52 लाख 20 हजार की लागत से होगा श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 31 जुलाई को नगर पालिका वार्ड क्रमांक 23 सागौर मैं श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 52 लाख20 हजार रुपयों से श्मशान घाट का सुंदरीकरण किया जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा धार जिला उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल 26 के पार्षद व मंडल अध्यक्ष मनोज जी धाकड़ वार्ड 23 पार्षद प्रतिनिधि भारत जाटवा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राम नारायण चौधरी महादेव ठाकुर पहलवान धर्मेंद्र चौधरी सजन पटेल हरि पटेल ठेकेदार अर्जुन धाकड़ पूर्व पार्षद विजय पाटीदार शुभम जयसवाल विजय चौहान सीता की तादाद में वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad