Posts

Showing posts from February, 2020

रनगांव के सरपंच व तत्कालीन सचिव की मनमानी उजागर | Ranganv ke sarpanch va tatkalin sachiv ki manmani ujagar

Image
रनगांव के सरपंच व तत्कालीन सचिव की मनमानी उजागर डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी के जनपद शहपुरा सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत रनगांव के सरपंच व तत्कालीन सचिव देवकरन परस्ते के विरुद्घ मिली शिकायत के आधार पर की गई जांच के दौरान बिना कार्य करवाए सामग्री क्रय कर करीब 2 लाख 66 हजार 800 रुपए का अनुचित भुगतान कर शासन को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। सीईओ ने उक्त राशि सरपंच व तत्कालीन सचिव देवकरण परस्ते से वसूली योग्य पाया है। जानकारी अनुसार सीईओ श्री रैकवार द्वारा मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पंचायत भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि रिकार्ड में भी हेरफर किया गया है। दो माह बाद भी कार्रवाई न होने से उठ रहे सवाल देवकरण परस्ते तत्कालीन सचिव के विरुद्घ कठोर अनुशानात्मक कार्रवाई सहित सीसी रोड निर्माण कार्य के नाम से की गई धांधली में 2 लाख 59 हजार रुपए की छति पहुंचाए जाने के संबंध में वसूली की जाना प्रतिवेदन में प्रस्तावित किया गया है। बताया गया कि सीईओ शहपुरा द्वारा जांच कर प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पंचायत 12 दिसंबर

बाल विवाह रोकथाम हेतु जनजागरूकता के लिए विकासखण्डस्तरीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन | Bal vivah roktham hetu jagrukta ke liye vikaskhand stariy karyshala

Image
बाल विवाह रोकथाम हेतु जनजागरूकता के लिए विकासखण्डस्तरीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन जबलपुर (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ''लाडो अभियान'' अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जिलास्तर में प्रचार प्रसार हेतु विकासखण्डस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में विगत 26 फरवरी को बरघाट एवं 27 फरवरी  को परियोजना स्तरीय कार्यशाला का आयोजन परियोजना केवलारी, धनौरा लखनादौन, छपारा में किया गया । जिसमें सभी उपस्थित जनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की प्रावधानों की जानकारी दी गई । सभी को बताया गया कि प्रावधानानुसार 21 वर्ष से कम उम्र के लडके और 18 वर्ष से कम उम्र की लडकी का विवाह बाल विवाह कहलाता है, ऐसा करना कानूनी अपराध है। जिसमें माता-पिता, संरक्षक, रिश्तेदार, पंडित, मौलवी, पादरी, मैरिज ब्यूरो एवं कैटर्स, प्रिटिंग प्रेस घोडे वाले, बाजे वाले एवं विवाह में सम्मिलित सभी व्यक्ति को दोषी माना जाता है जिसमें एक लाख रूपये का जुर्माना और 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है । इस पर विस्तृत जानकारी दी गई और स

आनंद परमार को राहुल गांधी विचार मंच जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त | Anand parmar ko rahul gandhi vichar manch jila media prabhari niyukt

Image
आनंद परमार को राहुल गांधी विचार मंच जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त    उज्जैन (रोशन पंकज) - राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक  कोचे जी राहुल गांधी विचार मंच एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष हरिश जीनवाल की अनुशंसा पर आनंद जी परमार को उज्जैन जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया । जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर बटुक शंकर जोशी संजय ठाकुर चेतन प्रेम नारायण यादव राजेंद्र वशिष्ठ अनिल मरमट हेमंत गोमें  अनिल मालवीय रितेश परमार लक्की मालवीय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई | Shaskiy prathmik vidhyalaya chandodiya school ki documentary film banai

Image
शासकीय प्रा.वि चंदोडिया स्कुल कि डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई गई चन्दोडीया (नीरज मारू) - धार जिले की अभिनव शैक्षिक योजना उत्कृष्ट विद्यालय योजना जिसमे जिले के 111 प्राथमिक व 111 माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया ।जिनको मॉडल विद्यालय के रूप उत्कृष्ट बनाया जा रहा है ।जिले के अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय गोद देकर उनको उत्कृष्ट बनाया जा रहा है ,उन्ही में से प्रत्येक ब्लॉक से 2 उत्कृष्ट विद्यालय का चयन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के लिये किया गया है ,जिसमें से एक स्कूल  उत्कृष्ट प्रावि चंदोडिया जनशिक्षा केंद्र बरमण्डल विकासखंड सरदारपुर है।   श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा विद्यालय का चयन कर  उसकी सफलता की कहानी की डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बनवाई गयी।ज्ञात रहे उक्त विद्यालय श्रीमान अपर कलेक्टर महोदय श्री अमनजी वैष्णव द्वारा गोद लिया गया है । शनिवार को विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का फिल्मांकन किया गया,जिसमे बच्चो के पढ़ाने से लेकर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन,दीवारों पर आकर्षक लर्निंग वाल ,लर्निंग कार्नर ,बच्चो द्वारा संचालित सहायक शैक्षिक  सामग्री विक्रय केंद्र,शून्य नवाचार से पढ़ाने के

