खाद की पूर्ति से किसान परेशान तत्काल पूर्ति करने की मांग - कांतिलाल भूरिया | Khad ki purti se kisan pareshan tatkal purti ktne ki mang

खाद की पूर्ति से किसान परेशान तत्काल पूर्ति करने की मांग - कांतिलाल भूरिया

खाद की पूर्ति से किसान परेशान तत्काल पूर्ति करने की मांग - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) -  जिले भर मे यूरिया खाद के अभाव के चलते धान की फसल प्रभावित हो रही है, समितियों पर  सीमित मात्रा में पहुंचने वाली खाद  भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। खाद की किल्लत के कारण किसान दोहरी परेशानीे गुजर रहा है, एक ओर बारिश नहीं हो रही है वह  दूसरी ओर किसानों को खाद प्राप्त नहीं हो रहा है किसान परेशान है । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, वे केवल उप चुनाव पर ध्यान दे रही है भा ज पा के संरक्षण में जमकर कालाबाजारी की जा रही है । पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। किसान बहुत परेशान है उक्त आरोप  क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने लगाया है भूरिया ने शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में गरीब आदिवासी किसान परेशान है, खाद के लिए किसान सोसाईटी एवं अन्य शासकीय संस्थाओं के चक्कर काट रहा है, किन्तु उसे कही से भी खाद की पूर्ति नहीं हो रही है, आखिर में नीजि व्यापारीयों के यहां से मंहगे भाव का खाद लेने को मजबूर हो रहा है। जबकि यह किसानों के खेती के लिए यह महत्वपूर्ण समय है जब किसानों को खाद की अति आवश्यकता है किन्तु शासन की दोष पूर्ण नीति के कारण किसान परेशान है। शासन को किस जिले में कितनी आवश्यकता है इस बात का ध्यान रख कर खाद का संग्रहण वर्षा ऋतु के पूर्व कर लेना चाहिए था, किन्तु  मध्यप्रदेश की सरकार जहां उप चुनाव है केवल वहां ध्यान दे रही है, अन्य जिलों की ओर कोई ध्यान नहीं है।   विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिला कलेक्टर महोदय प्रबल सिपाहा से चर्चा कर  मांग की है कि झाबुआ जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे कि किसान विभाजित वाजिब दामों में गुणवत्ता की खाद अपने खेतों में डालकर अच्छी फसल प्राप्त कर सके उक्त  जानकारी  कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट  ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post