आमला ब्लाक में बेरोकटोक चल रहा जुआ सट्टा
सट्टे जुए में बर्बाद हो रहे लोग,मजदूर बन रहे कर्जदार
आमला (यशवंत यादव) - बैतूल जिले के आमला में पिछले कई महीनों से सट्टा बेरोकटोक चल रहा है ।जिसमे दर्जनों ग्रामो में सट्टा खबाड़ो ने आफिस खोल रखे है जिसमे रोजाना सट्टा के हिसाब किताब पर्चियों,पानो के लेनदेन सहित हिसाब निपटाए जाते है ।शहर के मुख्य चोक चौराहों सहित इतवारी ,सोमवारी गुजरी बस स्टैंड ,श्री राम मार्किट रेलवे कॉलोनी,बोडखी टण्डन केम्प ,पुरानी बोडखी ,नाका ,रतेड़ा रोड ,पीर मंजिल,रतेड़ा सहित अन्य स्थानों पर खबाड़ो के एजेंट पर्चियां खुलेआम काटते है और पर्चियां कलेक्शन भी करते है ।इसी तरह ग्रामीण छेत्र के रतेड़ा बोरी ,जम्बाडा, व अन्य दर्जनों ग्रामो में खुलेआम रोजाना सट्टा पर्चियां कटवाई जा रही है ।आकड़ो की अगर माने तो आमला ब्लाक में रोजाना 25 से 30 लाख की सट्टा पर्ची कटती है जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि खबाड़ो की रोजाना चांदी हो रही है वही गरीब ,मजदूर वर्ग की खून पसीने की कमाई सट्टे के खेल में बर्बाद हो रही है ।गरीब मजदूर लालच में सट्टे के दलदल में फंसते जा रहे है और उनके घर मे जलने वाले चूल्हे बुझ रहे और कर्जदार भी हो रहे है ।
जुआघरों की आई बाढ़, क्लब संचालक भी पीछे नही
दूसरी तरफ अगर जुआ की बात करे तो रोजाना कई ग्रामो में जुआ खिलवाया जा रहा है जिसमे शहर भी पीछे नही है शहर में कई कालोनी मोहल्लों में क्लब संचालक जुआ क्लब चलाकर सिर्फ रोजाना उनके ही ग्राहक जुआरियों को बुलाते है ।यहा तक कई पान ठेलों पर भी पीछे जुआ खिलवाया जाता है ।ब्लाक में बेरोकटोक जगह जगह जुआ और बेरोकटोक सट्टे का खेल खुलेआम चल रहा है जिसमे आमलोग बर्बाद हो रहे है।
Tags
dhar-nimad