Posts

Showing posts from June, 2021

अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज | Atikraman hatane ki muhim tez

Image
अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज शाजापुर (मनोज हांडे) - जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में अलाउंस कराया जा रहा है अतिक्रमणकारियों से अपनी अपनी अतिक्रमण स्वयं हटाने का कहा गया है नहीं तो जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने का खर्च भी अतिक्रमण करता से लिया जाएगा वैसे तो कुछ लोग अपनी अपनी  गूमटिया उठा ले गए।

जावरा क्षेत्र में डॉक्टर दीपक पालडिया कोविड-19 के दौरान लोगों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हुए | Javra shetr main dr deepak paldiya covid 19 ke douran logo ke liye jivan rakshak sidhh hue

Image
जावरा क्षेत्र में डॉक्टर दीपक पालडिया कोविड-19 के दौरान लोगों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हुए रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले के जावरा विकासखंड बीएमओ एवं सिविल हॉस्पिटल प्रभारी के रूप में डॉक्टर दीपक पालडीया ने पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवाभाव के साथ अपना योगदान दिया है। कोविड-19 के दौरान जब जावरा क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण संक्रमण बढ़ा। इस दौरान डॉक्टर दीपक पालडिया ने कोविड से बचाव के लिए मोर्चा संभाला। उन्होंने घर-घर लोगों का फीवर सर्वे कराया। फीवर के समबन्ध में सेम्पल लेकर जाँच करवाई। कोरोना काल में कई मरीज संक्रमित पाए गए। इन सभी संक्रमित मरीजों को डॉक्टर पालडिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य लाभ मिला। जहां कहीं आवश्यकता होती तो मरीजों को रेफरल सेंटर पर रेफर कराकर भी उनका उचित उपचार कराया गया। डॉक्टर पालडिया बताते हैं कि कोविड-19 के रान कई दिनों तक अपने घर-परिवार के लोगों से कोई संपर्क स्थापित नहीं किया और अस्पताल में ही रहकर लोगों को स्वास्थ सेवाएं प्रदान की। उन्होंने बताया कि मानव जाति के लिए कोविड-19 अभिशाप सिद्ध हुआ। इस महामारी के दौरान समाज के सभी वर्गों ने आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को सहयो

आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा किया गया निरीक्षण | Ayukt shri shitij singhal dvara kiya gaya nirikshan

Image
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा किया गया निरीक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने एवं कचरा कलेक्शन वाहनों के वार्डो में निर्धारित समय अनुसार पहुचने, इनकी स्थिति को ओर बेहतर बनाने तथा उन पर पूर्ण नियत्रंण रखे जाने के उद्देश्य से इनकी मैपिंग हेतु स्मार्ट सिटी उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कार्यालय में कमांड कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। जिसका मंगलवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा निरीक्षण किया गया। निगम द्वारा तैयार किये गए इस आईएसडब्ल्यूएम सिस्टम पर समस्त वार्डो में चलाई जा रही कचरा कलेक्शन वाहनों की सम्पूर्ण जानकारी अपडेट की जाकर सिस्टम द्वारा समस्त वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम से मैपिंग की जा रही है। आयुक्त द्वारा कंट्रोल रूम की मानिटरिंग कर रहे संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो गाड़िया जीपीएस सिस्टम के द्वारा अपने रूट चार्ट के अनुसार नहीं चल रही *है एवं समय से वार्डों में नहीं पहुंच पा रही है उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए जिससे संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही संपादित की जा सके* वार्डों की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग सूक्ष्मता से करें वार्ड प्रभारी - आयुक्त श्री क्षिति

बिदाई समारोह में छलके आँसू | Bidai samaroh main chhalke ansu

Image
बिदाई समारोह में छलके आँसू मनावर (पवन प्रजापत) - शासकीय हाईस्कूल सिरसी के शिक्षक नवीन अत्रे और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बालाराम चौहान के सेवानिवृत्त होने पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित बिदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकों की आँखों से आँसू झलक आए ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसी तुकाराम पाटीदार, अध्यक्षता संकुल प्राचार्य हीरालाल निगवाल और विशेष अतिथि के रुप में जनशिक्षक अरुण कुमार पांडे मंचासीन थे । शुरुआत शिक्षिका संतोष बैरागी ने सरस्वती वंदना से की । कार्यक्रम में दोनों को हाईस्कूल व माध्यमिक विद्यालय, संकुल केन्द्र और मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । अपने उद्बोधन में श्री पाटीदार ने कहा कि जिनके बिदाई समारोह में पंचायत के पदाधिकारी और ग्रामीण भी उपस्थित है जिससे यह पता चलता है कि शिक्षकों का कार्यकाल सराहनीय रहा ।‌ जनशिक्षक पांडे ने कहा कि दोनों ही शिक्षक सरल हृदय और अपने कर्म के प्रति लगनशील रहे । श्री निगवाल ने कहा कि जब भी किसी जानकारी के लिए स्कूल में आना होता था दोनों शिक्षक या तो पढ़ाते हुए या फिर कुछ कार्य करते ही मिले । श्री नवीन अत्रे न

नगर परिषद द्वारा सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर की चालानी कार्यवाही | NP dvara songle use poletheyn ka upyog karne walo pr ki chapani karyawahi