डीआईजी श्री मनोहर सिंह वर्मा वार्षिक अपराध समीक्षा करने हेतु पहुंचे | DIG shri manohar singh verma varshik apradh samiksha

Image
डीआईजी श्री मनोहर सिंह वर्मा वार्षिक अपराध समीक्षा करने हेतु पहुंचे कटनी (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित शाक्यवार जी द्वारा डी.आई.जी साहब का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, वैज्ञानिक अधिकारी स्वागत में उपस्थित रहे। स्वागत उपरांत डी.आई.जी. महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओ एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम, सायबर सेल, डायल 100, सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम व सीन ऑफ क्राइम युनिट का निरीक्षण किया किया गया जिनमे उन्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो को नगद इनाम की घोषणा की। निरीक्षण उपरांत राजपत्रित अधिकारी, आर.आई., टै्रफिक प्रभारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओ के प्रभारियो की बैठक ली जिसमे सभी का परिचय लेते हुए उनके द्वारा निष्पादित किये जाने वाले  कार्यो की जानकारी व आकड़ों की समीक्षा करते हुए संवेदनषीलता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

राज्य तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम द्वारा चयनित शालाओं में सफलता की कहानी का फिल्मांकन किया गया | Rajy tatha jila shiksha kendra ke nirdeshanusar filmankan team

Image
राज्य तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम द्वारा चयनित शालाओं में सफलता की कहानी का फिल्मांकन किया गया तिरला (बगदीराम चौहान) - 29-02-2020 को राज्य तथा जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार फिल्मांकन टीम के द्वारा चयनित माडल शाला मा. वि. तथा प्राथमिक विद्यालय रायपुरीया में शाला सफलता की कहानी का फिल्मांकन किया गया | टीम द्वारा शाला का बाला कार्य, नवाचार, टी.एल.एम., वृक्षारोपण, बाल - सभा,प्रार्थना सभा तथा जन सहयोग से प्राप्त सामग्री का फिल्मांकन किया गया | मा. वि. के प्रधान अध्यापक श्री सरदारसिंह डाबर तथा प्राथमिक विद्यालय रायपुरीया के प्रधान अध्यापक श्री अरविंद जोशी द्वारा शाला विकास पर विस्तार से बताया गया जिसका टीम द्वारा फिल्मांकन किया | प्रा. वि. के बच्चों के द्वारा टी. एल. एम. का उपयोग करके हूए पाठ का प्रस्तुतिकरण किया जिसका भी फिल्मांकन किया गया| फिल्मांकन के समय बी.आर.सी. श्री अचाले, जनशिक्षक श्री सोहनसिंह शेखावत, श्री ऱाधे्याम मोर्य ,शाला शिक्षक एस.एस. जोशी, श्री मती रचना ठाकुर, ओमप्रकाश पाटीदार,महेशचन्द्र राठौड़ ,बाल-केबिनेट के सद

गंधवानी पुलिस को मिली सफलता हत्या का किया पर्दाफाश | Gandhwani police ko mili safalta hatya ka kiya pardafash

Image
गंधवानी पुलिस को मिली सफलता हत्या का किया पर्दाफाश गंधवानी (महेश सिसोदिया) - आरोपी विजय द्वारा शादी समारोह में नाचने में कहासुनी की  बात को लेकर विवाद हो गया मृतक को जांग पर चाकू मारकर हत्या कर फरार हो गया आरोपी विजय को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक खटकेदार चाकू वार किया गया कीमती ₹500 का बरामद किया गया धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी द्वारा चाकू मारकर हत्या करने दे जैसे गंभीर अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में श्री अनु विभागीय अधिकारी मनावर पुलिस श्री करण सिंह रावत के मार्गदर्शन में गंधवानी थाना प्रभारी श्री एम टी बैग को अपने थाने का स्टाफ को लगाया गया था आज दिनांक 29-2-2020 को गंधवानी थाना प्रभारी उनि श्री एम टी बैग के नेतृत्व मैं  प्र उनि अरुण मलिक को थाना गंधवानी के अपराध क् 62/20   धारा 302 भादवी के आरोपी विजय पिता ओं कार भिलाला निवासी लाखन कोट के संबंध मैं मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई पर विश्वास कर थाना प्रभारी के आदेश अनुसार उनि जितेंद्र बघेल प

समनापुर, व्यवसायी पर छापामार कार्यवाही जी.एस.टी. में गड़बड़ी का मामला | Samnapur vyavasai pr chhapamar karywahi gst main gadbadi ka mamla

Image
समनापुर, व्यवसायी पर छापामार कार्यवाही जी.एस.टी. में गड़बड़ी का मामला डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले के समनापुर विकासखंड के सिहारे काम्पलैक्स में स्थित यस ट्रेडर्स की दुकान पर आज जी. एस. टी. और इनकम टैक्स विभाग के छापे की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। बताया जाता है छापेमारी करने वाले दल ने अचानक दोपहर 2:30 बजे दुकान में छापा मारा और लगभग 2 घंटे तक दस्तावेज, खाते, बिल बाउचर की जांच करने के बाद फर्म के संचालक को खाता वही, हिसाब किताब, बैंक संबंधी दस्तावेजों के साथ आगामी मंगलवार कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया हैं। सूत्र बताते है इसके अलावा और भी कई फर्मो और मटेरियल बिक्रेताओ के यहां जांच दल ने छापे की कार्यवाही की है, इस छापामार कार्यवाही से समनापुर ब्लाक के मटेरियल सप्लायरों में हड़कंप मचा है और आज इसके चलते कई दुकानदार अपनी दुकाने बन्द कर दिए । गौरतलब है कि यश ट्रेडर्स समनापुर का बड़ा व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं जो विगत वर्षों में करोड़ों रुपए की सीमेंट ,रेत, गिट्टी की सप्लाई मुख्यत ग्राम पंचायतों में करता रहा है इनके द्वारा रेत, ईट, सेंट्रिग से

पोलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने 29 वर्षो में पहली बार किया महादान | Polytechnic college ke chhatro ne 29 varsho main pehli bar kiya mahadan

Image
पोलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने 29 वर्षो में पहली बार किया महादान जागरुकता के लिए कॉलेज केम्पस में लगवाया रक्तदान शिविर झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रक्तदान महादान, मगर झाबुआ आलिराजपुर जिले में अभी भी जागरुकता की कमी है, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग रक्तदान करने से घबराते है, कुरितियों के कारण डरते भी है। जागरुकता की तरफ कदम बढ़ाते हुए कादुसिंग डुडवे की मदद से  छात्रों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज प्राच्रार्य ने पुरा-पुरा साथ दिया। शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर पोलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने पुरी तैयारी के साथ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। रक्तदान शिविर के बारे में छात्रों ने बताया कि शिविर को लेकर बहुत दिनों से तैयारी चल रही थी, प्राचार्य के समक्ष जब आयोजन की योजना रखी गई तो उन्होने भी पुरा साथ दिया... समय और तारिख के फेरबदल के चलते 27 फरवरी के बजाय 29 फरवरी को शिविर का आयोजन रखा गया । रक्तदान शिविर के आयोजन में पोलीटेक्निक कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने सहयोग किया और शिविर में जहां 30 विद्यार्थियों को रक्तदान करना थी वहीं संख्या म

महाविद्यालयों में 465 अतिथि विद्वानों ने कार्यभार ग्रहण किया | Mahavidhyalayo main 456 atithi vidvano ne karybhar grahan

महाविद्यालयों में 465 अतिथि विद्वानों ने कार्यभार ग्रहण किया उज्जैन (रोशन पंकज) - उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बताया है कि महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों के 618 पदों के लिए चॉइस फिलिंग के आधार पर लगभग 465 अतिथि विद्वान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। शेष पदों के लिए पुनः चॉइस फिलिंग कराते हुए मेरिट सूची जारी कर कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।  मंत्री श्री पटवारी ने बताया कि दिसंबर 2019 में लोक सेवा आयोग से 3148 नियमित नियुक्तियां की गईं, जिनमें लगभग 756 अतिथि विद्वानों का भी चयन हुआ। लोक सेवा आयोग से चयन प्रक्रिया में अतिथि विद्वानों को 20 अंकों का अधिभार एवं आयु सीमा में पूर्ण छूट प्रदान की गई है।  उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग में अब 4193 अतिथि विद्वान हैं, जिनमें से 2563 कार्यरत है अर्थात अप्रभावित है। लगभग 1630 अतिथि विद्वान नियमित नियुक्तियों के फलस्वरूप फॉलन आउट हुए हैं। नियमित नियुक्तियां एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया जारी है, अतः फॉलन आउट अतिथि विद्वानों की संख्या 2030 और कार्यरत की संख्या 2163 होने की संभावना है। 

मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ | MP ko farmasyutical hub banaya jaega

मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को फॉर्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा। श्री कमल नाथ ने इससे जुड़ी औद्योगिक इकाइयों से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश आएं और निवेश करें। मुख्यमंत्री ने गत दिवस इंदौर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में फॉर्मास्युटिकल के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएँ है। इससे जहाँ एक ओर इससे जुड़ी कंपनियों को जरूरत के संसाधन उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री कमल नाथ ने बताया कि सन फार्मा कंपनी ने रिसर्च का काम शुरू कर दिया है। प्रदेश में उपलब्ध जड़ी-बूटियों की मदद से कैंसर के ईलाज की दवा का 70 प्रतिशत अनुसंधान कार्य पूरा कर लिया गया है।  मुख्यमंत्री ने सभी औद्योगिक इकाइयों से कहा कि वे अपने संस्थान में सोलर प्लांट लगवाएं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कई नई तकनीक भी आई हैं, जिसमें सोलर से उत्पादित बिजली को स्टोर करने की तकनीक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि

पेयजल टेंकर एवं अन्य कार्यों के लिये 49 लाख से अधिक की राशि मंजूर | Payjal tenkar evam anya karyo ke liye 49 lakh se adhik rashi

पेयजल टेंकर एवं अन्य कार्यों के लिये 49 लाख से अधिक की राशि मंजूर उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के 28 ग्रामों में पेयजल टेंकर क्रय करने और दो ग्रामों में सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये 49 लाख 88 हजार 524 रुपये की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने अनुशंसित राशि के प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत कर दिये हैं। आदेश के तहत ग्राम लिंबापिपल्या, पिपल्याराघौ, बामोरा, केसूनी, तेजलाखेड़ी, औरंगपुर, करेड़ी, तोबरीखेड़ा, खामली, इटावा, भटुनी, कांथड़ी, खजुरिया सदर, बनड़ा, पलसोड़ा, गुणावद, सरसाना, बिरगोदा रणधीर, हरनावदा, रूपाहेड़ा, ब्राह्मण बड़ौदा, दौलतपुर, लखेसरा, इसनखेड़ी, बछोड़ा, डेलनपुर, रोहलखुर्द तथा आलोट जागीर में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये प्रत्येक टेंकर एक लाख 56 हजार 733 रुपये के मान से 43 लाख 88 हजार 524 रुपये की राशि स्वीकृत की है। क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत तराना के ग्राम बुखारी में सीसी रोड निर्मा

खसरा खतौनी की नकल मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे | Khasra khatoni ki nakal matr 30 rupye main kisan

खसरा खतौनी की नकल मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे उज्जैन (रोशन पंकज) - खसरा खतौनी की नकल का प्रथम पेज अब मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पृष्ठ संख्या होने पर प्रतिपृष्ठ 15 रुपये अतिरिक्त देना होंगे। राज्य शासन के निर्णय अनुसार भू-अभिलेख की प्रतियों को प्रदाय करने की कार्यवाही एमपी ऑनलाइन से प्रारम्भ की जा रही है। उज्जैन जिले में सम्पूर्ण प्रदेश की तरह 2 मार्च से समारोह आयोजित कर एमपी ऑनलाइन से किसानों को खसरा खतौनी, वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक एवं नक्शे आदि की प्रति प्रदान करना प्रारम्भ किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर ने बताया कि किसानों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क से एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबन्दी, अधिकार अभिलेख, खेवट आदि के लिये प्रथम पृष्ठ के लिये 30 रुपये तथा अतिरिक्त प्रत्येक पृष्ठ के लिये 15 रुपये देना होंगे। इसी तरह वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ के लिये एवं अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये तथा ए4 साईज के आकार में नक्शे की प्रति के लिये 3

राजस्व प्रकरण समय-सीमा में निराकृत किये जायें, कलेक्टर ने आरओ बैठक में दिये निर्देश | Rajasv prakran samay sima main nirakrut kiye jaye

Image
राजस्व प्रकरण समय-सीमा में निराकृत किये जायें, कलेक्टर ने आरओ बैठक में दिये निर्देश उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें तथा इन्हें रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) में अनिवार्य रूप से दर्ज करवायें। कलेक्टर ने दो साल से अधिक समय-सीमा के 35 लम्बित प्रकरण उज्जैन सबडिवीजन में होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें तुरन्त निराकृत करने को कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, श्री जीएस डाबर, श्री आरपी तिवारी, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया है कि सीमांकन के प्रकरण अधिक समय तक लम्बित न रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विगत पांच वर्ष में हुई किसानों की मृत्यु एवं उनके नामांतरण के प्रकरणों को गूगल शीट पर सूचीबद्ध

धर्म कथा सुनने से कर्म की निर्जरा होती है - प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब | Dharm katha sunne se karm ki nirjara hoti hai

Image
धर्म कथा सुनने से कर्म की निर्जरा होती है - प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब झाबुआ (अली असगर बोहरा) - स्वाध्याय के पांच भेद में धर्म कथा प्रमुख है धर्म कथा सुनने से कर्मों की निर्जरा होती है ,धर्म कथा सुनने से अधर्म की बुद्धि भावना शक्ति दूर होती है, धर्मकथा सुनने से अधर्मी व्यक्ति की धर्म कार्य में रुचि बढ़ती है व्याख्यान सुनने में मन लगता है अधर्म की भावना बुद्धि शक्ति नष्ट ना हो नष्ट हो तथा धर्म की भावना रुचि शक्ति बड़े व धर्म कथा है ,धर्मकथा सुनने से बुद्धि परिवर्तित होती है तथा उसकी धर्म के प्रति भावना उत्तरोत्तर बढ़ती जाती है ,जो शक्ति पाप कार्य में लगती थी उसका उपयोग आप धर्म कार्य करने में लगता है ,धर्मकथा सुनने से बालक, वृद्ध, युवा ,मूर्ख ,स्त्री ,पुरुष की रुचि धर्म में बढ़ती है दूसरों को देखकर प्रत्याख्यान, सामायिक,करने की भावना उत्पन्न होती है, अजैन भाई बहन में धर्म की भावना उत्पन्न होती है व्याख्यान ,मुहपत्ती का उपयोग करने लगते हैं तथा सामायिक करने भी लगते हैं ओर दीक्षा भी लेते है धर्म कथा सुनने से जो प्रवचन ग्रहण करता है तथा जीवन में कुछ पाकर पिछले पापो

उर्वरक बीज विक्रेताओं ने 31 मार्च तक अपना लाइसेंस का नवीनीकरण नही करवाया तो उठानी होगी परेशानी | Urvarak bij vikreta ne 31 march tak apna license

Image
उर्वरक बीज विक्रेताओं ने 31 मार्च तक अपना लाइसेंस का नवीनीकरण नही करवाया तो उठानी होगी परेशानी जिले में संचालित उर्वरक-बीज विक्रता लायसेंसी समयावधि में  पंजीयन पत्र का नवीनकरण करावे झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले में संचालित उर्वरक-बीज विक्रेताओ के पंजीयन पत्र की वैद्यता अवधि 31 मार्च की स्थिति में समाप्त हो रही है वे आदान विक्रेता फर्म के पंजीयन पत्र का निर्धारित समयावधि में निर्धारित शुल्क का बैंक चालान जमा कर नवीनीकरण करवा लेवें। समय सीमा में नवीनीकरण नही होने पर समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित फर्म के प्रोपराईटर की रहेगी। समयावधि में नवीनीकरण नही करवाया गया हो और बगैर पंजीयन पत्र के उर्वरक-बीज व्यवसाय करते पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985/बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के तहत वैद्यानिक कार्रवाई की जावेगी। इसके लिये स्वयं जिम्मेदार होगे। ऐसे आदेश जिला कलेक्टर ने जिले के सभी उर्वरक बीज विक्रेताओं के सम्बंध में जारी किये है। कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त उर्वरक-बीज आदान विक्रेताओ से अपील की गई है कि वह समय सीमा में अपने फर्म के पंजीयन पत्र का नवीन

आबकारी विभाग ने जप्त की 3 लाख 75 हज़ार रूपए मूल्य की मदिरा | Abkari vibhag ne japt ki 3 lakh 75 hazar rupye muly ki madira

Image
आबकारी विभाग ने जप्त की 3 लाख 75 हज़ार रूपए मूल्य की  मदिरा धार - आज दिनांक 28/02/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन  मे  धार जिले के वृत्त कुक्षी  के निसरपुर के गोबिनाथ घाट  में दबिश देकर  95 लीटर हाथ भट्टी, 25 पाव देशी मदिरा प्लेन  मदिरा जप्त कर  7300 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल पेपर मौके पर  नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के 03 प्रकरण एवं धारा 34(2) का 01 कुल 04 पंजीबद्ध  किए जप्त की गई हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ  लहान अनुमानित मूल्य लगभग 3,75,000 रुपए  है  कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक आबकारी आरक्षक   रत्ना अमलियार , पदमा बघेल   उपस्थित रहे ।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ड्राइवर ओर कंडक्टर घायल | Aniyantrit hokar palta truck

Image
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ड्राइवर ओर कंडक्टर घायल बालाघाट (देवेंद्र खरे) - ट्रक 6 चका खाली अनियंत्रित होकर पलट गया यह घटना लामता से नैनपुर मार्ग की है  यह खाली ट्रक वन विभाग के कार्य से जंगल की ओर जा रहा था  जो मुख्य मार्ग में लामता चांगोटोला के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया  जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर को  हल्की चोट आई है पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर  ट्रक को क्रेन की मदद से उठाकर साइड किया गया । जाम में फंसे लोगों  को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था 1 घंटे से लगा जाम खुल गया और इस मार्ग में आवागमन शुरू हो गया।

मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण | Mukhy sachiv shri mohanti ne behar pariyojna karyalay ka kiya nirikshan

Image
मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बैहर परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण बैहर की यादों को ताजा किया बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री सुधीर रंजन मोहंती आज 28 फरवरी को अल्प प्रवास पर बैहर पहुंचे थे। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे एवं विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह भी बैहर आये थे।      मुख्य सचिव श्री मोहंती की पहली पदस्थापना एकीकृत आदिवासी परियोजना बैहर में परियोजना प्रशासक के पद पर हुई थी। उन्होंने बैहर पहुंचने पर पुरानी यादों को ताजा किया और परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना कार्यालय में अपने द्वारा किये गये कार्यों को याद किया और अधिकारियों से परियोजना के कार्यों के संबंध में चर्चा की। बैहर प्रवास के दौरान वे उस घर में भी गये जिसमें वे रहा करते थे। उन्होंने अपने उस निवास स्थल के कक्षों को भी देखा और उसमें बिताये क्षणों को याद किया।      मुख्य सचिव श्री मोहंती ने कहा कि व्यक्ति जिस स्थान से अपनी

गेहूं खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की तिथि | Gehu kahridi ke liye kisano ke panjiyan ki tithi

Image
गेहूं खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की तिथि 02 मार्च तक बढ़ी का पंजीयन अब तक 13 हजार 311 किसानों का हुआ पंजीयन बालाघाट (देवेन्द्र  खरे) - किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों एवं दलालों के शोषण से बचाने के लिए चालू वर्ष 2020-21 में भी किसानों से शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जायेगी। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए जिले में 29 केन्द्र बनाये गये है। किसानों के पंजीयन का कार्य 01 फरवरी से किया जा रहा है । प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर 02 मार्च 2020 कर दील गई है।      जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि चालू वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए अब तक 8017, चना के लिए 5111 एवं सरसों के लिए 183 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। गत वर्ष जिले के 16 हजार 977 किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अपना पंजीयन कराया था और इसमें से 5726 किसानों ने अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय किया था। गत वर्ष जिले में कुल 12 हजार 672 मिट्रीक टन

अगरबत्ती इकाई की आय से महक उठेगी महिलाओं की जिंदगी | Agarbatti ikai ki aay se mahak uthegi mahilao ki zindagi

Image
अगरबत्ती इकाई की आय से महक उठेगी महिलाओं की जिंदगी जिला पंचायत सीईओ ने अगरबत्ती ईकाई एवं बिक्री केन्द्र का किया शुभारंभ बालाघाट  (देवेन्द्र खरे) - जिला मुख्यालय बालाघाट से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम भटेरा की महिलाओं ने ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर अपने एवं परिवार के लिए खुशहाली का रास्ता ढूंढ लिया है। छोटी-छोटी बचत के साथ भटेरा की महिलाओं ने अपना समूह प्रारंभ किया था। अब इन महिलाओं का समूह सफलताओं की ऊँची उड़ान भरने की तैयारी करने लगा है। भटेरा की महिलाओं के समूह ने अगरबत्ती निर्माण की ईकाई प्रारंभ की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके परिश्रम से अगरबत्ती ईकाई से अच्छी आय होगी और इस आय से उनकी जिंदगी भी महकने लगेगी।      जिला पंचायत बालाघाट की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने गत दिवस भटेरा में महिला समूहों की अगरबत्ती निर्माण ईकाई का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा कि वे अगरबत्ती के कच्चे माल की बिक्री के साथ-साथ आजीविका ब्रांडिग व पैकेजिंग के साथ बिक्री कर ध्यान केन्द्रित करें। अगरबत्ती की आकर्षक पैंकिंग कर विक्रय के

विधायक प्रेमसिंह पटेल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ | Vidhayak prem singh patel ne cricket tournament ka kiya shubharambh

Image
विधायक प्रेमसिंह पटेल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ बड़वानी (आदित्य शर्मा) - याराना क्रिकेट क्लब बडवानी के द्वारा 05 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हे उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रेमसिंग जी पटेल के द्वारा किया गया l               क्रिकेट क्लब के विकास यादव के द्वारा जानकारी दी गई की सर्वप्रथम विधायक जी के द्वारा आयोजन स्थल दशहरा मैदान पहुचे तथा क्रिकेट क्लब के सदस्यों फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया l विधायक जी के द्वारा मैदान पर श्रीफल तोड़कर एवं भूमि का पूजन कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया l                विधायक जी के द्वारा अपने उद्बोधन में आयोजन समिति को बधाई दी जाकर जीं में खेलो के महत्व को बताया गया l व् कहा गया की शहर में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे शहर की प्रतिभाओं को मौका मिल सके l                टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार 31111 द्द्वितीय 15555  ,तृतीय 7777 एवं अन्य पुरूस्कार दिए जावेंगे l   विधायक जी के साथ मण्डल अध्यक्ष कृष्णा गोले ,कमल यादव ,एवं समिति के चेतन चौहान ,गोल

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई | Agami panchayat chunav ko lekar bethak ayojit ki gai

Image
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई थांदला (कादर शेख) - भारतीय जनता पार्टी की ग्रामीण मंडल की बैठक नाहरपुरा खेजड़ा आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण पंचायत सेक्टर प्रभारियो को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के जिला अध्यक्ष ओम जी शर्मा द्वरा बताया गया की सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर चुनाव का अहावन दिया गया ताकि जिले की सभी पंचायतों में भाजपा की जीत हो इस कार्यक्रम मैं जिला अध्यक्ष ओम जी शर्मा जिला महामंत्री श्यामाजी ताहेड़ जिला उपाध्यक्ष विश्वास जी सोनी नगर परिषद अध्यक्ष बंटी जी डामोर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष दिलीप जी कटारा जिला जनपद सदस्य राजेश जी वसुनिया वह ग्राम पंचायतों के सेक्टर प्रभारी पंचायतों के सरपंच व तड़वी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बंटी जी डामोर ने किया आभार राजेश जी वसुनिया ने माना।

उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा की बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म | Utkrisht prathamik vidhyalaya bheru pada ki bani documentary film

Image
उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा की बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म लाबरिया (दिनेश राठौर) - सौभाग्य शाली उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा विकासखंड सरदारपुर में आज श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा विद्यालय का चयन कर  उसकी फ़िल्म बनवाकर जिले व विकासखंड के नाम एक स्वर्णिम इतिहास रचा व विद्यालय व विद्यालयी परिवार को गौरवान्वित किया। जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे विद्यालयों में सरदारपुर विकासखंड के संकुल केंद्र लाबरिया की उत्कृष्ट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा में इंदौर से टीम ने दो घंटे तक विद्यालय की गतिविधियों को शूट किया बच्चो के पढ़ाने से लेकर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन,पढ़ाने के तरीके,अनुशासन, प्रार्थना सभा,बच्चो की गतिविधियां,बच्चो के द्वारा पुस्तकालय का संचालन,अनुपयोगी सामग्री से बनाई गई टी एल एम का प्रर्दशन व उनके द्वारा पढ़ाये जाने को कैमरे में कैद किया शूटिंग के दौरान बच्चो के द्वारा किये जा रहे गेम्स जैसे क्रिकेट, रस्सीकूद के साथ साथ प्रधानपाठक अनिल जायसवाल व जनशिक्षक अश्विनी कुमार शर्मा, बी आर सी मगनसिंह मेड़ा जी के कथन को शूट किया शूटिंग के दौरान बीआरसी से मेड़ाजी,

