमति होगी।  3. कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले स्टॉफ को कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं होगी। 

नेपानगर व शाहपुर क्षेत्र की सीमा में लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी | Nepanagar va shahpur shetr ki seema main lock down sambandhi adesh jari

Image
नेपानगर व शाहपुर क्षेत्र की सीमा में लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बुरहानपुर जिले की संपूर्ण ग्रामीण सीमा क्षेत्र (ग्राम एमागिर्द, मोहम्मदपुरा एवं जैनाबाद क्षेत्र छोड़कर) नगर पालिका परिषद् नेपानगर व नगर पंचायत शाहपुर क्षेत्र की सीमा में लॉकडाउन आदेश का सख्ती से पालन करने हेतु दिनांक 31 मई 2020 तक पारित किया गया हैं। इस दौरान जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानें/प्रतिष्ठानों को चालू रखने की छूट दी गई हैं।  गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 6 (2) (झ) के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने कंटेनमेंट जोनो में लॉकडाउन को दिनांक 30/06/2020 तक बढ़ाने और निषिद्ध गतिविधियों को कंटेनमेंट जोनों से बाहर चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने के आदेश दिये है। उन्होंने लॉकडाउन की अवधि 30/06/2020 तक बढ़ाई है। रात्रि 9 बजे से प्रातः 5

मध्य प्रदेश में लॉक डाउन अब 30 जून तक रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित | MP main lock down ab 30 june tak rat 9 baje se subha 5 baje tak

Image
मध्य प्रदेश में लॉक डाउन अब 30 जून तक रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को सम्बोधित कर रहे हैं सीएम ने कहा जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी वो संकट काल था, तब प्रधानमंत्री ने देश में लॉक डाउन की घोषणा की थी मेरे लिए यह संकल्प काल था कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देना चाहता हु जिन्होंने पूरे परिश्रम से जान जोखिम में डालकर लाखों की जान बचाई है यह आपके सहयोग का परिणाम है कि प्रदेश में आज कोरोना को  अच्छी तरह से से कंट्रोल कर पाए हैं यह बात सही है पॉजिटिव पेशेंट आ रहे हैं  लेकिन रिकवरी रेट बढ़ रहा है  31 मई को कुल पॉजिटिव केस 198 हैं, लेकिन स्वस्थ होकर गए 398 हैं पॉजिटिव से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं| लॉकडाउन 30 जून तक सीएम शिवराज ने कहा लॉक डाउन से अनलॉक की तरफ जा रहे भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अगला चरण कैसा होगा यह विवरण दे रहा हु मध्य प्रदेश में लॉक डाउन अब 30 जून तक रहेगा रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा  आठ जून से प्रदेश में सभी धार्मिक

जन्मदिन की पार्टी बिना अनुमति के मनाने वाले रेसीडेंसी के अध्यक्ष एवं अन्य के विरूद्ध प्रकरण दर्ज | Janmdin ki party bina anumati ke manane wale residency ke adhyaksh

Image
जन्मदिन की पार्टी बिना अनुमति के मनाने वाले रेसीडेंसी के अध्यक्ष एवं अन्य के विरूद्ध प्रकरण दर्ज जबलपुर (संतोष जैन) - अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुभाग रांझी द्वारा थाना गोराबाजार में एक लिखित प्रतिवेदन दिया गया कि वर्तमान में कोविड-19 कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा शाम 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है एवं समारोह करना प्रतिबंधित किया गया है, दिनॉक 30-5-2020 की शाम 6-7 बजे से लगातार 3 से 4 घंटे तक 5 से अधिक लोगों के द्वारा अनंततारा रेसीडेंसी कालोनी के अध्यक्ष पी.के. चतुर्वेदी का जन्मदिन समारोह मनाया गया, बिना अनुमति पार्टी आयोजित की गयी और फोटाग्राफ्स खिचाये गये, समारोह मे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा न मास्क लगाये गये, न ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया, जिसकी खबर एक स्थानीय समाचार पत्र में मय फोटो के आज दिनॉक 31-5-2020 को प्रकाशित की गयी है। पूछताछ पर लोगें द्वारा बताया गया कि फोटो में दिखाई दे रहे व्यक्ति हरीश रिजवानी और पी.के. चतुर्वेदी एवं अन्य व्यक्ति अज्ञात हैं, हरीष रिजवानी एवं पी.के. चतुर्वेदी तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा जिल