Image
नगर परिषद द्वारा सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग करने  वालों पर की चालानी कार्यवाही सरदारपुर (कैलाश पटेल) - जैसा आप पता है कि प्लास्टिक ऐसा पदार्थ है जो कभी खत्म नहीं होता। और आजीवन प्राकृतिक वातावरण को नुकसान पहुंचाता है। आपको बता देंगे शासन द्वारा ऐसी प्लास्टिक पॉलिथीन बैन की गई है जिनका  उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जाता है। और फिर कभी उपयोग में नहीं लाई जाति है। जिसे सिंगल युज पॉलिथीन कहते है। इसी कड़ी में आज  नगर परिषद राजगढ़ के कर्मचारियों द्वारा  सिंगल यूज़ पॉलिथीन  बेन होने पर नगर राजगढ़ में उसे यूज करने वाले  दुकानदारों  ओर व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई  की गई व समझाइश दी गई कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग ना करें यह प्रकृति के लिए हानिकारक है । इस चालानी कार्रवाई में नगर परिषद के कर्मचारी देवेंद्र मालवीय राहुल झूंजे व सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम से अनीता पांचाल किरण  गहलोत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

रोगी कल्याण समिति की बैठक 2 जुलाई को | Rogi kalyan samiti ki bethak 2 july ko

Image
रोगी कल्याण समिति की बैठक 2 जुलाई को रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला चिकित्सालय रतलाम की रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में 2 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

आजीविका मिशन से जुडने के बाद दिव्यांग विनीता शर्मा हुई आत्मनिर्भर | Ajivika mission se judne ke bad divyang vinita sharma hui atmanirbhar

Image
आजीविका मिशन से जुडने के बाद दिव्यांग विनीता शर्मा हुई आत्मनिर्भर रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - ग्राम गोंदीधर्मसी की रहने वाली दिव्यांग श्रीमती विनिता शर्मा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वे आजीविका मिशन समूह से जुडी और समूह द्वारा किए जाने वाले कार्यों को समझा और बचत करना प्रारम्भ कर दिया और विनीता ने अपने समूह में 11 महिलाओं को जोड लिया। समूह को सीआईएफ द्वारा 75 हजार रुपए की राशि दी गई जिसमें से विनीता को 10 हजार रुपए का ऋण मिला। उक्त ऋण की राशि को विनीता ने कपडे की दुकान तथा पार्लर में लगाकर रोजगार में बढोत्तरी की जिससे उन्हें 300 से 500 रुपए प्रतिदिन आमदनी हो जाती है। आजीविका मिशन से जुडने के बाद विनीता ने कृषि सीआरपी, वीपीआरपी, सीआरपी जैसे प्रशिक्षण प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती विनीता ने ग्राम ऊनी में सीआरपी ड्राईव चलाई जिसमें आपने सीआरपी दीदी के रुप में अपनी एक अलग ही छवि निर्मित की हुई है। विनीता कहती हैं कि जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए जब मैं आजीविका मिशन से जुडी तो मुझे आत्मनिर्भर होने का सही अर्थ समझ मे आया। जीवन में जब हम अकेले प्रयास करते हैं तो शायद अपन

जिकां अध्य्क्ष और विधायक पटेल ने नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की मांग की | Jila Congress adhyaksh or vidhayak patel ne nemavar hatyakand ke aropiyo ko shighr giraftar

Image
जिकां अध्य्क्ष और विधायक पटेल ने नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की मांग की आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र देवास जिले की नेमावर में आदिवासी समाज के 5 लोगों की  निर्ममतापूर्वक हत्या कर जाने की जिला कांग्रेस अध्य्क्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल,कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर सहित अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कठोर शब्दो मे निंदा की है। उन्होंने इस हत्याकांड के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है। श्री पटेल ने बताया कि इस हत्याकांड से मप्र आदिवासी समाज मे तीव्र आक्रोश ओर असंतोष है।

नीलगंगा पुलिस द्वारा लूट के अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार | Nil ganga police dvara loot ke agyat aropiyo ko 24 ghante main kiya giraftar

Image
नीलगंगा पुलिस द्वारा लूट के अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार आरोपी द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन कीमती 15,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन दिनांक 29.06.2021 को फरियादी अपनी एक्टीवा  से घर जा रही थी, तभी दो तालाब पास रुककर अपना मोबाईल फोन निकाल कर बात कर रही थी कि मोटरसाईकल सवार दो लड़के उसके मोबाईल पर झपट्टा मारकर छीन कर भामने लगे तभी फरियादी द्वारा उक्त मोटर सायकर का पीछा किया गया व मोटरसाईकल का नंबर नोट कर थाना नीलगंगा पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिस पर थाना नीलगंगा में अप. क्र. 501/2021 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। *पुलिस द्वारा किया गया कार्य* अपराध कि गंभीरता को देखतें पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन *श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेन्द्रसिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा *श्रीमती वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा एवं उनकी टीम को आरोपी को तुरंत पकडने हेतू आदेशित किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 29.06.2021 को फरियादी द्वारा बताये गये मोटर सायकल के वाह

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस को मिली सफलता | Anshe katl ka pardafash krne main police ko mili safalta

Image
अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस को मिली सफलता हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित हत्यारे आये गिरफ्त में धामनोद (मुकेश सोडानी) - सोमवार 28 जून को सुबह 8 बजे समीप ग्राम शाला मे नर्मदा नदी किनारे एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी मृतक की पहचान चिरौंदीलाल पिता मांगीलाल जगदले उम्र 40 वर्ष निवासी शाला पुनर्वास के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर गले मुंह सिर हाथ में धारदार हथियारों से चोटों के निशान थे मृतक के दाएं हाथ का अंगूठा भी पंजे से कटा था मृतक की मोटरसाइकिल व उसका मोबाइल फोन भी गायब था  चिरौंदीलाल के भाई दुलीचंद की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 201 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया। पुलिस विवेचना के दौरान पता चला कि चिरंजीलाल घटना की रात 8:30 बजे अपने दोस्त कमल सोलंकी व बबलू के साथ पार्टी कर रहा था तभी उसके मोबाइल फोन पर फोन आया। अपने दोस्तों को बताया कि दिलीप बिलवाल का फोन आया है उसने शराब पीने बुलाया है फिर वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर चला गया। उसी समय से मृतक लापता था। मृतक के भाई दुलीचंद ने बताया कि चिरोदिलाल का शराब पकड़वाने

