माफिया गुंडों पर शक्ति वाले सीएम के निर्देश अफसरों ने ही हवा में उड़ा दिए | Mafiya gundo pr shakti wale cm ke nirdesh afsaro

माफिया गुंडों पर शक्ति वाले सीएम के निर्देश अफसरों ने ही हवा में उड़ा दिए 

माफिया गुंडों पर शक्ति वाले सीएम के निर्देश अफसरों ने ही हवा में उड़ा दिए

जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंडों माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का फरमान जारी किया है इसमें गुंडों बदमाशों भूमाफिया सूदखोर चिटफंड कंपनियों पर अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा गया है ऐसा नहीं करने वाली पुलिस अधीक्षक की खैर नहीं लेकिन जिले में इस तरह के अभियानों में तेजी नहीं दिख रही अधिकारी पिछली बार की तरह इस बार भी अभियान की हवा निकालने में जुटे हैं संभव 2019 से फरवरी 2020 के बीच 350 से अधिक माफिया चिन्हित किए गए थे इनमें कई रसूखदार और बड़े नाम शामिल थे लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं हुई शिकायतों के लिए कलेक्टर और एसपी कार्यालय में लेटर बॉक्स भी रख गए थे इन बक्सों में आई शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया अब नई सरकार नए सिरे से माफिया की सूची बनाने की कवायद कर रही है प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने माफिया दल का गठन कर सकी और नजूल भूमि को कब्जे से मुक्त कराया था जिले में 235 करोड रुपए कीमत की 182 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई थी इसमें अधिकांश जमीन सीलिंग की थी इन जमीनों पर फिर से कब्जा हो गया है अभियान में भी भेदभाव जनसुनवाई में आती है

 शिकायतें संगठित अपराधियों के खिलाफ बैठकें आयोजित कर शिकायतें प्राप्त कर मुनादी कराई जा रही है हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है सभी थानों और कार्यालयों में फ्लैक्स लगाई जा रही हैं कई सूदखोर चिटफंड फर्जी डॉक्टर  कॉलोनाइजर आदि पर प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं  अन्य कार्यवाही भी जारी है 


सिद्धार्थ जी एसपी जबलपुर

Post a Comment

0 Comments