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए नए मामले, 10 संक्रमित मिले प्रदेश में 6 मौत 141 पॉजिटिव | Shahari va gramin shetr se aye naye mamle

Image
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए नए मामले, 10 संक्रमित मिले प्रदेश में 6 मौत 141 पॉजिटिव जबलपुर (संतोष जैन) - जितना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है अब संक्रमण  मैं ग्रामीण इलाका भी आ गया है शनिवार को  मिले संक्रमित  के नमूनों की जांच रिपोर्ट में 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है इनमें चार ग्रामीण क्षेत्र से  इलाके से हैं इस नए केस के बाद जिले में 239 संक्रमित हो गए हैं  भोपाल में 40 नए मरीज भोपाल राजधानी में शनिवार को 40 संक्रमित मिले इंदौर में 3  खरगोन उज्जैन शिवपुर में एक-एक मौत के साथ 141 मरीज मिले इंदौर में 55 खरगोन में 12 बुरहानपुर में पांच सागर  सागर में जो मिले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के यहां काम करते थे

मजदूरों को फफूंद लगा भोजन बांटने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त | Majduro ko fafund laga bhojan batne wale thekedar ka theka

Image
मजदूरों को फफूंद लगा भोजन बांटने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त आईजी पहुंचे डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा जबलपुर (संतोष जैन) - आईआरसीटीसी श्रमिक एक्सप्रेस में मजदूरों को  फफूंद लगा भोजन बांटने वाले रेलवे कैंटीन संचालक इब्राहिम एंड संस का ठेका शनिवार को निरस्त कर दिया सूत्रों की मानें तो रेलवे के वाणिज्य विभाग ने भी आगामी आदेश तक इब्राहिम एंड  संस पर किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाया है इसके पूर्व जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ठेकेदार को नोटिस जारी किया था इब्राहिम एंड पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है रेलवे के फूड विभाग की ओर से लिए गए भोजन के सैंपल की जांच में और गड़बड़ी मिलने पर कैंटीन संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी  भगवत सिंह  चौहान अधिकारियों के साथ शनिवार को एयरपोर्ट पहुंचे आईजी ने एयरपोर्ट पर यात्री विमान शुरू होने के बाद की सुरक्षा व्यवस्था सहित वहां तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए इंतजाम की जानकारी ली इस मौके पर डीआईजी मनोहर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ तिवारी मौजूद थे

फिर से घनी बस्ती में कोरोना की दस्तक | Fir se ghani basti main corona ki dastak

Image
फिर से घनी बस्ती में कोरोना की दस्तक सिगरेट बीड़ी के धुएं का छल्ला बनाने वालों को  जल्दी    घर  सकता है को रोना  जबलपुर (संतोष जैन) - तीन नए संक्रमित के साथ शहर में एक बार फिर घनी बस्ती में कोरो ना ने दस्तक दी है शनिवार को संक्रमित मिली 65 वर्ष की महिला हनुमान ताल थाने के पीछे खाई मोहल्ला की निवासी है दूसरा संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति है यह छोटी ओम टी सामुदायिक भवन के समीप रहता है  गुरंदी में कबाड़ का काम करता है दोनों 29 मई को विक्टोरिया में जांच कराने गए थे संरक्षण पर नमूने की जांच कराई थी तीसरा  संक्रमित हनुमान ताल  क्षेत्र  का है Pune भोपाल भिलाई से लौटे थे गांव पांच संक्रमित  को रोना को दी मात जबलपुर जिले में कोरोना को शनिवार को पांच संक्रमित  की नई गाइडलाइन के अनुसार 10 दिन का आइसोलेशन पूरा होने पर संक्रमित ओं के स्वास्थ्य की जांच की गई स्वस्थ मिलने पर अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया सिगरेट बीड़ी के धुएं का छल्ला बनाने वालों को जल्दी    गेर सकता है करो ना तमाकू के नशे की लत व्यक्ति को जल्दी बीमार कर रही है तंबाकू खाने और धूम्रपान से लोग कैंसर सहित कई गंभीर रोगों

कोरोना फैलने में देश में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, 7000 का आंकड़ा पार करने में दिल्ली के साथ | Corona failne main desh main chothe number pr MP

Image
कोरोना फैलने में देश में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, 7000 का आंकड़ा पार करने में दिल्ली के साथ  गुड्डू आज होंगे कांग्रेस में शामिल भोपाल (संतोष जैन) -  कोरोना संक्रमण फैलने यानीं पाजी टू केस बढ़ाने के मामले में मध्यप्रदेश देश के 4 राज्यों में शामिल हो गया है इसी तरह 7000  कोरो ना संक्रमित मरीज का आंकड़ा पार करने में मध्य प्रदेश और दिल्ली की रफ्तार बराबर रही दोनों राज्यों ने 67 दिन में कोरो ना संक्रमण का 7000 का आंकड़ा पार कर लिया 7000 से ज्यादा मरीज वाले राजस्थान और उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से पीछे हैं यानी इन राज्यों में  कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार मध्य प्रदेश से कम है  मामले बढ़ने की रफ्तार में महाराष्ट्र पहले नंबर पर गुजरात दूसरे नंबर और तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है इन तीनों राज्यों में 7000 मध्य प्रदेश से कम दिनों में हो गए वहीं 300 से ज्यादा मौतों के मामलों में मध्य प्रदेश देश तीसरे नंबर पर है  पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे पीसीसी में 12:00 बजे उनको औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन को

कोरोना निवारण हेतु सामुहिक यज्ञ का आयोजन किया | Corona nivaran hetu samuhik yagy ka ayojan

Image
कोरोना निवारण हेतु सामुहिक यज्ञ का आयोजन किया आजाद नगर। (अल्केश शाह) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुन्ज के आह्वान पर पुरे विश्व के 100 देशों के 10 लाख घरो मे एक साथ प्रात 9 से 12 बजे तक लघु गायत्री यज्ञ का आयोजन का आह्वान किया था । इसी कड़ी मे आजाद नगर  जिला अलीराजपुर मे भी 265 से अधिक घरो मे यज्ञ किया गया ।गायत्री परिवार के प्रकाशजी  नागर ,आनन्द शाह ने बताया की ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ मुख्यतः कोरोना वायरस महामारी के निवारण हेतू सामुहिक आध्यात्मिक प्रयोग हे।गायत्री परिवार के वरिष्ठ बाबूलाल वाणी,प्रकाश नागर, आनन्द शाह धर्मेंद्र वाणी ,भावेश शाह द्वारा पुरे नगर मे घर घर जाकर यज्ञ विधि केसे करनी हे,बताया व पम्प्लेट वितरित किये। उन्होंने बताया की हवन सामग्री नही हो तो घर पर उपलब्ध चावल,शक्कर,गुड़,घी आदी मिलकर हवन सामग्री बना सकते हे। गायत्री महिला परिवार के निर्मला डावर,नेहा शाह, शिवानि पाठक का भी विषेश सहयोग रहा। 

सादगी के साथ महेश जंयति हषोल्लास से मनाई | Sadgi ke sath mahesh jayanti harshollas se manai

Image
सादगी के साथ महेश जंयति हषोल्लास से मनाई अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - माहेश्वरी समाज में रविवार को महेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रत्येक घर पूजा की गई। अजय बेडिया ने बताया कि सभी समाज बंधुओं ने कोराना महामारी के चलते भारत मे लाकडाउन है सरकार की गाइडलाइन अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जा सकते है। अतः शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए समाज बंधुओं ने अपने घरों पर ही महेश जयंती महापर्व परिवार के साथ मनाया। समाज बंधुओं घर-घर। बाहर रंगोली बनाई। प्रवेश द्वार पर बंदनवार लगाए सुबह 9:00 बजे भगवान महेश की चित्र पूजा अर्चना कर धुप दिप व नैवैद का भौग लगाया सुबह 11:00 बजे भगवान महेश की वंदना कर महाआरती की। श्याम को घर के  बाहर पांच दीपक लगाकर भगवान महेश से कोराना महामारी जल्द खत्म करने की प्रार्थना हर परिवार जनो ने की। उक्त जानकारी माहेश्वरी समाज के महेश बेडिया ने दी।

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या को तत्काल निराकरण करे - विधायक कांतिलाल भूरिया | Gramin shetro main payjal samasya ko tatkal nirakran kare