धूमधाम से मनाया गया पत्रकार रत्नेश डेहरिया और उनके बेटे का जन्मदिन | Dhoom dham se manaya gaya patrakar ratnesh daheriya or unke bete ka janmdin

Image
धूमधाम से मनाया गया पत्रकार रत्नेश डेहरिया और उनके बेटे का जन्मदिन हर्रई (रारनेश डेहरिया) - आज तक 24 न्यूज़ हर्रई के पत्रकार रत्नेश डेहरिया ओर उनके पुत्र पूरब डेहरिया का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन के अवसर पर डेहरिया ने मंदिर में पूजा अर्चना कर अस्पताल में मरीजो को फल वितरित किए।इसी क्रम में समाज सेवी डेहरिया को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने फोन करके बधाई दी।साथ ही कांग्रेस-भाजपा पार्टी के नेताओ सहित पत्रकारों के द्वारा फोन,व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई।एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।बधाइयों का अंबार देखकर रत्नेश डेहरिया ने सभी नेता पत्रकार साथी एवं अपने सभी मित्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।

बन रहे घरों के खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Ban rhe gharo ke kharab nirman kary se asantusht jatane

Image
बन रहे घरों के खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आनंदम टाउनशिप छिंदवाड़ा में बन रहे घरों के कार्यों में अनियमितता निम्न स्तर का सामान एवं खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। आनंदम टाउनशिप हितग्राहियों ने सन् 2018 के आसपास अपने घर का सपना पूरा करने के लिए नगर निगम के आनंदम टाउनशिप छिंदवाड़ा में अपने घरों की बुकिंग करवाई है जिसमें नगर निगम द्वारा एक मॉडल हाउस तैयार कर हमें संतुष्ट करने के लिए दिखाया गया था परंतु अब हमें यह कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है समय अवधि निर्धारित करने के बाद भी हमें उस अवधि पर घर नहीं सोपे गए जिसके कारण हमें अधिक वित्तीय भार उठाना पड़ रहा है कार्य की अनियमितता के कारण कार्य की गति अभी भी बहुत धीमी है हमें घरों की बुकिंग किए हुए 4 वर्ष से अधिक हो गए हैं हम अभी भी घरों के इंतजार में है निम्न स्तरीय सामान के उपयोग से आ रही दिक्कतें पानी की टंकी सिंटेक्स कंपनी की 1000 लीटर की बताई

जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित | Jail prahari bharti ki likhiy pariksha ka parinam ghoshit

Image
जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित प्रथम एवं द्वितीय चरण की परीक्षा 12 से 16 जुलाई के बीच मनावर (पवन प्रजापत) - मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा 11 से 24 दिसंबर के बीच आयोजित ऑनलाइन जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अब आगामी 2 चरणों की परीक्षा 12 से 16 जुलाई के बीच भोपाल में आयोजित की गई है। जेलर संजय परमार ने बताया की उक्त ऑनलाइन परीक्षा के क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रो को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नाप व प्रवीणता  टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं ।अंतिम चयन सूची जारी होने के बाद जेल विभाग द्वारा चयनितो को जेल प्रहरी पद पर नियुक्ति दी जाएगी ।

हरण परिवार ने अपने बेटे अंकित हरण की शादी में पर्यावरण का अद्भुत सन्देश दिया | Haran parivar ne apne bete ankit haran ki shadi main paryavaran ka adbhut sandesh diya

Image
हरण परिवार ने अपने बेटे अंकित हरण की शादी में पर्यावरण का अद्भुत सन्देश दिया जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - हरण परिवार ने समाज को नई दिशा देते हुए नई मिसाल कायम करते हुए अपने बेटे अंकित हरण की शादी में पर्यावरण का अद्भुत सन्देश दिया। प्रसिद्ध फ़ोटो ग्राफर, ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रेस क्लब जावरा सचिव राजकुमार हरण के बेटे अंकित हरण की शादी के साथ ही दुल्हन महिमा के साथ पदमा रिसोर्ट पर उपस्थित परिजन के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण का अनूठा सन्देश दिया। दूल्हा दुल्हन का भाव यह था कि आज के दौर में वृक्ष हमारा जीवन है। जिन्हें सहेजना ओर लगाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर दूल्हे के मम्मी पापा मंजू राजकुमार हरण, मामा मामी कल्पना विजय बुड़ावन वाला, भुआ फूफा बसन्ती बेन मोहन पटेल, भाई भाभी प्रिया भावेश हरण , सुनील श्रीश्रीमाल,  मित्र प्रणय नाहटा, दिवेश कटारिया, आशु ढड्ढा, दीपक श्रीश्रीमाल एवं परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर द ग्रान्ट पद्दमा के संचालक अजय शर्मा भी उपस्थित थे उन्होने सभी का आभार माना व वर वधु को शुभकामनाएं दी। हरण परिवार की इस मिसाल की नगर में प्रशंसा हो रही है।

नेता ओर कार्यकर्ता सत्तापक्ष के लोगो से सावधान और होषियार रहे-महेश पटेल | Neta or karyakarta sattapaksh ke logo se savdhan or hoshiyar rhe

Image
नेता ओर कार्यकर्ता सत्तापक्ष के लोगो से सावधान और होषियार रहे-महेश पटेल उदयगढ़ मंडलम अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी की बैठक सम्पन्न आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मंगलवार को जिला काग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल की मोजुदगी मे ब्लाक काग्रेस कमेटी द्धारा उदयगढ़ मुख्यालय पर 47 बुथ के लिए 4 मंडलम अध्यक्ष, 9 सेक्टर प्रभारी व सहप्रभारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक मे सभी उपस्थित सभी पंच-सरपंच व काग्रेस कार्यकर्ताओ को बुथ स्तर पर मजबुती से कैसे कार्य करने के सबंध मे जिलाध्यक्ष पटेल ने विस्तृत जानकारी दी। श्री पटेल ने बैठक मे कहा कि जोबट उपचुनाव मे पार्टी किसी को भी टिकिट दे हमको एकजुट होकर काग्रेस प्रत्याशी को जिताकर स्व, विधायक कलावती भुरिया की सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। स्व. जीजी के अधुरे सपने ओर विकास कार्य को पुर्ण करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। श्री पटेल ने उपस्थित नेताओ एवं कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि सत्तापक्ष भाजपा नेताओ एवं लोगो से सावधान और होषियार रहै। आने वाले समय मे वह काग्रेस को कमजोर करने के लिए हमको बरगलाने ओर लालच देने का काम करेगे, ताकि यह परम्परागत काग्रेसी सीट उनके खाते

अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में ऑनलाइन वेबीनार संपन्न हुआ | Antarrashtriya divas ke uplaksh main mahavidhyalay main online webinar sampann hua

Image
अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में ऑनलाइन वेबीनार संपन्न हुआ इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इन्दौर में  दिनांक 26 जून 2021 को नशीली पदार्थो के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के  विरूद्ध  अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस, कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन  वेबीनार  के माध्यम किया गया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में एनएन.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो.पवन कुमार भदौरिया द्वारा कार्यक्रम संचालन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण की रूप रेखा के बारे में अवगत कराया गया और इसके पश्चात् छात्रा अंचल गुप्ता और कोहिना भार्गव द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ.मिर्जा मोजिज बेग सहायक प्राध्यापक द्वारा नशीले पदार्थो के दुरूपयोग एवं परिणामो के बारे में अवगत कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ.इनामुर्रहमान द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नशा को रोकने एवं इसके दुष्प्रभावो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही अपने उद्बोधन में बताया गया कि व्यक्ति नशे में रहते हुए सोचने समझने की शक्ति खो देता है और अन्य अपराधो की ओर अग्रसर होने लगता है। नशे की लत को र

वेक्सिनेशन (टीकाकरण) महाअभियान के अंतर्गत आज 150 लोगों को लगा पहला टीका | Vaccination tikakaran mahaabhiyan ke antargat aaj 150 logo ko laga pehla tika

Image
वेक्सिनेशन (टीकाकरण) महाअभियान के अंतर्गत आज 150 लोगों को लगा पहला टीका टीकाकरण केंद्र हाईस्कूल भुमका में लगे 110 व्यक्तियों को टीका धनोरा जागीर (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  धनोरा एवं शासकीय हाई स्कूल भुमका में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) महाअभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें धनोरा,भुमका ग्राम के ग्रामवासी, क्षेत्रवासी एवं समस्त शासकीय कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ के अवसर पर पहले दिन ही लोगों ने बढ़-चढ़कर  भाग लिया और सहयोग प्रदान किया। इन सभी के सहयोग से आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में 150 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का पहला डोज लगवाया। वहीं टीकाकरण केंद्र भुमका में 110 व्यक्तियों ने टीका लगवाया । यहाँ यह देखने को मिल रहा है कि ग्राम के ग्रामवासी, क्षेत्रवासी और शासकीय कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है और घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया है। इन सभी के सहयोग से आज (टीकाकरण) महाअभियान के पहले दिन ही यहाँ  पर धनोरा में 150 और भुमका में 110 लोगों का टीकाकरण किया गया।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है । टी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दिनांक 30/06/2021 को | Congress karyakrtao ka sammelan dinank 30 june ko

Image
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दिनांक 30/06/2021 को जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - कांग्रेस सेवा दल के तत्वाधान में जावरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दिनांक 30/06/2021 को प्रातः 10:00 बजे रेतिपुर बालाजी पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सैलाना क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हर्ष विजय गहलोत पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह पूर्व विधायक रतलाम पारस सकलेचा मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष  रामेश्वर जी नीखरा (भोपाल )बटुक शंकर जी जोशी (उज्जैन)  मनोहर बैरागी उज्जैन खुर्शीद अनवर साहब रतलाम सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण श्रोत्रिय एडवोकेट एवं जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष बालू दास बैरागी ने बताया कि सम्मेलन में अनेक भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस  परिवार में शामिल होंगे। और इस आयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता बाबत चर्चा की जाएगी।

जयस संगठन ने की आवास योजना की राशि बढ़ाने की मांग | Jays sangathan ne ki awas yojna ki rashi badhane ki mang

Image
जयस संगठन ने की आवास योजना की राशि बढ़ाने की मांग धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिला जयस संगठन ने निवेदन किया की केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी जनता को दिया जा रहा है। जनता भी इस योजना का लाभ ले रही है। गरीब जनता की यह नेतिक मांग है की सरकार द्वारा एक भेदभाव किया जा रहा है, की जो व्यक्ति गांव में निवास कर रहा है उसको मकान बनाने के लिए सरकार 1,50,000 दे रही है। ओर वहीं व्यक्ति अगर नगर पंचायत में रहता है , ओर वह मकान बनाता हे, तो उसे 2,50,000/ दिए जाएंगे। सरकार द्वारा मानव जाति में ये भेदभाव मानव अधिकारों का हनन है। क्युकी गरीब ग्रामीण व्यक्ति को क्या सरिया, सीमेंट, गिट्टी , रेट , ईंट, ये सब सामान सस्ता मिलता है क्या? जो रेट में शहर वासी समान खरीदता हे, वहीं रेट में ग्रामीण भी खरीदता है। क्या सरकार द्वारा ग्रामीणों को विशेष छूट दी है । मानव जाति में ये भेदभाव क्यों,, उसके साथ 1,00,000 का भेदभाव क्यों और रही बात आज की महंगाई को देखते हुए डेढ़ लाख या ढाई लाख में मकान पूर्ण रूप से नहीं बन पाते हैं ,अतः वास्तव में सरकार ग्रामीण वासियों एवं शहर वासियों का आवास

टीकाकरण को लेकर व्यापक उत्साह, आज 17 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया टिका | Tikakaran ko lekar vyapak utsah

Image
टीकाकरण को लेकर व्यापक उत्साह, आज 17 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया टिका *कलेक्टर ने विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों का निरीक्षण कर हौसला अफजाई की*  आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - टीकाकरण के महा अभियान के तहत जिलेभर में आज बडी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेन्टरों पर टीकाकरण कराने वालों की लाइनें लगी। टीकाकरण कराने के लिए युवा सहित बुजुर्गों और महिला और पुरूषों में खासा उत्साह नजर आया। जिलेभर के समस्त नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेन्टरों पर टीकाकरण कराने वाले निर्धारित समय से पूर्व ही टीकाकरण सेन्टरों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। आज जिलेभर में 17 हजार 235 से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। जिले में टीकाकरण के अभियान ने तेजी से गति पकड ली है। जिले में प्रतिदिन टीकाकरण कराने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।  जिले में प्रत्येक स्तर पर टीकाकरण हेतु किये जा रहे सामूहिक प्रयास सफल हो रहे है। इससे जिलेवासी प्रोत्साहित होकर टीकाकरण के लिए आगे आ रहे है। जिले की कई ग्राम पंचायतों में बडी संख्या में ग्रामीणों ने पह

जिला न्यायालय में रक्तदान षिविर मे बडी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया | Jila nyayalay main raktdan shivir main badi sankhya main raktdatao ne swechchik raktdan kiya

Image
जिला न्यायालय में रक्तदान षिविर मे बडी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्य प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषन एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मंेे जिला न्यायालय परिसर अलीराजपुर में रक्तदान षिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के समन्वय से आयोजित किया गया। षिविर में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीष अरूण कुमार वर्मा एवं न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्ता संघ, पुलिस विभाग, जेल विभाग, पैरालीगल वाॅलेंटियर, चन्द्रषेखर आजाद रक्तदान समिति आदि से बडी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान के लिये सभी रक्तदाताओं में मानव सेवा हेतु बडा उत्साह देखा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानव सेवा के इस जज्बे की सराहना की और प्रमाण-पत्र जारी किये गये। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से डाॅ. के.सी. गुप्ता, डाॅ. पे्रम प्रकाष पटेल एवं मेडिकल स्टाफ तथा रक्तदान समिति के सदस्य डाॅ. प्रवीण रेवडिया, कादुुसिंह डुडवे और पुलिस विभाग से आर.आई. षिवम गोस्वामी व उनकी टीम

भूजल की निकासी को विनियमित और नियंत्रित करने हेतु दिशा निर्देश जारी | Bhujal ki nikasi ko viniymit or niyantrit karne hetu disha nirdesh jari

Image
भूजल की निकासी को विनियमित और नियंत्रित करने हेतु दिशा निर्देश जारी रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम जिले में स्थापित विभिन्न प्रकार के संस्थानों, प्रतिष्ठानों, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग, सील बंद जल उद्योगों, जहां पर भूजल दोहन कर उसका उपयोग किया जा रहा है, उनके संबंध में भारत शासन द्वारा जारी अधिसूचना के तहत दिशा निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार रतलाम जिले में स्थापित विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों, सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यमों, सीलबंद जल उद्योगों आदि में उपयोग में लाए जा रहे भूजल की निकासी को विनियमित और नियंत्रित करने हेतु जल शक्ति मंत्रालय भारत शासन द्वारा राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई है। जल शक्ति मंत्रालय भारत शासन एवं केंद्रीय भूजल बोर्ड द्वारा वर्ष 2019 में जारी आकलन में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा, पिपलोदा एवं आलोट को अतिदोहित श्रेणी में तथा सैलाना एवं बाजना को अर्द्धगंभीर श्रेणी में रखा गया है। पेयजल, घरेलू, पशु, कृषि आदि के उपयोग अथवा बिना प्रयोजन दर्शाए खनित किए गए नलकूप, कुओं से बिन

जिले में अब तक करीब 5 इंच वर्षा | Jile main ab tak karib 5 inch varsh

Image
जिले में अब तक करीब 5 इंच वर्षा रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में 28 जून प्रातः तक 123.6 मिलीमीटर (करीब 5 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में गत 24 घंटो के दौरान आलोट में 8 मिलीमीटर,  जावरा विकासखंड में 10, पिपलौदा में 2, रतलाम में 7.6, रावटी में 4.2 मिलीमीटर तथा सैलाना में 22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

मोहगांव में बड़े हादसे का इंतजार | Mohganv main bade hadse ka intezar

Image
मोहगांव में बड़े हादसे का इंतजार छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के सौसर के मोहगांव नगर में पट ग्राउंड के बाजू में जहां नगर का वाटर फिल्टर प्लांट है उस रोड पर के बिजली के खंभे 10 दिन पूर्व तेज आंधी और तूफान के कारण झुक गए हैं यह कभी भी बिजली के तार सहित रोड पर गिर सकते हैं इस रोड से हर दिन किसान मजदूर नगर परिषद के कर्मचारी एवं हसन हुसैन दरगाह होने के कारण यहां लोग दिनभर आते जाते हैं एवं आवागमन चालू है मोहगांव  विद्युत विभाग में इसकी जानकारी पत्रकार बंधु हेमंत कलंबे दैनिक भास्कर ने 8 दिन पूर्व दी है पट ग्राउंड में नगर के युवा प्रतिदिन सुबह आर्मी पुलिस और अन्य की फिजिकल तैयारी भी करते हैं परंतु यदि विद्युत विभाग इस पर तत्काल एक्शन नहीं लेता तो कभी भी गंभीर हादसा होने की संभावना है जिसका जवाबदार विद्युत विभाग होगा।

नशे से दूर रहें और नैतिकता का पालन करें: महाश्रमण जी | Nashe se door rhe or naitikta ka palan kare

Image
नशे से दूर रहें और नैतिकता का पालन करें: महाश्रमण जी रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आचार्य श्री महाश्रमण जी का 37 मुनि और 11 साध्वी के साथ रविवार को नगर जावरा में मंगल प्रवेश हुआ। चौपाटी स्थित जैन मंदिर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल दसेडा  व मंदिर ट्रस्ट के कमल नाहटा ने अगवानी कर आशीर्वाद लिया। यहां से आचार्य श्री के मंगल का चल समारोह मंदसौर रोड स्थित सरदार पटेल नर्सिंग कॉलेज पहुंचा। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय व पटेल कॉलेज के चेयरमैन जीएल पटेल ने आचार्य श्री की अगवानी की। यहां आचार्य श्री के लाइव प्रवचन हुए।आचार्य श्री ने श्रद्धालुओं को नशे से दूर रहने  तथा नैतिकता निभाने  सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के उपदेश दिए  रतलाम जावरा आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पटेल कॉलेज पहुंचकर आचार्य श्री मुनि मंडल व साध्वी मंडल के दर्शन कर धर्म लाभ लिया। विधायक डॉ पांडेय व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आचार्यश्री से 2024 का चतुर्मास रतलाम करने की विनती की। मालवा प्रांत के मंत्री कमलेश बम संरक्षक पारसमल कोचारिया  कार्यकारिणी सदस्य विजय वोहरा मनीष जैन आदि ने विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय व कालेज चेयरमैन पटेल को स्

राष्ट्र निर्माता हर परिस्थिति में राष्ट्र निर्माण करे - प्रमोद बैरागी | Rastr nirmata har paristithi main rashtr nirman kre

Image
राष्ट्र निर्माता हर परिस्थिति में राष्ट्र निर्माण करे - प्रमोद बैरागी ऑनलाइन शिक्षण वेबिनार सम्पन्न मनावर (पवन प्रजापत) - नवोदय क्रांति परिवार मध्यप्रदेश द्वारा ऑनलाइन शिक्षण समस्याएँ और समाधान विषय पर ऑनलाइन वेबि नार आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों और जिलों के शिक्षको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पल्लवीश्री जोशी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । अतिथि परिचय संयोजक राम शर्मा परिंदा ने दिया । आयोजन के मुख्य वक्ता प्रमोद बैरागी, डीआरजी धार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में शिक्षक को दो बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए एक ईमानदारी और दूसरा अनुशासन । इन दोनों से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है । राष्ट्र निर्माता को हर परिस्थिति में राष्ट्र निर्माण करना चाहिए ।  ऑनलाइन शिक्षण कोई समस्या नहीं अपितु एक अवसर है और जो भी अवसर को सहेजने का प्रयास करते हैं उनके सामने समस्या आती है और समस्या आने पर ही समाधान भी मिलता है । अकर्मण्य के सामने समस्या नहीं आती क्योंकि वह कुछ करता ही नहीं । अपने पैंतालीस मिनट के उद्बोधन में श्री बैरागी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।  वि

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड द्वारा किया गया वृक्षरोपण | Vishv hindu parishad bajrang dal prakhand dvara kiya gaya vraksharopan

Image
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड द्वारा किया गया वृक्षरोपण हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष रोपण अभियान के अंतर्गत प्रखंड हर्रई के खंड सुरलाखापा के मोक्ष धाम एवं मंदिरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम बजरंग दल द्वारा किया गया पूर्व ब्लाॅक संयोजक दुर्गेश कहार और पूर्व ब्लॉक सुरक्षा प्रमुख राजा बंशकार की उपस्तिथि में पीपल,पारस पीपल,नीम, कंजी,आम,जामुन इत्यादि के 101 पौधे लगाए गए।दुर्गेश कहार ने बताया कि हर्रई प्रखंड के हर खंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसका शुभारंभ खंड सुरलाखापा से किया गया। इस अवसर पर विहिप बजरंग दल पूर्व ब्लाॅक संयोजक दुर्गेश कहार,पूर्व ब्लाॅक सुरक्षा प्रमुख राजा बंशकार,शुवम यादव,दीपक कहार,नीरज साहू , शिवप्रसाद यादव उपस्थित रहे।

दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न | Damua tehsil ikai ki bethak sampann

Image
दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - जिला अध्यक्ष  धनंजय जी बड़समूद्रकर की उपस्थिती मे आज एम०पी०जनर्लिस्ट युनियन की दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई,इस बैठक में समाजिक कार्यों को प्राथमिकता से करना है , जनहित के मुद्दों को उठाये और जनमानस को लाभान्वित करने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया।शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सभी पत्रकारों को दिलाने के लिए सभी को प्रयास करना है। एवं विभिन्न विषयो पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियो से विशतृत चर्चा के बाद सभी के सुझावो और अपेक्षाओ पर जिला अध्यक्ष  बड़समूद्रकर जी ने सभी की बातो का यथा योग्य शंका समाधान और विचारो का स्वागत भी किया। तद उपरान्त सभी सम्मानित  पदाधिकारियों व सदस्यो को एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के प्रेस कार्ड का वितरण किया गया।

श्रीधाम वैलनेस फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जीएस नागपुरे ने जिला स्तरीय बैठक ली | Shridham velness foundation ke pradesh adhyaksh gs nagpure ne jila stariy bethak

Image
श्रीधाम वैलनेस फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जीएस नागपुरे ने जिला स्तरीय बैठक ली बालाघाट (देवेंद्र खरे) - श्रीधाम वैलनेस फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जीएस नागपुरे ने जिला स्तरीय बैठक बुलाकर समस्त पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि जितने भी ग्रामीण चिकित्सकों का सर्वे सूची तैयार है उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जावे साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागृत करना आशा कार्यकर्ता अथवा संयोगनी को फाउंडेशन से जोड़ना साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत सभी जो फाउंडेशन से जुड़े हैं उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर सार्वजनिक किया जावेगा जिससे कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो सहयोग हेतु प्रोत्साहित किया जावेगा साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम जुलाई माह से सितंबर माह तक किया जाएगा बैठक में उपस्थित फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारीयो अपनी सहमति जाहिर की जिसमें संरक्षक श्रीमती फूलन वीरनवार अध्यक्ष ममता गेडाम उपाध्यक्ष गीता लिल्हारे ,गीता पटले ,सीमा लिल्हारे ,सुशीला बट्टी ,कुमेश्वरी कटरे उपस्थित रहे

लंबे इंतजार के बाद राजगढ़ ओर कई ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश | Lambe intezar ke baad rajgad or kai gramin shetro main hui achchi barish

Image
लंबे इंतजार के बाद राजगढ़ ओर कई ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश सरदारपुर (कैलाश पटेल) - कई दिनों के इंतजार के बाद आज राजगढ़ नगर और ग्राम सोनगढ़ के साथ कई ग्रामों में हुई अच्छी बारिश देखा जाए तो या बारिश इस वर्ष की प्रथम बारिश है इस बारिश से  युवा ओर बुजुर्ग साथ ही किसान बंधु ओर  व्यापारियों में खुशी और उत्साह का माहौल है इस बारिश से संपूर्ण वातावरण मैं ठंडक छाई है।

108 मां गायत्री हवन का जो संकल्प बी. जे उपाध्याय अभिभाषक द्वारा लिया गया | 108 ma gayatri havan ka jo sankalp BJ upadhyay abhibhashak dvara liya gaya

Image
108 मां गायत्री हवन का जो संकल्प बी. जे उपाध्याय अभिभाषक द्वारा लिया गया उसकी श्रुखला में 40 हवन यज्ञ आज हुए पूर्ण                सरदारपुर (कैलाश पटेल) - आज दिनांक 27 जून 2021 रविवार को सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वजन कल्याण के लिये 108 मां गायत्री हवन का जो संकल्प  बी. जे उपाध्याय अभिभाषक सरदारपुर द्वारा जन कल्याण एवं विश्व शांति के लिए लिया गया है उसके अन्तर्गत उसकी श्रंखला में तीन स्थान पर मां गायत्री के हवन किए गए सर्वप्रथम प्रातः काल 7:00 बजे श्री सांवरिया मंदिर पर जो कि न्यायालय  पथ पर स्थित है वहां पर किया गया जहां  लक्ष्मी नारायण व्यास व उनके परिवार के लोग इस हवन में शामिल हुए  उसके पश्चात द्वितीय हवन 9:00 बजे श्री शिव मंदिर जोकि इंदौर अहमदाबाद पुराना राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है वहां किया गया जहां पूनम चंद  मारू व उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए तीसरा हवन आज 10:30 बजे श्री हरदेव लाला मंदिर पर जो कि न्यायालय पथ पर मरीमाता मंदिर के पास है वहां पर किया गया जहां पर  कैलाश चंद्र मारू व उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य परिजन भी शामिल हुए हवन मे  बी. जे उपाध्याय, बलराम  व्यास

गायत्री परिवार शाखा हर्रई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न | Gayatri parivar shakha harrai dvara vraksharopan ka karyakram sampann

