Posts

चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही - पंकज शर्मा sharma Aajtak24 News

Image
चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही - पंकज शर्मा sharma Aajtak24 News  सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने शुक्रवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी 159 सीहोर विधानसभा क्षेत्र तन्मय वर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार भारत नायक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने कहा कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव के चलते पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसका परिपालन करना सभी राजनैतिक दलों के लिए अनिवार्य है लेकिन कुछ राजनैतिक दल विशेषकर भाजपा और उनके पदाधिकारी लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं। पंकज शर्मा ने कहा कि ऐसा ही एक मामला सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भी सामने आया है जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव आयोग के नियमों और निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस मामले में सीहोर नगरपालिका अध्यक्ष और भाजपा नगर मंडल सीहोर के अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस और भाजपा से विगत नगरपालिका चुनाव में वार्ड नं. 11 से पार्षद प्रत्याशी रहे तथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा में जिला महामंत्री नीरज जाट

अड़ीबाजी कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

Image
अड़ीबाजी कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News  सीहोर - थाना भैरुंदा- दिनांक 25/04/24 को फरियादी धीरज राठौर निवासी राठौर मोहल्ला सुभाष कॉलोनी भैरूंदा द्वारा रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश को इसके भाई सौरभ राठौर के साथ अड़ीबाजी कर मारपीट की गई हैं जिससे उसके हाथ और पैर में चोंट आई है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 294,323,506,327,452,34 ipc का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री मयंक अवस्थी  द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी भैरूंदा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जी एस दांगी के नेतृत्व में फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई थी जो गठित टीम द्वारा फरार आरोपी  (1) विनोद पिता व्यास सोनी निवासी गोपाल पटेल कॉलोनी (2) विनय पिता व्यास सोनी निवासी गोपाल पटेल कॉलोनी (4) ओम प्रकाश पिता अमरसिंह निवासी आई टी आई कॉलोनी भेरूंदा को  गिरफ्तार किया जाकर प

56.48 प्रतिशत हुआ 07-दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान matdan Aajtak24 News

Image
56.48 प्रतिशत हुआ दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान matdan Aajtak24 News  दमोह - दमोह संसदीय क्षेत्र का मतदान निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार दमोह में 56.48 प्रतिशत मतदान हुआ । विधानसभा वार मतदान के तहत 38-देवरी में 53.25 प्रतिशत, 39-रहली में 50.65 प्रतिशत, 42-बण्डा में 56.69 प्रतिशत, 53- मलहरा में  56.55 प्रतिशत, 54- पथरिया में 57.82 प्रतिशत, 55-दमोह में 58.02 प्रतिशत, 56- जबेरा में 58.53 प्रतिशत एवं 57-हटा (अजा) में 59.98 प्रतिशत मतदान प्रतिशत सामने आया है। विधानसभा वार पुरूष एवं महिला मतदान के तहत 38-देवरी में 58.45 प्रतिशत पुरूष एवं 47.51 प्रतिशत महिला, 39-रहली में 56.54 प्रतिशत पुरूष एवं 44.17 प्रतिशत महिला, 42-बण्डा में 61.04 प्रतिशत पुरूष एवं 51.75 प्रतिशत महिला, 53- मलहरा में 60.23 प्रतिशत पुरूष एवं 52.34 प्रतिशत महिला, 54- पथरिया में 63.05 प्रतिशत पुरूष एवं 52.06 प्रतिशत महिला, 55-दमोह में 61.93 प्रतिशत पुरूष एवं 53.88 प्रतिशत महिला, 56- जबेरा में 61.68 प्रतिशत पुरूष एवं 55.14 प्रतिशत महिला तथा  57-हटा (अजा) में 63.99 प्रतिशत पुरूष एवं 55.61 प्रतिशत महिलाओं ने

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने माना आभार aabhar Aajtak24 News

Image
  जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने माना आभार aabhar Aajtak24 News  कटनी - लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र खजुराहो में आने वाले  मुड़वारा,  बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 865मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने  निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से कटनी जिले के मुड़वारा , बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं द्

पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी के साथ पहुंचे मतदान करने karne Aajtak24 News

Image
  पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी के साथ पहुंचे मतदान करने karne Aajtak24 News  pulis adheekshak apanee patnee ke saath pahunche matadaan karane  raajanaandagaanv - pulis adheekshak shree mohit garg ne apanee patnee ke saath guroonaanak skool sthit matadaan kendr kramaank 42 pahunchakar matadaan kiya. pulis adheekshak ne lokatantr ke utsav mein apanee sahabhaagita nibhaate hue sabhee matadaataon ko apane mataadhikaar ka prayog karane kee apeel kee. unhonne bataaya ki jile ke sabhee matadaan kendron mein suraksha vyavastha kee paryaapt vyavastha kee gaee hai. unhonne naagarikon se bina kisee dar va pralobhan ke apane mataadhikaar ka upayog karane kaha. is dauraan pulis adheekshak shree mohit garg ne apanee patnee ke saath matadaan karane ke baad selphee point par selphee lekar matadaan karane ka sandesh diya.

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और विकासखंडों में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस divas Aajtak24 News

Image
शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और विकासखंडों में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस divas Aajtak24 News  अम्बिकापुर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में गत दिवस सरगुजा जिले के शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विकास खण्डों में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बैनर, पॉम्पलेट, प्रदर्शन करते हुए जागरूकता रैली, सोर्स रिडक्शन गतिविधियॉं, मितानिन ट्रेनिंग, नारा लेखन, एल.एल.आई.एन. उपयोगिता का महत्व बताते हुए समुदाय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सरगुजा जिले के सभी स्तरों पर सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर निरन्तर कार्य किया जा रहा है, जिससे मलेरिया पॉजिटिव दर में कमी हुई है तथा सरगुजा जिला मलेरिया मुक्त होने की ओर अग्रसर है। वर्तमान में शून्य मलेरिया के उद्देश्य से पॉजिटिव केस को लक्ष्य मानकर कार्ययोजना निर्धारित करते हुये रेपिड फीवर सर्वे, मच्छरदानी का शत प्रतिशत उपयोग तथा मच्छरों के उत्पति स्थानो

राज्य प्रभारी बनने पर सुधा त्रिवेदी का किया सम्मान samman Aajtak24 News

Image
  राज्य प्रभारी बनने पर सुधा त्रिवेदी का किया सम्मान samman Aajtak24 News  गुना - पतंजलि योग समिति की जिला महिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी को केंद्रीय पतंजलि योग समिति द्वारा हरिद्वार बुलाकर उनको मध्य प्रदेश का राज्य प्रभारी एवं सीमा शर्मा को गुना जिला प्रभारी बनाए जाने पर शास्त्री पार्क में योग साधकों ने उनका सम्मान किया है। इस अवसर पर सुधा त्रिवेदी ने सभी योग साधकों को अनिवार्य मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। 2009 से सुधा त्रिवेदी योग से जुड़ी हैं। सुधा त्रिवेदी द्वारा घर-घर योग पहुंचाने के योगदान को देखते हुए केंद्रीय योग प्रभारी प्रभारी स्वामी रामदेव एवं स्वामी परमार्थ के द्वारा सुधा त्रिवेदी को मध्यप्रदेश राज्य प्रभारी का दर्जा दिया गया है शास्त्री पार्क में पिछले 15 सालों से सतीश शर्मा एवं जगदीश शर्मा योग शिक्षक द्वारा निरंतर योग कक्षा संचालित की जा रही है योग क्लास पतंजलि योग समिति द्वारा निशुल्क संचालित की जाती है। जिसमें कई योग साधकों को निशुल्क योग व्यायाम कराया जाता है इस योग कक्षा में गुना नगर के कई भाई बहन अपनी शारीरिक व्याधियां दूर करके स्वास्थ्य लाभ लेते हैं आज शुक्रवार को योग

जिले में भ्रष्टाचार करने वाले को मिल रही सहायक प्रबंधक के पद पर पदोन्नति padounnti Aajtak24 News

Image
  जिले में भ्रष्टाचार करने वाले को मिल रही सहायक प्रबंधक के पद पर पदोन्नति padounnti Aajtak24 News  शहडोल - जिले में भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सहकारिता विभाग का आलम यह है कि, जिस भी कर्मचारी के नाम के आगे भ्रष्टाचार की सुईयां घूम रहीं हों, ऐसे कर्मियों को विभाग में बैठे जिम्मेदार उपकृत करने कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही एक मामला पुनः जिले के धनपुरी लैम्पस से प्रकाश में आया है। जहां प्रबंधक समर बहादुर सिंह को सहायक प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है। जबकि, अगर उक्त लैम्पस प्रबंधक के कारनामों की फेहरिस्त खंगाली जाए, तो इनका भ्रष्टाचार प्याज के छिलकों के मानिंद खुलता जायेगा।30 वर्षों से एक ही जगह राज बता दें कि, वह लगभग बीते तीन दशकों से यहां पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक, 30 साल पहले सेल्समैन पद पर भर्ती होने वाले इस शख्स पर कभी भी जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी। जबकि, यदि नागरिक आपूर्ति विभाग इनसे संबंधित अभिलेखों की जांच करे, तो भ्रष्टाचार की कई परतें खुलेंगी। सूत्रों की मानें तो, सेल्समैन पद पर रह चुके समर बहादुर उचित मूल्य की दुकानों के संचालन में होने वाले भ्र

पुत्र को बचाने पिता ने बनवाए जाली दास्तावेज dastavej Aajtak24 News

Image
पुत्र को बचाने पिता ने बनवाए जाली दास्तावेज dastavej Aajtak24 News  शहडोल - अपहरण के आरोप मे जेल मे बंद अपने आरोपी पुत्र को बचाने, पिता ने जो साजिश रची उसमे वह खुद ही फंस गया। जिसके बाद पिता के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतर निवासी एक नाबालिग़ लड़की के अपहरण की शिकायत परिजनों द्वारा बीते माह फरवरी मे दर्ज कराई गयी थी। जांच उपरान्त पुलिस द्वारा नाबालिग़ को दस्तायाब करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बुढ़ार न्यायालय मे पेश किया था। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के फारुखाबाद जिले का रहने वाला है । जो शोसल मीडिया के जरिए नाबालिग़ के संपर्क मे आया और फिर उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया था। पुत्र के जेल जाने के बाद आरोपी युवक के पिता पन्ना लाल सिँह कठोरिया पिता राम सिँह 50 वर्ष नजला मुकुट थाना कायम गंज जिला फारुखाबाद ने आरोपी के नाम की उत्तर प्रदेश से ही एक मार्कशीट, आधार कार्ड समेत कुछ अन्य जाली दास्तावेज तैयार कराकर बुढ़ार न्यायालय मे अपने अधिवक्ता के माध्यम से पेश कराए। जिसके अनुसार आर

कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल और सीईओ श्रीमती रीता यादव ने किया मतदान matdan Aajtak24 News

Image
  कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल और सीईओ श्रीमती रीता यादव ने किया मतदान matdan Aajtak24 News  kalektar shree deepak kumaar agravaal aur seeeeo shreematee reeta yaadav ne kiya matadaan gariyaaband - lokatantr ke mahaaparv lokasabha nirvaachan 2024 ke tahat aaj mahaasamund sansadeey kshetr ke antargat hone vaale gariyaaband jile mein bhee matadaan ho raha hai. aaj subah kalektar evan jila nirvaachan adhikaaree shree deepak kumaar agravaal aur jila panchaayat seeeeo shreematee reeta yaadav ne gariyaaband sthit sivil lain ke matadaan kendr kramaank - 271, shaasakeey praathamik shaala kisaanapaara ke aadarsh matadaan kendr mein pahunchakar kataar mein lagakar apane baaree ka intajaar karate hue mataadhikaar ka prayog kiya. unhonne jile ke sabhee matadaataon se aaj avashy matadaan kar lokatantr ke mahaaparv mein bhaageedaaree sunishchit karane kee apeel bhee kee. is dauraan esadeeem shree vishaal mahaaraana sahit any adhikaariyaan aur naagarikon ne lokatantr ke mahaaparv mein shaamil hokar