ADJ त्रिपाठी हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट में पेश, 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा | ADJ tripathi hatyakand ke sabhi aropi court main pesh

ADJ त्रिपाठी हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट में पेश, 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा

एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभियान राज त्रिपाठी की हत्या के मामले गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पढ़िए पूरी खबर...

ADJ त्रिपाठी हत्याकांड के सभी आरोपी कोर्ट में पेश, 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा

बैतूल। (यसवंत यादव) - बहुचर्चित एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभियान राज त्रिपाठी की हत्या के मामले गिरफ्तार किए 6 आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों से पूछताछ करने के लिए चार अगस्त तक पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को रिमांड पर लिया है. बीते दिन बैतूल एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था और एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.


बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि जज महेंद्र त्रिपाठी की महिला मित्र ने ही उन्हें मौत के घाट उतारा है. महिला पूरे परिवार को मारना चाहती थी, आरोपी महिला ने तंत्र-मंत्र के नाम पर जहरीला आटा दिया था. किस्मत से एडीजे की पत्नी और छोटा बेटा इस घटना में बच गए.All accused of ADJ Mahendra Tripathi murder caseकोर्ट में पेश किए गए सभी आरोपीदस साल से थी दोस्ती पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि 26 जुलाई को एडीजे महेंद्र त्रिपाठी के साथ उनके बेटे अभियान राज की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई थी. विवेचना के दौरान पता चला कि एक परिचित महिला संध्या सिंह ने जज की हत्या की साजिश रची. छिंदवाड़ा की रहने वाली संध्या एक एनजीओ चलाती है और उसका 10 साल से इस महिला का जज से परिचय था.आरोपी महिला और जज के बीच था विवादसंध्या सिंह और एडीजी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, उनके बीच लेन-देन भी था और एडीजे महेंद्र त्रिपाठी अपना पैसा वापस मांग रहे थे. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश का मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें मुख्य आरोपी संध्या सिंह, उसका ड्राइवर संजीव चंद्रवंशी, फूफा देवी लाल चंद्रवंशी, मुबीन खान, कमल गरीबा और तांत्रिक बाबा राम दयाल शामिल हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post