Posts

Showing posts from July, 2019

खराब सड़क को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने खोला मोर्चा | Kharab Sadak Ko Lekar Gramin Mahilao Ne Khola Morcha

Image
खराब सड़क को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने खोला मोर्चा कालीबावड़ी (गोलू पटेल) - ग्राम पंचायत बालीपुर बुजुर्ग ग्रामवासी ने  70 साल हो गई पर 10 किलोमीटर का मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पीड़ब्ल्युडी विभाग की उदासनी के चलते अब ग्राम की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया मंगलवार को ग्राम की प्रत्येक महिलाओं ने बालीपुबुजुर्ग से कालीबावड़ी मार्ग पर उतर कर प्रदर्शन किया विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार पर आए क्षेत्रीय विधायक हीरालाल अलावा ने ग्राम वासियों का आश्वासन दिलाया था कि भाजपा सरकार के राज्य में सड़क नही बनी पर कांग्रेस के सरकार आते ही इन सड़कों का निर्माण जल्द से जल्दी हो जाएगा पर विधानसभा चुनाव को 1 साल बीत जाने के बाद भी विधायक अलावा अभी भी बालीपुरबुजुर्ग के ग्रामवासियों की समस्या  पर नजर अंदाज कर गई। कालीबावड़ी से बालीपुरबुजुर्ग तक 10 किलोमीटर तक की कच्ची सड़क से रोजाना सफर कर आना जाना करना पड़ता है इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस को बुलाने पर भी इस मार्ग पर नही आती बल्कि इस ग्राम की आबादी 4 हजार ग्रामवासियो की है।  ग्राम में किसी भी महिला की डिलीवरी होती है तो मोटरसाइकिल से 10 कि

रेलवे जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म से डोडाचूरा सहित 2 लोगो को पकड़ा

Image
रेलवे जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म से डोडाचूरा सहित 2 लोगो को पकड़ा मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - जिले के शामगढ रेल्वे जी.आर.पी पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर प्लेटफार्म पर से दो लोगों से डोडाचुरा पकड़ा पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्ना वेणी देसावतु के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा , उप पुलिस अधीक्षक बीपी सलोके रतलाम के मार्ग र्दर्शन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत शामगढ जी.आर.पी थाना प्रभारी सुरेश बलराज के नेतृत्व में प्लेटफार्म दो पर दो लड़के मनदीप सिंह पिता सुखदेव सिंह निवासी हब्वाल जिला लुधियाना पंजाब के बैग की तलाशी लेने पर 9 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा प्लास्टिक की थैलियों में मिला इसी प्रकार दीपू बाल्मीक पिता राजकुमार हबवाल लुधियाना से 9 किलो 750 ग्राम डोडाचूरा मिला जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर प्रकरण 37/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट कायम कर थाना प्रभारी सुरेश बलराज द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है इस कार्य मे सहायक उपनिरीक्षक बी एस कुशवाह ,आरक्षक विनोद पाल ,योगेश खापरे ,विजय बहादुर यादव ,अर्जुन बागड़ी ,रत्नेश मिश्रा का सहयोग रहा।

लापरवाही के चलते बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन | Laparwahi Ke Chalte Bade Hadse Ke Intezar Main Prashasan

Image
लापरवाही के चलते बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से गुजरने वाला 203 किमी लम्बा इंदौर-ईच्छापुर हायवे प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है। इंदौर रोड स्थित चोर बावड़ी के समीप एक पुलिया किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। तो वही बारिश में मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे आवागमन में बाधा बन रहे हैं। पिछले डेढ़ साल से चोरबावड़ी के समीप स्थित पुलिया की एक साईट की दीवार पूर्ण रूप से छतिग्रस्त होकर टूट चुकी है। पुलिया की चौड़ाई इतनी भी नही है की दो भारी वाहन एक साथ निकल सके। बारिश के चलते जिससे यहाँ दुर्घटनाओ का अंदेशा भी बढ़ गया है। तत्कालीन थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्वारा यहाँ पुलिया पर लकड़ी से बनी अस्थाई रोक लगाई थी। जिससे रात्रि में पुलिया से निकलने वाले तेज गति वाहन किसी दुर्घटना का शिकार न हो। पुलिया को लेकर समीप ही पेट्रोल पम्प संचालक नितिन सराफ ने जनसुनवाई में शिकायत भी करी है लेकिन हायवे पर बढ़ते यातायात दबाव के चलते पिछले डेढ़ साल से पुलिया के मरम्मत को लेकर प्रशासन ने कोई पहल नही करी गई है। एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि पुलिया की

शाजापुर पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराडा | Shajapur Pahuche Pradesh Ke Jal Sansadhan Mantri Hukum Singh Karada

Image
शाजापुर पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराडा प्रजापति समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का किया सम्मान मंत्री श्री कराडा ने की 10 लाख रूपय देने की घोषणा शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - शाजापुर में दक्ष प्रजापति जयंती के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराडा और उन्हौने समाज के प्रति भावन छात्र छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया गया वही उन्होंने ने समाज के मांगलिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा भी की वही मीडिया से मुखातिब मंत्री जी ने कहा कि खोकरकला में तालाब फूटना प्राकृतिक आपदा है और तालाब सैकड़ों वर्ष पुराना होने की वजह से यह आबदा आई जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं पीड़ित लोगों को सभी प्रकार की सहायता की जा रही हैं और अधिकारी मौके पर जा कर सर्वे कर रहे हैं केंप लगा कर सभी की मदद की जा रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद फर्जी कंपनी के कॉल से कही आप ठगा ना जाए

Image
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद फर्जी कंपनी के कॉल से कही आप ठगा ना जाए  सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर  सहित आज के समय मे ऑनलाइन सामन बुकिंग करने का क्रेज हर कोई ग्राहक बुक कर रहा है जिसके सबसे बड़ी बात यह है कि ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद फ्रॉड कम्पनी वह जो ग्राहक के द्वारा जिस कम्पनी से सामान की बुकिंग की जा रही है उसी के नाम से फ्राड बनकर ग्राहक को फोन कर बताया जाता है कि आपका लक्की ड्रा में नाम आया है और आपको 10 लाख का बम्पर इनाम कूपन खुला है जो आपको कोरियर के माध्यम से भेजा जा रहा है इस प्रकार की घटना शहर में लगभग 100 से ज्यादा हो चुकी है जिससे आपके खाते की राशि तुरन्त गायब हो सकती है इस प्रकार की कम्पनी या फ्राड करने वाले से सावधान रहें  यह कम्पनी से आ रहे काल फ्राड कंपनी किसी भी बड़ी कम्पनी का झांसा देकर आपको उलझा सकती है जैसे कि फिलिप्कार्ड अमेजॉन स्नैपडील जैसे बड़ी कम्पनी के नाम के द्वारा आपके नम्बर पर काल करके जूठा झांसा देकर फसाया जा सकता है  क्या है यह काल जैसे ही आपके नम्बर पर किसी लॉटरी या बड़ी राशि की लालच देकर फसाया जाए या आपको आपके आधार पेन कार्ड की जानका

अज्ञात बदमाशो ने दिया खूनी वारदात को अंजाम | Agyat Badmasho Ne Diya Khooni Vardat Ko Anjam

Image
अज्ञात बदमाशो ने दिया खूनी वारदात को अंजाम शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - शुजालपुर थाना अंतर्गत ग्राम भीलखेड़ी के समीप में अज्ञात बदमाशों ने दिया खूनी वारदात को अंजाम पति पत्नी की की धारदार हथियारों से हत्या। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल क्षेत्रीय विधायक इंदर सिंह परमार भी घटनास्थल पर पहुंचे पुरानी रंजिश का हो सकता है मामला पुलिस जांच में जुटी।

चेक के जरिए पेमेंट करने वालों को ये गलती पहुंचा सकती है जेल

Image
चेक के जरिए पेमेंट करने वालों को ये गलती पहुंचा सकती है जेल चेक बाउंस होने की स्थिति में अंतरिम मुआवजा हासिल करने के लिए शिकायतकर्ता को एक अनिवार्य शर्त पूरी करनी होगी। चेक बाउंस होने पर अक्सर लोग परेशान होने लगते हैं. सुप्रीम कोर्ट के पास चेक बाउंस से जुड़े कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोर्ट ने चेक बाउंस के रूल्स में संशोधन किया है. चेक बाउंस होने की सूरत में अंतरिम मुआवजा हासिल करने के लिए शिकायतकर्ता को एक अनिवार्य शर्त पूरी करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि नेगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट की धारा 143ए को लेकर 2018 में संशोधन किया गया था. इस संशोधन के बाद शिकायत दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ताओं को 20 फीसदी अंतरिम मुआवजा हासिल करने का हक मिलेगा। उल्‍लेखनीय है कि नेगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट की धारा 143ए के तहत प्रावधान है कि चेक बाउंस होने का मामला अदालत में लंबित है, तो आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को अंतरिम मुआवजा देना होगा। अगर आपको किसी ने चेक दिया है और आप उसको कैश कराने के लिए बैंक में जमा करते हैं तो यह जरूरी है कि चेक जार

पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन | Patrakar Sammelan Ewam Pratibha Samman Samaroh Ka Hua Ayojan