Image
गायत्री परिवार शाखा हर्रई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - गायत्री जयंती 21 जून से प्रारंभ होकर गुरु पूर्णिमा 24 जुलाई 21दिन तक निरंतर चलेगा ।इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27 जून 2021 को ग्राम हड़ाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।विदित हो कि प्रत्येक रविवार को 30-30 पौधों का वृक्षारोपण करके वृक्षों को पालने फेंसिंग- टीगार्ड आदि की व्यवस्था की जाती है।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा विभागीय अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक | Jila panchayat CEO dvara vibhagiy adhikariyo ki li gai samiksha bethak

Image
जिला पंचायत सीईओ द्वारा विभागीय अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक मनरेगा आवास योजना सहित अन्य कार्यों में पीछे चल रहे सचिवों को लगाई फटकार जुन्नारदेव (मनेश साहू) - शनिवार को जनपद पंचायत सभागार में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई इस दौरान उनके द्वारा बारिश पूर्व जो कार्य होने थे और नहीं हो पाए उन्हें कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए साथ ही बैठक में पंचायत सचिवों जो कि मनरेगा और आवास योजना सहित अन्य कार्यों में पीछे चल रहे हैं उन्हें फटकार लगाते हुए कार्य को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए स्थानीय पत्रकारों द्वारा नगरपालिका कार्यालय के समीप जर्जर बंद पड़ी बावली के विरुद्ध के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा बावली के जीर्णोद्धार को लेकर आश्वासन दिया गया बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुवंत राव धुर्वे तहसीलदार रेखा देशमुख जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ समस्त पंचायतों के सचिव सहायक सचिव उपस्थित थे।

वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण के प्रयास से विफल करवाकर खंती खुदवाई | Van vibhag ki zameen ko atikraman ke prayas se vifal karwaya khanti khudwai

Image
वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण के प्रयास से विफल करवाकर खंती खुदवाई टांडा/धार (यश राठौड़) - टांडा वन परिक्षेत्र की भिलखेड़ी स्थित वन भूमि को विभाग द्वारा अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। वन परीक्षेत्र कार्यालय टांडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी धार (सा.) एवं उप वनमंडल अधिकारी सरदारपुर के निर्देशन में वर्षा ऋतु के समय अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में गश्ती दल का गठन कर नियमित गश्ती की जा रही है एवं वनक्षेत्र में नए अतिक्रमण करने के प्रयास को विफल करने की कार्यवाही की जा रही है। 25 तारीख को टांडा वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत  बीट भिलखेड़ी कक्ष क्र.455 के वन क्षेत्र में वन भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से जोताई कर फसल बोवाई का कार्य किया जा रहा था। जिसे टांडा परिक्षेत्र के दल एवं पुलिस बल के सहयोग से तत्काल अतिक्रमण रोधी खंती खोदकर मौके से बेदखली की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही मे वनपरिक्षेत्राधिकारी टांडा धर्मेंद्र शर्मा,वनपाल सरदार सोलंकी,बलिराम सोलंकी, सुंदर सिंह भंवर एवं अन्य वनकर्मियों का योगदान रहा।

शत-प्रतिषत समूह सदस्यों द्वारा टीकाकरण कराने वाले एनआरएलएम के 42 एसएचजी पुरस्कृत | Shatpratishat samuh sadasyo dvara tikakaran karane wale NRLM ke 42 SHG puraskrat

Image
शत-प्रतिषत समूह सदस्यों द्वारा टीकाकरण कराने वाले एनआरएलएम के 42 एसएचजी पुरस्कृत *पुरस्कृत होने वाले सर्वाधिक 26 एसएचजी उदयगढ विकासखंड के* आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के निर्देषन में जिले में मप्र ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह जिनके शत-प्रतिषत सदस्यों ;समूह के समस्त सदस्यद्ध द्वारा टीकाकरण महा अभियान के दौरान वैक्सीनेषन कराया जा रहा है ऐसे समूह को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार कार्यक्रम घोषित किया गया है। उक्त पुरस्कार कार्यक्रम के तहत जिले के 42 स्वयं सहायता समूहों को समूह के शत-प्रतिषत सदस्यों के टीकाकरण कराने पर प्रोत्साहन राषि पांच-पांच सौ रूपये हस्तातंरित की गई है।  *प्रति समूह के खाते में पांच-पांच सौ रूपये पुरस्कार राषि हस्तांतरित*  जिसके तहत अलीराजपुर जनपद पंचायत के 4 समूह राधा एसएचजी ग्राम वडी, नर्मदा एवं साईं बाबा एसएसजी इस्डू, र्साइं एसएचजी लक्ष्मणी, चन्द्रषेखर आजाद नगर जनपद पंचायत में विकास एवं सरस्वती एसएचजी ग्राम सेज

किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया | Kisan ekta sangh ke baner tale gyapan diya gaya

Image
किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले की तहसील मनावर में केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि अध्यादेश कानून को वापस लेने व किसानों का पूर्णप रूप से कर्ज माफी इस संबंध में आज किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया जिसमें किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद सनपरा के तत्वाधान में एसडीएम महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जिसमें यह मांग की गई है कोरोना काल के समय सभी किसानों का नुकसान हुआ है अतः पूर्ण रूप से बिजली बिल माफ किया जाए और पूर्ण रूप से कर्ज माफी की जावे साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी दी जाए वह जो भावांतर योजना के राशि बाकी है उस राशि का तत्काल भुगतान किया फसल बीमा राशि का तत्काल भुगतान किया जाए जाए इस संबंध में आज ज्ञापन दिया गया है । अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र सनपडा किसान बाबुलाल बरफा,कपिल सोलकी,निलेश देवडा, कमल सोलकी, यशवंत बरफा, नरेन्द्र गेहलोद आदि उपस्थित थे ।