नागपुर हैदराबाद से लेकर नेपाल तक फैला फर्जी मिलावट वाले का नेटवर्क | Nagpur hyderabad se lekar nepal tak faila farzi milawat wale

नागपुर हैदराबाद से लेकर नेपाल तक फैला फर्जी मिलावट वाले का नेटवर्क

जबलपुर (संतोष जैन) - आम लोगों की रोजमर्रा जिंदगी में उपयोग होने वाले साबुन तेल टूथपेस्ट क्रीम पाउडर चाय पत्ती शैंपू  बच्चों की फूड प्रोडक्ट दर्द निवारक तेल में मिलावट की हो रही है मुनाफाखोरी के चक्कर में जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं मारो ताल और गोहलपुर में और पकड़े गए रेट डेट से आगे इन आरोपियों ने नकली प्रोडक्ट भी असली ब्रांड नेम से पैकिंग कर दुकानदारों को सप्लाई करते थे आरोपी नेपाल बाद दिल्ली से जहां एक्सपायरी व सस्ते मूल्य पर घरेलू सामग्री लाते थे वहीं नागपुर और हैदराबाद से नकली प्रोडक्ट लाकर यहां पैकिंग करते थे 8 साल से यह गोरख धंधा फल-फूल रहा था  मारो ताल और गोहलपुर में पकड़े गए चार आरोपियों और 6 गोदामों से जप्त सामग्री की पड़ताल चौंकाने वाली है पुलिस की गिरफ्त में आए बिट्टू ठाकुर हिमांशु सोनी व जितेंद्र बागवानी और गोहलपुर के हत्थे चढ़े अनिल कुमार लेखवानी ने जो खुलासे किए उसे जांच टीम भी सन्न रह गई   सरगना फरार चल रहे प्रकाश उर्फ मजनू चांदनी लखन हिंदी विकी चंदवानी कमल सिंधी और अनिल खत्री है यह पांचो आपस में पार्टनर हैं जितेंद्र वाधवानी फरार विक्की का रिश्तेदार है 

मारो ताल और गोहलपुर के गोदामों से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट अधिक रेट और खाली बोतल पैकिंग आदि की सामग्री मिली है पूरा नेटवर्क पुलिस के निशाने पर है इस मामले में जल्द ही ड्रग और खाद्य विभाग की ओर से भी प्रतिवेदन लेकर धाराएं बढ़ाई जाएंगी अमित कुमार एएसपी सिटी जबलपुर

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News