झाबुआ पुलिस ने "ऑपरेशन हेलो" के तहत गुम हुए 30 मोबाइल ट्रेस किये | Jhabua police ne operation hello ke tahat gum hue 30 mobile trace kiye

झाबुआ पुलिस ने "ऑपरेशन हेलो" के तहत गुम हुए 30 मोबाइल ट्रेस किये


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पुलिस ने एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर गुम हुए 30 मोबाइल ट्रेस किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत ₹300000  है। ज्ञात हो कि साइबर सेल झाबुआ में कई दिनों से मोबाइल घूमने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर से इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हैं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने "आपरेशन हेलो" प्रारंभ किया । आपरेशन हेलो के तहत पहले चरण में गुम हुए मोबाइल को सर्च कर उनका पता लगाकर 30 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किए है ।यह मोबाइल उनके आवेदकों को बुलाकर प्रदान किए जाएंगे । प्रायः देखा गया है कि  अचानक मोबाइल घूमने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसमें मुख्य रूप से उनकी सम्पर्क सूची, फेसबुक आईडी जीमेल आईडी लॉगइन और भी चले जाते थे । वही अचानक मोबाइल गुम हो जाने से उनके आईडी से भी छेड़छाड़ का खतरा हो जाता है ।

उक्त सराहनीय कार्य पर साइबर सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. ।

Post a Comment

0 Comments