लोक अभियोजन म.प्र. के ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के तहत लोक अभियोजन कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण | Lok abhiyojan MP ke green end clean abhiyan ke tahat lok abhiyojan karyalay

लोक अभियोजन म.प्र. के ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के तहत लोक अभियोजन कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

लोक अभियोजन म.प्र. के ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के तहत लोक अभियोजन कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

इंदौर। (अली असगर बोहरा) - जिला इंदौर के जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख ने बताया कि संचालनालय लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के संचालक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के अंतर्गत जिला अभियोजन कार्यालय इंदौर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण की रक्षा हेतु एवं कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए एक जगह एकत्रित न होकर बल्कि व्‍यक्तिगत रूप से अपने घर या आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

लोक अभियोजन म.प्र. के ग्रीन एण्ड क्लीन अभियान के तहत लोक अभियोजन कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

म.प्र. प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मौसमी तिवारी ने बताया कि वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संचालक के निर्देशानुसार प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा फलदार एवं छायादार एवं अधिक मात्रा में आक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। 

महानिदेशक/संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा बताया गया कि ग्रीन एवं क्‍लीन अभियोजन कार्यक्रम की शुरूआत मेरे द्वारा वर्तमान अभियोजन को कोविड-19 जैसी महामारी में एक नई उर्जा प्रदान करने एवं अपने आसपास और स्‍वयं को साफ एवं स्‍वच्‍छ रखने के प्रायोजन से एवं पर्यावरण को बचाने के लिए एक छोटे से कदम के वृक्षारोपण करके संपूर्ण म.प्र. अभियोजन अधिकारियों को दिशा निर्देशन दिए गए थे उक्‍त निर्देशन में सभी जिलों द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया। मैं संपूर्ण अभियोजन को उक्‍त कार्य के लिए सराहना एवं बधाई देता हूं।

जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन द्वारा भी बताया गया कि इंदौर के सभी अधिकारियों ने उप संचालक (अभियोजन)/जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख के निर्देशन में वृक्षारोपण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post