जिले अब तक 135 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई जिसमें 78 संक्रमित पैसेंट स्वस्थ हुए
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - ज़िले में मार्च से लेकर 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के संक्रमण की अगर बात करें तो जिले में थी। 31 जुलाई तक 135 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए ।पिछले 24 घंटो में 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के केस जुलाई माह में आए हैं साथ ही कोरोना संक्रमण से पीड़ित 3 मरीजों की मौत भीहो चुकी है। इसके अलावा राहत भरी खबर यह है कि 78 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट गये है।
झाबुआ जिला रिपोर्ट 31जुलाई तक कि कोरोना उपडेट
कुल पॉजिटिव प्रकरण- 135
पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव प्रकरण- 07
कुल मृत्यु- 03
कुल स्वस्थ हुए मरीज – 78
अभी इलाज हेतु भर्ती मरीज (Active case)- 54
अभी तक लिए गए सैंपल- 3294
कुल होम क्वारेनटाइम – 2345
कुल संस्थागत क्वॉरेंटाइन – 52
कुल आइसोलेशन- 02
आज लिए गए सैंपल की संख्या- 32
Tags
jhabua