कार बाइक की भिंड़त, 3 गंभीर घायल
बैतुल (यशवंत यादव) - आमला ब्लाक के आमला-बोरदेही मार्ग पर ग्राम शिवपुरी में एक कार और बाइक में भिंड़त में तीन लोग गम्भीर घायल हो गए ।जानकारी के मूताबिक दोपहर 3 बजे के लगभग बाइक पर तीन लोग सवार होकर आमला की जा रहे थे बोरी की ओर जा रही मारुति 800 एम पी 48 सी 6636 से आमने सामने की भिंड़त होने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आमला सामुदायिक स्वास्थ केंद आमला प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया ।
Tags
dhar-nimad