सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां | Social distance ki ud rhi dhajjiya

सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां

नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किए जा रहे मास्क का उपयोग

सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - एक तरफ शासन कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं।आज हर्रई में शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिसकी किसी को कोई परवाह नहीं है।शासन भले ही कितने ही प्रयास लोगो को जागरूक करने के लिए करें किंतु हर्रई में न्यू मार्केट, बस स्टैंड के सामने लगी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि उन्हें शासन प्रशासन के नियमों का कोई मतलब नहीं है ना ही उन्हें अपनी जिंदगी से प्यार है तभी आज हर्रई बाजार में पुलिस की मौजूदगी होने के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया और सरकार एवं शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिन प्रतिदिन संक्रमण के मरीज बढ़ते हुए क्रम में मिल रहे हैं।


उसके बाद भी लोगों को इस संक्रमण से बचाव को लेकर कोई एहतियात नहीं वर्ता जा रहा है ना ही मास्क लगाया जा रहा है हजारों की संख्या में एकत्रित हुए जिन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं और सोशल डिस्टेंस के पालन ना करते हुए सारे नियमों को ताक में रख दिया गया। यहां किसी भी प्रकार का संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से फैलने के आसार बन सकते हैं यदि इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया और लोगो को सतर्क नहीं किया गया तो ना जाने इस क्षेत्र में कितने लोग इस संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।

Post a Comment

0 Comments