हम हिन्दू है या मुस्लिम है तू इतना जान ले दुश्मन, हमारी कौम हिंदुस्तान पर मरना सिखाती है | Hum hindu hai ya muslim tu itna janle dushman

Image
हम हिन्दू है या मुस्लिम है तू इतना जान ले दुश्मन, हमारी कौम हिंदुस्तान पर मरना सिखाती है थांदला (कादर शेख) - अमरशहीद चन्द्रशेखर "आज़ाद" के बलिदान दिवस 27 फरवरी को थांदला में राष्ट्रीयता पर आधारित कवि सम्मेलन स्थानीय आज़ाद चोक में सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय मंचो पर काव्य पाठ कर चुके आमंत्रित कविगणों ने राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत काव्यपाठ का ऐसा समा बांधा की श्रोतागण रात्रि 2.30 बजे तक जमे रहे ।  आज़ाद बलिदान दिवस स्मृति में तहसील पत्रकार संघ एवं "आज़ाद भूमि परिवार" द्वारा प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविर व राष्ट्रियता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ।                      *कवीयों ने बांधा समा* महेश्वर के विररस के कवि नरेंद्र अटल ने अपने काव्यपाठ में सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे वीर जवानों पर अपने काव्य के अनेक पाठ किये व खूब दाद बटोरी, उनके *सदा ये परवरिश करके रहना सीखाती है, जमी माँ है हमारी गर्व से चलना सिखाती है । हम हिन्दू है या मुस्लिम है तू इतना जान ले दुश्मन, हमारी कौम हिंदुस्तान पर मरना सिखाती है ।* कविसम्मेलन के सूत्रधार हास्य क

छात्रों से वसूली के आरोप में प्राचार्य गिरफ्तार | Chhatro se vasuli ke arop main prachary giraftar

Image
छात्रों से वसूली के आरोप में प्राचार्य गिरफ्तार डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - एमपी बोर्ड परीक्षा को कुछ लोगों ने कमाई का जरिया बना लिया है। प्रवेश पत्र देने के नाम पर उगाही शुरू कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा में छात्रों से फीस के नाम पर अवैध वसूली के आरोप प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया। हालाकि आरोपी प्राचार्य को तहसील न्यायालय से मुचलके पर सशर्त जमानत मिल गई। छात्रों से अबैध वसूली का मामला संग्रामपुर हाईस्कूल से सामने आया है बताया जा है कि प्रिंसीपल प्रभात ठाकुर ने दसवीं कक्षा के छात्रों से एक एक हजार रुपये वसूल लिए और पैसे नही देने बाले छात्रों को प्रवेश पत्र देने में आनाकानी की जा रही थी। छात्र अपनी गुहार लेकर विधायक भूपेंद्र मरावी के दफ्तर पहुंचे जब विधायक भूपेंद्र मरावी को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने एसडीएम को फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए । विधायक के निर्देश के बाद प्रिंसीपल प्रभात ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जहां तहसीलदार ने आरोपी प्रिंसीपल को निजी मुचलके पर सशर्त रिहा कर दिया। तहसीलदार ने प्रिंसीपल को निर्देशित किया है कि सभी

विज्ञान के कठिन चलित मॉडल बनाकर विज्ञान का महत्व समझाया | Vigyan ke kathin chalit model banakar vigyan ka mahatv samjhaya

Image
विज्ञान के कठिन चलित मॉडल बनाकर विज्ञान का महत्व समझाया थांदला (कादर शेख) - स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय के सभागार में एक  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नन्हेलाल झारिया थे कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुई तत्पश्चात महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया विद्यालय के प्राचार्य का स्वागत वरिष्ठ शिक्षक रितेश चौधरी द्वारा किया गया तत्पश्चात विज्ञान विषय के महत्व के बारे में विद्यालय के छात्र मास्टर कबी तथा छात्रा प्रियांशी द्वारा द्वारा विज्ञान दिवस के मनाए जाने विषय पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान विद्यालय के रसायन विज्ञान शिक्षक व प्रदर्शनी को कोऑर्डिनेटर संतोष चौरसिया ने इस प्रदर्शनी के आयोजन एवं संबंधित विभिन्न मॉडलों के ऊपर प्रकाश डाला और बताया कि यह प्रदर्शनी में बने मॉडल मुख्य रूप से छोटे-छोटे दैनिक उपयोग से बनी सामग्री व विज्ञान विषय के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित है इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान विषय को रोचक और

स्व सहायता समूह के सदस्यों को बना रहे आत्मनिर्भर | Swa sahayata damuh ke sadasyo ko bana rhe atmnirbhar

Image
स्व सहायता समूह के सदस्यों को बना रहे आत्मनिर्भर एनआरएलएम के प्रयासों से हुई  सदस्यों की आर्थिक उन्नति डिंडोरी (पप्पू पड़वार) - आजीविका मिशन के द्वारा स्व सहायता समूह गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।जिससे उनके जीवन में परिवर्तन हो रहा है,आजीविका गतिविधियों से जुड़ने से जंहा महिलाओं में बचत करने की आदत हुई है तो वही स्वयं के मेहनत से काम कर आर्थिक उन्नति करते हुए आत्मनिर्भर बनने की अग्रसर है। जिले के करंजिया विकास खंड में आजीविका मिशन के समुदाय प्रेरक इंद्र सुधा सैयाम के द्वारा क्षेत्र में लगभग 195 स्व सहायता समूहो का गठन किया गया है। समूह की महिलाओं द्वार बचत कर पूंजी निर्माण किया जा रहा है। सेंट्रल बैंक की मदद से क्षेत्र के 20 स्व सहायता समूहों को सीसीएल राशि वितरण किया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहतरा रक्षा स्व सहायता समूह,मीरा,अवंति एवम भुसुंडा के माँ आरती ,माँ गङ्गा, माँ नर्मदा  ,महा लक्ष्मी स्व सहायता समूह को,मूसामुंडी के जय साईं ,गोरखपुर के जगरनाथ ,मनकी के दुर्गा स्व सहायता समूह को प्रति समूह 2 लाख रुप

रोजगार सहायक पर पैसा वसूलने का आरोप | Rojgar sahayak pr paisa vasulne ka arop

Image
रोजगार सहायक पर पैसा वसूलने का आरोप  डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत स्वयं सेवी संस्था सर्मथन द्वारा 43 गाॅवों में बदलाव दीदी का चुनाव किया गया हैं। जो प्रत्येक गाॅव में 6 दीदी चुनी गई हैं। जो अपने क्षेत्र में बदलाव का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी तारतम्भ में ग्राम मोहनझिर की दीदियों द्वारा गाॅव भृमण कर क्षेत्र के हितग्राहियों, आॅगनबाड़ी, स्कूल, उपस्वास्थ्य केन्द का भृमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई। जहाॅ प्रधानमंत्री आवास के 10 हितग्राहियों से आवास पूर्ण करने के सम्बंध में जानकारी ली गई। जिन्होंने आवास की अगली किष्त की राषि खाते मेें जमा कराने के एवज में ग्राम रोजगार सहायक घनष्याम सैयाम द्वारा तीन तीन हजार रुपये अधिकारियों को देने के नाम पर लिए जाने की बात कहीं गई। साथ ही लिखित में दिया गया जिस सम्बंध में बदलाव दीदी के आठ सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को लिखित षिकायत दी गई। आवेदन में मध्यांन भोजन में मीनू के अनुसार भोजन न दिए जाने, सुबह का नाष्ता न दिए जाने एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र हमेषा बंद रहने का भी उल्लेख किया गया हैं। जि

जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित | Jila panchayat ko shiksha sthai samiti ki bethak ayojit

जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक आयोजित उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला पंचायत के सभाग्रह में गत दिवस शिक्षा स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवम शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ मदनलाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री किशोर पंवार, श्री मोहनलाल एवं श्रीमती कंकुबाई भी उपस्थित थी। अध्यक्ष द्वारा शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा, आदिमजाति, सामाजिक न्याय की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाएं पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। अध्यक्ष ने प्रत्येक स्कूल ने शौचालय, बाउंड्री वाल, विद्युत व्यवस्था उपलब्धता के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। अध्यक्ष ने विद्यालयों में सायकल आवश्यकता से अधिक होने से अव्यवस्थित रखी होने की बात कही एवम कहा कि सभी बीईओ जानकारी लें एवम व्यवस्थित रखें। शिक्षक की कमी पर भी ध्यान देने की बात कही गई। इसके बाद सामाजिक न्याय एवम आदिमजाति विभाग की भी समीक्षा की गई। बैठक में सुश्री रमा नाहटे, एडीपीसी गिरीश तिवारी मौजूद थे।

कैंसर ग्रसित मरीजों के लिये आयोजित होगा कैंसर शिविर | Cancer grasit marijo ke liye ayojit hoga cancer shivir

कैंसर ग्रसित मरीजों के लिये आयोजित होगा कैंसर शिविर . उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को जिला स्तर पर कैंसर शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय की कैंसर केयर युनिट में प्रातः 9 से 11 बजे तक किया जायेगा। कैंसर शिविर में डॉ.दिनेश पेंढारकर मेडिकल ऑनकोलाजिस्ट सर्वोदय हॉस्पिटल दिल्ली, डॉ.डेरियल वाकर बोईजी प्रांत (यु.एस.ए) एवं डॉ.सी.एम.त्रिपाठी नोडल अधिकारी राज्य कैंसर कीमोथेरेपी उज्जैन उपस्थित रहकर अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। कैंसरग्रसित मरीज शिविर शामिल होने हेतु शिविर के एक दिवस पूर्व 2 मार्च को जिला चिकित्सालय की कैंसर केयर युनिट मे आकर इंचार्ज सिस्टर से पंजीयन करवा सकते है।