Image
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या को तत्काल निराकरण करे - विधायक कांतिलाल भूरिया झाबुआ (संदीप बरबेटा) - वर्तमान में जिले में पेयजल की समस्या आ रही है जिससे ग्रामीण जन परेशान है । इस सबंध में कांतिलाल भूरिया विधायक झाबुआ द्वारा कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के तत्काल हेण्डपंप खनन करने सबंधी निर्देश दिये है। साथ ही कार्यपालनयंत्री से चर्चा कर उन्हे निर्देष देते हुए बताया कि जहां पर पानी की अत्यन्त समस्या है वहां तत्काल प्राथमिकता से हेण्डपंप खनन करने सबंधी चर्चा की साथ ही जिन स्थानों पर पानी नीचे चला गया है वहां पर तत्काल पाईप बढाये जाने के भी मांग की है। श्री भूरिया ने यह भी अवगत कराया कि जिस स्थान पर नलजल योजना संचालित की जा रही है वहां भी जाकर पेयजल सबंधी समस्याओं का निराकरण करें तथा जहां नवीन नलजल योजना की स्वीकृति दी गई है उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। श्री भूरिया ने इस सबंध में विभाग को जहां पानी की अत्यन्त समस्या है वहां की सूची भी उपलब्ध कराते हुए तत्काल हेण्डपंप खनन की

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में चलाये जावे - कांतिलाल भूरिया | Gramin shetro main rojgar mulak kary adhik sankhya main chalaye

Image
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में चलाये जावे - कांतिलाल भूरिया झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोराना महामारी के चलते इस समय अन्य राज्यों में पलायन कर गये मजदुर वापस अपने गृह ग्राम पहुंच गये है। वर्तमान में ग्रामीणों को रोजगार की अत्यन्त समस्या है। जिससे उनके परिवार के पालन पोषण करने में कठिनाईयां आ रही है। ऐसी स्थिति में तत्काल रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में प्रारंभ किये जावे।जल संवर्धन के कार्यो को प्राथमिकता दी जावे।  यह मांग झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को अपने पत्र लिख कर की है। उक्त जानकारी देते हुए युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रान्त भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट बताया कि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत एवं अन्य शासन की योजना अन्तर्गत रोजगार मूलक कार्य ही चलाये जावे, जिसके अन्तर्गत जल संवर्धन के कार्य लिये जावे जैसे मेढ बधान,तालाब निर्माण,कपिल धारा कूप निर्माण तथा सार्वजनि

53 दिनों से लगातार मानवसेवा संस्था द्वारा भोजन वितरण किये गए कार्य का समापन सम्पन्न हुआ | 53 dino se lagatar manavseva sanstha dvara bhojan vitran kiye

Image
53 दिनों से लगातार मानवसेवा संस्था द्वारा भोजन वितरण किये गए कार्य का समापन सम्पन्न हुआ *कहें हाथ का मैल धन,ऋषि मुनि गुणवान।* *घटता बढ़ता धन सदा,कर्म प्रथम भगवान।।* धार - 53 दिनों से लगातार मानवसेवा के लिए समर्पित रही संस्था ने लॉक डाउन लगने के बाद दिनांक 04-04-20 से प्रारम्भ किया था जिसका आज दिनांक 30-05-2020 शनिवार को संस्था द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम समापन किया गया। जिसमे आज भोजन में #दाल-बाफले-बेसनलड्डू# बनाये गए थे..! संस्था द्वारा आज तक 30,000 से ज्यादा भोजन पैकेट धार शहर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 में टेकरी,विजय मंदिर रोड,जेल रोड,आबकारी रोड, अयोध्या बस्ती,दशहरा मैदान,गाछावाडी,किले के पीछे,कोतवाली थाने के पीछे,कुम्हारगड्डा,डाबरी, दिलावर रोड,हिम्मतगढ़,मतलबपुरा,खेड़ापति मार्ग शास्त्री कालोनी,पंचमुखी रोड,विक्रम नगर में निवास कर रहे गरीब,असहाय,बेरोजगार,निर्धन परिवारों को वितरित किये है *संस्था सेवा-निःस्वार्थ* सभी दानदाताओ,सहयोगकर्ता, सेवासार्थियो ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग दिया उन सभी का *निःस्वार्थ सेवा* के सदस्य तहे दिल से धन्यवाद द

आखिर मोघे साहब को गुस्सा क्यों आया नौतपे में मोघे साहब ने दिखाया रौद्र रूप | Akhir moghe sahab ko ghussa kyu aya

Image
आखिर मोघे साहब को गुस्सा क्यों आया नौतपे में मोघे साहब ने दिखाया रौद्र रूप फैसलों पर अमल नहीं होने की वजह से जिला प्रशासन से नाराज इन्दौर। (जाहिद मंसूरी) - जिला प्रशासन इन्दौर की हठधर्मिता से नाराज़ भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने आज अपना विकराल स्वरूप दिखा दिया। जनहित से जुड़े मुद्दों पर अमल नहीं किए जाने से नाराज़ वरिष्ठ नेता मोघे ने आगामी बैठकों में शामिल नहीं होने की घोषणा भी बीजेपी कार्यालय में कर दी। श्री मोघे ने आज अपराह्न भाजपा कार्यालय में नौ तपे के अंतिम चरण में अपने तीखे तेवर दिखाएं। दरअसल रेसीडेंसी कोठी में प्रशासनिक अमले के साथ बैठक से पहले भाजपा के आला नेता मंथन करने के लिए एकत्रित हुए थे। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम समाप्त हुआ, वैसे ही चर्चा का सिलसिला शुरू हुआ। बैठक में आरएसएस और प्रशासन में समन्वयक की भूमिका निभा रहे डॉ. निशांत खरे विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में श्री मोघे ने इस बात पर सख्त एतराज उठाया कि प्रशासन की बैठकों में लिए जाने वाले जनहित के निर्णयों का क्रियान्वयन नहीं हो पाता हैं, बार-बार प्रशासन और कले

प्रो. एस. इमादुद्दीन बने बुरहानपुर के 1100 बच्चो की फीस माफ करने वाले रहनुमा | Prof S imaduddin bane burhanpur ke 1100 bachcho ki fees maaf karne wale rehnuma

Image
प्रो. एस. इमादुद्दीन बने बुरहानपुर के 1100 बच्चो की फीस माफ करने वाले रहनुमा बुरहानपुर (अमर दीवाने) - प्रो. एस इमादुद्दीन डायरेक्टर, एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने अपनी सोसायटी द्वारा 3 स्कूलों के 1100 बच्चो की फीस माफ करने का निर्णय लॉक डाउन में लोंगो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया गया। उन्होंने स्कूल एवं मदरसा की फीस माफ करने का वीडियो जारी कर लोंगो के हित में संदेश दिया है, की इस संकट की घड़ी में हम किसी भी विद्यार्थीयो से कोई भी फीस जमा नही करवाएंगे। ओर हमको इस संकट के समय एक दूसरे का साथ देना जरूरी है, हमारा देश बहोत जल्द कोरोना महामारी से स्वस्थ होगा।

100 से अधिक लोंगो द्वारा किया गया लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू का उल्लंघन | 100 se adhik logo dvara kiya gya lovk down evan curfew

Image
100 से अधिक लोंगो द्वारा किया गया लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू का उल्लंघन बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - लॉकडाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन, इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे लगी सब्जी की दुकानें, जिससे वहा सब्जी खरीदने पहुंची भीड़, भीड़ में 100 से अधिक लोंगो के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन। सूचना मिलने पर थाना गणपति नाका एसआई संजय उइके एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस को देख सब्जी व्यापारी मौके से हुवे फरार पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व सब्जियों को किया जप्त।

नातिन ने अपने नाना की चिता का अग्निदाह कर पूर्ण किए अंतिम संस्कार | Natin ne apne nana ki chita ka agnidah kr purn kiye antim sanskar

Image
नातिन ने अपने नाना की चिता का अग्निदाह कर पूर्ण किए अंतिम संस्कार मनावर (पवन प्रजापत) - इस आधुनिक युग में समय के अनुकूल कई सामाजिक धार्मिक मान्यताओं व प्रथाओं में भी परिवर्तन देखे जा रहे हैं। कई प्रथाओं में पुरुषों के एकाधिकार को स्त्रियों ने तोड़ा है। समाज और परिवार ने भी इसके लिए स्त्रियों को प्रोत्साहित किया है। ऐसा ही एक आदर्श उदाहरण शहर में अंतिम संस्कार क्रिया में देखने को मिला है ।जहां नातिन ने अपने नाना के निधन पर नाती का फर्ज निभा कर अंतिम संस्कार की संपूर्ण क्रिया पूर्ण कर दाह संस्कार किया है। रमेश कुमार मिश्रा डॉक्टर बृजेश श्याम और सुशील के जियाजी तथा रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी  काशीनाथ दुबे धार रोड मनावर का रविवार अलसुबह बीमारी के बाद निधन हो गया। वह तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे। स्वर्गीय दुबे का कोई पुत्र नहीं है उनकी एकमात्र पुत्री प्रीती मिश्रा महू है। ऐसे में जब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण करने की बात आई तो सभी परिजनों ने मंत्रणा कर निर्णय लिया कि अंतिम क्रिया प्रीति की बड़ी पुत्री आयुषी  नरेंद्र मिश्रा से पूर्ण करवाई जाए ऐसे में आयुषी ने अंतिम संस

कोरोना से मुक्ति के लिए 31 मई को बोरगांव में घर-घर में हुई गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, हवन पूजन आरती उपासना | Corona se mukti ke liye 31 may ko borganv main ghar ghar main hui grahe grahe gayatri yagy

Image
कोरोना से मुक्ति के लिए 31 मई को बोरगांव में घर-घर में हुई गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, हवन पूजन आरती उपासना बोरगांव (चेतन साहू) - वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति और वातावरण की शुद्धि के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वधान गायत्री परिवार बोरगांव पीपला खैरी तायगांव के साधक 31 मई को गायत्री यज्ञ और उपासना किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उमाजी चिपड़े ने बताया कि 31 मई को गायत्री परिवार द्वारा पूरे विश्व में गृह-गृह गायत्री यज्ञ उपासना का आयोजन किया। 31 मई को कोरोना सहित अन्य विषाणुओं, हानिकारक जीवाणुओं और रोगाणुओं के नाश तथा पर्यावरण के परिशोधन के लिए एक साथ गायत्री मंत्र, सूर्य गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से हवन यज्ञ किया । जिसमें साधक अमृता, ब्रह्मी, प्रज्ञा घास, गुगुल, नीम, पाकड़, बेल, अगर-तगर, चावल, गुड़, गाय का घी, आम की लकड़ी और गाय के गोबर से तैयार आयुर्वेदिक औषधि युक्त हवन सामग्री के साथ गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र और सूर्य आदित्य मंत्र का उच्चारण किया। उन्होंने बताया कि वेद, पुराण, आयुर्वेदिक ग्रंथों में स्वास्थ्य रक्षा के लिए अनेक म

ग्रहे ग्रहे यज्ञ लगभग 21 हजार घरों में हुआ आयोजन | Grahe grahe yagy lagbhag 21 hazar gharo main hua ayojan

Image
ग्रहे ग्रहे यज्ञ लगभग 21 हजार घरों में हुआ आयोजन अंजड़ (शकील मंसूरी) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी निवारण व विश्व के कल्याण के लिए घर घर यज्ञ का आयोजन सफल पूर्वक सम्पन्न हुआ उपजों न प्रभारी के.सी.शर्मा प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार ने जानकारी दी कि बड़वानी खंडवा खरगोन बुरहानपुर 4 जिलों के गायत्री शक्ति पीठ प्रज्ञा पीठ चेतना केंद्र के परिजनों ने 21 हजार घरों में यज्ञ किया उपजों न के खरगोन जिले में सबसे अधिक यज्ञ 10 हजार घर के महानुभाव ने किए यज्ञ कार्यक्रम लाक डाउन  का पालन करते हुए सर्वधर्म के लोगो ने सम्मिलित होकर अपने अपने घरों में ही किए कर्मकांड मोबाईल पण्डित व शांतिकुंज से संक्षिप्त यज्ञ सरल विधि का प्रयोग बहुत सफल रहा यज्ञ में कोरोना निवारण कृमि नाशक मंत्र की विशेष आहुतियां प्रदान कर विश्वव्यापी कल्याण की कामना की गई।

राकेश तिवारी प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त | Rakesh tiwari press patrakar karmachari kalyan sangh ke pradesh sangathan mantri

