सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदो का किया सम्‍मान | Safai karmchariyo ne adhyaksh upadhyaksh tatha parshado ka kiya samman

सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदो का किया सम्‍मान
   
सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदो का किया सम्‍मान

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - नगर परिषद डिंडोरी में सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके बढ़ाएं हुए मानदेय की खुशी का इजहार करते हुए अध्यक्ष महोदय तथा परिषद के सभी पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित किया है वही नगर परिषद डिंडोरी द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए एक अभिनव पहल के रूप में उन्हें बारिश से बचाव के लिए रेनकोट का भी वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष माननीय श्री पंकज सिंह तेकाम उपाध्यक्ष महेश पाराशर जी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री शशांक अरमो उपयंत्री श्री प्रवीण ठाकुर पार्षद श्री पुरुषोत्तम विश्वकर्मा जी मोहन नरवरिया जी अशोक सरैया जी नेता प्रतिपक्ष श्री रितेश जैन जी  आलोक शर्मा जी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि हम आगे भी नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अग्रसर रहेंगे तथा नगर को स्वच्छ तथा सुन्‍दर बनाये रखेंगे |


Post a Comment

Previous Post Next Post