Image
पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन छिन्दवाडा/जुन्नारदेव - एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (पत्रकार संगठन)जिला इकाई छिंदवाड़ा के सौजन्य से जिले की सभी तहसील इकाइयों में आए दिन पत्रकार सम्मेलन प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ,प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के आदेश पर आज पत्रकार संगठन छिंदवाड़ा जिला में सबसे बड़ा संगठन के रूप में कार्य कर रहा है, जहां पत्रकारों की जन समस्या पत्रकार सुरक्षा कानून, गांव की आवाज, गांव की हकीकत गांव की जनता से ,ऐसे कई अभियान चलाकर गरीब निर्धन अनाथो को शासन की योजना का लाभ एवं जन भागीदार कार्य में यह पत्रकार संगठन अग्रसर रहता है, इसी कड़ी में दिनांक 30 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को छिंदवाड़ा जिला की जुन्नारदेव विधानसभा में पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राधाबल्लव शारदा एवं संगठन के संरक्षक देवराव पातुरकर जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, सौसर तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर  हंसराज बारस्कर दैनिक निर्दलीय संवाददाता राजू बनाईत जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, एसडीएम ,एसडीओपी, जन

50वी वाहिनी एसएसबी द्वारा लघु सामाजिक चेतना अभियान चलाया जा रहा है

Image
50वी वाहिनी एसएसबी द्वारा लघु सामाजिक चेतना अभियान चलाया जा रहा है पचपेड़वा/बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - 50 वी वाहिनी एस.एस.बी. बलरामपुर के द्वारा भारत - नेपाल सीमा स्थित त्रिलोकपुर सीमा चौकी के कार्य क्षेत्र सीमावर्ती गाँव मजगावँ के प्राथमिक विद्यालय के प्रागण में दिनांक 29/07/2019से 31/07/2019 तक लघु सामाजिक चेतना अभियान  चलाया  जा रहा है।आज दूसरे दिन के इस कार्यक्रम में गांधी इन्टर कालेज बढ़नी ,अमर बाल विद्या मन्दिर बढ़नी और प्राथमिक विद्यालय मजगावँ के बच्चों ने बहुत ही शानदार सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के माध्यम राष्ट्र एकता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया। छोटे बच्चों के लिए। खेल कूद का भी आयोजन किया गया। 50वी वाहिनी के उप कमान्डेंट श्री ब्रजेश सिंह प्रतिहार ने बताया कि इस इस तरह सीमावर्ती क्षेत्र जनजागरण अभियान चला कर ओर सास्कृतिक कार्यक्रम करके लोगों को जगरूक किया जाता।इस बार हमारा  मोटो 'बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ' है।जो भारत सरकार की एक मेन मुहिम है।आज का बढ़ता लिगांनुपात हमारे देश के लिए नहीं अपितु पूरे विश्व के सामने एक गंभीर समस्या है। लोग लडके

मनावर मंडी प्रशासन ने अवैध व्यापार, अतिक्रम और विद्युत चोरी को लेकर चलाई मुहिम| manawar mandi prashsan ne chalyi muhim

Image
मनावर (कृष्णपाल राठौर ) - मनावर मंडी प्रशासन ने अवैध व्यापार, अतिक्रम और विद्युत चोरी को लेकर चलाई मुहिम चला रही है | इस बात से कुछ व्यापारी नाखुश नजर आ रहे है | इसी बात का विरोध करते हुए गत दिवस उन्होंने मंडी प्रशासन के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौपा है |

नदी पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत | Nadi Pr Nahane Gaye Yuvak Ki Dubne Se Mout

Image
नदी पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत बालाघाट (टोपराम पटले) - मलाजखंड थाना अंतर्गत ग्राम भीमजोरी निवासी एक युवक की बंजर नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम किया है। थाना मलाजखण्ड के एसआई सतीश दुबे ने बताया कि ग्राम भीमजोरी निवासी दो युवक बंजर नदी के रानीधार घाट पर नहाने गए थे जो नहाते नहाते तेज धार में चले गए इनमें एक युवक जैसे तैसे बाहर निकल आया जबकि अन्य युवक श्याम टेकाम की डूबने से मौत हो गई जिसका शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है। चूंकि कार्यवाही करते तक अंधेरा हो गया था अतएव कल सुबह पीएम कराया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है ।

बिरसा सामुदायिक भवन में संपन्न हुई भाजपा मंडल बिरसा की बैठक

Image
बिरसा सामुदायिक भवन में संपन्न हुई भाजपा मंडल बिरसा की बैठक बालाघाट /बिरसा (टोपराम पटले) - भारतीय जनता पार्टी मण्डल बिरसा मे संगठन पर्व के तहत सदस्यता अभियान सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी को अपनाकर पुरे देश में जोर शोर से चलाया जा रहा है।इसी के तहत आज भाजपा मंडल बिरसा मे सदस्यता अभियान के संभागीय प्रभारी मान जसवंत सिंह हांडा (पूर्व विधायक शाजापुर),और मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनट मंत्री व बालाघाट विधायक मान गौरीशंकर बिसेन,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं सभापति संचार व संकर्म समिति जिला पंचायत बालाघाट के मान उमेश देशमुख,भाजपा मंडल बिरसा के सदस्यता अभियान के सह प्रभारी व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष पूर्व मण्डल महामंत्री डॉ बी एल पटले भाजपा मंडल मलाजखंड के मण्डल अध्यक्ष पुष्पराज पारधी,मण्डल मलाजखंड के महामंत्री बुधनसिह मर्सकोले,बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अवसर पर जिले के लाड़ले नेता पूर्व कृषि मंत्री बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि यह संगठन पर्व पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह अभियान को

स्कूल में छात्राएं करने लगती हैं अजीब हरकत | School Main Chhatrae Karne Lagti Hai Ajeeb Harkat

Image
स्कूल में छात्राएं करने लगती हैं अजीब हरकत तीन छात्राओं को जिला अस्पताल में लेकर आया स्कूल प्रबंधन लंबे समय से हो रही समस्या से शिक्षक के साथ परिजन भी परेशान मामला विकासखंड डिंडौरी के हायर सेकेंडरी स्कूल अझवार का डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के डिंडौरी विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अझवार की तीन छात्राओं द्वारा अजीब हरकत करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा पीड़ित छात्राओं को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह जब स्कूल शुरू हुआ उसी दौरान कक्षा दसवीं की एक और 11वीं की दो छात्राएं अजीब हरकत करने लगीं। छात्राएं जोर-जोर से चिल्लाने के साथ अपना गला दबाने लगीं। यह हरकत देख स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और छात्राओं के परिजनों को सूचना देने के साथ 108 वाहन बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल छात्राओं को लेकर पहुंची सहायक अध्यापिका ने बताया कि अक्सर छात्राएं ऐसी हरकत करतीं हैं, जिससे समस्या होती है। स्कूल में भी करानी पड़ती है झाड़फूंक सहायक अध्यापिका की मानें तो समस्या इस कदर है कि अन्य छात्राएं भी इससे प्रभावित हो रही हैं। स्कूल

कुपोषण के खिलाफ कलेक्टर व प्रशासन के अधिकारियों ने रक्तदान किया

Image
कुपोषण के खिलाफ कलेक्टर व प्रशासन के अधिकारियों ने रक्तदान किया               मुरैना (संजय दीक्षित) - कुपोषण के खिलाफ जिला प्रशासन ने मुहिम छेड़ी है जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। दस्तक अभियान के तहत चिन्हित किए जा रहे बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।बच्चों को कुपोषण और एनीमिया रोग से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं,आमजन को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर प्रियंका दास सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने रक्तदान किया।इस दस्तक अभियान के तहत चिन्हित किए जा रहे बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दस्तक अभियान के तहत पूरे जिले से अति कुपोषित, कुपोषित और एनीमिया रोग के ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर प्रशासन की तरफ से उन्हें एनआरसी में भर्ती करवाया जा रहा है। इन रोगों के इलाज में रक्त की आवश्यकता पड़ती है।  आमजन को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर प्रियंका दास सहित जिले के सभी प्

जयप्रकाश खडसे बने राहुल गांधी विचार मंच के मध्यप्रदेश प्रभारी

Image
जयप्रकाश खडसे बने राहुल गांधी विचार मंच के मध्यप्रदेश प्रभारी पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के श्री जयप्रकाश खडसे को राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कोचे एवम् धार कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम जी की सहमति से  मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है, श्री खडसे की नियुक्ति डाँ.हेमंत कुमार हिरोले मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी, पिंटु जैसवाल की अनुशंसा से की गई है। श्री खडसे ने अध्यक्ष नियुक्त होने पर मध्य प्रदेश के मंत्री श्री सुखदेव पांसे जी एवम् कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया। यह  संघटन कांग्रेस के रीति नितियो को सोशल मीडिया माध्यम से जन जन तक प्रचार प्रसार के लिए बनाया गया है। इनकी नियुक्ति पर पियूष मिश्रा गौरव पांडे दीपक मिश्रा अमजद मनसूर पटेल, विकास लोखंडे, महेद्र यादव, महेद्र सिग, धर्मेद्र कुशवाह, कविदिप द्विवेद्वी, दिलशान पटेल, शुभम मुडाफले, विक्की तायवाडे, श्याम खडसे आदि ने बधाई दी।

CISF ने ग्रामीणों की मदद से किया वृक्षा रोपण, 2 दिनों में किया सैकड़ो फलदार वृक्षो का रोपण

Image
CISF ने ग्रामीणों की मदद से किया वृक्षा रोपण, 2 दिनों में किया सैकड़ो फलदार वृक्षो का रोपण बड़वाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रथम आरक्षित वाहिनी द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए कमांडेंट श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप कमांडेंट श्री तरुण कुमार ढलवानी एवं सहायक कमांडेंट श्री आर श्रीनिवासन सहित लगभग 70 बल सदस्यों द्वारा ग्रामीणों की मदद से ग्राम पंचायत ढकल गांव की श्रीकृष्ण गोशाला दगड़ू धाम में करीब 300 फलदार पौधों का रोपण किया। उप कमांडेंट तरुण कुमार ढलवानी ने बताया कि दो दिनों में आस पास के क्षेत्रों सहित गोशाला की डेढ एकड़ जमीन में पाँच से छह सौ पौधो का रोपण किया है। ढकलगाव कार्यक्रम में ग्राम के मायाराम चौधरी व दुलीचंद चौधरी सहित ग्रामीणजन शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आज हमें मानवता एवं पर्यावरण को बचाने के लिए जल एवं वृक्ष का संरक्षण करना बहुत जरूरी है हम सबको मिलकर जल संचय करके जल के दुरुपयोग को बंद करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सु

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पर हमला | bjp purv jila adhyaksh par hamala

Image
राजपुर (संजय सुरानिया) - सोमवार दोपहर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी केमरे में कद हो गया | देखे लाइव विडियो ... धार के पेट्रोल पम्प का तेजी से हो रही वायरल विडियो का सच | देखे विडियो..... https://www.aajtak24.in/2019/07/dhar-ke-petrol-pamp-ka-vyral-video.html पीली साड़ी वाली अधिकारी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके। वीडियो वायरल देखे विडियो..... https://www.aajtak24.in/2019/07/blog-post_27.html संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या , सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह|  देखे विडियो..... https://www.aajtak24.in/2019/07/naoday-ki-chatya-ne-kiya-sosaid.html

श्रावण लगते ही जगह जगह शिवालयों में हुआ आकर्षक श्रंगार

Image
श्रावण लगते ही जगह जगह शिवालयों में हुआ आकर्षक श्रंगार सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर में अतिप्राचीन राजराजेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के दूसरे सोमवार को श्रद्धलुओं ने दर्शन कर पूजन अर्चन किया इस अवसर पर शिव का आकर्षक श्रृंगार किया वही शहर स्थित सरस्वती कालोनी स्थित श्री हर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया, श्रृंगार पंडित श्री चेतन शर्मा द्वारा किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा।

भोज अस्पताल में बन रहा नशा मुक्ति केंद्र | bhoj asaptal me ban raha nshaa mukti kendra

Image

नवजात बच्‍ची को स्तनपान कराने वाली एसआई पुलिस अनीला को सभी संस्थान चाह रहे सम्‍मानित करना | navjaat bachchi ko stanpaan krane vali si police ko chah rhe sammant karna

Image

व्हाट्सअप ग्रुप मेंबर की पुलिस को शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

Image
व्हाट्सअप ग्रुप मेंबर की पुलिस को शिकायत कर की कार्यवाही की मांग सेंधवा (रवि ठाकुर) - व्हाट्सअप ग्रुप में गाली गलौज की शिकायत की, शहर के बाबा साहब अम्बेटकर ग्रुप के द्वारा शहर थाना पहुच लिखित शिकायत की जिसमे वाट्सब ग्रुप में अभद्र टिप्पणी वह अबशब्द कहे जाने को लेकर शहर थाना पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुजारी नामक वह अन्य के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही की मांग की इस मौके पर ग्रुप के बालकृष्ण जीतू संजू सहित अन्य साथी मौजूद थे।

कैसे स्कूल चले हम, नेताजी भी सड़क बनाने के नाम वोट लगाए

Image
कैसे स्कूल चले हम, नेताजी भी सड़क बनाने के नाम वोट लगाए मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - जिले के खारखेड़ा गांव जोकि गरोठ तहसील में आता है इस गांव की दयनीय हालत इतनी खराब है किस सिर्फ नेता आते हैं और वादा करके चले जाते हैं अभी तो बारिश शुरू हुई है और ऐसा आलम है की सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है खेर खेड़ा गांव के बच्चे पास के गांव बोलिया में पढ़ने जाते हैं सड़क की हालत इतनी दयनीय है चलना भी मुश्किल हो जाता है कैसे स्कूल चले हम नेताजी आए और वोट लेने की खातिर सड़क बनाने का सपना दिखा गए सड़क तो नहीं बनी मगर बरसात में कीचड़ जरूर देखने को मिला और नेताजी की याद आई गांव वालों का कहना है की हमारा शासन से प्रशासन से एक ही निवेदन है कि हमारे गांव में पक्की सड़क बना दें ताकि हमें कीचड़ से निजात मिले और हमारे बच्चे स्कूल जा सके।

बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा रुणीजा जाने वाले यात्रियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था के पंडाल लगाए

Image
बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा रुणीजा जाने वाले यात्रियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था के पंडाल लगाए शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - जिले के सलसलाई में बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं वहीं इस वर्ष भी बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा नगर में रुणीजा जाने वाले कावड़ यात्रा को जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था व ठहरने के लिए पांडाल बनाएं वही बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा नगर में रोजाना कई प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

डीपी से ऊंट चिपकने से विधुत प्रदाय बंद | dipi se unta chipakne se vidhut praday band

Image

अवारा सुअरों की बढ़ती संख्या से नगरवासी त्रस्त | Awara Suwaro Ki Badti Sankhya Se Nagarwasi Trast

Image
अवारा सुअरों की बढ़ती संख्या से नगरवासी त्रस्त एसडीएम ने दंड प्रक्रिया लोक न्यूसेंस का किया मामला दर्ज निराकरण करे अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में कई सालो से आवारा सुअरों की बढ़ती तादाद से त्रस्त नगरवासीयो को देखते हुए एसडीएम मिलिंद ढोके ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत लोक न्यूसेंस का मामला दर्ज करते हुए नगर पालिका सीएमओ को एक नोटिस जारी किया था। इसमे एक सप्ताह में सुअरो संख्या को नियंत्रित करना था, लेकिन स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है। मामले को लेकर सीएमओ अशोक कुमार भमोलिया का कहना है कि हमने दो सुअर पालको को नोटिस जारी किया है,उन्होंने नगर से सुअरो को नही हटाया तो उन पर कार्यवाही करेगे। सुअरो की बढ़ती तादाद फैलती गन्दगी से बीमारियों की आशंका को देखते हुए परेशान समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिको द्वारा कई बार हिन्दू मुस्लिम धार्मिक त्योहारो पर होने वाली शांति समिति की बैठको सहित सोशल मिडिया सार्वजनिक मंच पर समय-समय पर सुअरों की संख्या पर नियंत्रण के लिए आवाज उठाकर नगर पालिका से गुहार लगाई

आबकारी विभाग ने 3 लाख का 6 हज़ार किलो महुआ लहान किया नष्ट | Aabkari Vibhag Ne 3 Lakh Ka 6 Hazar Kilo Mahua Lahan Kiya Nasht

Image
आबकारी विभाग ने 3 लाख का 6 हज़ार किलो महुआ लहान किया नष्ट 60 लीटर अवैध शराब के साथ 4 आरोपीयो पर आबकारी की कार्यवाही                 बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण संग्रहण,परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में तीन लाख रुपये कीमत की सामग्री नष्ठ व जप्त की गई। बडवाह क्षेत्र में संवेदनशील ग्राम रावत पलासिया, कोदवार, मठ पलासिया,लोहदरा, टिटवा पलासिया एवं बारुल में महुआ के अवैध आसवन् से बनाई जा रही अवैध हाथ भट्टी मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 3 लाख 12 हजार रुपये मूल्य की 6000 किलोग्राम महुआ लहान सामग्री मौके पर नष्ट की गई व अलग अलग स्थानों से 60 लीटर अवैध शराब जप्त के साथ आबकारी एक्ट में आठ प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों पर कार्यवाही की गई। आबकारी अधिकारी मुकेश गौर ने बताया कि जिला  सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेसरी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान की कार्यवाही में सनावद के उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया सहित बडवाह का आबकारी अमला शामिल था।

बडवाह से औकारेश्वर के लिये निकली तीन कावड़ यात्रा | Badwah Se Onkareshwar Ke Liye Nikli 3 Kawad Yatra

Image
बडवाह से औकारेश्वर के लिये निकली तीन कावड़ यात्रा महिलाओं सहित हजारो कावड़िये हुए शामिल बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में सावन के दूसरे सोमवार को औकारेश्वर व ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग पर कावड़ का जल अर्पित करने के लिये हजारो कावड़ियों की धूम मची रही। सोमवार को बडवाह से व बेड़िया से सनावद औकारेश्वर मार्ग हजारो कावड़ियों के भोले शम्भू भोलेनाथ व बोल बम के जय घोष से गूँजता रहा। क्षेत्र से तीन कावड़ यात्राए निकली जिसमे महिलाओं पुरषो सहित हजारो की संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए। महेश्वर से औकारेश्वर तक पूर्व विधायक राजकुमार मेव के नेतृत्व में दसवें वर्ष में निकलने वाली महिष्मति कावड़ यात्रा का रविवार को दूसरा रात्रि पड़ाव बडवाह में था। जो सोमवार सुबह मंडी परिसर से औकारेश्वर के लिये निकली। वही दूसरी कावड़ यात्रा, कावड़ संघ बाडव द्वारा नागेश्वर मन्दिर से निकाली गई तो तीसरी नीलकण्ठ कावड़ यात्रा क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में बेड़िया से औकारेश्वर तक निकली। तीनो कावड़ यात्रा के कावड़िये औकारेश्वर पहुचकर भूत भावन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करगे। महिष्मति कावड़ यात्रा के र

पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन | patrakaar sammelan evam pratibhaa smaroh ka hoga aayojan

Image

पुलिया निर्माण से ग्रामीण की राह हुई आसान | puliya nirman se gramino ki raah hui aasan

Image

सोशल मिडिया पर वायरल संदेश सिर्फ कोरी अफवाह - एसपी श्री पांडेय | soshal midiya per vayral sandesh sirf kori afeaaha -sp shree pandey

Image

रक्तदान शिविर के दूसरे दिन सामाजिक संगठनों ने किया रक्तदान | raktdan shivir ke dusre din samajik sangathno ne kiya raktdan

Image

कर्मियों एवं युवाओं ने किया भीमा नायक स्मारक की पहाड़ी पर पौधारोपण | karmiyo evm yuvao ne kiya bhima nayak smarak ki pahadi per poudharopan

Image

कलेक्टर कार्यालय में 49 कर्मियों ने किया रक्तदान | klekter karyalay me 49 karmiyo ne kiya raktdan

Image

सावन के दूसरे सोमवार ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर ममलेश्वर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Image
सावन के दूसरे सोमवार ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर ममलेश्वर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - सावन के दूसरे सोमवार ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर ममलेश्वर में आस्था का जनसैलाब सुबह से उमड़ने लगा है श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर प्रशासन द्वारा शाम 4:00 बजे निर्धारित समय में भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर की पालकी या कोटि तीर्थ एवं नाव घाट पहुंचेगी जहां वैदिक ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोचार के साथ भगवान की रजत प्रतिमाओं का दूध से अमृत अभिषेक होगा, अभिषेक पश्चात दोनों पालकियो को नर्मदा की मध्य धार में नौका विहार कराया जाएगा यह विहंगम दृश्य देखने बड़ी संख्या में ओकारेश्वर आए शिव भक्त नर्मदा तट एवं झूला पुल धर्मशाला लाजो से देखेंगे, ढोल धमाके के साथ कावड़ यात्रियों का ओकारेश्वर आगमन अभी जारी है पिछले 3 दिनों में तीन लाख भक्त ओकारेश्वर पहुंच चुके हैं,  खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल, पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह पुनासा, एसडीएम ममता खेड़े, थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार, सीएमओ राजा यादव सहित लगभग 300 पुलिस जवान ओकारेश्वर सावन की व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं नर्मदा क

अच्छी बारिश के लिए नगर बंद रख कामना की गई | Achchi Barish Ke Liye Nagar Band Rakh Kamna Ki Gai

Image
अच्छी बारिश के लिए नगर बंद रख कामना की गई मंदसौर (सत्यनारायण बैरागी) - जिले के गरोठ तहसील मे उज्जैनी मनाई गई और पूरा नगर बंद रखा गया किसानों के चेहरे बारिश ना होने के कारण मुरझाए हुए थे इस बात को लेकर पूरे नगर के लोगों द्वारा पुजा अर्चना कर घास भेरू जी को बेलो द्वारा पूरे नगर में यात्रा स्वरूप निकालकर अच्छी बारिश की कामना की गई इस अवसर पर पुरा क्षेत्र उज्जैनी के रूप में बंद रहा भेरू जी के नगर भ्रमण मे काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई नाचते गाते नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह यात्रा निकली इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पुरानी परंपरा के अनुसार नगर में सुख शांति एवं अच्छी बारिश और फसलों की अच्छी पैदावार को लेकर होती है नगर के सभी लोगों ने इस साल अच्छी बारिश के लिए ईश्ववर से कामना करते हुए गरोठ में नगर में भ्रमण कर घास भेरू जी की यात्रा निकाली।

जलगोन फाटे पर आइसर ओर मोटरसायकल की भिड़त में 1 की मौत 1 गंभीर घायल

Image
जलगोन फाटे पर आइसर ओर मोटरसायकल की भिड़त में 1 की मौत 1 गंभीर घायल बड़वानी (संजय सुरानिया) - राजपुर के जलगोन फाटे पर आईसर और मोटर सायकल की भिड़ंत ,बारदुवारी निवासी युवक की मौत ह्यो गई जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर घायल हो गई है जिसे सामुदायिक स्वस्थ केंद्र राजपुर लाया गया जहं से जिला अस्पताल रैफर कर दिया है वंही घटना के बाद आईसर चालक मौके से फरार ह्यो गया म्रतक युवक ओर घायल महिला का अभी नाम साममे नही आया है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

शाजापुर के ग्राम खोकराकलां में सामान्य हुई स्थिति, रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया

Image
शाजापुर के ग्राम खोकराकलां में सामान्य हुई स्थिति, रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया शाजापुर (किशोर नाथ राजगुरु) - जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकलां में आज प्रातः बांध के तटबंध टूटने से निचले हिस्सों में जलभराव हो गया था, इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 17 लोगों को बचाया। जलभराव से पीड़ित लोगों को स्थानीय स्कूल भवन में रुकवाया गया है तथा उनके भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई। खोकराकलां में जलभराव की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत तत्काल ग्राम में पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और त्वरित कार्रवाई के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराए। खोकराकलां में 27 जुलाई की रात्रि अत्यधिक तेज बारिश हुई, इससे यहां का ग्वालियर स्टेट द्वारा वर्ष 1916 में बनाया गया तालाब आज प्रात लगभग 8ः30 बजे टूट गया, इससे ग्राम खोकराकलां में जला हुआ जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।  सांसद विधायक, कमिश्नर और आईजी भी पहुंचे स्थिति का जायजा लेने ग्राम खोकरा कलां में जलभराव की सूचना मिलते ही उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार

धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थान बेंट संस्थान के संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाई

Image
धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थान बेंट संस्थान के संरक्षण के लिए ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाई धरमपुरी (गोलू पटेल) - नगर की धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थान देवभूमि बेंट संस्थान के संरक्षण के लिये किये जा रहे आंदोलन के तहत रविवार को नगर में मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया। लगभग दो किमी लंबी मानव श्रृंखला में महिला-पुरुष, बच्चे-बुढ़े आदी सब शामिल थे। रिमझिम बारिश के बीच करीब 1 घंटे तक लोग सड़कों पर खड़े रहे। मां नर्मदा की गोद में स्थित बेंट (टापू) के संरक्षण की मांग को लेकर शनिवार से प्रारंभ हुए चरणबद्घ आंदोलन के अंतर्गत रविवार को नगर में एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई। जो सराफा बाजार में स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई व तहसील प्रांगण में स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया। प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे तक यह आंदोलन नगर की सड़कों पर किया गया। रिमझिम बारिश के बीच महिला-पुरुषों के साथ बच्चे व वरिष्ठजन इस कड़ी में सहभाग

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

Image
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाए व किया जाए जागरूक - जिलाधिकारी बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान डीएम ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने-अपने नक्शे को दुरुस्त कराते हुये, 21 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें और नया डाटा अपडेट करें जिससे कार्यों का स्पष्ट निर्धारण किया जा सके।  पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों एवं बीडीओं की मीटिंग करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े हैण्डपंपों की शीघ्र मरम्मत कराये व जो भी रिबोर होना है, स्थानों का चयन कर शीघ्र रिबोर कराये। शौचालय निर्माण की प्रगति में सुधार लाये, तीव्र गति से कार्य करे

बोल बम से गुंजा इंदौर ईच्छापुर हाईवे | Bol Bam Se Gunja Indore Ichchapur Highway

Image
बोल बम से गुंजा इंदौर ईच्छापुर हाईवे बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह से गुजरने वाला इंदौर ईच्छापुर हायवे इन दिनों धर्ममय होकर केशरिया वस्त्र पहने शिव भक्ति में डूबे हजारो कावड़ियों से पटा लड़ा है। हायवे इन कावड़िया भक्तो के बोल बम के जय घोषों से गूंज रहा है। सनातन धर्म में पवित्र सावन माह में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा को लेकर भगवान शिव को समर्पित प्रतिदिन हजारो कावड़ियों का हुजूम ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग से माँ नर्मदा का जल लेकर उज्जैन बाबा महाँकाल का जलाभिषेक करने के लिये बडवाह से होकर इंदौर ईच्छापुर हायवे से गुजर रहे हैं।  सावन माह के इस धर्ममय वातावरण में भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की पावन कामनाए लेकर निकल  रहे हजारो श्रद्धालु कावड़ियों के लिये बडवाह के इंदौर रोड स्थित गोशाला परिसर में बालकिशन सरकार मित्र मंडल एव आनंदेश्वर भक्त मंडल द्वारा 20 वर्षों से भोजन चाय व फलहारी खादय सामग्री सहित विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। उसी के चलते सरकार मित्र मंडल के बालकिशन जाट ने बताया कि कावड़ यात्रियों की सेवा करने का पवित्र उद्देश्य ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति करन

जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार ने 225 पौधे रोपे | jila shikshk samman smaroh samiti dhar ne 225 poudhe rope

Image

श्रवण सोमवार के पावन अवसर पर माँ वाग्देवी मातृशक्ति कावड यात्रा का भव्य आयोजन | shrawan somwar ke paawan avshar per maa vagdevi matrashakti kavad yatra

Image