Image
राकेश तिवारी प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त धार। भोपाल  से  संचालित प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर  संघ के प्रदेश अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी  द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाटीदार एवं प्रदेश सचिव अंजनी कुमार शास्त्री के आदेशानुसार वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी  दैनिक आर्यावर्त समाचार पत्र के  धार जिला ब्यूरो चीफ को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है । श्री तिवारी की नियुक्ति पर धार जिले के समस्त पत्रकार साथियों ने बधाई दी एवं  इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  श्री तिवारी ने अपनी  नियुक्ति के बाद   संकल्प लेते हुए कहा कि प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोनी जी ने मुझे  जो यह दायित्व सौपा है इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का  हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।  एवं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की जल्दी ही  संगठन को पूरे  धार जिले में मजबूती के साथ खड़ा  करने का हर संभव प्रयास करते हुए  पूरे प्रदेश के साथ   जिले भर में पत्रकारों की कमेटी का गठन   किया   जाएगा  जिसमें प्

सौसर विधायक, पूर्व विधायक, प्रशासन एवं किसानों के बीच हुई तु तु में में | Sousar vidhayak, purv vidhayak, prashasan evam kisano ke bich hui tu tu me me

Image
सौसर विधायक, पूर्व विधायक, प्रशासन एवं किसानों के बीच हुई तु तु में में कपास खरीदी ना होने को लेकर किसान हो रहे परेशान सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - आज जब सौंसर मे किसानों के कपास गाडी का नम्बर नही लग रहा था, तो किसानों ने भुतपूर्व विधायक अजय चौरे को रौका और अपनी समस्या हल करने का आग्रह किया,परंतु  पुर्व विधायक अजय चौरे ने किसानों को कहा की मंडी में कपास ना खरीदने की पूरी लापरवाही प्रशासन की है, तब अजय चौरे ने तुरंत प्रशासन को मौके पर बुलाया वही वर्तमान विधायक विजय चौरे भी पहुंचे ,और किसानों को विजय चौरे द्वारा कहा गया कि सरकार बीजेपी की है कहां चले गए भाजपा के नेता,, भाजपा के राज्य में ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है, और समस्या हमें बताने की वजह आप भाजपा के नेताओं को समस्या से अवगत कराएं, इस किसान वर्ग भी विधायक उनके भाई पूर्व विधायक पर भड़के वही मौके पर तुरंत ही सौसर तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ,एसडीओपी सिंह सौसर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर सभी पकक्ष को समझाईस देकर और मामला को शांत किया,,,, और कई लोगों ने विधायक अजय चौरे विजय चौरे की भड़कने पर वीडियो बनाकर क्षेत्र के व्हाट्सएप ग

सालभर में 29.17 प्रतिशत तक आई थी अपराधों में गिरावट | Salbhar main 29.17 pratishat tak aai thi apradho main giravat

Image
सालभर में 29.17 प्रतिशत तक आई थी अपराधों में गिरावट झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश पश्चिमी मप्र के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के लिए अच्‍छी खबर है। पुलिस की सजगता से अपराधों के ग्राफ में तेजी से गिरावट आ रही है। वर्ष 2018 से 2019 के बीच एक साल में जहां 29.17 प्रतिशत तक अपराध कम हुए थे तो वहीं पिछले पांच महीने में आपराधिक आंकडे में 5.61 फीसदी की गिरावट आई है। सबसे अच्छी बात ये हैं कि एक तरफ जहां पूरे देश में बालिकाओं व महिलाओं के साथ बलात्‍कार, छेडछाड और अपहरण की घटनाएं बढती जा रही है तो वहीं झाबुआ जिले में महिला संबंधी अपराधों में तेजी से गिरावट आ रही है। यदि आंकडो पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2018 से 2019 के बीच बलात्‍कार के मामलों में 54.38 प्रतिशत तो अपहरण के प्रकरणों में 60 फीसदी तक कमी आई। छेडछाड की घटनाएं भी कम हुई है। इस तरह के अपराध 64.86 प्रतिश्‍त कम हुए हैं। यदि वर्ष 2020 के शुरुआती पांच महीने के आंकडो को देखे तो बलात्‍कार की महज 9 घटनाएं हुई। इसी तरह अपहरण की 22 और छेडछाड के 12 मामले सामने आए। दरअसल ये सब रातोंरात नहीं हो गया। इसके लिए एसपी विनीत जैन ने अलग अलग अभियान