नगर पालिका द्वारा सागौर पट्टी बालाजी पुल निर्माण हेतु कार्यवाही
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र के सागौर पट्टी बालाजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर अंग्रेड नदी पड़ती है। जिससे बरसात में जब तेज बारिश होती है , तो नदी को पार करना मुश्किल हो जाता है ।जिससे नदी के पार व्यक्ति फस जाता है । और पानी उतरने का इंतजार करता रहता है।
रहवासियों ने बताया कि पट्टी बालाजी मंदिर जाने के लिए अंग्रेड नदी पर पुल बनाने के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी । लेकिन आज 31 जुलाई को उन्हें अपना सपना साकार होता हुआ दिख रहा है ।क्योंकि आज नगर पालिका अमला निरीक्षण करने पहुंचा ।जिससे नगर वासियों को पुलिया बनने की आस जागृत हुई।
ब्रिज बनने से सागौर वासियों सहित आसपास के ग्रामीणों किसानों को एवं मंदिर जाने वालों को आसानी होगी।
इस अवसर पर नगरपालिका के इंजीनियर पीएस धारवे जॉन प्रभारी शर्मा ,पट्टी बालाजी के महंत सुरेश दास जी महाराज, नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल ,अजय रघुवंशी, अरविंद पटेल संजय पाटीदार ख्यालीराम पाटीदार सुरेश शर्मा भारत रघुवंशी सहित काफी तादात मैं रहवासी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad