भारतीय जनता महिला मोर्चा की बहनों ने वायु सेना अधिकारियों को रक्षा सूत्र भेंट किया
बैतुल (यशवंत यादव) - आमला भाजपा महिला मोर्चा आमला मंडल द्वारा वायु सैनिकों को रक्षा सूत्र , सैनिटाइजर व मास्क देकर रक्षाबंधन की अग्रिम बधाइयां दी। गौरतलब है कि नगर के वायु सेना के सैनिक जो कि हमारी देश की सुरक्षा के लिए लगातार अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं जिसके चलते उन्हें इस पावन त्यौहार पर घरवालों से मिलने के लिए भी नहीं जा पाते है।इस हृदय विदारक विषय को ध्यान में रखते हुए निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई थी जोकि पिछले 3 वर्षों से वायु सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर मनाई जाती आ रही है ।इस वर्ष चुकी कोरोना संक्रमण बीमारी का प्रकोप होने की वजह से जिले में 1 अगस्त से 4 अगस्त तक लॉक डाउन लगाया गया है इसलिए नपा अध्यक्ष और भाजपा नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा देशमुख द्वारा रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते हुए। वायु सैनिकों को रक्षा सूत्र मास्क, सैनिटाइजर, भेंट किए और रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई प्रेषित की गई।वायु सेना की ओर से असिस्टेंट सिक्युरिटी ऑफिसर शेरावत,जूनियर सिक्योरिटी ऑफिसर मलिक,पंकज कुमार,जी सिंग,जितेंद्र कुमार ने भेंट स्वीकार की। इस मौके पर महिला मोर्च अध्यक्ष शोभा देशमुख,नपा अध्यक्ष लाजवंती नागले,दुर्गा साहू,गीता पंडोले,माधुरी मालवीय,श्रद्धा मालवीय,आरती पाटिल सहित विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गडेकर,अशोक नागले, दीपक कनाठे मौजूद रहे।
Tags
dhar-nimad